सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर - 71

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी, सहायक अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी और अन्य विभागों के लिए आयोजित आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। 



Round - 1 (11 से 30 मई तक)

पहले राउंड में 20 मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए गए थे। जिसमें आपको 5 मॉक टेस्ट हल सहित देवभूमि उत्तराखंड बेबसाइट पर मिल जाएंगे। शेष के लिए प्रारंभ में ₹20 सहायता राशि प्राप्त की गयी। उसके पश्चात सभी टेस्ट एक साथ E-book के रूप में तैयार किए गए। जिन्हें आप मात्र ₹50 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं। 

Round -2 (7 से 30 जून तक प्रारंभ होगा)

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा दूसरा राउंड आज से शुरू किया गया है। जिसमें 2 मॉक टेस्ट  राउंड में 20 मॉक टेस्ट के लिए ₹30 सहायता राशि के रूप में दिए गए नंबर पर गूगल पे - 9568166280 का करने होंगे। जिसमें आपको पूरे एक वर्ष की उत्तराखंड करेंट अफेयर्स भी उपलब्ध कराई जाएगी। यदि आप दोनों टेस्ट सीरीज में अभी आर्डर करते हैं। तो मात्र ₹50 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं। 
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 6396956412

समूह ग मॉडल पेपर 2023

(1) निम्नलिखित में से एस. एम. पी. एस. का पूर्ण नाम है
(a) स्विच मोड पाॅवर सप्लाई 
(b) सिम्पल मल्टीपल पाॅवर साॅकेट्स
(c) सीरियल मेन पाॅवर सिस्टम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

answer - (a)

(2) डॉ. दीवान सिंह भाकुनी सम्बन्धित हैं ?
(a) कला से
(b) साहित्य से
(c) औषधि वैज्ञानिक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer - (c)

(3) आगरा शहर की स्थापना करने वाला कौन था
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) मोहम्मद - बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) सिकन्दर लोदी 

answer - (d)

(4) सुन्दरदूंगा हिमानी किस जनपद में स्थित है ?
(a) बागेश्वर
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) देहरादून

answer - (a)

(5) प्रसिद्ध साहित्यकार शैलेश मटियानी का जन्म उत्तराखण्ड के किस जनपद में हुआ
(a) नैनीताल
(b) पिथौरागढ़
(c) चमोली
(d) अल्मोड़ा

answer - (d)

(6)  0, 6, 24, 60, ?
(a) 100
(b) 200
(c) 120
(d) 360

answer - (c)

(7) जल्लीकट्टू किस राज्य का पारम्परिक खेल है
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

answer - (a)

(8) निम्नलिखित में गलत युग्म है
            व्यक्ति                    सम्बन्ध 
(a) चन्द्रप्रभा एतवाल          पर्वतारोही 
(b) उन्मुक्त चन्द्र                  क्रिकेट
(c) एकता बिष्ट                   क्रिकेट
(d) बछेन्द्री पाल                 निशानेबाजी

answer - (d)

(9) कुमाऊं को किस वर्ष कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल 2 जिलों में विभक्त किया गया ?
(a) 1839 ई. में 
(b) 1836 ई. में 
(c) 1840 ई. में 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

answer - (a)

(10) यदि FEED का कोड 47 है और TREE का कोड 91 है तो MEET का कोड होगा
(a) 110
(b) 114
(c) 118
(d) 122

answer - (c)

(11) वर्ष 1935 से किस पत्र का प्रकाशन अल्मोड़ा से किया गया
(a) शक्ति
(b) स्वाधीन प्रजा
(c) समता
(d) अल्मोड़ा अखबार

answer - (c)

(12) चमोली जिले का रैणी गांव किस आंदोलन हेतु प्रसिद्ध है ?
(a) रंवाई आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन
(c) डुंगी-पैतोली आन्दोलन 
(d) मैती आन्दोलन 

answer - (b)

(13) भारतीय संविधान के पंचायती राज व्यवस्था से सम्बन्धित अनुसूची है ?
(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 8वीं
(d) 11वीं

answer - (d)

(14) उष्णकटिबन्धीय घास मैदानों को कहा जाता है
(a) स्टैपीज
(b) प्रेयरी
(c) सवाना
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(15) निम्न में से छत्रकशिला पाई जाती है
(a) नदी घाटी में
(b) मरुस्थल में
(c) हिमानी क्षेत्र में
(d) कार्स्ट क्षेत्र में

answer - (b)

(16) अश्व अक्षांश कहते हैं ?
(a) भूमध्यरेखीय निम्न दाब पेटी
(b) उपध्रुवीय निम्न दाब पेटी
(c) उपोष्ण उच्च दाब पेटी 
(d) ध्रुवीय उच्च दाब पेटी

answer - (c)

(17) अन्तिम ब्रिटिश सम्राट........ थे
(a) किंग जार्ज- I
(b) किंग जार्ज- II
(c) किंग जार्ज- V
(d) किंग जार्ज- VI

answer - (d)

(18) कौन-से मुगल सम्राट ने तम्बाकू के प्रयोग का निषेध (रोक) लगाया था ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाॅंगीर
(d) शाहजहाॅं

answer - (c)

(19) भारत के 247 द्वीपों में 223 नम्बर का द्वीप कहाॅं स्थित है
(a) बंगाल की खाड़ी में
(b) लाल सागर में
(c) काला सागर में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer - (d)

(20) खानवा की लड़ाई में, राजपूतों और बाबर की लड़ाई में राजपूतों का मुखिया कौन था
(a) राणा सांगा 
(b) राणा सागर
(c) सन्तूर  सिंह 
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(21) लार्ड पशुपतिनाथ मन्दिर स्थित है ?
(a) रुद्रप्रयाग में
(b) उज्जैन में
(c) पुरी में
(d) काठमाण्डू (नेपाल) में

answer - (d)

(22) उत्तराखंड पंचायत राज में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों का प्रतिशत है ?
(a) 33%
(b) 50%
(c) 40%
(d) 52%

answer - (b)

(23) निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा भारत को दो अर्द्धभाग में विभक्त करती है
(a) भूमध्य रेखा
(b) वृहत रेखा
(c) कर्क रेखा
(d) मकर रेखा

answer - (c)

(24 निम्नलिखित में से किसका प्राथमिक लक्ष्य बाल कल्याण है ?
(a) UNCTAD
(b) UNESCO
(c) UNICEF
(d) UNCITRAL 

answer - (c)

(25) देवप्रयाग में स्थित रघुनाथ मंदिर किस शैली में बना है ?
(a) केदारनाथ शैली 
(b) नागर शैली 
(c) उत्तराखंड शैली 
(d) द्रविड़ शैली 

answer - (c)

(26) पनामा पेपर्स स्कैण्डल का सम्बन्ध है -
(a) अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म पायरेसी से 
(b) बड़ी हस्तियों के घोटलों से
(c) प्रतिलिप्याधिकार से
(d) मैच फिक्सिंग से

answer - (b)

(27) 93वाॅं सांविधानिक संशोधन किससे सम्बन्धित है
(a) पंचायती राज संस्था से
(b) मौलिक कर्तव्यों से
(c) भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से
(d) शिक्षण संस्थानों में OBC के आरक्षण से

answer - (d)

(28) भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता दी जाती है ?
(a) केन्द्र सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा
(d) भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा

answer - (a)

(29) लोकसभा का प्रोटेम अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है
(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(b) भारत के उप-राष्ट्रपति द्वारा
(c) भारत के प्रधानमन्त्री द्वारा
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

answer - (a)

(30) भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अधिकारिक भाषा है
(a) हिन्दी-देवनागरी
(b) उर्दू / पारसी
(c) अंग्रेजी
(d) भारत के संविधान में वर्णित 18 भाषाऍं

answer - (c)

(31) वर्ष 2005 में, द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग, किसकी अध्यक्षता में बनाया गया था
(a) वाई. वी. रेड्डी
(b) वी. मोइली
(c) मनमोहन सिंह 
(d) बी. सुब्रमण्यम 

answer - (b)

(32) मुक्तेश्वर में बैक्ट्रीयोलाॅजिकल प्रयोगशाला की स्थापना का श्रेय दिया जाता है
(a) डॉ. जे. टी. एडवर्ड को
(b) डॉ. अल्फ्रेड लिंगार्ड को
(c) ए. डब्ल्यू. सिल्टाटन को
(d) प्रो. राॅबर्ट काॅक को

answer - (b)

(33) निम्नलिखित नदी युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है
(a) सरयू-पनार
(b) काली- गौरीगंगा
(c) विष्णुगंगा -धौली (पूर्व)
(d) भागीरथी- जड़गंगा

answer - (c)

(34) उत्तराखण्ड में भावर पेटी में निम्न में से किस प्रकार की जलवायु दशाऍं हैं
(a) अप्लाइन
(b) उपोष्ण 
(c) उष्ण 
(d) शीतोष्ण

answer - (b)

(35) 1869 ई. में स्थापित कुमाऊॅं गवर्नमेण्ट गार्डन का प्रथम अधीक्षक था ?
(a) क्रो
(b) नाॅर्मन गिल
(c) आर. डी. फोरडम
(d) जे. जी. बर्न्स

answer - (d)

(36) उत्तराखण्ड के पर्वतीय भाग में ग्रामीण जनसंख्या की आजीविका का प्रमुख स्रोत क्या है
(a) बागवानी
(b) बागवानी व पर्यटन
(c) कृषि व पशुपालन
(d) कृषि व व्यापार

answer - (c)

(37) जनसंख्या का गणितीय घनत्व होता है
(a) सम्पूर्ण भूमि और कुल जनसंख्या के बीच का अनुपात
(b) सम्पूर्ण ग्रामीण भूमि और कुल जनसंख्या के बीच का अनुपात
(c) सम्पूर्ण कृषि भूमि और कुल ग्रामीण जनसंख्या के बीच का अनुपात
(d) सम्पूर्ण भूमि और कुल ग्रामीण जनसंख्या के बीच का अनुपात

answer - (a)

(38) भाखड़ा नांगल बाॅंध की ऊंचाई है ?
(a) 406 मीटर
(b) 316 मीटर 
(c) 226 मीटर
(d) 186 मीटर

answer - (c)

(39) किस पवार शासक के दरबार में नवरत्न मौजूद थे ?
(a) फतेह शाह
(b) महिपति शाह
(c) पृथ्वीपति शाह 
(d) सुदर्शन शाह

answer - (a)

(40) जैरोफाटिक वनस्पति अधिकतर पाई जाती है
(a) टुण्ड्रा एवं टैगा में
(b) मध्य अक्षांशों एवं भूमध्यसागरीय वनों में
(c) घास के मैदान एवं मरुस्थलों में
(d) सवाना एवं उष्ण वर्षा वाले वनों में

answer - (c)

(41) व्यास सम्मान पाने वाले प्रथम उत्तराखंडी कौन थे ?
(a) लीलाधर जगूड़ी
(b) गुमानी पन्त 
(c) रमेशचंद्र शाह 
(d) डबराल 

answer - (c)

(42) दक्षिण- पूर्व एशिया में ग्रीष्मकालीन मानसून के दौरान
(a) मौसम प्रायः साफ एवं शुष्क रहता है
(b) हवाऍं मध्य एशिया में दक्षिण की ओर प्रवाहित होती हैं
(c) हवाऍं हिन्द महासागर से एशिया महाद्वीप की ओर प्रवाहित होती हैं
(d) हवाऍं निम्न वायु दबाव से उच्च वायु दबाव की ओर प्रवाहित होती हैं

answer - (c)

(43) निम्न में कौन- सा भू-सन्तुलन का उदाहरण है
(a) अण्डमान द्वीपसमूह का निर्माण
(b) पथरीले पहाड़ों का निर्माण
(c) मिसीसीपी मुहाने का संकुचन
(d) सेन एण्ड्राॅस भ्रंश 

answer - (c)

(44) html एक उदाहरण है
(a) डोमेन का
(b) डाटाबेस का
(c) प्रोटोकॉल का
(d) फाइल एक्सटेंशन 

answer - (d)

(45) वैदिक काल में ‘बलि’ शब्द का क्या अर्थ है
(a) बलिदान
(b) बैल
(c) आनुवंशिक 
(d) प्रजा द्वारा शासक को दी गई भेंट

answer - (d)

(46) निम्नलिखित में से किस शासक ने भारत में सर्वप्रथम इक्ता पर क्या था 
(a) इल्तुतमिश 
(b)बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) रजिया

answer - (a)

(47) कबीर का पालन पोषण एक मुस्लिम जुलाह ने किया था  जिसका नाम था -
(a) रहीम
(b) रामानन्द 
(c) नीरू
(d) चैतन्य 

answer - (c)

(48) ‘चौखम्भा सिद्धान्त’ के अग्रिम सिद्धांत कार कौन थे
(a) एम. जी. रानाडे
(b) महात्मा गाॅंधी
(c) राम मनोहर लोहिया
(d) ऐनी बेसेण्ट

answer - (c)

(49) निर्धनता का दुश्चक्र  की अवधारणा सम्बन्धित है
(a) कार्ल मार्क्स 
(b)आर.नर्कसे
(c) एडम स्मिथ 
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(50) अमर शहीद केसरी चन्द को अंग्रेजों द्वारा फाॅंसी दी गई
(a)  03 मई, 1945 को
(b) 03 मई, 1941 को
(c) 03 मई, 1938 को
(d) 03 मई, 1942 को

answer - (a)

(51) हिमालयन आर्ट पुस्तक किसकी रचना है
(a) डॉ. कुमार स्वामी
(b) जी सी फ्रेंच 
(c) किशन लाल वैध
(d) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल 

answer - (b)

(52) डी. डी. शर्मा को जाना जाता है
(a) हिमालयी बोलियों के विशेषज्ञ के तौर पर
(b) हिमालयी वनस्पतियों के विशेषज्ञ के तौर पर 
(c) संविधानविद् के तौर पर
(d) सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर

answer - (a)

(53) देहरादून जिला ‘मेरठ मण्डल’ से ‘गढ़वाल मण्डल’ में सम्मिलित हुआ
(a) वर्ष 1975 में
(b) वर्ष 1974 में
(c) वर्ष 1947 में
(d) वर्ष 1960 में

answer - (a)

(54) चकराता में सैनिक छावनी के स्थापना कब हुई थी
(a) 1857 ई.
(b) 1862 ई.
(c) 1866 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं 

answer - (c)

(55) सर्वप्रथम खनिज तेल का कुऑं कब और कहाॅं खोदा गया
(a) 1889 ई., भारत में
(b) 1879 ई., सऊदी अरब में
(c) 1859 ई., अमेरिका में
(d) 1907 ई.,वेनेजुएला में

answer - (c)

(56) गंगा की निम्न सहायक नदियों में से कौन-सी उत्तरमुखी है
(a) गंडक
(b) रामगंगा
(c) घाघरा 
(d) सोन

answer - (d)

(57) ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ के साथ ‘इण्डियन एसोसिएशन’ का विलय कब हुआ था
(a) 1881 ई. में 
(b) 1886 ई. में 
(c) 1888 ई. में 
(d) 1890 ई. में 

answer - (b)

(58) 30 मिनट में घड़ी की घण्टे वाली सुई कितने अंश घूम जाएगी ?
(a) 10°
(b) 20°
(c) 24°
(d) 15°

answer - (d)

(59) यदि किसी सांकेतिक भाषा को MOTHERS को OMVGGPU  लिखा जाता है, तो उसी भाषा में आप BROUGHT को किस प्रकार लिखेंगे 
(a) DQPTIFV
(b) DQPITFV
(c) DPQTIFV 
(d) DPQTIVF

answer - (c)

(60) हरिप्रसाद टम्टा शिल्पकार सभा का गठन कब किया गया
(a) 1913 में 
(b) 1905 में 
(c) 1910 में 
(d) 1916 में 

answer - (b)

(61) निम्नलिखित विकल्पों में से असंगत विकल्प को छाॅंटिए 
(a) 20, 16, 18
(b) 18, 14, 16
(c) 16, 12, 14
(d) 14, 11, 13

answer - (d)

(62) उत्तराखंड में भारतीय रिजर्व बैंक का उप कार्यालय स्थापित किया गया था ?
(a) अप्रैल 2002 में
(b) मई 2004 में
(c) जून 2006 में
(d) जुलाई 2007 में

answer - (c)

(63) पाॅंच जिलों में रामपुर छोटा है श्यामपुर से धामपुर बड़ा है हरिपुर से जयपुर बड़ा है श्यामपुर से परन्तु इतना नहीं जितना हरिपुर है सबसे बड़ा जिला कौन सा है
(a) हरिपुर
(b) श्यामपुर
(c) धामपुर
(d) जयपुर

answer - (c)

(64) यदि 17 मार्च, 1980 को सोमवार था, तो 12 जुलाई, 1980 को कौन सा दिन था
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) बृहस्पतिवार

answer - (b)

(65) निम्नलिखित में ऐसे कितने 4 हैं जिसके एकदम पहले 5 है तथा एकदम बाद 2 या 3 है
 54378542765451245
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 1

answer - (c)

(66) उत्तराखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र की स्थापना की गई थी ?
(a) सन् 2000 में 
(b) सन् 2004 में 
(c) सन् 2005 में 
(d) सन् 2007 में 

answer - (c)

(67) उत्तराखण्ड की पहली सेमी- हाईस्पीड ट्रेन कौन- सी है, जिसे देहरादून से नई दिल्ली के बीच शुरू किया गया है
(a) उत्तराखण्ड संपर्क क्रांति
(b) गतिमान एक्सप्रेस 
(c) वन्दे भारत
(d) इनमें से कोई नहीं 

answer - (c)

(68) तीरंदाजी विश्वकप 2023 कहाॅं आयोजित किया गया ?
(a) बीजिंग 
(b) टोक्यों
(c) शंघाई
(d) नई दिल्ली

answer - (c)

(69) निम्नलिखित में से आईपीएल की किस टीम ने एक भी मैच नहीं जीते हैं ?
(a) राजस्थान राॅयल्स
(b) सनराइजर्स हैदराबाद
(c) दिल्ली कैपिटल
(d) गुजरात टाइटंस

answer - (c)

(70) भारत के नये संसद भवन का निर्माण किस परियोजना के तहत हुआ है ?
(a) भारतमाला परियोजना
(b) सेंट्रल विस्टा परियोजना
(c) अमृत धरोहर परियोजना
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(71) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने पापुआ न्यू गिनी का दौरा किया पापुआ गिनी के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं
(a) जेम्स मरापे
(b) एंथनी अल्बनीज
(c) जॉर्जिया मेलोनी
(d) इनमें से कोई नहीं 

answer - (a)

(72) उत्तराखण्ड में नरेन्द नगर में G-20 की दूसरी बैठक कब हुई ?
(a) 15-16 मई
(b) 21-23 मई
(c) 25-27 मई
(d) 28-29 मई

answer - (c)

(73) पांचवे राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2020-21 की रिपोर्ट की अनुसान उत्तराखंड राज्य में पाॅंच वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का लिंगानुपात है ?
(a) 888
(b) 984
(c) 1022
(d) 1136

answer - (b)

(74) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्य 2023, 23 मार्च, 2023 से रद कर दी गई। वह कहाॅं से लोकसभा सदस्य थे
(a) अमेठी 
(b) वायनाड्
(c) वाराणसी 
(d) इडुकी

answer - (b)

(75) 15 से 26 मार्च नई दिल्ली में आयोजित महिला विश्व  मुक्केबाजी चैंपियनशिप -2023 में किस स्थान पर रहा ?
(a) प्रथम
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे

answer - (a)

(76) ब्रिटिश शासनकाल में सर्वप्रथम स्थानीय निकाय कब अस्तित्व में आए ?
(a) 1882 ई. में 
(b) 1895 ई. में 
(c) 1919 ई. में 
(d) 1935 ई. में 

answer - (a)

(77) पौड़ी गढ़वाल जनपद का ‘प्रवेश द्वार’ कौन-सा है
(a) हरिद्वार
(b) ऋषिकेश
(c) कोटद्वार
(d) दुमड्डा

answer - (c)

(78) गौला नदी पर कौन- सा शहर स्थित है
(a) काशीपुर
(b) चम्पावत
(c) हरिद्वार
(d) हल्द्वानी

answer - (d)

(79) उत्तरकाशी में हिमालय संग्रहालय स्थापित किया गया था
(a) 15 नवम्बर, 1966
(b) 14 नवम्बर, 1965
(c) 20 नवम्बर, 1964
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer - (d)

(80) 'लाल टिब्बा' नामक पर्यटन स्थल कहाॅं स्थित है
(a) हल्द्वानी
(b) मसूरी
(c) पिथौरागढ़
(d) रुद्रप्रयाग

answer - (b)

(81) शुद्ध वाक्य छाॅंटिए 
(a) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थ लिखे हैं
(b) अज्ञेय ने अनेक ग्रन्थ लिखे हैं
(c) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थों को लिखा है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer - (b)

(82) देशाभिमान में प्रयुक्त सन्धि का नाम है
(a) दीर्घ सन्धि
(b) विसर्ग सन्धि
(c) व्यंजन सन्धि
(d) गुण सन्धि

answer - (a)

(83) शीतोष्ण का अर्थ है
(a) ठण्डा
(b) गर्म
(c) ठण्डा और गर्म
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(84) निम्नलिखित में कौन- सा शब्द ‘देशज’ नहीं है
(a) पगड़ी
(b) लोटा
(c) ठेठ
(d) साॅंझ

answer - (d)

(85) क्रिया की व्युत्पत्ति होती है
(a) धातु से
(b) संज्ञा से
(c) सर्वनाम से
(d) विशेषण से

answer - (a)

(86) अरविन्द का पर्यायवाची है
(a) कमल
(b) भ्रमर
(c) पावस
(d) अवनी

answer - (a)

(87) व्यंजन जिसके उच्चारण में श्वास की कम मात्रा निकलती है कहलाता है
(a) मौखिक
(b) अनुनासिक
(c) अनुस्वार
(d) अल्पप्राण

answer - (d)

(88) विपरीतार्थक शब्द युग्म है
(a) पेड़- पौधे
(b) धीरे-धीरे
(c) जीव- जन्तु 
(d) लाभ- हानि

answer - (d)

(89) साहित्य में रस का आशय है
(a) लौकिक आनन्द 
(b) अलौकिक आनन्द 
(c) मनोरंजन
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(90) नीलोत्पलम् में कौन सा समास है
(a) कर्मधारय 
(b) बहुब्रीहि
(c) अव्ययीभाव 
(d) तत्पुरूष 

answer - (a)

(91) द्विज के अनेकार्थी शब्दों में से निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द नहीं आता
(a) ब्राह्मण 
(b) पक्षी
(c) दांत
(d) विदेह

answer - (d)

(92) नीचे दिए गये विकल्पों में से एक शब्द ‘घर’ का पर्यायवाची नहीं है उसे चयनित कीजिए
(a) भवन
(b) भुवन
(c) निकेतन
(d) सदन

answer - (b)

(93) ‘‘कागजी घोड़े दौड़ाना’ मुहावरे का अर्थ होगा
(a) नकली घोड़े दौड़ाना
(b) बहुत परिश्रम करना
(c) व्यर्थ की लिखा- पढ़ी करना
(d) जांच पड़ताल करना

answer - (c)

(94) खाट का तत्सम रूप है
(a) खट्वा
(b) खाट्वा
(c) खाटव
(d) खटिया

answer - (a)

(95) शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(a) निर्दशन
(b) निदर्शन
(c) र्निदशन
(d) नीदर्शन 

answer - (b)

(96) ‘जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(a) प्रत्याशित
(b) अप्रत्यासित
(c) अप्रत्याषित
(d) अप्रत्याशित

answer - (d)

(97) पायो जी मैंने राम रतन धन पायो । प्रस्तुत पंक्तियों में कौन- सा अलंकार है
(a) लाटानुप्रास
(b) रूपक
(c) श्लेष
(d) वक्रोति

answer - (b)

(98) हिन्दी का पहला उपन्यास किसे माना जाता है
(a) चन्द्रकान्ता 
(b) परीक्षागुरु
(c) त्रिवेणी
(d) नूतन ब्रह्मचारी

answer - (b)

(99) ‘विद्वान व्यक्ति पूज्य होता हैं’ मैं प्रयुक्त विशेषण है
(a) सार्वनामिक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) संख्यावाचक विशेषण
(d) परिमाणबोधक विशेषण

answer - (b)

(100) हिन्दी में संज्ञा शब्दों की रूप रचना किस तीन इकाइयों  से संबंधित नहीं है, वह विकल्प है
(a) लिंग
(b) वचन
(c) परसर्ग 
(d) स्वर

answer - (d)






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...