उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Ukpsc mock test series
(Mock Test - 44)
उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर - 44
उत्तराखंड पुलिस की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
Ukpsc online test series
(1) "द्वारा"शब्द में युक्त ध्वनियों (वर्णों) का चयन कीजिए।
(a) द्व+आ+र्+अ
(b) द+आ+र+अ
(c) व+द+आ+र्+अ
(d) उपरोक्त कोई नहीं
(2) निम्न में सही वाक्य का चयन कीजिए
(a) फल बच्चे को काट कर खिलाओ।
(b) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
(c) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
(3) निम्न में से कौन-सा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट है-
(a) चौफुला
(b) हुड़का
(c) छोलिया
(d) इनमें से कोई नहीं
(4) बाअदब, बाकायदा शब्दों में आगत उपसर्ग है-
(a) व
(b) बा
(c) दा
(d) इनमें से कोई नहीं
(5) अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए-
(a) सम्मार्ग
(b) सन्मुख
(c) सौर्हाध्द
(d) उपरोक्त सभी अशुद्ध है
(6) "कभी नाव गाड़ी पर, कभी गाड़ी नाव पर" लोकोक्ति का अर्थ है-
(a) एक दूसरे की सहायता लेनी ही पड़ती है
(b) गाड़ी और नाव की सवारी करना
(c) अच्छी वाहन से यात्रा करना
(d) इनमें से कोई नहीं
(7) जो पद क्रिया के होने की रीति या विधि संबंधी विशेषता बताता है, उसे कहते हैं-
(a) रीतिवाचक क्रिया विशेषण
(b) स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(c) कालवाचक क्रिया विशेषण
(d) इनमें से कोई नहीं
(8) या अनुरागी चित्त की गति समुझै नहीं कोई । उपरोक्त में कौन सा अलंकार है-
(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) अर्थ श्लेश
(d) यमक
(9) "संतोष से बढ़कर सुख नहीं" यह किस प्रकार का वाक्य है?
(a) मिश्र वाक्य
(b) सरल वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) इनमे से कोई नहीं
(10) बचपन में...............।
(a) ऐसी अवस्था है
(b) जब जीवन में चीजें निज नये रूप में
(c) सामने आती है
(d) कम जिम्मेदारियां होती हैं
(11) त वर्ग, ल,स का उच्चारण स्थान है-
(a) तालव्य
(b) कंठ
(c) ओष्ठय
(d) दन्त्य
(12) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण है?
(a) सुंदरता
(b) कवि
(c) विद्वान
(d) भलाई
(13) 'उन्मीलन' का विलोम शब्द है?
(a) अवमिलन
(b) समेलन
(c) अनुमीलन
(d) निमीलन
(14) "वत्स" का तद्भव रूप होगा?
(a) बच्चा,बाछा
(b) बेटा
(c) वच्छ
(d) सुत
(15) "पंचवटी" में कौन सा समास है?
(a) द्विगु समास
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद
(d) तत्पुरुष
(16) शब्द निर्माण के लिए क्रिया या शब्दों के पूर्व में जो शब्दांश जोड़े जाते हैं,वे ............. कहलाते हैं।
(a) प्रत्यय
(b) सर्वनाम
(c) उपसर्ग
(d) विशेषण
(17) ऐसा पुष्प, जो अभी विकसित नहीं हुआ है?
(a) कांश
(b) बौर
(c) मुकुल
(d) मंजरी
(18) ............. गद्य लेखन की व्याख्या वह विद्या है। जिसमें किसी एक विशेष विषय पर सर्वोगीणर्गीण व सम्यक विचार होते हैं।
(a) आलेख
(b) संपादकीय
(c) प्रतिवेदन
(d) फीचर
(19) संवाददाता से मिली जानकारी को दृश्यों के बगैर खबरें देना कहलाता है
(a) ड्राई एंकर
(b) एंकर बाइट
(c) ब्रेकिंग न्यूज़
(d) इनमें से कोई नहीं
(20) "बावन नदियों का संगम" उपन्यास किसकी रचना है?
(a) शैलेश मटियानी
(b) मंगलेश डबराल
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(21) 'झूमिंग कृषि' किस जनजाति में प्रचलित कृषि है?
(a) राजी
(b) थारू
(c) बुक्सा
(d) भोटिया
(22) चंदवंश की स्थापना निम्नलिखित में से कहां की गई-
(a) अल्मोड़ा
(b) श्रीनगर
(c) गंगोली
(d) राजबुंगा चंपावत
(23) 'खंगला किला' किस जनपद में हैं
(a) देहरादून
(b) चमोली
(c) पौड़ी
(d) रुद्रप्रयाग
(24) 'सप्त सिंधु देश' शब्द का प्रयोग किसके लिए गया था?
(a) गढ़वाल
(b) कुमाऊं
(c) भाबर
(d) तराई
(25) 'मारछा' एवं तोलछा किस जनजाति से संबंधित माने जाते हैं?
(a) राजी
(b) बुक्सा
(c) जौनसारी
(d) भोटिया
(26) नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जहां स्थित है, वह स्थान है?
(a) देहरादून
(b) उत्तरकाशी
(c) नैनीताल
(d) पिथौरागढ़
(27) किस विद्रोह को 'कुमाऊं का बारदोली' के नाम से जाना जाता है?
(a) अस्कोट विद्रोह
(b) सकलाना विद्रोह
(c) तिलाड़ी कांड
(d) सल्र्ट विद्रोह
(28) ............. ने काशीपुर में प्रेम सभा की स्थापना की थी?
(a) नारायण दत्त तिवारी
(b) बी०सी० जोशी
(c) पंडित गोविंद बल्लभ पंत
(d) मोहन सिंह पंवार
(29) किस पंवार राजा द्वारा टिहरी को अपनी राजधानी बनाया गया-
(a) प्रदुम्न शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) सुदर्शन शाह
(d) मानवेंद्र शाह
(30) "सोना नदी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी" कहां स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) पौड़ी
(c) उत्तरकाशी
(d) चंपावत
(31) "ब्रह्मकमल" प्राकृतिक रूप से पाया जाता है-
(a) कांजीरंगा वनो में
(b) कार्बेट नेशनल पार्क
(c) साइलेंट वैली
(d) केदारनाथ घाटी
(32) नंदप्रयाग का प्राचीन नाम क्या है?
(a) गोस्थल
(b) कंडासू
(c) मोरध्वज
(d) बाडा़हाट
(33) चमोली जिले का 'नॉटी क्षेत्र' किस उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है-
(a) कागज
(b) सीमेंट
(c) ऑर्गेनिक
(d) वस्त्र
(34) 'जागर' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है-
(a) शिव-पार्वती से
(b) क्षेत्रीय देवी-देवताओं से
(c) विष्णु-लक्ष्मी से
(d) राम-सीता से
(35) नंदाकिनी नदी, अलकनंदा में मिलती है-
(a) बिहरी
(b) हरिद्वार
(c) नंदप्रयाग
(d) कर्णप्रयाग
(36) चिपको आंदोलन की सक्रिय कार्यकर्ता 'गौरा देवी' का जन्म हुआ?
(a) लाता गांव में
(b) छिनकी गांव में
(c) माणा गांव में
(d) नाकुरी गांव में
(37) प्रथम बार वैज्ञानिक पद्धति किस भूमि बंदोबस्त में लागू की गई-
(a) विकेट बंदोबस्त
(b) इबटसन बंदोबस्त
(c) गोरखा बंदोबस्त
(d) इनमें से कोई नहीं
(38) राज्य के किस स्थान को 'सिक्खों का कैलाश' कहा जाता है?
(a) हेमकुंड
(b) पोंटा साहिब
(c) रीठा साहिब
(d) इनमें से कोई नहीं
(39) किसके सतत् प्रयासों से 'रम्माण नृत्य' को विश्व धरोहर किया गया?
(a) डॉ अनिल प्रकाश
(b) डॉक्टर कुशल सिंह भंडारी
(c) शेखर पाठक
(d) इनमें से कोई नहीं
(40) विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी का जीर्णोद्धार किस राजा ने करवाया था?
(a) सुदर्शन शाह
(b) प्रताप शाह
(c) कीर्ति शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
(41) किस पर्वत का प्राचीन नाम कालिंदी पर्वत था?
(a) नंदा देवी का
(b) कामेट का
(c) बंदरपूछ का
(d) इनमें से कोई नहीं
(42) 'पेशावर कांड' में गढ़वाली सैनिकों के अंग्रेज कमांडर कौन थे?
(a) ट्रेल
(b) रैम्जे
(c) रिकेट
(d) उपयुक्त सभी
(43) भारतीय रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब किया गया था
(a) 1991
(b) 1949
(c) 1969
(d) 1961
(44) भारत के कृषि क्षेत्र में पाई जाने वाली बेरोजगारी का स्वरूप-
(a) मौसमी बेरोजगारी
(b) चक्रीय बेरोजगारी
(c) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(d) प्रत्यक्ष बेरोजगारी
(45) एक वर्ष पूर्व कौन सी पंचवर्षीय योजना समाप्त हुई थी?
(a) छठी
(b) सातवीं
(c) पांचवी
(d) आठवीं
(46) एक रुपए के नोट पर कौन हस्ताक्षर करता है
(a) आर०बी०आई० गवर्नर
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) वित्त सचिव
(47) कृष्णदेव राय किस शासक के समकालीन थे?
(a) बाबर
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) हुमायूं
(48) 'लौह स्तंभ' को किस शासक द्वारा बनवाया गया था
(a) चंद्रगुप्त द्वितीय
(b) श्री गुप्त
(c) शाहजहां
(d) ऐबक
(49) किसकी स्मृति में कुतुब मीनार का निर्माण किया था?
(a) बख्तियार काकी
(b) मीर बकी
(c) बाबर
(d) अकबर
(50) जूना खाॅं किस का वास्तविक नाम था?
(a) बलवन
(b) फिरोज साहब
(c) ऐबक
(d) मोहम्मद बिन तुगलक
(51) पृथ्वी की भूपर्पटी में ऑक्सीजन की मात्रा है
(a) 45%
(b) 50%
(c) 46.80%
(d) 44%
(52) महात्मा गांधी जल विद्युत परियोजना स्थित है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड
(53) भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर है?
(a) सियाचिन
(b) गंगोत्री
(c) संतोपंथ
(d) यमुनोत्री
(54) विषुवत वर्षा वाले वन हैं-
(a) पतझड़ वन
(b) सवाना
(c) वेल्ड
(d) सेल्वास
(55) विश्व का सबसे बड़ा डेल्टाई मैदान है-
(a) गंगा ब्रह्मपुत्र मैदान
(b) कावेरी का मैदान
(c) कृष्णा का मैदान
(d) गोदावरी का मैदान
(56) अंटार्कटिका महाद्वीप स्थित है-
(a) दक्षिणी ध्रुव
(b) पूर्वी ध्रुव
(c) पश्चिमी ध्रुव
(d) उत्तरी ध्रुव
(57) भारत की आकृति है-
(a) त्रिभुजाकार
(b) शंकु कार
(c) चतुष्कोणिय
(d) आयताकार
(58) शिवालिक पर्वत का प्राचीन नाम है-
(a) कैलाश पर्वत
(b) मैनाक पर्वत
(c) सोमेश्वर पर्वत
(d) हिमालय पर्वत
(59) 'वृक्ष रहित' घास का मैदान कहां जाता है-
(a) सवाना
(b) पंपास
(c) स्टेपीज
(d) वेल्ड
(60) रिहंद नदी घाटी परियोजना है-
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
(61) 36वां संविधान संशोधन के तहत किस राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला?
(a) गोवा
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) सिक्किम
(62) संसद का सदस्य ना होने पर भी कोई मंत्री अपने पद पर कितने समय तक बना रहता है?
(a) 4 महीने
(b) 1 साल
(c) 6 महीने
(d) 18 महीने
(63) पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है?
(a) ग्राम सेवक
(b) मुखिया
(c) वार्ड परिषद
(d) इनमें से कोई नहीं
(64) राष्ट्रपति को सरकार से सूचना प्राप्त करने की शक्ति किस अनुच्छेद में दी गई है-
(a) अनुच्छेद 74(1)
(b) अनुच्छेद 59(2)
(c) अनुच्छेद 75(1)
(d) अनुच्छेद 78(1)
(65) भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता कौन प्रदान करता है-
(a) निर्वाचन आयोग
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य न्यायाधीश
(66) पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित समिति है-
(a) हनुमंतराव समिती
(b) चैलेया समिति
(c) बलवंत राय मेहता समिति
(d) राजमनार समिति
(67) राष्ट्रगान का प्रकाशन किया गया-
(a) सत्यार्थ प्रकाश में
(b) तत्वबोधिनी पत्रिका
(c) आनंदमठ
(d) कर्मभूमि
(68) राज्य मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती हैं-
(a) लोकसभा
(b) विधानसभा
(c) राज्यसभा
(d) विधानसभा परिषद
(69) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय है-
(a) मनीला
(b) वाशिंगटन
(c) नीदरलैंड
(d) टोकियो
(70) भारतीय संविधान के संवैधानिक सलाहकार कौन थे-
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) गांधीजी
(c) सरदार पटेल
(d) बी० एन० राव
(71) वह संस्था जिसके द्वारा 'वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट' जारी की जाती है-
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) विश्व व्यापार संगठन
(c) अंकटाड
(d) इनमें से कोई नहीं
(72) बछेन्द्रीपाल निम्न क्षेत्र में एक सुपरिचित नाम है-
(a) खेल-कूद में
(b) संगीत में
(c) नृत्य में
(d) पर्वतारोहण में
(73) भारत में जन्मे दो अमेरिकी नागरिक जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला है थे-
(a) हरगोविंद खुराना और सी०वी० रमन
(b) एस० चंद्रशेखर और सी०वी० रमन
(c) सी० वी० रमन और एस०एन० बोस
(d) हरगोविंद खुराना और एस० चंद्रशेखर
(74) "2K"का अर्थ है-
(a) 2 किलोग्राम
(b) 2 ग्राम
(c) सन 2000
(d) इनमें से कोई नहीं
(75) 'अपरकट' शब्द किस खेल में प्रयोग किया जाता है-
(a) वॉलीबॉल
(b) बॉक्सिंग
(c) टेनिस
(d) क्रिकेट
(76) चिल्का झील प्रसिद्ध है-
(a) झींगा पालन
(b) कछुआ पालन
(c) मछली पालन
(d) शिप पालन
(77) भारत में डेल्टा बनाने वाली नदी नहीं है ?
(a) महानदी
(b) नील नदी
(c) गंगा
(d) कावेरी
(78) "नेचुरल इकोनॉमिक्स ऑफ द वर्ल्ड" के लेखक कौन है?
(a) अमर्त्य सेन
(b) रॉबर्ट क्लाइव
(c) पी० चिदंबरम
(d) रॉबिंसन
(79) कागज का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) ब्रिटेन
(80) "राष्ट्रीय फिल्म एवं विकास निगम" की स्थापना किस वर्ष हुई-
(a) 1959 ई०में
(b) 1975 ई० में
(c) 1982 ई० में
(d) 1985 ई० मे
(81) तीन कथन दिए गए हैं जिनके आगे चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं आप समानता ज्ञात तथ्यों से अंतर होने पर भी कथनों को सत्य मानकर विचार करें। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-से निष्कर्ष निश्चित रूप से दिए गए कथनों से निकाले जा सकते हैं?
कथन :
(1) सभी हंस पक्षी हैं।
(2) कोई भी पक्षी पशु नहीं है।
(3) कुछ पशु परिवहन है।
निष्कर्ष
I. कुछ परिवहन पशु है।
II. कुछ हंस पशु है।
III. कोई भी हंस पशु नहीं है।
IV. कुछ परिवहन हंस नहीं है।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष III निकलता है।
(c) निष्कर्ष I या III में से कोई भी निकलता है।
(d) केवल निष्कर्ष I, III और IV निकलते हैं।
(82) एक पेड़ पर 5 पक्षी बैठे हैं। कबूतर, तोता के दाहिनी और हैं। गौरैया, तोता से ऊपर है। कौवा, कबूतर से अगला है। सारस, कौवा से नीचे है, कौन-सा पक्षी बीच में है?
(a) कौवा
(b) कबूतर
(c) तोता
(d) गौरैया
(83) सुमित्रा अपने घर से उत्तर की ओर 3 किमी चला। फिर वह दाहिने मुड़कर 2 किमी चला और दाएं मुड़ कर 5 किमी चला और फिर दाएं मुड़ कर 2 किमी चला और फिर दाएं मुड़ कर 2 किमी चला। अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) पूर्व
(84) परिसर में दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो किए गए शब्द में शामिल अक्षरों से बन सकता हो-
INFORMATION
(a) FARMER
(b) MOTION
(c) FIREMAN
(d) NAME
(85) यदि एक कूट भाषा में COLUMN को 198327 लिखा जाता है,तो उस कूट भाषा में COMMON को किसी प्रकार की सकते हैं?
(a) 192297
(b) 192298
(c) 192927
(d) 192397
(86) CEG, IKM, OQS
(a) VXZ
(b) TVX
(c) TUV
(d) UWY
(87) LKJ : MNO : : DCB : ?
(a) FEG
(b) EGF
(c) FGH
(d) EFG
(88) ईट : राजमिस्त्री : : रंग : ?
(a) बालक
(b) शिक्षक
(c) पेंटर
(d) कुम्हार
(89) 6 : 21 : : 3 : ?
(a) 28
(b) 18
(c) 61
(d) 32
(90) यदि B = 2, MAT = 34, तो JOGLEX = ?
(a) 70
(b) 71
(c) 72
(d) 73
(91) स्थाई क्षेत्र के नेटवर्क के लिए क्या प्रयोग होता है?
(a) LAN
(b) CPU
(c) WAN
(d) DOS
(92) कंप्यूटर नेटवर्क में संपर्क तोड़ने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) लाग आउट
(b) साइट आउट
(c) आउट साइड
(d) उपरोक्त सभी
(93) भारतीय महिलाओं और त्योहारों के संदर्भ में "बूंदी महोत्सव" किस राज्य से संबंधित है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
(94) 2023 में 12वीं विश्व हिंदी सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) मलेशिया
(b) इंडोनेशिया
(c) फिजी
(d) भारत
(95) "COP-27"जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र की 27वीं बैठक का मेजबान देश कौन सा है?
(a) फ्रांस
(b) मिस्र
(c) डेनमार्क
(d) ब्राजील
(96) भारतीय मूल के 'ऋषि सुनक' किस देश के प्रधानमंत्री बने
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d) इंडोनेशिया
(97) किस संस्थान ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है?
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी कलकत्ता
(98) विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन बन गया है
(a) ब्राजील
(b) अर्जेंटीना
(c) चीन
(d) भारत
(99) भारत के उप चुनाव आयुक्त किन्हे नियुक्त किया गया है ?
(a) मलिकार्जुन खड़गे
(b) राजीव चंद्रशेखर
(c) अजय भादू
(d) ए. एन. गोपालकृष्णन
(100) हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है ?
(a) उत्तराखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
Ukpsc RO/ARO mock test - 02 - click here
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.