महासागरों का अध्ययन देवभूमि उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इस लेख में एनसीईआरटी पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन किया गया है। इस लेख में विश्व में कितने महासागर हैं और उनके सीमांत सागरों के साथ प्रमुख जलसंधियों का उल्लेख किया गया है। अतः लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही विश्व का मानचित्र साथ रखें। पृष्ठभूमि अक्सर फिल्मों में, गानों में, कविताओं में और जिंदगी के उन तमाम पन्नों में "सात समुद्र" का जिक्र सुना होगा। और तो और इस शब्द प्रयोग मुहावरों भी करते हैं। तो क्या आप जानते हैं "सात समुद्र" ही क्यों? और यदि बात सात समुद्र की जाती है तो वे कौन-से सात समुद्र हैं? यूं तो अंक सात का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व हैं । क्योंकि दुनिया में इंद्रधनुष के रग सात हैं, सप्ताह के दिन सात हैं, सप्तर्षि हैं, सात चक्र हैं, इस्लामी परंपराओं में सात स्वर्ग हैं, यहां तक कि दुनिया के प्रसिद्ध 7 अजूबे हैं। संख्या सात इतिहास की किताबों में और कहानियों में बार-बार आती है और इस वजह से...
Uttrakhand April month current affairs 2023
नीचे दिए गए सभी प्रश्न आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकतें हैं। अतः लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। देवभूमि उत्तराखंड द्वारा प्रत्येक माह के उत्तराखंड करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न तैयार किए जाते हैं साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स भी उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा उत्तराखंड vdo 2023 की परीक्षा के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है।
उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023
(1) किस योजना के तहत् उत्तराखंड के 142 स्कूलों को विकसित करने के लिए चुना गया है ?
(a) भाग्य श्री योजना
(b) पीएम श्री
(c) पीएम कौशल विकास योजना
(d) पीएम स्टैण्ड अप योजना
व्याख्या :- उत्तराखंड में 142 स्कूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी पीएम श्री योजना के लिए चुने गए हैं। इनमें 113 स्कूल माध्यमिक, 29 बेसिक स्तर के स्कूल है। केंद्र सरकार इन स्कूलों को 5 वर्ष के प्रोजेक्ट के तहत "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस" के रूप में विकसित करेगी। 5 वर्ष के प्रोजेक्ट में प्रत्येक स्कूल को हर वर्ष 40 लाख रुपए की व्यय करने का प्रावधान किया गया है।
बता दें कि पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लाक और निकाय में दो-दो स्कूलों का चयन किया जाना था इसके तहत 232 स्कूलों का चयन कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी चयन की लंबी प्रक्रिया के बाद इस योजना के प्रथम चरण में 142 स्कूलों को शामिल किया गया है।
जिलेवार स्कूलों की संख्या
जिला संख्या
- उधम सिंह नगर. 17
- चमोली. 16
- टिहरी. 14
- हरिद्वार. 13
- पौड़ी. 13
- अल्मोड़ा. 12
- देहरादून. 12
- नैनीताल. 12
- उत्तरकाशी. 09
- पिथौरागढ़ 08
- चंपावत. 07
- बागेश्वर. 05
- रूद्रप्रयाग. 04
Answer - (b)
(2) उत्तराखंड में "पीएम श्री योजना" के तहत विकसित करने हेतु किस जनपद से सर्वाधिक विद्यालयों का चयन किया गया है।
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) अल्मोड़ा
(d) ऊधम सिंह नगर
Answer - (d)
(3) "पीएम श्री योजना" के तहत् 5 वर्ष के प्रोजेक्ट में प्रत्येक स्कूल को प्रत्येक वर्ष कितनी धनराशि व्यय करने का प्रावधान है ?
(a) 5 लाख रुपए
(b) 10 लाख रुपए
(c) 25 लाख रुपए
(d) 40 लाख रुपए
Answer - (d)
(4) उत्तराखंड में "पीएम श्री योजना" के तहत विकसित करने हेतु किस जनपद से सबसे कम विद्यालयों का चयन किया गया है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) बागेश्वर
(c) रूद्रप्रयाग
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(5) हाल ही में किस व्यक्ति ने कहा है कि "गुंजी गांव सीमा पर स्थित अंतिम गांव नहीं प्रथम गांव है" ?
(a) पुष्कर सिंह धामी
(b) हरक सिंह रावत
(c) अजय टम्टा
(d) रितु खंडूरी
व्याख्या :- हाल ही (अप्रैल 2023) में सांसद अजय टम्टा ने चीन सीमा पर स्थित गुंजी गांव (पिथौरागढ़) में 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का लोकार्पण किया और उन्होंने कहा कि "यह सीमा पर स्थित अंतिम गांव नहीं प्रथम गांव है" बता दें कि गुंजी गांव को केंद्र सरकार वाइब्रेंट विलेज की योजना के अंतर्गत विकसित कर रही है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2022 में चमोली में स्थित माणा गांव को प्रथम गांव की संज्ञा दी थी।
Answer - (c)
(6) अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस गांव को उत्तराखंड के प्रथम गांव की संज्ञा दी ?
(a) माणा गांव
(b) गुंजी गांव
(c) कुटी गांव
(d) नापलच्यु
Answer - (a)
(7) गुंजी गांव को केन्द्र सरकार की किस योजना के तहत विकसित किया जा रहा है ?
(a) मिस्टी योजना
(b) वाइब्रेंट विलेज योजना
(c) पीएम आवास योजना
(d) स्मार्ट सिटी मिशन
व्याख्या :- "वाइब्रेंट विलेज योजना" की घोषणा पहली बार 2022 के बजट में की गई थी। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य चीन सीमा से लगे देश के उत्तरी सीमावर्ती गांव का समग्र विकास करना है। इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए 48,000 करोड रुपए के वित्तीय आवंटन के साथ स्वीकृति दी गई थी।
Answer - (b)
(8) "वाइब्रेंट विलेज योजना" की शुरुआत कब हुई ?
(a) 2018
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2023
Answer - (c)
(9) "वाइब्रेंट विलेज योजना" का संबंध किससे है
(a) सूखाग्रस्त क्षेत्रों से
(b) नक्सली क्षेत्रों से
(c) सीमावर्ती क्षेत्रों से
(d) समुंद्र तटीय क्षेत्रों से
Answer - (c)
(10) निम्नलिखित में से कौन सा गांव पिथौरागढ़ जनपद में नहीं आता है ?
(a) गुंजी गांव
(b) माणा गांव
(c) कुटी गांव
(d) b और c दोनों
व्याख्या :- वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पिथौरागढ़ के धारचूला में स्थित गुंजी गांव के अलावा कुटी, नाभी, नापलच्यु को भी विकसित करने के लिए शामिल किया गया है।
Answer - (b)
(11) भारत की संसद में डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण देने वाली स्वाति नौटियाल उत्तराखंड के किस जनपद की निवासी हैं ?
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) उत्तरकाशी
व्याख्या :- भारत की संसद में डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण देने वाली स्वाति नौटियाल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद की निवासी है। भारत की राजधानी दिल्ली के संसद भवन में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर स्वाति नौटियाल ने अपने तार्किक भाषण से देश को गौरवान्वित किया था ।
Answer - (d)
(12) सामाजिक प्रगति सूचकांक 2022 रिपोर्ट में उत्तराखंड का कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(a) 12वां
(b) 16वां
(c) 21वां
(d) 24वां
व्याख्या :- 20 दिसंबर 2022 में प्रकाशित सामाजिक प्रगति सूचकांक में उत्तराखंड का सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 16वां स्थान प्राप्त किया। यदि केंद्रशासित प्रदेशों को छोड़ दिया जाए तो दसवां स्थान दिया गया है। सामाजिक प्रगति सूचकांक प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर कॉम्पिटेटिवनेस एंड सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव के सहयोग से प्रकाशित किया जाता है।
यह सूचकांक तीन महत्वपूर्ण आयाम बुनियादी मानव आवश्यकताओं, कल्याण की नींव और अवसर में 12 घटकों के आधार पर राज्यों और जिलों का आकलन करता है। इस सूचकांक पर प्रथम स्थान पर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और दूसरे स्थान पर लक्ष्यदीप को मिला है। जबकि गोवा राज्य तीसरे स्थान पर रहा है।
Answer - (b)
(14) उत्तराखंड राज्य में "ए-हेल्प कार्यक्रम" की शुरुआत किसने की ?
(a) पुष्कर सिंह धामी
(b) सौरभ बहुगुणा
(c) सतपाल महाराज ने
(d) हरक सिंह रावत ने
व्याख्या :- 13 अप्रैल 2023 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम (देहरादून) में राज्य में "ए-हेल्प" अर्थात् पशुधन उत्पादन के स्वास्थ्य विस्तार के लिए मान्यता प्राप्त एजेंट कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित ए-हेल्प कार्यकर्ता पशुओं में विभिन्न संक्रामक रोगों की रोकथाम करने, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत कृषि में गर्भाधान पशुओं की टैगिंग और पशु बीमा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
उत्तराखंड के पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पशुधन क्षेत्र महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है लेकिन अभी तक इसमें संस्थागत समर्थन की कमी है इस अंतर को ए हेल्प कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ पूरा किया जाएगा।
Answer - (a)
(15) उत्तराखंड राज्य के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास आकस्मिक निधन हो गया । उनका विधानसभा क्षेत्र था ?
(a) बागेश्वर
(b) धारचूला
(c) कपकोट
(d) लोहाघाट
व्याख्या :- उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर विधानसभा सीट से 4 बार विधायक और वर्तमान में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का कार्डियक अटैक के कारण 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। चंदन राम का जन्म 10 अगस्त 1957 को हुआ था। 2006 में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की प्रेरणा से भाजपा में शामिल हुए और 2007 में पहली बार विधायक चुने गए। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बागेश्वर विधानसभा में 4 बार से लगातार विधायक चुने जा रहे चंदन राम दास को वर्ष पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट मंत्री में जगह मिली थी।
Answer - (a)
(16) उत्तराखंड के किस जनपद में माउंटेन म्यूजियम (पर्वतीय संग्रहालय) व प्लेनेटोरियम (तारामंडल) का निर्माण किया जाएगा ?
(a) चमोली
(b) नैनीताल
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) देहरादून
व्याख्या :- उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से लगभग 30 करोड़ रुपए खर्च कर उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में माउंटेन म्यूजियम (पर्वतीय संग्रहालय) व प्लेनेटोरियम (तारामंडल) का निर्माण कराने की घोषणा की है । साथ ही यह राज्य का पहला और अखिल भारतीय स्तर पर भी अनूठा केंद्र होगा। जहां खगोल और भूगोल इतिहास और संस्कृति से एक ही स्थान पर परिचित कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पौड़ी नगर में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ाने में सहायक होगा।
Answer - (c)
(17) शहरी विकास विभाग ने उत्तराखंड के कितने शहरों को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
व्याख्या :- शहरी विकास विभाग ने कनपटी आदिबद्री नंदा नगर और गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है इन चारों को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के लिए पूर्व में सीएम घोषणा हो चुकी है । इसमें चमोली जिले के दो नगर आदिबद्री व नंदानगर शामिल हैं। टिहरी का कैम्पटी नगर तथा रुद्रप्रयाग जिले में स्थित गुप्तकाशी शामिल है।
Answer - (c)
(18) उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा हाल ही में किस गाय को अनुवांशिक विकास की योजना बनाई गई है -
(a) साहीवाल गाय
(b) बद्री गाय
(c) देवनी गाय
(d) गिर गाय
व्याख्या :- उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बद्री गाय को अनुवांशिक विकास की योजना बनाई गई है। बद्री गाय उत्तराखंड की एक देसी गाय की नस्ल है । यह गाय भोजन के रूप में हिमालय में देसी जड़ी बूटियों और झाड़ियों को चरती है जिस कारण इसके दूध का उच्च औषधिय महत्व है। यह गाय मुख्यतः उत्तराखंड के अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल जिलों में पाई जाती है। बता दें कि बद्री गाय उत्तराखंड की पहली पंजीकृत मवेशी नस्ल है जिसे राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Answer - (b)
(19) उत्तराखंड में मानसखंड यात्रा की शुरुआत होगी ?
(a) नानकमत्ता गुरुद्वारा
(b) नीम करौली बाबा
(c) जागेश्वर धाम
(d) नैनी मंदिर (नैनीताल)
व्याख्या :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तरह मानस खड यात्रा की भी शुरुआत होगी। मानसखंड सर्किट पूर्ण होने के बाद जागेश्वर चार धाम यात्रा की भांति कुमाऊं में मानसखंड यात्रा प्रारम्भ की जाएगी।
Answer - (c)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.