लिंग वचन और कारक (हिन्दी नोट्स भाग - 04) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही टॉपिक से सम्बन्धित टेस्ट सीरीज उपलब्ध है। सभी नोट्स पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280 संज्ञा के विकार संज्ञा शब्द विकारी होते हैं यह विकार तीन कारणों से होता है लिंग वचन कारक लिंग लिंग का अर्थ है - 'चिन्ह'। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में यह बोध हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे - पिता, पुत्र, घोड़ा, बैल, अध्यापक आदि में पुरुष जाति का बोध है। और माता, पुत्री, घोड़ी, गाय आदि में स्त्री जाति का बोध है। संस्कृत के नपुंसक लिंग का समाहार पुलिंग में हो जाने से हिंदी में दो ही लिंग हैं। पुल्लिंग स्त्रीलिंग पुल्लिंग : वह संज्ञा या सर्वनाम जो नर (पुरुष) का बोध कराता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। जैसे - लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा, आदि। नियम देशों, प्रदेशों, नगरों, वृक्षों, पर्वतों, धातुओं, द्रव पदार्थों के नाम पुलिंग होते हैं। जैसे - भारत, जापान
Uttrakhand d.led 2023 (set -02)
1000 maths practice questions series - 25 questions (set -02)
उत्तराखंड डी. एल. एड की प्रवेश परीक्षा हेतु यहां विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। जो लगभग प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड डी. एल. एड की परीक्षाओं में आए हैं। लेख में दिए गए सभी प्रश्न वर्ष 2017 की प्रवेश परीक्षा में आए हुए हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तराखंड डी एल एड में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें 50 मार्क्स की सामान्य ज्ञान, 50 मार्क्स की रिजनिंग, 50 मार्क्स की शिक्षण अभिवृति और 50 मार्क्स की गणित। इसलिए देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षा को ध्यान में रखकर उत्तराखंड डी.एल.एड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण मैथ की सीरीज लेकर आया है। जिसमें प्रतिदिन 25 महत्वपूर्ण प्रश्न आपको दिए जाएंगे। और प्रश्नों का उत्तर चेक करने के लिए हल सहित पीडीएफ दी जाएगी। साथ ही प्रश्नों के उत्तरों को समझने के लिए यूट्यूब चैनल पर आपको हल दिया जाएगा।
उत्तराखंड डीएलएड मॉक टेस्ट 2023
(1) एक कार की गति 90 किमी/घण्टा है वह 10 सेकण्ड में कितनी दूरी तय कर लेगी
(a) 200 मीटर
(b) 210 मीटर
(c) 230 मीटर
(d) 250 मीटर
Answer - (d)
(2) दो संख्याओं का योग 45 है तथा उनका अंतर 5 है उसका लघुत्तम समापवर्त्य होगा-
(a) 250
(b) 225
(c) 100
(d) 9
Answer - (c)
(3) संख्या 69 के लिए रोमन संख्या क्या होगी
(a) LXIX
(b) CXIX
(c) XLIX
(d) XLXI
Answer - (a)
(4) वर्ष 2016 में किसी नगर की जनसंख्या 17.3 मिलियन है यह संख्या जनसंख्या निम्न के बराबर होगी
(a) 173000
(b) 173000000
(c) 17300000
(d) 1730000
Answer - (a)
(5) एक टंकी के ⅗ भाग की धारिता 1800 लीटर है इसके आधे भाग की धारिता क्या होगी
(a) 1500 लीटर
(b) 2250 लीटर
(c) 9000 लीटर
(d) 3000 लीटर
Answer - (a)
(6) 5¾, 4⅘ और 7⅜ के योग में कौन सा भिन्न जोड़ा जाए कि परिणाम एक पूर्ण संख्या आए
(a) 1/40
(b) 1/20
(c) 3/40
(d) 1/10
Answer - (c)
(7) एक संख्या के चौथे भाग व पांचवें भाग का योग तीसरे भाग से 28 अधिक है संख्या क्या होगी
(a) 160
(b) 220
(c) 240
(d) 120
Answer - (c)
(8) दो बेलनों के आधार की त्रिज्याओं में 9:4 का अनुपात है यदि उनके आयतन समान हों, तो उनकी ऊॅंचाइयों में क्या अनुपात है
(a) 16:81
(b) 16:18
(c) 18:8
(d) 27:64
Answer - (a)
(9) 18 सेमी कोर वाले दो घनों को सिरे से सिरे मिलाकर जोड़ दिया गया है परिणाम घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल है
(a) 3240 वर्ग सेमी
(b) 2404 वर्ग सेमी
(c) 3260 वर्ग सेमी
(d) 3204 वर्ग सेमी
Answer - (a)
(10) एक सीधी पंकित में 10 मी के अन्तराल पर बच्चे खड़े हैं प्रथम तथा 10वें बच्चे के बीच कितनी दूरी होगी
(a) 80 मी
(b) 90 मी
(c) 100 मी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(11) यदि ₹2160 को 1/3 : 1/4 : 1/6 के अनुपात में बाॅंटा जाए तो पहले हिस्से का मान होगा
(a) ₹480
(b) ₹720
(c) ₹960
(d) ₹240
Answer - (c)
(12) यदि किसी संख्या के 200% का मान 90 है उसका 80% कितना होगा
(a) 36
(b) 72
(c) 90
(d) 144
Answer - (a)
(13) एक घनाभ का आयतन 64000 घन सेमी तथा उसकी भुजाओं का अनुपात 1:2:4 है सबसे बड़ी भुजा की लम्बाई हैं
(a) 40 सेमी
(b) 60 सेमी
(c) 64 सेमी
(d) 80 सेमी
Answer - (d)
(14) एक घनाभ का आयतन 1000 घन सेमी है उसके विकर्ण की लम्बाई है
(a) 10 सेमी
(b) 10√2 सेमी
(c) 10√3 सेमी
(d) 5√2 सेमी
Answer - (c)
(15) किसी वृत्त की परिधि 3 सेमी है, तो इसका क्षेत्रफल है?
(a) 3π/2 सेमी²
(b) 9π/2 सेमी²
(c) 4/9π सेमी²
(d) 9/4π सेमी²
Answer - (d)
(16) तीन घनों की भुजाएं क्रमशः 3 सेमी, 4 सेमी तथा 5 सेमी है इन्हें पिघलाकर एक नया घन बनाया गया, तो नये घन के विकर्ण की लम्बाई है
(a) 4√3 सेमी
(b) 6 से मी
(c) 6√3 सेमी
(d) 4√2 सेमी
Answer - (a)
(17) दो शंकुओं की ऊॅंचाइयों का अनुपात 25 : 64 तथा उनके व्यासों का अनुपात 4 : 5 हो, तो उनके आयतनों का अनुपात है
(a) 1:4
(b) 1:3
(c) 8:1
(d) 3:√5
Answer - (a)
(18) किसी घनाभ के विकर्ण की लम्बाई 13 सेमी है तथा यदि उसकी चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4 सेमी व 12 सेमी है तो उसकी लम्बाई होगी
(a) 3 सेमी
(b) 10 सेमी
(c) 5 सेमी
(d) 6 सेमी
Answer - (a)
(19) 1780 में किस छोटी से छोटी संख्या को जोड़ने पर प्राप्त संख्या पूर्ण वर्ग हो जाएगी
(a) 16
(b) 59
(c) 61
(d) 69
Answer - (a)
(20) उस रस्सी की लम्बाई ज्ञात कीजिए, जिससे एक गाय को खूॅंटे से इस प्रकार बाॅंधा जाए कि यह गाय 9856 वर्गमीटर भूमि को चर सके।
(a) 46 मीटर
(b) 56 मीटर
(c) 50 मीटर
(d) 54 मीटर
Answer - (b)
(21) दो संख्याओं का योग 102 और अन्तर 16 है, उनका गुणनफल ज्ञात कीजिए
(a) 2537
(b) 5074
(c) 1632
(d) 3264
Answer - (a)
(22) (30)⁶ के सभी अभाज्य गुणनखण्डों की कुल संख्या कितनी है
(a) 6
(b) 12
(c) 18
(d) 20
Answer - (c)
(23) एक फल विक्रेता ने एक रुपये के 2 दो सेब की दर से खरीदा और तीन रुपये में 5 की दर से बेच दिया। उसका लाभ का प्रतिशत है
(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 30%
Answer - (a)
(24) यदि एक वर्ग की प्रत्येक भुजा में 10% की वृद्धि कर दी जाए, तो क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
(a) 21%
(b) 10%
(c) 20%
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(25) 15 वस्तु का क्रय मूल्य, 10 वस्तु के विक्रय मूल्य के बराबर, है तो लाभ का प्रतिशत है
(a) 20%
(b) 25%
(c) 40%
(d) 50%
Answer - (a)
सभी प्रश्नों के उत्तर देखने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल से जुड़े। और अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर मैसेज करें - 6396956412
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.