उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 10
हरिद्वार जनपद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Top 30 MCQ question Haridwar
(a) 1 नवंबर 2000
(c) 28 दिसंबर 1993
(d) 1 नंबर 1997
(b) 28 दिसंबर 1988
(2) चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपने यात्रा वृतांत मो-यू-लो में गंगा को किस नाम से संबोधित किया है?
(a) सुरसरि
(b) महाभद्रा
(c) महानदी
(d) इनमें से कोई नहीं
(3) उत्तराखंड के किस जनपद को "उत्तर भारत का केरल" कहा जाता है?
(a) देहरादून
(b) टिहरी
(c) उत्तरकाशी
(d) हरिद्वार
(4) जनसंख्या की दृष्टि से हरिद्वार का राज्य में कौन-सा स्थान पर है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) इनमें से कोई नहीं
(5) ऊपरी गंगा नहर का निर्माण 1842 से 1854 के बीच हुआ । गंगा नहर निर्माण की परिकल्पना किसकी उपज थी?
(a) ट्रेल
(b) हैलिट बैटन
(c) हेनरी रैंम्जे
(d) थॉमसन
(6) भारत माता का मंदिर कहां स्थित है?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) चंपावत
(d) अल्मोड़ा
(7) हरिद्वार में भारत माता मंदिर के निर्माण का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) स्वामी रामतीर्थ
(b) स्वामी राम शर्मा
(c) इंदिरा गांधी
(d) स्वामी मित्रानंद
(8) निम्न में किसका मुख्यालय हरिद्वार में स्थित है ?
(b) लोक कला संस्थान
(c) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
(9) भारत में 4 स्थान पर कुंभ मेला लगता है। निम्न में अर्द्धकुंभ मेला कहां-कहां आयोजित होता है?
(A) हरिद्वार
(B) प्रयाग
(C) नासिक
(D) उज्जैन
(b) A और B दोनों
(c) A और C दोनों
(d) उपरोक्त सभी में
(10) उत्तराखंड में सिडकुल की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1999
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
(11) हरिद्वार में स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(a) स्वामी श्रद्धानंद
(b) पंडित स्वामी राम शर्मा
(c) सौमित्र आनंद
(d) इनमें से कोई नहीं
(12) हरिद्वार में वह क्षेत्र है जहां बाढ़ का पानी आता है वहां की मिट्टी को-----------कहा जाता है?
(a) खादर
(b) बांगर
(c) उपजाऊ
(d) इनमें से कोई नहीं
(13) पिराने कलियर की दरगाह कहां स्थित है?
(a) मंसूरी
(b) रुड़की
(c) ऋषिकेश
(d) लाख मंडल
(14) रुड़की शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) भागीरथी नदी
(b) सरयू नदी
(c) सोलानी नदी
(d) मंदाकिनी नदी
(15) एशिया के प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1847
(b) 1853
(c) 1896
(d) 1897
(16) रुड़की विश्वविद्यालय विद्यालय को किस वर्ष आईआईटी का दर्जा दिया गया?
(a) 1997
(b) 2001
(c) 2003
(d) 2007
(17) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) राकेश कुमार
(b) आनंद सिंह रावत
(c) प्रो.जोशी
(d) इनमें से कोई नहीं
(18) उत्तराखंड में किस स्थल को "गायत्री तीर्थ" कहा जाता है?
(a) हर की पौड़ी
(b) शांतिकुंज
(c) मांसा देवी
(d) गुरुकुल कांगड़ी
(19) हरिद्वार का प्राचीन नाम क्या है?
(a) बलना
(b) सौम्य काशी
(c) पुनाड़
(d) मायापुरी
(20) निम्न में से किसके शासनकाल में यूरोपीय यात्री टॉम कारयट हरिद्वार आया था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
(21) निम्न में से किस पुस्तक में हरिद्वार का वर्णन मिलता है?
(a) आइने अकबरी
(b) पद्मावत
(c) हिमायू नामा
(d) तुजुक ए बाबरी
(22) हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड का निर्माण किस राजा ने कराया था?
(a) अजयपाल
(b) विक्रमादित्य
(c) दारा शिकोह
(d) फतेह शाह
(23) दिव्य सरोवर कहां स्थित है?
(a) हरिद्वार
(b) उत्तरकाशी
(c) चंपावत
(d) पिथौरागढ़
(24) 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सबसे कम लिंगानुपात किस जिले का है?
(a) उधम सिंह नगर
(b) रुद्रप्रयाग
(c) हरिद्वार
(d) चंपावत
(25) हरिद्वार जनपद में सर्वाधिक कितनी विधानसभा सीट है?
(a) 06
(b) 14
(c) 08
(d) 11
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.