लिंग वचन और कारक (हिन्दी नोट्स भाग - 04) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही टॉपिक से सम्बन्धित टेस्ट सीरीज उपलब्ध है। सभी नोट्स पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280 संज्ञा के विकार संज्ञा शब्द विकारी होते हैं यह विकार तीन कारणों से होता है लिंग वचन कारक लिंग लिंग का अर्थ है - 'चिन्ह'। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में यह बोध हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे - पिता, पुत्र, घोड़ा, बैल, अध्यापक आदि में पुरुष जाति का बोध है। और माता, पुत्री, घोड़ी, गाय आदि में स्त्री जाति का बोध है। संस्कृत के नपुंसक लिंग का समाहार पुलिंग में हो जाने से हिंदी में दो ही लिंग हैं। पुल्लिंग स्त्रीलिंग पुल्लिंग : वह संज्ञा या सर्वनाम जो नर (पुरुष) का बोध कराता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। जैसे - लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा, आदि। नियम देशों, प्रदेशों, नगरों, वृक्षों, पर्वतों, धातुओं, द्रव पदार्थों के नाम पुलिंग होते हैं। जैसे - भारत, जापान
Ukpcs 2023
उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए जाते हैं।
Ukpcs test series (mock test - 52)
(1) चमोली जनपद में स्थित वह प्रागैतिहासिक स्थल जहां 52 किग्रा का सोने का मुकुट मिला है
(a) फड़कानौली
(a) फड़कानौली
(b) ल्वेथाप
(c) किमनी गांव
(d) मलारी गांव
Answer - (d)
(2) उत्तराखंड के किसी नगर निगम का प्रमुख (मेयर) को -
(a) राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है
(b) स्थानीय जनता द्वारा निर्वाचित किया जाता है
(c) सभासदों द्वारा निर्वाचित किया जाता है
(d) राज्यपाल द्वारा निर्वाचित किया जाता है
Answer - (b)
(3) उत्तराखंड सरकार को सर्वाधिक राजस्व केंद्रीय सहायता अनुदान से प्राप्त होता है उसके बाद सर्वाधिक राजस्व किससे प्राप्त होता है
(a) लोक ऋण
(a) लोक ऋण
(b) स्वयं कर राजस्व
(c) केंद्रीय करों का राज्यांश
(d) स्टाम्प शुल्क
Answer - (b)
(4) प्रसिद्ध महाकवि कालिदास की रचना मेघदूत का गढ़वाली भाषा में किसने अनुवाद किया?
(a) आचार्य ओमप्रकाश थपलियाल ने
(b) आचार्य धर्मानंद जमलोकी ने
(c) जयप्रकाश पंत ने
(d) आचार्य ओमेंद्र दत्त पांडे ने
Answer - (b)
(5) उत्तराखंड में कमलेश्वर मंदिर.......... स्थित है?
(a) श्रीनगर
(a) श्रीनगर
(b) रूड़की
(c) काशीपुर
(d) धारचूला
Answer - (a)
(6) गलत युग्म का चयन कीजिए
(a) नंदा देवी नेशनल पार्क - उत्तरकाशी
(b) जिम कार्बेट नेशनल पार्क - नैनीताल
(c) अस्कोट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी - पिथौरागढ़
(d) बिनसर वाइल्डलाइफ सेंचुरी - अल्मोड़ा
Answer - (a)
(7) "केंद्रीय भवन अनुसंधान" कहां स्थित है
(a) रूड़की
(a) रूड़की
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) पिथौरागढ़
Answer - (a)
(8) 1635 ईसवी में गढ़वाल पर निम्न में से किसने आक्रमण किया था ?
(a) मुगलों ने
(b) गोरखों नें
(c) अंग्रेजी सेना ने
(d) मराठों ने
Answer - (a)
(9) निम्न में से कौन-सा/से पर्वतीय नगर है/हैं
(a) काठगोदाम
(b) ऋषिकेश
(c) कोटद्वार
(d) ये सभी
Answer - (d)
(10) असत्य युग्म का चयन कीजिए
(a) भारतीय प्रबंधन संस्थान - काशीपुर
(b) राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान - देहरादून
(c) भारतीय तकनीकी संस्थान - रूड़की
(d) उत्तराखंड का पुलिस मुख्यालय - देहरादून
Answer - (b)
(11) निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र पर औरंगजेब को कुशलता प्राप्त थी
(a) मसकबीन
(b) ढोल
(c) वीणा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(12) निम्नलिखित में से किस राज्य में उच्चतम लिंगानुपात वर्ष 2011 की जनगणना में है
(a) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) हरियाणा
Answer - (a)
(13) सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल (उत्तराखंड) में कब स्थापित किया गया
(a) 7 अगस्त 1951 को
(b) 15 जुलाई 1990 को
(c) 21 फरवरी 1948 को
(d) 21 मार्च 1966 को
Answer - (d)
(14) वर्ष 2011 में उत्तराखंड में शिशु मृत्यु दर थी ?
(a) 83%
(b) 60%
(c) 29%
(d) 43%
Answer - (d)
(15) उत्तराखंड में निम्न में से किसे अंतिम राजा माना जाता है
(a) महेन्द्र चंद
(b) प्रदुम्न शाह
(c) हर्षदेव जोशी
(d) मानवेन्द्र शाह
Answer - (d)
(16) गढ़वाल के इतिहास में 'झांसी की रानी' की संज्ञा किसे दी गई है?
(a) तीलू रौतेली
(b) महारानी गुलेरिया
(c) जियारानी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(17) उत्तराखंड के किस जनपद में प्रसिद्ध मायावती आश्रम स्थित है
(a) बागेश्वर
(b) अल्मोड़ा
(c) चंपावत
(d) नैनीताल
Answer - (c)
(18) 'सर्वे ऑफ इंडिया' किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
(a) सेना
(b) पर्यावरण एवं वन
(c) गृह मंत्रालय
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
Answer - (d)
(19) अजंता की गुफाएं निम्न में से किससे संबंधित हैं
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) जातक कथाएं
(d) पंचतंत्र की कहानियां
Answer - (c)
(20) आसन बैराज बिहार का संबंध है
(a) हाथी से
(b) तेंदुओं से
(c) काला भालू से
(d) चिड़िया से
Answer - (d)
(21) भारत में सोहरावर्दी सिलसिला का संस्थापक किसे माना जाता है
(a) शेख सलीम चिश्ती
(b) शेख कादरी जिलानी
(c) शेख अहमद सरहिंदी
(d) शेख बहाउद्दीन जकारिया
Answer - (d)
(22) बोकारो ताप विद्युत प्लांट कहां स्थित है
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) ओडिशा
Answer - (c)
(23) कौन सा भारतीय शहर भारत में स्कूल राजधानी के नाम से जाना जाता है
(a) लखनऊ
(b) नई दिल्ली
(c) देहरादून
(d) अजमेर
Answer - (c)
(24) किस वर्ष वर्मा (म्यांमार) भारत वर्ष से अलग हुआ
(a) 1920
(b) 1927
(c) 1937
(d) 1947
Answer - (c)
(25) जनसंख्या घनत्व को विशेष रूप से प्रभावित करने वाला कारक हैं
(a) परिवहन
(b) प्रदूषण
(c) वातावरण
(d) धर्म
Answer - (d)
(26) निम्नलिखित में से कौन-सी आयरलैंड की राजधानी है
(a) डबलिन
(b) लिस्बन
(c) कोपेनहेगन
(d) एम्स्टर्डम
Answer - (a)
(27) 'असतो मा सद्गमय' कहां से लिया गया है?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) आयुर्वेद
Answer - (a)
(28) निम्नलिखित में से कौन-सी सितार वादक नहीं है
(a) अमीर खुसरो
(b) रवि शंकर
(c) विलायत खां
(d) अजमद अली खान
Answer - (d)
(29) निम्न में से कौन भारत का उपराष्ट्रपति नहीं रहा ?
(a) वी. वी गिरि
(b) बी. डी जत्ती
(c) हिदायतुल्लाह
(d) ज्ञानी जैल सिंह
Answer - (d)
(30) निम्न में से कौन सी जल विद्युत परियोजना उत्तराखंड में स्थित हैं ?
(a) नांगल
(b) रिहन्द
(c) मलैरीझेलम
(d) कोसी
Answer - (c)
(31) राजा कनिष्क ने निम्नलिखित में से किसे अपनी राजधानी बनाया
(a) पाटलिपुत्र
(b) पुरूषपुर
(c) उज्जैन
(d) कन्नौज
Answer - (b)
(32) अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के संगम पर स्थित शहर हैं।
(a) देवप्रयाग
(b) नंदप्रयाग
(c) रुद्रप्रयाग
(d) विष्णुप्रयाग
Answer - (c)
(33) सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था
(a) चेम्सफोर्ड फोर्ड
(a) चेम्सफोर्ड फोर्ड
(b) रीडिंग
(c) इरविन
(d) वैवेल
Answer - (c)
(34) भूकंप आने का मुख्य कारण क्या है ?
(a) ग्लेशियर का पिघलना
(b) भूस्खलन
(c) ज्वालामुखी फटना
(d) भूगर्भ की प्लेटों का चलना
Answer - (d)
(35) निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नीति निदेशक तत्व के रूप में नहीं हुआ है ?
(a) कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण
(a) कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण
(b) राष्ट्रीय स्मारकों का संरक्षण
(c) भारत की संप्रभुता तथा अखंडता की रक्षा
(d) पर्यावरण का संरक्षण
Answer - (c)
(36) भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर किस गणना पर आधारित है
(a) शक संवत
(b) विक्रम संवत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(37) अभी तक कितने भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं
(a) 1
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Answer - (b)
(38) भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में निम्नलिखित में से किस का विधान नहीं है ?
(a) सभी मतों का सामान मूल्य
(b) गुप्त मतदान
(c) एकल संक्रमणीय मत
(d) आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति
Answer - (a)
(39) उत्तराखंड में 'ड्रग्स कम अपोजिट रिसर्च यूनिट' कहां स्थित है
(a) रूड़की
(a) रूड़की
(b) देहरादून
(c) रानीखेत
(d) हल्द्वानी
Answer - (c)
(40) उत्तराखंड में किस त्यौहार पर पांडव नृत्य का आयोजन किया जाता है
(a) दीपावली
(b) नवरात्र
(c) होली
(d) संस्कृत
Answer - (b)
(41) यदि 34×15=495 तथा 43×12=504 हो, तो 98×17=?
(a) 1649
(b) 1783
(c) 1763
(d) 1751
Answer - (a)
(42) अंग्रेजी वर्णमाला में से बाएं से दाएं 10वें और बाएं से 18वें अक्षर के बीच कौन सा अक्षर है?
(a) M
(b) P
(c) N
(d) O
Answer - (c)
(43) ऑस्कर के लिए प्रथम भारतीय फिल्म भेजी गई थी
(a) दि गाइड
(b) मदर इंडिया
(c) मधुवती
(d) शोले
Answer - (b)
(44) महात्मा गांधी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वार्षिक सम्मेलन वर्ष 1924 में कहां हुआ था ?
(a) काकीनाड़ा में
(b) अहमदाबाद में
(c) वर्धा में
(d) बेलगांव में
Answer - (d)
(45) महावीर स्वामी ने किस भाषा में अपने प्रवचन दिए थे
(a) मगधी
(b) सूरसेनी
(c) अर्द्ध मगधी
(d) पालि
Answer - (c)
(46) किसने भारतीय लोक सेवाओं को भारतीय संविधान का स्टील फ्रेम कहा है ?
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) डेविड लॉयज जार्ज
(c) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(d) अब्राहम लिंकन
Answer - (b)
(47) यदि एक निश्चित कोड में APPPLE को ZXXYW तथा ORANGE को VUZTSW लिखते हैं, तब GRAPE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) SUZXW
(b) GLUES
(c) SUXWD
(d) SLUEF
Answer - (a)
(48) रमेश, अमित का भाई है। सुषमा, सतीश की बहन है। अमित, सुषमा का पुत्र है। सुषमा से रमेश का क्या संबंध है
(a) पिता
(b) भाई
(c) पुत्र
(d) भतीजा
Answer - (c)
(49) दी गई श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 23
(b) 37
(c) 38
(d) 50
Answer - (c)
(50) जिस प्रकार 'बीज' संबंधित है पौधे से, उसी प्रकार 'कली' संबंधित हैं...…...... से
(a) पत्ती
(b) फल
(c) फूल
(d) जड़
Answer - (c)
(51) डिजिटल कैमरा में प्रयोग होता है?
(a) एल ई डी
(b) फोटो डायोड
(c) प्रकाशीय फिल्म
(d) प्रकाशीय पेन
Answer - (b)
(52) इंटरनेट के माध्यम से आयोजित मेल अथवा मैसेज को अंधाधुन तरीके से कई व्यक्तियों को उनकी सहमति के बिना भेजे जाने को क्या कहा जाता है ?
(a) स्पैम
(b) वोर्म
(c) ट्रोजन
(d) ऑनलाइन मार्केटिंग
Answer - (c)
(53) निम्न में से किसे कंप्यूटर वायरस द्वारा बदला अथवा संशोधित किया जा सकता है ?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्पीड
(c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(d) ये सभी
Answer - (d)
(54) "राधा भट्ट" द्वारा रचित पुस्तक का नाम है
(a) हिमालय
(b) हिमालय के दर्शन
(c) हिमालय की बेटी
(d) हिमालय की चोटियां
Answer - (c)
(55) उत्तराखंड में निम्नलिखित में से किस जनपद की पुरुष जनसंख्या सबसे अधिक है
(a) चमोली
(b) अल्मोड़ा
(c) देहरादून
(d) हरिद्वार
Answer - (d)
(56) निम्नलिखित में से कौन से पूंजीगत लेखक की रचना करते हैं
(a) विदेशी ऋण
(b) निजी प्रेषित धन
(c) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(d) (a) और (c) दोनों
Answer - (d)
(57) भारत में................ 1 जनवरी 1994 से लागू हुआ.
(a) राष्ट्रीय आयोग
(b) उपभोक्ता आयोग
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
Answer - (d)
(58) भेंकलताल एवं ब्रह्मताल दर्शनीय स्थल स्थित है
(a) उत्तरकाशी में
(b) पिथौरागढ़ में
(c) बागेश्वर में
(d) चमोली में
Answer - (d)
(59) भारत में गरीबी का सर्वप्रथम अनुमान किया गया
(a) राष्ट्रीय आय समिति द्वारा
(b) बगीचा सिंह मिन्हास द्वारा
(c) वी. के. आर. वी. राव द्वारा
(d) लकड़ावाला समिति द्वारा
Answer - (b)
(60) शिक्षा, प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य पर किया गया व्यय कहलाता है
(a) पूंजी निर्माण
(b) मानव पूंजी
(c) तकनीकी प्रगति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (b)
(61) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत जिस राज्य में है, वह है
(a) गोवा
(b) त्रिपुरा
(c) नागालैंड
(d) सिक्किम
Answer - (b)
(62) टोडा जनजाति का आवास है
(a) अरावली श्रेणी
(b) शिवालिक श्रेणी
(c) कैमूर श्रेणी
(d) नीलगिरी शिरडी
Answer - (d)
(63) निम्नलिखित में से भोटिया जनजाति के बारे में सत्य नहीं है
(a) भोटिया जनजाति ऋतु प्रवास वाली जनजाति है
(b) भूटिया जनजाति में दामोल विवाह प्रथा पाई जाती है
(c) भोटिया जनजाति के लोग अपने आप को पांडवों का वंशज मानते हैं
(d) भूटिया जनजाति के लोग भूम्याल देवता की पूजा करते हैं
Answer - (b)
(64) उत्तराखंड में कितनी जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Answer - (b)
(65) तमिल शार्ट फिल्म "द एलीफेंट व्हिस्परर्स" जिसे हाल ही में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इस फिल्म के निर्देशक हैं -
(a) एस. एस. राजामौली
(a) एस. एस. राजामौली
(b) गुनीत मोंगा
(c) कार्तिकी गोंजाल्विस
(d) करन थपलियाल
Answer - (c)
(66) हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार निम्न में से पंचायतों में सर्वाधिक महिला प्रतिनिधित्व (प्रतिशत में वाला राज्य कौन सा है ?
(a) केरल
(b) उत्तराखंड
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Answer - (b)
(67) हाल ही में 32वां सरस्वती सम्मान-2022 किन्हें प्रदान किया गया है
(a) प्रो. रामदरश मिश्र
(a) प्रो. रामदरश मिश्र
(b) राजेश जोशी
(c) शिवशंकरी
(d) गीतांजलि श्री
Answer - (a)
(68) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रदर्शन सूचकांक में उत्तराखंड किस स्थान पर रहा?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) पांचवे
Answer - (b)
(69) वर्ष 2020 के आंकड़ों के अनुसार विश्व की कृषि भूमि का सर्वाधिक हिस्सा किस देश का है
(a) चीन
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) रूस
Answer - (c)
(70) दुग्ध उत्पादन में उत्तराखंड राज्य का अग्रणी जिला है
(a) ऊधम सिंह नगर
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) पौड़ी
Answer - (b)
(71) न्यू डेवलपमेंट बैंक की नई प्रमुख किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(a) डिल्गा रूसेफ
(a) डिल्गा रूसेफ
(b) मार्कोस त्रोहिगो
(c) डेविड मालपास
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(72) हाल ही में कितने देवभूमि खेल रत्न से सम्मानित किया गया है ?
(a) लक्ष्यसेन और वंदना कटारिया
(b) लक्ष्य सेन और चंदन सिंह
(c) लक्ष्य सेन और सुरेश चंद्र
(d) लक्ष्य सीन और एकता बिष्ट
Answer - (b)
(73) चालू वित्तीय वर्ष 2022 में उत्तराखंड अर्थव्यवस्था में आर्थिक विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है ?
(a) 6.1%
(b) 6.9%
(c) 7.2%
(d) 7.09%
Answer - (d)
(74) उत्तराखंड राज्य के पारंपरिक अनाज को बढ़ावा देने के लिए "राज्य मिलेट मिशन" कब शुरू किया गया ?
(a) 2 अक्टूबर 2022
(b) 1 दिसंबर 2022
(c) 15 जनवरी 2023
(d) 16 फरवरी 2023
Answer - (d)
(75) भारत में 5G की शुरुआत कब हुई ?
(a) 1 जुलाई 2022
(b) 1 सितंबर 2022
(c) 1 अगस्त 2022
(d) 1 अक्टूबर 2022
Answer - (d)
(76) फरवरी 2023 में किन्हें यूनाइटेड किंग्डम द्वारा "लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर" से सम्मानित किया गया ?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्री रामनाथ कोविंद
(c) डॉ. राकेश कुमार
(d) डॉ मनमोहन सिंह
Answer - (d)
(77) 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) बीजिंग (चीन)
(b) कोलकत्ता (भारत)
(c) डरबन (दक्षिण अफ्रीका)
(d) मास्को (रूस)
Answer - (c)
(78) जी-20 कार्यक्रम 2023 की पहली बैठक उत्तराखंड में कहाँ आयोजित की गई?
(a) देहरादून
(b) रूड़की
(c) टिहरी
(d) रामनगर
Answer - (d)
(79) 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुकुल रुड़की की किस आचार्य को "पद्मश्री" से सम्मानित किया गया?
(a) डॉ कमला रावत
(b) डॉ सुकमा
(c) डॉ प्रियंका चौधरी
(d) डॉ मीनाक्षी
Answer - (b)
(80) भारत और उज्बेकिस्तान के बीच चौथा DUSTLIK-2023 संयुक्त सैन्य अभ्यास कहां शुरू हुआ ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) रानीखेत (अल्मोड़ा)
Answer - (a)
(81) "मेघ आए बड़े बन-ठन के सवर के" उपरोक्त पंक्ति में कौनसा अलंकार है ?
(a) मानवीकरण अलंकार
(b) श्लेष अलंकार
(c) उपमा अलंकार
(d) अनुप्रास अलंकार
Answer - (a)
(82) 'यथा शक्ति-शक्ति के अनुसार' में कौन सा समास है?
(a) कर्मधारय समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(83) सत्य युग्म का चयन कीजिए
(a) मैं जाता हूं - वर्तमान काल
(b) मैं गया था - भूतकाल
(c) शायद वर्षा होगी - भविष्यकाल
(d) ये सभी सत्य हैं
Answer - (d)
(84) संबंधबोधक अव्यय का उदाहरण है
(a) सीता प्रतिदिन स्कूल जाती है
(b) मैं घर से दूर पहुंच गया था
(c) तुम कम बोलो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (b)
(85) सुबोध, सुगम और सुपुत्र में उपसर्ग है?
(a) ध
(b) सु
(c) म
(d) उ
Answer - (b)
(86) 'मान ना मान मैं तेरा मेहमान' लोकोक्ति का अर्थ है-
(a) अच्छा मेहमान
(b) मेहमान का स्वागत करना
(c) बार-बार मेहमान आना
(d) जबरदस्ती गले पड़ना
Answer - (d)
(87) ..….......... भाषा के भी लघुत्तम सार्थक खंड है जो शब्द के अंत में जोड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं
(a) यय
(b) प्रत्य
(c) प्रत्यय
(d) प्रतितय
Answer - (c)
(88) "सबके समानाधिकार पर विश्वास" के लिए एक शब्द है -
(a) समान
(b) समाजवाद
(c) एकाधिकार
(d) सर्वाधिकार
Answer - (b)
(89) शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(a) यह गाय का असली दूध है
(b) यह असली गाय दूध असली है
(c) असल गाय दूध यह है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Answer - (a)
(90) कुछ शब्द विशेषज्ञों की भी विशेषता बताते हैं ऐसे शब्दों को...…...... कहते हैं?
(a) नये विशेषण
(b) प्रविशेषण
(c) प्रविषण
(d) अतिविशेषण
Answer - (b)
(91) 'परमेश्वर' में कौन सी संधि-विच्छेद है
(a) परम+इश्वर
(b) परम+ऐश्वर
(c) परम+ईश्वर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (c)
(92) निम्न में से किस में दीर्घ संधि नहीं है ?
(a) रजनीश (रजनी+ईश)
(b) देवालय (देव+आलय)
(c) दिग्गज (दिक्-गज)
(d) मतानुसार (मत+अनुसार)
Answer - (c)
(93) निम्नलिखित में से संकर शब्द का चयन कीजिए
(a) रेलगाड़ी
(b) पानदान
(c) छायादार
(d) ये सभी पर
Answer - (d)
(94) हंसना किस प्रकार की क्रिया है
(a) सकर्मक
(b) अकर्मक
(c) द्विकर्मक
(d) प्रेरणार्थक
Answer - (b)
(95) ओला का तत्सम शब्द है?
(a) ओलक
(b) उपल
(c) पोला
(d) चपल
Answer - (b)
(96) वह कवि जो तत्काल कविता करे, उसे कहते हैं
(a) सुकवि
(b) महाकवि
(c) आशुकवि
(d) राजकवि
Answer - (c)
(97) 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन 2023 का आयोजन कहां किया गया ?
(a) भारत
(b) मॉरीशस
(c) फिजी
(d) मालदीव
Answer - (c)
(98) निम्नलिखित में से कौन सी रचना मनोहर श्याम जोशी की नहीं है।
(a) कुरू कुरू स्वाहा
(b) हम लोग
(c) मुठभेड़
(d) हरिया हरक्यूलिस की हैरानी
Answer - (c)
(99) "विश्व हिंदी दिवस" किस दिन मनाया जाता है ?
(a) 10 जनवरी
(a) 10 जनवरी
(b) 10 फरवरी
(c) 14 सितंबर
(d) 14 नवंबर
Answer - (a)
(100) प्रयत्न के आधार पर 'ल' किस प्रकार की ध्वनि है
(a) पार्श्विक
(b) उत्क्षिप्त
(c) प्रकंपित
(d) संघर्षहीन
Answer - (a)
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.