Uksssc Mock Test -214
Uksssc Vdo/Vpdo Mock Test -214
1) स्थानीय भाषा में अदरक को क्या कहा जाता है
(A) आद्
(B) अदरक
(C) अदरख
(D) सभी
(2) 'बाँधो न नाव इस ठाँव' के लेखक हैं-
(a) मुक्तिबोध
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) निराला
(d) महादेवी वर्मा
(3) सरसों मुस्काई खेतों में, आमों ने पहने बौर।’
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
a) रूपक
b) उपमा
c) मानवीकरण
d) अनुप्रास
(4) सही पर्यायवाची शब्द युग्म चुनिए:
a) पुस्तक – पुस्तकालय
b) बालक – बालिका
c) वन – जंगल
d) सर्दी – गर्म
(5) “लंबा आदमी' वाक्य में 'लंबा' कौन-सा पद है?
a) क्रिया
b) विशेषण
c) संज्ञा
d) सर्वनाम
(6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I। सूची-II
अलंकार। उदाहरण
a. उपमा 1. वह फूल-सी कोमल है।
b. रूपक 2. वह तो शेर है।
c. अनुप्रास 3. चंचल चपल चारु चितवन चुराए मन
d. यमक 4. राम नाम है अनुपम, राम नाम है अमर।
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(7) निम्नलिखित में से कौन-सा विलोम शब्द युग्म नहीं है?
a) धनी – निर्धन
b) हर्ष – विषाद
c) जीवन – मृत्यु
d) पृथ्वी – आकाश
(8) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. रामायणपाठ 1. द्वंद्व समास
B. माता-पिता 2. तत्पुरुष समास
C. चतुर्भुज 3. द्विगु समास
D. रसोईघर 4. तत्पुरुष समास
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(9) निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
(A) कुमाऊनी भाषा का पहला समाचार पत्र अल्मोड़ा अखबार है
(B) रचभैसी दक्षिणी कुमाऊनी वर्ग की भाषा है
(C) अल्मोड़ा क्षेत्र में गोरखाली भाषा बोली जाती है
(D) भांवरी भाषा चमोली क्षेत्र में बोली जाती है
(10)
कथन (A): "क्रिया वाक्य का मुख्य अंग होती है।"
कारण (R): "क्योंकि क्रिया के बिना वाक्य का अर्थ स्पष्ट नहीं होता।"
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
a) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या करता है।
b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A की व्याख्या नहीं करता।
c) A सही है, लेकिन R गलत है।
d) A गलत है, लेकिन R सही है।
(11) ऐसा स्थान जहां देवदार के जंगल हो क्या कहा जाता है
(A) दमसेण
(B) दयारि
(C) दऊ
(D) इनमें से कोई नहीं
(12) दो प्रशासनिक क्षेत्र के बीच का भूभाग क्या कहलाता है
(A) दुसाँद
(B) दुमाऊ
(C) मुख्य प्रशासनिक क्षेत्र
(D) पखाण
(13) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
(तद्भव शब्द) (तत्सम शब्द)
A. आग. 1. वह्नि
B. कान 2. कर्ण
C. पानी 3. जल
D. नींद 4. निद्रा
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(14) “काठक खुट लुवाक कपाल” इस लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?
(A) लोहे के सर में लकड़ी का पर
(B) लोहे से सर में मारना
(C) अत्यधिक परीक्षम करना
(D) मेहनत से कुछ प्राप्त करना
(15) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(A) थकावट स्त्रीलिंग शब्द है
(B) लीची एक पुल्लिंग शब्द है
(C) प्रशांत स्त्रीलिंग शब्द है
(D) केवल 1
(16) जिसका कोई मित्र न हो –
a) विमित्र
b) अमित्र
c) निरमित्र
d) सुहृद
(17) निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
I. पत्र लेखन में औपचारिकता सरकारी संदर्भों में अनिवार्य है।
II. विज्ञप्ति का उद्देश्य जनसूचना का प्रसार करना होता है।
III. अर्द्धसरकारी पत्र केवल निजी संस्थानों द्वारा लिखे जाते हैं।
a) केवल I और II सत्य हैं।
b) केवल I और III सत्य हैं।
c) केवल II और III सत्य हैं।
d) I, II और III सत्य हैं।
(18) निम्नलिखित में से सही कथन का चुनाव करें
(A) हिंदी भाषा की उत्पत्ति बाही लिपि से हुई है
(B) हिंदी भाषा विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है
(C) हिंदी में उच्चारण के आधार पर 56 वर्ण है
(D) हिंदी संविधान में लिखित एकमात्र भाषा है
(19) स्थानीय भाषा में मक्खन बनाने वाले पात्र को क्या कहा जाता है
(A) परि
(B) समूण
(C) गोठा
(D) सिमोडी
(20) निम्न में से कौन सी रचना जयशंकर प्रसाद की है
(A) गुमानी पत्रिका
(B) हम लोग
(C) मतवाला
(D) लहर
(21) कौन-सा पद राज्य प्रशासन का सर्वोच्च अधिकारी होता है?
A) मुख्य सचिव
B) जिलाधिकारी
C) कैबिनेट मंत्री
D) प्रमुख सचिव
(22) उत्तराखंड का कौन-सा भाग तराई क्षेत्र में आता है?
A) कुमाऊँ का ऊपरी भाग
B) गढ़वाल का मध्य क्षेत्र
C) दक्षिणी मैदानी भाग
D) ऊत्तर का हिमालयी क्षेत्र
(23) कोल्टी का अर्थ क्या होता है
(A) विधवा
(B) परित्यागिका
(c) आदान-प्रदान
(D) विनिमय
(24) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
स्तंभ -I (पर्वत दर्रे/पास) स्तम्भ–II (स्थिति/प्रयोग)
A. लिपुलेख दर्रा 1. कैलाश मानसरोवर मार्ग
B. नीति दर्रा 2. चीन सीमा से संपर्क
C. माना दर्रा 3. बद्रीनाथ के पास
D. मिलम दर्रा 4. मिलम ग्लेशियर के पास
सही मिलान चुनिए:
A) A–1, B–2, C–3, D–4
B) A–3, B–1, C–2, D–4
C) A–2, B–1, C–3, D–4
D) A–1, B–3, C–2, D–4
(25) निम्नलिखित कथनों को पढे
कथन 1: आजाद हिंद फौज में 12% सैनिक उत्तराखंड से संबंधित थे
कथन 2: आजाद हिंद फौज की स्थापना चंद्र सिंह नेगी द्वारा की गई
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है /हैं
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) दोनों कथन 1 और 2
(D) ना तो कथन 1 और ना तो 2
(26) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है
(A) विनोद बड़थवाल समिति का गठन 1994 में हुआ
(B) श्री यंत्र टापू कांड 10 नवंबर 1996 को हुआ
(C) 1940 में गणदेश सेवा संघ का नाम हिमालय सेवा संघ हो गया
(D) 1974 में नैनीताल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई
(27) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(A) इंद्रमणि बडोनी को उत्तराखंड का गांधी कहा जाता है
(B) उत्तराखंड का ऐतिहासिक नाम बाडाहाट था
(C) महाभारत में कुलिंदों को दिज श्रेष्ठ कहा गया है
(D) मुजफ्फरनगर कांड 2 अक्टूबर 1994 को हुआ था
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
(a) 1, 2 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1, 3 और 4
(28) विकास’ किस जिले में हिमालयी वनस्पतियों का अध्ययन केंद्र स्थापित है?
a) पौड़ी गढ़वाल
b) अल्मोड़ा
c) देहरादून
d) चमोली
(29) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. वन स्टेट वनरॉयल्टी नीति 2023 में लाई गई
2. यह नीति खनन पर आधारित है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(30) उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान लगभग कितना है?
a) 10%
b) 20%
c) 40%
d) 60%
(31) खीरा कोर्ट की महिलाओं के खनन विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया
(a) गौरा देवी
(b) वंदना शिवा
(c) राधा बहन
(d) बसंती देवी
(32) उत्तराखंड में सबसे अधिक उगाई जाने वाली फसल कौन सी है?
a) धान
b) गेहूं
c) जौ
d) आलू
(33) उत्तराखंड के किस जनजाति समुदाय को "भोटिया" कहा जाता है?
a) पहाड़ी मुस्लिम
b) तिब्बती मूल के लोग
c) सिख समुदाय
d) जौनसारी
(34) उत्तराखंड के प्रमुख पर्वत शृंखला कौन सी हैं?
a) हिमालय और शिवालिक
b) विंध्य और अरावली
c) हिमालय और सतपुड़ा
d) अरावली और सह्याद्री
(35) राज्य में पाए जाने वाले रत्नों में शामिल नहीं है
(A) उष्म रत्न
(B) पन्ना
(C) नीलम
(D) इनमें से सभी
(36) उत्तराखंड में “बिरहा” किस रूप में प्रसिद्ध है?
a) लोक गीत
b) लोक नृत्य
c) मेला
d) धार्मिक अनुष्ठान
(37) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. गोविंद नेशनल पार्क. 1. चमोली
B. कॉर्बेट नेशनल पार्क. 2. नैनीताल
C. नंदा देवी नेशनल पार्क. 3. उत्तरकाशी
D. फूलों की घाटी. 4. हरिद्वार
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 3 2 1 1
(38) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. चूना पत्थर. 1. बागेश्वर
B. मैग्नेटाइट. 2. देहरादून
C. लोहा. 3. चमोली
D. टिन 4. नैनीताल
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(39) उत्तराखंड के किस मेला में “ग्राम देवता” की पूजा की जाती है?
a) हल्द्वानी मेला
b) जौनसार-बावर मेला
c) मसूरी मेला
d) हरिद्वार मेला
(40) कथन I: अंग्रेज परिवारों ने 1830 से 1856 के बीच कुमाऊँ के विभिन्न स्थानों जैसे भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, और कौसानी में चाय बागान स्थापित किए।
कथन II: चाय बागान स्थापित करने के लिए अंग्रेज परिवारों को केवल भूमि प्रदान की गई, लेकिन मालिकाना अधिकार नहीं दिए गए।
विकल्प:
A) केवल कथन I सही है।
B) केवल कथन II सही है।
C) दोनों कथन I और II सही हैं।
D) दोनों कथन I और II गलत हैं।
(41) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
a) उत्तराखंड की पूर्वी सीमा काली नदी से बनती है।
b) उत्तराखंड का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 1.6 प्रतिशत है।
c) उत्तराखंड की उत्तरी सीमा उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र से बनती है।
d) उत्तराखंड की पश्चिमी सीमा टौंस नदी से बनती है।
(42) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
a) द्वाराहाट के चन्द्रेश्वर मंदिर से प्राप्त शैल आकृतियाँ 12 समानांतर पंक्तियों में खुदे कप मार्क्स हैं।
b) ग्वारखा उड्यार गुफा में 18 मानव और 7 पशु आकृतियाँ गहरे लाल रंग में चित्रित हैं।
c) लाखुड्यार शैलाश्रय की खोज 1968 में एम. पी. जोशी ने की थी।
d) पिण्डर घाटी के किमनी ग्राम के शैलाश्रय में गहरे लाल रंग की आकृतियाँ प्राप्त हुई हैं।
(43) निम्नलिखित को सुमेलित करें:
स्तम्भ A (स्थान/घटना) स्तम्भ B (विवरण)
A. धामदेव का टीला. 1. 5 सितम्बर 1942 को हरिकृष्ण और हीरामणि शहीद
B. खुमाड़ 2. नरसिंह धानक और टीका सिंह कन्याल शहीद
C. देघाट 3. 5 सितम्बर 1942 को खीमदेव और गंगाराम शहीद
a) A-2, B-3, C-1
b) A-1, B-2, C-3
c) A-2, B-1, C-3
d) A-3, B-1, C-2
(44) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
a) प्रजा मण्डल की माँगों में पौणी टूटी और बरा-बेगार को बंद करना शामिल था।
b) श्रीदेव सुमन 1944 में आमरण अनशन के दौरान शहीद हुए।
c) मई 1947 में प्रजा मण्डल ने देशी राजा से पूर्ण स्वतंत्रता की माँग रखी।
d) बरा कर आयात-निर्यात से संबंधित कर था।
(45) प्रद्युम्नशाह को गढ़वाल और कुमाऊँ का नरेश कब घोषित किया गया था?
a) 1785 ई०
b) 1786 ई०
c) 1788 ई०
d) 1790 ई०
(46) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
a) बैटन का आठवां बन्दोबस्त 20 वर्षों के लिए किया गया था।
b) बैकेट ने प्रत्येक पट्टी का व्यक्तिगत निरीक्षण किया था।
c) खसरा पैमाइश पूर्व में केवल राजस्व या दीवानी मुकदमों में विवाद होने पर ही की जाती थी।
d) हैनरी रैमजे ने वृक्ष पातन से पहले ठेकेदारी प्रथा को लागू किया था।
(47) निम्नलिखित में से कौन से तीन कथन सही हैं?
14 जनवरी को बागेश्वर में मालगुजारों ने कुली रजिस्टर फाड़कर सरयू में प्रवाहित किए।
15 जनवरी को हरगोविन्द पंत और बद्रीदत्त पाण्डे ने एक बड़ी सभा को संबोधित किया।
गढ़वाल में मुकुन्दीलाल और अनुसूया प्रसाद बहुगुणा ने आंदोलन का प्रचार-प्रसार किया।
a) 1, 2 और 3
b) 1 और 2
c) 2 और 3
d) केवल 1
(48) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
a) पुंगाड़ी कर से प्राप्त आय सैनिकों के वेतन के लिए उपयोग की जाती थी।
b) कुसही कर ब्राह्मणों पर लगाया गया था, जो 13 ज्यूलिया तक जमीन रखते थे।
c) सलामी कर एक प्रकार का भूमिकर था।
d) टीका भेंट शुभ अवसरों और शादी-विवाह के समय लिया जाता था।
(49) उत्तराखण्ड की संस्कृति के सन्दर्भ में 'काफुली' किसका नाम है ?
(A) व्यंजन
(B) लोकनृत्य
(C) त्योहार
(D) चित्रकला की शैली
(50). उत्तराखण्ड संस्कृति में 'थुलो धुस्का' क्या है ?
(A) विवाह संस्कार
(B) पहाड़ी रामायण
(C) लोक कथा
(D) मल्ल युद्ध
(51) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a) त्रिमल चंद ने सुखराम कार्की, पीरू गोसाई और विनायक भट्ट को दंडित किया।
b) बाज बहादुर ने गढ़वाल अभियान में खलीलुल्ला खाँ के नेतृत्व में भाग लिया।
c) विजय चंद ने स्वयं सुखराम कार्की को राजसत्ता सौंपी थी।
d) बाज बहादुर ने तराई में बाजपुर नगर की स्थापना की।
(52) निम्नलिखित में से कौन से तीन कथन सही हैं?
पी० सी० जोशी ने 1952 में पृथक राज्य के लिए भारत सरकार को ज्ञापन दिया था।
उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना 1985 में मसूरी में हुई थी।
1992 में गैरसैंण सम्मेलन में गैरसैंण को भावी राजधानी के रूप में प्रस्तावित किया गया।
a) 1, 2 और 3
b) 1 और 3
c) 2 और 3
d) केवल 1
(53) उत्तराखंड में किस स्थान पर 'अहिल्या स्मृति मैराथन' आयोजित की गई?
a) ऋषिकेश
b) देहरादून
c) हल्द्वानी
d) टिहरी
(54) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. अल्मोड़ा जनपद का ऊपरी भाग महान हिमालय में स्थित है
2. अल्मोड़ा जनपद का ऊपरी भाग लघु हिमालय में स्थित है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(55) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(1) गांधी जी द्वारा नवजीवन पत्रिका में कुछ लेख लिखे गए थे
(2) डिबेटिंग क्लब की स्थापना बुद्धि बल्लभ पंत ने की थी
(3) पशु लोक की स्थापना मीरा बहन द्वारा की गई थी
(4) तुलसी देवी का संबंध बागेश्वर से था
(a) 1, 2 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 3 और 4
(56) उत्तराखंड में किस स्थान पर 'गज घंटाकर्ण महोत्सव 2025' आयोजित किया गया?
a) टिहरी
b) हरिद्वार
c) देहरादून
d) नैनीताल
(57) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A): नंदा देवी पर्वत भारत की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है।
कारण (R): यह गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है और इसकी ऊँचाई 7816 मीटर है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(58) उत्तराखंड में किस योजना के तहत किसानों को अनुदान सीधे मोबाइल पर SMS/QR कोड से मिलेगा?
a) ई-रूपी प्रणाली
b) किसान सम्मान निधि योजना
c) पीएम किसान योजना
d) राज्य कृषि सहायता योजना
(59) उत्तराखण्ड को बौद्ध ग्रंथों में किस नाम से वर्णित किया गया है ?
(A) केदारखण्ड
(B) हिमवंत
(C) शिवालिक
(D) मानसखण्ड
(60) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने उत्तराखण्ड में गोविंदघाट से हेमकुण्ड साहिब और सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे परियोजनाओं के निर्माण को मंजूरी दी.
2. परियोजनाओं को राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम-पर्वतमाला योजना के तहत् विकसित किया जाएगा.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
(61) 24वें विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (WSDC) 2025 का विषय क्या है ?
(A) जलवायु परिवर्तन
(B) सतत विकास और जलवायु समाधान में साझेदारी
(C) ऊर्जा संरक्षण
(D) वन्यजीव सुरक्षा
(62) 97वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर ) के सम्बन्ध में कौनसा सही सुमेलित नहीं है-
(A) सर्वश्रेष्ठ फिल्म – अनोरा
(B) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - मिकी मैडिसन
(C) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - एड्रियन ब्रॉडी
(D) सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - एमिलिया पेरेज के लिए सीन बेकर
(63) वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का वस्तु एवं सेवा निर्यात रिकॉर्ड कितने बिलियन डॉलर को पार कर गया है ?
(A) 800 बिलियन डॉलर
(B) 750 बिलियन डॉलर
(C) 820 बिलियन डॉलर
(D) 900 बिलियन डॉलर
(64) विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत प्रदूषण के मामले में किस स्थान पर है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) पाँचवाँ
(65) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 8 मार्च को प्रति वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.
2. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का विषय "शिक्षा के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण" है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
(66) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. रोजगार में लैंगिक समानता पर ILO की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में प्रबंधकीय पदों पर महिलाओं का अनुपात 30% है.
2. कम आय वाले देशों में, पिछले दो दशकों में प्रबंधकीय पदों पर महिलाओं का प्रतिशत कम हुआ है. उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
(67) पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या
(A) पोषण से समृद्ध जीवन
(B) स्वस्थ बालक, स्वस्थ भारत
(C) स्वच्छ जल, स्वस्थ जीवन
(D) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
(68) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. संयुक्त विशेष बल अभ्यास 'खंजर-XII' 10 मार्च से 23 मार्च, 2025 तक किर्गिस्तान में आयोजित किया गया.
2. यह इस युद्ध अभ्यास का 12वाँ संस्करण है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
(69) BIMSTEC 2025 शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?
(A) काठमांडू
(B) नई दिल्ली
(C) ढाका
(D) बैंकॉक
(70). सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (नृजातीय समूह) सूची-II (देश)
(a) यहूदी 1. मिस्र
(b) टेडा 2. ईरान
(c) बेजा 3. लीबिया
(d) लुर 4. इजराइल
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(71) सबसे प्रसिद्ध नक्षत्रों में से एक, जिसे हम गर्मी के समय में रात के शुरुआती भाग में देख सकते हैं को क्या कहते हैं ?
(A) कैसिओपिया
(B) ओरियन
(C) उर्सा माइनर
(D) उर्सा मेजर (सप्तर्षि)
(72). मंद ज्वार भाटा कब आते हैं ?
(A) जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी से समकोण पर होते हैं
(B) जब सूर्य अंशतः पृथ्वी के खिंचाव को सिकोड़ता है
(C) जब पृथ्वी और चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं
(D) जब सूर्य चन्द्रमा के गुरुत्वीय खिंचाव को कम करता है
(73) जब धारा ऊपर से नीचे की तरफ जाते हुए मैदान को काटती हुई बढ़ती है तो किस प्रकार के अपभ्रंश भू-भाग का निर्माण होता है ?
(A) बिन्दु पट्टी
(B) बाढ़ के मैदान
(C) जलोढ़ मैदान
(D) प्राकृतिक बाँध
(74) निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है ?
(A) इरावदी - डेल्टा
(B) राइन - म्यूज डेल्टा
(C) गंगा - ब्रह्मपुत्र डेल्टा
(D) अमेजन - डेल्टा
(75). निम्नलिखित में से कौनसी कृत्रिम झील है?
(A) कोड़ाइकनाल (तमिलनाडु)
(B) कोलेरू (आन्ध्र प्रदेश)
(C) नैनीताल (उतराखण्ड)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(76) निम्नलिखित देशों में, जेनोआ किस देश का सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह है ?
(A) स्पेन
(B) ब्राजील
(C) इटली
(D) कनाडा
(77) निम्नलिखित में से कौनसा एक इनपुट डिवाइस (Input Device) है जिसका उपयोग कागजी दस्तावेजों, विशेष रूप से Cheques की वैधता या मौलिकता को सत्यापित करने के लिए किया जाता है ?
(A) नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
(B) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(C) इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रीडर
(D) मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकग्निशन
(78). कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में 'VIRUS' का सही पूर्ण रूप क्या होता है ?
(A) Vital Interchange Result Until Source
(B) Vital Information Resources Under Seize
(C) Vital Information Recognize Search
(D) Vital Information Record User Seize
(79) गंगाई कोंडा चोल उपाधि निम्नलिखित में से किस राजा ने अपनाई थी ?
(A) राजाधिराज
(B) अथिराजेन्द्र
(C) वीरराजेन्द्र
(D) राजेन्द्र प्रथम
(80) निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
प्रसिद्ध स्थान क्षेत्र
1. बोधगया – बघेलखण्ड
2. खजुराहो – बुन्देलखण्ड
3. शिरडी – विदर्भ
4.नासिक – मालवा
5. तिरुपति – रायलसीमा
उपर्युक्त में से कौनसे युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) 1, 2 और 4
(B) 2, 3, 4 और 5
(C) केवल 2 और 5
(D) 1, 3, 4 और 5
(81) भारत के इतिहास के सन्दर्भ में, 'उलगुलान' या महान कोलाहल निम्न-लिखित में से किस घटना का वर्णन है?
(A) 1857 का विद्रोह
(B) 1921 का मोपला विद्रोह
(C) 1859-60 का इंडिगो विद्रोह
(D) बिरसा मुंडा विद्रोह 1899-1900
(82) कवि कालिदास का नाम किस शिलालेख में उल्लखित है ?
(A) इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख
(B) ऐहोल शिलालेख
(C) अलापडु अनुदान शिलालेख
(D) हनुमानकोंडा शिलालेख
(83). स्वराजवादियों के सन्दर्भ में, निम्न-लिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. स्वराजवादियों ने असहयोग आन्दोलन को नकार दिया और तर्क दिया कि परिषद् में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए.
2. वे औपनिवेशिक शासन के खिलाफ संघर्ष परिषदों को एक वैधानिक मंच के रूप में उपयोग करना चाहते थे.
3. सी.आर. दास, वल्लभभाई पटेल और मोतीलाल नेहरू प्रमुख स्वराजवादी नेता थे.
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन गलत है/हैं ?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1, 2 और 3
(84) तानसेन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) तानसेन की उपाधि उन्हें सम्राट अकबर ने दी थी
(B) तानसेन ने हिन्दू देवी-देवताओं पर ध्रुपद की रचना की.
(C) तानसेन ने अपने संरक्षकों पर गीतों की रचना की
(D) तानसेन ने कई रागों का आविष्कार किया
(85). हड़प्पा कृषि प्रणाली के बारे में निम्न-लिखित कथन पर विचार कीजिए-
1. हड़प्पा सभ्यता के लोग बैल से परिचित थे
2. हड़प्पा स्थलों पर हल से जोते गए खेत के साक्ष्य मिले हैं
3. हड़प्पा की कृषि मानसून पर निर्भर थी और सिंचाई सुविधा की आवश्यकता नहीं थी
निम्नलिखित कोड से सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) सभी 1, 2 और 3
(D) केवल 1 और 3
(86) गोल गुंबद के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है ?
(A) इसे दक्षिण भारत के ताज के रूप में भी देखा जाता है.
(B) यह कर्नाटक के विजयपुरा स्थित मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा (tomb) है.
(C) इसका हेमिस्फेरिकल डोम दुनिया के सबसे बड़े स्वतंत्र रूप से खड़ी संरचनाओं (free standing structure) में से एक है.
(D) गोल गुम्बद भारत के साथ विश्व का भी सबसे बड़ा गुम्बद है.
(87). भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह प. जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रस्तुत 'उद्देश्य प्रस्ताव' पर आधारित है.
2. प्रस्तावना में संशोधन किया जा सकता है.
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
(88) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है कि लोक सभा में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष होना चाहिए ?
(A) अनुच्छेद 93
(B) अनुच्छेद 85
(C) अनुच्छेद 100
(D) अनुच्छेद 97
(89) भारत में संविधान संशोधन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राज्य विधानमण्डल, संविधान-संशोधन के लिए विधेयक या प्रस्ताव ला सकता है.
2. संशोधन पर दोनों सदनों के बीच असहमति की स्थिति में, संसद के संयुक्त सत्र द्वारा गतिरोध को सुलझाया जा सकता है.
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
(90) 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य क्या है ?
(A) सकल घरेलू उत्पाद का 3.6%
(B) सकल घरेलू उत्पाद का 4.0%
(C) सकल घरेलू उत्पाद का 4.4%
(D) सकल घरेलू उत्पाद का 5.0%
(91) P, Q का पुत्र है. R, Q की बहन, का पुत्र S और पुत्री T है. U, S का मामा है. P, S से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) भांजा
(B) भाई
(C) चचेरा भाई
(D) चाचा
(92) श्रृंखला A, B, D, H, — में अगला अक्षर होगा -
(A) N
(B) P
(C) L
(D) R
(93) यदि A = 26, SUN = 27, तब CAT =?
(A) 27
(B) 77
(C) 57
(D) 32
(94) अनुक्रम 2, 5, 16, 65, ? में लुप्त पद है-
(A) 326
(B) 327
(C) 131
(D) 325
(95) यदि लम्बा वृत्त के समतुल्य है, सेनाएँ त्रिभुज और बलवान वर्ग के तुल्य है, तो नीचे दिए गए चित्र में कौनसी संख्या बलवान सैनिकों को निरूपित करेगी ?
(A) 5
(B) 3
(C) 6
(D) 4
(96) निम्नलिखित समीकरण में, यदि '+' और '-' को आपस में बदल दिया जाए तथा 'x' और '÷’ को आपस में बदल दिया जाए, तो '?' के स्थान पर क्या आएगा ?
25 + 39 - 14 × 2 = ?
(A) 12
(B) 0
(C) 5
(D) 7
(97) एक ही पासे की तीन अलग-अलग स्थितियाँ दर्शाई गई हैं. '2' दर्शाने वाले फलक के विपरीत वाले फलक पर कौनसी संख्या होगी ?
(A) 1
(B) 4
(C) 6
(D) 3
(98) 'DICTIONARY' शब्द के सभी अक्षरों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है. नवसंरचित अक्षर-समूह में बाएँ से चौथे और दाएँ से दूसरे अक्षर के बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में कितने अक्षर हैं ?
(A) 10
(B) 11
(C) 9
(D) 12
(99). यदि MOBILE शब्द के सभी अक्षरों को अंग्रेजी वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो कितने अक्षरों की स्थिति अपरिवर्तित बनी रहेगी ?
(A) किसी की भी नहीं
(B) दो
(C) तीन
(D) एक
(100) उस शब्द-युग्म का चयन करें, जो नीचे दिए गए शब्दों के युग्म में व्यक्त किए गए सम्बन्ध के समान सम्बन्धों का सबसे बेहतर ढंग से प्रतिनिधित्व करता है-
(शब्दों को अर्थपूर्ण हिन्दी शब्द माना जाना चाहिए और शब्द में अक्षरों की संख्या/व्यंजनों/स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से सम्बन्धित नहीं होना चाहिए.)
France: Gallic Rooster (फ्रांस : गैलिक रूस्टर)
(A) Germany: Swan (जर्मनी : हंस)
(B) India : Eagle (भारत : ईगल)
(C) New Zealand : Hornbill
(न्यूजीलैंड : हॉर्नबिल)
(D) Australia: Emu (ऑस्ट्रेलिया : एमू)
Answer key Avilable on telegram
Join Telegram channel - click here
Join Full Uksssc Vdo/vpdo Mock Test Series just pay Rs49
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.