UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
उत्तराखंड ऑनलाइन मॉडल पेपर (मॉक टेस्ट – 85)
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं के लिए टेस्ट सीरीज एवं परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार के नोट्स उपलब्ध कराए जाते हैं। वर्तमान समय में आगामी परीक्षा के लिए मात्र ₹20 के मूल्य पर 10 टेस्ट की पीडीएफ फाइल उपलब्ध कराई जा रही है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 6396956412
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर - 85
(1) नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
(a) भारतीय संस्कृति संग्रहालय और लाइब्रेरी सोसाइटी
(b) नया भारत संग्रहालय और लाइब्रेरी सोसाइटी
(c) प्रधानमंत्री संग्रहालय और लाइब्रेरी सोसाइटी
(d) मोदी संग्रहालय और लाइब्रेरी सोसायटी
(2) सागर द्वीप (गंगा सागर) ............…...पर स्थित है
(a) बंगाल की खाड़ी के महाद्वीपीय मग्न तट
(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र मैदान
(c) बंगाल की खाड़ी के महाद्वीपय मग्न ढाल
(d) मध्य गंगा मैदान
(3) विली-विली क्या है ?
(a) उष्णकटिबन्धीय चक्रवात
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय चक्रवात
(c) ऊष्ण वाताग्र
(d) शीत वाताग्र
(4) 'युर्त' घर है
(a) एस्किमो का
(b) खिरगीज का
(c) पिग्मी का
(d) बुशमैन का
(5) Ctrl + Z दबाते हैं—
(a) कुछ पूर्ववर्त करें
(b) कुछ हटाए
(c) कुछ चिपकाए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(6) मौर्य कालीन सभ्यता में निम्नलिखित की प्रधानता थी-
(a) वाणिज्य
(b) पशुपालन
(c) कृषि
(d) आखेट
(7) सामन्तवाद (Feudalism) की प्रथा गुप्तकाल में-
(a) विद्यमान थी
(b) नहीं थी
(c) राजा ही सामन्त होते थे
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(8) चोल राजा आदेश देता था-
(a) मौखिक
(b) लिखित
(c) कभी मौखिक, कभी लिखित
(d) आदेश देता ही नहीं था
(9) 12 स्वरों में से 7 मुख्य स्वरों को कहते हैं-
(a) शुद्ध स्वर
(b) विकृत स्वर
(c) कोमल स्वर
(d) तिर्व विकृत स्वर
(10) नासिर का जन्मदिन 18 मई गुरुवार को है उसी वर्ष रिहान का जन्मदिन सप्ताह के किस दिन आएगा? यदि रेहान का जन्म 19 अगस्त को हुआ है?
(a) बुधवार
(b) शनिवार
(c) शुक्रवार
(d) गुरुवार
(11) ‘घाटे की वित्त- व्यवस्था’ का प्रभाव होता है –
(a) कभी भी स्फीतिक नहीं
(b) कभी-कभी स्फीतिक
(c) सदैव स्फीतिक
(d) यदि प्रभावी प्रतिरोधात्मक में न किए जाए, तो स्फीतिक
(12) ‘आईने अकबरी’ के अनुसार, अकबर के दरबार के कितने गायक थे ?
(a) 9
(b) 18
(c) 27
(d) 36
(13) सारे बच्चों में बसंत का कद मनोहर से अधिक हैं, लेकिन राजू जितना नहीं है। जयंत का कद दत्ता से अधिक है, लेकिन मनोहर से छोटा है तो इन सब में सबसे अधिक अधिक कद किसका है
(a) राजू
(b) मनोहर
(c) वसंत
(d) जयंत
(14) इनमें से कौनसी श्रृंखला औरों से मेल नहीं खाती है
(a) UTSR
(b) IHGE
(c) NMLK
(d) ZYXW
(15) इनमें से कौनसी तरंगे चट्टानों में संकुचन व फैलाव लाती है ?
(a) ‘S’ तरंगे
(b) ‘P’ तरंगे
(c) धरातलीय तरंगे
(d) इनमें से कोई नहीं
(16) विश्व में सबसे प्राचीन नगरीकरण का प्रमाण कहाँ मिलता है ?
(a) मेसोपोटामिया
(b) सिंधु
(c) हड़प्पा
(d) मिर्स
(17) ‘बुशमैन होटेन्टाट’ प्रजाति सम्बन्धित है–
(a) नीग्राइड प्रजाति से
(b) काकेसाइड प्रजाति से
(c) मंगोलइड प्रजाति से
(d) आस्ट्रेलाइड प्रजाति से
(18) एक प्लेट का दूसरी प्लेट के नीचे खिसकने के प्रक्रिया को............ कहा जाता है?
(a) अभीवहन
(b) अवनयन
(c) अभिसरण
(d) संवहन
(19) ‘सारगासो सागर’ किस महासागर का हिस्सा है ?
(a) उ. अटलान्टिक महासागर
(b) द. अटलान्टिक महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) उत्तरी आर्कटिक महासागर
(20) संयुक्त राज्य अमेरिका में टारनेडो को क्या कहते हैं ?
(a) ट्विस्टर
(b) जल स्तम्भ
(c) चेस्ट र्भमिल
(d) ढाल पवनें
(21) किसी भी सेवा के लिए जनसंख्या सीमा (देहरी) की सही व्याख्या निम्नलिखित में से कौनसा कथन करता है ?
(a) अधिकतम दूरी जो लोगों को सेवा का उपयोग करने के लिए तय करनी पड़ती है
(b) सेवा को प्रारम्भ करने के लिए न्यूनतम दूरी
(c) सेवा के लिए आवश्यक न्यूनतम जनसंख्या
(d) सेवा के लिए आवश्यक अधिकतम जनसंख्या
(22) किस अक्षांश को भूमध्य रेखा कहा जाता है ?
(a) 20⁰ दक्षिणी
(b) 15⁰ दक्षिणी
(c) 15⁰ उत्तरी
(d) 0⁰ उत्तरी
(23) संगम काल में मंत्रियों को क्या कहते हैं
(a) आमैच्चार
(b) पुत्रकंठा
(c) इंद्रपुरी
(d) श्रेणी
(24) ऋगवेद में पुरंदर शब्द किस हेतु प्रयुक्त हुआ है–
(a) सूर्य
(b) वरुण
(c) गणेश
(d) इंद्र
(25) सोलह महाजनपदों की जानकारी हमें कहाँ से मिलती है–
(a) अंगतुर निकाय से
(b) विनयपिटक से
(c) सुतपिटक से
(d) इनमें से कोई नहीं
(26) हड़प्पा सभ्यता का स्थल रोपण किस राज्य में स्थित है–
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) पाकिस्तान
(27) मोहम्मद गौरी ने पृथ्वी राज चौहान को किस वर्ष राज्य किया–
(a) 1191
(b) 1192
(c) 1194
(d) 1196
(28) अरब सागर में उठे 'बिपरजॉय साइक्लोन' को किस देश द्वारा नाम दिया गया है ?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) श्रीलंका
(29) संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(a) डेनिस फ्रांसिस
(b) रितु कालरा
(c) गीता गोपीनाथ
(d) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
(30) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 कहां खेला गया ?
(a) अहमदाबाद
(b) लंदन
(c) विशाखापट्नम
(d) बर्मिंघम
(31) AI सुपर कंप्यूटर ऐरावत को विश्व में कौन सा स्थान दिया गया ?
(a) 10वां
(b) 18वां
(c) 35वां
(d) 75वां
(32) भारत में सर्वप्रथम क्रेडिट कार्ड से यूपीआई करने की सुविधा किसने प्रदान की ?
(a) Paytm
(b) Google pay
(c) Phone pay
(d) इनमें से कोई नहीं
(33) ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन के लिए कौन सा अभियान शुरू किया गया है ?
(a) सागर
(b) समर्थ
(c) कवच
(d) नैतिक
(34) विक्रम संवत् कब प्रारम्भ हुआ था–
(a) 58 ई.पू.
(b) 58 ई.पू.
(c) 78 ई.पू.
(d) 540 ई.पू.
(35) अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को भारत रत्न कब मिला–
(a) 1969
(b) 1997
(c) 1999
(d) 2001
(36) एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी, उनके चार बेटे और उनकी पत्नियां है? परिवार के प्रत्येक बेटे के तीन बेटे और एक बेटी है? परिवार में सभी पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिए ?
(a) 5
(b) 10
(c) 16
(d) 17
(37) मोबाइल फोनों में प्रयुक्त सीडीएमए (CDMA) प्रौद्योगिकी है ?
(a) कंप्यूटर डेवेलप्ड मैनेजमेंट एप्लीकेशन
(b) कोड डिविजन मल्टीप्ल एप्लीकेशन
(c) कोड डिविजन मल्टीप्ल एक्सेस
(d) कोड डिविजन मोबाइल एप्लीकेशन
(38) हाल ही में किन्हें मिस्त्र के सर्वोच्च सम्मान "आर्डर ऑफ नाइल" से सम्मानित किया गया है ?
(a) श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
(b) एस. जयशंकर
(c) डॉ मनमोहन सिंह
(d) श्री नरेंद्र मोदी
(39) कौन सा भारतीय खिलाड़ी चीन में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक जीतने वाला पहला भारतीय बना ?
(a) करण सिंह
(b) भवानी देवी
(c) तनीक्षा खत्री
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(40) हाल ही में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने किस राज्य में दुग्ध संकलन साथी मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) उत्तराखंड में
(41) कुमाऊं गढ़वाल में प्रचलित एगास क्या है ?
(a) फसल
(b) नृत्य
(c) पशु उत्सव
(d) यात्रा
(42) राज्य की किस नदी को स्वर्ग गंगा कहा जाता है
(a) जटा गंगा
(b) ऋषि गंगा
(c) मधु गंगा
(d) बालगंगा
(43) उत्तराखंड राज्य में राजस्व पुलिस व्यवस्था कब से लागू हुई ?
(a) 1856 से
(b) 1882 से
(c) 1874 से
(d) 1892 से
(44) घबला देवता का संबंध किस जनजाति से है
(a) भोटिया
(b) जौनसारी
(c) राजी
(d) बोक्सा
(45) गांधीजी ने हरिद्वार की यात्रा कब की ?
(a) 1915 में
(b) 1927 में
(c) 1929 में
(d) 1936 में
(46) बंदर पूछ कितने शिखरो का सामूहिक नाम है ?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) छः
(47) पहाड़ी घसियारे चित्र किस चित्रकार का है
(a) मौलाराम
(b) सुरेंद्र पाल जोशी
(c) रणवीर सिंह बिष्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
(48) राज्य का कौन सा जनपद है जिसे 2 दिन स्पर्श करते हैं
(a) अल्मोड़ा
(b) रुद्रप्रयाग
(c) चमोली
(d) इनमें से कोई नहीं
(49) 1398 में किस मंगोल शासक ने हरिद्वार पर आक्रमण किया था ?
(a) चंगेज खां
(b) तैमूर लंग
(c) बाबर
(d) इब्राहिम खां
(50) राज्य के किस पंच केदार को जटामौलेश्वर कहा जाता है
(a) रुद्रनाथ
(b) तुंगनाथ
(c) कल्पेश्वरनाथ
(d) केदारनाथ
(51) जनजातीय आस्था का केंद्र घटकू किस जनपद में स्थित है
(a) चंपावत में
(b) रुद्रप्रयाग में
(c) अल्मोड़ा में
(d) देहरादून में
(52) चौपख्या उत्सव का आयोजन किस जनपद में होता है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) टिहरी
(d) पौड़ी
(53) निम्नलिखित में से चंपावत जनपद के बारे में सत्य नहीं है ?
(a) चंपावत जिले का गठन 15 सितंबर 1995 ईस्वी को हुआ
(b) क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा जिला है
(c) चंपावत जिले की सीमा नेपाल को स्पर्श करती है
(d) चंपावत जिले में झिलमिल ताल स्थित है
(54) गढ़वाल व कुमाऊं सीमा पर मुख्यतः कौनसी बोली प्रचलित है?
(a) सौर्याली
(b) रचभेंसी
(c) दनपुरिया
(d) मांझ कुमैय्या बोली
(55) प्रसिद्ध साहित्यकार शैलेश मटियानी का जन्म उत्तराखंड के किस जनपद में हुआ
(a) नैनीताल
(b) पिथौरागढ़
(c) चमोली
(d) अल्मोड़ा
(56) निम्न में से किसके प्रयासों से 1977 में टिहरी के अंजनी में श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम की स्थापना की गई थी ?
(a) स्वामी शिवानंद
(b) स्वामी मन्मंथन
(c) स्वामी राम
(d) सतपाल महाराज
(57) विश्वेश्वर दत्त सकलानी को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) विश्व मानव
(b) वृक्ष मानव
(c) राज्य मानव
(d) इनमें से कोई नहीं
(58) उत्तर दिशा में भारत का प्रथम गांव "माणा" किस जिले में स्थित है
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) देहरादून
(59) निम्नलिखित में से सही सुमेलित नहीं है
(a) मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना - 28 अक्टूबर 2021
(b) मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना - 30 अक्टूबर 2021
(c) निपुण भारत मिशन - 29 अगस्त 2021
(d) मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना - 2 अगस्त 2021
(60) वर्ष 2021 में चमोली के नंदा देवी बायोस्फीयर क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषि गंगावा धौलीगंगा में बाढ़ आने की घटना कब घटित हुई ?
(a) 25 जनवरी 2021
(b) 2 फरवरी 2021
(c) 7 फरवरी 2021
(d) 16 फरवरी 2021
(61) उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना कब की गयी?
(a) 2005
(b) 2004
(c) 2006
(d) 2002
(62) उत्तराखंड सरकार द्वारा किस वर्ष को ई-गवर्नेंस वर्ष घोषित किया गया था ?
(a) 2001
(b) 2008
(c) 2012
(d) 2021
(63) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व के संबंध में उत्तराखंड का भारत में स्थान है ?
(a) 25वां
(b) 27वां
(c) 28वां
(d) 29वां
(64) प्रतिवर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ होता है
(a) अप्रैल से जून तक
(b) जून से सितंबर तक
(c) जुलाई से अक्टूबर तक
(d) फरवरी से अप्रैल तक
(65) निम्नलिखित में से कौन सा राज्य वाद्य यंत्र नहीं है ?
(a) मोछंग
(b) हुड़का
(c) बिणाई
(d) थड़िया
(66) समुंद्र तल से 3680 मीटर की ऊंचाई पर चंद्रशिला शिखर पर्वत की चोटी पर कौन सा मंदिर विराजमान है?
(a) कोटेश्वर महादेव मंदिर
(b) मद्महेश्वर नाथ मंदिर
(c) तुंगनाथ मंदिर
(d) नरसिंह मंदिर
(67) केदारनाथ मार्ग पर स्थित प्राकृतिक गर्म जलकुंड कौन सा है
(a) सूर्यकुंड
(b) अग्निकुंड
(c) गौरीकुंड
(d) शंकर कुंड
(68) राज्य का प्रथम पदम विभूषण प्राप्त करने वाले व्यक्ति कौन है?
(a) हरीश राणा
(b) डॉ घनानंद पांडे
(c) भवानी दत्त जोशी
(d) दीप जोशी
(69) राज्य में प्रथम विधानसभा चुनाव कब हुए थे ?
(a) 29 अक्टूबर 2001
(b) 9 जनवरी 2001
(c) 14 फरवरी 2002
(d) 2 मार्च 2000
(70) किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में 27 मार्च 2016 से 11 मई 2016 तक 46 दिन का राष्ट्रपति शासन लागू हुआ
(a) विजय बहुगुणा
(b) भुवन चंद्र खंडूरी
(c) हरीश रावत
(d) त्रिवेंद्र रावत
(71) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद 168 में प्रावधान किया गया है ?
(a) राज्य के राज्यपाल का
(b) राज्य के उच्च न्यायालय का
(c) राज्य विधानमंडल
(d) राज्य विधानसभा
(72) निम्न में से कौन सा जनपद ग्रेटर हिमालय के का भाग नहीं है?
(a) बागेश्वर
(b) पिथौरागढ़
(c) रुद्रप्रयाग
(d) टिहरी गढ़वाल
(73) राज्य से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई है ?
(a) 275 किलोमीटर
(b) 350 किलोमीटर
(c) 625 किलोमीटर
(d) 320 किलोमीटर
(74) एल्फ्रेड लिंगार्ड ने सन् 1893 में मुक्तेश्वर में किस संस्था की स्थापना की ?
(a) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(b) मानसिक रोग संस्थान
(c) भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्थान
(d) वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी
(75) एरीज (आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान) का गठन किस वर्ष हुआ था
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1961
(d) 1965
(76) गढ़वाल के परमार वंश का 37वां शासक था
(a) सोनपाल
(b) सहजपाल
(c) जगतपाल
(d) अजयपाल
(77) अंग्रेजों द्वारा लागू किया गया 9वां भूमि बंदोबस्त कौन सा था ?
(a) पंचसाला भूमि बंदोबस्त
(b) अस्सी साला भूमि बन्दोबस्त
(c) विकेट बन्दोबस्त
(d) बीससाला बन्दोबस्त
(78) खतलिंग हिमनद उद्गम स्थान है
(a) मंदाकिनी नदी
(b) भिलंगना नदी
(c) बालगंगा नदी
(d) धौलीगंगा नदी
(79) उत्तरकाशी तथा तिब्बत को जोड़ने वाला दर्रा है
(a) दारमा
(b) नीति
(c) थांगला
(d) किंगरी बिंगरी
(80) उत्तराखंड का पामीर किस हिमालय का अंग है?
(a) ट्रांस हिमालय
(b) वृहद हिमालय
(c) मध्य हिमालय
(d) बाह्य हिमालय
(81) प्रकाशकों के लिए भारतीय भाषा में कितने स्थानीय समाचार कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
(a) माइक्रोसॉफ्ट ने
(b) गूगल ने
(c) इसरो ने
(d) डीआरडीओ ने
(82) हाल ही में लघु कहानियों के संग्रह 'कोटुक ऐप' के लिए हिंदी भाषा श्रेणी में बाल साहित्य पुरस्कार किसने जीता है?
(a) बद्रीनाथ नाथ सिंह
(b) मनोहर राम प्रसाद
(c) सूर्यनाथ सिंह
(d) सूर्यकांत मिश्रा
(83) प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत को निम्न में से किस रचना के लिए 1968 में ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ?
(a) वीणा
(b) पल्लव
(c) युगांत
(d) चिदम्बरा
(84) जलीय का विशेष्य रूप है ?
(a) जलमय
(b) जल
(c) जलमग्न
(d) जलिय
(85) निम्नलिखित में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए
(a) बारात
(b) वर्षा
(c) हाथी
(d) ऑंसू
(86) अमावट में प्रत्यय है
(a) ट
(b) वट
(c) आवट
(d) मावट
(87) सत्याग्रह का सही संधि विच्छेद है -
(a) सत्या + आग्रह
(b) सत + आग्रह
(c) सत्य + ग्रह
(d) सत्य + आग्रह
(88) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ तेल भी है-
(a) प्रणय
(b) प्रीति
(c) स्नेह
(d) अनुराग
(89) ऐसे शब्द जो उच्चारण और वर्तनी की दृष्टि से सामान हो पर व्युत्पत्ति तथा अर्थ की दृष्टि से भिन्न हो........... कहलाते हैं ?
(a) पर्यायवाची शब्द
(b) समरूप या समोउच्चारित शब्द
(c) विलोम शब्द
(d) इनमें से कोई नहीं
(90) हनुमान की पूंछ में लगन न पाई आग।
लंका सिगरी जल गई, गए निशाचर भाग।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?
(a) अतिशयोक्ति
(b) रूपक
(c) श्लेष
(d) वक्रोक्ति
(a) अतिशयोक्ति
(b) रूपक
(c) श्लेष
(d) वक्रोक्ति
(91) ‘मनुष्यता’ का विपरीतर्थक है—
(a) मानवता
(b) क्रूरता
(c) पशुता
(d) आदिमानवता
(92) कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
(b) ‘रामचरित मानस’एक धार्मिक ग्रन्थ है
(c) राम चरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
(d) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
(93) मृगनयनी में कौन-सा समय है ?
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) बहुव्रीहि
(94) ‘तू डाल-डाल मैं पात-पात’ का क्या अर्थ है ?
(a) जैसे को तैसा
(b) चलाकी का उत्तर चालाकी से देना
(c) ऊँची कल्पना करना
(d) जमीन पर न रहना
(95) कबीर की भक्ति का स्वरूप क्या है ?
(a) सगुण
(b) सुफीमतवादी
(c) वैष्णवमतवादी
(d) निर्गुण
(96) भाषा और लिपि क्या है—
(a) एक दूसरे का विरोधी
(b) एक दूसरे का पूरक
(c) एक दूसरे का प्रतिद्वन्द्वी
(d) इनमें से कोई नहीं
(97) अव्यय के कितने भेद हैं
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
(98) सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है
(a) सीता बाजार जाती होगी
(b) रमेश ने समाचार पत्र पढ़ा
(c) वर्षा हो रही थी
(d) वह कलकत्ता जाता है
(99) 'गरीबों को वस्त्र दो' वाक्य में कारक है ?
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) कर्म कारक
(100) 'मुझे' किस प्रकार का सर्वनाम है ?
(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं
Buy now - just ₹20
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.