महासागरों का अध्ययन देवभूमि उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इस लेख में एनसीईआरटी पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन किया गया है। इस लेख में विश्व में कितने महासागर हैं और उनके सीमांत सागरों के साथ प्रमुख जलसंधियों का उल्लेख किया गया है। अतः लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही विश्व का मानचित्र साथ रखें। पृष्ठभूमि अक्सर फिल्मों में, गानों में, कविताओं में और जिंदगी के उन तमाम पन्नों में "सात समुद्र" का जिक्र सुना होगा। और तो और इस शब्द प्रयोग मुहावरों भी करते हैं। तो क्या आप जानते हैं "सात समुद्र" ही क्यों? और यदि बात सात समुद्र की जाती है तो वे कौन-से सात समुद्र हैं? यूं तो अंक सात का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व हैं । क्योंकि दुनिया में इंद्रधनुष के रग सात हैं, सप्ताह के दिन सात हैं, सप्तर्षि हैं, सात चक्र हैं, इस्लामी परंपराओं में सात स्वर्ग हैं, यहां तक कि दुनिया के प्रसिद्ध 7 अजूबे हैं। संख्या सात इतिहास की किताबों में और कहानियों में बार-बार आती है और इस वजह से...
Uttrakhand Exam Mock test in Hindi
Round -2 (7 से 30 जून तक प्रारंभ होगा)
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा दूसरा राउंड आज से शुरू किया गया है। जिसमें 2 मॉक टेस्ट राउंड में 20 मॉक टेस्ट के लिए ₹30 सहायता राशि के रूप में दिए गए नंबर पर गूगल पे - 9568166280 का करने होंगे। जिसमें आपको पूरे एक वर्ष की उत्तराखंड करेंट अफेयर्स भी उपलब्ध कराई जाएगी। यदि आप दोनों टेस्ट सीरीज में अभी आर्डर करते हैं। तो मात्र ₹50 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 6396956412
Uksssc online mock test series 2023
Mock test - 72
(1) निम्नलिखित में से प्रगतिवाद के मुख्य कवि कौन है ?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(c) नागार्जुन
(d) इनमें से सभी
answer - (d)
(2) गढ़वाली भाषा हिंदी के किस बोली के अंतर्गत आती हैं
(a) पश्चिमी पहाड़ी
(b) मध्यवर्ती पहाड़ी
(c) बिहारी हिंदी
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (b)
(3) हिंदी में स्पर्शी व्यंजनों की संख्या कितनी है
(a) 25
(b) 16
(c) 4
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (b)
(4) जिन शब्दों का अर्थ संस्कृत से उत्पन्न या विकसित होता है उन शब्दों को क्या कहते हैं ?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) संकर
answer - (b)
(5) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है ?
(a) कवि
(b) स्त्री
(c) नदी
(d) अमर उजाला
answer - (d)
(6) 'कठोरता' शब्द किस प्रकार का शब्द है ?
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) कारक
answer - (a)
(7) 'उमेश लखनऊ में पड़ता है' इस वाक्य में कौन सा कारक है
(a) अधिकरण
(b) संबोधन
(c) संबंध
(d) उपरोक्त सभी
answer - (a)
(8) हम दिल्ली जाएंगे। रेखांकित शब्द में कौन सा सर्वनाम है ?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक
(c) निजवाचक
(d) संबंधवाचक
answer - (a)
(9) यदि वह पढ़ता तो परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता ? इस वाक्य में भूतकाल की कौन सी क्रिया है ?
(a) संदिग्ध भूत
(b) हेतुहेतुमदभूत
(c) अपूणभूत
(d) आसन भूत
answer - (b)
(10) दुर्गम शब्द में कौन सा उपसर्ग है?
(a) अ
(b) दुः
(c) न
(d) दूर्
answer - (d)
(11) पित्राज्ञा में कौनसी संधि है ?
(a) गुण संधि
(b) यण संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) व्यंजन संधि
answer - (b)
(12) हिरण उड़ता है। इस वाक्य में वाक्य का कौन सा तत्व गलत है ?
(a) क्रम
(b) योग्यता
(c) आकांक्षा
(d) सार्थकता
answer - (b)
(13) कोष्टक में दिया गया चिन्ह किस प्रकार का चिन्ह है (–)
(a) अपूर्ण चिन्ह
(b) योजक
(c) विवरण
(d) संकेत सूचक
answer - (b)
(14) "माखे लखन कुटिल भई भौहें" इन पंक्तियों में कौन सा रस है ?
(a) भयानक रस
(b) वीर रस
(c) रौद्र रस
(d) हास्य रस
answer - (c)
(15) "बीती विभावरी जाग री, अंबर पनघट में डुबो रही,
तारा घट उषा नागरी" इस वाक्य में कौन सा अलंकार है
(a) उत्प्रेक्षा
(b) उपमा
(c) मानवीकरण
(d) रूपक
answer - (d)
(16) टिप्पणी की भाषा कैसी होती है?
(a) भाव प्रधान
(b) अवयव प्रधान
(c) प्रेम प्रधान
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (d)
(17) 'फीता' शब्द किस भाषा का शब्द है ?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) पुर्तगाली
(d) हिंदी
answer - (c)
(18) निम्न में से कौन सी रचना महादेवी वर्मा की नहीं है ?
(a) यामा
(b) अग्नि रेखा
(c) प्रथम आयाम
(d) विषकन्या
answer - (d)
(19) 'सेवा सदन' रचना किसकी है ?
(a) पीतांबर दत्त बार्थवाल
(b) कबीर
(c) तुलसीदास
(d) प्रेमचंद
answer - (d)
(20) 'भूत के पांव पीछे' किसकी रचना है ?
(a) हरिशंकर परसाई
(b) मनोहर श्याम जोशी
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (a)
(21) चंद्र वंश में किस राजा ने चार किलेदार नियुक्त किया ?
(a) सोमचंद
(b) वीणा चंद
(c) लक्ष्मीचंद
(d) महेंद्र चंद्र
answer - (a)
(22) उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्म कमल मध्य हिमालय क्षेत्र में कितनी ऊंचाई पर पाया जाता है ?
(a) 70 से 80 सेंटीमीटर
(b) 4800 से 6000 मीटर
(c) 2500 से 5000 मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (b)
(23) राज्य वृक्ष बुरांश का फूल खिलने का समय क्या है ?
(a) जनवरी से अप्रैल
(b) जून से अगस्त
(c) सितंबर से दिसंबर
(d) दिसंबर से जनवरी
answer - (a)
(24) राज्य की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है ?
(a) मुख्यमंत्री
(b) विधानमंडल
(c) राज्यपाल
(d) राष्ट्रपति
answer - (c)
(25) निम्नलिखित में ब्रह्मा कमल किस स्थान पर पाया जाता है ?
(a) फूलों की घाटी
(b) शिवलिंग बे केदारनाथ
(c) पिंडारी ग्लेशियर
(d) उपरोक्त सभी
answer - (d)
(26) विधानसभा भंग होने पर अध्यक्ष कब तक अपने पद पर बना रह सकता है
(a) अध्यक्ष का पद भी समाप्त हो जाएगा
(b) जब तक वहां उपाध्यक्ष को इस्तीफा ना दे दे
(c) अगली नवनिर्वाचित विधानसभा के प्रथम अधिवेशन होने तक
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (c)
(27) उत्तराखंड राज्य के गठन से पूर्व राज्य में विधान मंडल की कुल कितनी सीटें थी ?
(a) 22
(b) 9
(c) 31
(d) 30
answer - (c)
(28) सोमचंद के समय डोटी का राजा कौन था
(a) जोगा मल
(b) बहादुर शाह
(c) बमशाह
(d) जयदेव मल्ल
answer - (d)
(29) उत्तराखंड की पहली विधानसभा चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ था
(a) 70%
(b) 64%
(c) 54.34%
(d) 60%
answer - (c)
(30) उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी कौन सी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे
(a) लाल कुआं
(b) रामनगर
(c) खटीमा
(d) उधमपुर
answer - (b)
(31) नैनीताल हाई कोर्ट की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 9 नवंबर 2001
(b) 9 नवंबर 2000
(c) 7 नवंबर 2007
(d) 1 जनवरी 2001
answer - (b)
(32) किस चंद राजा ने कैलाश मानसरोवर के तीर्थ यात्रियों को गूंठ भूमि दान में दी थी
(a) बाज बहादुर चंद
(B) लक्ष्मीचंद
(c) कीर्ति चंद्र
(d) महेंद्र चंद्र
answer - (a)
(33) भोटिया द्वारा तिब्बत को दी जाने वाली दस्तूर पर रोक किसने लगाई ?
(A) अभय चंद
(b) देवी चंद
(c) इंद्र चंद
(d) बाज बहादुर चंद
answer - (d)
(34) लखुउडियार की खोज कब और किसने करी थी ?
(a) 1956 एमपी जोशी
(b) 1968 शिवप्रसाद डबराल
(c) 1856 हैनवुड
(d) 1968 एमपी जोशी
answer - (d)
(35) कुमाऊनी स्थानीय भाषा में पानी भरने वाले को क्या कहा जाता है ?
(a) फुलेरिया
(b) पनेरु
(c) मठपाल
(d) उपरोक्त सभी
answer - (b)
(36) हिरू देऊबा किस चंद राजा का सेनापति था
(a) उधोतचंद
(b) लक्ष्मीचंद
(c) देवी चंद
(d) तुम चांद
answer - (a)
(37) स्वर्गभूमि किस क्षेत्र का प्राचीन नाम है ?
(a) कुमाऊं क्षेत्र
(b) गढ़वाल क्षेत्र
(c) जौनसार क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
answer - (b)
(38) ज्ञानचंद को तराई का क्षेत्र दिल्ली सल्तनत के किस राजा ने सौंपा था ?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) गयासुद्दीन
(d) फिरोजशाह तुगलक
answer - (d)
(39) निम्नलिखित में से कौन-सी उत्तराखंड पूरा प्रजाति है ?
(a) गंधर्व
(b) किरात
(c) विद्याधर
(d) उपरोक्त सभी
answer - (d)
(40) 'वीरभद्र' के क्षेत्र का पुराना नाम है ?
(a) ऋषिकेश
(b) कोटद्वार
(c) काशीपुर
(d) रुद्रप्रयाग
answer - (a)
(41) उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि शत-शत वंदन गीत किसके द्वारा लिखा गया ?
(a) प्रीतम भरतवाण
(b) हेमंत बिष्ट
(c) बसंती बिष्ट
(d) गजेंद्र राणा
answer - (b)
(42) निम्नलिखित में से कौन से नगर पर्वत घाटियों में बसे हैं ?
(a) देहरादून
(b) चंपावत
(c) अल्मोड़ा
(d) (a) ओर (b)
answer - (d)
(43) क्वारी पास कहां स्थित है ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) पिथौरागढ़
answer - (a)
(44) नंद केसरी नगर किस नदी के तट पर है ?
(a) अलकनंदा
(b) विष्णु गंगा
(c) पिंडर
(d) गोरी गंगा
answer - (c)
(45) किस ताल से जल निकासी हेतु 5 सुरंगे बनी हुई है ?
(a) डोडी ताल
(b) सुमन सागर
(c) तड़ागताल
(d) भीमताल
answer - (c)
(46) ल्वड़या क्या है ?
(a) आभूषण
(b) त्योहार
(c) चरवाहे
(d) औषधि
answer - (c)
(47) मध्य हिमालय की भोटिया जनजाति पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(a) भजन सिंह
(b) बैरिस्टर मुकुंदी लाल
(c) जोध सिंह नेगी
(d) शेर सिंह पाग्ती
answer - (d)
(48) चंद्रशेखर आजाद के हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातंत्र एक संघ में उत्तराखंड के एकमात्र सदस्य कौन थे ?
(a) इंद्र सिंह नयाल
(b) श्री देव सुमन
(c) भवानी सिंह रावत
(d) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
answer - (c)
(49) 'पाक ऑफ द ग्रेट आर्ट' कहां स्थित है ?
(a) पंतनगर
(b) नैनीताल
(c) देहरादून
(d) अल्मोड़ा
answer - (c)
(50) रम्माण उत्सव के बारे में कौन सा कथन गलत है ?
(a) यह जनपद चमोली का एक लोक उत्सव है
(b) इसमें मुखौटा नृत्य होता है
(c) इसमें ढोल का प्रयोग नहीं किया जाता है
(d) यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत घोषित किया गया
answer - (c)
(51) 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड का सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है ?
(a) उधम सिंह नगर
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) देहरादून
(d) हरिद्वार
answer - (a)
(52) चंद शासनकाल में न्योवाली कचहरिया किसके न्याय के लिए होती थी ?
(a) सैनिकों के लिए
(b) राजाओं के लिए
(c) जनता के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (c)
(53) महिला साक्षरता में उत्तराखंड का पूरे देश में कौनसा स्थान है ?
(a) 17
(b) 13
(c) 20
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (c)
(54) उत्तराखंड सरकार ने कितनी जातियों को अनुसूचित जाति घोषित किया है ?
(a) 5
(b) 55
(c) 65
(d) 57
answer - (c)
(55) हाल ही में चर्चा में रहा मन की बात का कौन सा संस्करण संपन्न हुआ ?
(a) 100
(b) 101
(c) 75
(d) 80
answer - (a)
(56) स्मार्ट स्कूल ब्लॉक कार्यक्रम की शुरुआत किस जिले से हुई ?
(a) चंपावत
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) देहरादून
answer - (a)
(57) पशु सखी ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने वाला उत्तराखंड कौन सा राज्य है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (c)
(58) उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान पुरस्कार की शुरुआत कब से की जाएगी ?
(a) 2020-21
(b) 2021-22
(c) 2022-23
(d) 2023 -24
answer - (d)
(59) राज्य में मडुवे की फसल पर कितनी एमएसपी रखी गई है
(a) ₹35.78 per kg
(b) ₹92.5 per kg
(c) ₹30.50 per kg
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (a)
(60) मंदिर माला मिशन क्या है ?
(a) केदारखंड मंदिरों का विकास
(b) मानस खंड मंदिरों का विकास
(c) केदारनाथ मंदिर का विकास
(d) उपरोक्त सभी
answer - (b)
(61) भारत में शुद्ध सोने का सिक्का किसने चलाया ?
(a) यूनानी
(b) कुषाण
(c) गुप्त
(d) मौर्य
answer - (b)
(62) भारत में पहली बार संविधान सभा के गठन का विचार कब आया ?
(a) 1946
(b) 1934
(c) 1850
(d) 1939
answer - (b)
(63) नेहरू के उद्देश्य प्रस्ताव को सर्वसम्मति से कब स्वीकार किया गया ?
(a) 13 दिसंबर 1946
(b) 9 दिसंबर 1946
(c) 22 जनवरी 1947
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (d)
(64) भारत के संविधान को विस्तृत बनाने के पीछे निम्न में से कौन सा कारण सही है ?
(a) भौगोलिक कारण भारत का विस्तार और विविधता
(b) ऐतिहासिक भारत शासन अधिनियम 1935 का प्रभाव
(c) संविधान सभा में कानून विशेषज्ञों का प्रभुत्व
(d) उपरोक्त सभी
answer - (d)
(65) संविधान के किस भाग को दार्शनिक भाग कहा जाता है जाता है?
(a) नगरपालिका और ग्राम पंचायत
(b) कार्यपालिका विधायिका
(c) मौलिक अधिकार और राज्य के नीति निदेशक तत्व
(d) a ओर c
answer - (c)
(66) इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) जहांगीर
(c) शाह आलम
(d) मोहम्मद गौरी
answer - (a)
(67) निम्न में से कौन सा वेदत्रेयी में नहीं आता है ?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) उपनिषद
(d) अथर्ववेद
answer - (d)
(68) खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहला स्थान किस राज्य को मिला ?
(a) जम्मू एंड कश्मीर
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखंड
answer - (c)
(69) चक्रवात गैब्रियल कहां पर आया ?
(a) उड़ीसा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) न्यू जीलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
answer - (c)
(70) कोरोमंडल तट किस राज्य के किनारे है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) उड़ीसा
(d) तमिलनाडु
answer - (d)
(71) आरबीआई ने 2030 में रेपो रेट को कितना प्रतिशत बढ़ाया ?
(a) 6%
(b) 4%
(c) 6.50%
(d) 7%
answer - (c)
(72) हाल ही में किस देश ने ऊर्जा संकट पर स्टेट इमरजेंसी घोषित की है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) साउथ अफ्रीका
(d) न्यूजीलैंड
answer - (c)
(73) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन मैं कौन सा नया देश शामिल हुआ है ?
(a) कांगो रिपब्लिक
(b) नाइजर
(c) गिनी
(d) गिनी बिसाऊ
answer - (a)
(74) सरस आजीविका मेला कहां लगता है ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) जम्मू एंड कश्मीर
(d) मध्य प्रदेश
answer - (c)
(75) यूनेस्को ने दुनिया का पहला जीवित विरासत विश्वविद्यालय किसे घोषित किया है
(a) नालंदा
(b) तक्षशिला
(c) विश्व भारती
(d) विक्रमशिला
answer - (c)
(76) ऊष्मा : कैलोरी :: ध्वनि : ?
(a) वाट
(b) रिएक्टर
(c) डेसीबल
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (c)
(77) SHOW : OWHS :: FOUL : ?
(a) UFOL
(b) ULFO
(c) ULOF
(d) UOFL
answer - (b)
(78) अंग्रेजी वर्णमाला में आपके पास से 10 अक्षर के दाएं 9 अक्षर क्या होगा
(a) G
(b) S
(c) J
(d) R
answer - (d)
(79) सार्थक क्रम में दर्शाइए -
- आय
- रुतबा
- शिक्षा
- नौकरी
- तंदुरुस्ती
(a) 1,2,3,4,5
(b) 1,2,5,3,4
(c) 3,1,5,2,4
(d) 3,5,1,2,4
answer - (d)
(80) किसी भाषा में REKHA को NOPST, RESHAM,को NOHSTQ और SHYAM को HSLTQ उस लिखा जाता है तो SHAME को क्या लिखा जाएगा
(a) SHQTO
(b) HSTQO
(c) HSTOQ
(d) SHQOT
answer - (b)
(81) 1, 4, 27, 256, ?
(a) 3125
(b) 625
(c) 720
(d) 2500
answer - (a)
(82) b3P, c6R, d12T, e24V
(a) f48X
(b) f46X
(c) f48W
(d) g48X
answer - (a)
(83) अंको के निम्नलिखित समूह में कितने ऐसे 6 हैं जिनके पूर्ववर्ती 9 हो और परवर्ती भी 9 हो 6 6 9 6 9 9 9 6 6 6 9 6 9 6 6 9 9 6 6 9 9 6 6 6
(a)3
(b)1
(c)4
(d)2
answer - (d)
(84) गांव A गांव B के पश्चिम में है, जो गांव C के दक्षिण में है , जो गांव D के पश्चिम में है गांव D के सापेक्ष गांव Aकिस दिशा में है
(a) दक्षिण पूर्व
(b) उत्तर पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) दक्षिण पश्चिम
answer - (d)
(85) सुनील का एक पुत्र करण तथा बहन संगीता है जोकि जगदीश तथा विजय की माता है, हरीश जगदीश के मामा हैं ? हरीश करण से किस प्रकार संबंधित है
(a) भाई
(b) पिता
(c) भतीजा
(d) चाचा
answer - (d)
(86) सबसे अधिक बाघों की संख्या किस राज्य में है
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) उत्तराखंड
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (a)
(87) मेसिडोनिया का पठार किस देश में स्थित है
(a) स्पेन
(b) भारत
(c) तुर्की
(d) मेक्सिको
answer - (a)
(88) मिट्टी में अम्ल की मात्रा ज्यादा होने पर किस चीज का छिड़काव किया जाता है ?
(a) जिप्सम
(b) फास्फोरस
(c) चूना
(d) लेड
answer - (c)
(89) सबसे घटिया किस्म का कोयला कौन सा होता है
(a) एंथ्रेसाइट कोल
(b) विटुमिनस
(c) लिग्नाइट
(d) पीट
answer - (d)
(90) रणथंभौर नेशनल पार्क कहां स्थित है
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड
answer - (a)
(91) भारतीय रेल को कुल कितने जोन में बांटा गया है
(a) 16
(b) 18
(c) 68
(d) 4
answer - (b)
(92) मानक समय रेखा पर भारत के कितने राज्य स्थित हैं
(a) 8
(b) 5
(c) 6
(d) 12
answer - (b)
(93) निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह लैगून पर बना है ?
(a) मुर्मू गांव
(b) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट
(c) तूतीकोरिन
(d) कोच्चि
answer - (a)
(94) भारत का सबसे ऊंचा वाटरफॉल कौन सा है
(a) महात्मा गांधी
(b) शिवसमुद्रम
(c) धुआंधार
(d) कुंचिकुल
answer - (d)
(95) असहयोग आंदोलन वापस लेने के समय भारत का वायसराय कौन था ?
(a) रीडिंग
(b) चेम्सफोर्ड
(c) इर्विन
(d) विलियम बेंटिक
answer - (a)
(96) सबसे अधिक टेक्स किस व्यवस्था में दिया जाता था ?
(a) स्थाई बंदोबस्त
(b) रैयतवाड़ी
(c) महालवाड़ी
(d) इजारेदारी
answer - (c)
(97) सबसे लंबे समय तक रहने वाले कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जे बी कृपलानी
(c) महात्मा गांधी
(d) श्रीनिवास
answer - (a)
(98) निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
(a) UNIX
(b) DOS
(c) WINDOWS
(d) ADA
answer - (d)
(99) कंप्यूटर की मेन मेमोरी के भाग कौन से हैं ?
(a) सीपीयू
(b) RAM
(c) ROM
(d) b and c
answer - (d)
(100) वर्तनी संबंधी त्रुटि को किस रंग की लाइन से दर्शाया जाता है ?
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) पीले
(d) नीले
answer - (a)
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.