सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

समूह ग मॉडल पेपर 2023 (mock test -55)

Uksssc mock test series 2023

इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक बार पुनः समूह ग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। जिसमें आपको ऑनलाइन 50 मॉडल पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि कोई परीक्षार्थी सभी मॉक टेस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में खरीदने के इच्छुक हो । तो उन्हें बहुत कम कीमत पर सभी मॉक टेस्ट की फाइल 20 के सेट के साथ उपलब्ध  हो जाएगी। या यदि कोई परीक्षार्थी को लगता है। देवभूमि उत्तराखंड का कार्य प्रशंसनीय है तो वह भी आर्थिक सहायता के रूप में सहायता कर सकता है। (20 practice set price - 50 only) । गूगल पे नं. 9568166280।



उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023

ग्राम विकास अधिकारी, समीक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं बन्दीरक्षक की आगामी सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सीरीज। 

Uksssc mock test 55

(1) जो विधान या नियम के विरुद्ध हो के लिए एक शब्द है
(a) विधि अनुसार
(b) असंवैधानिक
(c) संवैधानिक
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(2) तत्सम शब्द आदित्यवार का तद्भव शब्द होगा
(a) आदिवार
(b) इतवार
(c) दिनवार
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(3) कमल के/ का पर्यायवाची शब्द हैं/है 
(a) नलिन
(b) पायोज
(c) राजीव
(d) ये सभी

answer (d)

(4) चिह्न (!) का अर्थ या नाम है
(a) पूर्ण विराम 
(b) अर्ध्द विराम
(c) प्रश्न विराम
(d) विस्मय विराम

answer (d)

(5) अपकार का विपरीत शब्द है
(a) उपकार
(b) उपहार
(c) परोपनीय
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(6) जगत + आनन्द का सन्धि शब्द होगा
(a) जगदानन्द
(b) जगदआनन्द
(c) जगदान्द
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(7) लौकिक शब्द का विपरीत शब्द है
(a) अलौकिक
(b) पारलौकिक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(8) इस काल मानो क्रोध से तन काॅंपने उसका लगा। मानो हवा के जोर से सोता हुआ सागर जगा ।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास
(b) उत्प्रेक्षा
(c) श्लेष
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(9) गणेश के/ का पर्यायवाची शब्द हैं/है 
(a) विनायक
(b) भवानी- नन्दन 
(c) गौरीसुत
(d) ये सभी

answer (c)

(10) जिसका कोई निश्चित मत या सिद्धान्त न हो के लिए एक शब्द है
(a) सिद्धान्तवादी
(b) अनिकेतु
(c) ढुल-मुल
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(11) डॉ. आर एस टोलिया द्वारा रचित पुस्तक है
(a) सेण्ट्रल हिमालया 
(b) हिमालय के खश
(c) ब्रिटिश कुमाऊॅं- गढ़वाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer (b)

(12) रवि + इन्द्र की सन्धि है
(a) रवीन्द्र
(b) रावेन्द्र
(c) रविन्द्र 
(d) रवेन्द्र

answer (a)

(13) दो या दो से अधिक पदों का योग है
(a) सन्धि
(b) समास
(c) वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(14) दुर्लभ का विलोम शब्द है
(a) सरल
(b) सुगम
(c) सुलभ
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(15) निम्न में से किस युग्म में में विलोम शब्द नहीं है
(a) आयात- निर्यात 
(b) गृहस्थ-कृपण
(c) अमृत-विष
(d) आकाश- पाताल

answer (b)

(16) हरि का यह अर्थ नहीं है
(a) विष्णु
(b) दूध
(c) सर्प
(d) सूर्य

answer (b)

(17) निम्न में से अशुद्ध शब्द चुनिए
(a) आगामी
(b) अतिथि
(c) उत्तीर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (d)

(18) मान न मान, मैं तेरा मेहमान' का अर्थ क्या है
(a) हैसियत से अधिक शौक
(b) जबर्दस्ती गले पड़ना
(c) मेहमानदारी में कमी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer (b)

(19) कैवल्य का पर्यायवाची है
(a) अलेका
(b) निर्वाण
(c) केवल
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (b)

(20) ऋध्दि-सिध्दि पाना का अर्थ है
(a) समृद्धि और सफलता पाना
(b) अनुत्तीर्ण होना
(c) भगवान को पाना
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(21) निम्न में से असंगत बताइए।
(a) नहर
(b) नदी
(c) झरना
(d) तालाब

answer (a) 

(22) यदि किसी कोड में TECHNOLOGY को 3291546487 लिखा जाता है, तो उसी कोड में CONTENT को लिखा जाएगा
(a) 9435253
(b) 9453235
(c) 9453253
(d) 9452353

answer (c)

(23) अरुण, गगन से भारी है, मोहित, जैक से हल्का है। पवन, जैक से भारी है, किन्तु गगन से हल्का है। उनमें से सबसे भारी कौन है ?
(a) गगन
(b) जैक
(c) पवन
(d) अरुण

answer (d)

(24) निम्न में से कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर एक चक्कर के लिए अधिकतम समय लेता है
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र

answer (b)

(25) चार मित्रों ने तय किया कि उनमें से सबसे बड़े को पिज्जा का अतिरिक्त टुकड़ा मिलेगा। माधुरी, कंचन से दो माह बड़ी है जोकि साक्षी से तीन माह छोटी है। प्राची, कंचन से एक माह बड़ी है, तो पिज्जा का अतिरिक्त टुकड़ा किसे मिलेगा ?
(a) माधुरी
(b) कंचन
(c) साक्षी
(d) प्राची

answer (c)

(26) यदि JUNE को 1021145 लिखा जाता है, तो JULY को लिखा जाएगा
(a) 10211225
(b) 10251210
(c) 12101512
(d) 12111510

answer (a)

(27) सही विकल्प को चुनिए।
        फर्नीचर : लकड़ी : : जूता : ?
(a) लकड़ी
(b) पेड़
(c) चमड़ा
(d) पानी

answer (c)

(28) हिटलर का पूरा नाम क्या था ?
(a) एडाॅल्फ हिटलर
(b) बेनेडिक्ट हिटलर
(c) पाॅल हिटलर
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(29) गौरा पन्त (शिवानी) का जन्म कब हुआ ?
(a) 1913 ई.
(b) 1923 ई.
(c) 1932 ई.
(d) 1823 ई.

answer (b)

(30) पिण्डर नदी का उद्गम है
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) पिण्डारी ग्लेशियर
(d) मिलम ग्लेशियर

answer (c)

(31) उत्तराखण्ड में रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध नदी कौन- सी है ?
(a) गंगा
(b) भिलंगना
(c) काली
(d) यमुना

answer (a)

(32) उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र 'खिर्सू' निम्न में से किस जिले के अन्तर्गत आता है
(a) टिहरी
(b) पिथौरागढ़
(c) पौढ़ी
(d) चमोली

answer (c)

(33) C भाषा के जनक हैं
(a) होलरिथ
(b) डकबर्ग
(c) आर्मस्ट्रांग 
(d) डेनिस रिच्ची

answer (d)

(34) किस ताल को गाॅंधी सरोवर कहा जाता है ?
(a) चौराबाड़ी ताल
(b) नचिकेता ताल 
(c) आछरी ताल
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(35) राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला वन्यजीव विहार है
(a) गोविन्द वन्यजीव विहार
(b) केदारनाथ वन्यजीव विहार
(c) अस्कोट वन्यजीव विहार
(d) सोना नदी वन्यजीव विहार

answer (b)

(36) गब्बर सिंह नेगी से सम्बन्धित है
(a) अर्जुन अवॉर्ड
(b) परमवीर चक्र
(c) विक्टोरिया क्रॉस 
(d) महावीर चक्र

answer (c)

(37) जागर का अर्थ है
(a) समाज को जगाने वाले जागर या गीत
(b) मनोरंजन गीत
(c) युद्धगीत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer (a)

(38) भारत के पूर्वी भाग में ब्रिटिशों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाॅं स्थापित की थी ?
(a) सिक्किम
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) असम

answer (c)

(39) बाबू विवाह पुस्तक किसने लिखी?
(a) राजा राममोहन राय
(b) ईश्वरचन्द विद्यासागर
(c) पण्डित रमाबाई
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer (b)

(40) ...…......यह कहा स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूॅंगा'' ।
(a) महात्मा गाॅंधी ने
(b) लाला लाजपत राय ने
(c) बाल गंगाधर तिलक ने
(d) सरदार पटेल ने

answer (c)

(41) ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस किस वर्ष बनाई गई ?
(a) 1901
(b) 1920
(c) 1947
(d) 1930

answer (b)

(42) निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी टैटू बनवाने के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचारित हो जाती है ?
(a) एच आई वी एड्स
(b) पोलियो
(c) उच्च ज्वर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer (a)

(43) भारत की जलवायु मोटेतौर पर है
(a) उष्णकटिबन्धीय मानसून
(b) उपोष्ण उष्णकटिबन्धीय 
(c) शुष्क 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer (a)

(44) विश्व मत्स्य दिवस 2022 में किस दिन मनाया गया था ?
(a) 19 नवम्बर
(b) 20 नवम्बर
(c) 21 नवम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (c)

(45) हाल ही में किन्हें व्यक्तिगत रूप से 1959 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
(a) रतन टाटा को
(b) स्वर्गीय लालकृष्ण आडवाणी को 
(c) डॉ मनमोहन सिंह को 
(d) दलाई लामा को 

answer (d)

(46) उत्तराखण्ड का कौन-सा भाग वर्षा ऋतु में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है
(a) लघु हिमालय
(b) बाह्य हिमालय
(c) भाबर
(d) तराई

answer (b)

(47) निम्न में से कौन उत्तराखण्ड की एक प्रमुख नकदी फसल है ?
(a) फल
(b) सब्जियाॅं
(c) गन्ना
(d) तम्बाकू

answer (c)

(48) निम्न में से कौन-सी फसल उत्तराखण्ड में कुल जोत के अधिकांश भाग में बोई जाती है ?
(a) गन्ना 
(b) गेहूॅं 
(c) चावल
(d) दालें

answer (b)

(49) निम्न में से कौन-सा जिला समूह उत्तराखण्ड में मैग्नेसाइट भण्डारण का सही क्रम दर्शाता है
(a) बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली
(b) देहरादून, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर
(c) उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल
(d) चम्पावत, उधम सिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल

answer (a)

(50) 20 अक्टूबर, 1991 को उत्तरकाशी में आई प्राकृतिक आपदा का कारण था
(a) भू- स्खलन
(b) बाढ़
(c) भूकम्प
(d) बादल फटना

answer (c)

(51) फसल कटाई में टिहरी रियासत के अन्तर्गत जमींदार के हिस्से को कहते थे
(a) सावनी सेर
(b) राहदारी
(c) प्रभुसेवा
(d) तिहाड़ 

answer (a)

(52) उत्तराखण्ड में सिविल वनों पर किसका नियन्त्रण होता है ?
(a) जिला दण्डाधिकारी
(b) जिला वन अधिकारी
(c) आयुक्त
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

answer (a)

(53) उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन-सी जनजाति मुख्य रूप से भेड़पालन में संलग्न है ?
(a) भोटिया
(b) राजी
(c) थारू
(d) बोक्सा

answer (a)

(54) कुली- बेगार प्रथा के उन्मूलन हेतु एक व्यापक आन्दोलन 13 जनवरी, 1921 को हुआ था 
(a) कर्णप्रयाग में
(b) द्वारहाट में
(c) रानीबाग में
(d) बागेश्वर में

answer (d)

(55) गढ़वाल का राजा, जो गोरखाओं द्वारा पराजित होकर युद्ध में मारा गया था
(a) सुदर्शन शाह
(b) प्रधुम्न शाह
(c) प्रदीप शाह
(d) फतेहपति शाह

answer (b)

(56) पोलियो का कारक है
(a) फफूॅंद
(b) बैक्टीरिया
(c) एकल तारयूक्त आर एन ए वाला विषाणु
(d) एकल तारयुक्त डी एन ए वाला विषाणु

answer (c)

(57) निम्न में से किसे जीवित जीवाश्म माना जाता है ?
(a) स्फीनोडाॅन
(b) टोड
(c) एकेड्ना
(d) मगरमच्छ

answer (a)

(58) काली मिर्च होती है
(a) शाक
(b) झाड़ी
(c) वृक्ष
(d) बेल

answer (b)

(59) अखिल भारतीय महिला सभा की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) वर्ष 1905
(b) वर्ष 1920
(c) वर्ष 1927
(d) वर्ष 1930

answer (c)

(60) निम्न में से कौन-सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित जाती नहीं है ?
(a) डोभाल
(b) नैथानी
(c) गुरुरानी
(d) जोशी

answer (d)

(61) गढ़वाल मण्डल में चलाॅदा (घूमने वाला) के नाम से किस स्थानीय देवता को जाना जाता है
(a) बद्रीनाथ
(b) महासू
(c) हरज्यू
(d) सिरगुल

answer (b)

(62) गढ़राज्य वंश का इतिहास की रचना किसने की ?
(a) मोलाराम
(b) रतन कवि
(c) स्वामी शशिधर
(d) गुमानी पन्त

answer (a)

(63) निम्न में से कौन-सा लोकनृत्य गीत नहीं है ?
(a) ताॅंदी
(b) थड़या
(c) चौफुला
(d) खुदेड़

answer (d)

(64) आमतौर से, हरिद्वार में कुम्भ मेले की समयावधि मानी जाती है
(a) बसन्त पंचमी से गंगा दशहरा तक
(b) मकर संक्रान्ति से वैशाखी तक
(c) महाशिवरात्रि से गंगा दशहरा तक
(d) माघ पूर्णिमा से अक्षय तृतीया तक

answer (b)

(65) हिलजात्रा लोकनाट्य का केन्द्रीय पात्र कौन है ?
(a) लखियाभूत
(b) शिव
(c) गौरा
(d) रणभूत

answer (a)

(66) कुमाऊॅं का कौन-सा स्थान "रंगवाली पिछौड़ी" के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) हल्द्वानी
(c) रुद्रपुर
(d) काशीपुर

answer (a)

(67) उत्तराखण्ड राज्य में कितने जिले हैं, जो किसी अन्य राज्य या देश से नहीं मिलते हैं ?
(a) पाॅंच 
(b) तीन 
(c) चार 
(d) आठ

answer (c)

(68) असत्य कथन छाॅंटिए ।
(a) उत्तराखण्ड खनिज सम्पदा की दृष्टि से अत्यन्त सम्पन्न राज्य है
(b) मैग्नेटाइट के उत्पादन में राज्य की स्थिति द्वितीय है
(c) राॅक फ्राॅस्फेट उत्पादन में राज्य की स्थिति तृतीय है
(d) टिहरी में फॉस्फोराइट का पर्याप्त भण्डार मिलता है

answer (a)

(69) उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जल- विद्युत परियोजना कौन- सी है ?
(a) कोटली- भेल जल- विद्युत परियोजना
(b) विष्णु प्रयाग जल- विद्युत परियोजना
(c) टिहरी जल- विद्युत परियोजना
(d) मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना

answer (c)

(70) भू- राजस्व की दर, धर्मशास्त्रों में क्या दी गई थी ?
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/6
(d) 1/8

answer (c)

(71) किसने अपना पहला प्रवचन सारनाथ में दिया ?
(a) शंकराचार्य
(b) अशोक
(c) बुद्ध
(d) महावीर

answer (c)

(72) "अष्टगुणीय पथ" की अवधारणा से कौन-सा प्रसंग बनता है 
(a) दिपवम्सा
(b) दिव्यवदन 
(c) महापरिनिर्वाण सूत्र
(d) धर्मचक्र परिवर्तन सूत्र

answer (a)

(73) गुप्तों द्वारा जारी किए गए चाॅंदी के सिक्कों को क्या कहा जाता था?
(a) रूपका
(b) कार्षापण
(c) दिनार
(d) पण

answer (a)

(74) भारत में ग्रामीण से नगर प्रवास के लिए निम्नलिखित में से मुख्य कारण क्या है ?
(a) विवाह
(b) शिक्षा
(c) परिवार स्थानान्तरण 
(d) रोजगार

answer ()

(75) निम्न में से कौन-सा पादप बायोडीजल का मुख्य स्रोत है?
(a) लैण्टाना
(b) सरसों
(c) जैट्रोफा
(d) कीवी

answer (c)

(76) कुल्टी, बर्नपुर तथा हीरापुर में लौह एवं इस्पात संयन्त्रों को एक में सम्मिलित किया गया है जिनका नाम है
(a) टाटा लौह एवं इस्पात कम्पनी
(b) भारतीय लौह एवं इस्पात कम्पनी
(c) बंगाल आयरन वर्क्स
(d) मैसूर आयरन वर्क्स

answer (b)

(77) खिलजी वंश के बाद दिल्ली सल्तनत पर किस वंश ने शासन किया?
(a) सैय्यद वंश 
(b) तुगलक वंश 
(c) लोदी वंश
(d) मुगल वंश

answer (b)

(78) निम्नलिखित प्रकार के मेघों में से कौन-से आकाश में उच्चतम स्तर में दिखाई पड़ते हैं
(a) मध्य- कपासी
(b) पक्षाभ- कपासी
(c) कपासी- वर्षी
(d) स्तरी- कपासी

answer (b)

(79) राज्य में वाणिज्यिक, औद्दोगिक, शैक्षिक तथा राजनीतिक गतिविधियों के सम्बन्ध में सबसे बड़ा तथा सर्वाधिक प्रभावी नगर जाना जाता है
(a) नगर क्षेत्र
(b) नगरीय क्षेत्र
(c) प्रमुख नगर
(d) नेक्रोपोलिस

answer (c)

(80) मानव प्रजातियों के वर्गीकरण के लिए निम्नलिखित में से किस कसौटी का उपयोग नहीं किया जाता है
(a) नेत्र
(b) नासिका
(c) कान
(d) केश

answer (c)

(81) निम्नलिखित में से किस वरकरी सम्प्रदाय का संस्थापक माना जाता है ?
(a) एकनाथ
(b) तुकाराम
(c) नामदेव
(d) ज्ञानेश्वर

answer (c)

(82) निम्नलिखित में से कौन-सा मुगल चित्रकार व्यंग्य चित्रकार था ?
(a) बसावन
(b) मनोहर
(c) मिस्किन
(d) अबुल हसन

answer (a)

(83) शाहजहाॅं ने करतारपुर का युद्ध किसके विरुद्ध लड़ा था
(a) गुरु हरगोविन्द सिंह
(b) गुरु हरकिशन
(c) गुरु हरराय
(d) गुरु तेगबहादुर

answer (a)

(84) भारत की जनसंख्या नीति के अनुसार जनसंख्या स्थिरीकरण को प्राप्त करने का उद्देश्य किस वर्ष तक है ?
(a) वर्ष 2010
(b) वर्ष 2020
(c) वर्ष 2030
(d) वर्ष 2045

answer (d)

(85) गढ़वाल मण्डल का सृजन होने से पूर्व तक जिला देहरादून निम्नलिखित मण्डलों में से किस एक का भाग था ?
(a) कुमाऊॅं मण्डल
(b) सहारनपुर मण्डल
(c) मेरठ मण्डल
(d) लखनऊ मण्डल

answer (a)

(86) किसने कहा था, तिलक भारतीय अशान्ति के जनक हैं ?
(a) लुई फिशर
(b) वेब मिलर
(c) महात्मा गाॅंधी
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (d)

(87) निम्न में कौन- सा अभयारण्य/ नेशनल पार्क सुमेलित नहीं है ?
(a) बिनसर- अल्मोड़ा
(b) अस्कोट- पिथौरागढ़
(c) राजाजी- देहरादून
(d) दुधवा- नैनीताल

answer (d)

(88) पृथ्वी के घूर्णन के कारण होने वाला पवन विक्षेप (या विचलन) क्या कहलाता है ?
(a) भूमण्डलीय पवन
(b) भूविक्षेपी पवन
(c) आकस्मिक पवन
(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

(89) हड़प्पा का स्थल किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) गंगा
(b) जमुना
(c) रावी
(d) टोंस

answer (c)

(90) उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय स्थित है
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) नैनीताल
(d) उत्तरकाशी

answer (b)

(91) जलवायु परिवर्तन का कारण है 
(a) ग्रीन हाउस गैस
(b) ओजोन परत का क्षरण
(c) प्रदूषण
(d) ये सभी

answer (d)

(92) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली चौथी राष्ट्रपति बन गई है । यह उड़ान द्रौपदी मुर्मू ने किस विमान से उड़ान भरी ?
(a) तेजस
(b) सुखोई- 30
(c) मिग-29
(d) मिग-21

answer (b)

(93) प्रीएम श्री योजना के तहत उत्तराखण्ड के कितने विद्यालयों ने विकसित करने के लिए चुना गया है ।
(a) 91
(b) 101
(c) 142
(d) 150

answer (c)

(94) हाल ही में किनके द्वारा यह घोषणा की गयी है कि "गुंजी गांव सीमा पर स्थित अंतिम गांव नहीं प्रथम गांव है"
(a) अजय टम्टा 
(b) सतपाल महाराज
(c) पुष्कर सिंह धामी
(d) रितु खंडूरी

answer (a)

(95) जल बजट पेश करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है
(a) उत्तराखंड 
(b) महाराष्ट्र 
(c) केरल
(d) राजस्थान

answer (c) 

(96) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आठ परियोजनाऐं पर कितनी धनराशि (₹) का प्रावधान किया गया है ।
(a) 400 करोड़
(b) 638 करोड़ 
(c) 842 करोड़
(d) 1120 करोड़ 

answer (b)

(97) उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में G-20 की भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की बैठक कब आयोजित होगी ? 
(a) 1 से 3 अक्टूबर 
(b) 25 से 27 जुलाई 
(c) 1 से 3 जून
(d) 25 से 27 मई

answer (d)

(98) IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले विदेशी कप्तान हाल ही में कौन बने 
(a) डेविड वार्नर 
(b) आंद्रे रसैल
(c) जोस बटलर
(d) ग्लैन मैक्सवेल

answer (a) 

(99) वीरता पुरुस्कार पाने वाली पहली महिला IAF अधिकारी कौन बनी है
(a) दीपिका मिश्रा
(b) स्वाती नौटियाल
(c) अवनि चतुर्वेदी
(d) कर्नल गीता राणा 

answer (a)

(100) भारत ने हिंसाग्रस्त सूड़ान से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया
(a) ऑपरेशन किरण
(b) ऑपरेशन कावेरी
(c) ऑपरेशन गंगा
(d) ऑपरेशन सहायता

answer (b)




Answer key Password -12345

Contact us - join WhatsApp group (6396956412)

Related posts :-




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...