सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लिंग, वचन और कारक (हिन्दी भाग - 04)

लिंग वचन और कारक (हिन्दी नोट्स भाग - 04) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही टॉपिक से सम्बन्धित टेस्ट सीरीज उपलब्ध है। सभी नोट्स पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280 संज्ञा के विकार संज्ञा शब्द विकारी होते हैं यह विकार तीन कारणों से होता है  लिंग  वचन कारक लिंग  लिंग का अर्थ है - 'चिन्ह'। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में यह बोध हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे - पिता, पुत्र, घोड़ा, बैल, अध्यापक आदि में पुरुष जाति का बोध है। और माता, पुत्री, घोड़ी, गाय आदि में स्त्री जाति का बोध है। संस्कृत के नपुंसक लिंग का समाहार पुलिंग में हो जाने से हिंदी में दो ही लिंग हैं।  पुल्लिंग  स्त्रीलिंग  पुल्लिंग : वह संज्ञा या सर्वनाम जो नर (पुरुष) का बोध कराता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। जैसे - लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा, आदि। नियम   देशों, प्रदेशों, नगरों, वृक्षों, पर्वतों, धातुओं, द्रव पदार्थों के नाम पुलिंग होते हैं। जैसे - भारत, जापान

Uksssc mock test -20

 Uksssc Mock test-20

उत्तराखंड समूह-ग मॉडल पेपर

Total practice set - 20+

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा प्रत्येक सप्ताह 2-3 मॉक टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जा रही है। पटवारी/लेखपाल , उत्तराखंड पुलिस, बंदीरक्षक, फोरेस्ट गार्ड तथा उत्तराखंड ग्रुप -C के सम्पूर्ण नोट्स एवं मॉक टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए whatsapp group (6396956412) से जुड़े। जहां आपको उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं की जानकारी सहित उत्तराखंड का अपटेडट मटेरियल मिलता रहेगा. Join telegram channel - click here

Uksssc mock test -20

(1) "छांग्लेश की प्रशस्ति" प्राप्त हुई।
(a) तालेश्वर से
(b) लाखामण्डल से
(c) बाड़ाहाट से
(d) उपरोक्त मे से कोई नहीं

(2) उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल ने निम्न में से किस ग्लेशियर को जीवित प्राणी का दर्जा दिया है ?
(a) गंगोत्री ग्लेशियर को
(b) खतलिंग ग्लेशियर को
(c) पिंडारी ग्लेशियर को
(d) कफनी ग्लेशियर को

(3) इनमें से किस भाषा में राय बहादुर डॉ पातिराम ने पहली बार गढ़वाल का इतिहास प्रकाशित किया
(a) गढ़वाली
(b) कुमाऊँनी
(c) हिंदी
(d) अंग्रेजी

(4) ब्रिटिश शासनकाल में उत्तराखंड में 'प्रधान' का मुख्य दायित्व था-
(a) न्यायिक कार्य
(b) इच्छा व्यवस्था उन्नयन
(c) राजस्व एकत्र करना
(d) समाज सेवा

(5) 'भेलछड़ा' प्रपात स्थित है-
(a) जनपद देहरादून
(b) जनपद चंपावत में
(c) जनपद पिथौरागढ़ में
(d) जनपद चमोली में

(6) पिथौरागढ़ का उत्तर पूर्वी भूखंड, प्राचीन काल में कहलाता था?
(a) काली कुमाऊँ
(b) सीरा राज्य
(c) डोटी
(d) बीसा

(7) वन पंचायत की व्यवस्था को ब्रिटिश शासकों को द्वारा विधिक रुप में समर्थन दिया गया?
(a) वर्ष 1930
(b) वर्ष 1937
(c) वर्ष 1932
(d) बर्थ 1931

(8) 'मदमहेश्वर' में भगवान शिव की प्रतिमा के किस भाग  पूजा की जाती है?
(a) नाभि
(b) मुख
(c).बाहु
(d).जटा

(9) 'कर्मभूमि सप्ताहिक' अखबार का संबंध....से है
(a) भवानी सिंह पुंडीर
(b) जी.बी. पुरोहित
(c) एन. एल. पंत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(10) निम्नलिखित पासों मे से कौन-से पास से मानसरोवर धर्मार्थी गुजरते हैं?
(a) माणा पास
(b).लिपुलेख
(c).नामा पास
(d).इनमें से कोई नहीं

(11) ऐसी अर्थव्यवस्था................अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता है जिसमें निजी क्षेत्र और सरकार दोनों शामिल होते हैं.
(a) संलय (Amalgam)
(b) सम्मिश्रित (Blended )
(c) समांतर (Parallel)
(d) मिश्रित (Mixed )

(12) 'मानसून' शब्द की उत्पत्ति हुई है-
(a) अरबी भाषा से
(b) स्पेनिश भाषा से
(c) हिंदी भाषा से
(d) आंग्ल भाषा से

(13) पृथ्वी पर दिन रात बराबर नहीं होने का कारण क्या है?
(a) पृथ्वी का धुरी पर घूमना
(b) पृथ्वी का सूर्य की परिक्रमा करना
(c) भू कक्षा का अंडाकार होना
(d) पृथ्वी की धुरी पर झुका होना

(14) दक्षिणी अमेरिका के मोड़ दार पहाड़ का उदाहरण दीजिए।
(a) रॉकी पर्वत
(b) एंडीज पर्वत
(c) आल्पस पर्वत
(d) अपलेसियन पर्वत

(15) निम्नलिखित में किस प्रदेश में जैव विविधता में समानता है?
(a) उष्ण प्रदेश
(b) ध्रुव प्रदेश
(c) शीतोष्ण प्रदेश
(d) समुद्री प्रदेश

(16) विश्व में धान उत्पादन में देशों के समूह में अवरोही क्रम में सही है-
(a) भारत,चीन ,ब्राजील ,बांग्लादेश
(b) चीन ,भारत, जापान ,इंडोनेशिया
(c) चीन ,भारत ,पाकिस्तान ,इंडोनेशिया
(d) चीन ,भारत, इंडोनेशिया ,संयुक्त राज्य अमेरिका

(17) संसाधन संरक्षण के लिए आवश्यक है।
(a)मानव एवं संसाधनों के मध्य संतुलन स्थापित करना
(b) संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग
(c) संसाधनों का विकास करना
(d) उपयुक्त सभी

(18) निम्नलिखित किस शासक के समय से झरोखा दर्शन बंद हो गया?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब

(19) अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने अपने किस अधिवेशन में नागरिक अवज्ञा आंदोलन का खुलकर विरोध किया?
(a) लाहौर अधिवेशन
(b) अमृतसर अधिवेशन
(c) इलाहाबाद अधिवेशन
(d) लखनऊ अधिवेशन

(20) निम्नलिखित में अशोक का कौन सा शिलालेख धार्मिक संश्लेषण (समन्वय) के बारे में कहता है?
(a) द्वितीय शिलालेख
(b) 11वां शिलालेख
(c) तेरहवां शिलालेख
(d) बाहरवां शिलालेख

(21) निम्नलिखित में से कौन 'इंडियन सिविल लिबर्टीज यूनियन' से घनिष्ठ रूप से जुड़ा था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) एम.जी. रानाडे
(d) जवाहरलाल नेहरू

(22) अर्थशास्त्र में विवीताध्यक्ष किसके लिए प्रयोग किया गया था? 
(a) चारागाहों का अध्यक्ष
(b) वाणिज्य का अध्यक्ष
(c) खानों का अध्यक्ष
(d) कृषि का अध्यक्ष

(23) I.M.F. ऋण किसे कहते हैं-
(a) ऋण
(b) साख
(c) क्रय
(d) सहायता

(24) इनमें से अप्रत्यक्ष कर कौन सा है?
(a) आयकर
(b) निगम कर
(c) पूंजी लाभ गढ़
(d) उत्पादन शुल्क

(25) इसमें से कौन सी संस्था विश्व बैंक कहलाता है?
(a) IMF
(b) IBRD
(c) IDA
(d) ADB

(26) 1963 में लोकपाल शब्द का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) चौधरी चरण सिंह
(b) मोरारजी देसाई
(c) ज्योति बसु
(d) एल. एम. सिंघवी

(27) निम्नलिखित में से किसने 1951 में नेहरू मंत्रिमंडल से हिंदू कोड बिल को लेकर त्यागपत्र दिया?
(a) बी.एस. मुंजे
(b) बी.आर. अंबेडकर
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) आरके षड़्मुखम चिट्ठी

(28) भारतीय संविधान में संघ राज्य प्रशासनिक संबंध निम्नलिखित में से किन अनुच्छेद में वर्णित है।
(a) अनुच्छेद 256 - 263
(b) अनुच्छेद 243 - 255
(c) अनुच्छेद 264 - 291
(d) अनुच्छेद 252 - 360

(29) "सब कुछ राज्य के भीतर, राज्य के बाहर कुछ नहीं, और राज्य के विरुद्ध कुछ नहीं, यह कथन इंगित करता है ।
एक-
(a) कल्याणकारी राज्य
(b) सर्वाधिकारवादी राज्य
(c) प्रजातांत्रिक राज्य
(d) वर्ग व्यवस्था

(30) अनुच्छेद 352 में, भारतीय संविधान के किस संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा 'आंतरिक अशांति' के स्थान पर 'सशस्त्र विद्रोह' शब्द का प्रयोग किया गया।
(a) 35 वा संविधान संशोधन अधिनियम
(b) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम
(c) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम
(d) 52वां संविधान संशोधन अधिनियम

(31) निम्नलिखित में से कौन-सी संसद की सबसे बड़ी समिति है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) लोक उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति

(32) उत्तराखंड के प्रथम मुख्य सचिव थे
(a) शत्रुघन सिंह
(b) राकेश शर्मा
(c) अजय विक्रम सिंह
(d) विक्रम कुमार

(33) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सेवानिवृत्त होते हैं
(a) 58 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 65 वर्ष

(34) गलत कथन का चयन कीजिए
(a) गौरी दत्त पांडे को विकास मानव के नाम से भी जाना जाता है
(b) कर्णावती को नाक कटी रानी के नाम से भी जाना जाता है
(c) बद्रीदत्त पांडेय को कुमाऊं केसरी के नाम से भी जाना जाता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(35) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड में शिशु मृत्यु-दर थी?
(a) 83%
(b) 60%
(c) 29%
(d) इनमें से कोई नहीं

(36) सकलाना रिवोल्ट ............में घटित हुआ?
(a) टिहरी (गढ़वाल)
(b) जोशीमठ
(c) जौनसार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(37) उत्तराखंड का कुल भौगोलिक क्षेत्र है-
(a) 53483 वर्ग किलोमीटर
(b) 60480 वर्ग किलोमीटर
(c) 55483 वर्ग किलोमीटर
(d) 65480 वर्ग किलोमीटर

(38) जी बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का गोविंद बल्लभ पंत की याद में नामकरण किया गया?
(a) वर्ष 1970 में
(b) वर्ष 1972 में
(c) वर्ष 1965 में
(d) वर्ष 1967 में

(39) गढ़वाल जिले की दसवीं सेटलमेंट रिपोर्ट तैयार किसने की थी?
(a) वी. ए. स्टोवेल ने
(b) ई. के. पौ. ने
(c) एच. जी. वाल्टन
(d) जे जे मार्टिन

(40) "36 रकम 32 कलम" की व्यवस्था का उन्मूलन किया था?
(a) चंद शासकों ने
(b) गोरखा शासकों ने
(c) ब्रिटिश शासकों ने
(d) उपरोक्त में से किसी ने नहीं

(41) "पौणा टूटी" यह किन शासकों द्वारा वसूले जाने वाला कर था ?
(a) कत्यूरी शासकों
(b) चन्द शासकों
(c) टिहरी शासकों
(d) गोरखा शासकों

(42) निम्नलिखित में से कौन-सी नदी काली नदी की सहायक नदी है ?
(a) लधिया
(b) बालगंगा
(c) धौलीगंगा
(d). इनमें से कोई नहीं

(43) देहरादून जनपद में स्थित प्राचीन चार सिद्धपीठ में सम्मिलित नहीं है?
(a) भैरव सिद्ध
(b) लक्ष्मण सिंह
(c) भाणक सिद्ध
(d) मांडू सिद्ध

(44) मुचकुंद गुफा उत्तराखंड में कहां स्थित है?
(a) बद्रीनाथ के पास
(b) केदारनाथ के पास
(c) यमुनोत्री के पास
(d) गंगोत्री के पास

(45) कुमाऊं मंडल विकास निगम की स्थापना हुई?
(a) वर्ष 1966 में
(b) वर्ष 1980 में
(c) बर्थ 1992 में
(d) इनमें से कोई नहीं

(46) आसन बैराज का निर्माण कब किया गया था?
(a) वर्ष 1965 में
(b) वर्ष 1970 में
(c) वर्ष 1966 में 
(d) इनमें से कोई नहीं

(47) हिमालय का वह कौन सा भाग है जो 'करेवा' के लिए प्रसिद्ध है-
(a) कुमाऊं हिमालय
(b) कश्मीर हिमालय
(c) नेपाल हिमालय
(d) असम हिमालय

(48) उत्तराखंड में सिंचाई अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?
(a) हरिद्वार
(b) काशीपुर
(c) देहरादून
(d) रूढकी

(49) श्रीनगर (गढ़वाल) में स्थित अजयपाल का 'राज भवन किस वर्ष भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुआ?
(a) 1805 ई. में
(b) 1808 ई. में
(c) 1803 ई. में
(d) 1815 ई. में

(50) 'सुमन स्मृति ग्रंथ' किताब किसकी द्वारा लिखी गई?
(a) डॉ भक्त दर्शन
(b) हर्षदेव औली
(c) बद्रीनाथ पांडे
(d) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल

(51) सही युग्म का चयन कीजिए।
(a) उत्तराखंड के प्रथम मुख्य न्यायधीश - अशोक अभद्र देसाई
(b) उत्तराखंड राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष - श्रीमती संतोष चोहान 
(c) उत्तराखंड का प्रथम महाअधिवक्ता - मेहरबान सिंह नेगी
(d) उपर्युक्त सभी युग सही है।

(52). "मसूरी स्टेशन लाइब्रेरी" की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1830 ई.
(b).1843 ई.
(c) 1845 ई.
(d) 1846 ई.

(53) राष्ट्रीय हरित अधिकरण की स्थापना की गई है?
(a) 1976
(b) 1980
(c) 2010
(d) 2020

(54) निम्नलिखित में से किस ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा 2022 जीती है?
(a) डेनियल मेदवेदेव
(b) रोजर फेडरर
(c) राफेल नडाल
(d) नोवाक जोकोविच

(55) एशिया का सबसे बड़ा बायोगैस गोवर्धन प्लांट कहां स्थापित किया गया है है
(a) रायपुर (छत्तीसगढ़)
(b) इंदौर (मध्य प्रदेश)
(c) बीकानेर (राजस्थान)
(d) चिकमंगलूर (कर्नाटक)

(56) जल संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 में पहला पुरस्कार निम्नलिखित में से किस राज्य को प्रदान किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश

(57) नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में अगर लिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) इसमें प्रौढ शिक्षा को 'सबके लिए शिक्षा' से प्रतिस्थापित किया गया
(b) इसकी क्रियान्वयन इकाई विकासखंड होगा।
(c) यह कार्यक्रम स्वैच्छिक आधार पर ऑनलाइन मोड में क्रियान्वित किया जाएगा।
(d) संघीय मंत्रिमंडल द्वारा इस कार्यक्रम को 17 फरवरी 2022 को अनुमोदित किया गया।

(58) निम्नलिखित में से किस की नियुक्ति सेबी के अध्यक्ष पद पर की गई है
(a) माधबी पुरी बुच
(b) विभा पडालकर
(c) शशिधरण जगदीशन
(d) अजय त्यागी

(59) निम्नलिखित में से किस पंथ को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं मिला
(a) कबीर पंथ
(b) सत्यनाथ पंथ
(c) बैरागी पंथ
(d) नास्तिक पंथ

(60) निम्न में से कौन सी नदी केदारनाथ में रुद्रप्रयाग तक बहती है
(a) भागीरथी
(b) अलकनंदा
(c) सरयू
(d) मंदाकिनी

(61) भारत में कौनसा प्रथम राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया थ
(a) वेलवदना राष्ट्रीय उद्यान
(b) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान
(c) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान

(62) भारत का सबसे दक्षिणतम बिंदु है
(a) केप कोमरिन
(b) इंदिरा पॉइंट
(c) प्वाइंट कैलिमेर
(d) पोर्ट ब्लेयर

(63) निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति मूलतः उत्तराखंड में निवास करती है।
(a) फारुख
(b) राजी
(c) राजी जौनसारी
(d) उपरोक्त सभी

(64) नीलगिरी पर्वत माला किस राज्य में स्थित है
(a).उत्तराखंड
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं

(65) दूनागिरी ग्लेशियर स्थित है
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) चमोली
(d).उत्तरकाशी

(66) उत्तराखंड राज्य के प्रतीक चिन्हों में पर्वतों की कितनी संख्या है
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच

(67) भारत में निम्नलिखित में से कौन सी क्रेटर झील है?
(a) लोनार झील
(b) सांभर झील
(c) चिल्का झील
(d) वेम्बानड झील

(68) निम्नलिखित में से कौन सा अक्षांश सबसे लंबा समानांतर है
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) उत्तर ध्रुवीय व्रत
(d) भूमध्य रेखा

(69) क्रोम, सफारी और ओपेरा यह सभी क्या है?
(a) वेब विचरक
(b) विंडो
(c) सॉफ्टवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं

(70) 'द हिटमैन : रोहित शर्मा स्टोरी' के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(a) एस . हरीश
(b) संजना. देसाई
(c) अनुपम खेर
(d) जी. कृष्णन

(71) पालने में एक बच्ची की ओर संकेत करते हुए श्रीपद ने कहा, "वह मेरे पिता की मां की इकलौती बड़ी बेटी की बेटी है. तो बताएं कि उस बच्ची की मां का श्रीपद से क्या संबंध है ?
(a) भतीजी
(b ) भाभी
(c) फुफेरी बहन
(d) बुआ

(72) दिए गए विकल्पों में से वह पूर्ण समूह चुनिए जो निम्नलिखित श्रंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा ?
MEND, PHJZ, SKFV, VNBR,   ?
(a)YQZM
(b)YJYN
(c)YQXN
(d)YRXO

(73) किसी विशिष्ट कूट भाषा में,MINT'को 224 और 'FANCY'को 245'के रूप में कूटबध्द किया गया है तो उसी भाषा में CONTOUR को कैसे कूटबध्द किया जाएगा ?
(a) 259
(b) 301
(c) 742
(d) 597

(74) नीचे चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है, उस असंगत शब्द का चयन करें-
(a) परिस्थिति विज्ञान
(b) नेत्र विज्ञान
(c) पेशी विज्ञान
(d) त्वचा विज्ञान

(75) वह विकल्प चुनिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है-
कनाडा : ओटावा  ::.यूक्रेन : ?
(a) कीव
(b) बर्न
(c) हवाना
(d) ओस्लो

(76) दिए गए कथन और निष्कर्ष को ध्यान से पढ़ें . कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हो, निर्धारित करें कि कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं.  
कथन: सभी पेंसिल, इरेज़र हैं,
          कुछ शार्पनर,.पेंसिल है,
निष्कर्ष: 1- कुछ शार्पनर, इरेज़र है
            2- सभी पेंसिले, शार्पनर हैं
( a) ना तो निष्कर्ष 1 ना ही 2 अनुसरण करता है
(b)  केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है
(c)  केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है
(d) निष्कर्ष 1 और 2 दोनों अनुसरण करते हैं

(77) किसी सुल्तान ने कृषि की देखभाल के लिए एक अलग विभाग ( दीवान- ए अमीर कोही) की स्थापना की?
(a) खिज्र खां
(b) तुगरिल बेग
(c) जलालुद्दीन खिलजी
(d) मोहम्मद बिन तुगलक

 (78) ................ एक स्थानबध्द प्राणी है जो पृथ्वी पर जैविक मूल की विशालतम संरचनाओं का निर्माण करने के लिए शैवाल जैसे पादपों के साथ अपने संबंधों पर निर्भर है,
(a) पक्षी
(b) स्तनपायी
(c) प्रवाल
(d) सरीसृप

(79) एक................जमीन की ऐसी प्राकृतिक भू-जलीय इकाई है, जो प्रवाह प्रणाली द्वारा उभयनिष्ठ बिंदु के जरिए जल को इकट्ठा एवं प्रवाहित करती है,
(a) जल विभाजन
(b) जलभृत
(c) वाराबंदी
(d) जलाशय

(80) पैगंबर मोहम्मद ने............ शताब्दी में इस्लाम धर्म की स्थापना की।
(a) आठवीं
(b) नौवीं
(c) सातवीं
(d) छठी

(81) 'कीर्ति' विलोम है?
(a) अकीर्ति
(b) उपकीर्ति
(c) अपकीर्ति
(d) उकीर्ति

(82) "लड़के नदी में तैर रहे हैं" उदाहरण है-
(a) सामान्य वर्तमान काल का
(b) अपूर्ण वर्तमान काल का
(c) संदिग्ध वर्तमान काल का
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

(83) निम्नलिखित में से तद्भव शब्द कौन सा है?
(a) कपाट
(b) किवाड़
(c) कूप
(d) इनमें से कोई नहीं

(84) अर्थ की दृष्टि से निम्न में भिन्न है?
(a) पथ
(b) डगर
(c) राह
(d) धरा

(85) "यदि वर्षा होती तो असल अच्छी होती " उदाहरण है-
(a) अपूर्ण भूतकाल
(b) संदिग्ध भूतकाल
(c) हेतु हेतुमद् भूतकाल
(d) आसन्न भूतकाल

(86) निम्न में से एक शुद्ध वर्तनी है-
(a) प्रजवलित
(b) नर्क
(c) चारदीवारी
(d) कैलास

(87) नीहार, रश्मि और नीरजा किसकी रचना है?
(a) शैलेश मटियानी
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) महादेवी वर्मा
(d) गौरा पंत 'शिवानी'

(88) 'व्यंजन' का सही समय विच्छेद होगा-
(a) व्यः + जन
(b) व्यं + जन
(c) वि + अंजन
(d) विः + अंजन

(89). भाग्योदय में कौन सी संधि प्रयुक्त हुई है?
(a) यण संधि
(b) दीर्घ संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) इनमें से कोई नहीं

(90) रातोंरात में कौन-सा समास है?
(a) द्वंद्व समास
(b) अव्यीयभाव समास
(c) कर्मधारय समास
(d) बहुब्रीहि समास

(91) "अरुन सरोरूह कर चरन,
        दृगबंजन मुख चंद्र"
  निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ।
(a) रुपक अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) उत्प्रेक्षा अलंकार
(d) उपमा अलंकार

(92) निम्न में से कौन-सा एक तत्सम शब्द है
(a) ब्याह
(b) भादों
(c) क्षेत्र
(d) साखी

(93) "बघेली" बोली का संबंध किस उपभाषा से है?
(a) राजस्थानी
(b) पूर्व हिंदी
(c) बिहारी
(d) पश्चिमी हिंदी

(94) "उदन्त मार्तण्ड" नामक समाचार-पत्र के प्रथम सम्पादक थे।
(a) प. मोहन लाल शर्मा
(b) राजा राममोहन राय
(c) पं. जुगलकिशोर
(d) पं बालकृष्ण भट्

(95) निम्न में कौन-सा घोष वर्ण है?
(a) ख
(b) च
(c) म
(d) ठ

(96) "नौ दिन चले अड़ाई कोष" का अर्थ है?
(a) बहुत धीमी गति से काम करना
(b) बहुत धीमी गति से चलना
(c) अधिक समय में कम काम करना
(d) हरामखोरी करना है

(97) जिसके बराबर कोई ना हूं-
(a) विलक्षण
(b) अनुपम
(c) असाधारण
(d) लोकगीत

(98) संचार प्रक्रिया के अंतर्गत 'डिकोडिंग' से तात्पर्य है
(a) संदेश की व्याख्या
(b) संदेश का मूल्यांकन
(c) संदेशों का एकत्रित करना
(d) उपयुक्त में से कोई.नहीं

(99) "माया सरोवर" निम्न में से किसका उपन्यास है?
(a) मंगलेश डबराल
(b) मन्नू भंडारी
(c) प्रेमचंद
(d) शैलेश मटियानी

(100) अंतर्वेयक्तिक संचार का मुख्य जोर है?
(a) गैर शाब्दिक शब्दों पर
(b) व्यवहार परिवर्तन पर
(c) संचेतना श्रवण
(d) उपर्युक्त सभी





यदि देवभूमि उत्तराखंड द्वारा तैयार किए गए मॉक टेस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होते हैं तो उन्हें अधिक से अधिक शेयर कीजिए । सभी मॉक टेस्ट हल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ने कुमाऊं के भू-राजनैतिक महत्

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता है । उनक

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष्टि

गोरखा शासन : उत्तराखंड का इतिहास

    उत्तराखंड का इतिहास           गोरखा शासन (भाग -1) पृष्ठभूमि मल्ल महाजनपद का इतिहास (आधुनिक नेपाल) 600 ईसा पूर्व जब 16 महाजनपदों का उदय हुआ। उन्हीं में से एक महाजनपद था - मल्ल (आधुनिक नेपाल का क्षेत्र)। प्राचीन समय में नेपाल भारत का ही हिस्सा था। मल्ल महाजनपद का उल्लेख बौद्ध ग्रंथ के " अगुंत्तर निकाय " में किया गया है। और जैन ग्रंथ के भगवती सूत्र में इसका नाम " मौलि या मालि " नाम से जनपद का उल्लेख है। मल्ल महाजनपद की प्रथम राजधानी कुशीनगर थी । कुशीनगर में गौतम बुद्ध के निर्वाण (मृत्यु) प्राप्त करने के बाद उनकी अस्थि-अवशेषों का एक भाग मल्लो को मिला था । जिसके संस्मारणार्थ उन्होंने कुशीनगर में एक स्तूप या चैत्य का निर्माण किया था। मल्ल की वित्तीय राजधानी पावा थी । पावा में ही महावीर स्वामी को निर्वाण प्राप्त हुआ था ।                 322 ईसा पूर्व समस्त उत्तर भारत में मौर्य साम्राज्य ने अपना शासन स्थापित कर लिया था। मल्ल महाजनपद भी मौर्यों के अधीन आ गया था। गुप्त वंश के बाद उत्तर भारत की केंद्र शक्ति कमजोर हो गई । जिसके बाद  लगभग 5वीं सदीं में वैशाली से आए 'लिच्