UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
Uttrakhand current affairs (MAY 2023)
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आपको प्रतिमाह के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। जो आगामी परीक्षाओं में शत् प्रतिशत आने की संभावना रखते हैं। विशेषतौर पर किसी भी प्रकार की जॉब करने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी करेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023 की पीडीएफ फाइल प्राप्त करने के लिए संपर्क करें।
उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023 ( मई )
(1) हाल ही में तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया है। तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के किस जनपद में स्थित है।
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) रुद्रप्रयाग
(d) पिथौरागढ़
व्याख्या :- तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। तुंगनाथ मंदिर समुद्र तल से 3640 मीटर (12800 फीट) की ऊंचाई पर स्थित एशिया का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शिवालय हैं। उत्तराखंड के पंच केदारों में से तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर का निर्माण कत्यूरी शासकों ने लगभग 8वीं सदी में करवाया था। हाल ही में इस मंदिर को राष्ट्रीय महत्त्व स्मारक घोषित करने के लिए केंद्र सरकार ने 27 मार्च 2023 को जारी किया। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से तुंगनाथ मंदिर की दूरी 70 किलोमीटर है।
Answer - (c)
(2) उत्तराखंड के किस शहर में 25 से 27 मई जी-20 सम्मेलन की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक आयोजित की गई ?
(a) रामनगर
(b) नरेंद्र नगर
(c) ऋषिकेश
(d) देहरादून
व्याख्या :- उत्तराखंड के नरेंद्र नगर (टिहरी) में 25 से 27 मई जी-20 सम्मेलन की दूसरी बैठक पर एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप में जेंडर एंड करप्शन के मुद्दे पर चर्चा की गई। जबकि इससे पूर्व पहली बैठक रामनगर में 28 से 30 मार्च के बीच हुई थी।
Answer - (b)
(3) पांचवी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2020-21 की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड राज्य का बाल लिंगानुपात है ?
(a) 888
(b) 984
(c) 1136
(d) 1022
व्याख्या :- 5वीं राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2022-21 की रिपोर्ट के अनुसार राज्य बाल लिंगानुपात 984 है। जबकि 2015-16 में 888 था। इसमें सर्वाधिक बाल लिंगानुपात अल्मोड़ा (1444), नैनीताल (1136) तथा उधम सिंह नगर (1022) का है।
लिंगानुपात - प्रति 1000 लड़कों के सापेक्ष में जन्म लेने वाली लड़कियों की संख्या को लिंगानुपात कहते हैं।
बाल लिंगानुपात - 1 से 5 वर्ष की आयु वर्ग तक के बच्चों में प्रति 1000 लड़कों के सापेक्ष में जन्म लेने वाली लड़कियों की संख्या को बाल लिंगानुपात कहते हैं
Answer - (b)
(4) देहरादून से दिल्ली के बीच उत्तराखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किसने किया ?
(a) रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने
(b) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने
(c) राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- मई 2023 में दिल्ली की पांचवी तथा उत्तराखंड की पहली बंदे भारत आनंद विहार से देहरादून के सेमी हाई स्पीड ट्रेन शुरू की गई जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया।
Answer - (d)
(5) उत्तराखंड में प्रथम बाल विधान सभा का गठन कब किया गया ?
(a) 2012
(b) 2014
(c) 2018
(d) 2022
व्याख्या :- राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से प्लान इंटरनेशनल के सहयोग से प्रथम बाल विधानसभा का गठन वर्ष 2014 में किया गया था।
हाल ही में 5 से 6 जून तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का दूसरा सत्र आयोजित किया गया है। जिसमें राज्य के सभी 13 जनपदों से 14 से 18 आयु वर्ग तक के 70 बालक बालिकाओं का बाल विधायक के रूप में चुना गया है।
Answer - (b)
(6) क्रिकेट खिलाड़ी आकाश मधवाल का संबंध है?
(a) रुड़की (हरिद्वार)
(b) कोटद्वार (पौड़ी)
(c) हल्द्वानी (नैनीताल)
(d) देहरादून
व्याख्या :- हाल ही में क्रिकेट खिलाड़ी अकाश मधुबन में आईपीएल 2023 के एक मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट का कीर्तिमान रिकॉर्ड स्थापित किया। आकाश मधवाल रुड़की (हरिद्वार) जनपद के मूल निवासी हैं
Answer - (a)
(7) हाल ही में किन्हें 1 मई 2023 को इंडिया स्टार आइकॉन अवार्ड शिक्षण और विभिन्न विश्व रिकॉर्ड (world record ) के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया है ।
(a) डॉ कमला रावत
(b) डॉ सुकमा
(c) डॉ प्रियंका चौधरी
(d) हरिमोहन सिंह ऐठानी
व्याख्या :- हाल ही में इन्हें 1 मई 2023 को इंडिया स्टार आइकॉन अवार्ड शिक्षण और विभिन्न विश्व रिकॉर्ड (world record ) के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया है । यह अवार्ड इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड/वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड्स संस्था ने प्रदान किया है। यह संस्था उत्तरप्रदेश की है और इसका मुख्यालय बरेली (उत्तर प्रदेश और गुरुग्राम (हरियाणा) में है। यह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।
Answer - (d)
(8) उत्तराखंड राज्य में कौशल उन्नयन रोजगार योजना कब लांच की गई ?
(a) 28 अप्रैल 2023
(b) 03 मई 2023
(c) 12 मई 2023
(d) 01 जून 2023
व्याख्या :- उत्तराखंड सरकार द्वारा विदेश में नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सहायता प्रदान करने के लिए 3 मई 2023 को सरकार द्वारा कौशल उन्नयन रोजगार योजना को मंजूरी प्रदान की गई। प्रथम चरण में नर्सिंग और हॉस्पिटैलिटी से जुड़े युवाओं को विदेश में रोजगार प्रदान करने के लिए सहायता प्रदान की गई ।
इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा की गई। इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए 9 मई 2023 तक नर्सिंग कॉलेज से उत्तीर्ण सभी ANM और GNM के छात्रों को जापान में रोजगार के अवसरों से संबंधित जानकारी दी गई ।
Answer - (b)
(9) उत्तराखंड में धार्मिक स्थानों पर किसी भी हुड़दंग नशा अथवा गंदगी करने वालों के विरुद्ध किस ऑपरेशन की शुरुआत की ?
(a) ऑपरेशन गंगा
(b) ऑपरेशन तीर्थ
(c) ऑपरेशन मर्यादा
(d) ऑपरेशन विरासत
व्याख्या :- उत्तराखंड पुलिस द्वारा मुख्य द्वार पर गंगा घाटों पर रोजाना होने वाली असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए ऑपरेशन मर्यादा की शुरुआत की जिसके तहत गंगा घाटों पर 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हाल ही में धर्म नगरी में गंगा घाटों पर स्पीकर पर गाने बजाकर अश्लीलता करने हर की पैड़ी क्षेत्र में गंगा की पहाड़ियों पर रखकर हुक्का पीने फर्जी किन्नरों की नौटंकी और बर्थडे मनाने की घटनाएं सामने आए हैं जिसके उपरांत धार्मिक स्थलो पर असमाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा यह ऑपरेशन मर्यादा की शुरुआत की गई।
Answer - (c)
(a) अनिल जोशी
(b) विजय जड़धारी
(c) धूम सिंह नेगी
(d) मेधा पाटेकर
व्याख्या :- सुंदरलाल बहुगुणा की द्वितीय पुण्य स्मृति पर 21 मई को इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित विजय जड़दारी को हिमालय प्रहरी सम्मान 2023 से नवाजा गया। इससे पूर्व वर्ष 2022 का पुरस्कार पर्यावरणविद धूम सिंह नेगी को दिया गया था। विजय जड़धारी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बीज बचाओ आंदोलन को सूत्रपात किया था ।
Answer - (b)
(11) 5 जून को उत्तराखण्ड के किन गॉंवो को स्वच्छता और हरित श्रेणी में राष्ट्रीय पंचायत पुरूस्कार 2023 से सम्मानित किया गया
(a) जड़धार और चोपड़ियाल गाॅव
(b) माणा और गुंजी गांव
(c) औणी और माणा
(d) गुंजी और औणी
व्याख्या :- 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के टिहरी जिले के दो गांव जड़धार और चोपड़ियाल गांव को स्वच्छता और हरित श्रेणी में राष्ट्रीय पंचायत पुरूस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। सामूहिक रूप से दोनों गांव ने मनरेगा, वन विभाग एवं हिमोत्थान परियोजना की सहायता से 7 किलोमीटर क्षेत्र में सघन वनीकरण का कार्य किया। वर्तमान समय में चोपड़ियाल गांव की ग्राम प्रधान सीमा डबराल है तथा जड़धार गांव की ग्राम प्रधान प्रीति जड़धारी हैं। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम है - beat plastic pollution।
Answer - (a)
(12) उत्तराखण्ड के किस जनपद के दो गांव जड़धार और चोपड़ियाल गाॅव को स्वच्छता और हरित श्रेणी में राष्ट्रीय पंचायतन पुरूस्कार 2023 में सम्मानित किया गया ?
(a) देहरादून
(b) पौड़ी
(c) टिहरी जनपद
(d) पिथौरागढ़
Answer - (c)
(13) मई 2023 में श्री अन्न महोत्सव का आयोजन उत्तराखंड के किस जनपद में किया गया ?
(a) पौड़ी
(b) देहरादून
(c) चम्पावत
(d) अल्मोड़ा
व्याख्या - व्याख्या पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें -
Answer - (b)
(14) स्टेट मिलेट मिशन के प्रभावी बनाने हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा बजट में कितनी धनराशि का प्रावधान किया गया है ?
(a) 73 करोड़ रुपए
(b) 112 करोड़ रुपए
(c) 140 करोड़ रुपए
(d) 162 करोड़ रुपए
व्याख्या :-
Answer - (a)
(15) देहरादून के हाथीबाइकला में आयोजित श्री अन्न महोत्सव में मुख्य अतिथि कौन रहे ?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्री नरेंद्र सिंह तोमर
(c) श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक'
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :-
Answer - (b)
(16) उत्तराखंड के वर्तमान राज्य कृषि मंत्री कौन है ?
(a) सौरभ बहुगुणा
(b) सतपाल महाराज
(c) गणेश जोशी
(d) डॉ. धन सिंह रावत
Answer - (c)
(17) संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा किस वर्ष को "मिलेट वर्ष" घोषित किया गया है ?
(a) 2022
(b) 2023
(c) 2024
(d) 2025
Answer - (b)
(18) राज्य सरकार द्वारा "स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम" के तहत किस जनपद में समग्र स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में परिवर्तित करने की घोषणा की गई है ?
(a) देहरादून
(b) चम्पावत
(c) अल्मोड़ा
(d) ऊधम सिंह नगर
Answer - (b)
(19) राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन के तहत उत्तराखंड के कितनों जिलों में प्राकृतिक खेती की जाएगी?
(a) 2
(b) 5
(c) 8
(d) 10
Answer - (d)
(20) केंद्र द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन के तहत उत्तराखंड में मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना के लिए कितने क्षेत्र के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है ?
(a) 4000 हेक्टेयर
(b) 6400 हेक्टेयर
(c) 9000 हेक्टेयर
(d) 12800 हेक्टेयर
Answer - (b)
उत्तराखंड मॉडल पेपर 2023
Total practice set - 20
उत्तराखंड स्पेशल करेंट अफेयर्स 2023
उत्तराखंड में होने वाली सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्तराखंड स्पेशल करेंट अफेयर्स 2023 की E-book उपलब्ध है। जिसमें जून 2022 से जून 2023 तक के करेंट अफेयर्स व्याख्या सहित दिए गए हैं। E-book का मूल्य मात्र ₹10 है।
अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर मैसेज करें।
6396956412, 9568166280
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.