लिंग वचन और कारक (हिन्दी नोट्स भाग - 04) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही टॉपिक से सम्बन्धित टेस्ट सीरीज उपलब्ध है। सभी नोट्स पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280 संज्ञा के विकार संज्ञा शब्द विकारी होते हैं यह विकार तीन कारणों से होता है लिंग वचन कारक लिंग लिंग का अर्थ है - 'चिन्ह'। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में यह बोध हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे - पिता, पुत्र, घोड़ा, बैल, अध्यापक आदि में पुरुष जाति का बोध है। और माता, पुत्री, घोड़ी, गाय आदि में स्त्री जाति का बोध है। संस्कृत के नपुंसक लिंग का समाहार पुलिंग में हो जाने से हिंदी में दो ही लिंग हैं। पुल्लिंग स्त्रीलिंग पुल्लिंग : वह संज्ञा या सर्वनाम जो नर (पुरुष) का बोध कराता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। जैसे - लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा, आदि। नियम देशों, प्रदेशों, नगरों, वृक्षों, पर्वतों, धातुओं, द्रव पदार्थों के नाम पुलिंग होते हैं। जैसे - भारत, जापान
Uttrakhand d.led model paper 2023
सामान्य ज्ञान अध्ययन
(1) 1906 से 1920 के मध्य मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका भारत के स्वतन्त्रता संघर्ष (संग्राम) में थी
(a) अलगाववादी
(b) चरमपंथी
(c) राष्ट्रवादी
(d) राष्ट्रवादी एवं धर्म निरपेक्ष
(a) अलगाववादी
(b) चरमपंथी
(c) राष्ट्रवादी
(d) राष्ट्रवादी एवं धर्म निरपेक्ष
व्याख्या - वर्ष 1906 से 1920 के मध्य मोहम्मद अली जिन्ना ने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उस समय उनकी छवि राष्ट्रवादी एवं धर्मनिरपेक्ष थी।
Answer - (d)
(2) दलित अधिकारों की सुरक्षा के लिए डॉ. बी आर अम्बेडकर ने तीन पत्रिकाएं निकालीं । निम्न में से कौन उनमें से एक नहीं है
(a) मूक नायक
(b) बहिष्कृत भारत
(c) बहिष्कृत समाज
(d) इक्वालिटी जनता
Answer - भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर अंबेडकर ने मूकनायक, बहिष्कृत भारत, इक्वलिटी जनता, जाति के विनाश, हू आर द शूद्राज जैसी कई पत्रिकाएं पुस्तकें लिखी।
Answer - (c)
(3) ब्रिटिश सरकार ने किस तिथि को भारत को पूर्ण स्वशासन देने की घोषणा की थी ?
(a) 26 जनवरी, 1946
(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 31 दिसम्बर, 1947
(d) 30 जून, 1948
(a) 26 जनवरी, 1946
(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 31 दिसम्बर, 1947
(d) 30 जून, 1948
व्याख्या :- द्वितीय विश्व यद्ध की समाप्ति के बाद
ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने 30 जून 1948 से पहले भारत को पूर्ण स्वशासन देने की घोषणा की थी।
Answer - (d)
(4) अकबर के शासनकाल में सबसे बड़ी स्वर्ण - मुद्रा कौन - सी थी ?
(a) इलाही
(b) जलाली
(c) शहंशाह
(d) अशरफी
(a) इलाही
(b) जलाली
(c) शहंशाह
(d) अशरफी
व्याख्या :- अकबर के शासन काल में स्वर्ण की सर्वाधिक प्रचलित मुद्रा इलाही थी जबकि सबसे बड़ी मुद्रा शहंशाह या शंसब थी।।
Answer - (c)
(5) भारतीयों के लिए सिल्क मार्ग किसने आरम्भ किया था ?
(a) कनिष्क
(b) हर्षवर्ध्दन
(c) अशोक
(d) फाहियान (फाह्यान)
(a) कनिष्क
(b) हर्षवर्ध्दन
(c) अशोक
(d) फाहियान (फाह्यान)
व्याख्या :- कुशल शासक कनिष्क ने भारतीयों के लिए सिल्क मार्ग को शुरू किया इससे भारतीय व्यापार की पहुंच चीन एवं सुदूरपश्चिम तक विस्तृत हुई।
Answer - (a)
(6) किस संविधान संशोधन के द्वारा शिक्षा का विषय राज्य सूची से समवर्ती सूची को स्थानान्तरित किया गया
(a) पाॅंचवें
(b) नौवें
(c) बयालीसवें
(d) चवालीसवें
व्याख्या :- 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 के तहत शिक्षा, वन, नाप-तौल, वन्य जीव संरक्षण एवं न्याय प्रशासन को राज्य सूची से निकालकर समवर्ती सूची में कर दिया गया।
Answer - (c)
(7) जनहित याचिका की अवधारणा का प्रादुर्भाव हुआ ?
(a) यूनाइटेड किंगडम में
(b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(d) भारत में
व्याख्या :- जनहित याचिका की अवधारणा का प्रादुर्भाव प्रभाव अमेरिका में हुआ था । भारत में इसे अपनाए जाने का श्रेय न्यायमूर्ति पी.एन. भगवती को दिया जाता है।
Answer - (c)
(8) भारत के राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी विवाद का निपटारा कौन करता है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) निर्वाचन आयोग
(c) संसद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या :- संविधान के अनुच्छेद 71 के अनुसार राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवादों का निपटारा केवल सर्वोच्च न्यायालय में होगा।
Answer - (a)
(9) आर्थिक निर्गम (Economic Drain) सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था
(a) एम के गाॅंधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) आर सी दत्त
व्याख्या - दादाभाई नौरोजी ने अपनी पुस्तक प्रॉपर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया में आर्थिक निर्गमन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था उन्होंने लंदन में लंदन इंडियन एसोसिएशन की स्थापना भी की थी।
Answer - (c)
(10) एम के गाॅंधी द्वारा लिखी गई पहली पुस्तक थी
(a) माई एक्सपेरिमेण्ट विद ट्रुथ
(b) हिन्द स्वराज
(c) इण्डिया ऑफ़ माई ड्रीम्स
(d) की टू द हेल्थ
व्याख्या - वर्ष 1909 में लंदन से दक्षिण अफ्रीका लौटते समय महात्मा गांधी ने जहाज में ही हिन्द स्वराज की रचना की थी। यह उनकी पहली पुस्तक थी।
Answer - (b)
(11) बजट का मुख्य उद्देश्य होता है
(a) जवाबदेही सुनिश्चित करना
(b) प्रबन्धन के साधन के रूप में कार्य करना
(c) आर्थिक विश्लेषण हेतु सुविधा देना
(d) उपरोक्त सभी
(a) जवाबदेही सुनिश्चित करना
(b) प्रबन्धन के साधन के रूप में कार्य करना
(c) आर्थिक विश्लेषण हेतु सुविधा देना
(d) उपरोक्त सभी
व्याख्या :- बजट का मुख्य उद्देश्य आने वाले वर्ष के लिए आय-व्यय का प्रबंधन करना तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के साथ-साथ आर्थिक विश्लेषण करना है।
Answer - (d)
(12) संसदीय सरकार जिस सिद्धान्त पर कार्य करती है वह है
(a) शक्तियों का विभाजन
(b) अंकुश एवं सन्तुलन
(c) विधायिका एवं कार्यपालिका में घनिष्ठ सम्बन्ध
(d) न्यायपालिका का कार्यपालिका पर नियन्त्रण
व्याख्या :- संसदीय व्यवस्था विधायिका एवं कार्यपालिका के संतुलित संबंधों पर आधारित होती है जबकि संघीय व्यवस्था विधायिका एवं कार्यपालिका के मध्य शक्तियों के विभाजन पर आधारित होती है।
Answer - (c)
(13) 1947 ई. में मरणोपरान्त परमवीर चक्र से सम्मानित किए जाने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा सम्बन्धित थे
(a) गोरखा राइफल से
(b) गढ़वाल राइफल से
(a) गोरखा राइफल से
(b) गढ़वाल राइफल से
(c) डोगरा रेजीमेण्ट से
(d) कुमाऊॅं रेजीमेण्ट से
(d) कुमाऊॅं रेजीमेण्ट से
व्याख्या :- 1947 ईस्वी में पाकिस्तान के साथ युद्ध में अपना पराक्रम दिखाने के लिए कुमाऊं रेजिमेंट के मेजर सोमनाथ को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
Answer -(d)
(14) खतलिंग हिमनद उद्गम स्थान है
(a) जलकुर नदी का
(b) भिलंगना नदी का
(c) पिलंग गंगा नदी का
(d) बालगंगा नदी का
(a) जलकुर नदी का
(b) भिलंगना नदी का
(c) पिलंग गंगा नदी का
(d) बालगंगा नदी का
व्याख्या - टिहरी जनपद में स्थित खतलिंग हिमनद भिलंगना नदी का उद्गम स्थल है।
Answer - (b)
(15) मनुष्य के फेफड़ों में कितने भाग (खण्ड) पाए जाते हैं
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
व्याख्या :- मानव के फेफड़े में कुल 5 खंड होते हैं तीन खंड दाएं फेफड़े में तथा दो खंड बाएं फेफड़े में होते हैं।
Answer - (d)
(16) प्रोटीन का मुख्य तत्व है
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन
व्याख्या - प्रोटीन मूलतः न्यूक्लिक अमल से निर्मित होता है और न्यूक्लिक अमल में मुख्यतः नाइट्रोजन और फास्फोरस होता है इसके अतिरिक्त कार्बन, हाइड्रोजन आदि की भी कुछ मात्रा होती है।
Answer - (b)
(17) निम्न में से किसके द्वारा पेट्रोल जनित आग को बुझाया जा सकता है
(a) रेत
(b) पानी
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) लकड़ी का बुरादा
व्याख्या :- पेट्रोल जनित आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता क्योंकि पेट्रोल पानी से हल्का होता है और पानी के ऊपर तैरने लगता है इस प्रकार की आपको कार्बन डाइऑक्साइड से बुझाया जाता है क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड आसपास की ऑक्सीजन को समाप्त कर देता है
Answer - (c)
(18) निम्नलिखित नहरों में से कौन राजस्थान में भूमि-क्षरण के लिए उत्तरदायी है ?
(a) गंगा नहर
(b) सरहिन्द नहर
(c) इन्दिरा गाॅंधी नहर
(d) आगरा नहर
(a) गंगा नहर
(b) सरहिन्द नहर
(c) इन्दिरा गाॅंधी नहर
(d) आगरा नहर
व्याख्या :- इंदिरा गांधी नहर राजस्थान भूमि क्षरण के लिए मुख्यतः उत्तरदायी है। नहर के पानी से मृदा अपरदन के साथ-साथ मृदा क्षारीयता में भी वृद्धि हो रही है। यह पर्यावरण के अनुकूल भी नहीं है।
Answer - (c)
(19) PM-VIKAS योजना का संबंध किससे है?
(a) महिलाऍं एवं अल्पसंख्यक
(b) अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिलाऍं
(c) अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अल्प संख्यक
(d) पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों से
(b) अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिलाऍं
(c) अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अल्प संख्यक
(d) पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों से
Answer - (d)
(20) निम्न में कौन सी नदी पूर्व से पश्चिम में नहीं बहती है
(a) ताप्ती
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) माही
(c) कृष्णा
(d) माही
व्याख्या :- कृष्णा नदी पूरब से पश्चिम की ओर नहीं बहती है। कृष्णा नदी का उद्गम महाबलेश्वर के निकट से होता है यह पूर्व की ओर बहती हुई महाराष्ट्र कर्नाटक आंध्रप्रदेश से होती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती है इसकी कुल लंबाई 14000 किलोमीटर है
(21) निम्नलिखित में से कौन सा प्रथम बार खोजा गया अशोक का स्तम्भ है ?
(a) दिल्ली मेरठ स्तंभ
(b) बारबरा गुफा
(c) धौली
(d) सारनाथ
(a) दिल्ली मेरठ स्तंभ
(b) बारबरा गुफा
(c) धौली
(d) सारनाथ
व्याख्या :- (b)
(22) एथलेटिक्स का दूसरा नाम क्या है
(a) खेल
(b) ट्रेक एण्ड फील्ड
(c) जिम्नास्टिक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (b)
(23) प्रथम प्रोग्राम जो दूरदर्शन पर प्रसारित (telecast) किया गया वह है
(a) कृषि दर्शन
(b) एशियन खेल
(c) दी पीकॉक काल
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) कृषि दर्शन
(b) एशियन खेल
(c) दी पीकॉक काल
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- दूरदर्शन पर प्रसारित प्रथम प्रोग्राम कृषि दर्शन था जो 1959 में प्रसारित किया गया था।
Answer - (a)
(24) निम्न में से कौन सी नदी बद्रीनाथ के नजदीक से निकलती है
(a) अलकनन्दा
(b) मन्दाकिनी
(c) गंगा
(d) भागीरथी
(a) अलकनन्दा
(b) मन्दाकिनी
(c) गंगा
(d) भागीरथी
Answer - (a)
(25) भारत की संसद द्वारा 'सूचना का अधिकार' किस वर्ष में अधिनियमित हुआ
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2007
(d) 2001
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2007
(d) 2001
Answer - (b)
(26) भारत में तुगलक वंश के बाद कौन से वंश ने शासन किया
(a) गुप्त वंश
(b) खिलजी वंश
(c) मुगल वंश
(d) सैयद वंश
(a) गुप्त वंश
(b) खिलजी वंश
(c) मुगल वंश
(d) सैयद वंश
Answer - भारत में तुगलक वंश के बाद 1414 में खिज्र खां ने सैय्यद वंश की स्थापना की। सैयद वंश दिल्ली सल्तनत का चतुर्थ वंश था जिसका कार्यकाल 1414 से 1451 तक रहा।
(27) भारत की प्रथम पूर्णकालिक महिला रक्षा मन्त्री कौन है
(a) निर्मला सीतारमण
(b) सुषमा स्वराज
(c) लीला सेठ
(d) विजय लक्ष्मी पण्डित
Answer - (a)
(28) जल जमाव वाले क्षेत्र में किस प्रकार के वन विकसित होते हैं ?
(a) मैंग्रोव
(b) पर्णपाती
(c) सदाबहार
(d) शंकुधारी
(a) मैंग्रोव
(b) पर्णपाती
(c) सदाबहार
(d) शंकुधारी
व्याख्या - जल जमाव वाले क्षेत्र में मैंग्रोव वन विकसित होते हैं मैंग्रोव वन डेल्टा क्षेत्रों एवं तटीय भागों में पाए जाते हैं इसकी लकड़ियां जल में सड़ती नहीं है और तटीय क्षेत्रों में मृदा अपरदन को रोकने का कार्य करती हैं।
Answer - (a)
(29) अपने शासनकाल के दौरान अंग्रेज किसानों को बंगाल में किस फसल को उगाने के लिए मजबूर करते रहे
(a) जूट
(b) चाय
(c) गन्ना
(d) चावल
(a) जूट
(b) चाय
(c) गन्ना
(d) चावल
व्याख्या - अपने शासनकाल के दौरान अंग्रेज किसानों को बंगाल में जूट की फसल को उगाने के लिए मजबूर करते थे। क्योंकि ब्रिटिश कंपनी ने जूट की खेती पर अत्यधिक लगा लगा दिया था जिस कारण किसान जूट की खेती करने से इतराते थे।
यूट्यूब बंगाल प्रारंभ से ही झूठ के उत्पादन में अग्रणी राज्य रहा है हुगली नदी का किनारा जूट उत्पादन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है जहां श्रृंखलाबद्ध तरीके से जूट की खेती की जाती है।
Answer - (a)
(30) 17 दिसंबर, 1927 को जाॅन साण्डर्स की हत्या किसने कर दी थी
(a) भगत सिंह
(b) मंगल पाण्डे
(c) सुखदेव
(d) विपिनचन्द्र पाल
(a) भगत सिंह
(b) मंगल पाण्डे
(c) सुखदेव
(d) विपिनचन्द्र पाल
व्याख्या :- जॉन सांडर्स की हत्या 17 दिसंबर 1927 को भगत सिंह और राजगुरु ने की थी । अमृतसर का प्रसिद्ध जलियांवाला बाग हत्याकांड का प्रमुख दोषी सांडर्स था इसने ने लोगों पर गोलियां चलाने का आदेश दिया था।
Answer - (a)
(31) वह पठार कौन सा है जिसमें पश्चिम और पूर्व दोनों ओर बहने वाली जल निकास प्रणाली है
(a) मालवा
(b) छोटा नागपुर
(c) राॅंची
(d) हजारीबाग
(a) मालवा
(b) छोटा नागपुर
(c) राॅंची
(d) हजारीबाग
व्याख्या :- मालवा का पठार के पश्चिम की ओर जल निकास नर्मदा एवं साबरमती नदियों द्वारा होता है एवं पूरब की ओर जल निकास चंबल बेतवा आदि नदियों द्वारा होता है।
Answer - (a)
(32) राजेन्द्र प्रथम किसका पुत्र था
(a) बिन्दुसार प्रथम
(b) देवभूति प्रथम
(c) स्कन्दगुप्त प्रथम
(d) राजराज प्रथम
व्याख्या :- राजेंद्र प्रथम (1014 ई - 1044) चोल वंश के शासक राजराज प्रथम का पुत्र था। चोल साम्राज्य का सर्वाधिक विस्तार राजेंद्र प्रथम के शासनकाल में हुआ था । बंगाल के शासक महिपाल को पराजित करने के पश्चात राजेंद्र प्रथम ने 'गंगैकोण्डचोल' की उपाधि धारण की थी।
(33) मानव द्वारा उपयोग में लाई गई पहली फसल थी ?
(a) चावल
(b) चना
(c) गेहूॅं
(d) ये सभी
(a) चावल
(b) चना
(c) गेहूॅं
(d) ये सभी
Answer - (c)
(34) एम. टी. एन. एल. निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आता है
(a) नवरत्न
(b) महारत्न
(c) मिनी रत्न
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) नवरत्न
(b) महारत्न
(c) मिनी रत्न
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या :- महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) नवरत्न श्रेणी की कंपनी है। ऐसी सार्वजनिक उद्यम जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशाल उद्यमों के रूप में उभरने की क्षमता होती है तो इन्हें नवरत्न का दर्जा दिया जाता है ।
Answer - (a)
(35) "समता स्थल" को किस व्यक्तित्व के समाधि स्थल के रूप में जाना जाता है
(a) ज्ञानी जैल सिंह
(b) शंकर दयाल शर्मा
(c) जगजीवन राम
(d) चौधरी चरण सिंह
(b) शंकर दयाल शर्मा
(c) जगजीवन राम
(d) चौधरी चरण सिंह
व्याख्या :- समता स्थल को स्वर्गीय जगजीवन राम की समाधि स्थल के रूप में जाना जाता है। जगजीवन राम भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री एवं राजनेता थे। जगजीवन राम की पुत्री मीरा कुमार भारत की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी है।
(36) शेरशाह ने किस शासक को चौसा -1539 और कन्नौज -1540 के युद्ध में हराकर उसे ईरान की ओर भागने के लिए
बाध्य किया
(a) औरंगजेब
(b) हुमायूॅं
(c) मोहम्मद आजम शाह
(d) बहादुर शाह प्रथम
Answer - (b)
(37) भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) कनाडा
(d) आयरलैण्ड
व्याख्या - भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का प्रावधान संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है। न्यायिक पुनरावलोकन या न्यायिक पुनरीक्षण उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसके अंतर्गत कार्यकारिणी के कार्यो की भी न्यायपालिका द्वारा पुनरीक्षा की जाती है।
Answer - (a)
(38) सूर्यग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को क्या कहते हैं
(a) सूर्य का गोला
(b) लाल छल्ला
(c) सूर्य किरीट
(d) सूर्य का संलयन
व्याख्या - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को किरीट या कोरोना कहते हैं।
Answer - (c)
(39) नई आर्थिक नीति का सम्बन्ध निम्नलिखित में किससे है
(a) परमाणु ऊर्जा सुधार
(b) आर्थिक सुधार
(c) रेल व परिवहन सुधार
(d) बीमा क्षेत्र में सुधार
व्याख्या - वर्ष 1991 में आर्थिक गतिविधियों के सुधार के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने देश में नई आर्थिक नीति को पूर्ण रूप से भारत में लागू किया।
Answer - (b)
(40) निम्न में से कौन एक कीट (Insect) है
(a) सिल्वर मछली
(b) आरा मछली
(c) टूना मछली
(d) तारा मछली
Answer - (a)
(41) पदार्थ की नवीनतम खोज की अवस्था है
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) बोस आइंस्टीन संघनन
(d) प्लाज्मा
Answer - (c)
(42) भारत का सबसे ऊॅंचा हॉकी का मैदान कहाॅं स्थित है
(a) उत्तराखण्ड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(43) शैलकृत बौद्ध गुफाओं को क्या कहते हैं
(a) मन्दिर
(b) एकाश्मक रथ मन्दिर
(c) चैत्यगृह
(d) स्तूप
व्याख्या - शैलकृत बौद्ध गुफाओं के चैत्यग्रह कहते हैं। चैत्ग्रयह में बौद्ध भिक्षु ध्यान व वन्दना करते थे। इनके समीप ही बौद्ध भिक्षुओं के निवास के लिए बिहार का निर्माण होता था।
Answer - (c)
(44) फासिस्टवाद की विचारधारा किस देश में विकसित हुई थी
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) इटली
(d) रूस
Answer - (c)
(45) स्माॅग (smog) एक मिश्रण है
(a) वायु और जलवाष्प का
(b) जल और धूम्र का
(c) अग्नि और जल क
(d) धूम्र और कोहरे का
Answer - (d)
(46) गाॅंधीजी का सर्वोदय से क्या तात्पर्य है था
(a) अहिंसा
(b) अछूतों और दलितों का उत्थान
(c) नैतिक मूल्यों पर आधारित एक नए समाज का सृजन
(d) सत्याग्रह
Answer - (c)
(47) निम्नलिखित में से कौन-स भुगतान सन्तुलन के अन्तर्गत एक खाता नहीं है
(a) चालू खाता
(b) पूॅंजीगत खाता
(c) आधिकारिक आरक्षित खाता
(d) एकतरफा भुगतान खाता
Answer - (d)
(48) भारत के किस क्षेत्र में "कामरूप" एक प्राचीन नाम है
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) असम
Answer - (d)
(49) भू- दृश्य पर जल, पवन एवं हिम जैसे विभिन्न घटकों के द्वारा होने वाले क्षय को...…. कहते हैं
(a) अपक्षय
(b) संघर्षण
(c) अपरदन
(d) अपघर्षण
Answer - (c)
(50) पूर्वोत्तर का प्रहरी कौन कहलाता है
(a) असम राइफल्स
(b) सीमा सुरक्षा बल
(c) एन सी सी
(d) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
व्याख्या - असम राइफल्स का गठन 1835 ईस्वी में "कछार लेवी" के नाम से किया गया। यह देश का सबसे पुराना पुलिस बल है। इस पर पूर्वोत्तर क्षेत्र की आंतरिक सुरक्षा और भारत में मार सीमा की सुरक्षा का उत्तरदायित्व है इसलिए ऐसे पूर्वोत्तर का प्रहरी कहा जाता है।
Answer - (c)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.