उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc Mock test in Hindi
इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक बार पुनः समूह ग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। जिसमें आपको ऑनलाइन 50 मॉडल पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि कोई परीक्षार्थी सभी मॉक टेस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में खरीदने के इच्छुक हो । तो उन्हें बहुत कम कीमत पर सभी मॉक टेस्ट की फाइल 20 के सेट के साथ उपलब्ध हो जाएगी। या यदि कोई परीक्षार्थी को लगता है। देवभूमि उत्तराखंड का कार्य प्रशंसनीय है तो वह भी आर्थिक सहायता के रूप में सहायता कर सकता है। (20 practice set price - ₹50 only) । गूगल पे नं. 9568166280।
E-book Available - 20 mock test
Uksssc Mock test - 70
(1) सबसे अधिक लवणता किसके समुद्रीय जल में पाई जाती है
(a) काला सागर
(b) लाल सागर
(c) हिन्द महासागर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (d)
(2) सहस्रधारा कार्स्ट स्थलाकृति किसके निकट स्थित है
(a) शिमला
(b) देहरादून
(c) पंचभद्री
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(3) किस अधिनियम द्वारा भारत में दास प्रथा पर समाप्त की गई
(a) 1830 का अधिनियम
(b) 1885 का अधिनियम
(c) 1901 का अधिनियम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (d)
(4) महाजनपदों के मध्य हुए संघर्ष में अवन्ति पर अन्तिम विजय किसने प्राप्त की ?
(a) अजातशत्रु
(b) शिशुनाग
(c) अशोक
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(5) चालूक्य प्रशासन में गामुण्ड कौन था
(a) ग्राम अधिकारी
(b) सैनिक अधिकारी
(c) नगर प्रकाशक
(d) राज्यमन्त्री
answer (a)
(6) निम्न में से किस दिल्ली सुल्तान ने फसलों को बदल - बदलकर उगाने की पद्धति प्रारम्भ की थी
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (d)
(7) सल्तनत काल के दौरान फवाज़िल शब्द का अर्थ था
(a) एक सैनिक ओहार
(b) राज्य को प्रेषित अधिशेष राजस्व
(c) एक परगना का मुखिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (b)
(8) निम्न में से कौन-सी वातावरणीय परत, रेडियो लहरें जो पृथ्वी से प्रसारित की जाती है, उन्हें वापस पृथ्वी पर भेजती है
(a) मध्यमण्डल
(b) आयनमण्डल
(c) क्षोभमण्डल
(d) समतापमण्डल
answer (b)
(9) भौगोलिक प्रदेश की सभी पारिस्थितिक व्यवस्थाओं (इकोसिस्टम) को साथ मिलाकर जो एक बड़ी इकाई बनती है उसे कहते हैं
(a) समुदाय
(b) क्षेत्र
(c) जीव संहति
(d) जैवमण्डल
answer (d)
(10) निम्न में से कौन सा बन्दरगाह लैगून पर विकसित किया गया है
(a) चेन्नई
(b) मुम्बई
(c) कोच्चि
(d) विशाखापत्तनम
answer (c)
(11) दक्षिण भारत के किस वंश के राजाओं ने समुद्र पार देशों के विरुद्ध नौसैनिक अभियान किए ?
(a) पल्लव वंश
(b) राष्ट्रकूट वंश
(c) चोल वंश
(d) पाण्ड्य वंश
answer (c)
(12) केदारनाथ त्रासदी से सम्बन्धित झील का नाम है
(a) काकभुशुण्डि झील
(b) वासुकि झील
(c) नैनी झील
(d) चौराबरी झील
answer (d)
(13) निम्नलिखित में से कौन-सा वैदिक साहित्य का भाग नहीं है
(a) ब्राह्मण
(b) अरण्यक
(c) उपनिषद
(d) भगवद्गीता
answer (d)
(14) निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षा बौद्ध सिद्धान्तों में सम्मिलित नहीं है ?
(a) चार आर्य सत्य
(b) पंच अणुव्रत
(c) अष्टांगिक मार्ग
(d) अहिंसा
answer (b)
(15) निम्नांकित में से कौन भारतीय दर्शन की अपेक्षा पाश्चात्य दर्शन से अधिक प्रभावित था
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी दयानन्द
(c) राजा राममोहन राय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (c)
(16) मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान के निर्माण के लिए किस दिन को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की
(a) 17 अप्रैल, 1940
(b) 16 अगस्त, 1946
(c) 14 अगस्त, 1947
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (b)
(17) रुबल किस देश की मुद्रा है
(a) जापान
(b) स्पेन
(c) रूस
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (c)
(18) उत्तराखण्ड के किस जनपद के दो गांव जड़धारी और चोपड़ियाल गाॅव को स्वच्छता और हरित श्रेणी में राष्ट्रीय पंचायतन पुरूस्कार 2023 में सम्मानित किया गया ?
(a) देहरादून
(b) पौड़ी
(c) टिहरी जनपद
(d) पिथौरागढ़
answer (c)
(19) केंचुआ किसकी मदद से साॅंस लेता है
(a) कान की
(b) नाक की
(c) त्वचा की
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (c)
(20) एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्यूटर हो सकता है
(a) मेनफ्रेम
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c) नोटबुक कम्प्यूटर
(d) इम्बेडेड कम्प्यूटर
answer (d)
(21) इनमें से कौन सा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर पत्रक को जाॅंचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) एम आई सी आर
(b) ओ एम आर
(c) ओ सी आर
(d) एम सी आर
answer (b)
(22) मीथेन गैस उत्पादन करने वाला खेत हैं ?
(a) गेहूॅं का खेत
(b) धान का खेत
(c) कपास का खेल
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(23) राॅकेट्री द नांबी इफेक्ट फिल्म के निर्देशक कौन है
(a) आर. माधवन
(b) एस. एस. राजामौली
(c) अजय देवगन
(d) करण जौहर
answer (a)
(24) चरक संहिता जो एक प्रसिद्ध पुस्तक है जो सम्बन्धित है -
(a) अर्थशास्त्र
(b) धर्म
(c) चिकित्सा
(d) संस्कृत
answer (d)
(25) निम्नलिखित में से कौन सबसे पुराना पुराण है
(a) भागवद्पुराण
(b) महाभारत
(c) विष्णुपुराण
(d) मत्स्यपुराण
answer (d)
(26) भारतीय हॉकी टीम के नए मुख्य कोच किन्हें नियुक्त किया गया है
(a) ग्राहम रीड
(b) क्रेग फुल्टन
(c) धनराज पिल्लै
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(27) अगर राष्ट्रपति अपने पद से इस्तीफा देते हैं उन्हें अपना इस्तीफा पत्र सम्बोधित करना चाहिए
(a) प्रधानमन्त्री को
(b) उपराष्ट्रपति को
(c) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (b)
(28) न्यायिक पुनर्विलोकन का सिद्धान्त भारत के संविधान में आधारित है
(a) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(b) विधि की सम्यक प्रक्रिया
(c) विधि का शासन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (c)
(29) निम्न में से किस आयु वर्ग के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान भारतीय संविधान में प्राप्त है
(a) 3-9 वर्ष
(b) 6-14 वर्ष
(c) 6-18 वर्ष
(d) 4-10 वर्ष
answer (b)
(30) लुधियाना को प्रत्येक 4 घंटे में एक बस जाती है, बस के लुधियाना रवाना होने के 20 मिनट पश्चात इसकी घोषणा की जाती है, अगली बस 4:30 pm पर जाएगी तो, इसकी घोषणा किस समय की जाएगी ?
(a) 14:40 pm
(b) 12:50 pm
(c) 12:30 pm
(d) 1:00 pm
answer (b)
(31) एक 80 पैरों वाले भैसों के झुंड में आधी भैसों का एक सींग था एवं शेष आधी के दो सींग थे, तो इस झुंड में कुल कितने सींग थे ?
(a) 24
(b) 26
(c) 28
(d) 30
answer (d)
(32) नाग देवताल......... में स्थित है
(a) ऊधम सिंह नगर
(b) चम्पावत
(c) रानीखेत (अल्मोड़ा)
(d) कालसी (देहरादून)
answer (c)
(33) निम्नलिखित श्रेणी में अगला अक्षर कौन सा होगा ?
Z, Y, X, W, T, S, R, Q, N, M, L, K ....
(a) I
(b) H
(c) G
(d) J
answer (b)
(34) कम्प्यूटर के संचालन के लिए जिन प्रोग्रामों की आवश्यकता होती है, उन्हें क्या कहते हैं
(a) साॅफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) माॅडेम
(d) बाइट
answer (a)
(35) महात्मा गाॅंधी की आत्मकथा का नाम है
(a) डिस्कवरी ऑफ इण्डिया
(b) माई एक्सपेरीमेण्ट्स विद ट्रुथ
(c) ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी
(d) इण्डिया विन्स फ्रीडम
answer (b)
(36) विश्व इतिहास की झलक किसकी कृति है
(a) महात्मा गाॅंधी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) राजीव गाॅंधी
answer (c)
(37) सदाबहार वर्षा वन पाए जाते हैं
(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) ब्राजील में
(c) कनाडा में
(d) फ्रांस में
answer (b)
(38) प्रात: काल के समय 'बुध' को क्या कहते हैं
(a) अपोलो
(b) मरकरी
(c) केलोरेस
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(39) गोण्ड जनजाति मुख्यतः कहाॅं पाई जाती है
(a) राजस्थान में
(b) उत्तराखंड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) असम में
answer (c)
(40) मालवन बन्दरगाह कहाॅं स्थित था
(a) अहमदाबाद
(b) सूरत
(c) सुरेन्द्रनगर
(d) भावनगर
answer (c)
(41) दरवेश अथवा जिन्दापीर के नाम से कौन जाना जाता है
(a) अकबर
(b) जहाॅंगीर
(c) शाहजहाॅं
(d) औरंगजेब
answer (d)
(42) "राज्य एक आवश्यक बुराई है"। यह कथन किस विचारधारा से सम्बन्धित है
(a) मार्क्सवाद
(b) व्यक्तिवाद
(c) अराजकतावाद
(d) उपयोगितावाद
answer (b)
(43) 'भारतीय संविधान वकीलों का स्वर्ग है'। यह कथन किसका है ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बी एन राव
(c) सर आइवर जेनिंग्स
(d) डॉ. राम मनोहर लोहिया
answer (c)
(44) भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति कौन-सी है
(a) लोक लेखा समिति
(b) अनुमान समिति
(c) प्राक्कलन समिति
(d) याचिका समिति
answer (c)
(45) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध है
(a) समानता के अधिकार से
(b) सम्पत्ति के अधिकार से
(c) धर्म के स्वतन्त्रता से
(d) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से
answer (c)
(46) मुद्रा वह है, जो मुद्रा का कार्य करे यह कथन किसका है
(a) क्राउथर
(b) मार्शल
(c) राॅबर्टसन
(d) हार्टले विदर्स
answer (d)
(47) 'एशियन ड्रामा' के रचयिता कौन है
(a) जे के गालब्रेथ
(b) एस कुजनटे्स
(c) गुन्नार मायर्डल
(d) आर के नारायण
answer (c)
(48) सात पहाड़ियों का नगर निम्न में से कौन-सा है
(a) शिमला
(b) एथेन्स
(c) जेनेवा
(d) लन्दन
answer (a)
(49) नालन्दा विश्वविद्यालय में रत्नसागर क्या था ?
(a) पुस्तकालय
(b) अध्यापक का नाम
(c) छात्रावास
(d) विषय
answer (a)
(50) पूना समझौता (पैक्ट) पर निम्न में से गाॅंधी जी के साथ किसने हस्ताक्षर किए थे ?
(a) एम एन राय
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (d)
(51) हिमालय पर्वत श्रृंखला की उत्पत्ति निम्न भू -सन्नति में से हुई
(a) यूराल भू - सन्नति
(b) राॅकी भू - सन्नति
(c) टेथिस भू - सन्नति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (c)
(52) उत्तराखण्ड के कितने जिलों में वृहत्तर हिमालय का फैलाव है ?
(a) 3 जिलों में
(b) 4 जिलों में
(c) 6 जिलों में
(d) 5 जिलों में
answer (d)
(53) छत्तीस रकम बत्तीस कलम की व्यवस्था का उन्मूलन किया था
(a) चन्द शासकों ने
(b) गोरखा शासकों ने
(c) ब्रिटिश प्रशासकों ने
(d) उपरोक्त में से किसी ने नहीं
answer (b)
(54) फसल कटाई में टिहरी रियासत के अन्तर्गत जमींदार के हिस्से को कहते थे ?
(a) सावनी सेर
(b) राहदारी
(c) प्रभु सेवा
(d) तिहाड़
answer (d)
(55) निम्न में से कौन-सा पद आनुवंशिक होता था ?
(a) पेशकार
(b) प्रधान
(c) तहसीलदार
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(56) जी बी पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का गोविन्द बल्लभ पन्त की याद में नामकरण किया गया
(a) वर्ष 1970 में
(b) वर्ष 1972 में
(c) वर्ष 1965 में
(d) वर्ष 1967 में
answer (b)
(57) पाथा क्या है ?
(a) लंबाई मापने का एक पारम्परिक बर्तन
(b) पानी पीने का एक पारम्परिक बर्तन
(c) अनाज की मात्रा मापने का एक पारम्परिक बर्तन
(d) फोन मापने का एक पारम्परिक बर्तन
answer (c)
(58) मुट्ठी शब्द मापन की एक इकाई है ?
(a) तेल की
(b) भूमि की
(c) कपड़े की
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (b)
(59) उत्तराखण्ड राज्य निर्माण बिल को अपनी स्वीकृति देने वाले भारत के राष्ट्रपति थे
(a) आर वेंकटरमण
(b) के आर नारायणन
(c) शंकरदयाल शर्मा
(d) ए पी जे अब्दुल कलाम
answer (b)
(60) उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश जो भारत के मुख्य न्यायाधीश भी बने
(a) न्यायमूर्ति अशोक ए देसाई
(b) न्यायमूर्ति पी सी वर्मा
(c) न्यायमूर्ति बारिन घोष
(d) न्यायमूर्ति एस एच कपाड़िया
answer (d)
(61) तिलाड़ी नरसंहार घटित हुआ था ?
(a) 30 मई, 1930 को
(b) 20 मई, 1932 को
(c) 30 मई, 1931 को
(d) 30 मई, 1929 को
answer (a)
(62) निम्न में से कौन-सा स्थान प्रसिद्ध मुस्लिम धार्मिक स्थल है
(a) कैलापीर - बूढा़केदार
(b) पीरगद्दी - देवलगढ़
(c) पीरान कलियर - रुड़की
(d) सिद्धबली - कोटद्वार
answer (c)
(63) साईं (एस ए आई) सम्बन्धित है
(a) अन्तरिक्ष से
(b) विज्ञान से
(c) रक्षा से
(d) खेल से
answer (d)
(64) वीरेन डंगवाल को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था उनकी पुस्तक
(a) स्याही ताल के लिए
(b) इसी दुनिया में के लिए
(c) दुश्चक्र के सृष्टा के लिए
(d) कल की बात के लिए
answer (c)
(65) अमेरिका के किस प्रान्त में सिलिकॉन घाटी स्थित है
(a) फ्लोरिडा
(b) कैलिफोर्निया
(c) टेक्सास
(d) कोलोराडो
answer (b)
(66) राजकोषीय नीति का स्वर्णिम नियम है कि सरकारें उपरिचक्रीय उधार प्रत्याशा करें वित्तीयन हेतु
(a) चालू व्यय के
(b) पुराने कर्ज की
(c) निवेश के
(d) आयातित उपभोक्ता वस्तुओं के
answer (c)
(67) गढ़वाल समाचार का प्रकाशन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था
(a) वर्ष 1900
(b) वर्ष 1902
(c) वर्ष 1908
(d) वर्ष 1918
answer (b)
(68) देवभूमि द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे दिया जाता है
(a) खिलाड़ी को
(b) कोच को
(c) रेफरी को
(d) टीम के कप्तान को
answer (b)
(69) उत्तराखण्ड की मिट्टी में किस तत्त्व की कमी है
(a) चूना
(b) फाॅस्फोरस
(c) जीवांश
(d) (a) और (b)
answer (d)
(70) कौन-सी नदी केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहती है
(a) भागीरथी
(b) अलकनन्दा
(c) सरयू
(d) मन्दाकिनी
answer (d)
(71) स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च और ट्रेनिंग स्थित है
(a) रामनगर
(b) रुड़की
(c) देहरादून
(d) नरेन्द नगर
answer (c)
(72) उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित है
(a) 10
(b) 13
(c) 3
(d) 19
answer (b)
(73) हर्बल शोध संस्थान कहाॅं स्थित है
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) अल्मोड़ा
(d) गोपेश्वर
answer (d)
(74) वह आई ए एस अधिकारी कौन है जो दो बार मुख्य सचिव बना
(a) राकेश शर्मा
(b) सुभाष कुमार
(c) आर एस टौलिया
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(75) मुगलकाल में मौल्लिम था
(a) एक कर
(b) एक प्रशासनिक इकाई
(c) एक शासक
(d) एक जहाज
answer (d)
(76) बीटा - ब्लॉकर एक औषधि है बचाने हेतु
(a) हृदयाघात से
(b) प्रोस्टे्ट ग्रन्थि के बढ़ने से
(c) चिरकालिक मधुमेह से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (a)
(77) निम्नलिखित भारत में राष्ट्रपतियों में कौन दार्शनिक राजा अथवा दार्शनिक शासक के रूप में जाना जाता है
(a) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) डॉ. अब्दुल कलाम
answer (a)
(78) विक्टोरिया क्रॉस पुरस्कार वर्ष 1914 में किसे प्राप्त हुआ
(a) गोविन्द वल्लभ पन्त
(b) दरबान सिंह नेगी
(c) बी सी जोशी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer (b)
(79) गीतांजलि का अंग्रेजी संस्करण प्रकाशित हुआ था
(a) वर्ष 1910 में
(b) वर्ष 1912 में
(c) वर्ष 1911 में
(d) वर्ष 1913 में
answer (b)
(80) निम्न में से किस वर्ष भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण का गठन किया गया
(a) 1975
(b) 1982
(c) 1985
(d) 1995
answer (c)
(81) निम्नलिखित में से छायावाद के मुख्य कवि कौन है
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(c) महादेवी वर्मा
(d) इनमें से सभी
answer (d)
(82) जौनसारी भाषा हिंदी के किस बोली के अंतर्गत आती हैं
(a) पश्चिमी पहाड़ी
(b) मध्यवर्ती पहाड़ी
(c) बिहारी हिंदी
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (a)
(83) हिंदी में स्पर्श व्यंजनों की संख्या कितनी है ?
(a) 25
(b) 16
(c) 4
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (a)
(84) जिन शब्दों का अर्थ संस्कृत के समान होता है उन शब्दों को क्या कहते हैं ?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) संकर
answer (a)
(85) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है
(a) कवि
(b) स्त्री
(c) नदी
(d) अमर उजाला
answer (d)
(86) 'कठोर' शब्द किस प्रकार का शब्द है
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) कारक
answer (c)
(87) अरे मूर्ख संभल जा। इस वाक्य में कौन सा कारक है
(a) अधिकरण
(b) संबोधन
(c) संबंध
(d) उपरोक्त सभी
answer (b)
(88) आप भला तो जग भला - रेखांकित शब्द में कौन सा सर्वनाम है ?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक
(c) निजवाचक
(d) संबंधवाचक
answer (c)
(89) श्याम ने गाना गाया । इस वाक्य में भूतकाल की कौन सी क्रिया है
(a) संदिग्ध भूत
(b) हेतु हेतु मदभूत
(c) अपूणभूत
(d) आसन भूत
answer (a)
(90) अनपढ़ अनमोल शब्द में कौन सा उपसर्ग है
(a) अ
(b) अन
(c) न
(d) अनि
answer (b)
(91) उत्तराखंड में कौनसी संधि है ?
(a) गुण संधि
(b) यण संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) व्यंजन संधि
answer (c)
(92) नदी में नाव है। इस वाक्य में वाक्य का कौन सा तत्व गलत है-
(a) क्रम
(b) योग्यता
(c) आकांक्षा
(d) सार्थकता
answer (a)
(93) कोष्टक में दिया गया चिन्ह किस प्रकार का चिन्ह है(:-)
(a) अपूण चिन्ह
(b) योजक
(c) विवरण
(d) संकेत सूचक
answer (c)
(94) मैं सत्य कहता हूं सखे सुकुमार मत जानो मुझे।
यमराज से भी युद्ध में प्रस्तुत सदा जानो मुझे ।
इन पंक्तियों में कौन सा रस है ?
(a) भयानक रस
(b) वीर रस
(c) रौद्र रस
(d) हास्य रस
answer (b)
(95) 'उसका मुख मानो चंद्रमा है' इस वाक्य में कौन सा अलंकार है।
(a) उत्प्रेक्षा
(b) उपमा
(c) मानवीकरण
(d) अनुप्रास
answer (a)
(96) टिप्पणी की भाषा कैसी होती है ?
(a) भाव प्रधान
(b) वस्तु प्रधान
(c) प्रेम प्रधान
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
(97) आदमी शब्द किस भाषा का शब्द है ?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) उर्दू
(d) हिंदी
answer (b)
(98) निम्न में से कौन सी रचना महादेवी वर्मा की है ?
(a) यामा
(b) अग्नि रेखा
(c) प्रथम आयाम
(d) उपरोक्त सभी
answer (d)
(99) सेवादमन रचना किसकी है ?
(a) पीतांबर दत्त बार्थवाल
(b) कबीर
(c) तुलसीदास
(d) प्रेमच
answer (a)
(100) टाटा प्रोफेसर किसकी रचना है ?
(a) हरिशंकर परसाई
(b) मनोहर श्याम जोशी
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) इनमें से कोई नहीं
answer (b)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.