UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
Uttrakhand Public Service Commission
Forest guard paper 2023
(Set - C)
7 April 2023
उत्तराखंड फोरेस्ट गार्ड पेपर 2023
(1) कंप्यूटर ऑपरेटर इन में से किस स्मृति-कोश में अपना डाटा संचित करता है ?
(a) RAM
(a) RAM
(b) ROM
(c) BIT
(d) CPU
Answer - (A)
(2) प्रविशेषण को इनमें से किसने अंतर विशेषण कहा है
(a) पं. कामता प्रसाद गुरु ने
(b) डॉ देवेन्द्र नाथ शर्मा
(c) डॉ धीरेन्द्र शास्त्री
(d) डॉ विद्यानिवास मिश्र ने
Answer - (a)
(3) इनमें से लेखक और उसकी रचना का एक युग्म सुमेलित नहीं है, वह है :
(a) मुक्तिबोध - काठ का सपना
(b) मन्नू भंडारी - त्रिशंकु
(c) शेखर जोशी - हलवाहा
(d) शैलेश मटियानी - उत्तर प्रियदर्शी
Answer - (d)
(4) गोसाई दत्त इनमें से किस रचनाकार का मूल नाम है
(a) पीतांबर दत्त बड़थ्वाल का
(b) सुमित्रानंदन पंत का
(c) मंगलेश डबराल का
(d) शेखर जोशी का
Answer - (b)
(5) इनमें से किस पात्र का संबंध 'सिल्वर वेडिंग' कहानी से है -
(a) गजाधर पंत
(a) गजाधर पंत
(b) कृष्ण पंत
(c) गिरीश पंत
(d) यशोधर पंत
Answer - (d)
(6) 'खड़ी बोली' के लिए 'कौरवी' भी नाम इनमें से किसने दिया?
(a) सुनीति कुमार
(b) कामता प्रसाद गुरु
(c) राहुल सांकृत्यायन
(d) डॉ भोलानाथ तिवारी ने
Answer - (c)
(7) निम्नलिखित में से 'गढ़वाली' बोली की एक उपबोली है:
(a) सीराली
(b) कुलुई
(c) सलानी
(d) गंगोला
Answer - (c)
(8) राजपत्र में प्रकाशित होने वाली सूचना, जो वैज्ञानिक दृष्टि से सर्वमान्य एवं सर्वस्वीकृत समझी जाती है, वह कहलाती है :
(a) परिपत्र
(b) विज्ञापन
(c) प्रेस विज्ञप्ति
(d) विज्ञप्ति
Answer - (d)
(9) 'यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया' समूह ने सन् 1982 में हिंदी में समाचार के लिए इनमें से किस समाचार एजेंसी की स्थापना की ?
(a) हिन्दूस्तान समाचार
(a) हिन्दूस्तान समाचार
(b) भाषा
(c) समाचार भारती
(d) यूनीवार्ता
Answer - (d)
(10) इनमें से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है
(a) भास्कर
(b) द्वारका
(c) कृशॉंगिनी
(d) प्रज्वलित
Answer - (c)
(11) निम्नलिखित में से तद्भव और उसके तत्सम शब्द रूप का एक युग अशुद्ध है वह है
(a) सेठी - श्रेष्ठी
(b) टकसाल - टंकशाला
(c) रहट - अरहट्ट
(d) कटहल - कंटफल
Answer - (c)
(12) विलोम शब्दों की दृष्टि से अशुद्ध शब्द युग्म है
(a) प्राची - प्रतीची
(b) समास - व्यास
(c) मसृण - रुक्ष
(d) अनघ - निरघ
Answer - (d)
(13) इनमें से अनेक आर्थिक शब्द 'दल' का एक अर्थ नहीं है, वह है :
(a) पर्त
(b) गर्त
(c) सेना
(d) निकर
Answer - (b)
(14) नागरी लिपि में मात्राओं में सुधार लाने की दृष्टि से "बारहखड़ी" चलाने का प्रस्ताव इनमें से किसका था ?
(a) काका कालेलकर
(b) धीरेन्द्र वर्मा
(c) आचार्य नरेन्द्र देव
(d) राजर्शी पुरुषोत्तम दास टंडन
Answer - (a)
(15) निम्नलिखित में से कबूतर का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) हारीत
(b) बासंत
(c) रक्तलोचन
(d) परेवा
Answer - (b)
(16) 'इतर+इतर = इतरेतर' में लागू होने वाला संधि-सूत्र है:
(a) 'इकोयणचि'
(b) 'अकःसवर्णे दीर्घ:'
(c) 'वृद्धिरेऽचि'
(d) 'आद् गुण'
Answer - (d)
(17) निम्नलिखित में से व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है
(a) हम सभी कालचक्र के पहिए के नीचे पिस रहे हैं।
(b) इतनी रात बीती तुम क्यों आई?
(c) इस प्रश्न का प्रमाणसहित उत्तर दीजिए।
(d) जल्दी मत करो, धैर्यता से काम लो।
Answer - (c)
(18) "अभागा का सुख से वंचित रह जाता है।" यह अर्थ इनमें से किस लोकोक्ति के लिए उपयुक्त है -
(a) 'अंधा पीसे कुत्ता खाए'
(a) 'अंधा पीसे कुत्ता खाए'
(b) 'अंधा बगुला कीचड़ खाए'
(c) 'अंधेर नगरी चौपट राजा'
(d) 'कोयले की दलाली में मुंह काला'
Answer - (b)
(19) इनमें से अंतस्थ व्यंजन है :
(a) श, ष, स, ह
(b) च, छ, ज, झ
(c) त, थ, द, ध
(d) य, र , ल, व
Answer - (d)
(20) इनमें से एक शब्द का तत्सम शब्द है ?
(a) इक्षु
(b) ईक्षु
(c) इक्खु
(d) ऊख
Answer - (a)
(21) भारत में कौन सा ग्रामीण गरीबी निवारण कार्यक्रम सबसे पहले शुरू किया गया था
(a) ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम
(a) ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम
(c) जवाहर रोजगार योजना
(d) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
Answer - (d)
(22) सार्क शिखर सम्मेलन 2023 निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ?
(a) कोलंबो
(b) पेशावर
(c) इस्लामाबाद
(d) लाहौर
Answer - (c)
(23) ICC महिला T20 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2023 में निम्न में से किस स्थान पर आयोजित हुआ ?
(a) पोटच्सटरूम
(b) पेशावर
(c) इस्लामाबाद
(d) लाहौर
Answer - (a)
(24) फरवरी 2023 में तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता क्या थी ? निम्न में से चुनाव कीजिए :
(a) 6.8
(b) 7.8
(c) 8.1
(d) 5.9
Answer - (b)
(25) उच्चतम न्यायालय ने 8 फरवरी, 2023 को अपने ही फैसले पर आदेश देते हुए, सिक्किम–नेपाली लोगों को "विदेशी मूल के लोग" का उल्लेख हटा दिया है। यह फैसला किस तिथि का था?
(a) 8 अक्टूबर 2022
(a) 8 अक्टूबर 2022
(b) 2 दिसंबर 2022
(c) 13 जनवरी 2023
(d) 4 जनवरी 2023
Answer - (c)
(26) भारत की G-20 अध्यक्षता का थीम है:
(a) सत्यमेव जयते
(b) वसुधैव कुटुंबकम
(c) एक पृथ्वी
(d) वैश्वीकरण
Answer - (b)
(27) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 से कौन सी जगह संबंधित नहीं है
(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद
Answer - (c)
(28) निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी सबसे फास्ट है ?
(a) कॉम्पेक्ट डिस्क
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) कैश मेमोरी
(d) हार्ड डिस्क
Answer - (c)
(29) शॉर्टकट कुंजी संयोजन के द्वारा एमएस वर्ड में खुली फाइल को प्रिंट किया जाता है
(a) Shift + W
(a) Shift + W
(b) Ctrl + W
(c) Shift + P
(d) Ctrl + P
Answer - (d)
(30) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, जिसका उपयोग वेब पेजों को देखने के लिए किया जाता है, कहलाता है -
(a) कम्पाइलर
(b) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(c) वियू
(d) ब्राउज़र
Answer - (d)
(31) इनमें से कौन सा वैध आईपीसी4 एड्रेस है ?
(a) 132.64.8.255
(b) 13.260.3.255
(c) 24.0.300.0
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(32) मानव नेत्र किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाता है इसके :
(a) कॉर्निया पर
(b) परितारिका पर
(c) पुतली पर
(d) दृष्टि पटल पर
Answer - (d)
(33) निम्न में से कौन सी एक यांत्रिक तरंग है
(a) रेडियो तरंग
(a) रेडियो तरंग
(b) X - किरण
(c) प्रकाश तरंग
(d) ध्वनि तरंग
Answer - (d)
(34) "स्मार्ट सिटी मिशन" की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(a) 2014
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2015
Answer - (d)
(35) भारत में वर्तमान मौद्रिक प्रणाली का प्रबंधन कौन करता है
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) वित्त मंत्रालय
(d) प्रधानमंत्री
Answer - (b)
(36) लड़कियों की एक पंक्ति में काम्या बायें से पांचवें स्थान पर है और प्रीति दाएं से छठें स्थान पर है जब वे दोनों परस्पर अपना स्थान बदलती है तब काम्या बाएं से तीसरे स्थान पर रहती है प्रीति दाएं से कौन से स्थान पर होगी ?
(a) 7वें
(b) 11वें
(c) 14वें
(d) 18वें
Answer - (c)
(37) एक व्यक्ति के पास कुल ₹480 है जिसमें ₹1 के नोट ₹5 के नोट और ₹10 के नोट सम्मिलित है । सभी प्रकार के नोटों की संख्या बराबर है। उसके पास नोटों की कुल संख्या कितनी है।
(a) 45
(a) 45
(b) 30
(c) 75
(d) 90
Answer - (d)
(38) वर्ष 2024 के जनवरी तथा फरवरी माह में कुल कितने रविवार होंगे
(a) 9
(b) 8
(c) 10
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (b)
(39) यदि
12*2=6
27*9=3
15*5=3
50*(50*10)=?
उत्तर -
(a) 10
(b) 100
(c) 110
(d) 5
Answer - (a)
(40) निम्नलिखित में से किस पल्लव शासक ने "मत्तविलास प्रहसन" की रचना की ?
(a) नरसिंहवर्मन प्रथम
(b) महेंद्रवर्मन प्रथम
(c) दंति बर्मन
(d) नरसिंहवर्मन द्वितीय
Answer - (b)
(41) "बोस्टन टी पार्टी" की घटना किस वर्ष हुई ?
(a) 1773 ई.
(a) 1773 ई.
(b) 1648 ई.
(c) 1453 ई.
(d) 1618 ई.
Answer - (a)
(42) निम्नलिखित में से कौन से क्रांतिकारी चटगांव शस्त्रागार हमले में सम्मिलित थे
(a) सूर्यसेन
(b) चंद्रशेखर आजाद
(c) भगत सिंह
(d) अंबिका चक्रवर्ती
Answer - (a)
(43) फतेहपुर सीकरी में स्थित निम्नलिखित में से किस भवन का निर्माण बादशाह अकबर ने नहीं करवाया था
(a) जोधाबाई का महल
(b) मोती मस्जिद
(c) तुर्की सुल्ताना का महल
(d) पंचमहल
Answer - (b)
(44) "निहिलिज्नीम" का विकास किस देश में हुआ था?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) मंगोलिया
Answer - (a)
(45) "एस्ट्रोलेब" नामक उपकरण का आविष्कार निम्न में से किस एक को निर्धारित करने के लिए किया गया है?
(a) अक्षांश एवं देशांतर
(a) अक्षांश एवं देशांतर
(b) सूर्य एवं तारों की स्थितियां
(c) पृथ्वी का आकार (क्षेत्र)
(d) सागर की गहराई
Answer - (a)
(46) गुयोट्स के समतल शीर्ष का अपरदन निम्नलिखित में से किस एक के द्वारा होता है?
(a) पवन की क्रिया के द्वारा
(b) हिमानी की क्रिया के द्वारा
(c) लहर की क्रिया के द्वारा
(d) नदी की क्रिया के द्वारा
Answer - (c)
(47) निम्न में से किसने ABO रक्त समूह की खोज की तथा नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया ?
(a) वाल्स तथा मोन्टगोमेरी
(b) लेण्डस्टेनर तथा वाइनर
(c) कार्ल लेण्डस्टेनर
(d) ई. एम. ईस्ट
Answer - (c)
(48) A अपनी सीध में 10 मीटर चलता है और फिर 10 मीटर दायीं ओर चलता है । इसके बाद प्रत्येक बार अपनी बायीं ओर मुड़कर वह क्रमशः 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने मूल बिंदु से कितनी दूरी (मीटर में) पर है?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 50
Answer - (a)
(49) निम्नलिखित में से किन दो राज्यों की सीमा का निर्धारण "रेडक्लिफ रेखा" करती है
(a) भारत एवं बांग्लादेश
(a) भारत एवं बांग्लादेश
(b) भारत एवं अफगानिस्तान
(c) भारत एवं नेपाल
(d) भारत एवं चीन
Answer - (a)
(50) बैलाडीला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है
(a) अभ्रक
(b) सांबा
(c) बॉक्साइट
(d) लौह अयस्क
Answer - (d)
(51) निम्नलिखित प्रदेशों में से सुंदरवन कहां पाया जाता है
(a) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
(b) ज्वारीय वन
(c) कैसुरिना वन
(d) मरुस्थलीय वनस्पति
Answer - (b)
(52) प्रेस की स्वतंत्रता की प्रत्याभूति निम्न में से, भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है?
(a) अनुच्छेद 19 (1) (क)
(b) अनुच्छेद 19 (1) (ख)
(c) अनुच्छेद 19 (1) (ग)
(d) अनुच्छेद 19 (1) (घ)
Answer - (a)
(53) संघीय संसद की सार्वजनिक उपक्रमों संबंधी समिति की बनावट निम्नलिखित में से कौन सी है
(a) 12 लोकसभा सदस्य एवं 10 राज्यसभा सदस्य
(a) 12 लोकसभा सदस्य एवं 10 राज्यसभा सदस्य
(b) 15 लोकसभा सदस्य एवं 7 राज्यसभा सदस्य
(c) 11 लोकसभा सदस्य एवं 11 राज्यसभा सदस्य
(d) 14 लोकसभा सदस्य एवं 8 राज्यसभा सदस्य
Answer - (b)
(54) भारत के राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है
(a) संसद द्वारा 2/3 बहुमत की विधायी प्रक्रिया द्वारा
(b) संसद के और संबंधित राज्यों के साधारण बहुमत की विधायी प्रक्रिया द्वारा
(c) संसद के साधारण बहुमत द्वारा विधायी प्रक्रिया
(d) केवल लोकसभा के साधारण बहुमत द्वारा विधायी प्रक्रिया
Answer - (c)
(55) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 : (1) के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) भारत राज्यों का संघ होगा
(b) भारत अर्थात इंडिया राज्यों का संघ होगा
(c) भारत केंद्र और राज्यों का संघ होगा
(d) भारत अर्थात हिंदुस्तान राज्यों का संघ होगा
Answer - (b)
(56) सूचना का अधिकार है-
(a) विधिक अधिकार
(b) मूल अधिकार
(c) सामाजिक अधिकार
(d) व्यक्तिगत अधिकार
Answer - (b)
(57) कौन सा कर ग्राम पंचायत द्वारा लिया जाता है ?
(a) वस्तु एवं सेवा कर
(a) वस्तु एवं सेवा कर
(b) स्थानीय मेलों पर कर
(c) सीमा शुल्क
(d) भू राजस्व
Answer - (b)
(58) एनएफएचएस 2019 के अनुसार भारत के किस राज्य की शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 जन्म सबसे कम थी
(a) गोवा
(b) बिहार
(c) केरल
(d) सिक्किम
Answer - (c)
(59) निम्नलिखित में से कौन-सी रूपांतरित चट्टान नहीं है
(a) संगमरमर
(b) क्वार्टजाइट
(c) ग्रेनाइट
(d) शिस्ट
Answer - (c)
(60) धुआंदार जलप्रपात निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है
(a) उत्तराखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
Answer - (b)
(61) निम्नलिखित जिलों में से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पी.एम. - एस.वाई.एम.) के अंतर्गत सर्वाधिक श्रमिकों के नामांकन किस जिले में हुए हैं?
(a) हरिद्वार
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) ऊधम सिंह नगर
Answer - (b)
(62) उत्तराखंड आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार उत्तराखंड की मुख्य निर्यात मद दिसंबर 2021 तक (2021-22) क्या थी?
(a) प्लास्टिक एवं रबर
(b) केमिकल प्रोडक्ट
(c) बेस मेटल्स
(d) रत्न, बहुमूल्य एवं अर्द्ध बहुमूल्य स्टोन्स
Answer - (b)
(63) उत्तराखंड में विज्ञान धाम स्थित है
(a) पौड़ी
(b) कर्णप्रयाग
(c) देहरादून
(d) मसूरी
Answer - (c)
(64) भारत का प्रथम "लाइकेन पार्क" विकसित किया जा रहा है
(a) भराड़ीसैंण
(b) मुन्स्यारी
(c) गंगोत्री
(d) दूनागिरी
Answer - (b)
(65) पर्वतीय कस्तूरी मृग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
- एकाकी प्राणी, बंधनावास्था में दिखना मुश्किल।
- यह आईयूसीएन की रेड डाटा सूची में, खतरे में नहीं है।
- उत्तराखंड में यह प्रजाति अवैध शिकार के कारण खतरे में है।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है ।
(a) केवल 1 एवं 2
(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
Answer - (b)
(66) उत्तराखंड में कुल कितने वन्यजीव अभयारण्य हैं
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Answer - (c)
(67) उत्तराखंड में प्रथम पशु क्वारंटीन केंद्र स्थापित किया है
(a) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(b) गोविंद पशुलोक
(c) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) अस्कोट अभ्यारण्य
Answer - (c)
(67) ________उत्तराखंड में यूनेस्को विरासत स्थल है?
(a) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(b) भारतीय पर्वत रेल
(c) द ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय
(d) नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व
Answer - (d)
(69) उत्तराखंड की किन दो महिला सरपंचों को राष्ट्रपति के द्वारा "स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023" प्रदान किया गया
(a) निकिता चौहान और पार्वती देवी
(b) कविता देवी और निकिता चौहान
(c) कविता देवी और हेमलता
(d) खष्टी देवी और कमला देवी
Answer - (b)
(70) उत्तराखंड के हस्तशिल्प उत्पादों को भारत के दूसरे राज्यों में किस ब्रांड नाम से बेचा जाता है
(a) देवभूमि ब्रांड
(a) देवभूमि ब्रांड
(b) हिमालयन ब्रांड
(c) उत्तराखंडी ब्रांड
(d) हिमाद्री ब्रांड
Answer - (d)
(71) उत्तराखंड की छठीं आर्थिक गणना 2012-13 के अनुसार उत्तराखंड के किस जिले में सबसे कम संख्या में महिला उद्यमी द्वारा उद्यमों को संचालित किया जाता है?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) रूद्रप्रयाग
(d) पिथौरागढ़
Answer - (c)
(72) 2023 में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के 500 वर्ष पुराने नौलै (स्टेप वेल) को संरक्षित घोषित किया है ? यह स्थित है -
(a) बागेश्वर
(b) बिन्सर
(c) स्यूनराकोट
(d) रानीखेत
Answer - (c)
(73) निम्नलिखित में से किसे उत्तराखंड शासन द्वारा उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद (यूकोस्ट) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ राजेन्द्र डोभाल
(a) डॉ राजेन्द्र डोभाल
(b) डॉ अनिल प्रकाश जोशी
(c) प्रो. दुर्गेश पंत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer - (c)
(74) अक्टूबर, 2022 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रशिक्षओं हिमस्खलन के कारण किस चोटी पर मृत्यु हो गई थी ?
(a) लाबचु - 1
(b) चन्द्रभागा
(c) द्रोपदी का डांडा – 2
(d) हनुमान टिब्बा
Answer - (c)
(75) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत् उत्तराखंड खुले में शौच से मुक्त होने वाला राज्य बना।
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) पंचम
Answer - (c)
(76) भारतीय वन सर्वेक्षण प्रतिवेदन (रिपोर्ट) 2021 के अनुसार निम्नलिखित जनपदों में से सर्वाधिक वन क्षेत्र किस में है?
(a) चमोली
(b) देहरादून
(c) पिथौरागढ़
(d) उत्तरकाशी
Answer - (b)
(77) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
(a) गोना भूस्खलन -1893
(a) गोना भूस्खलन -1893
(b) नैनीताल भूस्खलन - 1880
(c) तवाघाट भूस्खलन - 1998
(d) कर्मी भूस्खलन - 1983
Answer - (c)
(78) निम्नलिखित में से कौन "अक्षांश दर्पण" के लेखक हैं
(a) नैन सिंह
(b) किशन सिंह
(c) मान सिंह
(d) आर. एस. टोलिया
Answer - (a)
(79) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
(a) बोरासु दर्रा - उत्तरकाशी
(b) बाड़ाहोती दर्रा - उत्तरकाशी
(c) तुनजुन दर्रा - चमोली
(d) लमखगा दर्रा - उत्तरकाशी
Answer - (b)
(80) गोविंद वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा
Answer - (a)
(81) निम्नलिखित में से कौन "द चिपको : मूवमेंट ऑफ पीपुल्स हिस्ट्री" के लेखक हैं?
(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) चंडी प्रसाद भट्ट
(c) रमेश चंद्र
(d) शेखर पाठक
Answer - (d)
(82) उत्तराखंड के निम्नलिखित में से किस नगर में 2001- 2011 के दौरान सर्वाधिक ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि पंजीकृत(%) की गई है
(a) लैंसडाउन छावनी परिषद
(b) अल्मोड़ा छावनी परिषद
(c) देहरादून छावनी परिषद
(d) रुड़की छावनी परिषद
Answer - (b)
(83) निम्नलिखित में से कौन-सी काली नदी की सहायक नदियां हैं ?
(a) पिण्डर और धौलीगंगा
(b) पूर्वी धौली और कुथी-यांग्ती
(c) सांग और खो
(d) डब्का और निहाल
Answer - (b)
(84) उत्तराखंड के किस खिलाड़ी ने 22वें कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता ?
(a) जसपाल राणा
(b) लक्ष्यसेन
(c) वन्दना कटारिया
(d) चिराग सेन
Answer - (b)
(85) निम्नलिखित में से कौन सा नाम उत्तराखंड गौरव सम्मान 2022 की सूची में नहीं था ?
(a) वीरेन डंगवाल
(a) वीरेन डंगवाल
(b) अजीत डोभाल
(c) नरेंद्र सिंह नेगी
(d) गिरिश चन्द्र तिवारी
Answer - (c)
(86) 1886 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) ज्वालादत्त जोशी
(b) मुंशी सदानंद सनवाल
(c) बद्रीदत्त पांडे
(d) बुद्धि बल्लभ पंत
Answer - (a)
(87) कौन सा पंवार शासक मुगल बादशाह जहांगीर के दरबार में भेंट लेकर गया था?
(a) मान शाह
(b) बलभद्र शाह
(c) श्याम शाह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (c)
(88) उत्तराखंड पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से किस जिले में "भूतहा गांव" की संख्या सर्वाधिक है?
(a) हरिद्वार
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) उधम सिंह नगर
(d) पौड़ी
Answer - (d)
(89) पप्पू कार्की कला के किस विद्या से संबंधित थे
(a) संगीत
(b) नृत्य
(c) चित्रकला
(d) मूर्तिकला
Answer - (a)
(90) किस वर्ष में कुमाऊं परिषद का विलय कांग्रेस में हुआ था
(a) 1923
(b) 1925
(c) 1926
(d) 1931
Answer - (c)
(91) नीलकंठ महादेव का प्रसिद्ध मंदिर उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली
Answer - (b)
(92) हरेला उत्तराखंड का प्रसिद्ध है
(a) त्योहार
(a) त्योहार
(b) लोक नृत्य
(c) लोकगीत
(d) फल
Answer - (a)
(93) निम्नलिखित में से कौनसा उत्सव उत्तराखंड से संबंधित नहीं है
(a) जागर
(b) रस्माण
(c) नंदा जात
(d) फूल वालों की सैर
Answer - (d)
(94) 'जाड़' उत्तराखंड के किस जनजाति की एक उप-जाति है
(a) जौनसारी
(b) राजि
(c) भोटिया
(d) थारू
Answer - (c)
(95) "नाद-नंदनी" पुस्तक के लेखक हैं?
(a) केशवदास अनुरागी
(b) रणवीर सिंह बिष्ट
(c) यशोधर मठपाल
(d) अनूप शाह
Answer - (a)
(96) निम्नलिखित में से उत्तराखंड का नाक में पहने जाने वाला पारंपरिक गहना नहीं है
(a) नथ
(a) नथ
(b) मुर्खी
(c) बुलाक
(d) फूली
Answer - (b)
(97) उत्तराखंड में "रागी" को कहा जाता है?
(a) झंडला
(b) बाजरा
(c) चीना
(d) मंडुआ
Answer - (d)
(98) उत्तराखंड में 2021-22 में मत्स्य उत्पादन कितना था
(a) 5.130 हजार मी. टन
(b) 5.367 हजार मी. टन
(c) 6.090 हजार मी. टन
(d) 7.900 हजार मी. टन
Answer - (c)
(99) "हरी भरी उम्मीद" पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) पुष्पेश पंत
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) चंडी प्रसाद भट्ट
(d) शेखर पाठक
Answer - (d)
(100) पंवार वंश के शासन काल में "सुपकारपति" हुआ करता था ?
(a) राजा का सुरक्षा अधिकारी
(a) राजा का सुरक्षा अधिकारी
(b) राजकीय भोजनालय का प्रभारी
(c) सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी
(d) युवराज
Answer - (b)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.