सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023

Uksssc Mock test series 2023

देवभूमि उत्तराखंड का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित समूह की सभी परीक्षाओं के लिए बेसिक प्रश्नों और वर्तमान करंट अफेयर्स को ध्यान में रखा गया है। जिसके आधार पर प्रत्येक मॉक टेस्ट में 15 करंट अफेयर्स के प्रश्न अवश्य शामिल किए जाते हैं तथा 30 से 40 प्रश्न पिछले 10 वर्षों में आयोजित प्रश्न पत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं। 


Contact us - 6396956412

Uksssc Mock test - 76

(1) ‘अनल’ शब्द का समानार्थी है
(a) अनिल
(b) मरुत
(c) वैश्वानर
(d) तिमिर 

(2) किस विकल्प में केवल पुल्लिंग शब्द है
(a) चीता, भेड़िया, गीदड़
(b) गिलहरी, तितली, मैना
(c) दूध, चीनी, पानी
(d) कबूतर, लड़के, इमली

(3) वर्तनी की दृष्टि से एक विकल्प ठीक है
(a) पूज्यनीय
(b) पूजनीय
(c) पुज्यनीय
(d) पुज्यनिय 

(4) ‘अपना अपना राग अलापना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है
(a) अपने ही स्वार्थ की बात करना
(b) स्वावलम्बी होना 
(c) लज्जित होना
(d) किसी के इशारे पर चलना

(5) निम्नलिखित में से एक वाक्य भाववाच्य में है
(a) वे अब चलेंगे नहीं
(b) वे अब चलने लगे हैं 
(c) उनसे अब चला नहीं जाता
(d) वे चले आ रहे हैं

(6) क्रम की दृष्टि से एक स्वर- समूह ठीक है ?
(a) अ, उ, ई, औ
(b) ए, ऐ, ओ, औ
(c) आ, औ, इ, ऊ
(d) ई, ओ, ऊ, आ

(7) ‘‘आजकल महँगाई महंगाई बढ़ती जा रही है।’’ इस वाक्य में अव्यय पद है ?
(a) आजकल 
(b) महँगाई
(c) बढ़ती
(d) जा रही है

(8) ‘रवि नाटक खेलता है।’ इस वाक्य का कर्मवाच्य रूप है
(a) रवि द्वारा नाटक खेला गया
(b) रवि द्वारा नाटक खेला जाता है
(c) रवि द्वारा नाटक खेला जा रहा है
(d) रवि द्वारा नाटक खेला जाएगा

(9) निम्नलिखित में से कौन शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होता है
(a) हस्ताक्षर
(b) दर्शन 
(c) प्राण
(d) वर्षा

(10) ‘दहीबड़ा’ शब्द में समास है
(a) बहुव्रीहि 
(b) अव्ययीभाव 
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय

(11) ‘वागीश’ शब्द का शुद्ध सन्धि विच्छेद है
(a) वाक् + इश
(b) वाक् + ईश
(c) वाक + ईश
(d) वाग + ईश

(12) ‘साखी’ शब्द का तत्सम रूप है
(a) सीख
(b) सखी
(c) साच्छी
(d) साक्षी

(13) किस समास में अन्य पद की प्रधानता होती है
(a) बहुव्रीहि
(b) अव्ययीभाव 
(c)  तत्पुरुष
(d) कर्मधारय 

(14) ‘खटपट’ शब्द है
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) विदेशी
(d) देशज

(15) किस वाक्य में विशेषण उपवाक्य प्रयुक्त है
(a) वह घर कौन-सा है, जहाँ आचार्य जी रहा करते थे
(b) मुझे विश्वास है कि आप अवश्य आएँगे
(c) जब पानी बरस रहा था, तब मैं घर के बाहर था
(d) मैं आपके पास आ रहा हूँ ताकि कुछ योजना बन सके

(16) निम्नलिखित में एक अयोगवाह ध्वनि है
(a) अ
(b) इ
(c) उ
(d) अः

(17) निम्नलिखित में एक शब्द की वर्तनी शुद्ध है
(a) आधीन 
(b) प्रज्वल
(c) अनुगृहीत 
(d) उज्वल

(18) ‘मात्राज्ञा’ शब्द का शुद्ध सन्धि-विच्छेद है
(a) मात्र + आज्ञा
(b) मातृ + आज्ञा
(c) मात्रा + आज्ञा
(d) मात्र + अज्ञा

(19) निम्नलिखित में से एक वाक्य में अकर्मक क्रिया है
(a) सीमा खाना खा रही थी 
(b) व्योम ने रसाल को अपनी पुरानी कार बेच दी
(c) मैंने उसको अपनी नई किताब दे दी
(d) कुत्ता मैदान में दौड़ रहा है

(20) ‘खिचड़ी पकाना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है
(a) कोई षड्यन्त्र करना
(b) पेट भरना
(c) चौके चूल्हे का काम करना
(d) सब कुछ मिला देना

(21) भारतीय संविधान में कौन-सा अनुच्छेद संशोधन की प्रक्रिया से सम्बन्धित है
(a) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 360
(c) अनुच्छेद 368
(d) अनुच्छेद 370

(22) भारतीय संसद के दो सत्रों के मध्य का अधिकतम अन्तराल कितना हो सकता है
(a) तीन माह
(b) पाँच माह
(c) छः माह 
(d) एक वर्ष

(23) निम्नांकित में से किस एक पर्वतीय स्थान को महात्मा गाँधी जी ने ‘भारत का स्विट्जरलैण्ड’ कहा था
(a) कौसानी
(b) मसूरी
(c) रानीखेत
(d) नैनीताल

(24) जलियाँवाला बाग नरसंहार की तिथि क्या थी
(a) 10 अप्रैल, 1919
(b) 13 अप्रैल, 1919
(c) 5 फरवरी, 1922
(d) 18 मार्च, 1922

(25) निम्नांकित में से कौन उत्तराखण्ड का राज्य विश्वविद्यालय नहीं है
(a) कुमाऊॅं विश्वविद्यालय
(b) श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय
(c) एच. एन. बी. मेडिकल विश्वविद्यालय
(d) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय

(26) उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस मेले में पाषाण युद्ध की परम्परा प्रचलित है
(a) कण्डाली महोत्सव (त्यौहार)
(b) उत्तरायणी मेला
(c) देवीधूरा मेला
(d) नन्दादेवी मेला

(27) वर्ल्ड वैदर वाॅच (WWW) कार्यक्रम किसकी पूर्वसूचना (भविष्यवाणी) से सम्बन्धित है
(a) तापक्रम एवं वर्षा 
(b) बाढ़ और सूखा 
(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(28) पृथ्वी पर दिन एवं रात्रि होने का कारण है
(a) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(b) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर परिक्रमण 
(c) पृथ्वी की गोलाभीय आकार
(d) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन 

(29) निम्नलिखित में से कौन एक भारत का प्रकृतिक पोताश्रय/बन्दरगाह नहीं है
(a) कोच्चि 
(b) विशाखापट्नम
(c) चेन्नई
(d) मड़गाँव

(30) निम्नलिखित में से कौन एक ‘धीमी आपदा’ है
(a) सुनामी
(b) भू-स्खलन 
(c) सूखा
(d) टाॅरनेडो

(31) भाखड़ा-नांगल बहु-उद्देशीय परियोजना, निम्नलिखित में से किन राज्यों का एक संयुक्त उद्यम है
(a) पंजाब एवं हरियाणा
(b) पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश
(c) पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान
(d) पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, एवं हिमाचल प्रदेश

(32) पृथ्वी के धरातल का वह स्थान जहाँ सर्वप्रथम भूकम्प अनुभव किया जाता है, कहा जाता है
(a) अभिकेन्द्र 
(b) फोकस
(c) भूकम्पलेखी स्टेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(33) निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित कीजिए
1. Preposition 2. Preparatively 
3. Preposterous 4. Preponderate

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 2, 1, 4, 3

(34) 1 जनवरी, 2006 को रविवार था। 1 जनवरी, 2010 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) शुक्रवार
(d) बुधवार

(35) A ने B को बताया, ‘‘कल मैं अपनी दादी की बेटी के इकलौते भाई से मिला।’’ A की भेंट किससे हुई?
(a) भाई से
(b) पिता से
(c) भांजे से
(d) चचेरे भाई से

(36) एक भाषा में 15789 को XTZAL तथा 2346 को NPSU लिखा गया है, तब उस कूट में 23549 को कैसे लिखा जाएगा?
(a) NPTSL
(b) NPTUL
(c) PNTSL
(d) NBTSL

(37) दिया है कि
(I) एक नीले डिब्बे का वज़न, एक लाल डिब्बे के वज़न का आधा है।
(II) एक हरे डिब्बे का वज़न, एक नीले डिब्बे के वजन से 3 किग्रा अधिक है
(III) एक पीले डिब्बे का वज़न, एक हरे तथा एक लाल डिब्बे के वज़नों के औसत के बराबर है।
किस रंग का डिब्बा सबसे हल्का है?
(a) हरा
(b) लाल
(c) नीला
(d) पीला

(38) रमेश उत्तर दिशा में 25 मीटर चलता है, फिर दाईं ओर मुड़कर 40 मीटर चलता है तथा फिर से दाईं ओर मुड़कर 45 मीटर चलता है। तब वह बाईं ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है। वह फिर से बाईं ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है और अन्त में अपनी बाईं दिशा में मुड़कर 20 मीटर चलता है। रमेश अपनी प्रारम्भिक स्थिति से किस दिशा में होगा?
(a) पूर्व 
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

(39) दिए गए अनुक्रम में लुप्त पद ज्ञात कीजिए
      RUA, UBG, XIL, APP, DWS, ?
(a) PIT
(b) GBM
(c) GDU
(d) PQL

(40) विश्व में सबसे लम्बी जहाजी नहर कौन-सी है
(a) स्वेज नहर
(b) पनामा नहर
(c) कील नहर
(d) सफेद समुद्र-बाल्टिक नहर

(41) किस देश को ‘यूरोप का मरीज’ के नाम से जाना जाता है
(a) ऑस्ट्रिया
(b) ग्रीस
(c) टर्की
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(42) ‘शैमियार नाट्य क्लब’ का सम्बन्ध है
(a) उर्वादत्त जोशी
(b) भुवनचन्द्र नौटियाल
(c) भवानीदत्त उनियाल 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(43) सती प्रथा को ब्रिटिश भारत में किसके शासन काल में असंवैधानिक घोषित किया गया था
(a) राजा राममोहन राय
(b) लार्ड कार्नवालिस 
(c) लार्ड विलियम बैण्टिंक
(d) इनमें से कोई नहीं

(44) चोलराज ने किसे अपना दरबारी कवि बनाया था ?
(a) शडैयप्पर को
(b) तिरुवेण्णैनल्लूर को
(c) कम्बन को
(d) तुलसीदास को

(45) संस्कृत साहित्य का प्रथम महाकाव्य कौन-सा है
(a) रामायण
(b) कम्बन रामायण
(c) कृतिवासीय रामायण
(d) वाल्मीकि रामायण

(46) तमिल साहित्य में रामकथा का कीर्तिमान स्थापित करने वाला कम्बन द्वारा रचित ग्रन्थ कौन-सा है
(a) कम्बरामायण
(b) बलरामदास रामायण
(c) भावार्थ रामायण
(d) तेलुगू रामायण

(47) भारत के एक राज्य में एक राज्यपाल की नियुक्ति हेतु न्यूनतम आयु क्या है
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 35 वर्ष

(48) लौंग जो एक मसाला की तरह उपयोग होती है को पौधे के कौन-से भाग द्वारा प्राप्त किया जाता है
(a) पत्ते
(b) फल
(c) बीज
(d) फूल की कली

(49) गंगा राष्ट्रीय नदी घोषित की गई
(a) 15 अगस्त, 2001 को
(b) 26 जनवरी, 2005 को
(c) 04 नवम्बर, 2008 को
(d) इनमें से कोई नहीं

(50) आर्थिक सर्वेक्षण 2022–23 के अनुसार उत्तराखंड की जीडीपी में द्वितीय क्षेत्र का कितना योगदान है ?
(a) 46%
(b) 42%
(c) 41%
(d) 42%

(51) केंद्रीय की महत्वाकांक्षी अमृत मिशन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन में उत्तराखंड का कौन सा स्थान है ?
(a) 10वां
(b) 12वां
(c) 15वां
(d) 20वां

(52) आर्थिक सर्वेक्षण 2022 के अनुसार उत्तराखंड की जीडीपी में निम्न में से क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक है इनको सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें
(a) प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक
(b) प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक
(c) तृतीयक, द्वितीयक, प्राथमिक
(d) द्वितीयक, तृतीयक, प्राथमिक

(53) 2022 के अनुसार उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय कितनी है
(a) 133000
(b) 233000
(c) 195000
(d) 235000

(54) हाल ही में किस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन 2023 में 23वां ग्रैंड स्लैम जीतकर इतिहास रचा है ?
(a) राफेल नडाल 
(b) रोजर फेडरर 
(c) मार्सेलों अरवलों
(d) नोवाक जोकोविच 

(55) उत्तराखंड में सबसे अधिक किस मसाले की खेती होती है
(a) अदरक
(b) हल्दी
(c) लहसुन
(d) उपरोक्त सभी

(56) राज्य में पशुपालकों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है
(a) 6410
(b) 1064
(c) 1962
(d) 1902

(57) राज्य में दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना की शुरुआत कब हुई ?
(a) 2019
(b) 2002
(c) 2021
(d) 2018

(58) नीति आयोग द्वारा जारी एक्सपर्ट प्रिपेयर नेस इंडेक्स (expert prepareness index 2023) में हिमालय राज्य में उत्तराखंड का कौन सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

(59) जापान एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम इन साइंस सकुरा साइंस प्लान के तहत उत्तराखंड के कितने बच्चों का चयन किया गया है ?
(a) 2
(b) 5
(c) 12
(d) 15

(60) राज्य में किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए किसान महोत्सव का आयोजन कहां किया जाता है ?
(a) देहरादून
(b) हल्द्वानी
(c) बागेश्वर
(d) गैरसैण

(61) मेमोरी शब्द का संबंध किससे है ?
(a) लॉजिक से
(b) स्टोरेज से
(c) इनपुट से 
(d) कंट्रोल से 

(62) सर्वाधिक फलों का उत्पादन किस जिले में होता है ?
(a) नैनीताल
(b) उत्तरकाशी
(c) हरिद्वार
(d) अल्मोड़ा

(63) उत्तराखंड के पहले बाल विज्ञान महोत्सव की शुरुआत किस जिले से हुई ?
(a) चंपावत
(b) देहरादून
(c) उत्तरकाशी
(d) अल्मोड़ा

(64) गोविंदघाट से हेमकुंड रोपवे की लंबाई कितनी है
(a) 12.40 किलोमीटर
(b) 102 किलोमीटर
(c) 6 किलोमीटर
(d) 7 किलोमीटर

(65) राज्य में सबसे अधिक किस प्रकार के उद्योग हैं ?
(a) वृहत
(b) मध्य
(c) लघु
(d) सूक्ष्म

(66) स्वामित्व योजना की शुरुआत किस जिले से हुई ?
(a) पौड़ी
(b) देहरादून
(c) पंतनगर
(d) चमोली

(67) चारधाम यात्रा मार्ग पर कितने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे ?
(a) 100
(b) 10
(c) 20
(d) 50

(68) लेजर प्रिंटर में प्रयोग होता है ?
(a) प्रकाशीय ड्रम
(b) लेजर बीम
(c) आवेशित स्याही टोनर
(d) उपरोक् सभी

(69) प्रीति नेगी का संबंध किस जिले से है ?
(a) चमोली
(b) रुद्रप्रयाग
(c) कर्णप्रयाग
(d) उत्तरकाशी

(70) राज्य का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कहां बनेगा ?
(a) गौलापार
(b) पंतनगर
(c) भीमताल
(d) सेलाकुई

(71) लाखुडियार की खोज किसने की थी
(a) एमपी जोशी
(b) हैनवुड 
(c) यशोधर पाठक
(d) शिवप्रसाद

(72) निपुण भारत अभियान में NIPUN की फुल फॉर्म है -
(a) National institute for proficiency in reading with understanding and numeracy
(b) New institute for proficiency in reading with United Nations 
(c) National initiative for proficiency in reading with understanding and numeracy
(d) National initiative for proficiency in reading with United Nations 

(73) प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ अजय सिंह रावत किस जनपद से संबंध रखते हैं ?
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) पिथौरागढ़
(c) देहरादून
(d) अल्मोड़ा 

(74) चहलगामी संगठन का विनाश किसने किया था
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) मोहम्मद गौरी

(75) राष्ट्रीय कूट वंश की राजधानी कहां स्थित थी ?
(a) मान्यखेत
(b) द्वार समुद्र
(c) पाटलिपुत्र
(d) तंजौर

(76) उत्तराखंड का पहला उल्लेख किस में मिलता है
(a) ऋग्वेद
(b) स्कंद पुराण
(c) वायु पुराण
(d) ऐतरेय ब्राह्मण

(77) भारत में सूफी संप्रदाय का संस्थापक किसे माना जाता है ?
(a) पीर अली
(b) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(c) मखदुम चिश्ती
(d) इनमें से कोई नहीं

(78) भरत कबीले का उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है
(a) शतपथ ब्राह्मण
(b) ऋग्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) उत्तर मीमांसा

(79) निम्नलिखित में से कौन-सा एक समाजीकरण का साधन नहीं है
(a) परिवार
(b) मीडिया
(c) मित्र मण्डली
(d) उपर्युक्त सभी 

(80) ‘‘मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।’’ किसने कहा है
(a) मैकाइवर
(b) आगबर्न
(c) कूले
(d) अरस्तु

(81) मोअज्जम किसका नाम था ?
(a) बहादुर शाह जफर
(b) बहादुर शाह प्रथम
(c) जहां दार शाह
(d) फर्रूखसियर

(82) पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कौन सी रेखा है
(a) डूरंड लाइन
(b) मैक मोहन
(c) 17 डिग्री
(d) इनमें से कोई नहीं

(83) अफगानिस्तान को भारत से कब अलग किया गया
(a) 1947
(b) 1935
(c) 1893
(d) 1936

(84) भारत में स्वतंत्रता से पहले कितनी देशी रियासतें थी
(a) 299
(b) 389
(c) 552
(d) 28

(85) हैदराबाद रियासत को स्वतंत्र भारत में किस ऑपरेशन के तहत विलय किया गया ?
(a) ऑपरेशन सफेद सागर
(b) ऑपरेशन सूर्या होप
(c) ऑपरेशन पोलो
(d) ऑपरेशन विजय

(86) उत्तराखंड राज्य का दूसरा सबसे बड़ा उद्यान कौन सा है ?
(a) जिम कॉर्बेट
(b) राजा जी
(c) गंगोत्री
(d) नंदा देवी

(87) राजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर कब हस्ताक्षर किए ?
(a) 1 अक्टूबर 1947
(b) 1 अक्टूबर 1950
(c) 26 अक्टूबर 1950
(d) 26 अक्टूबर 1947

(88) 1950 में भारत को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया था इनमें से कौन उसमें शामिल है ?
(a) ब्रिटिश शासित क्षेत्र
(b) देसी रियासतें
(c) कमिश्नरी राज्य
(d) उपरोक्त सभी

(89) भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला आयोग ?
(a) एसके धर आयोग
(b) जेवीपी समिति
(c) फजल अली आयोग
(d) शाह आयोग

(90) निम्नलिखित में से कौन सी बोली गढ़वाल में नहीं बोली जाती है ?
(a) दसौल्या बोली
(b) नगपुरिया बोली
(c) पंचपरगनिया बोली 
(d) बधाण बोली 

(91) उत्तराखंड में कैंसर नियंत्रण बोर्ड कहां प्रस्तावित है
(a) देहरादून
(b) गोपेश्वर
(c) मुंसियारी
(d) हल्द्वानी

(92) देश की पहली ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहां हुआ ?
(a) गोचर
(b) गैरसैंण 
(c) चमोली
(d) झाझरा

(93) खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2022-23 में उत्तराखंड का देशभर में कौन सा स्थान है ?
(a) 14
(b) 13
(c) 12
(d) 11

(94) मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना की शुरुआत कहां से हुई ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) बागेश्वर
(c) अल्मोड़ा
(d) पौड़ी

(95) उत्तराखंड में नई स्टार्टअप नीति को कब मंजूरी मिली
(a) 16 फरवरी 2023
(b) 1 जून 2023
(c) 16 मई 2023
(d) इनमें से कोई नहीं

(96) निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा पूर्ण रूप से उत्तराखंड में स्थित है
(a) श्रृंगकंठ दर्रा
(b) कालिंदी दर्रा
(c) नेलांग दर्रा 
(d) मुलिंगला दर्रा 

(97) गर्वभंजन किसे कहा जाता है
(a) माधव सिंह भंडारी
(b) पृथ्वी पति शाह
(c) महिपति शाह
(d) कीर्ति का

(98) तिब्बत पर सर्वाधिक पर आक्रमण करने वाला गढ़वाल का नरेश कौन था ?
(a) महिपति शाह
(b) पृथ्वी पति शाह
(c) मानशाह
(d) फतेह पति शाह

(99) निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत चमोली जनपद में स्थित नहीं है ?
(a) दूनागिरी पर्वत
(b) नीलकंठ पर्वत
(c) कामेट पर्वत
(d) बंदरपूंछ पर्वत

(100) कुमाऊं के युद्ध में किस गढ़वाल के राजा की मृत्यु हुई
(a) महिपति शाह
(b) पृथ्वी पति शाह
(c) लक्ष्मीचंद
(d) प्रद्युम्न चंद



Related posts :-









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...