UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
उत्तराखंड डी.एल.एड पेपर 2017
लेख में वर्ष 2017 में आयोजित उत्तराखंड समूह ग द्वारा उत्तराखंड डीएलएड भर्ती परीक्षा के सामान्य अध्ययन के 50 प्रश्नों का व्याख्या सहित उत्तर दिए गए हैं। Uk d.led की परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 50 मार्क्स की सामान्य अध्ययन, 50 मार्क्स रीजनिंग, 50 मार्क्स की गणित और 50 मार्क्स की शिक्षण अभिवृति। अतः सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हो सकतें हैं।
विशेष :- इस पेपर में वर्ष 2017 से संबंधित करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को परिवर्तित कर वर्ष 2023 के अपटेड प्रश्नों को शामिल किया गया है। जिनकी कुल संख्या 10 है। इसलिए यह सभी 50 प्रश्न आगामी उत्तराखंड डीएलएड 2023 के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Uttrakhand d.led paper
(1) ज्योतिबा फुले ने निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की थी ?
(a) सत्यशोधक समाज
(b) दलित वर्ग मिशन समाज
(c) बहुजन समाज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या :- ज्योतिबा फुले ने निम्न जातियों के कल्याण हेतु 1873 ई. में सत्यशोधक समाज की स्थापना की। इसके अलावा ज्योतिबा फुले की "गुलामगिरी" और "सार्वजनिक सत्यधर्म" नामक पुस्तक अत्यधिक प्रसिद्ध है।
Answer - (a)
(2) 1905 ई. में लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक अस्तित्व में रहा ?
(a) प्रथम विश्वयुद्ध तक
(b) भारत के 1947 ई. में हुए विभाजन तक
(c) सम्राट जाॅर्ज पंचम के 1911 ई. के शाही दरबार तक
(d) महात्मा गाॅंधी के सविनय अवज्ञा आन्दोलन के प्रारम्भ तक
(a) प्रथम विश्वयुद्ध तक
(b) भारत के 1947 ई. में हुए विभाजन तक
(c) सम्राट जाॅर्ज पंचम के 1911 ई. के शाही दरबार तक
(d) महात्मा गाॅंधी के सविनय अवज्ञा आन्दोलन के प्रारम्भ तक
व्याख्या :- लॉर्ड कर्जन द्वारा 1905 ईस्वी में किया गया बंगाल विभाजन सम्राट जॉर्ज पंचम के 1911 ईस्वी के शाही दरबार दिल्ली मे आने तक अस्तित्व में रहा। जॉर्ज पंचम ने विभाजन को रद्द कर दिया और 1912 ईस्वी में दिल्ली को राजधानी बनाने की घोषणा की।
Answer - (c)
(3) सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची I. सूची II
(बाबर द्वारा लड़े गए युद्ध) (विरोधी शासक)
A. पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 I. मेदनी राय
B. खानवा का युद्ध 1527. II. महमूद लोदी
C. चंदेरी का युद्ध 1528. III. राणा सांगा
D. घाघरा का युद्ध 1529. IV. इब्राहिम लोदी
कूट
A. B. C. D
(a) IV III I II
(b). IV III II I
(c). II. III. I. IV
(d). II. I. IV. III
(b). IV III II I
(c). II. III. I. IV
(d). II. I. IV. III
Answer - (a)
(4) केन्द्र व राज्यों के मध्य होने वाले विवादों का निर्णय करने की सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति किसके अधीन आती है ?
(a) परामर्शी क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत
(b) मूल अधिकारिता के अन्तर्गत
(c) अपीली अधिकारिता के अन्तर्गत
(d) रिट आधिकारिता के अन्तर्गत
(a) परामर्शी क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत
(b) मूल अधिकारिता के अन्तर्गत
(c) अपीली अधिकारिता के अन्तर्गत
(d) रिट आधिकारिता के अन्तर्गत
व्याख्या :- संविधान के अनुच्छेद 131 में उच्चतम न्यायालय के मूल क्षेत्र अधिकारों का वर्णन किया गया है। इसके अंतर्गत केंद्र व राज्यों के मध्य होने वाले विवादों तथा केंद्र और या एक से अधिक राज्यों के मध्य होने वाले विवादों का निर्णय किया जाता है अर्थात ऐसे विभाग सर्वोच्च न्यायालय की मूल अधिकारिता या आरंभिक क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत आते हैं।
Answer - (b)
(5) तख्त-ए-ताऊस (मयूर सिंहासन) पर बैठने वाला अन्तिम मुगल बादशाह कौन था ?
(a) बहादुर शाह
(b) जहाॅंदार शाह
(c) शाह आलम प्रथम
(d) मोहम्मद शाह रंगीला
व्याख्या :- तख्त-ए-ताऊस अर्थात मयूर सिंहासन) पर बैठने वाला अन्तिम मुगल बादशाह मोहम्मद शाह रंगीला था। मयूर सिंहासन का निर्माण शाहजहां द्वारा कराया गया था। नादिरशाह ने मोहम्मद शाह रंगीला के समय 1739 ईस्वी में भारत पर आक्रमण किया और तख्त-ए-ताऊस अपने साथ ईरान ले गया।
Answer - (d)
(6) सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची I. सूची II
(स्थल) (नदी)
A. मोहनजोदड़ो I. रावी
B. कालीबंगा II. सिन्धु
C. लोथल III. भोगवा
D. हड़प्पा IV. घग्घर
कूट
A. B. C. D
(a) I II III IV
(b). II I IV III
(c). III. II. IV I
(d). II. IV. III. I
Answer - (d)
(7) सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची I. सूची II
A. 1556 I. हल्दीघाटी का युद्ध
B. 1600 II. नादिर शह का दिल्ली पर आक्रमण
C. 1686 III. शिवाजी का देहांत
D. 1739 IV. ईस्ट इंडिया कंपनी को अधिकारिता
V. अकबर का राज्यरोहण
कूट
A. B. C. D
(a) V IV III II
(b). I. III IV II
(c). II. I. III. IV
(d). V I. II. III
Answer - (a)
(8) "नव निश्चयवाद" अथवा "रुको और जाओ निश्चयवाद" संकल्पना के प्रतिपादक हैं-
(a) एलन सी सेंपल
(b) ग्रिफिथ टेलर
(c) रैटजेल
(d) पाॅल विडाल - डी - ला - ब्लाश
Answer - (a)
(9) निम्नलिखित में से कौन सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?
(a) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(b) दक्षिण पूर्व एशिया
(c) ध्रुवीय प्रदेश
(d) आटाकाम
Answer - (b)
(10) निम्न कृषि के प्रकारों में से कौन सा प्रकार कर्तन दहन कृषि का प्रकार है
(a) विस्तृत जीवन-निर्वाह कृषि
(b) मिश्रित कृषि
(c) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(d) आदिकालीन निर्वाह कृषि
(a) विस्तृत जीवन-निर्वाह कृषि
(b) मिश्रित कृषि
(c) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(d) आदिकालीन निर्वाह कृषि
व्याख्या :- आदिकालीन निर्वाह कृषि कर्तन दहन कृषि पद्धति पर आधारित था। प्रारंभिक मानव पहले कृषि हेतु झाड़ियों एवं पेड़ों को काटा था फिर उन्हें जला देता था इसके पश्चात भूमि को साफ किया जाता था और उस पर कृषि की जाती थी ऐसी कृषि पूर्वोत्तर भारत में आज भी प्रचलित है।
Answer - (d)
(11) "बिगर इंच" पाइपलाइन के द्वारा परिवहित किया जाता है
(a) पेट्रोलियम
(b) दूध
(c) जल
(d) तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी)
Answer - (a)
(12) निम्न में से कौन सा एक समूह भारत में विशालतम भाषायी समूह है
(a) आस्ट्रिक
(b) चीनी तिब्बती
(c) द्रविड़
(d) भारतीय आर्य
(a) आस्ट्रिक
(b) चीनी तिब्बती
(c) द्रविड़
(d) भारतीय आर्य
Answer - (d)
(13) निम्नलिखित में से किस नगरीय समूह में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है
(a) बेंगलुरु नगरीय समूहन
(b) मुम्बई नगरीय समूह
(c) दिल्ली नगरीय समूह
(d) चेन्नई नगरीय समूह
(a) बेंगलुरु नगरीय समूहन
(b) मुम्बई नगरीय समूह
(c) दिल्ली नगरीय समूह
(d) चेन्नई नगरीय समूह
व्याख्या :- मुंबई नगरीया समूह में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है शेष नगरों में कम है वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मुंबई नगर की कुल जनसंख्या 18.41 मिलियन, बंगलुरु की जनसंख्या 8.43 मिलियन है दिल्ली की 16.31 मिलियन है तथा चेन्नई की 4.68 मिलियन
Answer - (b)
(14) भारत की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नगर की परिभाषा का अंग नहीं है ?
(a) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(b) नगरपालिका, नगर निगम का होना
(c) 75% से अधिक जनसंख्या का गैर कृषि कार्यों में संलग्न होना
(d) जनसंख्या का आकार 5000 व्यक्तियों से अधिक
(a) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(b) नगरपालिका, नगर निगम का होना
(c) 75% से अधिक जनसंख्या का गैर कृषि कार्यों में संलग्न होना
(d) जनसंख्या का आकार 5000 व्यक्तियों से अधिक
व्याख्या :- जनगणना 2011 के अनुसार नगर उसे कहा जाता है जहां की न्यूनतम जनसंख्या 5000 या इससे अधिक हो जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम ना हो 75% जनसंख्या गैर कृषि कार्यों में संलग्न हो
Answer - (b)
(15) निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा/से सही सम्मिलित है ?
I. गरबा - गुजरात
II. मोहिनीअट्टम - ओड़िशा
III. यक्षगान - कर्नाटक
कूट
(a) केवल I
(b) II और III
(c) I और III
(d) I, II और III
(a) केवल I
(b) II और III
(c) I और III
(d) I, II और III
Answer - (c)
(16) भारतीय संविधान की किस अनुसूची में दल बदल विरोधी विषयक उपबन्ध है ?
(a) दूसरी अनुसूची
(b) पांचवी अनुसूची
(c) नवीं अनुसूची
(d) दसवीं अनुसूची
व्याख्या :- दल बदल विरोधी विशेष उपबंध दसवीं अनुसूची में है संविधान के 52 वें संशोधन 1985 द्वारा यह अनुसूची जोड़ी गई थी।
Answer - (d)
(17) किस संविधान संशोधन द्वारा भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों में 11वाॅं मूल कर्तव्य जोड़ा गया है
(a) 86 वाॅं संविधान संशोधन विधेयक 2002
(b) 87 वाॅं संविधान संशोधन विधेयक 2003
(c) 88 वाॅं संविधान संशोधन विधेयक 2003
(d) 91 वाॅं संविधान संशोधन विधेयक 2003
(a) 86 वाॅं संविधान संशोधन विधेयक 2002
(b) 87 वाॅं संविधान संशोधन विधेयक 2003
(c) 88 वाॅं संविधान संशोधन विधेयक 2003
(d) 91 वाॅं संविधान संशोधन विधेयक 2003
व्याख्या :- 86 वें संविधान संशोधन 2002 द्वारा संविधान के अनुच्छेद 21 (A) 45 तथा 51(A) जोड़ा गया है । 51(A) मूल कर्तव्यों से संबंधित है इसके अनुसार प्रत्येक अभिभावक का यह कर्तव्य होगा कि वह अपने 6 से 14 वर्ष के बालकों की शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करें।
Answer - (a)
(18) केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद के प्रति अविश्वास प्रस्ताव पुनः स्थापित किया जा सकता है
(a) केवल लोकसभा में
(b) केवल राज्यसभा में
(c) लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों में
(d) राष्ट्रपति के समक्ष
(a) केवल लोकसभा में
(b) केवल राज्यसभा में
(c) लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों में
(d) राष्ट्रपति के समक्ष
Answer - (a)
(19) स्वतन्त्रता आन्दोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन 1929 का विशेष महत्व है क्योंकि -
(a) कांग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्वशासन प्राप्ति की घोषणा की गई
(b) कांग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज्य प्राप्ति को स्वीकृत किया गया
(c) असहयोग आन्दोलन का प्रारम्भ हुआ
(d) लन्दन में गोलमेज सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया।
(a) कांग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्वशासन प्राप्ति की घोषणा की गई
(b) कांग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज्य प्राप्ति को स्वीकृत किया गया
(c) असहयोग आन्दोलन का प्रारम्भ हुआ
(d) लन्दन में गोलमेज सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया।
व्याख्या :- स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन 1929 का विशेष महत्व है क्योंकि इस अधिवेशन में कांग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज्य प्राप्ति को स्वीकृत किया गया था इस अधिवेशन की अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी।
Answer - (b)
(20) ओलिव रिडले प्रजाति के कछुओं के अण्डे देने के पसन्दीदा स्थान के रूप में प्रसिद्ध भीतर कनिका सैंक्चुरी कहाॅं स्थित है ?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु
Answer - (a)
(21) पदम श्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी का सम्बन्ध है ?
(a) पर्यावरण सरंक्षण से
(b) भौतिक विज्ञान से
(c) लोक कला से
(d) साहित्य से
Answer - (a)
(22) भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) विधि आयोग
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) विधि आयोग
व्याख्या :- भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति संसद में निहित है इस शक्ति का प्रयोग कर संसद में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि की है जैसे 1956 में 10 न्यायाधीश थे, 1960 में 13, 1977 में 18, 1986 में 26 तथा 2008 में 31 न्यायाधीश बनाए गए। और वर्तमान समय में कुल न्यायाधीश 34 हैं (मुख्य न्यायाधीश सहित) जिसका विस्तार 2019 में किया गया था।
Answer - (b)
(23) 'गदर' क्या था ?
(a) भारतीयों का क्रान्तिकारी संघ जिसका मुख्यालय सेन फ्रांसिस्को में था ?
(b) सिंगापुर में संचालित राष्ट्रवादी संगठन
(c) उग्रवादी संगठन जिसका मुख्यालय बर्लिन में था
(d) भारतीय स्वतन्त्रता हेतु कम्युनिस्ट आन्दोलन जिसका मुख्यालय ताशकन्द में था ?
(a) भारतीयों का क्रान्तिकारी संघ जिसका मुख्यालय सेन फ्रांसिस्को में था ?
(b) सिंगापुर में संचालित राष्ट्रवादी संगठन
(c) उग्रवादी संगठन जिसका मुख्यालय बर्लिन में था
(d) भारतीय स्वतन्त्रता हेतु कम्युनिस्ट आन्दोलन जिसका मुख्यालय ताशकन्द में था ?
व्याख्या :- गदर एक क्रांतिकारी संगठन था जिसकी स्थापना 1913 में लाला हरदयाल एवं सोहन सिंह भकना ने की थी इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को अमेरिका में था यह संगठन गदर नाम पत्रिका भी प्रकाशित करता था
Answer - (a)
(24) निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए, इनमें से कौन-सा/ से सही सुमेलित है।
विटामिन इसकी कमी से होने वाले रोग
I. विटामिन सी — स्कर्वी
II. विटामिन डी — रिकेट्स
III. विटामिन ई. — रात्रि अन्धता
कूट
(a) केवल I और II
(b) केवल III
(c) केवल I, II और III
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(b) केवल III
(c) केवल I, II और III
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या :- विटामिन ई की कमी से प्रजनन क्षमता में कमी जैसे रोग होते हैं न की रात्रि अंधता।
Answer - (a)
(25) गुप्त वंश के निम्नलिखित शासकों को क्रम से लगाइए
I. चंद्रगुप्त II
II. समुद्रगुप्त
III. कुमारगुप्त
IV. स्कंदगुप्त
कूट
A. B. C. D
(a). I II III IV
(b). II I III IV
(c). I. II. IV III
(d). II. I. IV III
व्याख्या :- गुप्त वंश के प्रथम शासक या संस्थापक श्री गुप्त को कहा जाता है उसके पश्चात घटोत्कच गुप्त और चंद्रगुप्त प्रथम 319-335 ई.) । चंद्रगुप्त प्रथम को गुप्त वंश का वास्तविक संस्थापक कहां जाता है। चंद्रगुप्त प्रथम के पुत्र समुद्रगुप्त (335-375 ई.) उसके बाद क्रमशः चंद्रगुप्त द्वितीय (375-415 ई.) कुमारगुप्त प्रथम (415-455 ई), स्कंदगुप्त (455-467 ई.) आते हैं।
Answer - (b)
(26) कन्याकुमारी का रॉक मेमोरियल निम्न में से किसके लिए समर्पित है ?
(a) चैतन्य महाप्रभु
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) दयानंद सरस्वती
(d) राजा राम मोहन राय
(a) चैतन्य महाप्रभु
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) दयानंद सरस्वती
(d) राजा राम मोहन राय
व्याख्या :- कन्याकुमारी का रॉक मेमोरियल स्वामी विवेकानंद से संबंधित है। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने यहां ध्यान लगाया था उन्होंने 1897 ई. में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी।
Answer - (b)
(27) केंद्र सरकार के वर्ष 2023-24 के बजट में शिक्षा के बजट में वर्ष 2022-23 की तुलना में कितने प्रतिशत प्रस्तावित है?
(a) 1.2%
(b) 8.3%
(c) 12.5%
(d) 15%
(a) 1.2%
(b) 8.3%
(c) 12.5%
(d) 15%
व्याख्या :- शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय बजट वर्ष 2022 23 के लिए 104277 करोड़ रुपए अनुमानित किए थे। केंद्रीय बजट 2023-24 के संशोधित अनुमान में कुल 99881 करोड़ रुपए आवंटित किए जिसमें उच्च शिक्षा विभाग में 40828.35 करोड़ रुपए व्यय किए और स्कूली शिक्षा में 59052.78 करोड़ रुपए किए। केंद्रीय बजट वर्ष 2023-24 में शिक्षा बजट 112898.97 करोड रुपए है। जो संशोधित बजट 2022-23 की तुलना में 8.3% अधिक है।
Answer - (c)
(28) महिला आईपीएल सीजन -1 का खिताब किस टीम ने जीता है?
(a) दिल्ली कैपिटल
(b) गुजरात जॉइंट्स
(c) मुंबई इंडियंस
(d) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
(b) गुजरात जॉइंट्स
(c) मुंबई इंडियंस
(d) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
Answer - (c)
(29) वर्तमान समय में बी.वी.आर सुब्रमण्यम को किस संस्था का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) नीति आयोग
(c) भारत निर्वाचन आयोग
(d) भारतीय विधि आयोग
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) नीति आयोग
(c) भारत निर्वाचन आयोग
(d) भारतीय विधि आयोग
Answer - (c)
(30) 18वां G-20 राष्ट्रीयाध्यक्ष और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कब होगा ?
(a) जून 2023
(b) सितंबर 2023
(c) अक्टूबर 2023
(d) नवंबर 2023
Answer - (b)
(31) ChatGPT क्या है?
(a) भारत द्वारा तैयार की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI)
(b) गूगल द्वारा तैयार की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI)
(c) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा तैयार की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI)
(d) रिलायंस जियो द्वारा तैयार की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI)
(a) भारत द्वारा तैयार की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI)
(b) गूगल द्वारा तैयार की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI)
(c) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा तैयार की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI)
(d) रिलायंस जियो द्वारा तैयार की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI)
Answer - (c)
(32) हाल ही में उत्तराखंड के किस खिलाड़ी को देवभूमि खेल रत्न पुरस्कार - 2020 से सम्मानित किया गया ?
(a) चन्दन सिंह
(b) वन्दना कटारिया
(c) लक्ष्यसेन
(d) चिराग सेन
(a) चन्दन सिंह
(b) वन्दना कटारिया
(c) लक्ष्यसेन
(d) चिराग सेन
Answer - (c)
(33) राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) उत्तराखंड
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) उत्तराखंड
Answer - (d)
(34) सरकार ने 26 दिसंबर को "वीर बाल दिवस" मनाने की घोषणा किस वर्ष की थी ?
(a) 2018
(b) 2019
(c) 2021
(d) 2022
(a) 2018
(b) 2019
(c) 2021
(d) 2022
Answer - (d)
(35) मुखौटा नृत्य शैली का समय निम्न में से किससे है ?
(a) मणिपुरी
(b) कथकली
(c) कत्थक
(d) भरतनाट्यम्
व्याख्या :- मुखौटा नृत्य शैली का संबंध कथकली से है यह केरल में प्रचलित सहेली है इसमें नृत्य और नाटक दोनों का संयोजन किया जाता है।
Answer - (b)
(36) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म समूह सत्य नहीं है ?
(a) शिवकुमार - संतूर वादन
(b) हरिप्रसाद चौरसिया - बांसुरी वादन
(c) बिस्मिला खां - तबला वादन
(d) बिरजू महाराज - कत्थक नृत्य
(a) शिवकुमार - संतूर वादन
(b) हरिप्रसाद चौरसिया - बांसुरी वादन
(c) बिस्मिला खां - तबला वादन
(d) बिरजू महाराज - कत्थक नृत्य
व्याख्या :- बिस्मिल्लाह खान शहनाई वादक थे ना कि तबला वादक अन्य शहनाई वालकों में हरी सिंह, शैलेश भागपत, अनंत लाल, जगन्नाथ, भोलानाथ प्रसन्ना आदि थे।
Answer - (c)
(37) "कांगड़ा चित्रकला शैली" में किस प्रकार के चित्रों की प्रधानता रहती है ?
(a) पौराणिक कथाओं एवं रीतिकालीन नायक नायिकाओं की
(b) युद्ध दृश्यों की
(c) पशु पक्षियों की
(d) दैनिक क्रियाकलापों की
(a) पौराणिक कथाओं एवं रीतिकालीन नायक नायिकाओं की
(b) युद्ध दृश्यों की
(c) पशु पक्षियों की
(d) दैनिक क्रियाकलापों की
व्याख्या :- कांगड़ा चित्रकला शैली में पौराणिक कथाओं एवं रीतिकालीन नायक नायिकाओं के चित्रों की प्रधानता रहती है इस शैली में प्रकृति प्रेम की भावना भी दर्शाई गई है इस शैली का विकास कटोच राजवंश के शासक राजा संसार चंद के समय में सर्वाधिक हुआ था।
Answer - (a)
(38) सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची I. सूची II
A. वृंदावन गार्डेंस I. मैसूर
B. ब्लैक पैगोडा II. पुदुचेरी
C. सालारजंग संग्रहालय III. हैदराबाद
D. अरविन्द आश्रम IV. कोणार्क
कूट
A. B. C. D
(a) I II III IV
(b). I IV III II
(c). I. III. IV II
(d). I. II. IV. III
Answer - (b)
(39) निम्न में से कौन-सा रूपांतरित चट्टान का उदाहरण नहीं है?
(a) संगमरमर
(b) क्वार्टजाइट
(c) स्लेट
(d) ग्रेनाइट
(a) संगमरमर
(b) क्वार्टजाइट
(c) स्लेट
(d) ग्रेनाइट
Answer - (d)
व्याख्या :- ग्रेनाइट एक आग्नेय शैल का उदाहरण है जबकि संगमरमर, क्वार्टजाइट तथा स्लेट रूपांतरित शैलों के उदाहरण है । बलुआ पत्थर का रूपांतरण क्वार्टजाइट, चूना पत्थर का रूपांतरण संगमरमर में तथा शैल का रूपांतरण स्लेट में होता है।
(40) डोलड्रम क्या है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय पवन विक्षेपण पट्टी
(b) उष्ण कटिबन्धीय पवन पट्टी
(c) उपोष्ण कटिबंधीय पवन पट्टी
(d) उष्ण कटिबन्धीय पवन विक्षेपण पट्टी
व्याख्या :- डोलड्रम उष्णकटिबंधीय पवन पट्टी को कहा जाता है यह 0° से 5° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांश तक विस्तृत होती है यहां पवन की गति अत्यंत शांत होती है।
Answer - (b)
(41) उत्तरी गोलार्द्ध में रहने वालों के लिए 21 जून वर्ष का सबसे लम्बा दिन है। दक्षिणी गोलार्द्ध में रहने वालों के लिए वर्ष का सबसे छोटा दिन कौन सा होगा?
(a) 21 मार्च
(b) 21 दिसम्बर
(c) 21 सितम्बर
(d) 21 जून
(a) 21 मार्च
(b) 21 दिसम्बर
(c) 21 सितम्बर
(d) 21 जून
Answer - (d)
(42) संघीय बजट में राजकोषीय घाटे का अर्थ है
(a) चालू व्यय और चालू राजस्व का योग
(b) मुद्रीकृत घाटे और बजट घाटे का योग
(c) बजट घाटे और आंतरिक तथा बाह्यऋण दान में निवल वृद्धि का योग
(d) भारतीय रिजर्व बैंक से संघ सरकार द्वारा किए गए ऋणदान में हुई निवल वृद्धि
(a) चालू व्यय और चालू राजस्व का योग
(b) मुद्रीकृत घाटे और बजट घाटे का योग
(c) बजट घाटे और आंतरिक तथा बाह्यऋण दान में निवल वृद्धि का योग
(d) भारतीय रिजर्व बैंक से संघ सरकार द्वारा किए गए ऋणदान में हुई निवल वृद्धि
व्याख्या :- संघीय बजट में राजकोषीय घाटे का अर्थ है बजट घाटे और आंतरिक तथा बाह्य ऋण दान में निबल वृद्धि का योग अर्थात राजकोषीय घाटा = बजट घाटा + उधार और अन्य देयताऐं अर्थात जब बजटीय घाटे में उधार और अन्य देयताऐं जोड़ दी जाती है तो वही राजकोषीय घाटा कहलाता है।
Answer - (c)
(43) भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है ?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(b) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
(c) भारतीय नीति आयोग द्वारा
(d) भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा
(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(b) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
(c) भारतीय नीति आयोग द्वारा
(d) भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा
Answer - (b)
(44) ईको-मार्क क्या है?
(a) प्रदूषण मुक्त औद्यगिक इकाई को नाम पत्रित करने की योजना
(b) पर्यावरण अनुकूली उपभोक्ता उत्पादन को नाम पत्रित करने की योजना
(c) लाभकारी उत्पादन तकनीक
(d) पारिस्थितिकी अनुकूली भवनों को मान्यता देने वाला अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाणन
(a) प्रदूषण मुक्त औद्यगिक इकाई को नाम पत्रित करने की योजना
(b) पर्यावरण अनुकूली उपभोक्ता उत्पादन को नाम पत्रित करने की योजना
(c) लाभकारी उत्पादन तकनीक
(d) पारिस्थितिकी अनुकूली भवनों को मान्यता देने वाला अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाणन
व्याख्या :- इकोमार्क पर्यावरण अनुकूल उत्पादों की गारंटी मुहर होती है अर्थात जो उपभोक्ता उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल होते हैं उन्हें इको मार्क का चिन्ह प्रदान किया जाता है।
Answer - (b)
(45) "वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' एक वार्षिक प्रकाशन है?
(a) विश्व व्यापार संगठन का
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का
(c) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का
व्याख्या :- विश्व विकास रिपोर्ट या वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट का वार्षिक प्रकाशन विश्व बैंक द्वारा किया जाता है। विश्व बैंक अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक भी कहते हैं इसके अलावा मानव विकास रिपोर्ट UNDP द्वारा तैयार की जाती है।
Answer - (c)
(46) केंद्रीय बजट वर्ष 2023-24 में मोटे अनाज के ज्वार, बाजरा, कुटकी, सामा आदि के उत्पादन पर जोर दिया है। इस बजट में मोटे अनाज के लिए भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान की स्थापना कहां की जाएगी ?
(a) रायपुर
(b) हैदराबाद
(c) लखनऊ
(d) भोपाल
(a) रायपुर
(b) हैदराबाद
(c) लखनऊ
(d) भोपाल
Answer - (b)
(47) वह कौन सा वित्त मंत्री रहा है जिसने सर्वाधिक (10 बार) संसद में बजट पेश किया?
(a) पी. चिदंबरम
(b) मोरारजी देसाई
(c) यशवंत सिन्हा
(d) डॉ मनमोहन सिंह
(a) पी. चिदंबरम
(b) मोरारजी देसाई
(c) यशवंत सिन्हा
(d) डॉ मनमोहन सिंह
Answer - (b)
(48) प्रधानमंत्री PVTG विकास मिशन का संबंध किससे है ?
(a) पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों से
(b) तटीय रेखा पर मैंग्रोव वनों के पौधारोपण से
(c) जनजातियों के उत्थान से
(d) सिविल सेवकों के प्रशिक्षण से
(a) पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों से
(b) तटीय रेखा पर मैंग्रोव वनों के पौधारोपण से
(c) जनजातियों के उत्थान से
(d) सिविल सेवकों के प्रशिक्षण से
Answer - (c)
(49) प्रत्यक्ष कर में सम्मिलित नहीं है
(a) कैपिटल टैक्स
(b) इनकम टैक्स
(c) कॉरपोरेट टैक्स
(d) सर्विस टैक्स
(a) कैपिटल टैक्स
(b) इनकम टैक्स
(c) कॉरपोरेट टैक्स
(d) सर्विस टैक्स
Answer - (d)
(50) रेल बजट को कब पहली बार आम बजट के साथ संसद में पेश किया गया ?
(a) 28 फरवरी 2016
(b) 1 फरवरी 2017
(c) 28 मार्च 2016
(d) 01 फरवरी, 2015
Answer - (b)
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा बिना किसी फीस के उत्तराखंड डीएलएड भर्ती परीक्षा 2023 की तैयारी कराई जा रही है जहां आपको प्रतिदिन 25 गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न तथा 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान के उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नम्बर (6396956412) पर मैसेज करें। या फिर सभी अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.