7 days challenge
Weekly current affair -
17 January to 24 January
(1) जनवरी 2021 में किस राज्य सरकार ने मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिवसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 दिन करने की घोषणा की है।
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
(2) हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की गई है तो भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है?
(b) अनुच्छेद 123
(d) अनुच्छेद 356
(3) हाल ही मैं जारी की गई इंडिया इन्नोवेशन 2020 की रिपोर्ट में किस राज्य को बड़े राज्य की श्रेणी में पहले स्थान पर रखा गया है।
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(4) बहुचर्चित पुस्तक "द कॉमन वेल्थ ऑफ क्रिकेट" किसके द्वारा लिखी गई है।
(b) रामचंद्र गुहा
(c) चेतन भगत
(d) प्रशांत भूषण
(5) हाल ही में उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रियलिटी शो "100 days in heaven" का कौन होस्ट करेंगे।
(b) अमिताभ बच्चन
(c) आयुष्मान खुराना
(d) आमिर खान
(6) 72 वें गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट कौन होंगी।
(b) सुदीक्षा पांडे
(c) मोहना सिंह
(d) भावना कंठ
(7) हाल ही में किस राज्य ने पक्षियों को बचाने के लिए "करुणा अभियान" चलाया है।
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
(8) "one school one Ias " योजना की शुरुआत किस राज्य के द्वारा की गई है । जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की मदद करना है ?
(b) तमिलनाडु
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) बिहार
(9) खबरों में रहा "महानंदा वन्य जीव अभ्यारण" भारत में कहां स्थित है ?
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
(10) हाल ही में "पराक्रम दिवस" किस स्वतंत्रता सेनानी की जयंती के रूप में मनाने की घोषणा की गई है?
(b) भगत सिंह
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) वी डी सावरकर
(11) गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(b) श्री नरेंद्र मोदी
(c) श्री विजय रुपाणी
(d) श्री चंद्रशेखर राव
(b) धनवंतरी
(c) चरक
(d) सुश्रुत
नोट : दोस्तों प्रतिदिन करंट अफेयर की तैयारी करना सही है। लेकिन आप जो विभिन्न प्रकार के चैनलों से तैयारी करते हैं और वह अपने चैनल को अपडेट करने के लिए कोई भी क्वेश्चन डाल देते हैं । और आप उन्हें याद करने की कोशिश करते हैं। 1 दिन के तो याद हो जाते हैं । लेकिन अगले ही दिन भूल जाते हैं । तो वह क्वेश्चन अपनी ओर से सही डालते हैं। बस दिक्कत यह है कि आप सारे क्वेश्चन को याद करने की कोशिश करते हैं। यदि आपको सिलेक्शन पाना है तो उन क्वेश्चन की तैयारी करें। जो क्वेश्चन आपको लगते हैं कि यह क्वेश्चन परीक्षा में आ सकता है। और यह कैसे पता लगेगाा? कि यह क्वेश्चन परीक्षा में आ सकता है। तो उसके लिए आपको पहले पुराने क्वेश्चन पेपर देखने होंगे। उसमें यह देखना होगा कि क्वेश्चन पेपर का पैटर्न क्या है ? उसके बाद ही करंट अफेयर की तैयारी करें । वरना आपकी मेमोरी ब्लास्ट हो शक्ति है अगर आप प्रतिदिन 10 से 20 क्वेश्चन याद करते हैं। 1 साल में 6000 क्वेश्चन केवल सामान्य ज्ञान के हो जाएंगे।
उपयुक्त सभी dhirsti Ias notes , edu teria test series , or indresh RC notes , के प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों के गहन अध्ययन से तैयार किए गए हैं। यदि आपको प्रतिदिन के करंट अफेयर पढ़ने हो तो यूट्यूब में दृष्टि आईएएस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इन्हें भी जानें
Weekly current affair ( week - 1 )
Weekly current affair ( week - 2)
Thanks you
जवाब देंहटाएं