उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc Mock test in Hindi
- उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा
- सहायक ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा
- सहायक समाज कल्याण अधिकारी परीक्षा
- सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा
उत्तराखंड समूह ग की सभी परीक्षाओं हेतु देवभूमि उत्तराखंड द्वारा संचालित नि: शुल्क ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज प्रदान की जा रही है। यदि आप सभी टेस्ट पीडीएफ फाइल में प्राप्त करना चाहते हैं तो बहुत कम मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। -6396956412
उत्तराखंड सहायक ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2023
(1) राष्ट्रगीत का प्रथम प्रकाशन किस उपन्यास से हुआ था
(a) तत्वबोधिनी पत्रिका
(b) आनंदमठ
(c) गीतांजली
(d) इनमें से कोई नहीं
(2) श्रीमद भागवत गीता को अपनी माता कहने वाले व्यक्ति हैं
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) दयानंद सरस्वती
(3) केन्द्र राज्य संबधों का उल्लेख किस अनुसूची में है
(a) 4वीं
(b) 5वीं
(c) 7वीं
(d) 8वीं
(4) यू. एन. ओ. द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला वर्ष कब घोषित किया गया
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1974
(d) 1975
(5) समान नागरिक सुविधा लागू करने वाला एकमात्र राज्य
(a) पंजाब
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) गोवा
(6) सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रावधान है
(a) अनु. 16 (IV)
(b) अनु. 25
(c) अनु. 15
(d) अनु. 17
(7) रक्षा बल किस सूची का विषय है
(a) राज्य सूची
(b) संघ सूची
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(8) गांधी द्वारा किसे देशरत्न की उपाधि दी गयी
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) तिलक
(d) नेहरू
(9) संविधान में उद्देशिका प्रस्ताव किसने पारित किया था
(a) महात्मा गांधी
(b) बी.आर. अम्बेडकर
(c) पं. नेहरू
(d) इंदिरा गांधी
(10) सिपकीला दर्रा है
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) केरल
(d) हिमांचल
(11) भारत में अधिकांश वर्षा होती है
(a) भूमध्य सागरीय मानसून
(b) पश्चिमी मानसून
(c) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
(d) उत्तरी मानसून
(12) किसने कहा था पृथ्वी गोल है, यह सिद्ध किया है
(a) पाइथागोरस
(b) न्यूटन
(c) केपलर
(d) कापरनिकस
(13) समान लवणता को मिलाने वाली रेखा है
(a) आइसोहेलाइन
(b) भूमध्य रेखा
(c) आइसोबार
(d) कर्क रेखा
(14) भारत में लाल मिट्टी सर्वाधिक पायी जाती है
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
(15) वेनगंगा व पैन गंगा सहायक है
(a) कृष्णा नदी
(b) कोसी नदी
(c) गोदावरी नदी
(d) महानदी
(16) मैकाल पठार स्थित है
(a) मध्यप्रदेश
(b) झारखंड
(c) उत्तराखण्ड
(d) छत्तीसगढ़
(17) रेडियों तरंगो का परावर्तन है
(a) समताप मंडल में
(b) क्षोभमण्डल में
(c) आयन मंडल में
(d) इनमें से कोई नहीं
(18) हम्बोल्ट व पेरूवियन किस महासागर की जलधारा है
(a) हिन्द महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) आर्कटिंक महासागर
(19) सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करता है
(a) ओजोन मण्डल
(b) मध्य मण्डल
(c) क्षोभमण्डल
(d) बर्हिमण्डल
(20) गुजरात की सबसे लंबी नदी है
(a) सतलज
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d) साबरमती
(21) मराठा राज्य का द्वितीय संस्थापक किसे माना जाता है
(a) बालाजी विश्वनाथ
(b) शिवाजी
(c) शाहजी भोसंले
(d) बाजीराव
(22) किस राज्य में गोमतेश्वर की मूर्ति स्थित है
(a) गोवा
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
(23) कुतुबुद्दीन का उत्तराधिकारी कौन बना था
(a) आराम शाह
(b) इल्तुमिश
(c) बलबन
(d) फिरोजशाह
(24) राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक कौन था
(a) दंतिदुर्ग
(b) सिमुक
(c) विष्णुसिंह
(d) विजयालय
(25) चतुर्थ बौद्ध संगीति किस स्थान पर हुयी थी
(a) राजगृह
(b) कुण्डलवन
(c) वैशाली
(d) वल्लभी
(26) सूफी संत सलीम चिश्ती की दरगाह स्थित है
(a) आगरा
(b) फतेहपुर सीकरी
(c) दिल्ली
(d) अजमेर
(27) अमीर खुसरो किसके दरबारी कवि थे
(a) इब्राहिम लोदी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) सिंकंदर लोदी
(d) अकबर
(28) स्वर्ण मंदिर किस सिख गुरु ने बनाया था
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु हरगोविन्द
(c) गुरु नानक
(d) गुरु हर राय
(29) एल. आई. सी. की स्थापना कब हुई थी
(a) 1960 ई.
(b) 1958 ई.
(c) 1956 ई.
(d) 1964 ई.
(30) पैन नंबर देने की संस्तुति किस समिति ने दी
(a) महावीर त्यागी
(b) रघुराय समिति
(c) मीरा सेठ समिति
(d) राजमनार समिति
(31) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान कहाँ स्थित है
(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) मुम्बई
(d) नई दिल्ली
(32) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को अपनाने वाला प्रथम देश कौन सा है
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) भारत
(d) चीन
(33) भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गयी
(a) 2002
(b) 2004
(c) 2003
(d) 2006
(34) जनसंख्या वृद्धि की दृष्टि से जनसंख्या का महाविभाजक वर्ष
(a) 1951
(b) 1981
(c) 1921
(d) 1991
(35) पाँचवी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था
(a) डी. पी. धर
(b) पी.सी. महालनोबिस
(c) हेराड डोमर
(d) गुन्नार मिडल
(36) दिमागी गुलामी वाह सतमी के बच्चे कहानी के रचनाकार हैं
(a) राहुल सांकृत्यायन
(b) शैलेश मटियानी
(c) शेखर जोशी
(d) जयशंकर प्रसाद
(37) निम्न में कौन- सा युग्म में सुमेलित नहीं है
(a) भुवनेश्वरी मेला - पौड़ी
(b) लोसर मेला - डुण्ड
(c) गुघाल मेला - देहरादून
(d) गेदुवां मेला - उतरकाशी
(38) लखियाभूत किस लोक-नाट्य का केन्द्रीय पात्र है
(a) हिलजात्रा
(b) रम्माण
(c) रामी बौराणी
(d) कोई नहीं
(39) अस्कोट- आराकोट यात्रा का आयोजन किसके द्वारा किया जाता
(a) राज्य सरकार
(b) भारत सरकार
(c) पहाड़ संस्था
(d) कुमाऊँ मंडल विकास निगम
(40) कौन-सा बांध भागीरथी नदी पर 400 मेगावाट का बना है
(a) मनेरी भाली
(b) कोटेश्वर बांध
(c) चीला बांध
(d) कोई नहीं
(41) वैदिककाल में उत्तराखण्ड में किस जन का शासक था
(a) त्रित्सु
(b) भरत जन
(c) सुबाहु जन
(d) कोई नहीं
(42) महाभारत में कुणिन्द नरेशों को कहा जाता था
(a) द्विज
(b) द्विज श्रेष्ठ
(c) पुलिंद
(d) कुरू
(43) तालेश्वर ताम्रपत्र की खोज हुयी थी
(a) 1910
(b) 1912
(c) 1914
(d) 1915
(44) गंगोलीहाट में मध्यकाल में किस राजवंश का शासन था
(a) पाल वंश
(b) मणिकोटी वंश
(c) मल्ल वंश
(d) कोई नहीं
(45) सेनापति नीलूकठायत को किसने कुमय्या खिलत की उपाधि दी
(a) ज्ञानचंद
(b) रूद्रचंद
(c) लक्ष्मीचंद
(d) सोमचंद
(46) तीलू रौतेली किस चंद शासक के समकालीन थी
(a) कीर्तिचंद
(b) लक्ष्मीचंद
(c) जगतचंद
(d) बाजबहादुर
(47) जागेश्वर में मार्तोला आश्रम के संस्थापक थे
(a) माधव आशीष
(b) हरगोविन्द पंत
(c) गंगोत्री गर्ब्याल
(d) राजेश मोहन
(48) गौरी मंदिर किस जिले में है
(a) बागेश्वर
(b) टिहरी
(c) पौड़ी
(d) नैनीताल
(49) मंदाकिनी वा घूलगाड नंदी संगम पर स्थित शहर है
(a) श्रीनगर
(b) हरिद्वार
(c) अगस्त्यमुनी
(d) देवप्रयाग
(50) काशीपुर में खच्चर आश्रम की स्थापना किस वर्ष हुयी थी
(a) 1918 में
(b) 1920 में
(c) 1921 में
(d) 1931 में
(51) रामगंगा पूर्वी व सरयू के संगम पर स्थित है
(a) रामेश्वर घाट
(b) द्वाराहट
(c) ऋषिकेश
(d) त्रिवेणी घाट
(52) प्रसिद्ध कविता अमर शहीद श्रीदेव सुमन के रचनाकार कौन थे
(a) भक्तदर्शन
(b) शैलेश मटियानी
(c) श्रीराम शर्मा प्रेम
(d) विद्यासागर नौटियाल
(53) लड़ी पांगती बुग्याल किस जनपद में है
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) बागेश्वर
(d) चमोली
(54) पंवार शासकों के समय सिक्के ढुलाई का प्रमुख टकसाल कहाँ थी
(a) श्रीनगर
(b) लैंसडाउन
(c) कोटद्वार
(d) उपर्युक्त सभी
(55) अपने नाम से जाति शब्द को अलग करने वाले व्यक्ति कौन थे
(a) डॉ. भक्तदर्शन
(b) जयानन्द भारती
(c) हरगोविन्द
(d) जी. बी. पंत
(56) उत्तराखण्ड में सिंचुग्ना ग्लेशियर किस जनपद में स्थित है
(a) बागेश्वर
(b) पिथौरागढ़
(c) टिहरी
(d) रुद्रप्रयाग
(57) धारशिला शिलालेख का सम्बन्ध किस परमार शासक से है
(a) कनकपाल
(b) अनंतपाल
(c) पदुपाल
(d) कोई नहीं
(58) गोरखा शासन में दफ्तरी कहा जाता था
(a) सूबा
(b) कानून-गो
(c) पटवारी
(d) विचारी
(59) जीजा- साली विवाह रस्म का सम्बन्ध है
(a) थारू
(b) भोटिया
(c) बुक्सा
(d) राजी
(60) उत्तराखण्ड राज्य की मांग के लिए उत्तराखण्ड पिपुल फ्रंट बनाया गया
(a) अप्रैल 1993
(b) अप्रैल 1994
(c) अप्रैल 1995
(d) कोई नहीं
(61) कैप्टन जोन्स ने तराई क्षेत्र में कब नहर प्रणाली विकसित की
(a) 1842
(b) 1850
(c) 1861
(d) 1870
(62) किस शासक के समय लक्ष्मू कठैत के नेतृत्व में ढाण्ड़क आन्दोलन हुआ था
(a) सुदर्शनशाह
(b) प्रतापशाह
(c) भवानी
(d) कीर्तिशाह
(63) मंगलवार रात्रि कांड किस गोरखा सुबा के समय हुआ
(a) जोगामल्ल
(b) अमरसिंह
(c) नरशाही
(d) बमशाह
(64) जुआरियों पर कर लगाने वाला चंद शासक था
(a) उद्योतचंद
(b) लक्ष्मीचंद
(c) रूद्रचंद
(d) जगतचंद
(65) जोशीमठ में नरसिंह मंदिर का निर्माण कराया था
(a) बसन्तदेव
(b) भूदेव
(c) ललितसूरदेव
(d) कोई नहीं
(66) निम्न में से कौन-सी रचना व रचनाकार गलत है
(a) बुरा संग - हर्षपुरी
(b) होली हिमालय - सेरमन ओकले
(c) मसूरी मेड़ले - गणेश शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
(67) कुमाऊॅं में कौन-सा नृत्य पांडव व नरसिंह लीलाओं पर आधारित है
(a) रणभूत
(b) पांडव
(c) छोलिया
(d) सिपैया
(68) मणिराम बैरागी का सम्बन्ध है
(a) चित्रकारी
(b) गायकी
(c) मूर्तिकार
(d) सुनार
(69) रुड़की नगर किस नदी के तट पर स्थित है
(a) रतमऊ
(b) सोलानी
(c) सोंग
(d) गंगा
(70) श्रावण का सही संधि विच्छेद है
(a) श्रौ +अण
(b) श्राव + अन
(c) श्राव + अण्
(d)श्रौ + अन
(71) अ + इ = ए स्वर संधि के किस भेद को व्यक्त करता है
(a) दीर्घ-संधि
(b) गुण संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) यण् संधि
(72) क्रिया का मूल्य रूप कहलाता है
(a) धातु
(b) कारक
(c) क्रिया- विशेषण
(d) इनमें से कोई नहीं
(73) किस एक वाक्य में क्रिया विशेषण प्रयुक्त हुआ है
(a) वह धीरे से बोलता है
(b) वह काला कुत्ता है
(c) रमेश तेल धावक है
(d) सत्य वाणी सुन्दर होती है
(74) तुम्हें क्या चाहिए रेखांकित का सर्वनाम भेद है
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) संबंधवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम
(75) सुमित सो रहा है वाक्य में क्रिया का भेद है
(a) अकर्मक
(b) सकर्मक
(c) प्रेरणार्थक
(d) द्विकर्मक
(76) शब्द या वाक्य में प्रयुक्त होने की योग्यता प्राप्त करता है, तो उसे कहा जाता है
(a) वाक्य
(b) ध्वनि
(c) पद
(d) समास
(77) नीचे लिखे वाक्य में खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा की जिए- ‘उसका सारा सौन्दर्य उसकी ...... में है
(a) आँखों
(b) बालों
(c) हँसी
(d) मुखमंडल
(78) ‘को’ किस कारक की विभक्ति है
(a) सम्बन्ध
(b) अपादान
(c) कर्ता
(d) कर्म
(79) भाषा-निर्माण की इकाइयों का सही अनुक्रम है
(a) शब्द, ध्वनि, वाक्य, पद
(b) शब्द, वाक्य, ध्वनि, पद
(c) पद, वाक्य, ध्वनि, शब्द
(d) ध्वनि, शब्द, पद, वाक्य
(80) ‘कश्मीर जैसा दृश्य कहाँ मिलेगा’ वाक्य में प्रयुक्त शब्द जैसा क्या है
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) अव्यय
(81) ‘उपत्यका’ का अर्थ है
(a) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है
(b) प्राणियों के पेट का एक अंग
(c) पर्वत का शिखर
(d) पर्वत के पास की भूमि
(82) ‘जड़’ का अर्थ है
(a) जमीर, कारण, मूर्ख
(b) मूल्य, करण, मूर्ख
(c) मूल्य, कारण, मूर्ख
(d) मुल्य, कारण, बुद्धिमान
(83) ‘क्ष’ ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है
(a) मूल स्वर
(b) घोष वर्ण
(c) संयुक्त वर्ण
(d) ताऌव्य
(84) तोते की तरह आँखें फेरना का अर्थ है
(a) पुराने संबंधों को एकदम भुला देना
(b) किसी रोग से बुरी तरह ग्रस्त होना
(c) दोस्त के साथ विश्वासघात करना
(d) बिना सोचे समझे निर्णय लेना
(85) निम्नलिखित काव्य संग्रहों के प्रकाशन का सही अनुक्रम क्या है
(a) गुंजन, पल्लव, वीणा, ग्रंथि
(b) पल्लव, वीणा, ग्रंथि, गुंजन
(c) ग्रंथि, पल्लव, वीणा, गुंजन
(d) वीणा, ग्रंथि, गुंजन, पल्लव
(86) वाक्य के घटक होते हैं
(a) उद्देश्य और विधेय
(b) कर्ता और क्रिया
(c) कर्म और क्रिया
(d) कर्म और विशेषण
(87) ‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है
(a) इच्छावाचक
(b) प्रश्नवाचक
(c) संकेतवाचक
(d) आज्ञावाचक
(88) निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है
(a) वह खाना खाकर सो गया
(b) उसने खाना खाया और सो गया
(c) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है
(d) रूपा चाहती है कि वह नौकरी करे
(89) निम्न वाक्य में रेखांकित उपवाक्य है
उस चित्र को उठाओ जो हुसैन का बनाया हुआ है।
(a) संज्ञा उपवाक्य
(b) विशेषण उपवाक्य
(c) क्रिया विशेषण उपवाक्य
(d) प्रधान उपवाक्य
(90) निम्न वाक्यों में से शुद्ध वाक्य कौन-सा है
(a) भैंस का ताकतवर दूध होता है
(b) भैंस का दूध ताकतवर होता है
(c) भैंस का होता है ताकतवर दूध
(d) ताकतवर भैंस का दूध होता है
(91) निम्न पंक्तियों में अलंकार है
उस काल मारे क्रोध के, तनु काँपने उसका लगा।
मानो हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा ।।
(a) उपमा
(b) यमक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) अन्योक्ति
(92) फसल वर्ष 2023-24 जुलाई से जून के लिए बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार द्वारा कितना (प्रति कुंटल) प्रस्तावित किया गया है ?
(a) ₹2500
(b) ₹2183
(c) ₹3180
(d) ₹2090
(93) सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह
(c) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(d) आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास
(94) बिपरजॉय क्या है ?
(a) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(b) वायरस
(c) चक्रवाती तूफान
(d) युद्धपोत
(95) NIRF रैंकिंग 2023 में आईआईटी रुड़की को इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट में कौनसा स्थान मिला ?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवा
(96) चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक कितनी बार आईपीएल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती है ?
(a) 2 बार
(b) 4 बार
(c) 5 बार
(d) 6 बार
(97) रामायण पर आधारित फिल्म "आदिपुरुष" के निर्देशक कौन है ?
(a) एसएस राजामौली
(b) ओम राउत
(c) यशवर्धन सिंह
(d) अयान मुखर्जी
(98) निपुण भारत अभियान की शुरुआत कब हुई थी ?
(a) 5 अप्रैल 2021
(b) 5 जुलाई 2021
(c) 5 अप्रैल 2022
(d) 5 जुलाई 2022
(99) भारतीय भूवैज्ञानिक के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया ?
(a) रितु अवस्थी
(b) जनार्दन प्रसाद
(c) डॉ. धुर्ती बनर्जी
(d) एस सोमनाथ
(100) भारत-श्रीलंका का द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का दसवां संस्करण 03 से 08 अप्रैल 2023 तक कोलंबो में किस नाम से आयोजित किया गया है ?
(a) स्लाइनेक्स 2023
(b) पैसेज 2023
(c) जिमेक्स 2023
(d) सिम्बेक्स 2023
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.