सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महासागरों का अध्ययन

महासागरों का अध्ययन  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इस लेख में एनसीईआरटी पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन किया गया है। इस लेख में विश्व में कितने महासागर हैं और उनके सीमांत सागरों के साथ प्रमुख जलसंधियों का उल्लेख किया गया है। अतः लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही विश्व का मानचित्र साथ रखें।  पृष्ठभूमि  अक्सर फिल्मों में, गानों में, कविताओं में और जिंदगी के उन तमाम पन्नों में "सात समुद्र" का जिक्र सुना होगा। और तो और इस शब्द प्रयोग मुहावरों भी करते हैं। तो क्या आप जानते हैं "सात समुद्र" ही क्यों? और यदि बात सात समुद्र की जाती है तो वे कौन-से सात समुद्र हैं? यूं तो अंक सात का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व हैं । क्योंकि दुनिया में इंद्रधनुष के रग सात हैं, सप्ताह के दिन सात हैं, सप्तर्षि हैं, सात चक्र हैं, इस्लामी परंपराओं में सात स्वर्ग हैं, यहां तक कि दुनिया के प्रसिद्ध 7 अजूबे हैं। संख्या सात इतिहास की किताबों में और कहानियों में बार-बार आती है और इस वजह से...

uksssc mock test in Hindi - 74

Uksssc online test series 2023



Round -2 (7 से 30 जून तक )

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा दूसरा राउंड आज से शुरू किया गया है। जिसमें 2 मॉक टेस्ट राउंड में 20 मॉक टेस्ट के लिए ₹30 सहायता राशि के रूप में दिए गए नंबर पर गूगल पे - 9568166280 का करने होंगे। जिसमें आपको पूरे एक वर्ष की उत्तराखंड करेंट अफेयर्स भी उपलब्ध कराई जाएगी। यदि आप दोनों टेस्ट सीरीज में अभी आर्डर करते हैं। तो मात्र ₹50 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं। 

सभी टेस्ट प्राप्त करने के लिए या अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 6396956412

समूह ग मॉडल पेपर 2023

(1) कौन-सा शब्द ‘अव्यय’ नहीं है
(a) आज
(b) कल
(c) इधर
(d) कोई 

answer - (d)

(2) हिन्दी में संज्ञा शब्दों की रूप रचना किस तीन इकाईयों से संबंधित नहीं है, वह विकल्प है
(a) लिंग
(b) वचन 
(c) परसर्ग 
(d) स्वर

answer - (d)

(3) भवानी शब्द को पुल्लिंग में बदलें -
(a) भवा
(b) भवानी
(c) भव
(d) सभी गलत

answer - (c)

(4) बहुवचन में प्रयुक्त होने शब्द है -
(a) प्राण
(b) होश
(c) दर्शन
(d) उपर्युक्त सभी

answer - (b)

(5) ‘भाववाचक संज्ञा’ के अन्तर्गत आते हैं
(a) पशु-पक्षी आदि
(b) गुण- दोष आदि 
(c) दिशाऍं आदि 
(d) आभूषण आदि

answer - (b)

(6) 'मैं' उत्तम पुरुष एकवचन सर्वनाम का उत्तम पुरुष बहुवचन सर्वनाम रूप है ?
(a) तू
(b) तुम
(c) हम
(d) तुम लोग

answer - (c)

(7) प्रणाम का सन्धि विच्छेद होगा?
(a) प्र + मान
(b) प्र + नाम
(c) प्रणा + म
(d) प्रो + णाम

answer - (b)

(8) पश्चिमी हिन्दी की दो बोलियों का सही युग्म है
(a) कन्नौजी- अवधी
(b) ब्रज - बघेली 
(c) छत्तीसगढ़ी- बंगारू
(d) खड़ी बोली- बुंदेली

answer - (d)

(9) गुरुदेव शब्द में समास है ?
(a) अव्ययीभाव समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) बहुब्रीहि समास
(d) कर्मधारय समास

answer - (d)

(10) अकर्मक का अर्थ है ?
(a) कर्मपाल 
(b) कर्मरहित
(c) कर्मशील
(d) कर्म निरत

answer - (b)

(11) निम्नलिखित में एक शब्द ‘घन’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है 
(a) बादल
(b) घना
(c) घनिष्ट 
(d) हथौड़ा 

answer - (c)

(12) ‘ज्ञ’ वर्ण किन वर्णों के संयोग से बना है
(a) ज + ञ
(b) ज् + ञ
(c) ज + ञ्
(d) ज् + ञ् 

answer - (b)

(13) अधोलिखित में संयुक्त व्यंजन कौन-सा है ?
(a) ढ़
(b) ज्ञ
(c) ङ
(d) ड़

answer - (b)

(14) शब्द रचना के आधार पर अधोलिखित में से योगरूढ़ शब्द का चयन कीजिए ?
(a) पवित्र
(b) कुशल
(c) विनिमय
(d) जलज

answer - (d)

(15) ‘चारपाई पर भाई साहब बैठे हैं’ इस वाक्य में ‘चारपाई’ किस कारक में है ?
(a) करण
(b) सम्प्रदान
(c) अधिकरण
(d) कर्म

answer - (c)

(16) 'हर्ष' शब्द के विलोम के लिए चार विकल्प दिए गए हैं । सही  विलोम शब्द का चयन कीजिए।
(a) खेद
(b) वेदना
(c) दु:ख
(d) विषाद

answer - (d)

(17) ‘‘राम सों राम सिया सों सिया।’’ में कौन सा अलंकार है?
(a) रूपक
(b) अन्नवय
(c) उपमा
(d) यमक

answer - (b)

(18) निम्नलिखित में कौन- सी मानक भाषा नहीं है ?
(a) अंग्रेजी
(b) हिन्दी 
(c) उर्दू
(d) अवधी

answer - (d)

(19) ‘हिन्दी है हम, वतन है' हिन्दुस्तां हमारा’ पंक्ति में ‘हिन्दी’ का अर्थ है ?
(a) भारतवासी
(b) हिन्दू 
(c) भारत देश
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(20) तत्सम शब्दों का मूल स्रोत है ?
(a) संस्कृत
(b) पालि
(c) अपभ्रंश 
(d) प्राकृत

answer - (a)


(21) ‘AG’उसी प्रकार सम्बन्धित है ‘IO’ से जिस प्रकार ‘EK’ सम्बन्धित है
(a) MS से 
(b) LR से 
(c) PV से 
(d) SY से 

answer - (a)

(22) निम्नलिखित में लुप्त शब्द होगा 
           IN,COM,NET
(a) GOM
(b) ORG
(c) CFC
(d) CNG

answer -(b)

(23) किसी सब्जी का नाम अक्षरों I,K,M,N,P,P, व U की व्यवस्था में बना है। यदि इन्हें सही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो अन्तिम अक्षर होगा
(a) M
(b) N
(c) U
(d) P

answer - (b)

(24) एक पंक्ति में राम बाऍं से 16वें व दाऍं से 15वें स्थान पर बैठा है। कितने व्यक्ति और शामिल किए जाऍं कि कुल 50 व्यक्ति हो जाऍं
(a) 19
(b) 20
(c) 21
(d) इनमें से कोई नह

answer - (b)

(25) भारत के किसी भी राज्य का नाम बदलने का अधिकार किसके पास है
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) संसद

answer - (d)

(26) 01 मार्च, 2015 को रविवार था, तो 01 मार्च, 2016 को होगा
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार

answer - (d)

(27) निम्न में कौन- से लोगों के समूह अपने घर का प्रकार ऋतुओं के अनुसार बदलते हैं ?
(a) पिग्मीज
(b) बन्टूस
(c) खिरगीज
(d) एक्सिमो

answer - (c)

(28) निम्न मृदाओं में से कौन-सी खेती करने के लिए बहुत मुश्किल है
(a) जलोढ़
(b) काली
(c) लाल
(d) बलुई

answer - (d)

(29) भारत के संविधान के कौन- से अनुच्छेद के अनुसार ‘चौदह वर्ष से कम आयु का बच्चा किसी कारखाने या खान या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन हेतु नियोजित नहीं किया जाएगा
(a) अनुच्छेद- 24
(b) अनुच्छेद- 25
(c) अनुच्छेद- 26
(d) अनुच्छेद- 27

answer - (a)

(30) भारतीय संसद में होते हैं ?
(a) लोकसभा, राज्यसभा और भारत के राष्ट्रपति का कार्यालय
(b) लोकसभा और राज्यसभा
(c) लोकसभा, राज्यसभा तथा भारत के प्रधानमन्त्री का कार्यालय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer - (a)

(31) भारतीय रिज़र्व बैंक जारी करता है
(a) सभी मुद्रा नोट्स 
(b) सौ रुपये के नोट के अतिरिक्त सभी मुद्रा नोट्स
(c) एक रुपये के नोट के अतिरिक्त सभी मुद्रा नोट्स
(d) केवल दस रुपये के नोट और उससे ऊपर

answer - (c)

(32) निम्न में से कौन-सी दस भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित नहीं की जाती है
(a) सी आर आर 
(b) एस सी आर
(c) रेपो दर
(d) पी एल आर

answer - (d)

(33) कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए दिए गए निर्देशों के समूह को क्या कहते हैं
(a) हार्ड कॉपी
(b) सॉफ्ट कॉपी
(c) हार्डवेयर 
(d) सॉफ्टवेयर

answer - (d)

(34) उन नियमों के समूह को क्या कहते हैं जिसके द्वारा डाटा कम्युनिकेशन (संगणक) होता है
(a) प्रोटोकॉल
(b) इन्टरनेट 
(c) टोपोलॉजी
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(35) सूरदास के गुरु कौन थे
(a) रामानन्द
(b) मध्वाचार्य 
(c) रामदास
(d) बल्लभाचार्य

answer - (d)

(36) विलीयन डालर ग्राम किस फसल का नाम है
(a) मंडुवा
(b) कौणी
(c) झंगोरा
(d) धान

answer - (c)

(37) सोमेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किस राजा ने किया था
(a) कल्याण चन्द 
(b) भीष्म चन्द
(c) सोम चन्द
(d) अशोक चन्द

answer - (c)

(38) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड की साक्षरता है
(a) 78.82 प्रतिशत 
(b) 82.06 प्रतिशत 
(c) 79.63 प्रतिशत
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

answer - (a)

(39) नेशनल एकेडमी ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन स्थित है
(a) देहरादून में
(b) मसूरी में
(c) हरिद्वार में
(d) रानीखेत में

answer - (b)

(40) टिहरी रियासत की राजधानी टिहरी की स्थापना कब हुई
(a) 12 फरवरी, 1816 ई.
(b) 28 दिसम्बर, 1815 ई.
(c) 10 अक्टूबर, 1818 ई.
(d) 28 दिसम्बर, 1817 ई.

answer - (b)

(41) गंगा में रतमऊ तथा 16 सोलानी नदियाॅं किस स्थान पर मिलती हैं ?
(a) हरिद्वार में
(b) रुद्रप्रयाग में
(c) ऋषिकेश में
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(42) पताल रूद्रेश्वर गुफा (चम्पावत) की खोज कब की गयी ? 
(a) 1995
(b) 1985
(c) 1996
(d) 1993

answer - (d)

(43) पाखू देवता मंदिर किस जनपद में है
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) देहरादून
(d) रुद्रप्रयाग

answer - (a)

(44) चम्पावत जनपद का गठन कब किया गया था ?
(a) 17 सितम्बर 1997
(b) 15 सितम्बर 1997
(c) 18 सितम्बर 1997
(d) 19 सितम्बर 1997

answer - (b)

(45) भगवान शिव की नाभि की पूजा किस केदार में होती है ?
(a) केदारनाथ
(b) कल्पनाथ
(c) मदमहेश्वरनाथ
(d) तुंगनाथ

answer - (c)

(46) किस जनजाति के लोग अपने सगे संबंधियों को स्वारा करते हैं ?
(a) थारू
(b) राजी
(c) जौनसारी
(d) भोटिया 

answer - (d)

(47) उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम बजट किसने पेश किया था
(a) डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
(b) एन. पी. नवानी
(c) प्रकाश पंत
(d) यशपाल आर्य

answer - (a)

(48) निम्न में से कौन सा किला अल्मोड़ा जनपद में स्थित नहीं  है ?
(a) नैथडा किला
(b) बाणासुर किला
(c) खगमरा किला
(d) लालमंडी किला

answer - (b)

(49) बिखौती के नाम से जाना जाने वाला त्यौहार है?
(a) बैसाखी
(b) लोहड़ी
(c) दुर्गाष्टमी
(d) दीपावली

answer - (a)

(50) उत्तराखंड में उगाई जाने वाली फसलों का सबसे महत्वपूर्ण समूह है ?
(a) धान, गेहूं, झंगोरा व अरहर
(b) गेहूं, धान, मंडुवा व आलू
(c) गेहूं, मंडुवा, झंगोरा व आलू
(d) धान, गेहूं, अहरहर व मसूर

answer - (b)

(51) उत्तराखंड में नमामि गंगे योजना का शुभारम्भ कहाॅं से  किया गया था ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) गोमुख
(d) श्रीनगर

answer - (a)

(52) सिनला क्या है ?
(a) ग्लेश्यिर
(b) दर्रा
(c) नृत्य
(d) त्योहार

answer - (b)

(53) उत्तराखंड में एक ग्राम सभा की स्थापना की जाती है ?
(a) मंडल के आयुक्त द्वारा
(b) जनपद के जिलाधीश द्वारा
(c) जिला पंचायत द्वारा
(d) राज्य सरकार द्वारा

answer - (d)

(54) अल्मोडा में गांधी जी द्वारा प्रथम व्यक्ति सत्याग्राही चुना गया था
(a) विद्दाधर
(b) भक्तदर्शन
(c) जी. वी. पंत
(d) बद्रीदत्त पांडे 

answer - (a)

(55) राज्य की स्वास्थ्य एक जनसंख्या नीति प्रथम बार कब घोषित की गई ?
(a) 1 फरवरी 2005
(b) 6 फरवरी 2003
(c) 2 फरवरी 2001
(d) 12 फरवरी 2002

answer - (b)

(56) कवि भरत को ज्योतिकराय की उपाधि किसने दी थी ?
(a) अकबर ने
(b) जहांगीर ने
(c) शाहजहां ने
(d) औरंगजेब ने

answer - (b)

(57) श्रीदेव सुमन कब शहीद हुये ?
(a) 24 जुलाई, 1943 में
(b) 22 जुलाई, 1944 में
(c) 24 जुलाई, 1944 में
(d) 25 जुलाई, 1944 में

answer - (d)

(58) भूमि की सर्वप्रथम माप किस शासक ने करवायी थी
(a) महेन्द्रचंद
(b) कल्याणचंद
(c) रतनचंद
(d) लक्ष्मीचंद

answer - (c)

(59) रेशम उत्पादन में भारत का कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है ?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) तमिलनाडु

answer - (a)

(60) निपुण भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य है
(a) युवाओं का रोजगार उपलब्ध करना
(b) छात्रों में आधारभूत साक्षरता के साथ संख्यात्मक ज्ञान
(c) उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध करना
(d) किसानों की आय में वृद्धि करना

answer - (b)

(61) वर्ष 2023-24 में अलट भुजल योजना के लिए बजट में कितनी धनराशि आंवटित की गई है
(a) 1000 करोड़
(b) 1200 करोड़ 
(c) 1500 करोड़ 
(d) 5000 करोड़ 

answer - (a)

(62) भारत में राष्ट्रीय क्वांटम मिशन शुरू करने वाला विश्व का कौन सा देश बन गया है
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पाॅचवॅ 
(d) सातवां

answer - (d)

(63) CBI के नए निर्देशक के रूप में किन्हे नियुक्त किया गया है
(a) प्रवीण सूद
(b) मनोज कुमार 
(c) मनोज सोनी 
(d) अश्विनी कुमार 

answer - (a)
 
(64) तीरंदाजी विश्व कप 2023 का आयोजन कहाॅ हुआ
(a) बीजिंग
(b) शंघाई
(c) नई दिल्ली
(d) टोक्यो

answer - (b)

(65) 28 मई 2023 सरकार ने संसद भवन के उद्घाट्न के अवसर पर कितने रुपये का सिक्का जारी किया ?
(a) ₹25
(b) ₹75
(c) ₹100
(d) ₹125

answer - (b)

(66) किस देश में हैरिस पार्क का नाम बदलकर ‘‘लिटिल इंडिया’’ किया गया है
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस
(d) रूस

answer - (b)

(67) जल जीवन मिशन ने कितने करोड़ जल कनेक्शन की उपलब्धि हासिल की ?
(a) 6 करोड़
(b) 10 करोड़
(c) 12 करोड़
(d) 22 करोड़

answer - (c)

(68) दोहा डायमंड लीग 2023 का संबंध किस खेल से है 
(a) एथलेटिक्स
(b) मुक्केबाजी 
(c) तीरंदाजी 
(d) कुश्ती 

answer - (a)

(69) महाद्वीपों का निर्माण हुआ है
(a) शैल- चट्टान
(b) ग्रेनाइट चट्टान
(c) बेसाल्ट चट्टान
(d) अवसादी चट्टान

answer - (b)

(70) पृथ्वी की भू - पर्पटी पर सर्वाधिक उपलब्ध अधातु-
(a) अभ्रक 
(b) मैंगनीज 
(c) गंधक
(d) सिलिकान

answer - (d)

(71) ग्रेट इडियन डिजर्ट नाम है
(a) सहारा मरुस्थल
(b) तकलामकान
(c) थार मरुस्थल
(d) कालाहारी मरुस्थल

answer - (c)

(72) भूकम्प का अध्ययन है
(a) कास्मोलाजी
(b) सेनोलाजी
(c) पोमोलाजी
(d) सीस्मोलाजी

answer - (d)

(73) भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किसके द्वारा किया गया ?
(a) शाहजहाॅं
(b) बलबन
(c) फिरोजशाह
(d) मो. बीन तुगलक

answer - (d)

(74) पुर्तगालियों ने गोवा पर कब कब्जा किया था ?
(a) 1510 ई.
(b) 1511 ई.
(c) 1505 ई.
(d) 1150 ई.

answer - (a)

(75) अश्वघोष किस शासक के दरबार में रहते थे  ?
(a) कनिष्क
(b) हर्षवर्धन
(c) अशोक
(d) अकबर

answer - (a)

(76) भीमबेटका किस हेतु प्रसिद्व है ?
(a) गुफाओं के शैलचित्र हेतु
(b) चित्रकारी हेतु
(c) गुफाओं की खुदाई हेतु
(d) गुफा बनाने हेतु

answer - (a)

(77) पालवंश की स्थापना किसने की थी ?
(a) धर्मपाल
(b) गोपाल
(c) कनिष्क
(d) हर्षवर्धन

answer - (b)

(78) अकबर का राजस्व मंत्री कौन है ?
(a) बीरबल
(b) जयमल
(c) टोडरमल
(d) बैरम खाॅं

answer - (c)

(79) किस मुगल शासन के समय को हिन्दी साहित्य में स्वर्णकाल कहा जाता है ?
(a) बाबर
(b) अकबर 
(c) शाहजहाॅं
(d) जहाॅंगीर

answer - (b)

(80) किस शासक के समय मनसबदारों की संख्या सबसे ज्यादा थी ?
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) शाहजहाॅं
(d) हुमायूॅं

answer - (a)

(81) यातायात बत्तियों में लाल प्रकाश का उपयोग होता है, क्योंकि
(a) लाल प्रकाश कम परिक्षेपित होता है।
(b) लाल खतरे का चिन्ह है
(c) जानवर लाल रंग को पहचान सकते हैं
(d) लाल प्रकाश अधिक परीक्षेपित होता है

answer - (a)

(82) लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग -पत्र किसे देते है
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री 
(c) लोकसभा के उपाध्यक्ष
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश

answer - (c)

(83) पनामा नहर जोड़ती है ?
(a) लाल सागर व भूमध्य सागर को 
(b) लालसा गरबा अटलांटिक महासागर को
(c) अटकांटिक व प्रशान्त महासागर को
(d) उत्तरी सागर व बाल्टिक सागर को

answer - (c)

(84) ओलम्पिक में पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी
(a) साक्षी मलिक
(b) मैरीकॉम
(c) कर्णम मल्लेश्वरी
(d) कुंजरानी

answer - (c)

(85) भारत में निर्धनता का अनुमान किसके द्वारा लगाया जाता है
(a) सरकारी बजट द्वारा
(b) आर्थिक सर्वेक्षण द्वारा
(c) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण द्वारा
(d) सापेक्षिक गरीबी

answer - (c)

(86) हड़प्पाई स्थलों में कांस्य नर्तकी की मूर्ति कहाॅं से प्राप्त हुई
(a) हड़प्पा
(b) कालीबंगा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) रंगपुर

answer - (c)

(87) ‘डिएगो गार्सिया’ कहाॅं स्थित है
(a) हिन्द महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) प्रशान्त महासागर
(d)  अटलाण्टिक महासागर

answer - (a)

(88) निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना नर्मदा नदी पर नहीं है
(a) इन्दिरा सागर परियोजना
(b) महेश्वर पनबिजली परियोजना
(c) जोवत परियोजना
(d) कोयना विधुत परियोजना

answer - (d)

(89) निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था ?
(a) शुजाउद्दौला
(b) शेर खाॅं
(c) सफदरजंग
(d) सआदत खाॅं बुरहान-उल-मुल्क

answer - (d)

(90) लैण्ड होल्डर्स सोसायटी, कोलकाता के संस्थापक कौन थे
(a) राजा राममोहन राय
(b) ऐनी बेसेण्ट
(c) हरीश्चन्द्र विद्यासागर
(d) द्वारकानाथ टैगोर

answer - (d)

(91) गाॅंधी जी ने किस कानून को काला कानून कहा था
(a) वुड डिस्पैच
(b) कम्यूनल अवार्ड
(c) माॅण्टेग्यू घोषणा
(d) राॅलेट एक्ट

answer - (d)

(92) ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य क्या है
(a) उपयोगकर्ता के प्रोग्राम को स्वीकार करना
(b) प्रोग्राम का परिणाम उपयोगकर्ता तक पहुॅंचाना
(c) प्रोग्राम का पालन कम्प्यूटर से करना
(d) उपरोक्त सभी 

answer - (d)

(93) मण्डप गोपुरम एवं स्तम्भ युक्त कक्ष किस शैली की प्रमुख विशेषता है ?
(a) बेसर शैली
(b) नागर शैली
(c) नरसिंह वर्मन शैली
(d) द्रविड शैली 

answer - (d)

(94) संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान कब पारित या अंगीकृत किया गया
(a) 26 नवंबर 1950
(b) 26 नवंबर 1949
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 26 दिसंबर 1951

answer - (b)

(95) संविधान सभा द्वारा संविधान कब लागू किया गया
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 जनवरी 1949
(c) 26 दिसंबर 1950
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(96) आईपीसी की धारा को कब लागू किया गया
(a) 1807
(b) 1860
(c) 1861
(d) 1960

answer - (b)

(97) भारत में राज्यों को कौन सी अनुसूची में रखा गया है
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी

answer - (a)

(98) भारत की संसद राष्ट्रपति के पूर्वअनुमति पर किसी विदेशी राज्य को भारत में मिला सकती है यह चर्चा संविधान के किस अनुच्छेद में है
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4

answer - (b)

(99) किसी भी विदेशी राज्य को भारत में मिलाने का अधिकार किसके पास है
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) सीएजी

answer - (c)

(100) सिक्किम को भारत का 22 वां राज्य कब बनाया गया
(a) 16 मई 1975
(b) 14 मई 1975
(c) 16 मई 1970
(d) 14 मई 1972

answer - (b)



सभी टेस्ट प्राप्त करने के लिए संपर्क करें।
contact us - 6396956412

Related posts :- 








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...