महासागरों का अध्ययन देवभूमि उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इस लेख में एनसीईआरटी पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन किया गया है। इस लेख में विश्व में कितने महासागर हैं और उनके सीमांत सागरों के साथ प्रमुख जलसंधियों का उल्लेख किया गया है। अतः लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही विश्व का मानचित्र साथ रखें। पृष्ठभूमि अक्सर फिल्मों में, गानों में, कविताओं में और जिंदगी के उन तमाम पन्नों में "सात समुद्र" का जिक्र सुना होगा। और तो और इस शब्द प्रयोग मुहावरों भी करते हैं। तो क्या आप जानते हैं "सात समुद्र" ही क्यों? और यदि बात सात समुद्र की जाती है तो वे कौन-से सात समुद्र हैं? यूं तो अंक सात का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व हैं । क्योंकि दुनिया में इंद्रधनुष के रग सात हैं, सप्ताह के दिन सात हैं, सप्तर्षि हैं, सात चक्र हैं, इस्लामी परंपराओं में सात स्वर्ग हैं, यहां तक कि दुनिया के प्रसिद्ध 7 अजूबे हैं। संख्या सात इतिहास की किताबों में और कहानियों में बार-बार आती है और इस वजह से...
उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023 (जून)
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा प्रत्येक माह के उत्तराखंड करेंट अफेयर्स क्विज व्याख्या सहित तैयार की जाती है। जिसके सभी लिंक पोस्ट के अन्त में दिए गए हैं।
यदि कोई परीक्षार्थी पूरे वर्ष के सभी करेंट अफेयर्स पीडीएफ फाइल के रूप में प्राप्त करना चाहता हो तो दिए गए नम्बर पर संपर्क करें। (6396956412) मात्र ₹10 में करेंट अफेयर्स e-book के whatsapp पर भेज दी जाएगी।
Uttrakhand current affairs (June 2023)
(1) उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान 2023 से किस कहानीकार सम्मानित किया गया है ?
(a) दिव्या नेगी
(b) अमृता पांडे
(c) लीलाधर जगूड़ी
(d) विद्यासागर नौटियाल
व्याख्या :- हाल ही में भाषा संस्थान द्वारा देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और भाषा मंत्री ने कहानीकार अमृता पांडे को उनके कथा संग्रह "सिसकती सांकले" के लिए वर्ष 2023 का "उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान" प्रदान किया ।
अमृता पांडे 20 वर्षों से शिक्षण कार्य से जुड़ी हुई है, 8 वर्ष पूर्व आकाशवाणी में कार्य से जुड़ी हुई है, 8 वर्ष पूर्व आकाशवाणी में कंपोजर के तौर पर कार्य कर चुकी है । उनके प्रस्तावित उपन्यास "सांस का सूरज" और कविता संग्रह 'मन का भवंर" है।
Answer - (b)
(2) उत्तराखंड के वर्तमान लोक सेवा अध्यक्ष किन्हे नियुक्त किया गया है ?
(a) अनिल चंद्र पुनेठा
(b) प्रो.जगमोहन सिंह राणा
(c) सूर्यनारायण बाबुलकर
(d) इंद्र कुमार पांडे
व्याख्या :- उत्तराखंड के वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष प्रोफेसर जगमोहन सिंह राणा हैं। राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने 10 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके पश्चात 12 जून 2023 को राज्य सरकार ने उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रोफेसर जगमोहन सिंह राणा को सौंप दी गई है।
Answer - (b)
(3) उत्तराखंड के किस जनपद में भारत में रेडियों कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से FM ट्रांसमीटर का उद्घाटन PM मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से किया गया ?
(a) उत्तरकाशी
(b) देहरादून
(c) चमोली
(d) पिथौरागढ़
व्याख्या :- PM नरेन्द मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियों कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उदघाटन किया । जिसमें से एक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में भी ट्रांसमीटर लगाया गया है।
Answer - (a)
(4) G-20, ढांचागत कार्य समूह की 3 दिवसीय बैठक उत्तराखंड के किस जनपद में आयोजित की गयी ?
(a) अल्मोड़ा
(b) नैनीताल
(c) ऋषिकेश
(d) रामनगर
व्याख्या :- G-20, ढांचागत कार्य समूह की 3 दिवसीय बैठक उत्तराखंड ऋषिकेश में 26 जून से 28 जून तक आयोजित की गई । इस बैठक में भागीदारी करने के लिए जी 20 सदस्य देशों के कुल प्रेषक प्रतिनिधि अतिथि और अंतरराष्ट्रीय संगठन ऋषिकेश में पहुंचे। यह उत्तराखंड में आयोजित होने वाली तीसरी बैठक थी जिसमें मुख्य रूप से ढांचागत कार्य समूह पर चर्चा की गई। उत्तराखंड में आयोजित तीसरी बैठक में अवसंरचना निवेश के पहलुओं पर चर्चा हुई और परिसंपत्ति, गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना, निवेश को बढ़ावा देना और इसमें निवेश के लिए वित्तीय संसाधनों को गतिशील करने के लिए निर्माणधीन मूल संरचना पर चर्चा की।
उत्तराखंड में आयोजित जी-20 बैठकें
पहली बैठक - 28 से 30 मार्च
उत्तराखंड की पहली बैठक रामनगर (नैनीताल) में आयोजित की गई। जिसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े पारस्परिक हित के वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
दूसरी बैठक - 25 से 27 मई
उत्तराखंड की दूसरी बैठक नरेंद्र नगर टिहरी में आयोजित की गई। जिसमें एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप एवं जेंडर एंड करप्शन मुद्दे पर चर्चा।
तीसरी बैठक - 26 से 28 जून
उत्तराखंड में तीसरी बैठक ऋषिकेश (देहरादून) में आयोजित की गई। जिसमें ढांचागत कार्य समूह पर चर्चा की गई।
Answer - (c)
(5) वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के किस जनपद में होमस्टेट योजना के तहत सर्वाधिक पंजीकरण किए गए हैं ?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) ऊधम सिंह नगर
(d) चम्पावत
व्याख्या :- वित्तीय वर्ष 2022-23 में होमस्टे योजना के तहत 948 पंजीकरण किए। जिसमें सर्वाधिक पंजीकरण नैनीताल से 221 तथा दूसरे स्थान पर 148 पंजीकरण देहरादून जिले में किए गए । जबकि सबसे कम मैदानी क्षेत्र में बसे उधम सिंह नगर में हुए । इससे पूर्व वित्तीय वर्ष 2021-22 में 857 होमस्टे के लिए पंजीकरण किया गया था ।
क्या है होमस्टे योजना ?
होमस्टे योजना का पूरा नाम पंडित दीनदयाल गृह आवास योजना है। इस योजना की शुरुआत पिथौरागढ़ जनपद से 20 अप्रैल 2018 में हुई थी। होमस्टे योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार सृजित करना है। होमस्टे योजना के तहत भवन का पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है भवन में ऐसे 6 कमरों की व्यवस्था कराई जाती है तथा यह भवन पारंपरिक पहाड़ी शैली में निर्मित होते हैं यह व्यवस्था नगर निगम क्षेत्रों को छोड़कर संपूर्ण प्रदेश में लागू है।
Answer - (a)
(6) हाल में किन्हें फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) अंकिता चौहान और निकिता चौहान
(b) स्मिता देवरानी और अमिता देवरानी
(c) कमला जोशी और ललिता जोशी
(d) दिव्या नेगी और मीनाक्षी नेगी
व्याख्या :- हाल में डुंडेज गांव डाडामंडी क्षेत्र (पौड़ी गढ़वाल) की दो बहनों को स्मिता देवरानी और अमिता को फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। वर्तमान समय में स्मिता देवरानी दिल्ली सैन्य नर्सिंग सेवा की अपर महानिदेशक है और अमिता देवरानी दक्षिणी कमान के मुख्यालय पुणे मे ब्रिगेडियर सैन्य नर्सिंग पद पर कार्यरत हैं।
Answer - (b)
(7) उत्तर भारत में स्थापित पहला आर्किड पार्क उत्तराखंड में कहां स्थापित किया गया है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) बागेश्वर
(c) रुद्रप्रयाग
(d) चमोली
व्याख्या :- कैंपा परियोजना के तहत उत्तराखंड में आर्किड संरक्षण चमोली के खल्ला गांव में निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के संयुक्त निदेशक डॉ एस. के. व मुख्य वन संरक्षक डॉ संजीव चतुर्वेदी ने किया। यह उत्तर भारत एवं उत्तराखंड में पहला आर्किड पार्क है। चमोली जनपद के मण्डल घाटी में स्थापित इस पार्क में लगभग 48 प्रजातियां खोजी गई है जिसमें 35 प्रजातियां संरक्षित है।
Answer - (d)
(8) उत्तराखंड के किस जनपद में पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जाएगा?
(1) चम्पावत
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) पिथौरागढ़
(d) देहरादून
व्याख्या :- हाल ही में केंन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उत्तराखंड में तीसरा पुनर्वास केन्द्र स्थापित करने की मजदूरी दे दी है जिसके तहत अति कुपोषित बच्चों के पोषाहार और चिकित्सकीय देखभाल के लिए पिथौरागढ़ में पोषण पुनर्वास केंन्द्र स्थापित किया जाएगा ।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में 21% बच्चे कुपोषित हैं। जबकि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 1200 बच्चे अति कुपोषित हैं।
प्रदेश में हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कुपोषित बच्चों के लिए पहले से ही दो पुनर्वास केंद्र संचालित है। अब तीसरा पुनर्वास केन्द्र पिथौरागढ़ जनपद में स्थापित किया जाएगा।
Answer - (c)
(9) केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने किस राज्य में "दुग्ध संकलन साथ मोबाइल एप" लांच किया ?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान
व्याख्या :- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने दुग्ध संकल्प साथी मोबाइल एप उत्तराखंड के मसूरी में लांच किया। इस मोबाइल ऐप का उद्देश्य दूध की गुणवत्ता में सुधार करना हितधारकों के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देना और दुग्ध सहकारी समितियों सहित जमीनी स्तर पर ग्रामीण स्तर पर संचालन को सुव्यवस्थित करना।
Answer - (c)
(10) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोश्या कुटौली तहसील को निम्न में से नया नाम कौन-सा दिया है ?
(a) कैंचीधाम
(b) मानसखंड धाम
(c) प्रथम धाम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या :- कैंची धाम की स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोश्याकुटौली तहसील का नाम बाबा नीम करौली के नाम पर श्री कैंची धाम रखने की घोषणा की । कैंची धाम नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा/रानीखेत राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित है। कैंची धाम में हनुमान जी राम सीता और मां दुर्गा के मंदिर स्थापित है।
कैंचीधाम की स्थापना कब हुई और किसने की?
बाबा नीम करौली ने अपने दोस्त पूर्णानंद के साथ मिलकर 15 जून 1964 में कैंची धाम आश्रम की स्थापना की थी। प्रत्येक वर्ष 15 जून को कैंची धाम में भव्य मेला लगाया जाता है। और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है
Answer - (a)
(11) जापान शैक्षिक भ्रमण हेतु उत्तराखंड राज्य से कितने बच्चों का चयन हुआ है?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 10
व्याख्या :- जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी (जेएसटी) जापान एशिया यूथ एवसचेज प्रोग्राम इन साइंस के एक कार्यक्रम के तहत देशभर में ऐसे 60 बच्चों का चयन हुआ है। जो एक सप्ताह तक जापान शैक्षिक भ्रमण करेंगे । इस कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के 5 बच्चों का चयन हुआ है।
Answer - (c)
(12) राज्य के किन दो गांवो में चाय के बागानों को विकसित करने के लिए टी.बोर्ड गैरसैंण के अधिकारियों ने मिट्टी के सैंपल भेज हैं ?
(a) माणा गांव
(b) गुंजी गांव
(c) माणा और गुंजी गांव
(d) ल्वाणी और सुय्या गांव
व्याख्या :- देवाल ब्लॉक (चमोली) के ल्वाणी और सुय्या गांव में काश्तकार पारंपरिक खेती के साथ चाय बागान से स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु टी.बोर्ड गैरसैण के अधिकधारियो ने
गांव में भूमि का सर्वे कर मिट्टी के सैंपल लिए हैं। सैंपट रिपोर्ट आने के बाद दोनों गांव में चाय बागान विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा चमोली जिले के कर्णप्रयाग, पौजरी और थराली ब्लॉक के गांव में चाय बागान पहले से ही विकसित हैं ।
Answer - (d)
(13) खाघ सुरक्षा सूचकांक 2022-23 में उत्तराखंड को कौनसा स्थान दिया गया है?
(a) 7वां
(b) 11वां
(c) 15वां
(d) 17 वां
व्याख्या :- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से खाद्य सुरक्षा सूचकांक पर पांचवी रिपोर्ट 2022-23 जारी की गई। इसमें बड़े राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड 11वें स्थान पर रहा है। इससे पूर्व 2021-22 में उत्तराखंड सातवें स्थान पर था। बता दे कि प्रत्येक वर्ष विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 7 जून को मनाया जाता है। वर्ष 2023 की थीम है - "खाद्य मानक जीवन बचाते हैं"।
Answer - (b)
(14) उत्तराखंड के किस जनपद में संयुक्त माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम स्थापित किया जाएगा?
(a) नैनीताल
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) पौड़ी
व्याख्या :- उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी सहायता सांसद निधि की सहायता से उत्तराखंड के पौड़ी नगर में माउंटेन व्यूजियम पर्वतीय संग्रहालय तथा प्लेनेटोरियम (तारामंड) के निर्माण के लिए संयुक्त रूप से 4.2 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राशि जारी की। माना जा रहा है दोनों संस्थानों के निर्माण में लगभग 30 करोड़ की राशि खर्च होगी।
Answer - (d)
(15) हाल ही में किसे अंतरराष्ट्रीय साहित्य भूषण सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) श्री नरेन्द्र मोदी
(b) श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
(c) श्री रमेश पोखरियाल निशंक
(d) श्री राकेश कुमार
व्याख्या :- हाल ही में हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन नीदरलैंड द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को अंतरराष्ट्रीय साहित्य भूषण सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है। इस संगोष्ठी में निशंक जी द्वारा "धरती का स्वर्ग स्मारिका" का विमोचन भी किया गया।
Answer - (c)
(16) जी आई बोर्ड के महानियंत्रक डॉ. उन्नत पंडित ने देश का पहला राज्य जीआई बोर्ड कहां स्थापित करने की घोषणा की है ?
(a) उत्तराखंड
(b) सिक्किम
(c) असम
(d) ओडिशा
व्याख्या :- उत्तराखंड में उत्पादित पारंपरिक और जैविक उत्पादों के संरक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अप्रैल 2022 में राज्य भौगोलिक संकेतक बोर्ड बनाए जाने की घोषणा की थी। हाल ही में जी आई बोर्ड के महानियंत्रक डॉक्टर उन्नत पंडित ने देश का पहला राज्य जीआई बोर्ड देहरादून (उत्तराखंड) स्थापित करने की घोषणा की है । यह देश का पहला बोर्ड होगा।
जी आई टैग क्या है?
जीआई टैग के माध्यम से किसी विशेष उत्पाद को भौगोलिक पहचान दी जाती है इस बात की सुरक्षा देता है कि जो उत्पाद क्षेत्र में पैदा होता है उसकी नकल अन्य कोई व्यक्ति संस्था अथवा देश नहीं कर सकता है।
Answer - (a)
(17) उत्तराखंड के कितने उत्पादों को जीआई टैग प्रदान करने के लिए नामित किया गया है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 12
(d) 18
व्याख्या :- उत्तराखंड के 13 कृषि उत्पाद एवं 5 हैंडीक्राफ्ट उत्पाद सहित 18 उत्पादों को वैश्विक पहचान बनने के उद्देश्य से
भौगोलिक सांकेतिक जियो टैग प्राप्त करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है। बता दें कि भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री का मुख्यालय चेन्नई तमिलनडु में स्थित है
उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2016 में तेजपत्ता को पहला जी आई टैग प्राप्त हुआ था। सितंबर 2022 में कृषि श्रेणी के उत्पाद में मुंसिस्यारी राजमा को जियो टैग प्राप्त हुआ था।
उत्तराखंड के प्रमुख उत्पाद जो जियो टैग के अन्तिम दौर में शामिल हैं- लाल चावल, उत्तराखंड चाय, गहत, मण्डुवा, झंगोरा, बुरांस सरबत, काला भट्ट, चौलाई/रामदाना, लाखोरी मिर्च, पहाड़ी तोर दाल, माल्टा फ्रूट, रामनगर लीची, रामगढ़ आडू, इसके अलावा हैंण्डीक्राफ्ट उत्पाद में सर्वाधिक प्रमुख है अल्मोड़ा की मिठाई।
Answer - (d)
Uk current affairs mcq quiz - संभावित प्रश्न
(18) कैंची धाम की स्थापना कब हुई ?
(a) 1962
(b) 1964
(c) 1975
(d) 1988
Answer - (b)
(19) कैंची धाम उत्तराखंड के किस जनपद में स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) हरिद्वार
(d) बागेश्वर
Answer - (a)
(20) होमस्टे योजना के बारे में कौन सा कथन गलत है ?
(a) होमस्टे योजना का पूरा नाम पंडित दीनदयाल गृह आवास योजना है।
(b) इस योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी।
(c) होमस्टे योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार सृजित करना है।
(d) यह योजना नगर निगम सहित उत्तराखंड के सभी क्षेत्रों पर लागू है।
Answer - (d)
(21) उत्तराखंड राज्य का पहला कृषि उत्पाद कौन सा है जिसे जी आई टैग प्राप्त हुआ ?
(a) मुंसिस्यारी राजमा
(b) ऐंपण
(c) तेजपत्ता
(d) रिंगाल क्राफ्ट
Answer - (c)
(22) उत्तराखंड में जी-20 की तीसरी बैठक कब हुई ?
(a) 26 से 28 जून
(b) 21 से 25 जून
(c) 25 से 27 मई
(d) 21 से 23 मई
Answer - (a)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.