लिंग वचन और कारक (हिन्दी नोट्स भाग - 04) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही टॉपिक से सम्बन्धित टेस्ट सीरीज उपलब्ध है। सभी नोट्स पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280 संज्ञा के विकार संज्ञा शब्द विकारी होते हैं यह विकार तीन कारणों से होता है लिंग वचन कारक लिंग लिंग का अर्थ है - 'चिन्ह'। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में यह बोध हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे - पिता, पुत्र, घोड़ा, बैल, अध्यापक आदि में पुरुष जाति का बोध है। और माता, पुत्री, घोड़ी, गाय आदि में स्त्री जाति का बोध है। संस्कृत के नपुंसक लिंग का समाहार पुलिंग में हो जाने से हिंदी में दो ही लिंग हैं। पुल्लिंग स्त्रीलिंग पुल्लिंग : वह संज्ञा या सर्वनाम जो नर (पुरुष) का बोध कराता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। जैसे - लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा, आदि। नियम देशों, प्रदेशों, नगरों, वृक्षों, पर्वतों, धातुओं, द्रव पदार्थों के नाम पुलिंग होते हैं। जैसे - भारत, जापान
उत्तराखंड डी. एल. एड -2023
उत्तराखंड डी. एल. एड की प्रवेश परीक्षा हेतु यहां विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। जो लगभग प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड डी. एल. एड की परीक्षाओं में आए हैं। लेख में दिए गए सभी प्रश्न वर्ष 2017 की प्रवेश परीक्षा में आए हुए हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तराखंड डी एल एड में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें 50 मार्क्स की सामान्य ज्ञान, 50 मार्क्स की रिजनिंग, 50 मार्क्स की शिक्षण अभिवृति और 50 मार्क्स की गणित। इसलिए देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षा को ध्यान में रखकर उत्तराखंड डी.एल.एड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण मैथ की सीरीज लेकर आया है। जिसमें प्रतिदिन 25 महत्वपूर्ण प्रश्न आपको दिए जाएंगे। और प्रश्नों का उत्तर चेक करने के लिए हल सहित पीडीएफ दी जाएगी। साथ ही प्रश्नों के उत्तरों को समझने के लिए यूट्यूब चैनल पर आपको हल दिया जाएगा।
आपके पास उत्तराखंड डीएलएड - 2023 की परीक्षा की तैयारी करने के लिए 40 दिन शेष है जिसमें आपको इन 40 दिनों में 1000 महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी कराई जाएगी ।
Uttrakhand d.led 2017 important questions
नीचे दिए गए सभी प्रश्न उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा-2017 में आए हुए हैं। अतः सभी प्रश्न उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा - 2023 के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।
(1) 3 सेंटीमीटर, 4 सेंटीमीटर और 5 सेमी भुजा वाले तीन घन एक धातु के बने हैं, इनको पिघला कर एक नया घन तैयार किया जाता है, तो इसकी भुजा होगी ?
(a) 6 सेंटीमीटर
(b) 7 सेंटीमीटर
(c) 7.5 सेंटीमीटर
(d) 8 सेंटीमीटर
(2) निम्नलिखित में से किसका मान अधिकतम होगा ?
(a) 0.001
(b) 1/10000
(c) 1/10⁶
(d) 1/10⁶÷0.1
(3) एक अलमारी को उसके अंकित मूल्य पर 5% बट्टा देकर 5,225 में बेचा जाता है अलमारी का अंकित मूल्य होगा ?
(a) 5,450
(b) 5,375
(c) 5,500
(d) 5,350
(4) एक मेज को ₹600 में बेचने पर उतने ही प्रतिशत लाभ होता है, जितने रुपए में मेज को खरीदा गया । मेज का क्रय मूल्य है ?
(a) ₹150
(b) ₹200
(c) ₹250
(d) ₹300
(5) चुनाव में 2 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार जिसने कुल मतों के 84% वोट प्राप्त किए, वह दूसरे उम्मीदवार से 476 वोट के अंतर से जीता । चुनाव में कुल कितने वोट पड़े?
(a) 900
(b) 810
(c) 600
(d) 700
(6) एक वृत्ताकार तार जिसका व्यास 112 सेमी है, को काटकर फिर मुड़कर एक आयत बनाया गया, जिसकी भुजाएं 9 : 7 के अनुपात में है आयत की चौड़ाई होगी ?
(a) 77 सेंटीमीटर
(b) 97 सेंटीमीटर
(c) 67 सेंटीमीटर
(d) 87 सेंटीमीटर
(7) यदि एक आयत की लंबाई तथा चौड़ाई दोनों को दोगुना कर दिया जाए, तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी ?
(a) 400
(b) 300
(c) 200
(d) 100
(8) यदि दो संपूरक कोणों में 44° का अंतर है तो उनमें से एक कोण है ?
(a) 46°
(b) 67°
(c) 68°
(d) 102°
(9) यदि P : Q = 3 : 4 तथा Q : R = 8 : 9 हो, तो R : P
(a) 3 : 1
(b) 1 : 3
(c) 2 : 3
(d) 3 : 2
(10) एक त्रिभुज की भुजाओं में अनुपात 13:14:15 है इसका परिमाप 84 सेमी है। त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा ?
(a) 338 वर्ग सेंटीमीटर
(b) 184 वर्ग सेंटीमीटर
(c) 552 वर्ग सेंटीमीटर
(d) 336 वर्ग सेंटीमीटर
(11) यदि किन्हीं आंकड़ों का बहुलक 15 व माध्यिका 15 हो तो उसका माध्य होगा,
(a) 30
(b) 15
(c) 7.5
(d) 45
(12) 70 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 4:1 है। यदि इस मिश्रण में 7 लीटर पानी और मिला दिया जाए, तो दूध और पानी में क्या अनुपात होगा?
(a) 3:8
(b) 8:3
(c) 8:1
(d) 1:8
(13) 10 वस्तुओं का क्रय मूल्य 9 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए ?
(a) 11
(b) 11⅔
(c) 11½
(d) 11⅑
(14) कक्षा में लड़कों की संख्या, लड़कियों की संख्या की 4 गुनी है । निम्न में से कौन सी संख्या कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या नहीं हो सकती ?
(a) 40
(b) 45
(c) 42
(d) 50
(15) 3 दिनों का कितना प्रतिशत 18 घंटे होगा ?
(a) 6
(b) 16⅔
(c) 25
(d) 54
(16) 11 से 50 तक ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जो 5 से पूरी तरह विभाजित हो जाती हैं और उस संख्या के दोनों अंको का योग भी 5 हो,
(a) 0
(b) 1
(c) 8
(d) 4
(17) 10 सेंटीमीटर वर्षा होने पर 1 हेक्टेयर भूमि पर पड़े पानी का आयतन होगा
(a) 100 घन सेमी
(b) 100 घन मी
(c) 1000 घन सेमी
(d) 1000 घन मी
(18) एक 7 मीटर त्रिज्या वाले अर्धवृत्ताकार पार्क के 18 मी/से की चाल से 5 चक्कर लगाने में लगा समय होगा?
(a) 10 सेकंड
(b) 5 सेकंड
(c) 30 सेकंड
(d) 14 सेकंड
(19) प्रथम चार अभाज्य संख्याओं का योग है
(a) 11
(b) 16
(c) 17
(d) 26
(20) दो संख्याओं का योगफल 32 है, उनमें से यदि एक संख्या – 40 है तो दूसरी संख्या है -
(a) 72
(b) – 8
(c) 8
(d) – 72
(21) एक पासे को एक बार फेंका जाता है, तो 5 से छोटी संख्या आने की प्रायिकता क्या होगी ?
(a) ½
(b) ⅔
(c) 1
(d) इनमें से कोई नहीं
(22) कितने समय में कोई धनराशि साधारण ब्याज की 15% वार्षिक दर से स्वयं से 3 गुने के बराबर हो जाएगी ?
(a) 6⅓ वर्ष
(b) 13⅔ वर्ष
(c) 13⅓ वर्ष
(d) 13 वर्ष
(23) दो नल के एक टंकी को क्रमशः 2 और 4 घंटों में अलग-अलग भर सकते हैं। यदि दोनों नल एक साथ खोल दिए जाएं, तो टंकी कितने मिनट में भर जाएगी?
(a) 54
(b) 72
(c) 60
(d) 80
(24) 5, 3, 9, 7, 8, 1 की माध्यिका क्या होगी ?
(a) 5
(b) 8
(c) 7
(d) 6
(25) दो संख्याओं का ल. स. उनके म. स. का 10 गुना है। और ल. स. (LCM) व म. स. (HCF) का योग 176 है। यदि उनमें से एक संख्या 80 हो, तो दूसरी संख्या क्या होगी ?
(a) 16
(b) 32
(c) 48
(d) 64
Answer - (1)a. (2)a. (3)c. (4)b. (5)d. (6)a. (7)b. (8)c. (9)d. (10)d. (11)b. (12)b. (13)d. (14)c. (15)c. (16)b. (17)d. (18)a. (19)c. (20)a. (21)b. (22)c. (23)d. (24)d. (25)b.
व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के you tube channel को सब्सक्राइब करें।
शाम 8 बजे तक pdf सहित सभी प्रश्नों के उत्तर अपलोड कर दिए जाएंगे।
Contact us -6396956412
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.