उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 10
ऊधम सिंह नगर से संबंधित प्रश्न
उम्मीद है आपने ऊधम सिंह नगर के इतिहास के बारे में ध्यानपूर्वक पढा होगा । आज हम ऊधम सिंह नगर जनपद से संबंधित टॉप 30 MCQ अभ्यास प्रश्न लेकर आए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और यदि आपने ऊधम सिंह नगर के बारे में पढा है तो आप उत्तर देने से पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लीजिए।
लिंक - ऊधम सिंह नगर का इतिहास
Top 30 MCQ question Udham Singh Nagar
Practice questions
(1) उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है-
(a) हल्द्वानी (नैनीताल)
(b) काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)
(c) रूद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)
(d) रानीखेत (अल्मोड़ा)
(2) निम्न में से 'उज्जैयनी नगरी' किस नगर को कहा जाता है?
(a) उत्तरकाशी
(b) काशीपुर
(c) गोपेश्वर
(d) ऋषिकेश
(3) रुद्रपुर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) फीका नदी
(b) कोसी नदी
(c) कल्याणी नदी
(d) नंदौर नदी
(4) नंधौर वन्यजीव विहार का गठन कब किया गया?
(a) 2006
(b) 2012
(c) 2016
(d) 2020
(5) नेहरू जी ने पंतनगर (उधम सिंह नगर) में देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की।
(a) 1960
(b) 1962
(c) 1965
(d) 1970
(6) बाजपुर का प्राचीन नाम क्या है?
(a) मोरध्वज
(b) ओड़ाथली
(c) मुण्डिया
(d) कोटा
(7) संपूर्णानंद खुली जेल स्थित है?
(a) काशीपुर
(b) काठगोदाम
(c) चकराता
(d) सितारगंज
(8) राज्य में गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में उधम सिंह नगर का कौन सा स्थान है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
(9) राज्य में सर्वाधिक चीनी मिल किस जनपद में स्थित है?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) ऊधम सिंह नगर
(d) पौड़ी गढ़वाल
(10) 'गोविषाण' किस शहर का प्राचीन नाम है?
(a) रुद्रपुर
(b) बाजपुर
(c) खटीमा
(d) काशीपुर
(11) देश की पहली सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1959
(b) 1962
(c) 1965
(d) 1970
(12) उधम सिंह नगर जिले का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 2542 वर्ग किलोमीटर
(b) 2246 वर्ग किलोमीटर
(c) 2360 वर्ग किलोमीटर
(d) 3642 वर्ग किलोमीटर
(13) लोहियावेड परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
(a) गौला नदी
(b) गोमती नदी
(c) शारदा नदी
(d) कोसी नदी
(14) राज्य में गन्ना विकास संस्थान कहां स्थित है?
(a) काशीपुर
(b) बाजपुर
(c) हरिद्वार
(d) कोटद्वार
(15) निम्न में से किस समाचार पत्र का प्रकाशन काशीपुर में नहीं होता है?
(a) पर्वत पुत्र
(b) वाणी प्रवाह
(c) बिगुल
(d) चौराह
(16) नानक सागर डैम का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(a) फिका नदी
(b) नंधौर नदी
(c) कल्याणी नदी
(d) ढेला नदी
(17) 'मकरपुर' किसका प्राचीन नाम है?
(a) कोटद्वार
(b) काठगोदाम
(c) लोहाघाट
(d) खटीमा
(18) राज्य में सबसे कम वन क्षेत्र किस जनपद में पाए जाते हैं
(a) हरिद्वार
(b) रूद्रप्रयाग
(c) ऊधम सिंह नगर
(d) देहरादून
(19) उधम सिंह नगर जनपद की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1990
(b) 1995
(c) 1997
(d) 2000
(20) सरदार उधम सिंह का जन्म कहां हुआ था ?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) जम्मू कश्मीर
(21) जसपुर का प्राचीन नाम है ?
(a) शाहजफर
(b) चित्रशिला
(c) ढांगधार
(d) तिकसेन
(22) निम्न में से कौन सी झील कृत्रिम झील है ?
(a) गिरिताल
(b) खेड़ा ताल
(c) भीमताल
(d) बधाणी ताल
(23) खेड़ा झील (कृत्रिम झील) का निर्माण कब हुआ?
(a) 1990
(b) 2002
(c) 2004
(d) 2006
(24) निम्न में से बाला सुंदरी (चैती देवी) का मंदिर कहां स्थित है ?
(a) काशीपुर
(b) नैनीताल
(c) रूद्रपुर
(d) चम्पावत
(25) बाला सुंदरी देवी का मंदिर किस संप्रदाय से संबंधित है?
(a) गोरखनाथ सम्प्रदाय
(b) वैष्णव सम्प्रदाय
(c) शाक्त सम्प्रदाय
(d) इनमें से कोई नहीं
(26) अटरिया का मेला कहां लगता है ?
(a) रूद्रपुर
(b) चम्पावत
(c) काशीपुर
(d) नानकमत्ता
(27) कुमाऊं के सबसे प्राचीन कवि गुमानी पंत का जन्म कहां हुआ था ?
(a) अल्मोड़ा
(b) बागेश्वर
(c) काशीपुर
(d) चम्पावत
(28) सिक्खों का पवित्र स्थल नानकमत्ता साहिब कहां स्थित है
(a) चम्पावत
(b) रूड़की
(c) ऊधम सिंह नगर
(d) देहरादून
(29) तुमरिया बांध किस नदी पर बना हुआ है?
(a) नंधौर नदी
(b) कल्याणी नदी
(c) फिका नदी
(d) कोसी नदी
(30) किस चंद शासक ने तराई का मुख्यालय रुद्रपुर से काशीपुर में स्थानांतरित किया था ?
(a) रूद्रचंद
(b) कल्याण चंद
(c) जगत चंद
(d) देवी चंद
Answer -
(01)c. (02)b. (03)c. (04)b. (05)a. (06)c. (07)d.
(08)a. (09)c. (10)d. (11)a. (12)a. (13)c. (14)a. (15)a. (16)b. (17)d. (18)c. (19)b. (20)c. (21)a (22)b. (23)d. (24)a. (25)c. (26)a. (27)c. (28)c (29)c. (30)d
यदि आप उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर व्याख्या सहित पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर ऊधम सिंह नगर के इतिहास से संबंधित आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। और यदि हमारे द्वारा उपलब्ध जानकारी आपको संतुष्ट करती है तो शेयर कीजिए। उत्तराखंड के समूह - ग के परीक्षाओं की Free mock test series प्राप्त करने के लिए कमेंट कीजिए। यहां प्रत्येक सप्ताह 2-3 मॉक टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जा रही है।
वी.डी.ओ/ वीं.पी.डी.ओ. , पटवारी/ लेखपाल, नायब तहसीलदार, समीक्षा अधिकारी/सहायता समीक्षा अधिकारी, बंदीरक्षक तथा उत्तराखंड ग्रुप -C के सम्पूर्ण नोट्स एवं मॉक टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए whatsapp group से जुड़े। लिंक Join whatsapp group click here
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें -Join telegram channel
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.