सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uksssc mock test in hindi (mock test -57)

Uksssc online mock test series 2023 

इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक बार पुनः समूह ग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। जिसमें आपको ऑनलाइन 50 मॉडल पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि कोई परीक्षार्थी सभी मॉक टेस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में खरीदने के इच्छुक हो । तो उन्हें बहुत कम कीमत पर सभी मॉक टेस्ट की पीडीएफ फाइल 20 के सेट के साथ उपलब्ध हो जाएगी। (Pdf file available) या यदि कोई परीक्षार्थी को लगता है। देवभूमि उत्तराखंड का कार्य प्रशंसनीय है तो वह भी आर्थिक सहायता के रूप में इच्छानुसार सहायता कर सकते हैं। (20 practice set price - 20 only) । गूगल पे नं. 9568166280।



Uksssc Mock test -57

(1) निम्न में से कौन सी रचना सुमित्रानंदन की नही है ?
(a) कुकुरमुत्ता
(b) उत्तरा
(c) चिदम्बरा
(d) पल्लव

answer (a)

(2) किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य से राज्य, राज्य से संघ में संचार की भाषा समान रहेगी ?
(a) अनुच्छेद 346
(b) अनुच्छेद 343
(c) अनुच्छेद 351
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(3) हिंदी के संदर्भ में फुल स्क्रीन रीडिंग क्या है ?
(a) एक फोंट
(b) एक कंप्यूटर
(c) एक भाषा
(d) पेज लेआउट

answer (d)

(4) 'अवधी' किस क्षेत्र की भाषा है ?
(a) पश्चिमी हिंदी
(b) पूर्वी हिंदी
(c) पहाड़ी हिंदी
(d) राजस्थानी

answer (b)

(5) 'बोरीवली से बोरीबंदर' तक प्रसिद्ध रचना किसकी है ?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) मनोहर श्याम जोशी
(c) राहुल सांकृत्यायन
(d) शैलेश मटियानी

answer (d)

(6) किसी घटना की सूचना देने के लिए या किसी घटना को अवगत कराने के लिए किस प्रकार का पत्र दिया जाता है ?
(a) सरकारी पत्र
(b) गैर सरकारी पत्र
(c) ज्ञापन
(d) अनुस्मारक

answer (c)

(7) जो शब्द अपने ही अर्थ में प्रयोग किए जाते हैं उन शब्दों को क्या कहते हैं
(a) रूढ़ शब्द
(b) योगरूढ़
(c) अनेकार्थी शब्द
(d) योगिक शब्द

answer (d)

(8) 'तौलिया' किस भाषा का शब्द है ?
(a) पुर्तगाली
(b) अरबी
(c) फारसी
(d) तुर्की

answer (a)

(9) 'टिप्पण' किस शैली में लिखा जाता है ?
(a) प्रथम पुरुष शैली
(b) मध्यम पुरुष शैली
(c) अन्य पुरुष शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(10) देवनागरी के स्थान पर रोमन लिपि का सुझाव किसने दिया था ?
(a) सुमित कुमार चटर्जी
(b) काका कालेकर
(c) पुरुषों दास टंडन
(d) आचार्य नरेंद्र देव

answer (a)

(11) यह किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
(a) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(b) निश्चयवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम

answer (b)

(12) 'बचपन' शब्द में किस प्रकार का लिंग है ?
(a) स्त्रीलिंग
(b) नपुंसक लिंग
(c) पुलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(13) 'वीर' शब्द किस प्रकार का शब्द है ?
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) विशेषण शब्द
(c) सर्वनाम शब्द
(d) अवयव शब्द

answer (b)

(14) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम शब्द नहीं है
(a) साँवला
(b) विद्युत
(c) कवि
(d) इनमें से सभी

answer (a)

(15) "सारी बीच नारी है या नारी बीच सारी है
        सारी की नारी है कि नारी की सारी " इस पंक्ति में कौनसा अलंकार है
(a) भ्रान्तिमान अलंकार 
(b) सन्देह अलंकार 
(c) उत्प्रेक्षा अलंकार 
(d) इनमें से कोई नही

answer (b)

(16) कोष्ठक में दिया गया चिन्ह कौन सा है - (*)
(a) टीका सूचक चिन्ह
(b) पाद चिन्ह
(c) लोक सूचक चिन्ह
(d) विस्मय चिन्ह 

answer (a)

(17) 'कि' शब्द किस प्रकार के वाक्यों के बीच योजक का कार्य करता है ?
(a) मिश्र वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) सरल वाक्य
(d) आज्ञा सूचक वाक्य

answer (a)

(18) 'धावक' शब्द में कौनसी संधि है ?
(a) यण संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) अयादि संधि
(d) व्यंजन संधि

answer (c)

(19) आदि प्रत्यय किसे कहा जाता है ?
(a) प्रत्यय
(b) तत्सम
(c) तद्भव
(d) उपसर्ग

answer (d)

(20) सुनील ने अनिल को रुपए दिए ? इस वाक्य में कौन सा कारक है ?
(a) कर्म कारक
(b) संप्रदान कारक
(c) करण कारक
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(21) निम्न में से कालसी को प्रसिद्ध होने का क्या कारण है?
(a) धार्मिक स्थल है 
(b) सर्वाधिक जनजातीय वाला क्षेत्र है 
(c) मंदिरों का समूह है 
(d) अशोक के शिलालेख प्राप्त हुआ है।

answer (d)

(22) गढ़वाल का इतिहास प्रसिद्ध पुस्तक किसने लिखी ?
(a) पंडित हरि कृष्ण रतूड़ी 
(b) बद्री दत्त पांडे
(c) यशवंत सिंह कटोच
(d) भक्त दर्शन

answer (a)

(23) रवाई कांड कब हुआ था ?
(a) 1931
(b) 1930
(c) 1926
(d) 1940

answer (b)

(24) अंग्रेजों एवं गोरखों के बीच हुई संधि की नेपाल सरकार द्वारा संपुष्टि की गई ?
(a) मार्च 1816
(b) अप्रैल 1815
(c) नवंबर 1819
(d) 1814

answer (a)

(25) ब्रह्मकमल है -
(a) उत्तर प्रदेश राज्य का राज्य पुष्प 
(b) उत्तराखंड राज्य का राज्य पुष्प 
(c) हिमाचल प्रदेश का राज्य पुष्प 
(d) उपर्युक्त सभी 

answer (b)

(26) उत्तरांचल राज्य की स्थाई राजधानी के लिए स्थान चयन हेतु राज्य सरकार द्वारा बनाया गया आयोग कौन सा था ?
(a) पंत आयोग
(b) कौशिक आयोग
(c) दीक्षित आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं 

answer (b)

(27) कार्तिकेयपूर राजवंश का कौन सा ऐसा शासक था जिसने पूरे उत्तराखंड को एक सूत्र में बांधा ?
(a) निम्बर देव
(b) ललित सूरदेव
(c) इष्टगणदेव
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(28) वन तुलसी की माला, कच्चे चने की दाल, नारियल एवं मिसरी को पूजन सामग्री के रूप में किस तीर्थस्थल में किया जाता है ?
(a) जागेश्वर 
(b) केदारनाथ 
(c) गंगोत्री 
(d) बद्रीनाथ 

answer (d)

(29) अमृतसर कांग्रेस 1919 में गढ़वाल के किन दो नेताओं ने भाग लिया था ?
(a) मुकुंदी लाल व हरगोविंद पंत
(b) अनसूया प्रसाद व मुकुंदी लाल
(c) बद्री दत्त पांडे व चिरंजीलाल
(d) उपरोक्त सभी

answer (b)

(30) खटीमा गोलीकांड कब हुआ था
(a) 1 सितंबर 1994
(b) 2 सितंबर 1994
(c) 2 अक्टूबर 1994
(d) 2 अक्टूबर 1995

answer (a)

(31) नायक जाति की उत्पत्ति का कारण माने जाते हैं ?
(a) चंद सैनिक
(b) पंवार सैनिक 
(c) रैका 
(d) कोई नहीं 

answer (a)

(32) उत्तराखंड में बग्वाई किस त्यौहार को कहा जाता है?
(a) दीपावली 
(B) होली 
(C) फूलदेई
(D) नवरात्र

answer (a)

(33) उत्तराखंड में कुल कितने केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

answer (a)

(34) शिवालिक हिमालय का निर्माण काल कब था ?
(a) कार्बोनिफरस कॉल
(b) मीसोजोइक 
(c) मायोसिन से प्लास्टोसीन
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(35) मोहन्डपास दर्रा कहां स्थित है ?
(a) पौड़ी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) देहरादून

answer (d)

(36) केदारनाथ पर्वत की ऊंचाई कितनी है ?
(a) 7656 मीटर
(b) 7702 मीटर 
(c) 6727 मीटर
(d) 6968 मीटर

answer (d)

(37) निम्न में से किस आपदा का राज्य पर सर्वाधिक विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है ?
(a) भूकंप
(b) भूस्खलन
(c) ग्लेशियर फटना
(d) बाढ़

answer (a)

(38) निम्न में से किस नदी का बेसिन का क्षेत्र सबसे अधिक
(a) कोशी
(b) रामगंगा
(c) टोंस
(d) यमुना

answer (a)

(39) उत्तराखंड में 'लोक संस्कृति दिवस' कब मनाया जाता है
(a) 29 अप्रैल
(b) 24 अप्रैल
(c) 1 मई
(d) 24 दिसंबर

answer (d)

(40) आईटी अकैडमी कहां स्थित है ?
(a) हल्द्वानी
(b) गोपेश्वर
(c) देहरादून
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(41) लखवार विद्युत परियोजना किस नदी पर बनी है
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) टोंस
(d) अलकनंदा

answer (b)

(42) निम्न में से किसे पद्मश्री प्राप्त नहीं हुआ ?
(a) पुष्पेश पंत
(b) डॉ शेखर पाठक
(c) अनिल प्रकाश जोशी
(d) केपी नौटियाल

answer (d)

(43) उत्तराखंड में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना की शुरुआत किस जिले से हुई ?
(a) पौड़ी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) देहरादून
(d) उत्तरकाशी

answer (a)

(44) निम्नलिखित में से प्राकृतिक कृषि योजना के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह रसायन मुक्त कृषि योजना है।
(b) यह रसायन युक्त कृषि योजना है।
(c) यह लागत प्रभावी कृषि पद्धति है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
(d) मृदा की जैविक गतिविधि को प्रोत्साहित करती है।

answer (b)

(45) सिराली किस प्रकार की भाषा है ?
(a)  गढ़वाली 
(b)  कुमाऊनी
(C)  नेपाली 
(d)  इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(46) 'समता' नामक साप्ताहिक समाचार पत्र का संपादन निम्न में से किस महिला द्वारा किया गया था
(a) कुंती वर्मा
(b) डॉक्टर दमयंती कपूर
(c) चंद्रावती लखन पाल
(d) लक्ष्मी देवी टम्टा

answer (d)

(47) जौनसारी समुदाय में शादी के बाद लड़की को क्या कहा जाता है ?
(a) ध्यानती
(b) रयान्ती
(C)  पायता
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(48) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
(a) क्रीड़ा पथ उत्तरांचल - राजेश मोहन उपरेती
(b) कुमाऊं की चित्रकला - यशोधर मठपाल
(c) हिमालय का इतिहास - मदन चंद्र भट्ट
(d) हिमालय के खस - आचार्य धर्मानंद

answer (d)

(49) उत्तराखंड में सर्वाधिक नगरीकृत जनपद कौन सा है
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) नैनीताल
(d) यूएस नगर

answer (a)

(50) निम्नलिखित में से कौन-सा अन्य से भिन्न है ?
(a) वेदिनी 
(b) औली
(c) केदारकांठा
(d) फूलों की घाटी 

answer (d)

(51) 'भातु' का संबंध किस यात्रा से है ?
(a) रण भूत कौशिक
(b) हिलजात्रा यात्रा
(c) दयवोरा यात्रा
(d) वारूणी पंचकोशी यात्रा

answer (d)

(52) 'हरि शिला' किसका प्राचीन नाम है?
(a) हर्षिल
(b) चोपता
(c) तुंगनाथ
(d) भविष्य बद्री

answer (a)

(53) राज्य में किस जिले में टिन प्राप्त होता है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) उपरोक्त सभी

answer (b)

(54) नीति आयोग द्वारा जारी एक्सपर्ट प्रिपेयर नेस इंडेक्स में हिमालय राज्य में उत्तराखंड का कौन सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(55) 'मेजर प्रशांत भट्ट' का संबंध किस जिले से है ?
(a) चमोली
(b) रुद्रप्रयाग
(c) बागेश्वर
(d) पिथौरागढ़

answer (c)

(56) उत्तराखंड में 'पीरुल परियोजना' के लिए कितनी राशि प्रदान की गई है ?
(a) एक करोड़
(b) 502 करोड़
(c) 5 करोड़
(d) 150 करोड़

answer (c)

(57) राज्य में कितने आयुष हेल्थ केयर बनाए जाएंगे ?
(a) 142
(b) 100
(c) 603
(d) 300

answer (d)

(58) लेमन ग्रास वैली कहां बनाई जाएगी ?
(a) पौड़ी
(b) हरिद्वार
(c) यूएस नगर
(d) चमोली

answer (a)

(59) 'मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना' की शुरुआत किस जिले से हुई है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) पौड़ी
(d) इनमें से सभी

answer (c)

(60) 'सामाजिक प्रगति सूचकांक -2022' में उत्तराखंड की क्या रैंक है ?
(a) 1st
(b) 13th
(c) 14th
(d) 7th

answer (c)

(61) भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब आया ?
(a) 1981
(b) 1980
(c) 2002
(d) 2006

answer (b)

(62) 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन कहां हुआ ?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) इंदौर
(c) दिल्ली
(d) भोपाल

answer (d)

(63) हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक का नया सदस्य कौन सा देश बना है ?
(a) मिस्र
(b) भारत
(c) यूएई
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(64) 2023 के अनुसार वैश्विक आतंकवाद पीड़ित में इंडिया की रैंक क्या है ?
(a) 5
(b) 13
(c) 42
(d) 121

answer (b)

(65) 2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर वाला राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश निम्न में से कौन है
(a) दादरा नगर हवेली
(b) जम्मू एंड कश्मीर
(c) नागालैंड
(d) मेघालय

answer (c)

(66) (25) "द केरल स्टोरी" के निर्देशक कौन हैं ?
(a) एस. एस. राजामौली 
(b) सुदीप्तो सेन 
(c) विवेक अग्निहोत्री 
(d) अभिषेक अग्रवाल  

answer (b)

(67) 2023 की संतोष ट्रॉफी किस राज्य ने जीती ?
(a) गुजरात
(b) सौराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) केरल

answer (c)

(68) किस अनुच्छेद में 'विधि' शब्द को व्यापक रूप से परिभाषित किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 13
(c) अनुच्छेद 15
(d) उपरोक्त सभी

answer (b)

(69) कुतुबुद्दीन ऐबक के समय दिल्ली सल्तनत की राजधानी कहां थी ?
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) आगरा
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(70) निम्न में से कौन आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(a) मॉनिटर
(b) प्रिंटर
(c) वेबकैम
(d) उपरोक्त सभी

answer (c)

(71) निम्न में से कौन-सी की redo के लिए शॉर्टकट की है?
(a) ctrl+z
(b) ctrl+y
(c) ctrl+shift+f2
(d) ctrl+d

answer (b)

(72) निम्न में से एक विषम संख्या चुने ?
(a) 49
(b) 24
(c) 15
(d) 80

answer (a)

(73) अंग्रेजी वर्णमाला में दाएं से पांचवें अक्षर के बाएं 11वां अक्षर क्या होगा ?
(a) P
(b) L
(c) M
(d) K

answer (d)

(74) यदि + का अर्थ ÷ है , - का अर्थ + है, ×का अर्थ - है और  ÷का अर्थ ×है तो निम्नलिखित कथन का मान क्या होगा ?
18÷6-27+3×12

(a) 105
(b) 92
(c) 207
(d) 95

answer (a)

(75) नीता को ठीक से याद है कि उसके पिता का जन्मदिन 8 जुलाई के बाद लेकिन 12 जुलाई से पहले पड़ता है, नीता के भाई को ठीक से याद है कि पिता का जन्मदिन 10 जुलाई के बाद लेकिन 15 जुलाई से पहले पड़ता है, ज्ञात कीजिए नीता के पिता किस दिन पैदा हुए थे?
(a) 11 जुलाई
(b) 10 जुलाई
(c) 10 या 11 जुलाई
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता

answer (a)

(76) M, N, O, और M गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं M, p के पास नहीं बैठना चाहता है N, P के दाएं है, निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) M, N के दाएं और है
(b) O, P के दाएं और है
(c) O, N के सामने
(d) M, P के सामने

answer (b)

(77) निम्न में से कौन सी योजना सबसे बाद में शुरू हुई ?
(a) इंदिरा आवास योजना
(b) अन्नपूर्णा योजना
(c) अटल खाद्यान्न योजना
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(78) किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कब हुई
(a) 1998
(b) 2016
(c) 2002
(d) 2021

answer (a)

(79) भारत की 'संचित निधि' किसके पास है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) आरबीआई
(c) संसद
(d) कैग

answer (c)

(80) बैंक नोट प्रेस कहां स्थित है?
(a) नासिक
(b) देवास
(c) मुंबई
(d) दिल्ली

answer (b)

(81) भारतीय संविधान में वित्तीय आपातकाल किस देश से लिया गया है ?
(a) जर्मनी
(b) स्विट्जरलैंड
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस

answer (a)

(82) 'सूचना का अधिकार' राष्ट्रीय स्तर पर लागू होने से पहले कितने राज्य में लागू कर रखा था
(a) 09
(b) 28
(c) 29
(d) इनमे से कोई नही

answer (a)

(83) एससी/एसटी के आरक्षण व शासन की चर्चा किस अनुसूची में है ?
(a) अनुसूची 1
(b) अनुसूची 2
(c) अनुसूची 3
(d) अनूसूची 5

answer (d)

(84) पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन सा बंदरगाह स्थित है ?
(a) पनामा
(b) कोलोन
(c) गार्टून
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(85) दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है ?
(a) कालाहारी
(b) अटाकामा
(c) गोबी
(d) थार

answer (d)

(86) शाहनामा किसने लिखी ?
(a) अल मसूदी
(b) फिरदौसी
(c) अलबरूनी
(d) बरनी

answer (b)

(87) रूस की संसद का नाम क्या है ?
(a) ड्यूमा
(b) खुरल
(c) डायट
(d) रूबल

answer (a)

(88) मूल संविधान के समय कितने मूल कर्तव्य थे ?
(a) 1
(b) 11
(c) 10
(d) 0

answer (d)

(89) राष्ट्रपति की क्षमादान शक्ति निम्न में से किस अनुच्छेद से संबंधित है ?
(a) अनुच्छेद 72
(b) अनुच्छेद 161
(c) अनुच्छेद 71
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(90) 'इंग्लैंड क्रांति' कब हुई ?
(a) 1688
(b) 1773
(c) 1776
(d) 1789

answer (a)

(91) पूर्व मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक कौन थे?
(a) बादरायण 
(b) जैमिनी
(c) कणाद 
(d) कपिल

answer (b)

(92) मुगलों के शासन काल में 'पोजल भूमि' क्या थी ?
(a) 1 वर्ष के अंतराल पर खेती करने वाली
(b) 4 वर्ष के अंतराल पर खेती करने वाली भूमि
(c) प्रतिवर्ष की खेती करने वाली भूमि
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(93) निम्नलिखित में से कौन घटना पहले घटी ?
(a) नील विद्रोह
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) चंपारण आंदोलन
(d) मुंडा विद्रोह

answer (d)

(94) महालवाड़ी व्यवस्था भारत के कितने क्षेत्र पर लागू थी
(a) 19 %
(b) 51 %
(c) 30 %
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(95) 'क्योटो प्रोटोकोल' कब संपन्न हुआ था ?
(a) 1997
(b) 1985
(c) 1995
(d) 1992

answer (a)

(96) बोमडिला दर्रा निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) शिमला
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

answer (d)

(97) हुंडरू जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(a) स्वर्ण रेखा
(b) इंद्रावती
(c) नर्मदा
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(98) निम्नलिखित में से कौन सा देश सार्क में शामिल नहीं है ?
(a) भारत
(b) मालदीप
(c) कंबोडिया
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(99) सबसे ज्यादा व्यस्त नहर कौन सी है ?
(a) स्वेज नहर
(b) कील नहर
(c) पनामा नहर
(d) उपरोक्त सभी

answer (b)

(100) भारत में "पर्यटन दिवस" कब मनाया जाता है?
(a) 5 जनवरी
(b) 5 मई
(c) 25 जनवरी
(d) 3 मार्च

answer (c)


Pdf file available - just ₹1 per mock test 

Total practice set -20 

Related posts :- 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...