सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uksssc online mock test series 2023 (mock test -56)

Uksssc online mock test series 2023 

इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक बार पुनः समूह ग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। जिसमें आपको ऑनलाइन 50 मॉडल पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि कोई परीक्षार्थी सभी मॉक टेस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में खरीदने के इच्छुक हो । तो उन्हें बहुत कम कीमत पर सभी मॉक टेस्ट की फाइल 20 के सेट के साथ उपलब्ध हो जाएगी। या यदि कोई परीक्षार्थी को लगता है। देवभूमि उत्तराखंड का कार्य प्रशंसनीय है तो वह भी आर्थिक सहायता के रूप में सहायता कर सकता है। (20 practice set price - 20 only) । गूगल पे नं. 9568166280।




उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023

ग्राम विकास अधिकारी, समीक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं बन्दीरक्षक की आगामी सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सीरीज। 

Uksssc mock test 56

(1) "पवित्र" का सही संधि विच्छेद ?
(a) पव+इत्र
(b) पवः+इत्र
(c) पौ+इत्र
(d) पो+इत्र

answer (c)

(2) "लोह पुरुष" में कौन सा समास है?
(a) बहुव्रीहि समास
(b) कर्मधारय समास
(c) दिगु समास
(d) तत्पुरुष समास

answer (b)

(3) "माचिस" किस भाषा का शब्द है?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) तुर्की
(d) अंग्रेजी

answer (d)

(4) निम्न में से कौन सा शब्द तत्सम शब्द है?
(a) मयंक
(b) माटी
(c) मेल
(d) धुति

answer (d)

(5) "वह घर से बाहर गया" वाक्य में कौन सा कारक है?
(a) कर्ता 
(b) कर्म
(c) करण
(d) अपादान

answer (d)

(6) देवनागरी लिपि में मात्राओं को व्यंजन के बाद दाहिनी तरफ अलग रखने का सुझाव किसने दिया ?
(a) श्यामसुंदर दास
(b) बाल गंगाधर
(c) गोरख प्रसाद
(d) काका कालेकर साहब

answer (c)

(7) निम्न में से विवृत स्वर कौन सा है?
(a) ओ
(b) आ
(c) ए
(d) ऊ

answer (b)

(8) निम्न में से शुद्ध शब्द क्या है?
(a) अंतर्ध्यान 
(b) अंतर्धान
(c) अंतर्धन
(d) अंतार्धान

answer (b)

(9) "शिव" का विशेषण क्या है?
(a) शिवेश
(b) शंकर
(c) शैव
(d) शैल

answer (c)

(10) "पिशून" किसका पर्यायवाची शब्द है?
(a) कौवा
(b) कुत्ता
(c) गाय
(d) खरगोश

answer (a)

(11) "गृहीत" का विलोम शब्द क्या होगा?
(a) त्यक्त
(b) वंद
(c) ध्वंस
(d) अधीर

answer (a)

(12) किसी भी पक्ष का समर्थन न करने वाला के लिए एक शब्द क्या होगा ?
(a) परोक्ष
(b) प्रत्यक्ष
(c) अप्रत्यक्ष
(d) तटस्थ

answer (d) 

(13) रिक्त स्थान की पूर्ति करें. 
आपका आचरण दूसरों के लिए....... हो सकता है?
(a) दृष्टांत
(b) उदाहरण
(c) उध्दरण 
(d) अनुकरण

answer (b)

(14) किसी और के वाक्य या शब्दों को ज्यों का त्यों रखने में किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) योजक चिन्ह
(b) उध्दरण चिन्ह
(c) प्रश्नवाचक चिह्न 
(d) अर्धविराम चिन्ह

answer (b)

(15) निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(a) मुझे सफल होने की निराशा है
(b) गोलियों की बाढ़
(c) मेरे को नहीं जाना
(d) केवल दो उपाय हैं

answer (d)

(16) "बाएं हाथ का खेल होना" मुहावरे का अर्थ बताइए
(a) निराधार बात करना
(b) लाचार होना
(c) सरल होना
(d) बर्बाद होना

answer (c)

(17) "तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती है" में कौन सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) अन्योक्ति अलंकार

answer (b)

(18) निम्नलिखित में से कौन सी रचना शैलेश मटियानी की नहीं है ?
(a) चंद औरतों का शहर
(b) मुठभेड़
(c) रामकली
(d) भूत के पांव पीछे

answer (d)

(19) निम्न में से कौन-सी महादेवी की प्रसिद्ध रचना है ?
(a) आलोक पर्व
(b) कृष्ण कली
(c) कैंजा
(d) गिल्लू

answer (d)

(20) सरकारी पत्र एक साथ अनेक विभागों अधिकारियों को भेजा जाता है उसे क्या कहते हैं ?
(a) अधिसूचना
(b) कार्यालय पत्र
(c) कार्यवृत्त
(d) परिपत्र

answer (d)

(21) ब्रिटिश काल में सर्वप्रथम डाक व्यवस्था किसने शुरू की थी -
(a) विलियम ट्रेल
(b) ई. गार्डनर
(c) लुशिंगटन
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(22) मोलाराम को सर्वप्रथम किस गढ़वाली शासक ने संरक्षण प्रदान किया ?
(a) फतेह शाह
(b) प्रदीप शाह
(c) नरेंद्र शाह
(d) मान शाह

answer (b)

(23) निम्न में से "बदला विवाह प्रथा" का संबंध किस जनजाति से है ?
(a) थारू जनजाति
(b) भोटिया जनजाति
(c) बुक्सा जनजाति
(d) राजी जनजाति

answer (a)

(24) ओमकारेश्वर मंदिर राज्य के किस जनपद में स्थित है ?
(a) चमोली
(b) पिथौरागढ़
(c) रुद्रप्रयाग
(d) उत्तरकाशी

answer (c)

(25) उत्तराखंड की सबसे प्राचीन प्रजाति कौन सी है ?
(a) किरात
(b) कोल
(c) खस
(d) कुषाण

answer (b)

(26) इमरती आभूषण कहां पहना जाता है
(a) कान में
(b) नाक में
(c) पैर में
(d) हाथ में 

answer (c)

(27) "सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया" कहां स्थित है ?
(a) सेलाकुई
(b) नरेंद्र नगर
(c) धनोल्टी
(d) पंतनगर

answer (a)

(28) "नमामि गंगे योजना" में उत्तराखंड के कितने गांव को शामिल किया गया है ?
(a) 131
(b) 123
(c) 15
(d) 132

answer (d)

(29)  2011 की जनगणना के अनुसार किस जनपद का शिशु लिंगानुपात सबसे कम है ?
(a) चमोली
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) पिथौरागढ़
(d) उत्तरकाशी

answer (c)

(30) राज्य में चाय की कितनी सरकारी फैक्ट्रियां हैं ?
(a) 5
(b) 4
(c) 1
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(31) सेब उत्पादन में उत्तराखंड का देश में कौनसा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

answer (c)

(32) उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा हाल ही में किस गाय को अनुवांशिक विकास की योजना बनाई गई है -
(a) साहीवाल गाय 
(b) बद्री गाय
(c) देवनी गाय
(d) गिर गाय

answer (b)

(33) "वाइब्रेंट विलेज योजना" की शुरुआत कब हुई ?
(a) 2018
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2023

answer (c)

(34) जायका प्रोजेक्ट का संबंध किससे है ?
(a) शिक्षा से
(B) वन संसाधनों से
(C) कृषि से
(D) उपरोक्त सभी

answer (b)

(35) सर्वाधिक मसालों का उत्पादन किस जिले में होता है ?
(a) यूएस नगर 
(b) हरिद्वार
(c) टिहरी
(d) देहरादून

answer (c)

(36) उत्तराखंड में सीएम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कब हुई
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2021
(d) 2019

answer (d)

(37) "घोस्ट ऑफ माउंटेन" किसे कहा जाता है?
(a) कस्तूरी मृग
(b) हिम तेंदुआ
(c) भालू
(d) हिमालयन मयूर

answer (b)

(38) डेमस्क रोज वैली कहां बनाई जाएगी ?
(a) चमोली और अल्मोड़ा
(b) चमोली और पिथौरागढ़
(c) पिथौरागढ़
(d) अल्मोड़ा और नैनीताल

answer (a)

(39) प्रदेश की "पहली टनल पार्किंग" कहां बनाई जाएगी?
(a) देहरादून
(b) नरेंद्र नगर
(c) मसूरी
(d) कर्णप्रयाग

answer (c)

(40) लूट और चोरी का सामान बरामद करने में उत्तराखंड का पूरे देश में कौनसा स्थान है
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(41) "पहला देवभूमि लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार" किसे मिला ?
(a) जसपाल राणा
(b) दरबान सिंह नेगी
(c) हनसा मनराल
(d) पदम बहादुर मल्ल

answer (d)

(42) "द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित" राज्य की प्रथम महिला कौन है ?
(a) हंसा मनराल
(b) मधुमिता बिष्ट
(c) दिव्या रावत
(d) एकता बिष्ट

answer (a)

(43) राज्य में बोली भाषा संस्थान कहां स्थित है ?
(a) गोपेश्वर
(b) गोचर
(c) देहरादून
(d) श्रीनगर

answer (b)

(44) समता पत्रिका का प्रकाशन कब हुआ ?
(a) 1930
(b) 1939
(c) 1934
(d) 1902

answer (c)

(45) "हिमालयन डिस्टिक गजेटियर्स" के लेखक कौन है ?
(a) एटकिंसन
(b) ई. सेरमन ओकले
(c) तारादत्त गैरोला
(d) एच. जी. वॉल्टन

answer (a)

(46) कौन सा 2 वर्षीय फसल चक्र उत्तराखंड के वर्षा आश्रित क्षेत्रों में लोकप्रिय है ?
(a) धान- गेहूं- मक्का- जौ
(b) धान- मसूर- मक्का- मटर
(c) धान- गेहूं -मडुवा- पड़ती
(d) धान- गेहूं -मडुवा -राई

answer (c)

(47) "शंकर गुफा" कहां स्थित है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) देवप्रयाग
(c) ऋषिकेश
(d) कर्णप्रयाग

answer (b)

(48) निम्नलिखित में से सबसे अधिक साक्षरता किस जिले की है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) उत्तरकाशी
(c) पौड़ी
(d) टिहरी गढ़वाल

answer (c)

(49) गनयात मैले किस जनजाति द्वारा मनाया जाता हैं ?
(a) जौनसारी
(b) थारू
(c) भोटिया
(d) बुक्सा

answer (a)

(50) "वंदे मातरम योजना" का संबंध निम्न में से किससे है ?
(a) भूतपूर्व सैनिकों से
(b) राज्य आंदोलनकारियों से
(c) गर्भवती महिलाओं से
(d) विकलांग जनों से

answer (c)

(51) "प्रसिद्ध कविता उठो गढ़वालियों" निम्न में से किसकी है ?
(a) सत्यनारायण रतूड़ी
(b) चंद्रमोहन रतूड़ी
(c) घनश्याम रतूड़ी
(d) सत्यशरण रतूड़ी

answer (a)

(52) उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबॉल कब घोषित किया गया
(a) 2012
(b) 2011
(c) 2015
(d) 2016

answer (b)

(53) कुमाऊं का पौराणिक नाम क्या है ?
(a) मानस खंड
(b) केदारखंड
(c) कुर्मांचल
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(54) कुमाऊं क्षेत्र में कत्यूरियों के बाद किस वंश की स्थापना हुई
(a) परमार वंश
(b) चंद वंश
(c) किरात वंश
(d) कुषाण वंश

answer (b)

(55) तेलंगाना बन जाने के बाद उत्तराखंड क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का कौन सा राज्य है ?
(a) 27वां
(b) 19वां
(c) 21वां
(d) 11वां

answer (b)

(56) चमोली और पिथौरागढ़ के बीच स्थित दर्रा कौन सा है ?
(a) लातूधूरा
(b) ट्रेलपास 
(c) कालिंदी
(d) नवीधूरा

answer (a)

(57) मनेरी झील कहां स्थित है ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) रुद्रप्रयाग
(d) टिहरी गढ़वाल

answer (b)

(58) राज्य में नलकूप से सिंचाई सर्वाधिक किस जिले में होती है
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) उधम सिंह नगर

answer (d)

(59) "गोल्डेन वैली" किसका उपनाम है ?
(a) बागेश्वर
(b) पिथौरागढ़
(c) चमोली
(d) देहरादून

answer (a)

(60) हरिद्वार जिले की स्थापना कब हुई ?
(a) 1988
(b) 1995
(c) 1960
(d) 1997

answer (a)

(61) राजपूत काल में मंदिर निर्माण की सबसे प्रचलित शैली कौन सी थी ?
(a) नागर शैली
(b) द्रविड़ शैली
(c) मथुरा शैली
(d) गांधार शैली

answer (a)

(62) "जहांसोज" अर्थात दुनिया को जलाने वाला की उपाधि किसने धारण की थी
(a) मोहम्मद गौरी
(b) महमूद गजनबी
(c) सुल्तान अलाउद्दीन
(d) औरंगजेब

answer (c)

(63) निम्न में से किस देश में दोहरी नागरिकता की व्यवस्था है
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) भारत

answer (c)

(64) संविधान का कौन सा भाग मूल अधिकारों से संबंध है
(a) भाग 6
(b) भाग 4
(c) भाग 2
(d) भाग 3

answer (d)

(65) भारत सरकार अधिनियम - 1935 में उल्लेखित निर्देशों के दस्तावेज इंस्ट्रूमेंट ऑफ इंस्ट्रक्शन भारत के संविधान (1950) में किस रूप में समाहित किए ?
(a) मौलिक अधिकार
(b) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(c) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का परिमाण
(d) भारत सरकार की कार्यवाही का संचालन

answer (b)

(66) चंदावर का युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1191
(b) 1193
(c) 1194
(d) 1529

answer (c)

(67) वांडीवाश का युद्ध कब हुआ
(a) 1761
(b) 1760
(c) 1765
(d) 1764

answer (b)

(68) रामोसी विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(a) राम सिंह
(b) बिरसा मुंडा
(c) ओमघर कुंवर 
(d) चित्तर सिंह

answer (d)

(69) मैकमोहन रेखा भारत को किस देश से अलग करती है
(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान

answer (b)

(70) भारत में स्थित विश्व की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली का निर्माण किस काल में हुआ था?
(a) कैंब्रियन कॉल
(b) सिनोजोइक
(c) जुरासिक
(d) प्रीकैंब्रियन काल

answer (d)

(71) आदि ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) देवेंद्र नाथ ठाकुर
(c) केशव चंद्र सेन
(d) दयानंद सरस्वती

answer (b)

(72) निम्नलिखित में से कौन सा युग में सही नहीं है
(a) भेदभाव का निषेध - अनुच्छेद 15
(b) संघ बनाने का अधिकार -अनुच्छेद 19
(c) जीवन रक्षा का अधिकार -अनुच्छेद 20
(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार- अनुच्छेद 32

answer (c)

(73) भारतीय संघ किस के प्रतिरूप पर आधारित है
(a) स्वीटजरलैंड
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) कनाडा

answer (d)

(74) भारत सरकार अधिनियम 1935 की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता नहीं है ?
(a) केंद्र में द्वैध शासन प्रणाली
(b) अखिल भारतीय संघ
(c) प्रांतीय स्वायत्तता
(d) प्रांतों में द्वैध शासन

answer (d)

(75) भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(a) दीपक मिश्रा
(b) हीरालाल जे. कानिया
(c) रंगनाथ मिश्र
(d) रंजन गोगोई

answer (b)

(76) फोटोरिसेप्टर पाए जाते -
(a) कॉर्निया में
(b) लेंस में
(c) आयरिश में
(d) रेटिना में

answer (d)

(77) अंग्रेजी वर्णमाला में कौन सा अक्षर बाएं से 
7वें के दाएं का 15 वां है
(a) T
(b) U
(c) V
(d) H

answer (c)

(78) यदि 17 मार्च 1980 को सोमवार था तो 12 जुलाई 1980 को कौन सा दिन था ?
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) बृहस्पतिवार

answer (b)

(79) गोंडवाना कर्म की चट्टानों का निर्माण किस काल में हुआ
(a) डिवोनियन काल
(b) कार्बोनिफेरस काल
(c) मीसोजोइक
(d) मायोसिन कॉल

answer (b)

(80) भारत का पहला ऑनलाइन गेमिंग सेंटर कहां बना है
(a) नागपुर
(b) बेंगलुरु
(c) शिलांग
(d) मुंबई

answer (c)

(81) भारत का पहला डिजिटल विलेज का नाम क्या है
(a) कोल्लम
(b) पुणे
(c) अकोदरा
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(82) "अधिशेष बजट" किसे कहा जाता है ?
(a) आय कम व्यय अधिक
(b) आय अधिक व्यय कम
(c) आईआरबीआई बराबर
(d) उपरोक्त सभी

answer (b)

(83) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट कौन बनी है ?
(a) सुरेखा यादव
(b) शालीजा धामी
(c) मनिका बत्रा
(d) गीता राणा

answer (a)

(84) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संगीत नाटक अकादमी अवार्ड 2022 किसे दिया गया ?
(a) आशा पारेख
(b) ॠषभ शेट्टी
(c) दाताराम पुरोहित
(d) अवनी लखेरा

answer (c)

(85) बजट 2023-24 के अनुसार भारत की जीडीपी ग्रोथ कितना रहने का अनुमान है ?
(a) 6.8%
(b) 7.0%
(c) 5.2%
(d) 6.6%

answer (a)

(86) 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला राज्य कौन सा है ?
(a) सिक्किम
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम

answer (c)

(87) "ऑपरेशन सद्भावना" का संबंध किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से है
(a) कश्मीर
(b) लद्दाख
(c) उत्तराखंड
(d) पंजाब

answer (b)

(88) 2022 का सरस्वती सम्मान किसे दिया गया ?
(a) डॉ ज्ञान चतुर्वेदी
(b) बद्रीनारायण
(c) शिवशंकरी
(d) रामदर्श मिश्र

answer (c)

(89) सार्क की स्थापना कब हुई
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1950
(d) 1998

answer (a)

(90) 42 : 20 : : 64 : ?
(a) 31
(b) 32
(c) 33
(d) 34

answer (a)

(91) यदि HANDKERCHIEF शब्द के पहले अक्षर का सातवें अक्षर से स्थान बदल दिया जाए इसी प्रकार आगे भी दूसरे का 8 में से और क्रमशः छठे अक्षर का 12वें से स्थान बदल दिया जाए तो बाएं से सातवें अक्षर के दाएं तीसरा अक्षर क्या होगा
(a)I
(b)D
(c)E
(d)H

answer (b)

(92) दिए गए चार विकल्पों में से कौन सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक और हुई क्रम दर्शाता है
  1. महासागर
  2. नाला 
  3. समुद्र
  4. ग्लेशियर 
  5. नदी
उत्तर

(a) 4, 1, 3, 2, 5
(b) 1, 3, 5, 2, 4
(c) 1, 4, 3, 2, 5
(d) 5, 3, 1, 2, 4

answer (b)

(93) यदि किसी कोड भाषा में  TERRACE को 70 के रूप में लिखा जाता है तो उसी कोड भाषा में BALCONY को कैसे लिखा जाएगा
(a) 71
(b) 70
(c) 72
(d) 68

answer (c)

(94) एक व्यक्ति 6 मीटर पश्चिम में चला दाएं मुडा और आगे 8 मीटर चला अपने शुरुआती बिंदु पर वापस जाने के लिए उसकी यात्रा करने की सबसे छोटी दूरी क्या है ?
(a) 6 मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 14 मीटर
(d) 10 मीटर

answer (d)

(95) सूचनाओं का अव्यवस्थित समूह क्या कहलाता है ?
(a) डाटा
(b) सूचना
(c) प्रोसेसिंग
(d) निर्देश

answer (a)

(96) विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में कितने कंट्रोल बटन सोते हैं
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2

answer (a)

(97) हेल्प बटन को खोलने के लिए किस फंक्शन कुंजी का प्रयोग किया जाता है
(a) F2
(b) F1
(c) F12
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(98) कंप्यूटर में दिए गए आदेशों को डिसेलेक्ट करने के लिए किस शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है
(a) ctrl+z
(b) ctrl+y
(c) ctrl+a
(d) ctrl+shift

answer (a)

(99) वायुमंडल में सबसे अधिक प्रतिशत किस गैस का है
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

answer (b)

(100) भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है
(a) संथाल
(b) थारू
(c) गोंड
(d) सेंटलीज

answer (c)


सभी मॉक टेस्ट पीडीएफ फाइल में प्राप्त करने के लिए संपर्क 6396956412 (WhatsApp). करें। मात्र 20 रुपए में सभी 20 practice set आपको भेज दिये जायेंगे। धन्यवाद।

Related posts :-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...