Uksssc Vdo/Vpdo Mock Test 2025
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षा उत्तराखंड पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, फोरेस्ट गार्ड और RO/ARO हेतु टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। सभी टेस्ट अनुभवी टीम द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। टेस्ट सीरीज का लाभ उठाने के लिए संपर्क करें। 9568166280
Uksssc Mock Test - 212
(1) “अन्याला चोट कन्याला” इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है ?
(A) सर पर भारी चोट लगा
(B) अंधे के हाथ बटेर लगना
(C) अंधे पर चोट लगा
(D) आने से जाने तक
(2) “बाप पेट चय्ल बाजार” कुमाऊनी पहेली का क्या अर्थ है –
(A) कददू
(B) सेब
(C) जीभ
(D) पिनालू
(3) मकर संक्रांति को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है
(A) घुघुती त्यौहार
(B) उत्तरायण
(C) चुनिया
(D) उपरोक्त सभी
(4) उत्तराखंड में ग्रामीण आवासो के निकट की भूमि क्या कहलाती है
(A) घरया
(B) बण्या
(C) बिचौलि
(D) जवाणा
(5) निम्नलिखित स्वरों में कौन सा युग्म गलत है
(A) मध्य स्वर - अ
(B) विवृत स्वर - आ
(C) अर्धविवृत्त स्वर - ई
(D) पश्च स्वर - ऊ
(6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. परिपत्र. 1. कार्यालय कर्मचारी की नियुक्ति स्थान स्थानांतरण पदोन्नति
B. कार्यालय आदेश 2. गस्ती पत्र एक साथ कई मंत्रालय के लिए
C. संकल्प या प्रस्ताव. 3. किसी मुद्दे पर अनुगत करना
D. ज्ञापन। 4. गजट में प्रकाशित
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 3 1
(7) शीतकालीन में हिम के छोटे-छोटे टुकड़े क्या कहलाते हैं
(A) हयू
(B) हयू मून
(C) हयू परे
(D) हौल
(8) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. अपना 1. विशेषण
B. अच्छा 2. सर्वनाम
C. मनुष्य 3. संज्ञा
D. हंसना 4. क्रिया
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 3 1
(9) निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
(A) विशेषण द्वारा जिसकी विशेषता बताई जाती है वह विशेष्य है
(B) संज्ञा व सर्वनाम की विशेषता बताने वाले विशेषण है
(C) प्रविशेषण, विशेषण की विशेषता बताने वाले शब्द
(D) प्रविशेषण, विशेषण द्वारा जिसकी विशेषता बताई जाती है.
(10) जौनसार में स्थानीय ज्योतिष भाषा जी पुस्तक में लिखी गई है उसे कहते हैं -
(A) पात्रा
(B) सांचो
(C) जनम पोत्री
(D) पाशो
(11) निम्नलिखित में से किसी वाक्य में अकर्मक क्रिया है
(A) मोहन रोता है
(B) बच्चे फुटबॉल खेलते हैं
(C) चिड़िया आकाश में उड़ती है
(D) पैदल जा रहा है
(12) “रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सुन” इस वाक्य में कौन सा अलंकार है-
(A) यमक अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) मानवीकरण अलंकार
(13) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. भिक्षा. 1. देशज
B. खिचड़ी. 2. तत्सम
C. चतुर्भुज. 3. योगिक
D. रसोईघर 4. योगरूढ़
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(14) “किए का उपकार न मानने वाले” के लिए एक शब्द
(A) कृतज्ञ
(B) कृतघ्न
(C) कुलीन
(D) क्षितिज
(15) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(1) सर्वनाम के 6 भेद होते हैं
(2) वह पुस्तक तुम्हारी है। में सार्वनामिक विशेषण है
(3) आप कहां रहते हो ? प्रश्नवाचक सर्वनाम है
(4) महात्मा गांधी जी राष्ट्रपिता कहलाते हैं आप सत्य और अहिंसा के पुजारी हैं, इस वाक्य में मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम है
(A) 1,2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4
(16) निम्नलिखित में से किस वाक्य में निपात है?
(A) सोहन ही पत्र लिखेग।
(B) वह आगे आगे चल रहा है।
(C) कृष्ण बांसुरी बजाता है और राधा नाचती है।
(D) अरे तुम कब आए।
(17) निम्नलिखित में से गलत युग्म में छाटिए
(A) अरुण - अनेकार्थी शब्द
(B) लड़का - एकअर्थी शब्द
(C) धूप - अनेकार्थी शब्द
(D) नीलकंठ - योगरूढ़ शब्द
(18) आशीर्वाद का पर्यायवाची शब्द क्या है।
(A) प्रसाद
(B) अर्क
(C) वीरता
(D) छोर
(19) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. आमरण 1. मरने तक
B. आभरण 2. आभूषण
C. अभिराम 3. लगातार
D. सुचिता 4. पवित्र
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(20) रेडियो की भाषा का स्वरूप होता है
(A) दृश्य
(B) अदृश्य
(C) श्रव्य
(D) मुक
(21) वॉचू समिति का संबंध किससे है
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) आयकर छूटों की समीक्षा
(D) पैट्रोलियम उत्पादों पर शुल्क
(22) निम्नलिखित में से किस दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है
(A) कोयंबटूर
(B) विशाखापट्टनम
(C) तूतीकोरिन
(D) मदुरई
(23) निम्नलिखित में से कौन सा शासक राजधानी लाहौर से दिल्ली लाया ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) आराम शाह
(C) इल्तुतमिश
(D) मोहम्मद गौरी
(24) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. श्वेत क्रांति 1. खाद्य तेल व तिलहन
B. पीली क्रांति 2. दूध
C. सुनहरी क्रांति 3. आलू
D. गोल क्रांति 4. सब्जी व फल
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(25) निम्नलिखित कथनों को पढ़ें।
कथन 1 : भारत में पहली औद्योगिक नीति 1956 में आयी।
कथन 2 : पहली औद्योगिक नीति में भारी उद्योग पर बल दिया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं।
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) दोनों कथन 1 और 2
(D) ना तो कथन 1 और ना तो 2
(26) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है
(A) गिनी गुणांक आय असमानता को प्रदर्शित करता है
(B) लोरेंज वक्र आय असमानता को प्रदर्शित करता है
(C) छिपी बेरोजगारी में सीमांत उत्पादन शून्य होता है
(D) उपरोक्त सभी
(27) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(1) मत्स्य पालन में भारत का विश्व में समय दुसरा स्थान है
(2) असम के नाम रूप में यूरिया प्लांट स्थापित किया जाएगा
(3) बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना की जायेगी
(4) पश्चिम बंगल में यूरिया प्लांट स्थापित किया जाएगा
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4
(28) 2025-26 बजट की थीम क्या है?
(A) विकसित भारत
(B) आत्मानिर्भर भारत
(C) सक्षम भारत
(D) सबका विकास
(29) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
कथन 1: अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण प्रणाली लागू की थी।
कथन 2: उसका उद्देश्य किसानों को उचित मूल्य पर अनाज उपलब्ध कराना था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(30) संविधान में "समान कार्य के लिए समान वेतन" का प्रावधान किसमें है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) नीति निदेशक तत्त्व
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) संविधान की प्रस्तावना
(31) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. महाबलेश्वर 1. गुजरात
B. गिर पहाड़ियां 2. कर्नाटक
C. बाबा बुदान 3. महाराष्ट्र
D. अनामुड्डी 4. तमिलनाडु
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 3 1 3 1
(32) रामसर कन्वेंशन के लिए पार्टियों (Cop15) के 15वें सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया जा रहा है
(A) भारत
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) जिंबॉब्वे
(D) फ्रांस
(33) नाबार्ड किस प्रकार का बैंक है
(A) ग्रामीण बैंक
(B) क्षेत्रीय बैंक
(C) भारतीय वित्तीय संस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
(34) यक्षगान राज्य का लोग नृत्य है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
(35) मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
(36) वर्ष 2025 में G-7 की बैठक किस देश में आयोजित की गई ?
(A) अमेरिका
(B) इटली
(C) कनाडा
(D) भारत
(37) किस अनुच्छेद में राज्य की परिभाषा दी गई है?
(A) अनुच्छेद 12
(B) अनुच्छेद 36
(C) अनुच्छेद 19
(D) ए और बी
(38) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. बोमडिला 1. सिक्किम
B. शिपकिला 2. अरुणाचल
C. नाथूला 3. हिमाचल
D. थांगला 4. उत्तराखंड
कूट :
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 3 1
(39) धरती का सबसे करीबी तारा कौन सा है
(A) सूर्य
(B) प्रॉक्सइमा सेंचुरी
(C) ध्रुव तारा
(D) मंदाकिनी
(40) मिस उत्तराखंड 2025 का किताब किसने जीता ?
(A) वैष्णवी लोहानी
(B) स्मृति रावत
(C) स्मृति चौहान
(D) प्रियंका चौहान
(41) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए.
1. पीएम स्व निधि योजना का संबंध स्ट्रीट वेंडर से है
2. इस योजना की शुरुआत 2017 में हुई थी
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(42) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से गलत उत्तर का चयन करें
(1) भारत का संविधान कठोर व लचीला है
(2) भारत का संविधान केवल कठोर है
(3) भारत का संविधान केवल लचीला है
(4) भारत का संविधान पूर्ण रूप से अमेरिका के संविधान से प्रेरित है
(A) 1, 2 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4
(43) निम्नलिखित में किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है
(A) माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर
(B) माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर
(C) माउस, प्रिंटर, मॉनिटर
(D) माउस, कीबोर्ड, स्केनर
(44) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : थर्मल प्रिंटर एक नोंनइम्पैक्ट केरेक्टर प्रिंटर होता है
कारण (R) : इसमें रसायन युक्त कागज का प्रयोग किया जाता है जिसमें ताप के प्रभाव से आकृति प्राप्त होती है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(45) निम्नलिखित में से कौन सा यूटिलिटी सॉफ्टवेयर नहीं है
(A) डिस फॉर्मेटिंग
(B) बैकअप प्रोग्राम
(C) एंटीवायरस
(D) फर्मवेयर
(46) निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
(A) क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है।
(B) जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश।
(C) जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य गोवा।
(D) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य गोवा।
(47) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. मैसीडियाका पठार 1. तुर्की
B. एंटोलिया का पत्थर 2. स्पेन
C. पेंटीगोनिया का पठार 3. मेक्सिको
D. चियापास पठार 4. अर्जेंटीना
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(48) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. प्रशांत महासागर में दुनिया के सबसे अधिक प्रतिशत भूकंप और ज्वालामुखी आते हैं।
2. प्रशांत महासागर की सीमा भारत से लगती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(49) एरिटी का संबंध किस है ?
(A) बर्फ
(B) नदी
(C) मरुस्थल
(D) कास्ट प्रदेश
(50) नारी शक्ति वंदन अधिनियम संविधान संशोधन किस क्रम का था
(A) 106th
(B) 103th
(C) 102th
(D) 128th
(51) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(1) मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत ₹1500 प्रति माह
(2) मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ₹2000 प्रति माह
(3) भूदेव ऐप का संबंध साइबर हमलों से है
(4) राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 5 जनपदों में किया गया था
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 2 और 4
(52) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. यमुना 1. नंदाघुघटी
B. नंदाकिनी 2. सतोपंथ
C. अलकनंदा 3. यमुनोत्री
D.पूर्वी रामगंगा 4. नामिक
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(53) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. नंदा देवी. 1. 6904 मी.
B. कामेंट 2. 6968 मी.
C. पंचाचुली 3. 7817 मी.
D. केदारनाथ 4. 7756 मी.
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 1 2
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(54) आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र = 9.34%
(B) द्वितीयक क्षेत्र = 44.65%
(C) तृतीयक क्षेत्र = 43.30%
(D) इनमें से कोई नहीं
(55) ई-नैम (E-NAM) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(A) व्यापार
(B) कृषि
(c) शिक्षा
(D) स्वच्छता
(56) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. कुमाऊं मंडल में कृषि भूमि गढ़वाल मंडल से अधिक है
2. कुमाऊं मंडल में गढ़वाल मंडल की अपेक्षा अधिक मैदानी क्षेत्र है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(57) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. गेहूं 1. हरिद्वार
B. चावल 2. नैनीताल
C. गन्ना 3. उधम सिंह नगर
D. सेब 4. उत्तरकाशी
कूट :
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(58) उत्तराखंड राज्य के सर्वाधिक जनसंख्या वाले चार जिले घटते क्रम में है
(A) हरिद्वार, देहरादून ,उधम सिंह नगर और नैनीताल
(B) उधम सिंह नगर, देहरादून, चमोली व नैनीताल
(C) हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर व देहरादून
(D) हरिद्वार, चमोली, नैनीताल व देहरादून
(59) जौनसार का हनोल मंदिर किस वास्तु शैली में बनाया गया है?
(A) पैगोडा वास्तु शैली में
(B) महीश वास्तु शैली में
(C) हूण वास्तु शैली में
(D) इनमें से कोई नहीं
(60) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(1) उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को हुआ था।
(2) निर्माण के क्रम में यह भारत का 26 वां राज्य था
(3) 1 जनवरी 2007 को इसका नाम उत्तरांचल से बदलकर उत्तराखंड किया गया।
(4) यह 9वां हिमालय राज्य बना।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 2 और 4
(61) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. जॉली ग्रांट. 1. चमोली
B. पंतनगर. 2. उधम सिंह नगर
C. नैनी सैनी. 3. पिथौरागढ़
D. गोचर. 4. देहरादून
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 4 2 1 3
(d) 4 2 3 1
(62) निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है
(A) कालामाटी -चंपावत
(B) किमनी -उत्तरकाशी
(C) फड़कनौली -चमोली
(D) मल्ला पनोली- अल्मोड़ा
(63) निम्नलिखित कौन सा ऑपरेशन उत्तराखंड से संबंधित है
(A) ऑपरेशन केदार
(B) ऑपरेशन बद्री
(C) ऑपरेशन चोटी
(D) ऑपरेशन सूर्य होप
(64) पिंडारी ग्लेशियर किन-किन जिलों में फैला हुआ
(A) बागेश्वर और चमोली
(B) चमोली पिथौरागढ़
(C) बागेश्वर चमोली पिथौरागढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
(65) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. कर्मभूमि पत्रिका का संपादन लैंसडाउन से होता था
2. कर्मभूमि एक साप्ताहिक पत्रिका थी
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(66) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. जोहरी भाषा पर तिब्बती का प्रभाव दिखता है
2. बांग्ला भाषा कुमाऊं में नहीं बोली जाती है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(67) निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है
(A) लोहारी नागपाल परियोजना - उत्तरकाशी
(B) विष्णु प्रयाग - रुद्रप्रयाग
(C) मनेरी भाली - उत्तरकाशी
(D) सप्तेश्वर - पिथौरागढ़
(68) उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन स्माइल किस संबंध है?
(A) बच्चों
(B) बुजुर्गों
(C) नारियों
(D) परिवहन
(69) मेदनी शाह निम्न में से किसका पुत्र था?
(A) पृथ्वीपति शाह
(B) श्याम शाह
(C) माही पति शाह
(D) फतेह शाह
(70) प्रद्युमनचंद के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) यह मुलत पवार राजवंश का था
(B) 1779 से 1786 तक किसने कुमाऊं प्रशासन किया
(C) 1786 में कुमाऊं को छोड़कर श्रीनगर की गद्दी पर बैठा
(D) 1789 में इसकी मृत्यु हो गई।
(71) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(1) नंदा देवी नेशनल पार्क की स्थापना 1982 में हुई।
(2) नंदा देवी जैवमंडलीय सुरक्षित क्षेत्र की स्थापना 1988 में की गई।
(3) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान व फूलों की घाटी को 2005 में विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया।
(4) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान को 1988 में विश्व धर्रोहर सूची में शामिल किया गया।
(A) 1, 2 और 4
(B) 2, 3और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4
(72) वन अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है और इसकी स्थापना कब की गई ?
(A) हल्द्वानी 2003
(B) देहरादून 2003
(C) हरिद्वार 2004
(D) हल्द्वानी 2004
(73) डंगोली उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?
(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़
(C) बागेश्वर
(D) चंपावत
(74) दाल और खीरे से बनी पकौड़ी मुख्ता उत्तराखंड में किस व्यंजन में प्रयुक्त की जाती है
(A) दाल
(B) कड़ी
(C) चैसा
(D) भट्ट के डुबके
(75) महात्मा गांधी ने किस पुस्तक में कौसानी को भारत का स्विट्जरलैंड कहा था
(A) अनशक्ति योग
(B) यंग इंडिया
(c) सत्य के साथ मेरे प्रयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
(76) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : चिपको आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड में हुई थी।
कथन (R) : यह आंदोलन वनों की कटाई को बढ़ावा देने के लिए था।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(77) निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
(A) उत्तराखंड नई पर्यटन नीति का लक्ष्य 2030 रखा गया है
(B) 2030 तक पर्यटन का जीएसडीपी में 15% योगदान करना है
(C) नई पर्यटन नीति के तहत विभिन्न शहरों को तीन श्रेणियां में बांटा गया है
(D) विभिन्न शहरों को चार श्रेणियां में बांटा गया है
(78) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : टिहरी बाँध भारत का सबसे ऊँचा बाँध है।
कथन (R) : टिहरी बाँध भागीरथी नदी पर स्थित है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(79) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. ऑपरेशन मर्यादा का संबंध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों से है
2. उत्तराखंड में गोवा और केरल की तर्ज पर पर्यटन पुलिस का गठन किया जाएगा
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(80) प्रत्येक वर्ष पांचवें धाम यात्रा खतलिंग रूद्र देवी का आयोजन किया जाता है
(A) चमोली
(B) टिहरी
(C) उत्तरकाशी
(D) चंपावत
(81) लघु हिमालय को दूं से निम्न में से किसके द्वारा पृथक किया गया है
(A) मुख्य सीमा थ्रस्ट
(B) वृहत सीमा भ्रंश
(C) मुख्य केंद्रीय थ्रस्ट
(D) अस्कोट बैजनाथ क्रिस्टल लाइन फ्रंट
(82) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(1) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1936 में हुई थी
(2) भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है
(3) इसका उधान का कुल क्षेत्रफल 826 वर्ग किलोमीटर है
(4) इसका पूर्ववर्ती नाम हेली नेशनल पार्क है
(A) 1, 2 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4
(83) उत्तराखंड के संबंध में सिरो क्या है ?
(A) घास
(B) जंगली फल
(C) पर्वत
(D) जंगली जानवर
(84) निम्नलिखित में से उत्तराखंड के कौन से जिले पूर्णत आंतरिक सीमाओं वाले हैं
(A) टिहरी और रुद्रप्रयाग
(B) रुद्रप्रयाग और बागेश्वर
(C) बागेश्वर और अल्मोड़ा
(D) उपर्युक्त सभी
(85) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : कुमाऊं का पहला गोरखा सूबेदार जोगामल था।
कारण (R) : गोरखाओं के सामंत जो कुमाऊं पर शासन करते थे सूबेदार कहलाते थे।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(86) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. मूनाकोट ताम्रपत्र का संबंध चंद राज्य से है
2. बरम ताम्रपत्र का संबंध पंवार राज्य से है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(87) निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
(A) चौबटिया उद्यान की स्थापना 1869 ईस्वी में हुई
(B) 1932 में चमोली जनपद में वन पंचायत का गठन किया गया।
(c) फॉरेन ग्रीवेंस कमेटी की स्थापना 1921 में हुई
(D) उत्तराखंड में राष्ट्रीय आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली पहली महिला विशनी देवी शाह थी।
(88) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. उत्तराखंड राज्य का निचला हिमालय क्षेत्र अधिक आबादी वाला है
2. भाबर प्रदेश में मृदा के मोटे निक्षेप मिलते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(89) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : ब्रह्मपुत्र उत्तराखंड का एक प्राचीन अन्य नाम है
कारण (R) : व्हेनसॉन्ग की यात्रा वृतांत में ब्रह्मपुर की चर्चा है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(90) निम्न वन्य जीव विहार समूह में कौन समुह पश्चिम से पूर्व के सही क्रम को प्रदर्शित करता है
(A) केदारनाथ – अस्कोट - नंदा देवी - बिनसर
(B) केदारनाथ - नंदा देवी - अस्कोट - बिनसर
(C) केदारनाथ - नंदा देवी - बिनसर - अस्कोट
(D) नंदा देवी - केदारनाथ - बिनसर - अस्कोट
(91) यदि DELHI को EFMIJ के रूप में कोड किया गया है, तो MUMBAI को कैसे कोड किया जाएगा?
(A) NVNCBJ
(B) NVNCBJ
(C) NVOCAJ
(D) None
(92) एक पिता की आयु अपने पुत्र से 24 वर्ष अधिक है। 2 वर्ष बाद पिता की आयु पुत्र की आयु से दोगुनी होगी। पिता की वर्तमान आयु क्या है?
A) 44
B) 46
C) 48
D) 50
(93) एक व्यक्ति उत्तर की ओर 10 मीटर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 10 मीटर चलता है, फिर बाएँ मुड़कर 5 मीटर चलता है। अब वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?
A) 10 मीटर
B) 15 मीटर
C) √125 मीटर
D) √225 मीटर
(94) यदि किसी साल का 1 जनवरी सोमवार है, तो उसी साल का 1 मार्च को कौन-सा दिन होगा? (गैर-लीप वर्ष)
(A) बुधवार
(B) गुरुवार
(C) शुक्रवार
(D) मंगलवार
(95) A कहता है, “B मेरी माँ के इकलौते बेटे की पत्नी है।” तो B, A से क्या संबंध रखती है?
A) बहन
B) भाभी
C) चाची
D) माँ
(96) 4:20 पर घड़ी की सुइयों के बीच कितना कोण होगा?
A) 0°
B) 10°
C) 20°
D) 30°
(97) एक परिवार में 6 सदस्य A, B, C, D, E और F हैं. B का विवाह C से हुआ है. F, E की माता है और D, F की पुत्री है. A की पुत्री E है और C का पुत्र A है. परिवार में दो विवाहित जोड़े हैं. निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
(A) B, E का दादा है
(B) C, A की माता है
(C) C, D की दादी है
(D) E, C की पौत्री है.
(98) यदि 3:15 बजे का समय घड़ी में हो, तो दर्पण में उसका प्रतिबिंब क्या होगा?
(A) 9:45
(B) 8:45
(C) 9:15
(D) 10:45
(99) शब्द "MIRROR" का दर्पण प्रतिबिंब क्या होगा?
(A) RORRIM
(B) MIRROR
(C) RORRIM (in mirror font)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(100) नीचे दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या कितनी है?
(A) 7
(B) 8
(c) 10
(D) 12
Join Uksssc Mock Test 2025
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
9568166280
Related posts :-
Uksssc Mock test -155 (with Answer key)
Uksssc Mock Test -166
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.