भारत के 15वें उपराष्ट्रपति भारत के 15वें उपराष्ट्रपति C. P. (Chandrapuram Ponnusamy) Radhakrishnan बने हैं । राष्ट्रपति के बाद यह देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है। निर्वाचन की जानकारी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का मतदान 9 सितम्बर, 2025 को हुआ। चुनाव भारत के दोनों सदनों (लोकसभा + राज्यसभा) के सांसदों द्वारा गुप्त मताधिकार से हुआ। कुल निर्वाचक (electors) 781 थे, जिनमें से 767 ने मतदान किया। 15 मतपत्र अमान्य घोषित हुए। परिणाम C. P. Radhakrishnan (NDA उम्मीदवार) ने 452 मत प्राप्त किये। उनके मुकाबले B. Sudershan Reddy, जिन्हें विपक्ष (INDIA गठबंधन) ने समर्थन दिया था, ने 300 मत प्राप्त किये। मतों का अंतर 152 रहा। सी. पी. राधाकृष्णन — व्यक्तिगत एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि जन्म : 20 अक्टूबर, 1957, तिरुप्पुर, तमिलनाडु। शिक्षा : उन्होंने BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री प्राप्त की है। आरएसएस और जनसंघ से जुड़ाव: युवावस्था से ही RSS/भाजपा के संगठनों से सक्रियता रही है। पहले के पद : महाराष्ट्र राज्यपाल (Governor of Maharashtra) झारखंड राज्यपाल का...
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 08
रूद्रप्रयाग जनपद से संबंधित प्रश्न
उम्मीद है आपने रुद्रप्रयाग के इतिहास के बारे में ध्यानपूर्वक पढा होगा । आज हम रुद्रप्रयाग से संबंधित टॉप 25 MCQ अभ्यास प्रश्न लेकर आए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और यदि आपने नहीं पढा है तो आप उत्तर देने से पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके रुद्रप्रयाग के बारे में पढ़ लीजिए।
अभ्यास प्रश्न - रूद्रप्रयाग का इतिहास से
(1) रुद्रप्रयाग को किस वर्ष तहसील का दर्जा दिया गया ?
(a) 1988
(b) 1989
(c) 1996
(d) 1993
(2) रुद्रप्रयाग का पुराना नाम क्या है?
(a) पुनाड़
(b) मकरपुर
(c) अग्नि तीर्थ
(d) मोरध्वज
(3) रुद्रप्रयाग किन दो नदियों के संगम पर स्थित है ?
(a) अलकनंदा और भागीरथी
(b) सोन नदी और मंदाकिनी
(c) अलकनंदा और मंदाकिनी
(d) मंदाकिनी और राम गंगा
(4) रुद्रप्रयाग जनपद स्थित है?
(a) वृहत हिमालय क्षेत्र
(b) लघु हिमालय क्षेत्र
(c) मध्य व वृहत हिमालय क्षेत्र
(d) मध्य व लघु हिमालय क्षेत्र
(5) क्षेत्रफल की दृष्टि से रुद्रप्रयाग का सबसे कम क्षेत्रफल में कौन सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
(6) निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा रुद्रप्रयाग से नहीं लगती है ?
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) अल्मोड़ा
(d) उत्तरकाशी
(7) पुरुष साक्षरता दर की दृष्टि से रुद्रप्रयाग का कौन सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
(8) राज्य में सर्वाधिक ऊंचाई पर कौन सा मंदिर स्थित है?
(a) अन्नापूर्ण मंदिर
(b) तुंगनाथ मंदिर
(c) कोटेश्वर महादेव मंदिर
(d) सप्तेश्वर मंदिर
(9) गांधी सरोवर (शरवदी सरोवर) राज्य में कहां स्थित है ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) रुद्रप्रयाग
(d) नैनीताल
(10) निम्न में से किस ताल का आकार अंडाकार है ?
(a) बासुकी ताल
(b) नौकुचिया ताल
(c) भीमताल
(d) भेंकलताल
(11) निम्न में से कौन सा बुग्याल रुद्रप्रयाग में मदमहेश्वर मंदिर के निकट है ?
(a) चोपता बुग्याल
(b) अली बुग्याल
(c) कसनी खर्क
(d) बर्मी बुग्याल
(12) चोराबाड़ी निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल है?
(a) अलकनंदा
(b) मंदाकिनी
(c) सरयू
(d) रामगंगा
(13) तुलसीदास ने रामचरितमानस में मंदाकिनी को किस नदी से संबोधित किया है?
(a) वासुकी
(b) कौशिकी
(c) सरयू
(d) सुरसरि
(14) सोन नदी (बासुकी नदी) और मंदाकिनी नदी का संगम है?
(a) कालीमठ
(b) सूर्य प्रयाग
(c) सोनप्रयाग
(d) इनमें से कोई नहीं
(15) केदारनाथ में बाढ त्रिसादी की घटना कब घटित हुई, जो अब तक की सबसे बड़ी आपदा कही जाती है?
(a) 16 जून 2013
(b) 23 जून 2013
(c) 16 जुलाई 2013
(d) 23 जुलाई 2013
(16) निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर रुद्रप्रयाग में स्थित नहीं है?
(a) ओकारेश्वर शिव मंदिर
(b) मदमहेश्वरनाथ मंदिर
(c) कल्पेश्वर मंदिर
(d) कार्तिक स्वामी मंदिर
(17) जाख और राकेश्वरी मेला कहां लगता है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) देहरादून
(c) चंपावत
(d) रुद्रप्रयाग
(18) राज्य में सबसे कम कृषि योग्य भूमि किस जनपद में हैं?
(a) चंपावत
(b) बागेश्वर
(c) पौड़ी
(d) रुद्रप्रयाग
(19) केदारनाथ में आपदा राहत के लिए सेना ने कौन सा ऑपरेशन चलाया था?
(a) मिशन शक्ति
(b) ऑपरेशन केदार
(c) ऑपरेशन सूर्याहोप
(d) इनमें से कोई नहीं
(20) केदारनाथ मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) मंदाकिनी
(b) रामगंगा
(c) अलकनंदा
(d) सरयू
(21) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(a) गौरीकुंड गर्म पानी का कुंड है
(b) नंदी कुंड ठंडे पानी का कुंड है
(c) मंदाकिनी और मधुगंगा नदी का संगम सूर्यप्रयाग में होता है
(d) रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में केदारनाथ समिति का मुख्यालय है
(22) ब्रह्म गुफा व भीम गुफा कहां स्थित है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) केदारनाथ
(c) उखीमठ
(d) इनमें से कोई नहीं
(23) रुद्रप्रयाग जनपद का गठन कब किया गया ?
(a) 1 जुलाई 1995
(b) 1 सितंबर 1997
(c) 16 जुलाई 1995
(d) 16 सितंबर 1997
(24) देवरिया ताल स्थित है -
(a) नैनीताल
(b) चंपावत
(c) रुद्रप्रयाग
(d) उत्तरकाशी
(25) सिंगोली-भटवाड़ी परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(a) मन्दाकिनी
(b) अलकनंदा
(c) शारदा
(d) पश्चिम रामगंगा
Answer -
(01)b. (02)a (03)c. (04)c. (05)b. (06)c. (07)a. (08)b. (09)c. (10)d. (11)c. (12)b. (13)d. (14)c. (15)a. (16)c. (17)d. (18)d. (19)c. (20)a. (21)c. (22)b. (23)d. (24)c. (25)a.
यदि आप उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर व्याख्या सहित पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर रूद्रप्रयाग के इतिहास से संबंधित आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। और यदि हमारे द्वारा उपलब्ध जानकारी आपको संतुष्ट करती है तो शेयर कीजिए। उत्तराखंड के समूह - ग के परीक्षाओं की Free mock test series प्राप्त करने के लिए कमेंट कीजिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.