उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc online mock test series 2023
इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक बार पुनः समूह ग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। जिसमें आपको ऑनलाइन 50 मॉडल पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि कोई परीक्षार्थी सभी मॉक टेस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में खरीदने के इच्छुक हो । तो उन्हें बहुत कम कीमत पर सभी मॉक टेस्ट की फाइल 20 के सेट के साथ उपलब्ध हो जाएगी। या यदि कोई परीक्षार्थी को लगता है। देवभूमि उत्तराखंड का कार्य प्रशंसनीय है तो वह भी आर्थिक सहायता के रूप में सहायता कर सकता है। (40 practice set price - just ₹50 only) । गूगल पे नं. 9568166280।
Uksssc Mock test - 69
(1) विभाषा किसे कहते हैं
(a) खड़ी बोली हिंदी को
(b) हिंदी क्षेत्र की प्रमुख बोलियां को
(c) हिंदी चित्र की शेष बोलियां को
(d) एक छोटे से क्षेत्र में बोले जाने वाली भाषा
answer (b)
(2) जिन शब्दों के अंत में 'अ' आता है उन्हें क्या कहते हैं
(a) अनुस्वार
(b) अयोगवाह
(c) अंतस्थ
(d) अकारांत
answer (d)
(3) निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द का चयन करें
(a) केटीन
(b) टेक्स्
(c) तत्कालिक
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (d)
(4) निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द का चयन करें
(a) सिंदूर
(b) रोई
(c) मैसूर
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (d)
(5) अभ्युदय शब्द में कौन सी संधि है
(a) गुण
(b) यादी
(c) यण
(d) दीर्घ
answer (c)
(6) निर्वाचित में कौन सा प्रत्यय है
(a) इक
(b) नि
(c) त
(d) इत
answer (d)
(7) किस समास में पूर्व पद प्रधान होता है
(a) कर्मधारय समास
(b) अव्ययीभाव
(c) द्वंद समास
(d) दिगु समास
answer (b)
(8) नापसंद किस भाषा का शब्द है
(a) हिंदी
(b) अरबी
(c) फ्रांसीसी
(d) फारसी
answer (d)
(9) निम्नलिखित में से तत्सम शब्द बताइए
(a) जमुना
(b) सावला
(c) ससुर
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (d)
(10) रामचरितमानस हिंदुओं की बाइबिल है ? इस वाक्य में बाइबिल शब्द किस प्रकार की संज्ञा है
(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) समूहवाचक
(d) इच्छा वाचक
answer (b)
(11) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सदैव एकवचन के रूप में प्रयुक्त होगा -
(a) प्राण
(b) बाल
(c) हस्ताक्षर
(d) जनता
answer (d)
(12) वह बोलता है किस प्रकार की क्रिया है
(a) सकर्मक क्रिया
(b) अकर्मक क्रिया
(c) सहायक क्रिया
(d) से कोई नहीं
answer (b)
(13) निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा है
(a) लड़कापन
(b) लड़काई
(c) लड़कपन
(d) लड़काईपन
answer (c)
(14) निपात शब्द कितने प्रकार के होते हैं
(a) 3
(b) 5
(c) 8
(d) 9
answer (d)
(15) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द दुष्ट का पर्यायवाची है
(a) सदन
(b) गर्दभ
(c) निपुण
(d) खल
answer (d)
(16) साकार शब्द का विलोम क्या होगा
(a) निराकार
(b) अनिराकार
(c) आकार
(d) परोपकार
answer (a)
(17) निम्नलिखित में वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए जिसका खंडन ना हो सके
(a) अखंडित
(b) खंडित
(c) विखंडित
(d) अकाट्य
answer (d)
(18) 'अंतर के पट खोलना' का अर्थ क्या है -
(a) प्रशंसा करना
(b) भेद खोलना
(c) विवेक से काम लेना
(d) अपमानित करना
answer (c)
(19) निम्नलिखित में से कौन सी कहानी गजानन माधव मुक्तिबोध की है -
(a) पक्षी और दीमक
(b) 1 दिन बोलेंगे पेड़
(c) मिट्टी का चेहरा
(d) माता
answer (a)
(20) अनामिका रचना किसकी है -
(a) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(b) सुमित्रा नंदन पंत
(c) महादेवी वर्मा
(d) तुलसीदास
answer (a)
(21) प्रसिद्ध विद्वान एटकिंसन के अनुसार चंद्र वंश का संस्थापक कौन था -
(a) सोमचंद
(b) थोहरचंद
(c) कनकपाल
(d) भानु प्रताप
answer (a)
(22) कुमाऊ के किस भाग को काली कुमाऊं कहा जाता है ?
(a) चंपावत
(b) पिथौरागढ़
(c) अल्मोड़ा
(d) उपरोक्त सभी
answer (a)
(23) 'रिपोर्ट ऑन कुमाऊ गढ़वाल' पुस्तक के रचयिता कौन है
(a) हरिदेव जोशी
(b) हर्ष देव ओन्ली
(c) डब्ल्यू फेजर
(d) पातीराम
answer (c)
(24) न्याय के उद्देश्य से न्योवाली और विष्टाली कचहरिया किसने बनाई ?
(a) सोमचंद
(b) रुद्र चंद्र
(c) जगत चंद
(d) लक्ष्मीचंद
answer (d)
(25) चिनाप घाटी कहां स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(d) पिथौरागढ़
answer (b)
(26) उत्तराखंड में किस शासन को स्वर्ण युग के रूप में जाना जाता है
(a) कत्यूरी साम्राज्य
(b) मगध साम्राज्य
(c) कुणिंद साम्राज्य
(d) गोरखा साम्राज्य
answer (a)
(27) गैरसैंण में राज्य मंत्री परिषद की पहली बार बैठक कब हुई ?
(a) 1 नवंबर 2012
(b) 2 नवंबर 2012
(c) 3 नवंबर 2012
(d) 1 नवंबर 2013
answer (c)
(28) निम्नलिखित में से कौन सा ताल चमोली में स्थित है ?
(a) गुड्यार
(b) मातृका
(c) मणिभद्र
(d) सभी
answer (d)
(29) उत्तराखंड कितना सच और कितना झूठ नामक प्रसिद्ध रचना किसकी है ?
(a) गोविंद चातक
(b) मनोहर श्याम जोशी
(c) सुरेंद्र सिंह पांगती
(d) सत्य प्रसाद रतूड़ी
answer (c)
(30) सुंदर पत्थरों वाला ग्लेशियर किस जिले में स्थित है
(a) बागेश्वर
(b) चमोली
(c) सुंदरबन
(d) पिथौरागढ़
answer (a)
(31) क्वारी बुग्याल कहां स्थित है
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(D) उत्तरकाशी
answer (b)
(32) निम्नलिखित में से किस आंदोलन के तहत विवाह समारोह के दौरान वर-वधू द्वारा पौधा रोपने की परंपरा हुई
(a) ढूंगी पैतोली आंदोलन
(b) झपटो आंदोलन
(c) मैती आंदोलन
(d) इनमें से कोई नही
answer (c)
(33) उत्तराखंड में ऊंचाई के आधार पर जलवायु का विभाजन कितने भागों में किया गया है
(a) एक
(b) दो
(c) 3
(D) 6
answer (d)
(34) रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान कब किया गया
(a) 1957
(b) 1958
(c) 1959
(d) 1960
answer (a)
(35) संगमरमर मुख्य रूप से कहां पाया जाता है
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) टिहरी
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (a)
(36) शिवालिक पहाड़ियों में मुख्यतः किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है
(a) ज्वालामुखी
(b) तराई मिट्टी
(c) क्वार्ट्ज मिट्टी
(d) दोमट मिट्टी
answer (d)
(37) निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है
(a) सुशीला डोभाल - संगीत
(b) दीक्षा बिष्ट - पत्रिका संपादन
(c) ज्योति राव पांडे - प्रशासन
(d) हिमानी शिवपुरी - फिल्म
answer (a)
(38) बद्रीदत्त पांडे जी थे -
(a) कुली बेगार आंदोलन के नायक
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य
(c) हिंदू महासभा के सदस्य
(d) a और b दोनों
answer (d)
(39) गोरा देवी को वृक्ष मित्र पुरस्कार से सम्मानित कब किया गया ?
(a) 1986
(b) 1987
(c) 2002
(d) 2004
answer (a)
(40) निम्नलिखित में से किसे अल्मोड़ा कांग्रेस की रीढ़ कहा जाता है ?
(a) कालू मेहरा
(b) बद्री दत्त पांडे
(c) हर गोविंद पंत
(d) बैरिस्टर मुकुंदी लाल
answer (c)
(41) औषधीय एवं सुगंधित पौध संस्थान की स्थापना कहां की गई ?
(a) पंतनगर
(b) श्रीनगर
(c) ऋषिकेश
(d) सेलाकुई
answer (a)
(42) रचभैसी किस कुमाऊनी वर्ग के अंतर्गत आती है
(a) पश्चिमी कुमाऊनी वर्ग
(b) दक्षिणी कुमाऊनी
(c) उत्तरी कुमाऊनी वर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(43) सबला योजना का संबंध किससे है ?
(a) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से
(b) नारी सशक्तिकरण से
(c) बेटियों की शिक्षा से
(d) किशोरियों के विकास से
answer (d)
(44) उत्तराखंड का पहला पावर हाउस कौन सा है ?
(a) ग्लोगी जल विद्युत प्लांट
(b) डाकपत्थर जल विद्युत परियोजना
(c) मनेरी भाली
(d) धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना
answer (a)
(45) सयाणा नामक राजनीतिक संस्था किस जनजाति में पाई जाती है ?
(a) भोटिया
(b) जौनसारी
(c) थारू
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(46) उत्तराखंड राज्य का राष्ट्रीय स्तर पर नगरीकरण का कितना प्रतिशत है ?
(a) 31.2 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (a)
(47) गुंठी नामक आभूषण कहां पहना जाता है
(a) हाथ में
(b) पैर
(c)कान
(d) नाक
answer (a)
(48) उत्तराखंड में भावर बेटी में निम्न में से किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है
(a) अल्पाइन
(b) उपोष्ण
(c) उष्ण
(d) शीतोष्ण
answer (b)
(49) चंद राजाओं का राज्य चिन्ह क्या था ?
(a) गाय
(b) मछली
(c) धनुष
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (a)
(50) उत्तरांचल पृथक राज्य की मांग सर्वप्रथम कब उठाई गई
(a) 2001
(b) 2000
(c) 1947
(d) 1938
answer (d)
(51) उत्तराखंड राज्य का आकार कैसा है ?
(a) त्रिभुजाकार
(b) गोलाकार
(c) आयताकार
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (c)
(52) उत्तराखंड में वर्षा ऋतु को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है ?
(a) रूडी
(b) खर्साऊ
(c) चौमास
(d) हयून्द
answer (c)
(53) कोठारी दून जिले में स्थित है ?
(a) चंपावत
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) पौड़ी
answer (d)
(54) हाल ही में भारत सरकार ने किस मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया है ?
(a) पूर्णागिरि
(b) तुंगनाथ
(c) केदारनाथ
(d) बद्रीनाथ
answer (b)
(55) एबोट माउंट पर्वत किस जिले में स्थित है
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) चमोली
(d) उत्तरकाशी
answer (a)
(56) देश का पहला जी आई बोर्ड कहां बनाया जाएगा
(a) उत्तराखंड
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) पुणे
answer (a)
(57) अंतरराष्ट्रीय साहित्य भूषण पुरस्कार किसे दिया गया है ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) बद्रीनारायण
(c) दामोदर मऊप
(d) रमेश पोखरियाल निशंक
answer (d)
(58) देश का पहला सरकारी मदर मिल्क बैंक कहां खुलेगा ?
(a) दिल्ली
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू एंड कश्मीर
answer (b)
(59) राज्य में खेल विश्वविद्यालय कहां बनाया जाएगा
(a) देहरादून
(b) हल्द्वानी
(c) रुड़की
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(60) वायु सेना ने अपना तीन दिवसीय अभ्यास हाल ही में कहां किया
(a) मुंस्यारी
(b) चिन्यालीसौड़
(c) माणा
(d) नीति
answer (b)
(61) निम्नलिखित में से कौन सा आरबीआई का काम है
(a) सरकारी बैंक कर के रूप में कार्य
(b) अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना
(c) आर्थिक आंकड़े जारी करना
(d) उपरोक्त सभी
answer (d)
(62) निम्नलिखित में से कौन-सा कर गरीब अमीरों को प्रभावित करता है
(a) प्रगतिशील
(b) अधोगामी
(c) प्रतिगामी
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (a)
(63) निम्नलिखित में से कौन सी समिति बजट को तैयार करती है
(a) प्राक्कलन समिति
(b) लोक लेखा समिति
(c) स्थाई समिति
(d) प्रवर समिति
answer (a)
(64) देश में गरीबी तथा बेरोजगारी का आंकड़ा कौन सी संस्था जारी
(a) नीति आयोग
(b) योजना आयोग
(c) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संस्था
(d) वित्त आयोग
answer (c)
(65) अंतर राज्य परिषद का अध्यक्ष कौन होता है
(a) मुख्यमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) प्रधानमंत्री
answer (d)
(66) भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड वेवल
answer (b)
(67) राज्य वित्त आयोग का गठन कौन करता है
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) उच्च न्यायालय के न्यायधीश
answer (c)
(68) सुप्रीम कोर्ट के गठन की चर्चा किस अनुच्छेद में है
(a) अनुच्छेद 124
(b) अनुच्छेद 125
(c) अनुच्छेद 126
(d) अनुच्छेद 139
answer (a)
(69) राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण की चर्चा किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 17
(b) अनुच्छेद 87
(c) अनुच्छेद 88
(d) अनुच्छेद 113
answer (b)
(70) निम्नलिखित में से किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता परंतु समाप्त किया जा सकता है ?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) विधानसभा
(d) विधान परिषद
answer (d)
(71) जब कोई सरकारी कर्मचारी अपने काम को सही ढंग से नहीं करता तो उस पर कौन सा आदेश जारी किया जाता है
(a) परम आदेश
(b) अधिकार परीक्षा
(c) प्रतिशत
(d) उत्प्रेषण
answer (a)
(72) किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह कहा गया है कि राष्ट्रीय स्मारकों की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य होगा
(a) 49
(b) 50
(c) 103
(d) 51
answer (a)
(73) निम्नलिखित में से कौन सा नीति निर्देशक तत्व की संदर्भ में सही नहीं है
(a) डीपीएसपी को आयरलैंड से लिया गया है
(b) यह न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय तथा वाद योग्य के नहीं है
(c) यह निलंबित हो सकता है
(d) उपरोक्त सभी
answer (c)
(74) हिमाद्रि शोध संस्थान कहां स्थित है
(a) लद्दाख
(b) आर्केटिक
(c) अंटार्कटिक
(d) लक्षदीप
answer (b)
(75) विश्व में कॉफी की सबसे बड़ी मंडी साओ पाओलो किस महाद्वीप में स्थित है
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) एशिया
(d) यूरोप
answer (b)
(76) ओपेक की स्थापना कब हुई
(a) 1960
(b) 1950
(c) 1971
(d) 1998
answer (a)
(77) निम्नलिखित में से कौन सी झील सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है
(a) वान झील
(b) टांगा निका
(c) टीटी काका
(d) ग्रेट लेक
answer (c)
(78) नैरोबी प्रोटोकॉल कब हुआ ?
(a) 1985
(b) 1987
(c) 1982
(d) 1997
answer (a)
(79) संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल की गई सबसे नवीन भाषा कौन सी है
(a) अंग्रेजी
(b) फ्रेंच
(c) मंडारिन
(d) अरबी
answer (d)
(80) शाहनामा की रचना किसने की ?
(a) फिरदौसी
(b) गुलबदन
(c) शाहजहां
(d) अलबरूनी
answer (a)
(81) लिक्षवी दौहित्र किसे कहा जाता था ?
(a) समुद्रगुप्त
(b) चंद्रगुप्त
(c) श्री गुप्ता
(d) स्कंद गुप्त
answer (a)
(82) विश्व का पहला हॉस्टल सुविधा देने वाला विद्यालय कौन सा था
(a) तक्षशिला
(b) विक्रमशिला
(c) नालंदा
(d) सभी
answer (c)
(83) उड़ीसा का लिंगराज मंदिर किस शैली में बना हुआ है
(a) मथुरा शैली
(b) गांधार शैली
(c) द्रविड़ शैली शैली
(d) नागर शैली
answer (d)
(84) 2023 में आईपीएल चैंपियनशिप का खिताब किस टीम ने जीता है
(a) गुजरात टाइटंस
(b) चेन्नई सुपर किंग
(c) मुंबई इंडियंस
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(85) हाल ही में इसरो ने कौन सा सेटेलाइट लांच किया है
(a) आर्यभट्ट
(b) ऐश्वर्या
(c) नाविक
(d) जीएसएलवी
answer (c)
(86) फोर्स ने दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली किस महिला एथलीट को शामिल किया है
(a) मेरी कॉम
(b) पीवी सिंधु
(c) निखत जरीन
(d) एकता बिष्ट
answer (b)
(87) दिल्ली सल्तनत में पायबोस परंपरा क्या थी
(a) त्योहार मनाना
(b) झुक कर सिर जमीन पर ले जाना
(c) बादशाह के पावं चूमना
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (c)
(88) भारत में हाल ही में किस देश को मगदेचू हाइड्रो प्रोजेक्ट सौंपा है
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
answer (a)
(89) त्याग राज स्टेडियम कहां स्थित है
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) अहमदाबाद
(d) हैदराबाद
answer (a)
(90) नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है
(a) अमिताभ कांत
(b) संतोष कुमार यादव
(c) प्रवीण कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(91) सी प्लस प्लस क्या है
(a) प्रोसीजरल लैंग्वेज
(b) प्रॉब्लम और एंटर्ड लैंग्वेज
(c) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज
(d) उपरोक्त सभी
answer (c)
(92) एमएस पावरप्वाइंट में अधिकतम कितना जूम हो सकता है
(a) 100%
(b) 200%
(c) 300%
(d) 400%
answer (d)
(93) CRT किसका भाग है
(a) OMX
(b) OCR
(c) VDU
(d) MIC
answer (b)
(94) सचिन तेंदुलकर :क्रिकेट:: साइना मिर्जा:?
(a) टेनिस
(b) शिक्षा
(c) शतरंज
(d) बॉक्सिंग
answer (a)
(95) PQR : UTS :: LMN : ?
(a) OPQ
(b) QPO
(c) NML
(d) POQ
answer (b)
(96) विषम शब्द चुनिए
(a) जिम कॉर्बेट
(b) रणथंबोर
(c) बांधवगढ़
(d) तुंगभद्रा
answer (d)
(97) GOODBYE शब्द के अक्षरों के क्रम को परिवर्तित किए बिना तथा प्रत्यय अक्षर का केवल एक ही बार प्रयोग करते हुए कितने स्वतंत्र शब्द बनाए जा सकते हैं
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
answer (c)
(98) इस सीरीज में गलत शब्द को चुनिए-
0, 6, 24, 50, 120, 210
(a) 24
(b) 50
(c) 120
(d) 210
answer (b)
(99) यदि दक्षिण पूर्व का उत्तर कहा जाए उत्तर पूर्व पश्चिम कहा जाए और इसी तरह अन्य दिशाएं भी बदलती है तो दक्षिण-पश्चिम क्या होगा
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(C)पूर्व
(d) उत्तर
answer (c)
(100) यदि 5 जनवरी 2012 को सोमवार था तो यह कि 30 मार्च 2013 को कौन सा दिन था
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) मैं से कोई नहीं
answer (d)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.