Uksssc Vdo/Vpdo Mock Test 2025 देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षा उत्तराखंड पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, फोरेस्ट गार्ड और RO/ARO हेतु टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। सभी टेस्ट अनुभवी टीम द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। टेस्ट सीरीज का लाभ उठाने के लिए संपर्क करें। 9568166280 Uksssc Mock Test - 212 (1) “अन्याला चोट कन्याला” इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है ? (A) सर पर भारी चोट लगा (B) अंधे के हाथ बटेर लगना (C) अंधे पर चोट लगा (D) आने से जाने तक (2) “बाप पेट चय्ल बाजार” कुमाऊनी पहेली का क्या अर्थ है – (A) कददू (B) सेब (C) जीभ (D) पिनालू (3) मकर संक्रांति को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है (A) घुघुती त्यौहार (B) उत्तरायण (C) चुनिया (D) उपरोक्त सभी (4) उत्तराखंड में ग्रामीण आवासो के निकट की भूमि क्या कहलाती है (A) घरया (B) बण्या (C) बिचौलि (D) जवाणा (5) निम्नलिखित स्वरों में कौन सा युग्म गलत है (A) मध्य स्वर - अ (B) विवृत स्वर - आ (C) अर्धविवृत्त स्वर - ई (D) पश्च स्वर - ऊ (6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए...
उत्तराखंड शिक्षक भर्ती 2023
इस लेख के द्वारा उत्तराखंड डीएलएड की तैयारी कर रहे छात्र या डीएलएड की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को अवगत कराना है कि फल की चिंता किए बगैर दिन रात मेहनत कीजिए। आपकी नौकरी 4 वर्षों के अन्तराल में आपके पास होगी। पूरा जानने के लिए लेख पूरा अवश्य पढ़ें।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्री प्राइमरी स्तर पर उत्तराखंड नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य है उत्तराखंड ने 12 जुलाई 2022 को नई शिक्षा नीति 2020 को लागू किया। जबकि भारत में नई शिक्षा नीति 29 जुलाई 2020 को लागू की गई थी।
डीएलएड के छात्रों के लिए अवसर
नई शिक्षा नीति को अमल में लाने हेतु उत्तराखंड में सर्वप्रथम गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु तथा शिक्षकों की कमी पूरी करने हेतु नये शिक्षकों की भर्ती प्रारंभ की। और आने वाले 4 वर्षों में उत्तराखंड शिक्षा विभाग 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगा। जिसमें संभावना है कि सरकार द्वारा आयोजित डीएलएड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं का चयन निश्चित तौर पर हो जाएगा। उत्तराखंड शिक्षा विभाग प्री प्राइमरी स्तर पर अधिक फोकस कर रहा है। इसलिए भी डीएलएड की तैयारी करने वाले छात्र और उत्तरी छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। इसके अतिरिक्त इन 15000 हजार भर्तियों में एलटी, प्रवक्ता, गेस्ट टीचर के साथ मिनिस्ट्रियल कर्मचारी के पद भी शामिल है।
उत्तराखंड शिक्षा विभाग 2023
उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने प्रदेश में शिक्षकों की कमी और रोजगार सृजन के उपाय को बताते हुए वर्ष 2026-27 तक बेसिक स्तर पर 8243 तथा माध्यमिक स्तर पर 6882 भर्तियां की जाने जानकारी दी। इससे उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा 2021-22 और 2023 में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों का सरकारी शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सकेगा।
बेसिक स्तर पर भर्ती 2023
उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में बेसिक स्तर पर 2455 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि इससे पूर्व वर्ष 2022-23 में 2065 पदों पर भर्तियां की गई।
माध्यमिक स्तर पर भर्ती 2023
माध्यमिक स्तर पर इस साल वर्ष 2023-24 में 4681 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 3392 एलटी प्रवक्ता और गेस्ट टीचर के पद भी शामिल हैं। जबकि इससे पूर्व वर्ष 2022-23 में 855 पदों पर भर्तियां की गई ।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री - डॉ. धन सिंह रावत
उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक - वंशीधर तिवारी
स्रोत :- दैनिक जागरण
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.