लिंग वचन और कारक (हिन्दी नोट्स भाग - 04) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही टॉपिक से सम्बन्धित टेस्ट सीरीज उपलब्ध है। सभी नोट्स पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280 संज्ञा के विकार संज्ञा शब्द विकारी होते हैं यह विकार तीन कारणों से होता है लिंग वचन कारक लिंग लिंग का अर्थ है - 'चिन्ह'। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में यह बोध हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे - पिता, पुत्र, घोड़ा, बैल, अध्यापक आदि में पुरुष जाति का बोध है। और माता, पुत्री, घोड़ी, गाय आदि में स्त्री जाति का बोध है। संस्कृत के नपुंसक लिंग का समाहार पुलिंग में हो जाने से हिंदी में दो ही लिंग हैं। पुल्लिंग स्त्रीलिंग पुल्लिंग : वह संज्ञा या सर्वनाम जो नर (पुरुष) का बोध कराता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। जैसे - लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा, आदि। नियम देशों, प्रदेशों, नगरों, वृक्षों, पर्वतों, धातुओं, द्रव पदार्थों के नाम पुलिंग होते हैं। जैसे - भारत, जापान
उत्तराखंड बजट 2023-24
भाग -02
उत्तराखंड बजट से महत्वपूर्ण संबंधित प्रश्न-
Top 30 mcq questions uttrakhand budget
(1) भारतीय संविधान में राज्य बजट को किस अनुच्छेद के अंतर्गत परिभाषित किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 112
(c) अनुच्छेद 202
(d) अनुच्छेद 267
Answer (c)
(2) किसी विशेष वित्तीय वर्ष में अनुमानित कुल व्यय से अनुमानित कुल प्राप्तियां अधिक है तो उसे............... कहते हैं।
(a) अधिशेष बजट
(b) संतुलित बजट
(c) घाटे का बजट
(d) इनमें से कोई
Answer (a)
(3) चालू वित्तीय वर्ष 2022 में उत्तराखंड अर्थव्यवस्था में आर्थिक विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है ?
(a) 6.1%
(b) 6.9%
(c) 7.2%
(d) 7.09%
Answer (d)
(4) निम्नलिखित में से राजस्व में शामिल किया जाता है ?
(a) पेंशन
(b) रक्षा व्यय
(c) वेतन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer (d)
(5) उत्तराखंड बजट 2023-24 निम्नलिखित में से किस वित्त मंत्री ने पेश किया ?
(a) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(b) श्रीमती रितु खंडूरी
(c) श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल
(d) श्री पुष्कर सिंह धामी
Answer (c)
(6) वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उत्तराखंड का बजट कितना अनुमानित किया गया है ?
(a) ₹65571.49 करोड़
(b) ₹77407.08 करोड़
(c) ₹45588.35 करोड़
(d) ₹57835.47 करोड़
Answer (b)
(7) उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल उत्तराखंड बजट 2023-24 कहां पेश किया ?
(a) देहरादून
(b) पौड़ी
(c) नैनीताल
(d) गैरसैंण
Answer (d)
(8) राज्य गठन के बाद पहला आम बजट किस वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया ?
(a) श्री रमेश पोखरियाल निशंक
(b) श्री नारायण दत्त तिवारी
(c) श्री भगत सिंह कोश्यारी
(d) श्री नित्यानंद स्वामी
Answer (a)
(9) आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय अनुमानित है ?
(a) 1.85 लाख रुपए
(b) 1.97 लाख रुपए
(c) 2.33 लाख रुपए
(d) 2.45 लाख रुपए
Answer (c)
(10) निम्नलिखित में से प्राथमिक क्षेत्र में शामिल नहीं है ?
(a) पशुपालन
(b) कृषि
(c) खनन
(d) विनिर्माण
Answer (d)
(11) राज्य सरकार ने जी-20 के आयोजन के लिए कितने रुपए का प्रावधान किया गया है ?
(a) 100 करोड़
(b) 120 करोड़
(c) 150 करोड़
(d) 200 करोड़
Answer (a)
(12) उत्तराखंड बजट 2023-24 में उत्तराखंड राज्य सरकार की आय की सबसे बड़ी मद कौन सी है ?
(a) स्वयं का कर राजस्व
(b) लोक ऋण
(c) केंद्र सरकार से सहायता अनुदान के रूप में
(d) करेत्तर राजस्व
Answer - (c)
(13) राज्य अर्थव्यवस्था में द्वितीयक क्षेत्र का योगदान धीरे-धीरे -
(a) बढ़ रहा है
(b) घट रहा है
(c) स्थिर है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(14) जीईपी क्या है?
(a) good environment product
(b) growth energy product
(c) good energy product
(d) gross environment product
(a) good environment product
(b) growth energy product
(c) good energy product
(d) gross environment product
Answer - (d)
(15) उत्तराखंड जीईपी लागू करने वाला कौन सा राज्य बना ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
(15) उत्तराखंड जीईपी लागू करने वाला कौन सा राज्य बना ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer - (a)
(16) राज्य द्वारा सर्वाधिक व्यय किस मद पर किया जाता है ?
(a) निवेश ऋण
(b) वृहत निर्माण कार्य / लघु निर्माण कार्य
(c) वेतन भत्ते मजदूरी आदि अधिष्ठान व्यय
(d) पेंशन/अनुतोषित
(16) राज्य द्वारा सर्वाधिक व्यय किस मद पर किया जाता है ?
(a) निवेश ऋण
(b) वृहत निर्माण कार्य / लघु निर्माण कार्य
(c) वेतन भत्ते मजदूरी आदि अधिष्ठान व्यय
(d) पेंशन/अनुतोषित
Answer - (c)
(17) उत्तराखंड में 'मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना’ 2021 का संबंध है ?
(a) कृषि से
(b) शिक्षा से
(c) स्वास्थ्य से
(d) पशुपालन से
(17) उत्तराखंड में 'मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना’ 2021 का संबंध है ?
(a) कृषि से
(b) शिक्षा से
(c) स्वास्थ्य से
(d) पशुपालन से
Answer - (d)
(18) उत्तराखंड में 'मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना' की शुरुआत कब की गयी ?
(a) 7 मार्च 2019
(b) 15 अगस्त 2019
(c) 2 जून 2017
(d) 7 जुलाई 2016
(18) उत्तराखंड में 'मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना' की शुरुआत कब की गयी ?
(a) 7 मार्च 2019
(b) 15 अगस्त 2019
(c) 2 जून 2017
(d) 7 जुलाई 2016
Answer - (a)
(19) वित्तीय वर्ष 2023-24 में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
(19) वित्तीय वर्ष 2023-24 में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) उत्तराखंड बजट 2023-24 के अनुसार राजस्व घाटा जीएसडीपी का 4.3% अनुमानित किया गया है।
(b) उत्तराखंड बजट 2023-24 के अनुसार राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 2.7% अनुमानित किया गया है
(c) आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 3.02 लाख करोड़ है।
(d) उपरोक्त सभी सह
Answer (a)
(20) उत्तराखंड बजट 2023-24 किस प्रकार का बजट है?
(a) अधिशेष बजट
(b) संतुलित बजट
(c) घाटे का बजट
(d) इनमें से कोई
Answer (a)
(21) उत्तराखंड बजट 2023-24 में राजकोषीय घाटे में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का कितने प्रतिशत अनुमानित किया गया है
(a) 1.3%
(b) 2.7%
(c) 3.5%
(d) 4.2%
Answer (b)
(22) बजट में केंद्र सरकार की सप्तऋषि प्राथमिकताओं के तर्ज पर उत्तराखंड बजट 2023-24 की 7 की प्राथमिकता में शामिल है ?
(a) मानव पूंजी में निवेश
(b) इकोलॉजी और इकोनॉमी संतुलन
(c) प्रौद्योगिकी आधारित
(d) उपरोक्त सभी
Answer (d)
(23) उत्तराखंड बजट 2023-24 में जलवायु परिवर्तन से संबंधित कुल कितने प्रतिशत व्यय का प्रावधान किया गया है ?
(a) 5%
(b) 3.5%
(c) 1.3%
(d) 0.5%
Answer (d)
(24) मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लिए बजट 2023-24 में 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना कब शुरू हुई -
(a) अगस्त 2020
(b) अगस्त 2021
(c) अक्टूबर 2020
(d) अक्टूबर 2021
Answer (b)
(25) पीएम श्री योजना की शुरुआत कब हुई ?
(a) 5 जून 2022
(b) 5 सितंबर 2022
(c) 5 फरवरी 2023
(d) 5 मार्च 2023
Answer (b)
(26) राज्य में बीपीएल परिवारों की बालिकाओं की वित्तीय सहायता के लिए नंदा गौरा योजना के तहत 282.50 करोड़ का प्रावधान किया गया है? यह योजना कब शुरू हुई ?
(a) 2015
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2022
Answer (b)
(27) राज्य के पारंपरिक अनाज को बढ़ावा देने के लिए "राज्य मिलेट मिशन" कब शुरू किया गया ?
(a) 2 अक्टूबर 2022
(b) 1 दिसंबर 2022
(c) 15 जनवरी 2023
(d) 16 फरवरी 2023
Answer (d)
(28) बागवानी फसल को बढ़ावा देने के लिए अगले 3 वर्षों में कितनी एरोमा वैली विकसित की जाएंगी।
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
Answer (c)
(29) वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उत्तराखंड राज्य का राजकोषीय घाटा कितना है ?
(a) 8503.70 करोड़
(b) 7560.08 करोड़
(c) 9046.91 करोड़
(d) 9000 करोड़
Answer (c)
(30) आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार उत्तराखंड राज्य का सकल घरेलू उत्पाद अनुमानित है
(a) 3.02 लाख करोड़
(b) 2.65 लाख करोड़
(c) 2.57 लाख करोड़
(d) 2.45 लाख करोड़
Answer (a)
(31) आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 से प्राथमिक क्षेत्र के लिए कितने प्रतिशत का सकल घरेलू उत्पाद प्राप्त होता है
(a) 10.92%
(b) 12.36%
(c) 25.04%
(d) 29.12%
Answer (b)
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.