सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वनबसा : शारदा नदी के तट पर बसा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रत्न

वनबसा : शारदा नदी के तट पर बसा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगर उत्तराखंड के चम्पावत जिले में वनबसा, एक ऐसा कस्बा है जो भारत-नेपाल सीमा पर बसा है और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। टनकपुर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह ग्राम पंचायत, जनपद की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है, जहाँ लगभग 10,000+ लोग निवास करते हैं। यहाँ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य समुदायों का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण देखने को मिलता है, जो इस क्षेत्र को एक जीवंत सामाजिक ताने-बाने से जोड़ता है। प्रकृति और इतिहास का संगम शारदा नदी के तट पर बसा वनबसा, मैदानी और पर्वतीय संस्कृतियों का एक अनूठा मेल है। यह स्थान सदियों से पर्वतीय लोगों का प्रिय ठिकाना रहा है। पुराने समय में, जब लोग माल भावर की यात्रा करते थे, वनबसा उनका प्रमुख विश्राम स्थल था। सर्दियों में पहाड़ी लोग यहाँ अपनी गाय-भैंस चराने आते और दिनभर धूप में समय बिताकर लौट जाते। घने जंगलों के बीच बसे होने के कारण, संभवतः इस क्षेत्र का नाम "वनबसा" पड़ा। यहाँ की मूल निवासी थारू और बोक्सा जनजातियाँ इस क्ष...

ऊधम सिंह नगर जिले से संबंधित प्रश्न

 उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 10

ऊधम सिंह नगर से संबंधित प्रश्न

उम्मीद है आपने ऊधम सिंह नगर के इतिहास के बारे में ध्यानपूर्वक पढा होगा । आज हम ऊधम सिंह नगर जनपद से संबंधित टॉप 30 MCQ अभ्यास प्रश्न लेकर आए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और यदि आपने ऊधम सिंह नगर के बारे में पढा है तो आप उत्तर देने से पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लीजिए।

Top 30 MCQ question Udham Singh Nagar

Practice questions 

(1) उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है-
(a) हल्द्वानी (नैनीताल)
(b) काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)
(c) रूद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)
(d) रानीखेत (अल्मोड़ा)

(2) निम्न में से 'उज्जैयनी नगरी' किस नगर को कहा जाता है?
(a) उत्तरकाशी
(b) काशीपुर
(c) गोपेश्वर
(d) ऋषिकेश

(3) रुद्रपुर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) फीका नदी
(b) कोसी नदी
(c) कल्याणी नदी
(d) नंदौर नदी

(4) नंधौर वन्यजीव विहार का गठन कब किया गया?
(a) 2006
(b) 2012
(c) 2016
(d) 2020

(5) नेहरू जी ने पंतनगर (उधम सिंह नगर) में देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की।
(a) 1960
(b) 1962
(c) 1965
(d) 1970

(6) बाजपुर का प्राचीन नाम क्या है?
(a) मोरध्वज
(b) ओड़ाथली
(c) मुण्डिया
(d) कोटा

(7) संपूर्णानंद खुली जेल स्थित है?
(a) काशीपुर
(b) काठगोदाम
(c) चकराता
(d) सितारगंज

(8) राज्य में गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में उधम सिंह नगर का कौन सा स्थान है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे

(9) राज्य में सर्वाधिक चीनी मिल किस जनपद में स्थित है?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) ऊधम सिंह नगर
(d) पौड़ी गढ़वाल

(10) 'गोविषाण' किस शहर का प्राचीन नाम है?
(a) रुद्रपुर
(b) बाजपुर
(c) खटीमा
(d) काशीपुर

(11) देश की पहली सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1959
(b) 1962
(c) 1965
(d) 1970

(12) उधम सिंह नगर जिले का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 2542 वर्ग किलोमीटर
(b) 2246 वर्ग किलोमीटर
(c) 2360 वर्ग किलोमीटर
(d) 3642 वर्ग किलोमीटर

(13) लोहियावेड परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
(a) गौला नदी
(b) गोमती नदी
(c) शारदा नदी
(d) कोसी नदी

(14) राज्य में गन्ना विकास संस्थान कहां स्थित है?
(a) काशीपुर
(b) बाजपुर
(c) हरिद्वार
(d) कोटद्वार

(15) निम्न में से किस समाचार पत्र का प्रकाशन काशीपुर में नहीं होता है?
(a) पर्वत पुत्र
(b) वाणी प्रवाह
(c) बिगुल
(d) चौराह

(16) नानक सागर डैम का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(a) फिका नदी
(b) नंधौर नदी
(c) कल्याणी नदी
(d) ढेला नदी

(17) 'मकरपुर' किसका प्राचीन नाम है?
(a) कोटद्वार
(b) काठगोदाम
(c) लोहाघाट
(d) खटीमा

(18) राज्य में सबसे कम वन क्षेत्र किस जनपद में पाए जाते हैं
(a) हरिद्वार
(b) रूद्रप्रयाग
(c) ऊधम सिंह नगर
(d) देहरादून

(19) उधम सिंह नगर जनपद की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1990
(b) 1995
(c) 1997
(d) 2000

(20)  सरदार उधम सिंह का जन्म कहां हुआ था ?
(a) उत्तराखंड 
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) जम्मू कश्मीर

(21) जसपुर का प्राचीन नाम है ?
(a) शाहजफर
(b) चित्रशिला
(c) ढांगधार
(d) तिकसेन

(22) निम्न में से कौन सी झील कृत्रिम झील है ?
(a) गिरिताल
(b) खेड़ा ताल
(c) भीमताल
(d) बधाणी ताल

(23) खेड़ा झील (कृत्रिम झील) का निर्माण कब हुआ?
(a) 1990
(b) 2002
(c) 2004
(d) 2006

(24) निम्न में से बाला सुंदरी (चैती देवी) का मंदिर कहां स्थित है ?
(a) काशीपुर
(b) नैनीताल
(c) रूद्रपुर
(d) चम्पावत

(25) बाला सुंदरी देवी का मंदिर किस संप्रदाय से संबंधित है?
(a) गोरखनाथ सम्प्रदाय
(b) वैष्णव सम्प्रदाय
(c) शाक्त सम्प्रदाय
(d) इनमें से कोई नहीं

(26) अटरिया का मेला कहां लगता है ?
(a) रूद्रपुर
(b) चम्पावत
(c) काशीपुर 
(d) नानकमत्ता

(27) कुमाऊं के सबसे प्राचीन कवि गुमानी पंत का जन्म कहां हुआ था ?
(a) अल्मोड़ा
(b) बागेश्वर
(c) काशीपुर
(d) चम्पावत

(28) सिक्खों का पवित्र स्थल नानकमत्ता साहिब कहां स्थित है
(a) चम्पावत
(b) रूड़की
(c) ऊधम सिंह नगर
(d) देहरादून

(29) तुमरिया बांध किस नदी पर बना हुआ है?
(a) नंधौर नदी
(b) कल्याणी नदी
(c) फिका नदी
(d) कोसी नदी

(30) किस चंद शासक ने तराई का मुख्यालय रुद्रपुर से काशीपुर में स्थानांतरित किया था ?
(a) रूद्रचंद
(b) कल्याण चंद
(c) जगत चंद
(d) देवी चंद




Answer - 
(01)c.  (02)b.  (03)c.  (04)b.  (05)a.  (06)c.  (07)d.
(08)a.  (09)c.  (10)d.  (11)a.  (12)a.  (13)c.  (14)a. (15)a.  (16)b.  (17)d.  (18)c.  (19)b.  (20)c.  (21)a (22)b.  (23)d.  (24)a.  (25)c.  (26)a.  (27)c.  (28)c (29)c.  (30)d

यदि आप उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर व्याख्या सहित पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर ऊधम सिंह नगर के इतिहास से संबंधित आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। और यदि हमारे द्वारा उपलब्ध जानकारी आपको संतुष्ट करती है तो शेयर कीजिए। उत्तराखंड के समूह - ग के परीक्षाओं की Free mock test series प्राप्त करने के लिए कमेंट कीजिए। यहां प्रत्येक सप्ताह 2-3 मॉक टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जा रही है। 

वी.डी.ओ/ वीं.पी.डी.ओ. , पटवारी/ लेखपाल, नायब तहसीलदार, समीक्षा अधिकारी/सहायता समीक्षा अधिकारी, बंदीरक्षक तथा उत्तराखंड ग्रुप -C के सम्पूर्ण नोट्स एवं मॉक टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए whatsapp group से जुड़े। लिंक Join whatsapp group click here

टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें -Join telegram channel


Related posts :- 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...