उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023
Uksssc Mock test - 80
उत्तराखंड की आगामी परीक्षाओं हेतु विशेष मॉक टेस्ट सीरीज देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आयोजित की जा रही है। जिसमें आपको वीडीओ परीक्षा के लिए 40 मॉक टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जा रही है। सभी टेस्ट प्राप्त करने के लिए दिए गए नम्बर पर संपर्क करें। 6396956412
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर
(1) गंगा के मैदान एवं दक्कन का पठार के मध्य निम्नलिखित में से कौन पर्वत आपस में बाँटने का काम करता है
(a) अरावली पर्वत
(b) विन्ध्य पर्वत
(c) सतपुड़ा पर्वत
(d) अजन्ता पर्वत
(2) पश्चिमी घाट को इस नाम से भी पुकारा जाता है -
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) विंध्याचल श्रेणी
(c) अजन्ता श्रेणी
(d) सह्याद्रि श्रेणी
(3) सम्पोषित विकास की अवधारणा किस वर्ष प्रकाश में आई ?
(a) 1992
(b) 1991
(c) 1990
(d) 2005
(4) उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वन का कौनसा क्षेत्र है -
(a) पूर्वी घाट
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिमी घाट
(d) पश्चिमी हिमालय
(5) कार्स्ट मैदान उदाहरण है -
(a) यूगोस्लाविया का मैदान
(b) पूर्वी इंगलैण्ड का मैदान
(c) डेन्यूब का मैदान
(d) फिनलैण्ड का मैदान
(6) निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सत्य है -
(a) बेंगुला प्रशान्त महासागर की एक ठण्डी धारा है
(b) कर्क एवं मकर रेखाओं के मध्य अधिकतम महासागरीय लवणता पाई जाती है
(c) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में हों, तो लघु ज्वार आता है
(d) उच्च सागीय ज्वार 12 घण्टे 20 मिनट के अन्तराल पर आता है
(7) समुद्र में डूबे महाद्वीप के भाग को कहते हैं ?
(a) महाद्वीपीय मग्नढाल
(b) महाद्वीपीय मग्नतट
(c) महाद्वीपीय तट
(d) महासागरीय कटक
(8) शीतोष्ण चक्रवात किन अक्षांशों के मध्य उत्पन्न होते हैं ?
(a) 35° से 65° उत्तर व दक्षिण
(b) 40° से 70° उत्तर व दक्षिण
(c) 30° से 60° उत्तर व दक्षिण
(d) 60° से 75° उत्तर व दक्षिण
(9) एलोरा में कैलाश मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
(a) कृष्ण प्रथम
(b) राजराज द्वितीय
(c) नरसिंह वर्मन प्रथम
(d) इनमें से कोई नहीं
(10) खुजराहो के मंदिर को किस शासक ने बनवाया था ?
(a) यशोवर्मन
(b) कृष्ण प्रथम
(c) नरसिंह वर्मन
(d) राजेन्द्र तृतीय
(11) आत्माराम पाण्डुरंग ने किस समाज की स्थापना की थी -
(a) आत्मीय सभा
(b) प्रार्थना समाज
(c) ब्रहम समाज
(d) सत्यशोधक समाज
(12) वेदों में सबसे प्राचीनतम वेद कौन सा है -
(a) यजुर्वेद
(b) ऋगवेद
(c) सामवेद
(d) अर्थवेद
(13) द्वितीय जैन संगीति का आयोजन किस स्थान पर हुआ था
(a) वल्लभी (गुजरात)
(b) पाटलिपुत्र
(c) वैशाली
(d) राजगृह
(14) औरंगजेब का उत्तराधिकारी कौन बना -
(a) मुहम्मद शाह
(b) आरामशाह
(c) बहादुरशाह
(d) दाराशिकोह
(15) भारतीय संविधान की अवशिष्ट शक्तियाँ किसमें निहित है
(a) राष्ट्रपति में
(b) राज्यपाल में
(c) संसद में
(d) प्रधानमंत्री
(16) भारतीय संविधान निर्माण हेतु कितनी समितियों का गठन किया गया -
(a) 07
(b) 14
(c) 08
(d) 13
(17) जलियावाला बाग हत्या कांड के समय कांग्रेस अध्यक्ष थे
(a) तिलक
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) नेहरू
(d) सुभाष चन्द्र बोस
(18) पंचायत और नगरपालिका के चुनाव कौन करवाता है -
(a) राज्य चुनाव आयोग
(b) चुनाव आयोग
(c) मुख्य चुनाव आयुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
(19) राज्यसभा में होते हैं -
(a) 280 सदस्य, जिनमें से 20 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(b) 275 सदस्य, जिनमें से 18 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(c) 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(d) 252 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(20) यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘GIVE’ को ‘5137’ और ‘BAT’ को ‘924’ लिखा जाता है, तो ‘GATE’ को उस भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 5274
(b) 5247
(c) 4257
(d) 4725
(21) असंगत ज्ञात कीजिए।
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) शतरंज
(22) जब अनिल ने मनीष को देखा, तो उसे याद आया कि वह तो मेरी पत्नी के पिता का बेटा है मनीष का अनिल से क्या सम्बन्ध है?
(a) साला
(b) भाई
(c) चचेरा भाई
(d) चाचा/मामा
(23) नीचे दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
1. मुद्राक 2. प्रकाशक
3. लेखक 4. सम्पादक
5. विक्रेता
(a) 2, 3, 4, 1, 5
(b) 3, 4, 2, 1, 5
(c) 3, 4, 1, 2, 5
(d) 2, 4, 3, 5, 1
(24) प्रत्येक वर्ष कितने नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 4
(d) 6
(25) डीएफडीआर (DFDR) का पूर्णरूप क्या है?
(a) डिजिटल फाइल डाटा रिकॉर्डर
(b) डिजिटल फ्लाइट डाटा रिसर्चर
(c) डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर
(d) डाटा फाइल डिजिटल रिसर्च
(26) DRDO से आशय है
(a) डिपार्टमेण्ट फॉर रूरल डेवलपमेण्ट ऑर्गेनाइजेशन
(b) डिफेन्स रिसर्च एण्ड डाटा ऑर्गेनाइजेशन
(c) डिफेन्स रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट ऑर्गेनाइजेशन
(d) डिपार्टमेण्ट फॉर रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट इन ओशनोग्राफी
(27) राष्ट्रीय आय का आकलन प्रथम बार कब किया गया है -
(a) 1786
(b) 1869
(c) 1870
(d) 1868
(28) मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाने वाला प्रथम देश कौन सा है -
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) जापान
(29) हिन्दू विकास दर की अवधारणा किसने दी थी -
(a) मनमोहन सिंह
(b) सर.एम. विश्वैश्वरैया
(c) प्रो. राजकृष्णा
(d) एडम स्मिथ
(30) राज्य के ज्यादातर पर्यटन केन्द्र स्थित हैं -
(a) ट्रांस हिमालय पर
(b) वृहद् हिमालय पर
(c) मध्य हिमालय पर
(d) बाह्य हिमालय पर
(31) किस हिमालयी क्षेत्र में वर्षा काल में सर्वाधिक वर्षा होती है -
(a) उच्च हिमालय
(b) बाह्य हिमालय
(c) आन्तरिक हिमालय
(d) इन तीनों में बराबर
(32) पिथौरागढ़ जिले के मालपा में बादल फटने की घटना कब घटित हुई?
(a) 17 - 18 अगस्त, 2002
(b) 17 - 18 अगस्त, 1996
(c) 17 - 18 अगस्त, 1998
(d) 17 - 18 अगस्त,1999
(33) उत्तराखंड में भावर पेटी में निम्न में से किस प्रकार की जलवायु दशाएं हैं?
(a) अप्लाइन
(b) उपोष्ण
(c) उष्ण
(d) शीतोष्ण
(34) निम्नांकित में से कौन एक गिरीद्वार (दर्रा) उत्तराखंड में स्थित नहीं है?
(a) लिपूलेख दर्रा
(b) माणा दर्रा
(c) सिन-ला दर्रा
(d) डिब्सा दर्रा
(35) पंचाचूली शिखर की समुद्रतल से ऊँचाई कितनी है?
(a) 6,806 मी.
(b) 7,120 मी.
(c) 6,904 मी.
(d) 7,456 मी.
(36) निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है -
ग्रन्थ लेखक
(a) गढ़राजवंश काव्य - मौलाराम
(b) हिमालय परिचय - राहुल सांकृत्यायन
(c) दी हिमालयन गजेटियर - एटकिंसन
(d) कुमाऊँ का इतिहास। - गोविन्द बल्लभ पंत
(37) पूर्व काल में उत्तरांचल में निर्मित पहाड़ी कागज निम्नलिखित में से किस वृक्ष की छाल से निर्मित किया जाता है
(a) बांस
(b) भोजपत्र
(c) सेतबड़वा
(d) रामबांस
(38) कालसी क्यों प्रसिद्ध है?
(a) धार्मिक स्थल के लिए
(b) जनजातीय क्षेत्र के लिए
(c) मंदिरों के लिए
(d) अशोक के शिलालेख के लिए
(39) खुमरी राजनीतिक संस्था निम्नलिखित में से किस जनजाति की राजनीतिक संस्था रही है -
(a) भोटिया
(b) जौनसारी
(c) बुक्सा
(d) थारू
(40) निम्नलिखित ग्रन्थों में कौन पंवार वंश से संबंधित नहीं है -
(a) मानोदय काव्य
(b) राजतंरगिनी
(c) गढ़राज वंश काव्य
(d) रामायण प्रदीप
(41) निम्नलिखित मुस्लिम ग्रन्थों में कौन उत्तरांचल के इतिहास का स्रोत नहीं है -
(a) जहाँगीर नामा
(b) शाहजहाँनामा
(c) बाबरनामा
(d) तारीख-ए-बदायूँनी
(42) ग्वारखा उड्यार पायी गयी है -
(a) डुंगरीग्राम
(b) बाडेछीना
(c) ल्वे शाल
(d) अल्मोड़ा गेम खेलने जा
(43) मानसरोवर यात्रा को नि कंटक बनाने हेतु तिब्बत हुणियों को पराजित निम्न में से किसने किया -
(a) बाज बहादुर
(b) रुद्रचंद
(c) महीपतिशाह
(d) भीष्मचंद
(44) कत्यूरीयों द्वारा कार्तिकेयपुर से राजधानी परिवर्तन का कारण क्या था -
(a) शैव व वैष्णव सम्प्रदायों में विवाद
(b) प्राकृतिक आपदा
(c) विदेशी आक्रमण
(d) ब्राह्मण का श्राप
(45) गौरखों को उत्तरांचल विजय में सहायता किसने दी -
(a) हर्षदेव जोशी
(b) शिवदेव जोशी
(c) महेन्द्र चंद
(d) लाल सिंह
(46) उत्तराखण्ड में गोरखाओं का शासन काल था -
(a) 1815-1947 ई.
(b) 1790-1947 ई.
(c) 1790-1815 ई.
(d) 1800-1825 ई.
(47) निम्नलिखित में से कौन सा/ से स्थान देहरादून जनपद में स्थित है/हैं?
(a) मालसी डियर पार्क
(b) टाइगर फॉल
(c) लच्छीवाला
(d) उपरोक्त सभी
(48) देहरादून जनपद में स्थित प्राचीन चार सिद्धपीठों में सम्मिलित नहीं है -
(a) भैरव सिद्धि
(b) लक्ष्मण सिद्ध
(c) माणक सिद्ध
(d) माण्डू सिद्ध
(49) ‘सुमन स्मृति ग्रंथ’ किताब किसके द्वारा लिखी गई?
(a) डॉ. भक्त दर्शन
(b) हर्षदेव औली में
(c) बद्री दत्त पाण्डे
(d) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
(50) बद्रीदत्त पाण्डे का संबंध किस समाचार पत्र से हैं?
(a) अल्मोड़ा अखबार
(b) हरिद्वार समाचार
(c) गढ़वाल पोस्ट
(d) जनता सन्देश
(51) ‘नगाड़े खामोश हैं’ नाटक के रचनाकार हैं
(a) मंगलेश डबराल
(b) गिरीश तिवारी गिर्दा
(c) वीरेन्द्र डंगवाल
(d) मनोहर श्याम जोशी
(52) राज्यसभा में उत्तराखण्ड की पहली महिला सांसद है-
(a) मनोरमा शर्मा
(b) इंदिरा हृदयेश
(c) अमृता रावत
(d) राज लक्ष्मी शाह
(53) महिलाओं द्वारा अपने मायके आने पर आंगन में किया जाने वाला नृत्य है-
(a) थड़िया
(b) चांचरी
(c) झौड़ा
(d) मण्डाण
(54) कुमाऊं में पहला भूमि बंदोबस्त किया था-
(a) अंग्रेजों ने
(b) चंदो ने
(c) परमारों ने
(d) कत्यूरियों ने
(55) निम्न में से किस जिले में गेहूॅं का उत्पादन किया जाता है-
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) पौड़ी
(d) उपर्युक्त सभी
(56) चमोली जिले में नागनाथ क्षेत्र किसके उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है-
(a) सीसा
(b) तांबा
(c) मैग्नेसाइट
(d) डोलामाइट
(57) उत्तराखण्ड में सूती वस्त्र उद्योग के सर्वाधिक कारखाने कहां हैं -
(a) रुद्रप्रयाग
(b) टिहरी
(c) बागेश्वर
(d) इनमें से कोई नहीं
(58) बुग्यालों की मदर टेरेसा किसे कहा जाता है -
(a) लीला देवी
(b) रूपा देवी
(c) शीता देवी
(d) बीना देवी
(59) उत्तराखण्ड जल विद्युत् निगम की स्थापना कब हुई-
(a) 8 नवम्बर, 2001
(b) 1 अप्रैल, 2001
(c) 10 नवम्बर, 2001
(d) 11 नवम्बर, 2001
(60) बूढा केदार मंदिर किस जनपद में स्थित है-
(a) रुद्रप्रयाग
(b) पिथौरागढ़
(c) चमोली
(d) टिहरी
(61) उत्तराखण्ड ओपन विश्वद्यिालय हल्द्वानी की स्थापना कब हुई-
(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2006
(62) उत्तराखण्ड में किस जनजाति की तिब्बती और मुण्डा भाषा है-
(a) बोक्सा
(b) महीगीर
(c) शौका
(d) राजी या वन रावत
(63) कौन-सी जनजाति भवन निर्माण और चित्रकला में उत्कृष्ट मानी जाती है-
(a) शौका
(b) थारु
(c) बोक्सा
(d) महीगीर
(64) उत्तराखण्ड की पहली द्रोणाचार्य पुरस्कार से प्राप्त भारोत्तोलक महिला है-
(a) शोभा रावत
(b) सविता मरतोलिया
(c) सुमन कुटियाल
(d) हंसा मनराल
(65) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किस एथलेटिक्स खिलाड़ी ने दो बार स्वर्ण पदक जीते -
(a) यशवन्त सिंह रावत
(b) राजेश हरिप्रसाद
(c) पुष्पा देवी
(d) सुरेश चन्द्र पाण्डेय
(66) विद्वानों के अनुसार खाण्डव वन वर्तमान में किसे कहा जाता है-
(a) हरिद्वार
(b) उत्तरकाशी
(c) नैनीताल
(d) चमोली
(67) बिपारजॉय चक्रवात से भारत के किस राज्य को सर्वाधिक क्षति हुई
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) ओडिशा
(68) इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन - 2023 युगल खिताब किसकी जोड़ी ने जीता?
(a) किदांबी श्रीकांत - लक्ष्यसेन
(b) सात्विक - चिराग
(c) सात्विक - लक्ष्यसेन
(d) चिराग - किदांबी श्रीकांत
(69) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील कोश्या कुतोली का नया नाम दिया है-
(a) श्री कैंची धाम
(b) मानसखंड धाम
(c) प्रथम धाम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(70) खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2023 के अनुसार केंद्र शासित प्रदेशों में प्रथम स्थान किसे प्राप्त हुआ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) लक्षद्वीप
(71) फ्रेंच ओपन टेनिस का महिला एकल खिताब किसने जीता है?
(a) एश्ले बार्टी
(b) मारिया शरापोवा
(c) इगा स्वितेक
(d) मार्टिना नवरातिलोवा
(72) वर्ष - 2021 का गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा
(a) सरस्वती प्रेस
(b) इण्डियन प्रेस
(c) गीता प्रेस
(d) भारतीय प्रेस परिषद
(73) केन्द्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन द्वारा वर्ष 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की गई । वर्ष 1973 में कितने प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व थे?
(a) 05
(b) 11
(c) 09
(d) 16
(74) जटायु संरक्षण और प्रजनन व गिद्धों के संरक्षण के लिए भारत के किस राज्य में विश्व का पहला संरक्षण केन्द्र बनाया गया है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तराखंड
(75) केरल में 25 अप्रैल 2023 को 1,515 करोड़ की लागत से बनने वाले भारत के पहले डिजिटल साइंस पार्क का शिलान्यास किसने किया?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) राहुल गांधी
(c) श्रीमति द्रौपदी मुर्मू
(d) पिनाराई विजयन
(76) आम आदमी पार्टी का औपचारिक रूप से गठन कब हुआ?
(a) 2 नवंबर 2002
(b) 12 अक्टूबर 2006
(c) 26 नवंबर 2012
(d) 26 जनवरी 2013
(77) उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का 31वाँ सदस्य देश कौन बना है
(a) डेनमार्क
(b) नार्वे
(c) फिनलैंड
(d) आयरलैंड
(78) हाल ही में राज्य के जड़धार और चौपड़िया गांव को किस तिथि को राष्ट्रीय पंचायत पुरूस्कार 2023 से सम्मानित किया गया ?
(a) 01 मई
(b) 21 मई
(c) 05 जून
(d) 21 जून
(79) निम्न में से उत्तराखंड के किस स्थान पर जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक नहीं हुई या होगी ?
(a) रामनगर
(b) नरेंद्र नगर
(c) ऋषिकेश
(d) देहरादून
(80) पशु चिकित्सा और आयुर्वेद पर अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखंड के किस शहर में किया गया ?
(a) हरिद्वार
(b) ऋषिकेश
(c) रुद्रप्रयाग
(d) गोपेश्वर
(81) निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास राहुल संस्कृत्यायन का नहीं है?
(a) सिंह सेनापति
(b) जय यौधेय
(c) दीवोदास
(d) व्यतीत
(82) कंठ्योष्ठ्य ध्वनि का उदाहरण है -
(a) औ
(b) ए
(c) क
(d) त
(83) पश्चिमी हिंदी की दो बोलियों का सही युग्म है -
(a) कन्नौजी-अवधी
(b) ब्रज-बघेली
(c) छत्तीसगढ़ी-बाँगरू
(d) खड़ीबोली-बुन्देली
(84) शब्द जब वाक्य में प्रयुक्त होने की योग्यता प्राप्त करता है, तो उसे कहा जाता है -
(a) वाक्य
(b) ध्वनि
(c) पद
(d) समास
(85) अर्धमागधी अपभ्रंश से विकसित बोली है -
(a) बाँगरू
(b) बघेली
(c) ब्रजभाषा
(d) भोजपुरी
(86) ‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है -
(a) शार्दूल
(b) अहि
(c) हिरन
(d) कुरंग
(87) निम्नलिखित में से कौन ‘तत्सम’ शब्दों की जोड़ी नहीं है?
(a) कर्मा-विद्या
(b) दधि-भात
(c) मत्स्य-मृग
(d) ज्ञान-क्षेत्र
(88) ‘कर्पट’ का तद्भव रूप कौन सा है?
(a) कपट
(b) कारपेट
(c) कपूर
(d) कपड़ा
(89) निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का वाक्य है -
(a) मंदाकिनी सोती है
(b) बालिका निबंध लिख रही है
(c) पक्षी आकाश में उड़ते हैं
(d) बालक खिलौना पाकर हँसता है
(90) निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है?
(a) वह दण्ड देने के योग्य है
(b) चार विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़े गए
(c) मैंने यह पुस्तक पढ़ी है
(d) उन्होंने अभी-अभी खाना खाया है
(91) निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है
(a) मैं सारी रात भर जागता रहा
(b) मैं पूरी रात भर जागता रहा
(c) मैं सारी रात जागता रहा
(d) मैं पूरी रात में जागता रहा
(92) ‘कलेजे पर साँप लोटना’ मुहावरे का अर्थ है -
(a) दुःखी होना
(b) ईर्ष्या से जल उठाना
(c) दुश्मनी निकालना
(d) दीनता प्रकट करना
(93) निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है -
(a) कुमुदनी
(b) कुमुदिनी
(c) कुमूदनी
(d) कूमुदिनी
(94) इनमें से कौन-सा विराम चिह्न ऐसे है जो हिन्दी में अंग्रेजी भाषा से नहीं लिया गया है?
(a) ,
(b) ;
(c) ?
(d) ।
(95) प्रयत्न के आधार पर ‘ल’ किस प्रकार की ध्वनि है?
(a)पार्श्विक
(b) उत्क्षिप्त
(c) प्रकंपित
(d) संघर्षहीन
(96) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्दालंकार नहीं है?
(a) श्लेष
(b)वीप्सा
(c)उपमा
(d) वक्रोक्ति
(97) निम्नलिखित में से कौन-सा ‘रात्रि’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) रजनी
(b) विभावरी
(c) समीर
(d) निशी
(98) शब्द ‘अन्वय’ का संधि विच्छेद है -
(a) अनु+अय
(b) अनू+आय
(c) अनू+अय
(d) अनु+आय
(99) ‘यथारुचि’ समास है -
(a) तत्पुरुष
(b) बहुव्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वन्द्व
(100) निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘गुण’ संधि है?
(a) हिमालय
(b) इत्यादि
(c) तल्लीन
(d) देवेन्द्र
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.