UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
7 days challenge
Weekly current affair in hindi
7days challenge की सीरीज देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा तैयार की गई है । जिसमें प्रति सप्ताह 10 से 11 प्रश्न तैयार किए जाएंगे। जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं । यदि मेरे द्वारा दी गई पोस्ट को प्रति सप्ताह पढ़ते हैं या फिर यूट्यूब चैनल imi 2021 में देखते हैं। तो आपको साल के अंत तक सफलता आसानी से मिल सकती है।
(1) हाल ही में भारत ने लिथियम के भंडार की खोज किस राज्य में की है?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(लिथियम एक क्षारीय धातु है। इसका प्रयोग बैटरी, लैपटॉप, और मोबाइल फोन में किया जाता है। इसके अलावा यह एक मिश्र धातु है तो इसके विभिन्न प्रयोग हैं। AMD के सर्वेक्षण के अनुसार मांड्या (कर्नाटक) में 16 हजार टन लिथियम भंडार पाया गया है)
(2) हाल ही में "The population Myth : Islam planning and politics in India " नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) चेतन भगत
(b) एस वाई कुरैशी
(c) शशि थरूर
(d) सुब्रमण्यम स्वामी
(3) हाल ही में CISF के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) सुबोध कुमार जयसवाल
(b) प्रदीप कुमार सक्सेना
(c) राजीव कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं।
(4) हाल ही में दुनिया की सबसे पुरानी गुफा चित्रकला की खोज कहां की गई है । जिसमें सूअर का चित्र दिखाया गया है ?
(a) मॉरिशस
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) भारत
(यह पेंटिंग लगभग 45,500 वर्ष पुरानी है जो इंडोनेशिया के Sulawesi पर पाई गई है )
(5) हाल ही में गूगल ने "एनिमेटेड डूडल" बनाकर डॉ. जेम्स नैस्मिथ को याद किया है। वह किस खेल से संबंध रखते हैं ?
(a) क्रिकेट
(b) बास्केटबॉल
(c) टेनिस
(d) फुटबॉल
(डॉ. नैस्मिथ 130 साल पहले बास्केटबॉल की खोज की थी)
(6) जनवरी 2021 में "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" का तीसरा चरण शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कब लांच की गई थी ?
(a) 15 जनवरी 2014
(b) 15 जनवरी 2016
(c) 15 जनवरी 2015
(d) 12 जनवरी 2014
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण शुरू हो गया है । इसका पहला चरण 15 जनवरी 2015 को शुरू किया गया था। इसमें 8 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है । जिसे 600 जिलों में शुरू किया गया है । बजट में कुल 948.48 करोड़ खर्च का प्रावधान किया गया था।
(7) "Eco man of India" के नाम से प्रसिद्ध भारतीय पर्यावरणविद एवं बिजनेसमैन कौन हैं ?
(a) ज़ीशान खान
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) एहसान कुरैशी
(d) इनमें से कोई नहीं
भोपाल में रहने वाले ज़ीशान खान मल्टीवेंचर
ऑर्गनाइजेशन के CEO हैं ।
(8) "राष्ट्रीय युवा दिवस" कब मनाया जाता है?
(a) 12 जनवरी
(b) 9 जनवरी
(c) 15 जनवरी
(d) 10 जनवरी
12 जनवरी को विवेकानंद जी का जन्म हुआ था उनके बचपन का नाम नरेंद्र था । बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे । 1893 में अमेरिका के शिकागो सम्मेलन में भारत का परचम लहराया और भारत को विश्व पहचान दिलाई । इन्हीं के जन्मदिन के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।
(9) खबरों में रहा "तीर्थन वन्य जीव अभ्यारण" भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
(वर्तमान समय में तीर्थन वन्य जीव अभ्यारण का प्रबंध और प्रभाव सर्वोच्च रहा है MEE ( management effective evaluation ) ने सर्वोच्च रैंकिंग दी है इसके साथ ही ग्रेट हिमालयन को भी सर्वोच्च रैंकिंग प्रदान की है।
(10) हाल ही में sadyr zhaparo किर्गिस्तान के नए राष्ट्रपति बने हैं । किर्गिस्तान की राजधानी क्या है?
(a) ताशकंद
(b) विंश्केक
(c) अस्ताना
(d) इनमें से कोई नहीं
(11) हाल ही में "नेल्सन मंडेला वर्ल्ड मटेरियल अवार्ड " किसको दिया गया है ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमृता कपूर
(c) रवि गायकवाड
(d) रवीश कुमार
उपयुक्त सभी नोट्स dhirsti Ias notes , edu teria test series , or indresh RC notes , के प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों के गहन अध्ययन से तैयार किए गए हैं। यदि आपको प्रतिदिन के करंट अफेयर पढ़ने हो, तो यूट्यूब में दृष्टि आईएएस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। वहीं edu. Terra को telegram or you tube भी जुड़ सकते हैं। और यदि आप प्रतिदिन तैयार होने वाले प्रश्न याद नहीं कर सकते हैं या आपको समय नहीं मिल पाता है तो आप हमारे चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको 7 दिनों के टॉप 10 प्रश्न दिए जाएंगे जिनकी शत प्रतिशत संभावना है कि वह भावी परीक्षाओं में आएंगे । प्रश्न थोड़े कम होंगे लेकिन जितने भी होंगे बेस्ट होंगे। यदि आपने प्रथम सप्ताह के 10 प्रश्न तैयार नहीं किए हैं। तो नीचे दिए गए लिंक को को देख सकते हैं। और अपनी करंट अफेयर की तैयारी कर सकते हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो मेरी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कीजिए।
धन्यवाद,
इन्हें भी जाने:-
You tube link : IMI 2021
Kya baat h ..bahut khub
जवाब देंहटाएं