UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
Uttrakhand d.led model paper 2023
Most important 25 math questions
यदि आप से किसी प्रश्न का हल नहीं होता है तो आप हमसे WhatsApp में मैसेज द्वारा पूछ सकतें हैं। (6396956412)
नीचे दिए गए सभी प्रश्न विगत वर्षों में किसी न किसी रूप में आए हैं। इसके अलावा वर्तमान पैटर्न पर आधारित है।
उत्तराखंड डीएलएड 2023
(1) निम्न में से कौन सी संख्या 9 से पूर्णतया विभाजित होगी -
(a) 1478287
(b) 2316099
(c) 9478107
(d) 1521098
Answer - (c)
(2) 7⁸ में इकाई का अंक है
(a) 1
(b) 7
(c) 9
(d) 6
Answer - (a)
(3) 9 संख्याओं का औसत 30 है। प्रथम पाॅंच संख्याओं का औसत 25 है यह अंतिम तीन संख्याओं का औसत 35 है तो छठी संख्या का ज्ञात कीजिए-
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 50
Answer - (c)
(4) 3 के प्रथम पाॅंच गुणकों का योग होता है
(a) 45
(b) 65
(c) 75
(d) 90
Answer - (a)
(5) 1475 में 7 स्थानीय मान एवं अंकित मान का अंतर होगा-
(a) 70
(b) 77
(c) 63
(d) 7
(a) 70
(b) 77
(c) 63
(d) 7
Answer - (c)
(6) किसी संख्या के 60% में से 60 घटाने पर परिणाम 60 आता है तो वह संख्या क्या है?
(a) 120
(b) 150
(c) 60
(d) 200
Answer - (d)
(7) समान आयतन के दो गिलास क्रमशः आधे और तीन- चौथाई दूध से भरे हैं बाद में उनमें पानी मिलाकर उन्हें लवा- लव भरकर एक बर्तन में उड़ेल दिया जाता है इस बर्तन में दूध का पानी से क्या अनुपात है
(a) 1:3
(b) 2:1
(c) 3:5
(d) 5:3
Answer - (d)
(8) 2 और 5 के मध्य कुल कितनी परिमेय संख्याएं होती हैं
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) अनन्त
Answer - (d)
(9) यदि (x+y)² =100 और (x-y)² =16, तो xy का मान क्या है
(a) 6
(b) 10
(c) 21
(d) 25
Answer - (c)
(10) एक वस्तु के लागत (क्रय) मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 20 : 21 है तो प्रतिशत लाभ बताइये
(a) 5%
(b) 5.5%
(c) 20%
(d) 105%
Answer - (a)
(11) यदि किसी संख्या के एक तिहाई का सातवां भाग 15 है तो उस संख्या का 2/5 भाग है
(a) 158
(b) 162
(c) 126
(d) 42
Answer - (c)
(12) एक व्यक्ति 30% के लाभ पर गेहूं बेचता है यदि वह उसके विक्रय मूल्य को ₹ 60 से कम कर देता है तो उसे 10% की हानि होती है गेहूं का आरंभिक विक्रय मूल्य(₹) क्या था ?
(12) एक व्यक्ति 30% के लाभ पर गेहूं बेचता है यदि वह उसके विक्रय मूल्य को ₹ 60 से कम कर देता है तो उसे 10% की हानि होती है गेहूं का आरंभिक विक्रय मूल्य(₹) क्या था ?
(a) 195
(b) 210
(c) 180
(d) 130
Answer - (a)
(13) बिंदु ( - 3, 7 ) किस निर्देशांक में स्थित है
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Answer - (b)
(14) एक कार 2:30 pm पर 60 किमी./घंटा की चाल से यात्रा पर निकलती है। ठीक 30 मिनट बाद दूसरी कार जो कि 75 किमी./घंटा की चाल से चल रही है पहली वाली कार का पीछा करती है कितने बजे दूसरी कार पहले कार को पकड़ लेगी।
(a) 4:00 pm
(b) 4:30 pm
(c) 5:00 pm
(d) 5:30 pm
Answer - (c)
(15) यदि एक वृत्त की परिमाप तथा क्षेत्रफल समान है तो वृत्त की त्रिज्या क्या होगी
(a) 2 इकाई
(b) π इकाई
(c) 4 इकाई
(d) 7 इकाई
Answer - (c)
(16) एक बॉंस का ⅕ भाग हरा, ¼ भाग लाल तथा ⅓ भाग पीला है यदि शेष भाग जो 65 सेमी है बिना रंगा है तो बाॅंस की कुल लम्बाई क्या है
(a) 2.7 मी
(b) 3.0 मी
(c) 3.3 मी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(17) किसी वृत्त का व्यास 25% बढ़ाने पर उसका क्षेत्रफल कितना प्रतिशत पर बढ़ेगा
(a) 25%
(b) 56.25%
(c) 62.5%
(d) 125%
(17) किसी वृत्त का व्यास 25% बढ़ाने पर उसका क्षेत्रफल कितना प्रतिशत पर बढ़ेगा
(a) 25%
(b) 56.25%
(c) 62.5%
(d) 125%
Answer - (b)
(18) एक धनराशि को चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश करने पर 3 वर्ष में ₹ 800 और 4 वर्ष में ₹ 840 हो जाती है ब्याज दर प्रतिवर्ष ज्ञात कीजिए
(a) 2.5%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 6.7%
Answer - (c)
(19) 0.75×0.75×0.75+0.25×0.25×0.25/0.75×0.75+2×0.75×0.25+0.25×0.25 का मान होगा
(a) 0.50
(b) 1.25
(c) 1.0
(d) 1.5
(20) एक नाव 8 घंटे में 40 किमी. धारा के प्रतिकूल दिशा में जाती है जबकि 6 घंटे में 36 किमी. धारा की दिशा में जाती है तो शांत जल में नाव की चाल क्या होगी
(a) 6.5 किमी / घंटा
(b) 2 किमी /घंटा
(c) 5.5 किमी / घंटा
(d) 7 किमी / घंटा
Answer - (c)
(21) अशोक का वेतन कुलदीप से 20% अधिक है बताइये कि कुलदीप का वेतन अशोक से कितने प्रतिशत कम है
(a) 20
(b) 25
(c) 16⅔
(d) 33⅓
Answer - (c)
(22) दो घनों के आयतनों का अनुपात 1 : 27 है तो उनके संपूर्ण पृष्ठ क्षेत्रफल का अनुपात होगा ?
(a) 1:3
(b) 9:1
(c) 1:9
(d) 1:27
(22) दो घनों के आयतनों का अनुपात 1 : 27 है तो उनके संपूर्ण पृष्ठ क्षेत्रफल का अनुपात होगा ?
(a) 1:3
(b) 9:1
(c) 1:9
(d) 1:27
Answer - (c)
(23) एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 150 वर्ग मी है और इसका परिमाप 50 मी है मैदान की लम्बाई व चौड़ाई होगी
(a) 25 मी. व 6 मी.
(b) 30 मी. व 5 मी.
(c) 25 मी. व 5 मी.
(d) 15 मी. व 10 मी.
Answer - (d)
(24) दो अलग-अलग प्रकार की चाय पत्ती जिसकी कीमत ₹ 120 प्रति किग्रा व ₹ 150 प्रति किग्रा है को 1 : 2 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है। इस मिश्रित मिश्रण की औसत कीमत प्रति किग्रा क्या होगी ?
(a) ₹ 135
(b) ₹ 140
(c) ₹ 130
(d) ₹ 145
Answer - (b)
(25) दो पूर्ण संख्याओं का अनुपात 1 : 2 है और उसका गुणनफल 72 है, उन संख्याओं का योग होगा
(a) 22
(b) 24
(c) 27
(d) 18
Answer - (d)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.