UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
7 days challenge
Weekly current affairs. ( week - 4)
(25 January to 31 January)
7days challenge की सीरीज देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा तैयार की गई है । जिसमें प्रति सप्ताह 10 से 11 प्रश्न तैयार किए जाएंगे। जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं । यदि मेरे द्वारा दी गई पोस्ट को प्रति सप्ताह पढ़ते हैं या फिर यूट्यूब चैनल imi में देखते हैं। तो आपको साल के अंत तक सफलता आसानी से मिल सकती है।
(1) पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम भारत पर्व 2021 का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया है। वर्तमान समय में लोकसभा अध्यक्ष कौन है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) ओम बिरला
(c) एम वेंकैया नायडू
(d) राजीव कुमार
व्याख्या = पर्यटन मंत्रालय द्वारा 2016 से प्रतिवर्ष 26 से 31 जनवरी तक गणतंत्र दिवस के अवसर भारत पर्व का आयोजन किया जाता है, इसमें खान - पान के व्यंजकों, हस्तकला से निर्मित वस्तुएं और कपड़ो का प्रदर्शन किया जाता है।
(2)"सुभाष चंद्रबोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021"के लिए 23 जनवरी सुभाष चंद्रबोस की जयंती पर किसको दिया गया?
(a) राजेंद्र कुमार भंडारी
(b) भावना कंठ
(c) अंजुला जैन
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या : आपदा प्रबंधन पुरस्कार क्या है?
आपदा के दौरान सुरक्षा और सहायता में अमूल्य योगदान देने वाले संस्थानों और व्यक्तियों को सम्मान देने के लिए हर साल सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यह पुरस्कार दिया जाता है ।इसलिए इसे सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार कहा जाता है। पुरस्कार में पूरी संस्था को 51लाख और व्यक्तिगत स्तर पर प्रमाण पत्र के साथ ₹5 लाख दिए जाते हैं । इस साल 2021 में व्यक्तिगत स्तर पर डॉ राजेंद्र कुमारी भंडारी को भारत में सामान्य भू खतरों और विशेष रूप से भूस्खलन पर वैज्ञानिक अध्ययनों की नींव रखने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। वहीं संस्था की बात करें तो "सस्टेनेबल एनवायरमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसाइटी " को यह पुरस्कार दिया गया है।
(3) राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को किसे उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला था।
(a) विजयलक्ष्मी
(b) सृष्टि गोस्वामी
(c) प्रियादर्शनी
(d) आयुषी जोशी
व्याख्या :- हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव में रहने वाली सृष्टि गोस्वामी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड का १ दिन का मुख्यमंत्री बनाया गया । इसका उद्देश्य लड़कियों में सशक्तिकरण को लेकर जागरूक करना है।
(3) जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को निम्न में से कौन से सम्मान देने की घोषणा की गई है ?
(a) भारत रत्न
(b) पदम विभूषण
(c) पदम भूषण
(d) पदम श्री
व्याख्या : प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेकों पुरस्कारों के वितरण किए जाते हैं। (1)भारत रत्न (2) पदम विभूषण (3) पदम भूषण (4) पदम श्री , सहयोग और अमूल्य योगदान के लिए दिए जाते हैं। इस वर्ष 119 तक शख्सियतों को पदम अवार्ड देने की घोषणा की गई है । जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पब्लिक अफेयर्स (अच्छे कार्यों ) और भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने के उपरांत उन्हें पदम विभूषण दिया जाएग।
(4) विश्व का सबसे बड़ा सफेद मगरमच्छ पाक भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मणिपुर
(c) उड़ीसा
(d) मध्य प्रदेश
दोस्तों यह पार्क निरंतर चर्चा में बना हुआ है। अतः इसे अच्छी तरह से याद कर लें । यह पार्क भितरकनिका उड़ीसा में स्थित है जो मगरमच्छ के लिए प्रसिद्ध है । इसमें मगरमच्छों की गिनती होने वाली है।
(5) निम्न में से किस संस्था द्वारा "वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक" की रिपोर्ट जारी की जाती है?
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
व्याख्या :- आईएमएफ की स्थापना 1945 में की गई थी। इसका मुख्यालय वॉशिंगटन (यूएसए ) में है। IMF द्वारा वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक रिपोर्ट जारी की जाती है जिसकी ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत की जीडीपी वृद्धि 11.5% रहने का अनुमान जारी किया गया है।
(6) राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 26 जनवरी
(b) 24 जनवरी
(C) 28 जनवरी
(d) 30 जनवरी
(7) "ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021" में भारत को 2019 में हुए जलवायु परिवर्तन से प्रभावित देशों में कौन-सा स्थान मिला है?
(a) सातवां
(b) आठवां
(c) पहला
(d) चौथा
व्याख्या : वैश्विक जलवायु संकट इंडेक्स 2011 में Grcmanwatch द्वारा जारी किया गया है। जो बोर्न (जर्मनी) स्थित है । यह इंडिया की प्राकृतिक आपदा और जलवायु परिवर्तन से किसी देश में कितना प्रभाव पड़ा है? कितनी हानि हुई है ? उसको बताता है । इस रिपोर्ट के अनुसार 2019 में भारत तूफान , वर्षा और भूस्खलन से अत्यधिक प्रभावित हुआ था । लगभग 14 राज्यों में बाढ़ से संबंधित घटनाएं घटी थी । इसलिए भारत को सातवां स्थान दिया गया है।
(8) AFC महिला एशिया कप 2022 में कहां खेला जाएगा ?
(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(C) भारत
(d) बांग्लादेश
(9) गिरनार वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है।
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
व्याख्या :- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा फरवरी के महीने से लायन सफारी की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की गई है।
(10) हाल ही में अत्यधिक ठंड व कोहरे के कारण रेगिस्तानी इलाकों की सीमा में पाक की तरफ से घुसपैठ रोकने के लिए किस मिशन की शुरुआत की गई है?
(a) PANKH अभियान
(b) ऑपरेशन सर्द हवा
(c) करुणा अभियान
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने बालिकाओं के लिए पंख अभियान शुरू किया है। करुणा अभियान 2021 की शुरुआत गुजरात में की गई है ।इसका उद्देश्य पक्षियों को बचाना और उनके उपचार संबंधी विशेष सतर्कता का ध्यान रखना है। और ऑपरेशन सर्द हवा की शुरुआत राजस्थान की सीमा पर तैनात सैनिकों ने अत्यधिक ठंड और कोहरे से निपटने के लिए ऑपरेशन सर्द की शुरुआत की ताकि पाकिस्तानी सैनिक घुसपैठ ना कर सके।
(11) "सर्वश्रेष्ठ झांकी पुरस्कार" गणतंत्र दिवस परेड 2021 में किस राज्य को दिया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) त्रिपुरा
(d) केरल
72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष परेड होती है,। जिसमें सेनाओं की टुकड़ियों सहित राज्य व केंद्र शासित प्रदेश प्रतिभाग करते हैं। नवनिर्मित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने पहली बार प्रतिभाग किया। इस बार परेड में कुल 32 झांकियां शामिल थी। जिसमें उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ झांकी पुरस्कार का सम्मान मिला । वहीं दूसरे स्थान पर त्रिपुरा और तीसरे स्थान पर देवभूमि उत्तराखंड रहा।
उपयुक्त सभी dhirsti Ias notes , edu teria test series , or indresh RC notes , के प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों के गहन अध्ययन से तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों में अतिरिक्त जानकारी जोड़कर उपयोगी प्रश्न तैयार किए गए। यदि आपको प्रतिदिन के करंट अफेयर पढ़ने हो तो यूट्यूब में दृष्टि आईएएस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इन्हें भी देखें।
Thanks ..very nice
जवाब देंहटाएंVery good... awesome work
जवाब देंहटाएं