उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
टिहरी जनपद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी
(1) टिहरी जनपद को पृथक राज्य का दर्जा कब दिया गया?
(a) 24 फरवरी 1960
(b) 15 सितंबर 1997
(c) 1 अगस्त 1949
(d) 16 सितंबर 1997
Answer (c)
(2) टिहरी में स्थित नरेंद्र नगर को निम्न में से क्या कहा जाता है?
(a) उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड
(b) उत्तराखंड का चेरापूंजी
(c) पहाड़ों का राजा
(d) फलों का कटोरा
Answer (b)
(3) टिहरी जनपद का भौगोलिक आकार कैसा है?
(a) घोड़े के खुर के समान
(b) त्रिभुजाकार
(c) तितली के आकार
(d) सर्पाकार
Answer (c)
(4) टिहरी के नरेंद्र नगर में राज्य पुलिस परीक्षण अकादमी कब स्थापित की गई?
(a) 2005
(b) 2008
(c) 2006
(d) 2011
Answer (d)
(5) निम्नलिखित में से कौन सा जनपद उत्तराखंड के चार आंतरिक जिलों में शामिल नहीं है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) अल्मोड़ा
(c) टिहरी
(d) चंपावत
Answer (d)
(6) टिहरी में किस परमार राजा ने अपनी राजधानी स्थापित की?
(a) अजय पाल
(b) सोनपाल
(c) सुदर्शन शाह
(d) मानवेंद्र शाह
Answer (c)
(7) टिहरी राजशाही के विरुद्ध 23 जनवरी 1939 में क्या हुआ था?
(a) रवाई कांड की घटना घटित हुई
(b) तिलाड़ी कांड की घटना घटित हुई
(c) टिहरी राज्य प्रजामंडल की स्थापना
(d) खास पट्टी बन आंदोलन
Answer (c)
(8) टिहरी जनपद से अलग होकर निर्माण हुआ?
(a) उत्तरकाशी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (c)
(9) किस वर्ष टिहरी जनपद का मुख्यालय नरेंद्र नगर से नई टिहरी स्थापित किया?
(a) 1970
(b) 1981
(c) 1990
(d) 2005
Answer (c)
(10) खतलिंग ग्लेशियर किस जनपद में स्थित है?
(a) टिहरी
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) उपयुक्त सभी
Answer (d)
(11) खतलिंग ग्लेशियर से कौन सी नदी निकलती है?
(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) भिलंगना
(d) कोसी
Answer (c)
(12) भिलंगना की सहायक नदियां हैं?
(a) दूध गंगा
(b) बालगंगा
(c) धर्म गंगा
(d) उपयुक्त सभी
Answer (d)
(13) खतलिंग ग्लेशियर की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) चंद्रप्रभा ऐटवाल को
(b) सुरेंद्र सिंह पांगति
(c) इंद्रमणि बडोनी
(d) b और c दोनों
Answer (d)
(14) गढ़वाल क्षेत्र का सबसे बड़ा एवं गहरा ताल कौन सा है?
(a) महासर ताल
(b) सहस्ताल
(c) डोडी ताल
(d) फाजकंडी ताल
Answer (b)
(15) निम्न में से कौन सी गुफा टिहरी में स्थित नहीं है?
(a) विश्वनाथ गुफा
(b) वशिष्ठ गुफा
(c) शंकर गुफा
(d) मुचकुंद गुफा
Answer (d)
(16) टिहरी जनपद के किस स्थान पर अलकनंदा और भागीरथी का संगम होता है?
(a) गणेश प्रयाग
(b) देवप्रयाग
(c) केशव प्रयाग
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (b)
(17) देवप्रयाग से हरिद्वार तक गंगा की लंबाई है
(a) 105 Km
(b) 92 Km
(c) 96 Km
(d) 102 Km
Answer (c)
(18) निम्नलिखित में से टिहरी में कौन सा सूर्य मंदिर स्थित है
(a) मढ़ सूर्य मंदिर
(b) कटारमल सूर्य मंदिर
(c) पलेठी का सूर्य मंदिर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (c)
(18) देवप्रयाग में 'हिमालय नक्षत्र वेधशाला ' किसने की ?
(a) स्वामी मनमंथन
(b) चक्रधर जोशी
(c) नरेंद्र शाह
(d) आनन्द सिंह जड़धारी
Answer (b)
(19) निम्न किस परियोजना को "रामतीर्थ सागर" के नाम से जाना जाता है ?
(a) कोटली भेल परियोजना
(b) कोटेश्वर बांध परियोजना
(c) टिहरी बांध परियोजना
(d) हनुमान गंगा परियोजना
Answer (c)
(20) उत्तराखंड में "टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन" की स्थापना कब हुई ?
(a) 30 जुलाई 2006
(b) 12 जुलाई 1988
(c) 29 फरवरी 1988
(d) 01 मई 2005
Answer (b)
(21) निम्न में से कौन सा आश्रम टिहरी जनपद में स्थित है ?
(a) मायावती आश्रम
(b) भुवनेश्वरी महिला आश्रम
(c) लक्ष्मी आश्रम
(d) अनासक्ति आश्रम
Answer (b)
(22) 'ओड़ाथली' निम्न में से किसका प्राचीन नाम है?
(a) प्रताप नगर
(b) कीर्ति नगर
(c) नरेंद्र नगर
(d) देवप्रयाग
Answer (c)
(23) टिहरी में सुरेश भाई के नेतृत्व वनों की कटाई के विरोध में रक्षा सूत्र आंदोलन कब चलाया गया ?
(a) 1995
(b) 1994
(c) 1998
(d) 1973
Answer (b)
(24) निम्न में से किस मेले की मुख्य विशेषता मछलियों को पकड़ना है
(a) रणभूत कौथिक मेला
(b) मौण मेला
(c) सेम-मुखेम मेला
(d) सुरकंडा मेला
Answer (b)
(25) उत्तराखंड की किस परियोजना को राष्ट्र के गांव की संज्ञा दी गई है ?
(a) टिहरी परियोजना
(b) टनकपुर परियोजना
(c) लोहियावेड परियोजना
(d) ग्लोगी जल विद्युत परियोजना
Answer (a)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.