सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uksssc Mock test in Hindi (mock test -58)

Uksssc mock test series 2023

इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक बार पुनः समूह ग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। जिसमें आपको ऑनलाइन 50 मॉडल पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि कोई परीक्षार्थी सभी मॉक टेस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में खरीदने के इच्छुक हो । तो उन्हें बहुत कम कीमत पर सभी मॉक टेस्ट की फाइल 20 के सेट के साथ उपलब्ध हो जाएगी। या यदि कोई परीक्षार्थी को लगता है। देवभूमि उत्तराखंड का कार्य प्रशंसनीय है तो वह भी आर्थिक सहायता के रूप में सहायता कर सकता है। (20 practice set price - 20 only) । गूगल पे नं. 9568166280।


उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023

ग्राम विकास अधिकारी, समीक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं बन्दीरक्षक की आगामी सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सीरीज। 

Uksssc mock test 58

(1) अपभ्रंश की उत्तर कालीन अवस्था क्या है ?
(a) अवहटठ
(b) हिंदी
(c) पाली
(d) प्राकृत

answer - (a)

(2) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा से मिलकर बना संकर शब्द है?
(a) जांचकर्ता
(b) बेमौसम
(c) बम वर्षा
(d) तपेदिक

answer - (c)

(3) निम्नलिखित में से ताड़नजात व्यंजन कौन सा है ?
(a) ड़
(b) छ
(c) फ
(d) अ

answer - (a)

(4) "उमेश लखनऊ में पड़ता है" निम्न में कौन सा कारक है ?
(a) संबंध कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) संबोधन कारक
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(5) उच्च शब्द की उत्तराअवस्था क्या होगी?
(a) उच्चतर
(b) उच्चतम
(c) उच्च अवस्था
(d) उच्चेतर

answer - (a)

(6) "विद्यार्थी पड़ता है" कौन सी क्रिया है ?
(a) संयुक्त क्रिया
(b) प्रेरणार्थक क्रिया
(c) अकर्मक क्रिया
(d) सकर्मक क्रिया

answer - (c)

(7) अत्यल्प में कौनसी संधि है
(a) वृद्धिसंधि
(b) दीर्घ संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि

answer - (d)

(8) "जन्मजात" में कौन सा समास है?
(a) कर्मधारय समास
(b) बहुव्रीहि समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(9) "हिरण उड़ता है" इस वाक्य में कौन सा वाक्य तत्व गलत है
(a) योग्यता
(b) आसक्ति
(c) अन्वय
(d) क्रम

answer - (a)

(10) जहां एक तरह के कई शब्द वाक्यांश वाक्य एक साथ आते हैं तो उनके बीच कौन से विराम चिन्ह का प्रयोग होता
(a) अर्धविराम
(b) अल्पविराम
(c) पूर्ण विराम चिन्ह
(d) विस्मयादिबोधक

answer - (b)

(11) "रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून 
          पानी गए ना उबरे, मोती मानस चून।
 इस पंक्ति में कौनसा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(12) निम्नलिखित में तत्सम शब्द कौन सा है ?
(a) कर्पूर 
(b) कपूर 
(c) कर्पूर:
(d) करपूर

answer - (c)

(13) हिंदी में व्यंजनों के नीचे लगने वाला 'नुक्ता चिन्ह' किस भाषा की देन है ?
(a) फारसी भाषा
(b) अरबी
(c) गुजराती
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(14) अनुच्छेदों का प्रयोग किस प्रकार के पत्र लेखन में किया जाता है ?
(a) परिपत्र
(b) अनुस्मारक
(c) टिप्पण
(d) अधिसूचना

answer - (c)

(15) 'तारीख' किस भाषा का शब्द है?
(a) अंग्रेजी 
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(16) "सप्तमी के बच्चे" किसकी रचना है ?
(a) राहुल सांकृत्यायन
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) प्रेमचंद
(d) गौरा पंत शिवानी

answer - (a)

(17) "मैथिली" किस हिंदी की बोली है ?
(a) पश्चिमी हिंदी
(b) बिहारी हिंदी
(c) गढ़वाली हिंदी
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (d)

(18) ब्लॉग्स को हिंदी में क्या कहते हैं ?
(a) सजाल
(b) पारपत्र 
(c) चिट्ठे
(d) खोज

answer - (c)

(19) धर्मनिरपेक्ष कवि किसे कहा जाता है ?
(a) कबीर
(b) रहीम
(c) मीरा
(d) सूरदास

answer - (a)

(20) देव योग निम्नलिखित में से किसका पर्यायवाची है ?
(a) अंचल
(b) देवता
(c) अचानक
(d) अयोध्या

answer - (c)

(21) पाटलीदून किस राष्ट्रीय उद्यान के मध्य स्थित है ?
(a) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
(b) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) फूलों की घाटी
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (d)

(22) पंवार वंशी के शासकों का मूल माना जाता है?
(a) महाराष्ट्र 
(b) कन्नौज
(c) गुजरात 
(d) इलाहाबाद 

answer - (c)

(23) "अपना गांव, अपना वन" योजना किससे संबंधित है ?
(a) सिंचाई से संबंधित
(b) शिक्षा से
(c) गांव को वनों से जोड़ने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(24) गैरसैंण विधानसभा की प्रथम बैठक कब हुई ?
(a) 1 से 3 जून 2014
(b) 5 से 7 जून 2014
(c) 9 से 11 जून 2014
(d) 4 से 6 जून 2014

answer - (b)

(25) अंग्रेजी शासनकाल में कुमाऊं में कितने परगने थे ?
(a) 19
(b) 11
(c) 125
(d) 86

answer - (a)

(26) बीटी पार्क कहां स्थित है
(a) सेलाकुई
(b) अल्मोड़ा
(c) हल्द्वानी
(d) पंतनगर

answer - (d)

(27) उत्तराखंड में मछली नीति कब लागू हुई  ?
(a) 2019
(b) 2001
(c) 2022
(d) 2002

answer - (d)

(28) सन् 1857 ईसवी की क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव निम्न में कहां पड़ा ?
(a) चमोली 
(b) अल्मोड़ा
(c) हल्द्वानी 
(d) देहरादून

answer - (c)

(29) मीडो क्या है ?
(a) एक जनजाति
(b) वृक्ष
(c) बुग्याल
(d) औषधि

answer - (c)

(30) भारत का पहला हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल कारखाना किस राज्य में बनाया जाएगा ?
(a) उत्तराखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात

answer - (a)

(31) यमुनोत्री रोपवे की लंबाई कितनी है ?
(a) 31 किलोमीटर
(b) 450 किलोमीटर
(c) 260 मीटर
(d) 38 किलोमीटर

answer - (d)

(32) "टिहरी का जलियांवाला" किस घटना को कहा जाता है ?
(a) रंवाई गोलीकांड
(b) पेशावर कांड
(c) सल्ट-खुमाड़ गोलीकांड 
(d) देघाट गोलीकांड 

answer - (a)

(33) निम्नलिखित में से किस स्थान से महापाषाण कालीन शवाधानों का पता चला है ?
(a) लाखुउड्यार
(b) मलारी
(c) पुरोला 
(d) कालसी 

answer - (b)

(34) सबसे अधिक मत्स्य उत्पादन किस जिले में होता है ?
(a) उधम सिंह नगर
(b) नैनीताल
(C) हरिद्वार
(d) उपरोक्त सभी

answer - (a)

(35) उत्तराखंड के मुख्य खाद्य फसल क्या है ?
(a) धान
(b) गेहूं
(c) सेब
(d) मडवा

answer - (b)

(36) राइट ऑफ वे पॉलिसी का संबंध किससे है ?
(a) खनन से
(b) साइबर सुरक्षा
(c) जैव प्रौद्योगिकी
(d) दूरसंचार

answer - (d)

(37) नमामि गंगे योजना की शुरुआत कब हुई ?
(a) 2007
(b) 2014
(c) 2016
(d) 2021

answer - (b)

(38) 'अपनी वाणी' का संबंध किससे है ?
(a) शिक्षा से
(b) कृषि
(c) जल प्रबंधन
(d) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास

answer - (d)

(39) देहरादून के राजपुर नहर का निर्माण किसने कराया था ?
(a) पृथ्वी पतिशाह
(b) मान शाह 
(c) रानी कर्णावती
(d) बलभद्रशाह

answer - (c)

(40) "गोल्लाचौड़ का किला" कहां स्थित है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) चंपावत
(c) पिथौरागढ़
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(41) मूर्तिपीठिका लेख कहां मिले है ?
(a) कुल सारी
(b) गोपेश्वर
(c) बाड़ाहाट
(d) सुमाड़ी

answer - (a)

(42) चेतू और माणकू को नामक चित्रकार को किस राजा ने अपने दरबार में आश्रय दिया ?
(a) फतेह शाह
(b) प्रीतम शाह
(c) सुदर्शन शाह
(d) कीर्ति शाह

answer - (c)

(43) नंदा देवी पूर्वी पर्वत की ऊंचाई कितनी है ?
(a) 7817
(b) 9856
(c) 7856
(d) 7434

answer - (d)

(44) लातूधूरा दर्रा कहां स्थित है
(a) पिथौरागढ़ तिब्बत
(b) उत्तरकाशी तिब्बत
(c) चमोली तिब्बत
(d) चमोली पिथौरागढ़

answer - (d)

(45) किस पवार वंशी राजा ने तिब्बत के दावा प्रांत के राजा को पराजित किया ?
(a) श्याम शाह 
(b) महिपत शाह
(c) मान शाह
(d) पृथ्वीपति शाह

answer - (b)

(46) "श्रीनगर दुर्दशा" नामक प्रसिद्ध रचना किसकी है ?
(a) मौलाराम
(b) मुकुंदी लाल
(c) सुदर्शन शाह
(d) जय कृत शाह

answer - (a)

(47) उत्तराखंड में 2013 की आपदा के दौरान प्रसिद्ध मंदिर केदारनाथ के पूजा कितने दिन तक बाधित रही ?
(a) 103
(b) 98
(c) 86
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(48) "पन्ना ताल" कहां स्थित है ?
(a) चमोली
(b) नैनीताल
(c) अल्मोड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं 

answer - (b)

(49) निम्नलिखित में से कौन सा वृक्ष उत्तराखंड में पाया जाता है ?
(a) जूनिपर
(b) बुरांश 
(c) रिब्स
(d) उपरोक्त सभी

answer - (d)

(50) उत्तराखंड में 1 नाली जमीन कितने वर्ग किलोमीटर के बराबर होती है?
(a) 100 वर्ग किलोमीटर
(b) 200 वर्ग किलोमीटर
(c) 1600 वर्ग किलोमीटर
(d) 1000 वर्ग किलोमीटर

answer - (b)

(51) "राम गुफा" कहां स्थित है ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) रुद्रप्रयाग
(d) पिथौरागढ़

answer - (a)

(52) 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड का दशकीय वृद्धि दर में पूरे देश में कौनसा स्थान है ?
(a) 13
(b) 18
(c) 20
(d) 17

answer - (b)

(53) "बिरादरी पंचायत" निम्न में से किस जनजाति की व्यवस्था है ?
(a) बुक्सा
(b) थारू
(C) जौनसारी
(d) उपरोक्त सभी

answer - (a)

(54) छिबरो परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(a) यमुना
(b) अलकनंदा
(c) टोंस
(d) पिंडर

answer - (c)

(55) बुरांसखंडा कहां स्थित है ?
(a) टिहरी
(b) बागेश्वर
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) चमोली 

answer - (a)

(56) 'हिंदुस्तान पत्रिका' का संपादन किसने किया?
(a) शिवानंद नौटियाल
(b) शैलेश मटियानी
(c) हिमांशु जोशी
(d) राजेंद्र धस्माना

answer - (c)

(57) उच्च शिक्षा निदेशालय कहां स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) रुड़की
(d) नरेंद्र नगर

answer - (a)

(58) उत्तराखंड में 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत कब हुई ?
(a) 1 जुलाई 2001
(b) 2 जुलाई 2002
(c) 2 जुलाई 2001
(d) 1 जुलाई 2011

answer - (a)

(59) "तिलहरी" आभूषण कहां पहना जाता है?
(a) पैर में
(b) गले में
(c) हाथों में
(d) नाक

answer - (b)

(60) अल्मोड़ा नगर पालिका भवन पर राष्ट्रीय झंडा फहराने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कौन थे ?
(a) पं. गोविंद बल्लभ पंत और बद्रीदत्त पांडे
(b) पी.सी. जोशी और पं. गोविंद बल्लभ पंत
(c) मोहन जोशी और शांतिलाल त्रिवेदी
(d) पं. गोविंद बल्लभ पंत और मोहन जोशी

answer - (c)

(61) निम्नलिखित में से किसमें 'संयुक्त अधिवेशन' नहीं बुलाया जा सकता है ?
(a) साधारण विधेयक
(b) वित्त विधेयक
(c) संविधान संसोधन
(d) उपरोक्त सभी

answer - (c)

(62) जिस बजट में सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाती हैं ? उस बजट को क्या कहा जाता है
(a) निष्पादन बजट
(b) आम बजट
(c) जीरो बेस बजट
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(63) एन. एल. एम. का फुल फॉर्म बताइए ?
(a) नेट लाइव स्टॉक मिशन
(b) नेटवर्क लाइव मिशन
(c) नेशनल लाइवस्टोक मिशन
(d) नेट मिशन

answer - (c)

(64) हाल ही में अमेरिका के किस बैंक ने खुद को दिवालिया घोषित किया है ?
(a) कैलिफोर्निया बैंक
(b) सिलीकान वैली बैंक
(c) नेशनल बैंक
(d) वर्ल्ड बैंक

answer - (b)

(65) किस चट्टान का निर्माण क्रस्ट के नीचे उपस्थित तप्त एवं तरल मैग्मा के ठंडे होने से होता है ?
(a) आग्नेय चट्टान
(b) अवसादी चट्टान
(c) रूपांतरित चट्टान
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(66) दिल्ली सल्तनत में अपने राज्य में "चालीसा दल" को कितने शामिल किया था ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया सुल्तान
(d) आराम शाह

answer - (b)

(67) भारत की पहली मेथेनॉल बस कहां चलेगी ?
(a) उड़ीसा
(b) तमिलनाडु
(c) बेंगलुरु
(d) दिल्ली

answer - (c)

(68) निम्नलिखित में से सबसे अधिक मैंग्रोव वनस्पति किस राज्य में है ?
(a) उड़ीसा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा

answer - (a)

(69) 'ग्रेनाइट' किस चट्टान का उदाहरण है ?
(a) रूपांतरित चट्टान
(b) पातालीय अंतरजात आग्नेय चट्टान
(c) अवसादी चट्टान
(d) मध्यवर्ती अंतरजात आग्नेय चट्टान

answer - (b)

(70) निम्नलिखित में से प्रतिशत के अनुसार सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला राज्य कौन सा है ?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

answer - (a)

(71) 2023 वर्ल्ड प्रेस रिपोर्ट के अनुसार भारत की रैंक कितनी है ?
(a) 150
(b) 126
(c) 130
(d) 161

answer - (d)

(72) 2022 महिला प्रीमियर लीग की विजेता कौन सी टीम रही ?
(a) चेन्नई
(b) गुजरात
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु

answer - (c)

(73) यूट्यूब के नए सीईओ कौन बने हैं ?
(a) नील मोहन
(b) पराग अग्रवाल
(c) सुंदर पिचाई
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(74) किस जगह का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर कर दिया गया है ?
(a) दौलताबाद
(b) औरंगाबाद
(c) बनारस
(d) मुरादाबाद

answer - (b)

(75) समान सिविल संहिता की चर्चा किस आर्टिकल में है ?
(a) आर्टिकल 243
(b) आर्टिकल 1
(c) आर्टिकल 44
(d) आर्टिकल 357

answer - (c)

(76) भारतीय संविधान में व्यक्ति के चौमुखी विकास (भौतिक, बौद्धिक ,नैतिक एवं आध्यात्मिक) विकास की बात कौन करता है
(a) नीति निदेशक तत्व
(b) मूल अधिकार
(c) कानूनी अधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(77) किस बात में कहा गया था - फंडामेंटल राइट्स और डीपीएसपी एक दूसरे के पूरक है ?
(a) केसवानंद भारती
(b) मिनर्वा मिल वर्सेस यूनियन ऑफ इंडिया
(c) गोलकनाथ वर्सेस पंजाब स्टेट
(d) चंपक दोरायराजन

answer - (c)

(78) संसद में विधयकों को इंट्रोड्यूस तथा पारित करने की विधियां की चर्चा के आर्टिकल में है ?
(a) आर्टिकल 111
(b) आर्टिकल 107
(c) आर्टिकल 106
(d) आर्टिकल 108

answer - (b)

(79) सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई ?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1950
(d) 2007

answer - (a)

(80) संविधान के किस भाग में अनुसूचित क्षेत्र व जनजाति की चर्चा है ?
(a) भाग 9
(b) भाग 10
(c) भाग 19
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (b)

(81) राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को कब अपनाया गया ?
(a) 1949
(b) 1946
(c) 1950
(d) 1952

answer - (c)

(82) महानदी का उद्गम किस पर्वत से होता है ?
(a) नीलगिरी
(b) महेंद्र गिरी
(c) अमरकंटक
(d) धूपगढ़

answer - (c)

(83) संजय गांधी नेशनल पार्क कहां स्थित है ?
(a) बिहार
(b) दिल्ली
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़ 

answer - (d)

(84) भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता कब हुआ
(a) 1960
(b) 1965
(c) 1971
(d) 2002

answer - (a)

(85) येन्ना जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(a) इंद्रावती 
(b) कावेरी 
(c) नर्मदा 
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (c)

(86) "जिंदा पीर" किसे कहा जाता है ?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) बाबर
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

answer - (b)

(87) "मुल्ला दो प्याजा" किसके दरबार में रहता था ?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) स्कंद गुप्त
(c) कनिष्क
(d) अकबर

answer - (d)

(88) मोपला विद्रोह कहां हुआ था ?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) बंगाल

answer - (a)

(89) भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?
(a) जगजीवन राम
(b) लियाकत अली
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) सरदार बल्लभ भाई पटेल

answer - (b)

(90) सूर्य सिद्धांत किसने दिया था ?
(a) विष्णु शर्मा
(b) नागार्जुन
(c) आर्यभट्ट
(d) ब्रह्मगुप्ता

answer - (c)

(91) वशिष्टि पुत्र पुलउमावि किस वंश का शासक था ?
(a) सातवाहन वंश
(b) मौर्य वंश
(c) पल्लव वंश
(d) हक मनी वंश

answer - (a)

(92) भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुस्लिम शासक कौन था ?
(a) मोहब्बत बिन कासिम
(b) महमूद गजनबी
(c) मोहम्मद गौरी
(D) याल्दोज

answer - (a)

(93) सभी एमएस वर्ड डॉक्युमेंट्स का फाइल एक्सटेंशन क्या होता है ?
(a) doc.
(b) fil.
(c) gif.
(d) exl.

answer - (a)

(94) वेबसाइट के मेन पेज को क्या कहते हैं ?
(a) होम पेज
(b) ब्राउज़र पेज
(c) सर्च पेज
(d) बुकमार्क

answer - (d)

(95) मोजेक क्या है ?
(a) ब्राउज़र
(b) मॉडेम
(c) माइक्रो प्रोसेसर
(d) इनमें से कोई नहीं

answer - (a)

(96) कट कॉपी पेस्ट कमांड का प्रयोग किस टाइप से किया जाता है ?
(a) होम
(b) इनसर्ट
(c) रिव्यू
(d) व्यू

answer - (a)

(97) 31 विद्यार्थियों की कक्षा में अरुण का स्थान 17 वां है अंत से उसका स्थान कौन सा है ?
(a)14
(b)15
(c)16
(d)17

answer - (b)

(98) एक महिला का परिचय कराते हुए व्यक्ति ने कहा - उसकी माता मेरी सास की इकलौती पुत्री है, उस व्यक्ति का महिला से क्या संबंध है ?
(a) पुत्र
(b) भाई
(c) चाचा
(d) पापा

answer - (d)

(99) निम्नलिखित में से विषम शब्द चुनिए ?
(a) लाल
(b) सफेद
(c) नीला
(d) पीला

answer - (b)

(100) यदि 3×9×7=379, 5×4×8=584 हो , 1×2×3
(a) 123
(b) 231
(c) 213
(d) 132

answer - (d)



Related posts :- 







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...