लिंग वचन और कारक (हिन्दी नोट्स भाग - 04) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही टॉपिक से सम्बन्धित टेस्ट सीरीज उपलब्ध है। सभी नोट्स पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280 संज्ञा के विकार संज्ञा शब्द विकारी होते हैं यह विकार तीन कारणों से होता है लिंग वचन कारक लिंग लिंग का अर्थ है - 'चिन्ह'। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में यह बोध हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे - पिता, पुत्र, घोड़ा, बैल, अध्यापक आदि में पुरुष जाति का बोध है। और माता, पुत्री, घोड़ी, गाय आदि में स्त्री जाति का बोध है। संस्कृत के नपुंसक लिंग का समाहार पुलिंग में हो जाने से हिंदी में दो ही लिंग हैं। पुल्लिंग स्त्रीलिंग पुल्लिंग : वह संज्ञा या सर्वनाम जो नर (पुरुष) का बोध कराता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। जैसे - लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा, आदि। नियम देशों, प्रदेशों, नगरों, वृक्षों, पर्वतों, धातुओं, द्रव पदार्थों के नाम पुलिंग होते हैं। जैसे - भारत, जापान
केंद्रीय बजट 2023-24 (भाग -03)
केंद्रीय बजट (भाग -01) और (भाग -02) में विस्तार पूर्वक वित्तीय वर्ष 2023-24 के सभी महत्वपूर्ण तथ्यों का उल्लेख किया गया है। जिन्हें पढ़कर आप आसानी से नीचे दिए गए सभी उत्तर प्रश्नों का उत्तर दे पाएंगे। अतः लेख को पढ़ने से पहले केंद्रीय बजट के दोनों भाग अवश्य पढ़ें।
Top 40 mcq for budget
केंद्रीय बजट 2023-24 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
(1) संविधान द्वारा बजट को किस अनुच्छेद के अंतर्गत परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 112
(c) अनुच्छेद 116
(d) अनुच्छेद 280
Answer - (b)
(2) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 में बजट के लिए किन शब्दों का प्रयोग किया है?
(a) वार्षिक आर्थिक विवरण
(b) वार्षिक आर्थिक सर्वेक्षण
(c) वार्षिक वित्तीय विवरण
(d) भारतीय वित्तीय सर्वेक्षण
Answer - (c)
(3) भारत में बजट को किस मंत्रालय द्वारा पेश किया जाता है
(a) गृह मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) उपर्युक्त सभी
Answer - (b)
(4) 'बजट' शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(a) फ्रेंच
(b) अंग्रेजी
(c) हिंदी
(d) फारसी
Answer - (a)
(5) देश में रेल एवं आम बजट को किस वर्ष पुनः संयुक्त पेश किया गया ?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
Answer - (c)
(6) आजाद भारत का सर्वप्रथम बजट किसके द्वारा पेश किया गया था ?
(a) मोरारजी देसाई
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) जॉन मथाई
(d) षणमुखम चेट्टी
Answer - (d)
(7) देश में बजट पेश करने वाली प्रथम महिला वित्त मंत्री कौन थी?
(a) श्रीमती इंदिरा गांधी
(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(c) श्रीमती सुषमा स्वराज
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
Answer - (a)
(8) भारतीय बजट का संस्थापक इन्हें कहा जाता है
(a) लॉर्ड रिपन
(b) जेम्स विल्सन
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) लॉर्ड मैकाले
Answer - (b)
(9) एकवर्थ कमेटी के सुझाव पर रेल बजट को आम बजट से अलग कर दिया गया ?
(a) 1905
(b) 1921
(c) 1924
(d) 1952
Answer - (c)
(10) पहला पेपरलेस बजट कब पारित किया गया?
(a) वित्तीय वर्ष 2019-20
(b) वित्तीय वर्ष 2020-21
(c) वित्तीय वर्ष 2021-22
(d) वित्तीय वर्ष 2022-23
Answer - (c)
(11) किसी विशेष वित्तीय वर्ष में अनुमानित कुल आय से अनुमानित कुल व्यय अधिक हो तो उसे........…........... कहते हैं
(a) अधिशेष बजट
(b) संतुलित बजट
(c) घाटे का बजट
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(12) चालू वित्तीय वर्ष 2022 में आर्थिक विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है ?
(a) 5.4%
(b) 5.9%
(c) 6.5%
(d) 7%
Answer - (d)
(13) भारत का वित्तीय वर्ष किस तिथि शुरू होता है?
(a) 1 जनवरी
(b) 1 फरवरी
(c) 1 अप्रैल
(d) 1 जुलाई
Answer - (c)
(14) भारत में शून्य आधारित बजट किस पंचवर्षीय योजना के दौरान पारित किया गया था ?
(a) पांचवी पंचवर्षीय योजना
(b) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(c) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(d) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
Answer - (b)
(15) मुख्यतः महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण हेतु किस बजट को तैयार किया जाता है
(a) आम बजट
(b) निष्पादन बजट
(c) परिणामोन्मुख बजट
(d) जेंडर बजट
Answer - (d)
(16) सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुसार भारत का विश्व की अर्थव्यवस्था में कौन से स्थान पर है
(a) 2nd
(b) 3rd
(c) 4th
(d) 5th
Answer - (d)
(17) बजट 2023-24 में कौन सा कथन असत्य है ?
(a) वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटे को जीडीपी का 4.6% निर्धारित किया गया है
(b) वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्व घाटे को जीडीपी का 2.9% निर्धारित किया गया है
(c) वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रभावी राजस्व घाटा को जीडीपी का 4.5% प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (a)
(18) राजस्व घाटे के संबंध में क्या सही है ?
(a) यह कुल राजस्व व्यय एवं कुल राजस्व प्राप्ति का अंतर है
(b) बजट 2023-24 में इसे जीडीपी का 2.9 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
(c) 2022-23 के बजट के संशोधित अनुमान में यह कुल जीडीपी का 4.1% था
(d) उपरोक्त सभी
Answer - (d)
(19) बजट 2023-24 में सरकार की खर्च की सबसे बड़ी मद कौन-सी है ?
(a) ब्याज भुगतान
(b) रक्षा व्यय
(c) केंद्रीय व्यय योजनाओं पर खर्च
(d) करो एवं शुल्कों में राज्यों का हिस्सा
Answer - (a)
(20) बजट 2023-24 में सरकार की आय प्राप्ति की सबसे बड़ी मद कौन सी है?
(a) वस्तु एवं सेवा कर
(b) निगम कर
(c) उधार एवं अन्य देयताऐं
(d) निगम कर
Answer - (c)
(21) बजट अनुमान 2023-24 में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) राजकोषीय घाटे को 3.4% पर रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
(b) राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 5.9% पर रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
(c) राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 3% पर रोकने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (b)
(22) सरकार की कुल प्राप्ति में क्या सम्मिलित हैं?
(a) राजस्व प्राप्तियां + पूंजीगत प्राप्तियां
(b) राजस्व व्यय + पूंजीगत व्यय
(c) राजस्व प्राप्तियां+ पूंजीगत प्राप्तियां
(d) राजस्व व्यय + पूंजीगत व्यय
Answer - (a)
(23) प्राथमिक घाटा किसे कहते हैं?
(a) राजकोषीय घाटा - ब्याज भुगतान
(b) राजकोषीय घाटा - राजस्व घाटा
(c) राजस्व व्यय - राजस्व आय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (a)
(24) निम्नलिखित में से राजस्व प्राप्तियों का हिस्सा हैं -
(a) कर राजस्व
(b) गैर कर राजस्व
(c) प्रत्यक्ष कर राजस्व
(d) उपरोक्त सभी
Answer - (d)
(25) पूंजीगत व्यय के संबंध में क्या सत्य है?
(a) इस व्यय से वित्तीय परिसंपत्तियों बनती है
(b) वित्तीय दायित्व में कमी होती है
(c) यह बार-बार होने वाला व्यय है।
(d) उपरोक्त सभी
Answer - (d)
(26) निम्नलिखित में से क्या पूंजीगत व्यय के अंतर्गत नहीं आता है ?
(a) रेल निर्माण
(b) रोड निर्माण
(c) वेतन देय
(d) भवन निर्माण
Answer - (c)
(27) निम्नलिखित में से क्या राजस्व व्यय नहीं है?
(a) सैलरी
(b) पेंशन
(c) ब्याज अदायगी
(d) ऋण की अदायगी
Answer - (d)
(28) केंद्रीय बजट 2023-24 की 7 प्राथमिकताओं में शामिल नहीं है?
(a) समावेशी विकास
(b) हरित विकास
(c) युवा शक्ति
(d) महिला सशक्तिकरण
Answer - (d)
(29) केंद्रीय बजट 2023-24 के वित्तीय वर्ष में सरकार ने शिक्षा पर कुल जीडीपी का कितने प्रतिशत व्यय निर्धारित किया है
(a) 2.1%
(b) 2.9%
(c) 4%
(d) 6.2%
Answer - (b)
(30) बजट में "श्री अन्न" शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया गया है?
(a) चावल
(b) गेहूं
(c) मोटे अनाज
(d) फलों
Answer - (c)
(31) बजट में "सिकल सैल एनीमिया उन्मूलन" का लक्ष्य रखा गया है ?
(a) 2030
(b) 2035
(c) 2047
(d) 2050
Answer - (c)
(32) PM-VIKAS योजना का संबंध किससे है?
(a) किसानों से
(b) युवाओं से
(c) पारंपारिक कारीगरों और शिल्पकारों से
(d) तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी से
Answer - (c)
(33) केंद्रीय बजट 2023 में प्राथमिक क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन) में निवेश लिए कितनी धनराशि निर्धारित की गई है
(a) 10 लाख करोड़ रुपए
(b) 15 लाख करोड़ रुपए
(c) 20 लाख करोड़ रुपए
(d) 25 लाख करोड़ रुपए
Answer - (a)
(34) मोटे अनाज के लिए "भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान" की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) अहमदाबाद
(b) लखनऊ
(c) कलकत्ता
(d) हैदराबाद
Answer - (d)
(35) केंद्रीय बजट 2023-24 में 5G सेवा आधारित एप्लीकेशन विकास के लिए 100 प्रयोगशालाओं का निर्माण करने का प्रावधान किया गया है। भारत में 5G की शुरुआत कब हुई ?
(a) 1 जुलाई 2022
(b) 1 सितंबर 2022
(c) 1 अगस्त 2022
(d) 1 अक्टूबर 2022
Answer - (d)
(36) हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत 2030 तक 5 मैट्रिक मिलियन वार्षिक हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मिशन निवेश के लिए कितनी धनराशि निर्धारित की गई है ?
(a) 19700 करोड रूपए
(b) 22500 करोड रुपए
(c) 24700 करोड रुपए
(d) 26500 करोड रुपए
Answer - (a)
(37) किस योजना के तहत तटीय रेखा पर मैंग्रोव वनों के पौधारोपण की शुरुआत की जाएगी ?
(a) गोबरधन योजना
(b) अमृत धरोहर योजना
(c) ऊपरी भद्रा योजना
(d) मिस्टी योजना
Answer - (d)
(38) "आई गोट कर्मयोगी" का संबंध किस से है ?
(a) शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण से
(b) कृषकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण
(c) सिविल सेवकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण से
(d) खिलाड़ियों के ऑनलाइन प्रशिक्षण से
Answer - (c)
(39) वित्तीय वर्ष 2023-24 में आयकर के लिए कर स्लैबों की संख्या निर्धारित की गई है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
Answer - (b)
(40) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत कब की गई थी ?
(a) अगस्त 2014
(b) जुलाई 2015
(c) अक्टूबर 2014
(d) अक्टूबर 2015
Answer - (b)
देवभूमि उत्तराखंड के सभी नोट्स व अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.