उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc 2022
उत्तराखंड समूह-ग मॉडल पेपर
Mock test - 21
Join free online uksssc mock test series
(1) उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में कब पारित हुआ?
(a) 1 अगस्त 2000
(b) 10 अगस्त 2000
(c) 16 अगस्त 2000
(d) 30 अगस्त 2000
(2) निम्नलिखित में से उत्तराखंड के किस जनपद से 'बीज बचाओ आंदोलन' की शुरुआत हुई थी?
(a) अल्मोड़ा
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) चमोली
(3) भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?
(a) एस.पी. सेन वर्मा
(b) सुकुमार सेन
(c) आर.के. त्रिवेदी
(d) टी.एन. शेषन
(4) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों को संविधान में शामिल करने का सुझाव किसने दिया था?
(a) बी. एन. राव
(b) के. एम. मुंशी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) बी.आर. अंबेडकर
(5) उत्तराखंड की सर्वाधिक प्राचीन ज्ञात जाति (नस्ल) है?
(a) किरात
(b) थारू
(c) भोटिया
(d) कोल
(6) संविधान के अनुसार राज्य विधानमंडल के उच्च सदन को कौन स्थापित अथवा निरस्त कर सकता है?
(a) भारतीय राष्ट्रपति
(b) राज्य के राज्यपाल
(c) राज्य विधान सभा
(d) भारतीय संसद
(7) प्रधानमंत्री कार्यालय को विभाग का दर्जा किस वर्ष दिया गया?
(a) 1960 में
(b) 1961 में
(c) 1962 में
(d) 1963 में
(8) संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यपाल को राज्य मंत्रिमंडल से उसके विनिर्णयों का सूचना प्राप्त करने का अधिकार है?
(a) अनुच्छेद 166
(b) अनुच्छेद 167
(c) अनुच्छेद 168
(d) अनुच्छेद 169
(9) भारत की संचित निधि का संरक्षक कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) प्रधानमंत्री
(d) वित्त आयोग
(10) निम्न में से कौन सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है
(a) डॉस
(b) यूनिक्स
(c) विंडोज 10
(d) इनमें से कोई नहीं
(11) प्रिया का जन्मदिन 11 अप्रैल मंगलवार को है उसी वर्ष रानी का जन्मदिन सप्ताह के किस दिन आएगा यदि रानी का जन्म 31 अगस्त को हुआ है ?
(a) सोमवार
(b) बुधवार
(c) गुरुवार
(d) मंगलवार
(12) निम्न में से कौन सी भाषा स्टैटिक वेब पेज बनाने के लिए प्रयुक्त होती है?
(a) फोटोशॉप
(b) सी प्लस प्लस
(c) एचटीएमएल
(d) इनमें से कोई नहीं
(13) एक महिला 3 किलोमीटर उत्तर की ओर चलती है फिर पश्चिम की ओर मुड़कर 4 किलोमीटर चलती है फिर दक्षिण की ओर मुड़कर 7 किलोमीटर चलती है और फिर अपनी बाईं ओर मुड़कर 4 किलोमीटर चलती है मैं अपनी प्रारंभिक स्थिति से अब कहां है ।
(a) 10 किलोमीटर दक्षिण
(b) 4 किलोमीटर उत्तर
(c) 10 किलोमीटर उत्तर
(d) 4 किलोमीटर दक्षिण
(14) निम्न में से कौन सबसे तेज संचार माध्यम है?
(a) यूटीपी तार
(b) फाइबर ऑप्टिक तार
(c) को-एक्सियल तार
(d) इथरनेट तार
(15) संवाद 2.0 कार्यक्रम निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) सामुदायिक स्वास्थ्य
(b) मानसिक स्वास्थ्य
(c) किसान स्वास्थ्य
(d) इनमें से कोई नहीं
(16) समग्र शिक्षा स्कीम 2.0 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) उच्चतर शिक्षा
(b) विद्यालय शिक्षा
(c) माध्यमिक शिक्षा
(d) तकनीकी शिक्षा
(17) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है
(a) सरदार इकबाल सिंह लालपुरा
(b) थॉमस मैथ्यू परेरा
(c) डॉ. अजीज हाजीनी
(d) इनमें से कोई नहीं
(18) भारत और सऊदी अरेबिया के मध्य अब तक के पहली बार हुए सैन्य अभ्यास का नाम बताएं।
(a) अल-महोद अल-हिंदी-2021
(b) जायद तलवार - 2021
(c) अल-दहाफरे
(d) अल-अरब अल-हिंद
(19) भारत में कितनी भाषाओं को 'प्राचीन' दर्जा प्राप्त है?
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 4
(20) उस केंद्र शासित प्रदेश का नाम बताएं जो 100% ऑर्गेनिक बन गया है और जहां खेती में सिंथेटिक फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड्स का प्रयोग नहीं हो रहा है-
(a) चंडीगढ़
(b) लद्दाख
(c) दमन और दीव
(d) लक्ष्यदीप
(21) अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) दीवान चमन लाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सी. आर. दास
(22) निम्नलिखित में से किस राज्य ने भारत की पुरुष हॉकी टीम एवं महिला हॉकी टीम को प्रायोजित किया?
(a) हरियाणा
(b) ओडिशा
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
(23) 'कथासरित्सागर' के लेखक कौन थे?
(a) सोमदेव
(b) कल्हण
(c) राजशेखर
(d) बिल्हण
(24) गोल गुंबज कहां स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) बीजापुर
(25) निम्नलिखित में से कौन सी समिति पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है?
(a) अशोक मेहता समिति
(b) संथानम समिति
(c) बी.के.आर. राव समिति
(d) बलवंत राय मेहता समिति
(26) निम्नलिखित में से कौन सा युग में सम्मिलित है
(a) तराइन का द्वितीय युद्ध - 1191
(b) पानीपत का तृतीय युद्ध - 1739
(c) चंदावर का युद्ध. - 1194
(d) तैमूर का भारत पर आक्रमण - 1378
(27) दक्षिणी गोलार्ध में वायु की बायीं ओर मुड़ने का कारण है?
(a) वायुमंडलीय दबाव
(b) पृथ्वी का घूर्णन
(c) तापमान
(d) पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र
(28) निम्नलिखित में से कौन सी उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की विशेषता है?
(a) ग्रीष्म काल में वर्षा
(b) साल भर वर्षा
(c) केवल शीतकाल में वर्षा
(d) एक निश्चित आद्र व शुष्क काल
(29) एशिया महाद्वीप से बाहर विश्व में सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(a) माउंट लोगन
(b) माउंट एलब्रुस
(c) माउंट एकंकागुआ
(d) माउंट किलिमंजारो
(30) भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना निर्माण अधीन है?
(a) मुंबई व अहमदाबाद के बीच
(b) मुंबई व पुणे के बीच
(c) मुंबई व नागपुर के बीच
(d) दिल्ली व कोलकाता के बीच
(31) मध्यप्रदेश में कैमूर (कैमोर) नामक स्थान सुप्रसिद्ध है?
(a) सीमेंट उद्योग के लिए
(b) कागज उद्योग के लिए
(c) एल्यूमीनियम उद्योग के लिए
(d) मोटर गाड़ी उद्योग के लिए
(32) निम्न में से किस कानून का प्रावधान था कि भारतीयों को ईस्ट इंडिया कंपनी के अंतर्गत नौकरियों से प्रतिबंधित नहीं करना चाहिए?
(a) पिट भारत अधिनियम 1784 का
(b) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773 का
(c) चार्टर एक्ट, 1833 का
(d) भारत अधिनियम 1857 का
(33) भारत सरकार अधिनियम 1935 प्रमुखत: आधारित था?
(a) नेहरू समिति की रिपोर्ट में की गई अनुशंसाओं पर
(b) साइमन कमीशन की अनुशंसाओं पर
(c) तीन गोलमेज सम्मेलनों के विचार-विमर्श पर
(d) उपरोक्त (b) तथा (c) दोनों
(34) उत्तराखंड राज्य का घोषित आठवां नगर निगम है?
(a) ऋषिकेश
(b) कोटद्वार
(c) रुद्रपुर
(d) श्रीनगर
(35) उत्तराखंड में औसत जोत का आकार है
(a) 0.69
(b) 0.79
(c) 0.99
(d) 0.89
(36) भारत की जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखंड के किन जिलों में नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि रही है?
(a) अल्मोड़ा एवं नैनीताल
(b) गढ़वाल तथा रुद्रप्रयाग
(c) गढ़वाल तथा अल्मोड़ा
(d) अल्मोड़ा तथा बागेश्वर
(37) देहरादून में सर्वे ऑफ इंडिया (भारतीय सर्वेक्षण विभाग ) की स्थापना हुई थी?
(a) वर्ष 1767 में
(b) वर्ष 1802 में
(c) वर्ष 1788 में
(d) वर्ष 1796 में
(38) उत्तराखंड में आज सिंचित उपजाऊ भूमि कहलाती है
(a) ऊपराऊं अब्बल
(b) ऊपराऊ दोयम
(c) तलाऊं अब्बल
(d) तलाऊं दोयम
(39) लघु हिमालय शिवालिक श्रेणी के मध्य स्थित भ्रंश रेखा है
(a) मुख्य केंद्रीय भ्रंश
(b) हिमालय अग्र भ्रंश
(c) मुख्य सीमा भ्रंश
(d) टेथीज भ्रंश
(40) टिहरी रियासत नरेश भवानी शाह द्वारा जंगलों के कटान का ठेका किस अधिकारी को दिया गया था?
(a) फ्रैंक इस्माइल
(b) निकोलसन
(c) बैटन
(d) फ्रेजर
(41) प्रसिद्ध जाख मेला कहां लगता है ?
(a) जोशीमठ
(b) उखीमठ
(c) गुप्तकाशी
(d) हरिद्वार
(42) कर्णप्रयाग चमोली में अलकनंदा में कौन सी नदी मिलती है।
(a) कियोडगाड
(b) गणेश गंगा
(c) जाड़ गंगा
(d) पिण्डर
(43) निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम त्रिशूल पर्वत के पास स्थित नंदा घुंघटी से होता है?
(a) मंदाकिनी
(b) नंदाकिनी
(c) रूद्र गंगा
(d) अमृत गंगा
(44) प्रशासनिक परीक्षण संस्थान उत्तराखंड में स्थित है।
(a) मसूरी
(b) उत्तरकाशी
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा
(45) "उत्तराखंड का प्रेमचंद" किसे कहा जाता है?
(a) गिरिराज जी साहब
(b) यशोधर नौटियाल
(c) विद्यासागर नौटियाल
(d) हरीकृष्ण रतूड़ी
(46) उत्तराखंड की योग नगरी कहा जाता है,
(a) हरिद्वार
(b) ऋषिकेश
(c) रामनगर
(d) उत्तरकाशी
(47) 'गढ़ गौरव समाचार पत्र' के संस्थापक कौन थे?
(a) बुद्धि बल्लभ पंत
(b) कुंवर सिंह
(c) तारा दत्त गैरौला
(d) हरिप्रसाद टम्टा
(48) यदि EXPLAIN को किसी कोड मेंB लिखा जाता है तो उसी कोड में GYM को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा?
(a) YHN
(b) DVJ
(c) UJM
(d) IKL
(49) 'दसौली ग्राम स्वराज' की स्थापना कब हुई?
(a) 1962
(b) 1964
(c) 1988
(d) 1996
(50) कौशिक समिति की सिफारिशें कब स्वीकार की गई तथा राज्य विधानसभा में विधेयक पास किया गया
(a) अगस्त 1994
(b) जून 1994
(c) जुलाई 1994
(d) नवंबर 1994
(51) किस चंद शासक के समय पानीपत का तृतीय युद्ध हुआ था?
(a) रुद्र चंद
(b) भारती चंद
(c) दीपचंद
(d) जगत चंद
(52) निम्न में से किस झील ताल के किनारे 'झूला मेला' लगता है ?
(a) झिलमिल ताल
(b) श्याम ताल
(c) द्रोग सागर
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
(53) गलत युग्म छांटिए
(a) नौराणी मेला - पिथौरागढ़
(b) गिन्दी मेला - पौड़ी
(c) सेल्कू मेला - उत्तरकाशी
(d) सुरकुंडा मेला - चमोली
(54) टिहरी प्रजामंडल की स्थापना कब हुई ?
(a) 30 जनवरी 1950
(b) 23 जनवरी 1939
(c) 31 जनवरी 1939
(d) 20 जनवरी 1939
(55) अल्मोड़ा में बुद्धि बल्बभ पंत की अध्यक्षता में इल्बर्ट बिल के समर्थन में सभा कब आयोजित हुई ?
(a) 1933
(b) 1988
(c) 1883
(d) 1786
(56) गोरखा काल में बुनकरों से लिया जाने वाला कर था।
(a) यूकर
(b) मरो
(c) टांड
(d) इसमें से कोई।
(57) अस्कोट आंदोलन पिथौरागढ़ में कब हुआ?
(a) 1942
(b) 1986
(c) 1924
(d) 1823
(58) गजेंद्र सिंह नेगी किससे संबंधित है।
(a) एथलेटिक्स
(b) क्रिकेट
(c) पर्वतारोहण
(d) हॉकी
(59) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली का जन्म कब हुआ?
(a) 1892
(b) 1891
(c) 1893
(d) 1887
(60) गंगोत्री से देवप्रयाग तक भागीरथी की कुल लंबाई है ?
(a) 105 किलोमीटर
(b) 96 किलोमीटर
(c) 195 किलोमीटर
(d) 205 किलोमीटर
(61) उत्तराखंड में किस स्थान पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक "डॉपलर वैदर रडार "को स्थापित किया ?
(a) देहरादून
(b) चकराता
(c) मुक्तेश्वर
(d) चमोली
(62) निम्नलिखित में से किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ चलचित्र (ड्रामा) के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2022 जीता ?
(a) ड्यून
(b) द पावर ऑफ द डॉग
(c) किंग रिचर्ड
(d) द लास्ट डॉटर
(63) निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?
(a) पैथिक लोरेंस
(b) जॉन साइमन
(c) ए.वी. एलेग्जेंडर
(d) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स
(64) निम्नलिखित में से कौन कायांतरित चट्टान का उदाहरण नहीं है ?
(a) कवाट्जाइट
(b) मार्बल
(c) नाइस
(d) डोलोमाइट
(65) कौन सा पठार अरावली एवं विंध्य श्रेणियों के मध्य स्थित है ?
(a) मालवा
(b) छोटा नागपुर
(c) दक्कन
(d) बुंदेलखंड
(66) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) तीनों सेनाओं की सेवा के विषय में किसके सैन्य सलाहकार हैं ?
(a) भारत के राष्ट्रपति के
(b) भारत के प्रधानमंत्री के
(c) भारत के रक्षा मंत्री के
(d) भारत के गृह मंत्री के
(67) उत्तराखंड राज्य में निम्न में से किस तिथि को अस्तित्व में आया है?
(a) 9-11-2000
(b) 9-11-2001
(c) 11-11-2001
(d) 5-11-2001
(68) निम्न में से उत्तराखंड का वह कौन सा मुख्यमंत्री था,जिस ने विधानसभा में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की ?
(a) त्रिवेंद्र सिंह रावत
(b) तीरथ सिंह रावत
(c) हरीश रावत
(d) पुष्कर सिंह धामी
(69) औपनिवेशिक कुमाऊं और गढ़वाल के निम्नलिखित में से किस कमिश्नर ने राजस्व पुलिस प्रणाली का प्रारंभ किया?
(a) जॉर्ज विलियम ट्रेल
(b) ले कार्नल गार्डिनर
(c) सर हेनरी रैमजे
(d) डेनियल इबर्टसन
(70) किस वर्ष लोक सभा में महिला सांसदों की संख्या न्यूनतम थी?
(a) 1952
(b) 1967
(c) 1977
(d) 1989
(71) निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
(a) मुद्रा स्थिति बंद पत्र धारक को लाभ पहुंचाती है।
(b) मुद्रा स्फीति उधार लेने वालों को लाभ पहुंचाती है।
(c) मुद्रा स्फीति स्थाई आए समूह को लाभ पहुंचाती है।
(d) इसमें से कोई नहीं।
(72) भारत में किस प्रकार की कर प्रणाली पाई जाती है ?
(a) प्रगतिशील
(b) अधोगामी
(c) अनुपातिक
(d) प्रतिगामी
(73) निम्न में से कौन सी योजना "रोलिंग प्लान" कही जाती है ?
(a) तीसरी योजना
(b) पांचवी योजना
(c) छठवीं योजना
(d) आठवीं योजना
(74) निम्नांकित में से कौन सा प्रतिष्ठान उत्तराखंड में स्थित है ?
(a) सी. बी. आर. आई.
(b) ओ. एन. जी. सी.
(c) एच. ए. एल.
(d) बी. एच. ई. एल.
(75) अंतरराष्ट्रीय संस्था-डब्ल्यू डब्ल्यू एफ (प्रकृति हेतु विश्व व्यापक कोष) का प्रतीक चिन्ह है।
(a) एशियाई शेर
(b) महाकाय पाण्डा
(c) कस्तूरी मृग
(d) भारतीय जंगली गधा
(76) दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए।
111 : 89 : : 105 : ?
(a) 115
(b) 95
(c) 85
(d) 100
(77) आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का खिताब आस्ट्रेलिया ने किस देश को हराकर जीता है ?
(a) न्यूजीलैंड
(b) इंग्लैंड
(c) वेस्टइंडीज
(d) भारत
(78) 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) दामोदर मौउजो
(b) अक्मकीतम अच्युतन नंबूदिरि
(c) नीलमणि फूकन
(d) अमिताभ घोष
(79) हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किन्हे नियुक्त किया गया है
(a) प्रदीप कुमार जोशी
(b) अशोक कुमार
(c) डॉ. मनोज सोनी
(d) दीपक रावत
(80) यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में किस राज्य का "लिविंग रूट ब्रिज" शामिल किया गया है?
(a) मेघालय
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड
(81) पोखर का तत्सम रूप है,
(a) पोशक
(b) पुष्कर
(c) प्रकार
(d) प्ररख
(82) हिंदी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से मानी जाती है,
(a) मागधी
(b) ब्रज
(c) देवनागरी
(d) शौरसेनी
(83) किस स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर्ग से भी अधिक समय लगता है?
(a) अनुस्वार
(b) अनुनासिक
(c) हसव
(d) पलूत
(84) 'जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि' मुहावरे का अर्थ-
(a) कवि बहुत तर्कशील होते हैं
(b) कवि बहुत भाव प्रवण होते हैं
(c) कवि बहुत विचारशील होते हैं
(d) कवि बहुत कल्पनाशील होते हैं
(85) तंबाकू, बाल्टी, आलपिन किस भाषा के शब्द हैं?
(a) तुर्की भाषा
(b) पुर्तगाली भाषा
(c) अंग्रेजी भाषा
(d) अरबी भाषा
(86) निम्न में से कौन सा पद क्रमधारय समास है ?
(a) चक्रपाणि
(b) चतुर्युगम
(c) नीलोत्पलम
(d) माता-पिता
(87) विशेष और विशेष्य के योग में कौन सा समास बनता है।
(a) द्विगु
(b) द्वंद
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुष
(88) 'कुसुमेषु' का पर्यायवाची शब्द है।
(a) कबूतर
(b) काला
(c) कामदेव
(d) आकाश
(89) निम्न में से कौन सा विपरीतार्थक युग्म गलत है।
(a) आय - व्यय
(b) सरल - कठिन
(c) गुरु - लघु
(d) धर्म - अधम
(90) वर्णमाला मैं स्पर्श व्यंजनों की संख्या कितनी है?
(a) 20
(b) 25
(c) 13
(d) 33
(91) 'मुझसे खाया नहीं जाता' - इस वाक्य की पहचान करो।
(a) कृत वाच्य
(b) भाव वाच्य
(c) कर्म वाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
(92) रचना के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 8
(b) 5
(c) 4
(d) 3
(93) 'हिमालय से गंगा निकलती है' वाक्य में कौन सा कारक है?
(a) अपादान कारक
(b) करण कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) कर्म कारक
(94) उपमा अलंकार किस अलंकार का उपभेद है?
(a) प्रश्न अलंकार
(b) श्लेष अलंकार
(c) अर्थालंकार
(d) शब्दालंकार
(95) सामानधर्मी व्यक्तियों के जमाव को कहते हैं?
(a) बैठक
(b) चुनाव
(c) उत्सव
(d) सम्मेलन
(96) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी कौन सी है?
(a) यथार्थुमुख
(b) यथार्थमुख
(c) यथार्थन्मुख
(d) यथार्थोन्मुख
(97) "संगतकार" किसकी रचना है?
(a) मंगलेश डबराल
(b) माखनलाल चतुर्वेदी
(c) हरिप्रसाद द्विवेदी
(d) राजेश जोशी
(98) 'विकल्प पत्रिका' का प्रकाशन किसने किया।
(a) राजेश जोशी
(b) रसखान
(c) मुंशी प्रेमचंद
(d) शैलेश मटियानी
(99) अंतरर्वैयक्तिक संचार का मुख्य जोर होता है-
(a) गैर शाब्दिक शब्दों में
(b) व्यवहार परिवर्तन में
(c) संचेतना श्रवण में
(d) उपर्युक्त सभी
(100) संचार प्रक्रिया में डिकोडर इनकोडर जब बन जाता है तब संचार की प्रकृति कैसी हो जाती है ?
(a) आयताकार
(b) वृत्ताकार
(c) वर्गाकार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह-ग की सभी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आज ही देवभूमि उत्तराखंड के टेलीग्राम चैनल से जुड़े। जहां आपको प्रति सप्ताह free uksssc mock test उपलब्ध कराए जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.