सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uksssc Mock test in Hindi ( mock test -66)

Ukssc online mock test series 2023


उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023

ग्राम विकास अधिकारी, समीक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं बन्दीरक्षक की आगामी सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सीरीज। 

Uksssc Mock test in Hindi - 66

(1) 'पिनाक' निम्नलिखित में से किसका पर्यायवाची है –
(a) गणेश
(b) पर्वत
(c) धनुष
(d) धरती

answer (c)

(2) ‘मराल’ निम्नलिखित में से किसका पर्यायवाची शब्द है ?
(a) खरगोश
(b) कुत्ता
(c) हंस
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(3) 'मसृण' का विलोम क्या होगा ?
(a) रूक्ष
(b) तृसण
(c) कससृण
(d) अमसृण

answer (a)

(4) निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर ना प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजा जाने वाला पत्र -
(a) अनुस्मारक 
(b) प्रतिवेदन 
(c) ज्ञापन
(d) परिपत्र 

answer (c)

(5) रेलगाड़ी शब्द किस प्रकार का शब्द है
(a) तत्सम 
(b) देशज
(c) विदेश
(d) संकर

answer (d)

(6) 'अवगुंठन' का अर्थ है -
(a) घूॅंघट
(b) अंगूठा
(c) गांठ बांधना
(d) गूंथना 

answer (a)

(7) 'गुण' शब्द का तद्भव क्या होगा ?
(a) गुन
(b) अवगुण
(c) गुणी
(d) गुणा

answer (a)

(8) जिन शब्दों के सार्थक खंड ना हो सके और जो अन्य शब्दों के मेल से बने हो उन शब्दों को क्या कहते हैं
(a) रूढ़
(b) योगरूढ़
(c) योगिक
(d) पर्यायवाची

answer (a)

(9) रफूचक्कर किन दो भाषाओं के मेल से बना है
(a) फारसी हिंदी
(b) अंग्रेजी हिंदी
(c) फारसी उर्दू
(d) उर्दू हिंदी

answer (a)

(10) गगनचुंबी में कौन सा समास है
(a) बहुव्रीहि
(b) अव्ययीभाव
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय

answer (c)

(11) चिड़ीमार में कौन सा तत्पुरुष समास है
(a) प्रथम तत्पुरुष
(b) द्वितीय तत्पुरुष
(c) तृतीय तत्पुरुष
(d) उपरोक्त सभी

answer (b)

(12) लेखक शब्द के अंत में कौन सा प्रत्यय लगा हुआ है
(a) क
(b) आक
(c) ईक
(d) अक

answer (d)

(13) निम्नलिखित में से किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है
(a) अभियोग
(b) व्यायाम
(c) अपमान
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (d)

(14) चचेरा शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) कृत प्रत्यय
(b) तद्भित प्रत्यय
(c) तत्सम प्रत्यय
(d) उपसर्ग प्रत्यय

answer (b)

(15) कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति -
(a) पारस्परिक
(b) नवागत रूप 
(c) नवीनीकरण
(d) आधुनिकीकरण

answer (d)

(16) वर्तमान में हिंदी का सबसे प्रचलित रूप क्या है ?
(a) अवधि
(b) खड़ी बोली
(c) ब्रजभाषा
(d) देवनागरी

answer (b)

(17) पंचमाक्षर के बदले अनुस्वार के प्रयोग का सुझाव किसने दिया ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) काका कालेलकर साहब
(c) श्यामसुंदर दास
(d) गोरख प्रसाद

answer (c)

(18) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें स्वर संधि है ?
(a) अतएव
(b) रजनीश 
(c) तपोगुण
(d) सदाचार 

answer (b)

(19) खोदा पहाड़ निकली चुहिया लोकोक्ति का क्या अर्थ -
(a)  कम परिश्रम करके बहुत मिलना
(b) परिश्रम अधिक और फल कम
(c) परिश्रम के बिना ही फल जाना
(d) श्रम करने पर कुछ ना मिलना

answer (b)

(20) पृथ्वीराज रासो किस काल की रचना है -
(a) आदिकाल
(b) रीतिकाल
(c) भक्ति काल
(d) आधुनिक काल

answer (a)

(21) सही युग्म का चयन कीजिए 
(a) ऊखीमठ तहसील - उत्तरकाशी 
(b) खटीमा तहसील - चम्पावत 
(c) बेताल घाट तहसील - नैनीताल 
(d) श्रीनगर तहसील - पौड़ी 

answer (c)

(22) यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे ?
(a) 1 माह 
(b) 6 माह
(c) 3 माह
(d) 1 वर्ष 

answer (b)

(23) गढ़वाल राइफल्स का जयघोष क्या है ?
(a) सत्यमेव जयते
(b) जय महाकाली 
(c) जय बद्री विशाल
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(24) चंद्रप्रभा एतवाल को 1994 में किस राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
(a) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
(b) तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार
(c) पद्म श्री पुरस्कार
(d) राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार

answer (d)

(25) हिमालय में मुख्य सीमा भ्रंश (MCT) पृथक करता है
(a) लघु हिमालय एवं ब्रह्म हिमालय को
(b) महान हिमालय एवं लघु हिमालय 
(c) महान हिमालय एवं हिमालय पार क्षेत्र को
(d) दून घाटियों एवं शिवालिक श्रेणियों को

answer (b)

(26) कनक पाल किस वंश का शासक था ?
(a) पंवार वंश
(b) पाल वंश
(c) चंद वंश
(d) पौरव वंश

answer (a)

(27) राज्य विधि आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे
(a) धर्मवीर शर्मा
(b) राजेश टंडन
(c) सूर्यनारायण बाबुल कर
(d) सुरजीत सिंह  बरनाला

answer (a)

(28) बैजनाथ मंदिरों का निर्माण किसने कराया था ?
(a) ललितशूर देव
(b) भूदेव
(c) इष्टगणदेव 
(d) निंम्बरदेव

answer (b)

(29) चंडी प्रसाद भट्ट को गांधी शांति पुरस्कार कब मिला ?
(a) 2013
(b)‌ 2010
(c) 1982
(d) 1986

answer (a)

(30) उत्तरांचल उत्थान परिषद का गठन कब हुआ
(a) 1989
(b) 1988
(c) 1976
(d) 1979

answer (b)

(31) सकलाना विद्रोह कहां घटित हुआ था ?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) जोशीमठ
(c) जौनसार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer (a)

(32) त्रियुगी नारायण मंदिर कहां स्थित है
(A) रुद्रप्रयाग
(B) टिहरी गढ़वाल 
(C) पौड़ी 
(D) चमोली 

answer (a)

(33) बद्रीनाथ मंदिर कितने भागों में बांटा है
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

answer (c)

(34) 3 सितंबर 1994 को कौन सी घटना हुई ?
(a) खटीमा कांड
(b) मुजफ्फरनगर कांड
(c) मसूरी कांड
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (d)

(35) वर्ष 1935 में किस पत्र का प्रकाशन अल्मोड़ा से किया गया
(a) शक्ति
(b) स्वाधीन प्रज्ञा
(c) समता
(d) अल्मोड़ा अखबार

answer (c)

(36) हिमालय का कौन सा भाग सबसे प्राचीन है ?
(a) ट्रांस हिमालय
(b) शिवालिक हिमालय
(c) लघु हिमालय
(d) महान हिमालय

answer (a)

(37) भागीरथी पर्वत की ऊंचाई कितनी है
(a) 6856
(b) 6678
(c) 5871
(d) 7272

answer (b)

(38) चंद्र शासनकाल के दौरान रतगली किस प्रकार का कर था
(a) सेना के लिए लिया गया कर
(b) राशियों के लिए लिया जाने वाला कर
(c) लेखक को  दिया जाने वाला कर
(d) किसानों का लगान 

answer (c)

(39) त्रेता युग किस काल को कहा जाता है ?
(a) महाभारत 
(b) पुराण
(c) रामायण 
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(40) 3000 से 4200 मीटर तक की ऊंचाई में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है ?
(a) शीत शीतोष्ण
(b) अल्पाइन
(c) गर्म शीतोष्ण
(d) शीत शुष्क

answer (b)

(41) निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तराखंड में आपदा का मूल कारण  है ?
(a) बढ़ता शहरीकरण
(b) वनों का ह्रास
(c) बांध और बिजली संयंत्रों का निर्माण
(d) उपरोक्त सभी

answer (d)

(42) सर्वाधिक बड़ी हिमानी निम्न में से कौन हैं 
(a) पर्वतीय हिमानियां 
(b) महाद्वीपीय हिमानियां
(c) अल्पाइन हिमानियां 
(d) पर्वतीपदीय हिमानियां 

answer (b)

(43) उत्तराखंड में राज्य में बहने वाली अलकनंदा की सहायक नंदाकिनी नदी कहां से निकलती है ?
(a) पिंडारी ग्लेशियर
(b) नीलकंठ पर्वत
(c) नंदा घूंघटी
(d) कोई नहीं

answer (c)

(44) निम्न में से कौन सी मिट्टी उत्तराखंड राज्य में गन्ने एवं धान की पैदावार हेतु उपयुक्त है ?
(a) ज्वालामुखी मिट्टी
(b) दोमट मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) तराई मिट्टी

answer (d)

(45) विश्वनाथ गुफा किस जिले में स्थित है ?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) पौड़ी
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली

answer (a)

(46) गढ़वाल चित्र शैली एक सर्वेक्षण नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) मौला राम
(b) यशवंत सिंह कटोच
(c) मुकुंदी लाल
(d) किशोरीलाल वैद्य

answer (d)

(47) निम्नलिखित में से किस जनजाति में पलायन विवाह का प्रचलन है ?
(a) राजी
(b) भोटिया
(c) जौनसारी
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(48) गढ़वाल मोटर्स ओनर यूनियन लिमिटेड की स्थापना कहां हुई थी ?
(a) ऋषिकेश
(b) रामनगर
(c) कोटद्वार
(d) श्रीनगर

answer (c)

(49) उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा कब दिया गया
(a) 1 अप्रैल 2001
(b) 1 अप्रैल 2002
(c) 1 अप्रैल 2003
(d) 1 अप्रैल 2004

answer (a)

(50) निम्नलिखित में से कौन सी भाषा पश्चिमी कुमाऊनी वर्ग के अंतर्गत नहीं आती है ?
(A) जोहारी
(b) दनपुरिया
(c) पछाई
(d) फालदाकोटी

answer (a)

(51) हिलांसी नामक रचना किसकी है ?
(a) भजन सिंह
(b) चंद्रमोहन रतूड़ी
(c) सत्य सारण
(d) भगवती प्रसाद पाथरी

answer (d)

(52) उत्तराखंड में हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट की स्थापना किसने की?
(a) नारायण दत्त तिवारी
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) स्वामी राम
(d) हेमंती नंदन बहुगुणा

answer (c)

(53) अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर औद्योगिक क्षेत्र कहां वितरित किया जाएगा ?
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) उधम सिंह नगर
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(54) हाल ही में कितने सुंदर लाल बहुगुणा की द्वितीय पुण्य स्मृति पर 21 मई को हिमालय प्रहरी सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया ?
(a) अनिल जोशी
(b) विजय जड़धारी
(c) लीलाधर जगूड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं 

answer (b)

(55) नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कब किया गया ?
(a) 15 मई
(b) 22 मई
(c) 28 मई
(d) 1 जून

answer (c)

(56) जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक उत्तराखंड के किस शहर में हुई ?
(a) रामनगर 
(b) देहरादून 
(c) नरेंद्रनगर 
(d) रुड़की

answer (c)

(57) निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर अन्नपूर्णा पर्वत पर स्थित है ?
(a) पूर्णागिरि
(b) मनसा देवी
(c) चंडी देवी
(d) रुद्रनाथ

answer (a)

(58) देश भर में सबसे कम संवेदनशील भूस्खलन वाला जिला कौन सा है ?
(a) ऊधम सिंह नगर
(b) हरिद्वार
(c) रुद्रप्रयाग
(d) चमोली

answer (b)

(59) यमुनोत्री रोपवे की लंबाई कितनी है ?
(a) 1 किलोमीटर
(b) 206 किलोमीटर
(c) 38 किलोमीटर
(d) 9 किलोमीटर

answer (c)

(60) आभा आईडी बनाने में सर्वोच्च जिला कौन सा है ?
(a) देहरादून
(b) गोरखपुर
(c) नैनीताल
(d) कोझीकोड

answer (a)

(61) भारत के संविधान में वर्णित मूल अधिकार जो भारत के नागरिकों को प्राप्त हैं वह किस देश से लिए गए हैं
(a) जापान
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) आयरलैंड

answer (c)

(62) निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन करता है
1 प्रधानमंत्री
2 अध्यक्ष वित्त आयोग
3 केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य
4 राज्यों के मुख्यमं

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

answer (b)

(63) पृथ्वी की आयु का निर्धारण किस विधि से किया जाता है
(a) कार्बन डेटिंग विधि
(b) यूरेनियम डेटिंग विधि
(c) केमिकल विधि
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(64) केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अंतर्गत आती है
(a) परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत
(b) अपीलीय अधिकारी का के अंतर्गत
(c) मूल अधिकारी का ताकि अंतर्गत
(d) रीट अधिकारिता के अंतर्गत

answer (b)

(65) भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) विधि आयोग

answer (b)

(66) भारतीय संविधान के निम्न में से कौन से अनुच्छेद में बजट शब्द का उल्लेख किया गया है
(a) अनुच्छेद 266
(b) अनुच्छेद 265
(c) अनुच्छेद 112
(d) किसी मैं नहीं

answer (d)

(67) भारत की आकस्मिक निधि की चर्चा किस अनुच्छेद में है
(a) अनुच्छेद 267
(b) अनुच्छेद 266
(c) अनुच्छेद 110
(d) अनुच्छेद 112

answer (a)

(68) उलूग खां किसका एक अन्य नाम था
(a) मालिक अंबर
(b) टोडरमल
(c) बलबन 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer (c)

(69) दुनिया का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है
(a) नियाग्रा
(b) एंजेल
(c) विक्टोरिया
(d) लानोज

answer (b)

(70) निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म जलधारा है
(a) अंटार्कटिका की धारा
(b) दक्षिणी हिंद प्रवाह
(c) वेंगुला की धारा
(d) ब्राजील की धारा

answer (d)

(71) पृथ्वी का औसत घनत्व कितना है
(a) 5.5
(b) 3.0
(c) 7.1
(d) 6.0

answer (a)

(72) मैक मोहन लाइन किन दो देशों के मध्य है
(a) भारत पाकिस्तान
(b) चाइना पाकिस्तान
(c) भारत चाइना
(d) भारत अफगानिस्तान

answer (c)

(73) डाउन घास का मैदान किस देश में है
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्राजील
(d) हंगरी

answer (b)

(74) टेनेसी नदी किस देश में बहती है
(a) अमेरिका
(b)  रूस
(c) फिनलैंड
(d) नॉर्वे

answer (a)

(75) जम्मू कश्मीर का संविधान कब बना था ?
(a) 26 नवंबर 1950
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 26 जनवरी 1957
(d) 26 जनवरी 1956

answer (b)

(76) भारत का सबसे ऊंचा गुरुत्वीय बांध  कौन सा है
(a) टिहरी बांध
(b) भाखड़ा नागल
(c) हीराकुंड
(d) सरदार सरोवर

answer (b)

(77) सुल्तानपुर पक्षी विहार किस राज्य में है
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) जम्मू कश्मीर

answer (a)

(78) कैप्टन हॉकिंस  किस मुगल शासक के दरबार में आया था
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) बहादुर शाह जफर

answer (b)

(79) मुगल प्रशासन में वित्त विभाग का काम कौन देखता था
(a) मीर आतिश 
(b) मीर बक्शी
(c) वजीर
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(80) सल्तनत काल का अकबर किसे कहा जाता
(a) मोहम्मद बिन
(b) फिरोज़ शाह तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) शेरशाह सूरी

answer (b)

(81) सेंट पॉल गिरजाघर कहां स्थित है
(a) रोम
(b) लंदन
(c) वेनिस
(d) कोपनहेगन

answer (b)

(82) औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) इंग्लैंड
(d) फ्रांस

answer (c)

(83) प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान निम्नलिखित में से कौन मित्र राष्ट्र में शामिल नहीं था
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) जापान

answer (d)

(84) संसार दुखों से भरा है यह कथन किसका है
(a) महात्मा बुद्ध
(b) महावीर स्वामी
(c)  अब्दुल कलाम
(d) ऋषि गौतम

answer (a)

(85) भोपाल में आयोजित सातवें अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का शुभारंभ किसने किया
(a) नरेंद्र मोदी
(b) राजनाथ सिंह
(c) द्रौपदी मुरमू
(d) जगदीप धनगड़

answer (c)

(86) निम्नलिखित में से किसे पद्म श्री पुरस्कार मिला है
(a) डॉ जाकिर हुसैन
(b) श्रीनिवास वर्धन
(c) मुलायम सिंह यादव
(d) डॉक्टर सुकुमा आचार्य

answer (d)

(87) महिला विश्वकप मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में लवलीना बोरा ने कौन सी कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता
(a) 81 केजी
(b) 48 केजी
(c) 50 केजी
(d) 75 केजी

answer (d)

(88) डेस्कटॉप का बैकग्राउंड क्या कहलाता है
(a) बैकग्राउंड
(b) वॉलपेपर
(c) स्क्रीन
(d) वॉल

answer (b)

(89) वीएसएनल का पूरा नाम है
(a) विदेश साहित्य निगम लिमिटेड
(b) विदेश समाचार निगम लिमिटेड
(c) विदेश संचार निगम लिमिटेड
(d) उपरोक्त सभी

answer (c)

(90) डायरेक्टरी के अंदर डायरेक्टरी को क्या कहते हैं
(a) जूनियर डायरेक्टरी
(b) मिनी डायरेक्टरी
(c) पार्ट डायरेक्टरी
(d) सब डायरेक्टरी

answer (d)

(91) कर्सर क्या है
(a) पॉइंट डिवाइस
(b) पिक्सेल
(c) पतली ब्लिंकिंग लाइन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer (c)

(92) जावा का आविष्कार किस संस्था ने किया था
(a) सन माइक्रोसिस्टम
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) आईबीएम
(d) एप्पल

answer (a)

(93) 6 : 18 :: 4 : ?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 14

answer (d)

(94) विरोधी : शत्रु :: विपत्ति :
(a) मित्र
(b) सक्रिय
(c) प्रेम
(d) कठिनाई

answer (d)

(95) निम्नलिखित में से विषम शब्द ज्ञात करें ?
(a) सुनना
(b) चढ़ना
(c) तैरना
(d) दौड़ना

answer (a)

(96)  प्रश्नों की श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह को ज्ञान करें
2, 7, 16, (?), 46, 67, 92
(a)29
(b)38
(c)32
(d)36

answer (a)

(97)AHI, BGJ, (?), DEL
(a)CFK
(b)KFC
(c)GKC
(d)GBK

answer (a)

(98) नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
(a) संतोष कुमार यादव
(b) एसएस दुबे
(c) मंगू भाई
(d) प्रवीन कुमार श्रीवास्तव

answer (a)

(99) ताला परियोजना कहां पर स्थित है ?
(a) सुल्तानपुर
(b) अलीगढ़
(c) भूटान
(d) नेपाल

answer (c)

(100) अटल स्मारक हाल ही में कहां पर बनाया गया है
(a) मध्य प्रदेश
(b) ग्वालियर
(c) भोपाल
(d) इंदौर

answer (b)


इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक बार पुनः समूह ग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। जिसमें आपको ऑनलाइन 50 मॉडल पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि कोई परीक्षार्थी सभी मॉक टेस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में खरीदने के इच्छुक हो । तो उन्हें बहुत कम कीमत पर सभी मॉक टेस्ट की फाइल 20 के सेट के साथ उपलब्ध हो जाएगी। या यदि कोई परीक्षार्थी को लगता है। देवभूमि उत्तराखंड का कार्य प्रशंसनीय है तो वह भी आर्थिक सहायता के रूप में सहायता कर सकता है। (20 practice set price - 20 only) । गूगल पे नं. 9568166280

Related posts :-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...