Uksssc Mock Test -214 Uksssc Vdo/Vpdo Mock Test -214 1) स्थानीय भाषा में अदरक को क्या कहा जाता है (A) आद् (B) अदरक (C) अदरख (D) सभी (2) 'बाँधो न नाव इस ठाँव' के लेखक हैं- (a) मुक्तिबोध (b) जयशंकर प्रसाद (c) निराला (d) महादेवी वर्मा (3) सरसों मुस्काई खेतों में, आमों ने पहने बौर।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है? a) रूपक b) उपमा c) मानवीकरण d) अनुप्रास (4) सही पर्यायवाची शब्द युग्म चुनिए: a) पुस्तक – पुस्तकालय b) बालक – बालिका c) वन – जंगल d) सर्दी – गर्म (5) “लंबा आदमी' वाक्य में 'लंबा' कौन-सा पद है? a) क्रिया b) विशेषण c) संज्ञा d) सर्वनाम (6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। सूची-I। सूची-II अलंकार। उदाहरण a. उपमा 1. वह फूल-सी कोमल है। b. रूपक 2. वह तो शेर है। c. अनुप्रास 3. चंचल चपल चारु चितवन चुराए मन d. यमक 4. राम...
टिहरी जनपद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी
(1) टिहरी जनपद को पृथक राज्य का दर्जा कब दिया गया?
(a) 24 फरवरी 1960
(b) 15 सितंबर 1997
(c) 1 अगस्त 1949
(d) 16 सितंबर 1997
Answer (c)
(2) टिहरी में स्थित नरेंद्र नगर को निम्न में से क्या कहा जाता है?
(a) उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड
(b) उत्तराखंड का चेरापूंजी
(c) पहाड़ों का राजा
(d) फलों का कटोरा
Answer (b)
(3) टिहरी जनपद का भौगोलिक आकार कैसा है?
(a) घोड़े के खुर के समान
(b) त्रिभुजाकार
(c) तितली के आकार
(d) सर्पाकार
Answer (c)
(4) टिहरी के नरेंद्र नगर में राज्य पुलिस परीक्षण अकादमी कब स्थापित की गई?
(a) 2005
(b) 2008
(c) 2006
(d) 2011
Answer (d)
(5) निम्नलिखित में से कौन सा जनपद उत्तराखंड के चार आंतरिक जिलों में शामिल नहीं है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) अल्मोड़ा
(c) टिहरी
(d) चंपावत
Answer (d)
(6) टिहरी में किस परमार राजा ने अपनी राजधानी स्थापित की?
(a) अजय पाल
(b) सोनपाल
(c) सुदर्शन शाह
(d) मानवेंद्र शाह
Answer (c)
(7) टिहरी राजशाही के विरुद्ध 23 जनवरी 1939 में क्या हुआ था?
(a) रवाई कांड की घटना घटित हुई
(b) तिलाड़ी कांड की घटना घटित हुई
(c) टिहरी राज्य प्रजामंडल की स्थापना
(d) खास पट्टी बन आंदोलन
Answer (c)
(8) टिहरी जनपद से अलग होकर निर्माण हुआ?
(a) उत्तरकाशी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (c)
(9) किस वर्ष टिहरी जनपद का मुख्यालय नरेंद्र नगर से नई टिहरी स्थापित किया?
(a) 1970
(b) 1981
(c) 1990
(d) 2005
Answer (c)
(10) खतलिंग ग्लेशियर किस जनपद में स्थित है?
(a) टिहरी
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) उपयुक्त सभी
Answer (d)
(11) खतलिंग ग्लेशियर से कौन सी नदी निकलती है?
(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) भिलंगना
(d) कोसी
Answer (c)
(12) भिलंगना की सहायक नदियां हैं?
(a) दूध गंगा
(b) बालगंगा
(c) धर्म गंगा
(d) उपयुक्त सभी
Answer (d)
(13) खतलिंग ग्लेशियर की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) चंद्रप्रभा ऐटवाल को
(b) सुरेंद्र सिंह पांगति
(c) इंद्रमणि बडोनी
(d) b और c दोनों
Answer (d)
(14) गढ़वाल क्षेत्र का सबसे बड़ा एवं गहरा ताल कौन सा है?
(a) महासर ताल
(b) सहस्ताल
(c) डोडी ताल
(d) फाजकंडी ताल
Answer (b)
(15) निम्न में से कौन सी गुफा टिहरी में स्थित नहीं है?
(a) विश्वनाथ गुफा
(b) वशिष्ठ गुफा
(c) शंकर गुफा
(d) मुचकुंद गुफा
Answer (d)
(16) टिहरी जनपद के किस स्थान पर अलकनंदा और भागीरथी का संगम होता है?
(a) गणेश प्रयाग
(b) देवप्रयाग
(c) केशव प्रयाग
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (b)
(17) देवप्रयाग से हरिद्वार तक गंगा की लंबाई है
(a) 105 Km
(b) 92 Km
(c) 96 Km
(d) 102 Km
Answer (c)
(18) निम्नलिखित में से टिहरी में कौन सा सूर्य मंदिर स्थित है
(a) मढ़ सूर्य मंदिर
(b) कटारमल सूर्य मंदिर
(c) पलेठी का सूर्य मंदिर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (c)
(18) देवप्रयाग में 'हिमालय नक्षत्र वेधशाला ' किसने की ?
(a) स्वामी मनमंथन
(b) चक्रधर जोशी
(c) नरेंद्र शाह
(d) आनन्द सिंह जड़धारी
Answer (b)
(19) निम्न किस परियोजना को "रामतीर्थ सागर" के नाम से जाना जाता है ?
(a) कोटली भेल परियोजना
(b) कोटेश्वर बांध परियोजना
(c) टिहरी बांध परियोजना
(d) हनुमान गंगा परियोजना
Answer (c)
(20) उत्तराखंड में "टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन" की स्थापना कब हुई ?
(a) 30 जुलाई 2006
(b) 12 जुलाई 1988
(c) 29 फरवरी 1988
(d) 01 मई 2005
Answer (b)
(21) निम्न में से कौन सा आश्रम टिहरी जनपद में स्थित है ?
(a) मायावती आश्रम
(b) भुवनेश्वरी महिला आश्रम
(c) लक्ष्मी आश्रम
(d) अनासक्ति आश्रम
Answer (b)
(22) 'ओड़ाथली' निम्न में से किसका प्राचीन नाम है?
(a) प्रताप नगर
(b) कीर्ति नगर
(c) नरेंद्र नगर
(d) देवप्रयाग
Answer (c)
(23) टिहरी में सुरेश भाई के नेतृत्व वनों की कटाई के विरोध में रक्षा सूत्र आंदोलन कब चलाया गया ?
(a) 1995
(b) 1994
(c) 1998
(d) 1973
Answer (b)
(24) निम्न में से किस मेले की मुख्य विशेषता मछलियों को पकड़ना है
(a) रणभूत कौथिक मेला
(b) मौण मेला
(c) सेम-मुखेम मेला
(d) सुरकंडा मेला
Answer (b)
(25) उत्तराखंड की किस परियोजना को राष्ट्र के गांव की संज्ञा दी गई है ?
(a) टिहरी परियोजना
(b) टनकपुर परियोजना
(c) लोहियावेड परियोजना
(d) ग्लोगी जल विद्युत परियोजना
Answer (a)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.