UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023
जनवरी-फरवरी माह करेंट अफेयर्स 2023
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा वर्ष 2023 के सभी आगामी परीक्षाओं के लिए जनवरी-फरवरी माह के अति महत्वपूर्ण करट अफेयर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अतः सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें। इसके पश्चात भाग -02 में जनवरी-फरवरी माह के राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर दिए जाएंगे।
Most important current affairs
भाग -01
उत्तराखंड करेंट अफेयर्स -2023
(1) गणतंत्र दिवस 2023 की झांकी में किस राज्य ने पहला पुरस्कार जीता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) उत्तराखण्ड
(d) मेघालय
व्याख्या :- 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने परेड की सलामी ली । इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी मुख्य अतिथि रहे। उत्तराखंड की मानसखंड पर आधारित झांकी को गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों में पहला स्थान मिला।
मानसखंड झांकी (उत्तराखंड) -2023
उत्तराखंड की झांकी में मुख्य भूमिका गढ़वाल की चार धाम यात्रा, प्रसिद्ध पौराणिक जागेश्वर धाम, कुमाऊं में मंदिर माला मिशन जिसके अंतर्गत 'मानसखंड' आदि को दिखाया गया था। इनके अतिरिक्त उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड का राज्य पशु कस्तूरी मृग, उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल, व तीतर, घुघूती आदि का भी झांकी में शामिल किया गया था। मानस खंड झांकी का सुझाव उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया था और झांकी की थीम का गीत प्रसिद्ध जनकवि जनार्दन उप्रेती ने "जय हो कुमाऊं, जय हो गढ़वाल" लिखा था।
Answer - (c)
(2) अमृत सरोवर योजना को लागू करने में उत्तराखंड किस स्थान पर रहा है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
व्याख्या :- देश भर में जलाशयों के पुनरुद्धार के लिए प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू की गई महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना को लागू करने में उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश और दूसरे स्थान पर जम्मू कश्मीर रहा है। पूरे देश में इस योजना के लागू होने से भू जल स्तर में सुधार देखने को मिला है। उत्तराखण्ड राज्य में 975 सरोवर का लक्ष्य रखा गया था। किंतु 975 के सापेक्ष में 1092 अमृत सरोवर बनाए गए हैं।
Answer - (c)
(3) दिल्ली में आयोजित पर्यटन शिखर सम्मेलन में उत्तराखंड की किस पर्वत श्रेणी को बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन का अवॉर्ड। मिला है।
(a) गोपेश्वर
(b) मसूरी
(c) ओली
(d) मुनस्यारी
व्याख्या :- दिल्ली में आयोजित पर्यटक शिखर सम्मेलन में उत्तराखंड के मुनस्यारी (पिथौरागढ़) को बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन का अवार्ड दिया गया है।
Answer - (d)
(5) उत्तराखंड में जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 के तहत उत्तराखंड में तीन कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । उत्तराखंड में जी-20 कार्यक्रम की पहली बैठक कहाँ होगी?
(a) देहरादून
(b) रामनगर
(c) टिहरी
(d) रूड़की
व्याख्या :- उत्तराखंड में जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 के तहत उत्तराखंड में तीन कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । जिसमें G-20 सम्मिट के तहत 3 वर्किंग ग्रुप की बैठक उत्तराखंड में होगी।
(1) पहली बैठक - रामनगर (नैनीताल) - 26 से 28 मार्च
इस बैठक में चीफ साइंस एडवाइजरी राउंडटेबल कार्यक्रम होगा जिसमें 70 विदेशी और 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे।
(2) दूसरी बैठक - नरेन्द्र नगर (टिहरी गढ़वाल) - 25 से 27 मई
इस बैठक में वर्किंग ऑन ग्रुप एंटी करप्शन की चर्चा की जाएगी।
(3) तीसरी बैठक - ऋषिकेश (देहरादून) - 26 से 28 जून
इस बैठक में वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर तथा देश दुनिया के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियां एवं नई तकनीकों पर चर्चा की जाएगी।
Answer - (b)
(4) भारत का पहला हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल कारखाना किस राज्य में बनाया जाएगा ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या :- उत्तराखंड के रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) में ल्यूमिनस (Luminous) कंपनी ने उत्तराखंड में भारत की पहली हरित ऊर्जा पर आधारित सौर पैनल कारखाना निर्माण करने की घोषणा की है।
Answer - (c)
(5) उत्तराखंड की किन दो महिलाओं को केंद्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 के लिए चुना गया है।
(a) कविता देवी और निकिता चौहान
(b) दिव्या नेगी और मिनाक्षी सती
(c) ललिता देवी और कमला रावत
(d) मीना जोशी और कमला रावत
व्याख्या :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के तहत महिलाओं के असाधारण योगदान के लिए स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 सम्मानित किया गया । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने महिलाओं को विभिन्न श्रेणियों में कुल 18 पुरस्कार प्रदान किये और जल शक्ति अभियान के लिए "कैच द रैन - 2023" का शुभारंभ किया। इसमें उत्तराखंड की दो महिलाओं कविता देवी (बागेश्वर) और निकिता चौहान (देहरादून) को केंद्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 के लिए चुना गया है।
Answer - (a)
(7) उत्तराखंड के प्रसिद्ध गणितज्ञ हरिमोहन सिंह ऐठानी को गणित में शोध के लिए हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
(a) प्राइड ऑफ इंडिया
(b) गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड
(c) रामानुजन अवॉर्ड
(d) एकलव्य अवॉर्ड
व्याख्या :- बागेश्वर के ऐठण निवासी प्रसिद्ध गणितज्ञ हरिमोहन सिंह ऐठानी को गणित में शोध के लिए सोशली पॉइंट फाउंडेशन (मध्य प्रदेश) द्वारा प्राइड ऑफ इंडिया -2023 (भारत गौरव अवार्ड) से सम्मानित किया है।
Answer - (a)
(8) राष्ट्रीय सुदूर संवेदी संस्था द्वारा जारी मानचित्र रिपोर्ट के अनुसार देश में भूस्खलन का सबसे अधिक खतरा किस जिले बताया है?
(a) रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड)
(b) थ्रीसूर (केरल)
(c) चमोली (उत्तराखंड)
(d) कोझीकोड (केरल)
व्याख्या :- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केंद्र की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश के 10 सर्वाधिक जोखिम वाले जिलों की सूची में प्रथम स्थान पर रुद्रप्रयाग तथा दूसरे स्थान पर टिहरी को रखा गया है और तीसरे स्थान पर त्रिशूर केरल है देश में सबसे अधिक भूस्खलन घनत्व वाला जिला रुद्रप्रयाग है।
Answer - (a)
(9) हाल ही में किसने उत्तराखंड की संस्कृति पर G-20 सम्मेलन में भाषण दिया ?
(a) दिव्या रावत
(b) दिव्या नेगी
(c) मीनाक्षी सती
(d) अमृता रावत
व्याख्या :- हाल ही में नई दिल्ली संसद भवन में आयोजित जी-20 सम्मेलन के दौरान टिहरी के दिव्या नेगी ने उत्तराखंड की संस्कृति और वेशभूषा पर व्याख्यान दिया।
Answer - (b)
(10) कौन सा राज्य भारत का पहला सरकारी "मदर मिल्क बैंक" स्थापित करेगा।
(a) केरल
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान
व्याख्या :- हाल ही में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में पहला "मदर मिल्क बैंक" शुरू करने का फैसला किया है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने "मदर मिल्क बैंक" के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि "इस सुविधा से नवजात शिशु को मां के दूध के पोषक तत्व काफी हद तक मिल सकेंगे"।
Answer - (b)
(11) केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की 15वीं स्थायी समिति की बैठक कहां आयोजित की गई है?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) हल्द्वानी
(d) काशीपुर
व्याख्या :- 4 फरवरी 2023 को केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की 15वीं स्थायी समिति की बैठक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में संपन्न हुई । राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता में इस बैठक में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारी शामिल हुए बैठक में सभी राज्यों की सर्वोत्तम कार्य शैली में परिषद में शामिल राज्यो को लागू करने की चर्चा की। साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा, मध्यान्ह भोजन योजना, वित्तीय समावेशन में बैंकिंग सुविधा के विकास पर चर्चा की।
Answer - (b)
(12) किस वर्ष तक उत्तराखंड राज्य ने नशा मुक्त होने की घोषणा की है ?
(a) 2024
(b) 2025
(c) 2030
(d) 2035
व्याख्या :- उत्तराखंड सरकार राज्य की पूरी तरह से 'ड्रग्स मुक्त' बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करने जा रहा है। "नार्को कॉर्डिनेशन" की बैठक के दौरान अधिकारियों को वर्ष 2025 तक "ड्रग्स फ्री देवभूमि" के लिए मिशन मोड में काम करते हुए प्रदेश में दो नशा मुक्ति केंद्र बनाने के लिए निर्देशित किया है ।
Answer - (b)
(13) भारत और उज्बेकिस्तान के बीच चौथा DUSTLIK-2023 संयुक्त सैन्य अभ्यास कहां शुरू हुआ ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) रानीखेत (अल्मोड़ा)
व्याख्या :- हाल ही में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में 20 फरवरी से 5 मार्च तक भारत और उज्बेकिस्तान के बीच दुस्तलिक (DUSTLIK) 2023 सेना प्रशिक्षण अभ्यास किया गया। यह इस अभ्यास का चौथा संस्करण था इसमें भारतीय सेना की 14वीं बटालियन गढ़वाल ने हिस्सा लिया।
DUSTLIK 2023 - सैन्य अभ्यास (most imp.)
- दुस्तलिक अभ्यास का प्रारंभ 2019 में किया गया था जिसका पहला संस्करण 2019 में उज्बेकिस्तान में आयोजित किया गया था ।
- दूसरा सैन्य अभ्यास मार्च 2021 में रानीखेत
- तीसरा सैन्य अभ्यास संस्करण मार्च 2022 में उज्बेकिस्तान में किया गया था।
Answer - (a)
(14) 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुकुल रुड़की की किस आचार्य को "पद्मश्री" से सम्मानित किया गया?
(a) डॉ कमला रावत
(b) डॉ सुकमा
(c) डॉ प्रियंका चौधरी
(d) डॉ मीनाक्षी
व्याख्या :- महिला सशक्तीकरण के अहम योगदान के लिए। झज्जर जिले में जन्मीं गुरुकुल रुड़की की आचार्य डॉ। सुकामा को 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। इन्होंने। अपना तमाम जीवन लड़कियों को गुरुकुल पद्धति के जरिये शिक्षा में। गुजार दिया।
Answer - (b)
(15) शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए उत्तराखंड राज्य के कितने शिक्षकों को वर्ष 2022 तेज के राज्य स्तरीय शैलेश मटियानी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ?
(a) 5
(b) 7
(c) 12
(d) 17
व्याख्या :- उत्तराखंड सरकार ने शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2022-23 की घोषणा कर दी है। पुरस्कार के लिए बेसिक स्तर पर 10 शिक्षकों का चयन हुआ । माध्यमिक स्तर पर पुरस्कारों के लिए 6 शिक्षकों का चयन हुआ है। तथा प्रशिक्षण संस्थान श्रेणी में बागेश्वर के प्रवक्ता डॉ. शैलेश धपोला का चयन हुआ है। इस प्रकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए उत्तराखंड राज्य के कुल 17 शिक्षकों को वर्ष 2022-23 के राज्य स्तरीय शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
Answer - (d)
भाग - 02 (राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.