सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uksssc Mock test in Hindi (mock test -63)

Ukssc online mock test series 2023 

इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक बार पुनः समूह ग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। जिसमें आपको ऑनलाइन 50 मॉडल पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि कोई परीक्षार्थी सभी मॉक टेस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में खरीदने के इच्छुक हो । तो उन्हें बहुत कम कीमत पर सभी मॉक टेस्ट की फाइल 20 के सेट के साथ उपलब्ध हो जाएगी। या यदि कोई परीक्षार्थी को लगता है। देवभूमि उत्तराखंड का कार्य प्रशंसनीय है तो वह भी आर्थिक सहायता के रूप में सहायता कर सकता है। (20 practice set price - 20 only) । गूगल पे नं. 9568166280।


Uksssc Mock test - 63

(1) मेवाती किस भाषा की बोली है ?
(a) राजस्थानी
(b) पश्चिमी हिंदी
(c) पहाड़ी हिंदी
(d) नेपाली

answer - (a)

(2) निम्नलिखित में से कौन सा स्वर अर्ध विवृत्त है -
(a) आ
(b) इ
(c) उ
(d) अ

answer - (d)

(3) निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द कौन सा है-
(a) तारीख
(b) तारीफ
(c) तारीफ़
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c) 

(4) 'उच्छिन्न' का सही संधि विच्छेद क्या होगा-
(a) ऊत+छिन्न
(b) उत्+छिन्न
(c) उत+छिन
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(5) 'अतीव' शब्द में निम्नलिखित में से कौन सा उपसर्ग है
(a)अती
(b)अपि
(c)अति
(d)अधि

answer - (c)

(6) 'पादप' शब्द में निम्नलिखित में से कौन सा समास है ?
(a) करण तत्पुरुष
(b) संप्रदान तत्पुरुष
(c) उपपद तत्पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(7) 'जग' शब्द किस भाषा का है ?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) पुर्तगाली
(d) अंग्रेजी

answer - (d)

(8) 'दांत' का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(a) दाढ़िम
(b) दन्त
(c) दशन
(d) रदन

answer - (a)

(9) 'सूम' का विलोम शब्द लिखित में से क्या है ?
(a) असूम
(b) असोम
(c) दाता
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(10) किसी बात का गूढ़ रहस्य जानने वाला के लिए एक शब्द क्या होगा ह
(a) मर्मज्ञ
(b) सर्वज्ञ
(c) गूढ़ाकारी
(d) इनमें से कोई नही

answer - (a)

(11) रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
       तुलसी जैसे ............महाकवि विरले होते हैं ।
(a) अविजेय
(b) अजेय
(c) कालजयी
(d) दिग्विजयी

answer - (c)

(12) नदी बहती जा रही है । इस वाक्य में पदबंध क्या होगा ?
(a) नदी
(b) नदी बहती जा रही है
(c) बहती जा रही है
(d) जा रही है

answer - (c)

(13) कोष्टक में दिया गया चिन्ह किस प्रकार का है - (.......)
(a) कोष्ठक चिन्ह 
(b) लोप चिन्ह
(c) उध्दरण चिन्ह 
(d) त्रुटिबोधक चिन्ह 

answer - (b)

(14) 'सांच बराबर तप नहीं झूठ बराबर पाप' इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं
(a) कबीर
(b) जायसी
(c) मीरा
(d) रसखान

answer - (a)

(15) 'तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए' में कौन सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास 
(b) यमक 
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उपमा

answer - (a)

(16) 'मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई जाकर सिर मुकुट मेरो पति सोई' इन पंक्तियों में कौन सा रस है?
(a) शांत
(b) श्रृंगार
(c) करुण
(d)  हास्य

answer - (b)

(17) 'आप डूबे तो जग डूबा' का अर्थ क्या है ?
(a) बुरा आदमी सब को बुरा कहता है
(b) मरने के बाद कौन देखने आता है कि क्या हुआ
(c) अपनी हानि होने पर दूसरों को भी हानि पहुंचाना 
(D) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(18) 'चिकना घड़ा' होने का क्या तात्पर्य है
(a) चिकना होना
(b) समृद्ध होना
(c) निर्लज्ज होना
(d) भयभीत होना 

answer - (c)

(19) कृषि हमारी व्यवस्था की रीढ़ है। इस वाक्य में कौन सा अशुद्ध शब्द है ?
(a) कृषि
(b) व्यवस्था
(c) की रीढ़
(d) उपरोक्त सभी

answer - (c)

(20) निम्नलिखित में से कमल का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(a) नलिन
(b) रसाल
(c) उत्पल
(d) राजीव

answer - (b)

(21) कुमाऊं में कत्यूरी राज्य के अवसान पर किस वंश की स्थापना हो हुई ?
(a) चंद्रवंश
(b) परमार वंश
(c) कार्तिकेय पूर वंश
(d) उपरोक्त सभी

answer - (a)

(22) लखुउडि़यार की खोज किसने की थी ?.
(a) एमपी जोशी
(b) यशोधर मठपाल
(c) राकेश भट्ट
(d) शिव प्रसाद डबराल

answer - (a)

(23) सेल ब्रॉडकास्ट तकनीक का संबंध किससे है ?
(a) साइबर क्राइम से
(b) भूमि से
(c) आपदा से
(d) कृषि उपकरण

answer - (c)

(24) नयार नदी गंगा नदी से किस स्थान पर मिलती है
(a) सतपुली
(b) व्यास घाट
(c) कालागढ़
(d) देवप्रयाग

answer - (b)

(25) चंद्र शासनकाल के दौरान नदी के पुल ऊपर लगने वाला कर क्या कहलाता था ?
(a) तान
(b)ज्यूलिया
(c) कनक
(d) भेंट

answer - (b)

(26) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी कहां स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) उत्तरकाशी
(d) पिथौरागढ़

answer - (b)

(27) कुमाऊं का फर्स्ट सूबेदार कौन था ?
(a) हस्तीदल चौतरिया
(b) अमर सिंह थापा
(c) जोगामल शाह
(d) गार्डनर

answer - (c)

(28) नैनीताल जिले की स्थापना कब हुई ?
(a) 1854
(b) 1842
(c) 1997
(d) 1891

answer - (d)

(29) पौड़ी जेल का निर्माण किस कमिश्नर के शासनकाल में हुआ ?
(a) डब्लू ट्रेल
(b) गार्डनर
(c) हेनरी रेंमजे
(d) कर्नल गोबन

answer - (a)

(30)निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
(a) क्रीड़ा पथ उत्तरांचल - राजेश मोहन उपरेती
(b) कुमाऊं की चित्रकला - यशोधर मठपाल
(c) हिमालय का इतिहास - मदन चंद्र भट्ट
(d) हिमालय के खस  -  आचार्य धर्मानंद

answer - (d)

(31) आईआईटी रुड़की को आईआईटी का दर्जा कब मिला ?
(a) 1847
(b) 1854
(c) 2001
(d) 1947

answer - (d)

(31) बागेश्वर में कुली बेगार प्रथा का अंत कब हुआ ?
(a) 1921
(b) 1914
(c) 1920
(d) 1922

answer - (c)

(32) 'स्वाधीन प्रज्ञा पत्रिका' का संपादन किसने किया ?
(a) सदानंद संनवाल
(B) विक्टर मोहन जोशी
(C) गंगादत उपरेती
(D) बद्री दत्त पांडे

answer - (a)


(34) कुमाऊं परिषद के पांचवें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) हरगोविंद पंत
(b) बद्री दत्त जोशी
(c) बद्री दत्त पांडे
(d) मुकुंदी लाल

answer - (d)

(35) श्रीयंत्र टापू कांड घटना कब घटित हुई ?
(A)1994
(b)1995
(c)1993
(d)1930

answer - (b)

(36) सर्वाधिक महिला साक्षरता किस जिले की है ?
(a) देहरादून
(b) उत्तरकाशी
(c) नैनीताल
(d) रुद्रप्रयाग

answer - (a)

(37) कमिश्नरी गार्डनर को कुमाऊ का कमिश्नर कब नियुक्त किया गया ?
(a) 1815
(b) 3 मई 1815
(c) 3 मई 1816
(d) उपरोक्त सभी

answer - (b)

(38) प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर किस शैली में बना हुआ है ?
(a) मुगल शैली
(b) द्रविड़ शैली
(c) बेसर शैली
(d) कत्यूरी शैली

answer - (d)

(39) मारछा या तोल्चछा जनजाति की उपजाति है ?
(a) भोटिया
(b) जौनसारी
(c) राजी
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(40) तांदी क्या है ?
(a) गीत
(b) डांस
(c) त्योहार
(d) उपरोक्त सभी

answer - (d)

(41) राज्य में वन  पंचायत के अधीन कितने प्रतिशत भूमि है
(a) 70%
(b) 13%
(c) 15%
(d) 46%

answer - (c)

(42) ग्राम प्रधान अपना त्यागपत्र किसे देता है ?
(a) क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष को
(b) जिला पंचायत अधिकारी
(c) सहायक विकास अधिकारी
(d) ब्लॉक विकास अधिकारी

answer - (b)

(43) उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस पर विशेष डाक जारी किया है ?
(a) टिमरू
(b) गुलाब
(c) हाई कोर्ट
(d) कॉमन पीकॉक

answer - (a)

(44) शिशु मृत्यु दर में पूरे देश में उत्तराखंड का कौन सा स्थान है ?
(a)  1
(b) 19 
(c) 17
(d) 26

answer - (d)

(45) शुष्क पुष्प व्यवसायिक क्या है ?
(a) एक व्यवसाय
(b) पुस्तक
(c) लघु फिल्म
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(46) उत्तराखंड के परमजीत ने रेस वॉक में ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है, इनका संबंध किस जिले से है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) बागेश्वर
(c) पिथौरागढ़
(d) चमोली

answer - (d)

(47) निम्नलिखित में से किस स्थान को समस्त तीर्थों का शिरोमणि एवं समग्र पापों का विनाशक कहा गया है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ 
(c) देवप्रयाग
(d) हरिद्वार

answer - (c)

(48) रजत व ताम्र मुद्राएं किस वंश ही प्राप्त हुई थी ?
(a) कुणिंद
(b) कत्यूरी
(c)चंद
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(49) मध्य हिमालय का प्रथम ऐतिहासिक राजवंश कौन सा था
(a) कुणिंद
(b) यौधैय
(c) कत्यूरी
(d) मौखरि

answer - (c)

(50) राज्य योजना आयोग का गठन कब किया गया ?
(a) 9 नवंबर 2000
(b) 1 जनवरी 2001
(c) 28 फरवरी 2001
(d) 30 मार्च 2001

answer - (d)

(51) निम्नलिखित में से कौन औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल द्वारा विकसित नहीं है
(a) पंतनगर
(b) कोटद्वार
(c) हरिद्वार
(d) काशीपुर

answer - (d)

(52) राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना 108 कब शुरू कर दी गई ?
(a) 2005
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2010

answer - (c)

(53) चंद्र सिंह गढ़वाली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहां स्थित है ?
(a) ऋषिकेश
(b) हरिद्वार
(c) श्रीनगर
(d) देहरादून

answer - (a)

(54) पुष्पेश पंत का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(a) राजनेता
(b) वैज्ञानिक
(c) अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ
(d) गणितज्ञ

answer - (c)

(55) लक्ष्मी आश्रम से संबंधित निम्न में से कौन-सी बहने हैं जिन्होंने सर्वोदय का प्रचार प्रसार किया ?
(a) कुंती कमला
(b) कमला विद्या
(c) बसंती सरस्वती
(d) कमला बसंती

answer - (d)

(56) गांव में ग्राम प्रधान मुखिया की नियुक्ति प्रणाली किसके द्वारा शुरू की गई ?
(a) कत्यूरी द्वारा
(b) चंदो द्वारा
(c) पवार द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(57) 'कैक्टस पार्क' कहां स्थित है ?
(a) हरिद्वार
(B) उधम सिंह नगर
(c) देहरादून
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(58) राज्य में सबसे अधिक तापमान वाला क्षेत्र कौन सा है ?
(a) पंतनगर
(b) हल्द्वानी
(c) जसपुर
(d) बाजपुर

answer - (a)

(59) निम्नलिखित में से कौन सी नदी भिलंगना की सहायक नदी है ?
(a) रूद्र गंगा
(b) सरस्वती
(c) नंदाकिनी
(d) बालगंगा

answer - (d)

(60) जोशियारा झील कहां स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) टिहरी
(c) चमोली
(d) अल्मोड़ा

answer - (a)

(61) पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किए जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है ?
(a) सारनाथ अभिलेख
(b) बेसनगर अभिलेख
(c) हाथीगुंफा अभिलेख
(d) अयोध्या अभिलेख

answer - (d)

(62) इंग्लैंड में हाउस ऑफ कॉमन का पहला भारतीय सदस्य कौन बना ?
(a) एसएन बनर्जी
(b) डब्ल्यू सी बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) जीके गोखले

answer - (c)

(63) भारत में बाल विवाह से तात्पर्य है ?
(a) ऐसी शादी जिसमें दोनों पक्ष बाल्यावस्था में हो
(b) ऐसी शादी जिसमें कोई भी एक पक्ष बाल्यावस्था में हो
(c) ऐसी शादी जिसमें वधू बाल्यावस्था में हो
(d) ऐसी शादी जहां पर वर बाल्यावस्था मैं हूं

answer - (b)

(64) निम्नलिखित में कौन वेब ब्राउज़र नहीं है ?
(a) मोजैक
(b) डब्लू डब्लू डब्लू
(c) नेटस्कैप नेविगेटर
(d) फेसबुक

answer - (d)

(65) संविधान में 'भारत का मैग्नाकार्टा' की संज्ञा किसे दी गई है
(a) मूल अधिकार
(b) नीति निदेशक तत्व
(c) मूल कर्तव्य
(d) कानूनी अधिकार

answer - (a)

(66) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को उसके पद से जिस ढंग और जिस आधार पर हटाया जा सकता है निम्नलिखित में से किससे संबंध है , 
(a) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
(b) उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति
(c) भारत के महान्यायवादी
(d) लोकसभा अध्यक्ष

answer - (b)

(67) मांटेग्यू चेम्सफोर्ड प्रस्ताव किससे संबंधित है ?
(a) सामाजिक सुधार
(b) शैक्षिक सुधार
(C) पुलिस प्रशासन में सुधार
(d) संवैधानिक सुधार

answer - (d)

(68) भारत के संविधान में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का उल्लेख कहां है ?
(a) संविधान की उद्देशिका में
(b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व में
(c) मूल कर्तव्यों में
(d) नौवीं अनुसूची में

answer - (b)

(69) सोडियम किस तरल पदार्थ में रखा जाता है ?
(a) दूध में
(b) पानी में
(c) मिट्टी के तेल में
(d) नारियल के तेल में

answer - (c)

(70) एक्सिस बैंक एक............. है ।
(a) सहकारी बैंक
(b) सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक
(c) विदेशी बैंक
(d) निजी बैंक

answer - (d)

(71) पीएम जन धन योजना की शुरुआत कब हुई ?
(a) 2014
(b) 2016
(c) 2015
(d) 2022

answer - (a)

(72) जीवन शैली क्लीनिक का संबंध किससे है ,?
(a) स्वच्छ भारत अभियान से
(b) शिक्षा से
(c) संक्रामक रोगों से
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(73) द्वितीय आंग्ल कर्नाटक युद्ध किस संधि के तहत समाप्त हुआ ?
(a) एला सपा की संधि
(b) पांडिचेरी की संधि
(c) मद्रास की संधि
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(74) अकबर ने इलाही संवत कैलेंडर कब जारी किया ?
(a) 1582
(b) 1572
(c) 1562
(d) 1583

answer - (d)

(75) पहला दिल्ली दरबार कब लगा था ?
(a) 1911
(b) 1877
(c) 1930
(d) 1903

answer - (b)

(76) निम्नलिखित में से कौन-सी बागवानी फसल नहीं है ?
(a) चाय
(b) कॉफी
(c) ताड़
(d) गन्ना

answer - (d)

(77) गोल्डन रिवॉल्यूशन का संबंध किससे है ?
(a) सोना उत्पादन
(b) गेहूं उत्पादन
(c) बागवानी फसल उत्पादन
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(78) स्वतंत्र भारत की पहली और औद्योगिक नीति कब लागू की गई ?
(a) 1991
(b) 1948
(c) 1956
(d) 1997

answer - (b)

(79) सिडबी बैंक की स्थापना कब हुई ?
(a) 1979
(b) 1989
(c) 1956
(d) 1967

answer - (b)

(80) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन नामक संस्था किस क्षेत्र के अंतर्गत आएगी ?
(a) प्राथमिक
(b) तृतीयक
(c) द्वितीयक
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(81) निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण घास का मैदान नहीं है ?
(a) प्रेयरी
(b) पंपास
(c) डाउंस
(d) लानोज

answer - (d)

(82) 24 डिग्री अक्षांश रेखा निम्नलिखित में से किसके मध्य है
(a) भारत-पाकिस्तान
(b) भारत-बांग्लादेश
(c) जर्मनी पोलैंड
(d) जर्मनी फ्रांस

answer - (a)

(83) एक समान तापक्रम को मापने वाली रेखा को क्या कहते हैं  ?
(a) आइसोबाथ लाइन
(b) आइसोथर्म लाइन
(c) आइसोहाइट लाइन
(d) कंटूर लाइन

answer - (b)

(84) कालका किस राज्य में स्थित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) जम्मू एंड कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश

answer - (b)

(85) नल दमयंती नामक रचना का फारसी में अनुवाद किसने किया था ?
(a) अब्दुल रहीम
(b) अबुल फजल
(c) फैजी
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(86) राजा विजयालय का संबंध किस वंश से था ?
(a) वातापी वंश
(b) कल्याणी वंश
(c) पल्लव
(d) चोल वंश

answer - (d)

(87) एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रही थी हीरामन की परछाई थी उसकी बाय और पढ़ रही है अर्जुन किस दिशा में मुंह करके बैठा था 
(a) पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

answer - (c)

(88) सचिन कमल मोहन अरुण और राम 5 मित्र है सचिन कमल से लंबाई में छोटा है किंतु राम से लंबा है मोहन सबसे लंबा है अरुण थोड़ा-थोड़ा है कमल से और थोड़ा लंबा है सचिन से कौन दूसरे नंबर पर सबसे लंबा है
(a) राम
(b) सचिन
(c) कमल
(d)अरूण 

answer - (c)

(89) दर्पण में घड़ी के प्रतिबिंब में 3:15 दिखाई देता है सही समय क्या होगा
(a) 8:45
(b) 10:45
(c) 7:45
(d) 9:45

answer - (a)

(90) निम्न समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में बदलने की आवश्यकता है
(a) - और ÷
(b) × और ÷
(c) + और -
(d) + और ×

answer - (a)

(91) किसी कूट भाषा में victory को civsyro लिखा जाता है उसी कोड भाषा में Traitor को क्या लिखा जाएगा
(a) RTAJORT
(b) ARTJOTR
(c) ARTHROT
(d) RATHORT

answer - (c)

(92) दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित कीजिए तथा सबसे बाद में आने वाला शब्द ज्ञात कीजिए
(a) Lean
(b) Leave
(c) Less
(d) Leaf

answer - (c)

(93) महाराष्ट्र : भारत :: टैक्सास : ?
(a) कनाडा
(b) मेक्सिको
(c) ब्राजील
(d) यूएसए

answer - (d)

(94) नीचे दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प को चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है ?
(a) आदमी :कक्षा
(b) अंगूर :गुच्छा
(c) मधुमक्खियां :झुंड
(d) फूल: गुलदस्ता

answer - (a)

(95 निम्नलिखित में से 2023 में किस राज्य में विधानसभा चुनाव नहीं हुए ?
(a) मेघालय
(b) त्रिपुरा
(c) नागालैंड
(d) मणिपुर

answer - (d)

(96) 2023 का ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब किसने जीता
(a) राफेल नडाल
(b) नोवाक जोकोविच
(c) दमित्री 
(d) एशले बार्टी

answer - (b)

(97) निम्नलिखित में से किस राज्य में "आर्द्र भूमि बचाओ अभियान" चलाया गया ?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) गोवा
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(98) सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला राज्य कौन सा है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मिजोरम
(c) दिल्ली
(d) पंजाब

answer - (a)

(99) सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या किस राज्य की है ?
(a) सिक्किम
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश

answer - (b)

(100) निम्नलिखित में से सर्वाधिक वन क्षेत्रफल किसका है
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) अरुणाचल प्रदेश

answer - (d)


Uksssc 2023 की सभी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट खरीदने के लिए संपर्क करें। (मात्र ₹20 में 20 मॉक टेस्ट)


मॉक टेस्ट संख्या - 59, 60, 61 और 62 पीडीएफ फाइल में उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए मैसेज करें -6396956412

Related posts :-





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...