सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

Weekly current affair in hindi ( 17 Jan to 24 jan)

 7 days challenge

Weekly current affair - 

17 January to 24 January 


7days challenge की सीरीज देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा तैयार की गई है । जिसमें प्रति सप्ताह 10 से 11 प्रश्न तैयार किए जाएंगे। जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं । यदि मेरे द्वारा दी गई पोस्ट को प्रति सप्ताह पढ़ते हैं या फिर यूट्यूब चैनल imi  में देखते हैं। तो आपको साल के अंत तक सफलता आसानी से मिल सकती है।

(1) जनवरी 2021 में किस राज्य सरकार ने मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिवसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 दिन करने की घोषणा की है।

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा

व्याख्या : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अर्थात मनरेगा का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है । पहले इसका नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम था । इसकी शुरुआत 2005 में की गई थी। नरेगा से मनरेगा में परिवर्तित कर दिया गया। इस योजना के अंतर्गत वर्ष में 100 दिनों का रोजगार देने का प्रावधान था। यदि रोजगार नहीं मिल पाता है तो उसके बदले में मजदूरी मिलेगी हाल ही में  उत्तराखंड सरकार ने 100 से 150 दिन कर दिए।

(2) हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की गई है तो भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है?

(a) अनुच्छेद 61
(b) अनुच्छेद 123
(d) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 148

व्याख्या : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अमेरिकन कैपिटल हिल पर हमले के मद्देनजर  US hosue of representatives द्वारा महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की गई है । इस तरह डोनाल्ड ट्रंप एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग की प्रक्रिया से गुजरने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं इससे पहले भी शुरुआत में महाभियोग की प्रक्रिया  ट्रंप लगाई जा चुकी है।

(3) हाल ही मैं जारी की गई इंडिया इन्नोवेशन 2020 की रिपोर्ट में किस राज्य को बड़े राज्य की श्रेणी में पहले स्थान पर रखा गया है।

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक

व्याख्या : इनोवेशन इंडिया इंडेक्स शुरुआत 2019 से की गई है जिसके अंतर्गत देश के राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है।
 बड़े राज्य की श्रेणी :  पहला स्थान कर्नाटक, दूसरा महाराष्ट्र और तीसरा तमिलनाडु को मिला है।
उत्तर पूर्वी और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी: पहला स्थान हिमाचल प्रदेश को
 केंद्र शासित प्रदेश: दिल्ली

(4) बहुचर्चित पुस्तक "द कॉमन वेल्थ ऑफ क्रिकेट" किसके द्वारा लिखी गई है।

(a) शशि थरूर
(b) रामचंद्र गुहा
(c) चेतन भगत
(d) प्रशांत भूषण

(5) हाल ही में उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रियलिटी शो "100 days in heaven"  का कौन होस्ट करेंगे।

(a) अक्षय कुमार
(b) अमिताभ बच्चन
(c) आयुष्मान खुराना
(d) आमिर खान

(6) 72 वें गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट कौन होंगी।

(a) अवनी चतुर्वेदी
(b) सुदीक्षा पांडे
(c) मोहना सिंह
(d) भावना कंठ
व्याख्या : भावना कंठ 2016 में अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल हुई थी

(7) हाल ही में किस राज्य ने पक्षियों को बचाने के लिए "करुणा अभियान" चलाया है।

(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

व्याख्या : पक्षियों की रक्षा के लिए गुजरात राज्य सरकार द्वारा "करुणा अभियान" द्वारा चलाया गया है। पक्षियों की महत्वता देखते हुए यह अभियान चलाया गया है।  पक्षी छोटे-छोटे कीड़े को खाते हैं जो कृषि उपयोगी सिद्ध होते हैं।

(8) "one school one Ias " योजना की शुरुआत किस राज्य के द्वारा की गई है । जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की मदद करना है ?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) बिहार

(9) खबरों में रहा "महानंदा वन्य जीव अभ्यारण" भारत में कहां स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड

व्याख्या :  यह अभ्यारण पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में स्थित है । यह पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है इसमें तीन सौ से अधिक पक्षी की प्रजातियां पाई जाती है । 20 से 23 फरवरी में पक्षी पर्व का आयोजन किया जाएगा इसलिए यह चर्चा में है।

(10) हाल ही में "पराक्रम दिवस" किस स्वतंत्रता सेनानी की जयंती के रूप में मनाने की घोषणा की गई है?

(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) भगत सिंह
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) वी डी सावरकर

व्याख्या : सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था। इनके पिता जानकीनाथ बोस है और माता का नाम प्रभावती था । उन्होंने 1920 सिविल सेवक आईसीएस की परीक्षा पास की थी । इन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और "आजाद हिंद फौज" का संचालन किया। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा दिया। इन्ही की जयंती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को "पराक्रम दिवस" मनाने की शुरुआत की गई है।

(11) गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) श्री अमित शाह
(b) श्री नरेंद्र मोदी
(c) श्री विजय रुपाणी
(d) श्री चंद्रशेखर राव

(12) "प्लास्टिक सर्जरी का पिता" किसे कहा गया है ?

(a) पंतजलि 
(b) धनवंतरी 
(c) चरक
(d) सुश्रुत
व्याख्या : सुश्रुत प्राचीन भारत के महान चिकित्सक थे जो लगभग 1000 और 800 साल पूर्व  के काल के थे । उन्होंने संस्कृत में सुश्रुत साहित्य की रचना की है। हाल ही में शल्य चिकित्सा चर्चा का विषय रहा है।


नोट : दोस्तों प्रतिदिन करंट अफेयर की तैयारी करना सही है। लेकिन आप जो विभिन्न प्रकार के चैनलों से तैयारी करते हैं और वह अपने चैनल को अपडेट करने के लिए कोई भी क्वेश्चन डाल देते हैं । और आप उन्हें याद करने की कोशिश करते हैं। 1 दिन के तो याद हो जाते हैं । लेकिन अगले ही दिन भूल जाते हैं । तो वह क्वेश्चन अपनी ओर से सही डालते हैं। बस दिक्कत यह है कि आप सारे क्वेश्चन को याद करने की कोशिश करते हैं। यदि आपको सिलेक्शन पाना है तो उन क्वेश्चन की तैयारी करें। जो क्वेश्चन आपको लगते हैं कि यह क्वेश्चन परीक्षा में आ सकता है। और यह कैसे पता लगेगाा? कि यह क्वेश्चन परीक्षा में आ सकता है। तो उसके लिए आपको पहले पुराने क्वेश्चन पेपर देखने होंगे। उसमें यह देखना होगा कि क्वेश्चन पेपर का पैटर्न क्या है ? उसके बाद ही करंट अफेयर की तैयारी करें । वरना आपकी मेमोरी ब्लास्ट हो शक्ति है अगर आप प्रतिदिन 10 से 20 क्वेश्चन याद करते हैं। 1 साल में 6000 क्वेश्चन केवल सामान्य ज्ञान के हो जाएंगे।

उपयुक्त सभी dhirsti Ias notes , edu teria test series , or indresh RC notes , के प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों के गहन अध्ययन से तैयार किए गए हैं। यदि आपको प्रतिदिन के करंट अफेयर पढ़ने हो तो यूट्यूब में दृष्टि आईएएस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। 


इन्हें भी जानें

Weekly current affair ( week - 1 )

Weekly current affair ( week - 2)

Upsc answer writing


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts.
Please let me now.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...