सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Ukpsc RO/ARO Mock Test - 01

Ukpsc RO/ARO Practice Test 2023

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड RO/ARO परीक्षा 2023-24 के लिए मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ गई है। जिसमें आपको प्रत्येक सप्ताह 2-3 मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस सीरीज में 150 प्रश्नों के 20 सेट तैयार किए गए हैं। जिसमें पहले टेस्ट को Demo के रूप में ऑनलाइन सहित pdf file के रूप में नीचे दिया गया है। टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए संपर्क करें - 9568166280

Ukpsc RO/ARO Model paper

कुल प्रश्न संख्या - 150

(1) निम्नलिखित में से कौन सा संविधान सभा के निर्माण से संबंधित कथन गलत है
(a) संविधान सभा के गठन का विचार पहली बार 1934 में एमएन रॉय ने किया था
(b) 1935 में कांग्रेस ने पहली बार संविधान सभा के गठन की मांग आधिकारिक रूप से की थी
(c) क्रिप्स मिशन के तहत संविधान सभा का गठन हुआ था
(d) सदस्यों का चयन अप्रत्यक्ष रूप से प्रांतीय व्यवस्थापिका के सदस्यों द्वारा किया जाना था

(2) संविधान सभा की मौलिक अधिकार उप समिति के अध्यक्ष कौन थे
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) जेपी कृपलानी
(d) इनमें से कोई नहीं

(3) निम्नलिखित में से कौन सी संविधान की विशेषता है
(a) एकात्मता की ओर झुकाव के साथ संघीय व्यवस्था
(b) सरकार का संसदीय रूप
(c) एकीकृत व स्वतंत्र न्यायपालिका
(d) उपयुक्त सभी

(4) किस संशोधन के अंतर्गत भारत के कुछ भाग बांग्लादेश को तथा बांग्लादेश के कुछ भाग भारत को हस्तांतरित कर दिए गए है
(a) 100th संशोधन
(b) 101th संशोधन
(c) 103th संशोधन
(d) 85th संशोधन

(5) किस अनुच्छेद के तहत राज्य की सारी सूचनाओं कम राज्यपाल को देता है
(a) 165
(b) 170
(c) 167
(d) 171

(6) निम्न में से कौन भंग नहीं कर जा सकता लेकिन समाप्त करा जा सकता है
(a) लोकसभा
(b) राज्य सभा
(c) विधान परिषद
(d) विधानसभा

(7) विधान परिषद की कितनी सीट है पंचायत और मेयर द्वारा चुनी जाती है
(a) 1/3
(b) 1/6
(c) 1/12
(d) 2/5

(8) सुप्रीम कोर्ट को रिट निकालने का अधिकार किस अनुच्छेद के तहत मिलता है
(a) 139
(b) 32
(c) 226
(d) 206

(9) निम्न में से किसी विधेयक पर संयुक्त अधिवेशन बुलाया जा सकता है
(a) संशोधन विधेयक
(b) साधारण विधेयक
(c) धन विधेयक
(d) इनमें से कोई नहीं

(10) निम्न में से लोकसभा अध्यक्ष की शक्तियों के संबंध में कौन सा कथन गलत है
(a) लोकसभा के सचिवालय पर नियंत्रण
(b) लोकसभा में कार्यों का संचालन तथा नियंत्रण
(c) धन विधेयक का निर्धारण करना
(d) संयुक्त अधिवेशन को बुलाना

(11) निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जा सकता है
(a) यदि राष्ट्रपति किसी विदेशी राष्ट्र के प्रभाव में आ जाए
(b) संविधान का अतिक्रमण करने पर
(c) मंत्रिमंडल की ना मानने पर
(d) उपयुक्त सभी

(12) नीति निर्देशक तत्वों के संबंध में निम्न में से कौन सा गांधीवादी के अंतर्गत नहीं आता है
(a) आर्टिकल 38
(b) आर्टिकल 40
(c) आर्टिकल 43
(d) आर्टिकल 47

(13) संविधान में कितने ऐसे मूल कर्तव्य हैं जिन पर संसद द्वारा कानून बनाया गया है और उनको ना मानने पर दंड दिया दिया जाता है
(a) 1
(b) 11
(c) 4
(d) 5

(14) निम्नलिखित में से अशोक के अभिलेखों में कौन सा अभिलेख रानी को समर्पित है
(a) कालसी अभिलेख
(b) दिल्ली और मेरठ अभिलेख
(c) कौशांबी अभिलेख
(d) रामपुरवा अभिलेख

(15) मौर्य काल में जिले का प्रमुख क्या कहलाता था
(a) युवराज
(b) विशपति
(c) प्रांत पति
(d) ग्रामिक

(16) सातवाहन वंश का संस्थापक किसे माना जाता है
(a) गौतमीपुत्र सातकर्णि
(b) वशिष्ठ पुत्र पूल्लूमाभि
(c) वासुदेव
(d) शिमुक

(17) बन्नीहट्टी का युद्ध कब हुआ ?
(a) 1565
(b) 1765
(c) 1801
(d) इनमें से कोई नहीं

(18) निम्नलिखित में से 1857 की क्रांति के प्रमुख कारण क्या था
(a) अंग्रेजों ने जमीदारी व्यवस्था से किसानों का शोषण किया था
(b) लॉर्ड डलहौजी की हड़प नीति के कारण
(c) अंग्रेज ईसाई धर्म का अधिक प्रचार प्रसार करते थे
(d) उपयुक्त सभी

(19) बाल गंगाधर तिलक को किसने भारतीय शांति का जनक कहा था
(a) वैलेंटाइन शिरोल
(b) एनी बेसेंट
(c) महात्मा गांधी
(d) विस्टेन चर्चिल

(20) भारतीय कारखाना अधिनियम के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है
(a) प्रथम कारखाना अधिनियम 1881
(b) द्वितीय कारखाना अधिनियम 1911
(c) चौथा कारखाना अधिनियम 1922
(d) छठ कारखाना अधिनियम 1946

(21) कांग्रेस का द्वितीय विभाजन किस वर्ष हुआ
(a) 1918
(b) 1995
(c) 1886
(d) 2015

(22) निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक हर्षवर्धन द्वारा लिखी गई है
(a) हर्षचरित
(b) कादंबरी
(c) मुद्राराक्षस
(d) प्रियदर्शिका

(23) किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग किया गया है
(a) इंद्र
(b) अग्नि 
(c) वरुण
(d) सोम 

(24) अगर किसी देश की सरकार अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करती है तो उसका क्या असर होता है
(a) निर्यात बढ़ जाता है
(b) आयात बढ़ जाता है
(c) विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हो जाती है
(d) a, c दोनों सही है

(25) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का गठन किस आयोग की सिफारिश पर किया गया
(a) एकवर्थ समिति
(b) हिल्टन यंग आयोग
(c) फजल अली आयोग
(d) शाह आयोग 

(26) जब मंदी और मुद्रास्फीति दोनों एक साथ हो जाए तो उसे घटना को क्या कहा जाता है
(a) डिमॉनेटाइजेशन
(b) मुद्रास्फीति
(c) अवमूल्यन
(d) स्टैगफ्लेशन

(27) हिंदू विकास दर का संबंध किससे है
(a) उत्पादन
(b) जनसंख्या
(c) उद्योग
(d) राष्ट्रीय आय

(28) निम्न में से कौन सा उत्पादन के चार कारकों में शामिल नहीं है
(a) पूंजी 
(B) भूमि
(c) श्रमिक
(d) वस्तु

(29) भूटान और भारत के बीच कौन सी सीमा रेखा  है
(a) रेडक्लिफ
(b) मैक मोहन
(c) डूरंड
(d) इनमें से कोई नहीं

(30) भारत का रूर प्रदेश किसे कहा जाता है
(a) धारवाड़ का पठार
(b) मेघालय का पठार
(c) मालवा का पठार
(d) छोटा नागपुर का पठार

(31) निम्न में से कौन सी श्रेणी ट्रांस हिमालय के अंतर्गत नहीं आती है
(a) लद्दाख
(b) काराकोरम
(c) पीर पंजाल
(d) जास्कर

(32) सिंधु सागर दोआब किन दो नदियों के बीच है
(a) सिंधु झेलम
(b)  झेलम चेनाब
(c) रावी व्यास
(d) व्यास सतलुज

(33) निम्न में से कौन सी नदी अरब सागर में नहीं गिरती है
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) साबरमती
(d) गोदावरी

(34) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है
(a) चिल्का झील - जम्मू कश्मीर
(b) कोलेरू झील- केरल
(c) पुलिकट झील - कर्नाटक
(d) सास्थम झील - केरल

(35) किस मिट्टी को पीली मिट्टी भी कहा जाता है
(a) काली मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) लेटराइट
(d) पर्वतीय

(36) भारत में घनत्व के आधार पर वनों को तीन वर्गों में बनता है निम्न में से कौन सा एक इसमें सम्मिलित नहीं है
(a) अति सघन वन
(b) मध्य सघन वन
(c) खुले वन
(d) ज्वारीय वन

(37) तांबा उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ राज्य कौन सा है
(a) झारखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश

(38) भारत में जनसंख्या के संबंध में तीव्र वृद्धि दर कब देखी गई
(a) 1981 से 2001
(b) 1921 से 1951
(c) 1951 से 2011
(d) 2011 से 2021

(39) भारत में सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है
(a) कंचनजगा
(b) K2
(c) नंदा देवी
(d) केसर ब्रूम

(40) एंजिल जलप्रपात कहां है
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) वेनेजुएला
(c) कैलिफोर्निया
(d) नॉर्वे

(41) राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है
(a) 22 मार्च
(b) 29 जून
(c) 6 अक्टूबर
(d) 26 नवंबर

(42) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है
(a) दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) भोपाल
(d) जोधपुर

(43) राष्ट्रीय गोकुल मिशन की शुरुआत कब हुई
(a) 2014
(b) 2022
(c) 2023
(d) 2016

(44) भारत के कुल क्षेत्रफल में पहाड़ी क्षेत्र का विस्तार कितना प्रतिशत है
(a) 18.6%
(b) 27.7%
(c) 43%
(d) 10%

(45) पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की पहली महिला अस्थाई राजदूत कौन  बनी हैं
(a) जयंती पटनायक
(b) जया वर्मा
(c) गीतिका श्रीवास्तव
(d) सुनिधि भट्टाचार्य

(46) विश्व संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है
(a) 1 अक्टूबर
(b) 22 अक्टूबर
(c) 30 अगस्त 
(d) 3 सितंबर 

(47) भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार 2023 किसे मिला है
(a) लता मंगेशकर
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) शशि थरूर
(d) नरेंद्र मोदी

(48) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2023 का किसे मिला है
(a) आलिया भट्ट
(b) कंगना रानाउत
(c) श्रीदेवी
(d) आशा पारेख

(49) हाल ही में उत्तराखंड के किस क्षेत्र को पूर्ण तहसील का दर्जा मिला है
(a) द्वाराहाट
(b) मसूरी
(c) कपकोट
(d) भटयाणा

(50) भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने उत्तराखंड के किस गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव 2023 का पुरस्कार दिया है
(a) सिरमौली
(b) खरसाली
(c) माणा
(d) मुखवा

(51) अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस 2023 कहां हुआ 
(a) इंदौर
(b) देहरादून
(c) नरेंद्र नगर
(d) ऋषिकेश

(52) निम्न में से किस नेशनल पार्क में सबसे अधिक टाइगर है
(a) बांदीपुर
(b) नागरहोल
(c) कॉर्बेट नेशनल पार्क
(d) इनमें से कोई नहीं

(53) एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2023 ट्रॉफी विजेता कौन सी टीम रही ?
(a) मलेशिया
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) पाकिस्तान

(54) उत्तराखंड मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना की शुरुआत कब से हुई
(a) 4 नवंबर 2021
(b) 5 नवंबर 2021
(c) 4 नवंबर 2022
(d)5 नवंबर 2022

(55) फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर किसे दिया गया है
(a) नरेंद्र मोदी
(b) मनमोहन सिंह
(c) अरुंधति रॉय
(d) एस जयशंकर

(56) उत्तराखंड की कितनी फिल्मों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

(57) चंद्रयान-3 के लेंडर का नाम क्या था
(a) विक्रम
(b) प्रज्ञान
(c) आदित्य
(d) साना

(58) आजादी की अमृत महोत्सव की शुरुआत सन 2021 में किस राज्य से हुई
(a) उत्तराखंड
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d)  कर्नाटक

(59) वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर तक भाला फेंका?
(a) 88.00 m
(b) 88.77 m
(c) 87.87 m
(d) 76.70 m

(60) गैस के द्रव में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है
(a) वाष्पीकरण 
(b) उधर्वपातन 
(c) संघनन
(d) निक्षेपण

(61) पदार्थ की चौथी अवस्था क्या होती है
(a) ठोस 
(b) गैस 
(c) प्लाज्मा
(d) बोस आइंस्टीन कंडेंसेशन

(62) क्रोमैटोग्राफी  का उपयोग किसके लिए किया जाता है
(a) प्राकृतिक रंगों से पिगमेंट अलग करने में
(b) रासायनिक तत्वों को बनाने में
(c) जेवर बनाने में
(d) बीमारियों के उपचार में

(63) निम्न में से किस तत्व का एटॉमिक मास यूनिट अधिक होगा
(a) हाइड्रोजन
(b) मैग्नीशियम
(c) कैल्शियम
(d) क्लोरीन

(64) हरे पौधों की पत्तियों में कौन सा तत्व पाया जाता है
(a) मैग्नीशियम
(b) क्लोरीन
(c)मैंगनीज
(d) आयरन

(65) जैव विकास की अवधारणा सबसे पहले किसने दी ?
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) लैमार्क
(c) गैलीलियो
(d) बोस

(66) ग्रहों का गति संबंधी नियम किसने दिया ?
(a) आइंस्टीन
(b) गैलीलियो
(c) केप्लर
(d) इनमें से कोई नहीं

(67) भोजन लेने के बाद मनुष्य के शरीर में सबसे पहले किस पदार्थ का पाचन होता है
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन 
(c) एंजाइम
(d) वसा

(68) निम्न में से किस जैव उत्प्रेरक कहा जाता है
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) एंजाइम
(d) इनमें से कोई नहीं

(69) हाल ही में फैला कौन सा वायरस पशु रोग से संबंधित है
(a) कोरोना
(b) हवाना
(c) मंकी पाॅक्स
(d) लंपी वायरस

(70) कैश मेमोरी किस प्रकार की मेमोरी है
(a) एक्सेस
(b) प्राइमरी
(c) सेकेंडरी
(d) ऑग्ज़ीलियरी

(71) जब आप पीसी पर किसी डॉक्यूमेंट पर कार्य करते हैं तो डॉक्यूमेंट अस्थाई रूप से कहां स्टोर किया जाता है
(a) रैम
(b) रोम
(c) फ्लैश मेमोरी
(d) सीपीयू

(72) निम्नलिखित में से इनपुट डिवाइस का उदाहरण कौन सा है
(a) आर ए एम
(b) बारकोड रीडर
(c) प्रोजेक्टर
(d) मॉनिटर

(73) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का प्रारंभ किसने किया था
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) एप्पल
(c) जेरॉक्स कॉरपोरेशन
(d) इनमें से कोई नहीं 

(74) कंप्यूटर में इंसर्ट करने के लिए कौन सी शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है
(a) Alt+F
(b) Alt+I
(c) Ctrl+I
(d) Alt+I+A

(75) उत्तराखंड हिल स्टेट काउंसिल की स्थापना किस वर्ष में हुई थी
(a) 1967
(b) 1976
(c) 1979
(d) 1973

(76) निम्नलिखित में से किस जिले का निर्माण 1960 में नहीं हुआ था
(a) पिथौरागढ़
(b) उत्तरकाशी
(c) हरिद्वार
(d) चमोली

(77) उत्तराखंड के संदर्भ में कौन सा सुमेलित नहीं है
(a) कौशिक कमेटी का गठन                  -          1995
(b) उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन              -         27 मार्च 2016
(c) प्रथम निर्वाचित विधानसभा का गठन   -         वर्ष 2002
(d) रुद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर जिलों का सृजन - 1997

(78) निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा देहरादून से सर्वाधिक स्पर्श करती है
(a) उत्तरकाशी
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) हरिद्वार

(79) उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन स्माइल मुस्कान योजना का संबंध किस है -
(a) बच्चों से
(b) बुजुर्गों से
(c) नारियों से
(d) परिवहन से

(80) उत्तराखंड में विधानसभा क्षेत्र की संख्या को घटते क्रम में जिलों की पहचान कीजिए
(a) हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा
(b) देहरादून, चमोली, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर
(c) उधम सिंह नगर, देहरादून, अल्मोड़ा, हरिद्वार
(d) अल्मोड़ा, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, देहरादून

(81) उत्तराखंड पंचायती राज प्रणाली के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सही विकल्प का चुनाव कीजिए
(i) पंचायती राज प्रणाली सर्वप्रथम 15 अगस्त 1947 को लागू हुई थी
(ii) 1961 से पंचायती राज प्रणाली को चार स्तरीय बना दिया गया था
(iii) 73वें संविधान संशोधन के माध्यम से इसे संवैधानिक दर्जा प्रदान
(iv) क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत के मध्य कड़ी के रूप में कार्य करता है

A.  (i)  (ii) 
B.  (i) (ii) (iii) (iv) 
C.  (ii) (i)
d.  (i) (iii) (iv)

(82) गढ़वाल  परिषद का प्रथम अधिवेशन निम्न में से किस स्थान पर हुआ था
(a) द्वाराहाट
(b) कौसानी
(c) कोटद्वार
(d) रानीखेत

(83) किस ग्रंथ से उत्तराखंड राज्य के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं होती है
(a) बीजक
(b) अष्टाध्यायी
(c) रघुवंशम
(d) हर्षचरित

(84) नेपाल सरकार द्वारा संगोली की संधि को कब स्वीकार किया गया
(a) जुलाई 1819
(b) जनवरी 1816
(c) मार्च 1816
(d) नंबर 1815

(85) निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है
(a) क्रांतिवीर गुप्त क्रांतिकारी संगठन का निर्माण गोविंद बल्लभ पंत ने किया था
(b) राज्य की भाषा कुमाऊनी में प्रथम अखबार का प्रकाशन 1871 में हुआ था
(c) कुली बिगाड़ संबंधी रजिस्टर को 13 से 14 जनवरी 1921 में मालिनी नदी के तट पर फेंक दिया गया था
(d) अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना 1915 में हुई थी

(86) नेपाली राजा उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों पर अपने प्रतिनिधि नियुक्त करते थे उन्हें उनके प्रतिनिधियों को निम्न में से क्या नहीं कहा जाता था
(a) सुब्बा
(b) गरुड़ सुष्बा
(c) नायब सुब्बा
(d) सेनापति

(87) लिखित में से कौन सा कुंणिद नरेशों से संबंधित है
(a) विग्रह राज   -  पृथ्वीराज
(b) धनभूति       -  अमोद्याभूति
(c) कृष्णदेव राय  -   राम राय
(d) कार्चल देव    -   अशोक चल्ल

(88) सकलाना विद्रोह कहां हुआ था
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) जोशीमठ
(c) जौनसार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(89) टिहरी को किस शासक ने अपनी राजधानी बनाया
(a) प्रताप शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) सुदर्शन शाह
(d) मानवेंद्र शाह

(90) स्कंद पुराण में पांच हिमालय खंड में से निम्न में से कौन सा इसमें सम्मिलित नहीं है
(a) नेपाल खंड
(b) असम
(c) जालंधर
(d) कश्मीर

(91) उत्तराखंड राज्य में आपदा का कौन सा मूल मानवीय कारण नहीं है
(a) वनों का हास
(b) जलीय तंत्र में परिवर्तन
(c) हिम खण्डों  का गिरना
(d) तीर्थ और पर्यटन

(92) उत्तराखंड राज्य के कुछ भागों में घाटियों के समतल भूमि को क्या कहा जाता है
(a) दून 
(b) मैनाक
(c) द्वार
(d) सैण

(93) अलकनंदा और किस नदी का संगम नंदप्रयाग में होता है
(a) भागीरथी
(b) मंदाकिनी
(c) विष्णु गंगा
(d) इनमें से कोई नहीं

(94) निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखंड राज्य का दूसरा सबसे बड़ा ग्लेशियर है
(a) गंगोत्री
(b) यमुनोत्री
(c) पिंडारी
(d) नीलम

(95) जौनसार का हलोल मंदिर किस वास्तु शैली में बनाया गया है
(a) पैगोड़ा
(b) महीश
(c) हूण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(96) कथन (A) कारण R के संदर्भ में निम्नलिखित प्रश्न का सही उत्तर दीजिए 
कथन A : टिहरी परियोजना की विशालता के कारण से राष्ट्र के गांव की संज्ञा दी गई है
कारण R : टिहरी बांध विश्व का चौथा सबसे ऊंचा बांध है।

(a) कथन A और कारण R  दोनों सही है R A  की सही व्याख्या है
(b) कथन Aऔर कारण R दोनों सही है R,A की सही व्याख्या नहीं है
(c) कथन A गलत है कारण R सही है
(d) कथन A सही है कारण Rगलत है

(97) राज्य में ई-वे बिल व्यवस्था कब लागू की गई
(a) 20 अप्रैल 2018
(b) 5 जुलाई 2010
(c) 5 जुलाई 2015
(d) 1 दिसंबर 2017

(98) पाणी राखो आंदोलन किस जिले से प्रारंभ हुआ था
(a) चमोली
(b) बागेश्वर
(c) देहरादून
(d) पौड़ी गढ़वाल

(99) लक्ष्मी वन बुग्याल किस जिले में स्थित है
(a) चमोली
(b) हरिद्वार
(c) रुद्रप्रयाग
(d) उत्तरकाशी

(100) निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तराखंड राज्य की गोरी गंगा नदी के सहायक नहीं है
(a) रमलगाड़
(b) मदकानी
(c) नंधौर
(d) गौन्खागाड़

(101) संदीप एक बस 15% की हानि पर ₹1530 मैं बेचता है। उन्हें 15% लाभ पाने के लिए बस को किस कीमत पर बेचना चाहिए ?
(a) 2060
(b) 2050
(c) 2080
(d) 2070

(102) Xऔर Y एक काम को 6 दिनों में समाप्त कर सकते हैं। यदि X अकेला इस काम को 9 दिनों में समाप्त कर सकता है, तो Y अकेला इसी काम को समाप्त करने के लिए कितने दिन लेगा ?
(a) 15
(b) 12
(c) 18
(d) 21

(103) दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
AN, BO, CP, DQ, ER, FS, ?,  HU......
(a) IU
(b) JW
(c) KK
(d) GT

(104) अव्यवस्थित अक्षरों को पुनव्यवस्थित कर एक सार्थक शब्द बनाएँ और फिर उनमें से एक जो अलग है उसका चयन करें ।
(a) ANDOMY
(b) STEAUDY
(c) DIARFY
(d) DHAIOLY

(105) शब्दों के चार जोड़े दिए गए हैं। इनमें से विषम चुनें।
(a) Angle : Angular
(b) Poverty : poor
(c) Richness : Rich
(d) Adversity : Prosperity

(106) यदि LONDON 927 127 है और NORMAL 728 359 है, तो RANDOM है 
(a) 857125
(b) 857213
(c) 857123
(d) 857215

(107) एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) नीचे दिए गए हैं।

अभिकथन (A) काॅड लीवर तेल विटामिन डी का एक अच्छा स्रोत है।
कारण (R) काॅड लिवर तेल काॅड मछली के लिवर से निकाला जाता है।
सही विकल्प चुनें।
(a) A और R दोनों सत्य हैं R, A की सही व्याख्या है 
(b) A और R दोनों सत्य हैं, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है 
(c) A सही है, लेकिन R गलत है 
(d) A गलत है, लेकिन R सही है 

(108) एक निश्चित राशि पर 3 वर्ष के लिए 5% की दर लगने वाले साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर ₹14.48 है। मूलधन ज्ञात करें।
(a) ₹ 1850
(b) ₹1999
(c) ₹1899
(d) ₹2160

(109) 50 पेन, 80 पेंसिल और 55 पैमानें समान रूप से कुछ छात्रों के बीच में वितरित किए गए और पाया गया कि प्रत्येक आइटम के वितरित नहीं किए गए हैं। छात्रों की संख्या का पता लगाएँ।
(a) 5
(b) 20
(c) 15
(d) 10

(110) एक तस्वीर को देखकर पुष्पा ने कहा,"इस आदमी की पत्नी लक्ष्मी, मेरी बेटी की बुआ की मां है"। पुष्पा लक्ष्मी से कैसे संबंधित है ? 
(a) सास 
(b) दादी
(c) मां 
(d) बहू

(111) 150 मी लंबी रेलगाड़ी 54 किमी/घंटे कि रफ्तार से चल रही है। रेलगाड़ी द्वारा एक खंभे को पार करने में लगने वाला समय ज्ञात करें ।
(a) 8 सेकंड
(b) 10 सेकंड
(c) 12 सेकंड
(d) 15 सेकंड

(112) दो लगातार सम संख्याओं का गुणनफल 528 है, छोटी संख्या ज्ञात करें ।
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24

(113) अनीता की मां का भाई वीना के पिता के पिता का बेटा है। वीना के दादा की दो बेटियां और एक बेटा है। अनीता की मां वीना से कैसे संबंधित है ?
(a) मां 
(b) बहन
(c) बुआ
(d) दादी

(114) दो भाइयों की आयु का अनुपात 5:8 है और उनकी आयु में अंतर 12 है, उनकी आयु ज्ञात करें।
(a) 20, 32
(b) 16, 28
(c) 18, 30
(d) 22, 34

(115) निम्नलिखित में सबसे न्यूनतम कौन सा है ?
3/4,  3/5,  3/7,  3/8,  3/11
(a) 3/4
(b) 3/7
(c) 3/11
(d) 3/8

(116) 100 लोगों के एक समूह में, 86 या तो ठंडे ड्रिंक पसंद करते हैं या आइसक्रीम। यदि 62 लोग ठंडे ड्रिंक पसंद करते हैं और 21 दोनों पसंद करते हैं, तो आइसक्रीम पसंद करने वाले लोगों की संख्या कितनी है ?
(a) 41
(b) 45
(c) 54
(d) 48

(117) सर सीवी रमन के बारे में निम्न में से क्या सत्य है? 
(a) उन्हें वर्ष 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था 
(b) उन्होंने वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार जीता था 
(c) उनका जन्म वर्ष 1888 में तमिलनाडु में हुआ था 
(d) उन्हें वर्ष 1987 में नाइट की उपाधि दी गई थी

(118) 0.08×0.23÷ 0.004 का मान ज्ञात करें।
(a) 46
(b) 4.6
(c) 0.046
(d) 0.0046

(119) 3 वर्ष पहले जॉन की आयु 12 वर्ष थी और शंकर की आयु 15 वर्ष थी। आज से 5 वर्ष बाद इनकी आयु का औसत कितना होगा ? 
(a) 21.5
(b) 22.5
(c) 18.5
(d) 19.5

(120) दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ? 6, 14, 24, 36, ?, 66, 84 
(a) 40
(b) 50
(c) 42
(d) 43

(121) नीचे दिए गए समीकरण को सही करने के लिए कौन से संकेत आपस में बदले जाने चाहिए? 
4-13÷7+6÷7×1=5
(a) × और ÷
(b) - और ×
(c) + और -
(d) + और ×

(122) 634785 में 8 का स्थानीय मान क्या है?
(a) 8
(b) 80
(c) 800
(d) 80000

(123) दो संख्याओं का अनुपात 3:8 तथा HCF 17 है, तो उनका LCM है 
(a) 408
(b) 51
(c) 136
(d) 406

(124) गणना कीजिए 6660÷148-47 
(a)  2 
(b) -2
(c) 6660/101
(d) 6606/101

(125) दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए ।
(a) बल्ला
(b) अम्पायर
(c) स्टम्प
(d) गिल्ली 

(126) दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषय संख्या को चुनिए ।
(a) 133
(b) 253
(c) 231
(d) 209

(127) दिए गए अनुक्रम में एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें CL, HQ, MV, ?
(a) RA
(b) QZ 
(c) SB
(d) TC

(128) शान 55 वर्ष का है, साथियाँ, शान से 5 वर्ष छोटा है और बालन से 6 वर्ष बड़ा है। बालन का सबसे छोटा भाई देवन है, जो उससे 7 वर्ष छोटा है। देवन और शान की आयु के बीच में कितना अंतर है ?
(a) 18 वर्ष 
(b) 15 वर्ष 
(c) 13 वर्ष 
(d) 7 वर्ष

(129) निम्नलिखित श्रेणी में कितने 7 ऐसे हैं, जो सम संख्या से पहले आए हैं, परंतु विषम संख्या के बाद नहीं आए हैं ? 
4 3 7 5 2 3 7 2 1 3 6 7 5 4 2 7 1 2 2 7 6 5 7 2 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

(130) दिल्ली के लिए बस हर 3 1/2 घंटे बाद जाती है। 20 मिनट पहले दिल्ली के लिए बस गई है। टाइम टेबल के अनुसार अगली बस शाम को 6:30 बजे जाएगी। यह सूचना किस समय दी गई है ?
(a) अपराह्न 2:40 बजे
(b) अपराह्न 3:20 बजे 
(c) सायं 6:10 बजे
(d) अपराह्न 3:00 बजे

(131) 50 संख्याओं का औसत 38 है। यदि दो संख्याएं 45 और 55 निकाल दी जाएं, तो शेष संख्याओं का औसत कितना है ?
(a) 37.5
(b) 37.9
(c) 36.5
(d) 37.0

(132) चार टीमों T1, T2, T3, तथा T4 ने एक क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया। टीम T3 ने सबसे कम रन बनाए। टीम T2 ने टीम T4 से अधिक रन बनाए, परंतु टीम T1 के बराबर नहीं बना पाए। कौन-सी टीम ने तीसरे सबसे अधिक रन बनाए ? 
(a) टीम T1
(b) टीम T2
(c) टीम T3
(d) टीम T4

(133) यदि एक कूट भाषा में COLUMN को 198327 लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में COMMON को लिखा जाएगा।
(a) 192297
(b) 192298
(c) 192997
(d) 192397

(134) यदि एक टेलीविजन सेट का मूल्य 25% बढ़ा दिया जाए, तो नया मूल्य कितने प्रतिशत घटाया जाए ताकि मूल्य, मूल स्तर पर वापस आ जाए ?
(a) 15
(b) 25
(c) 20
(d) इसमें से कोई नहीं 

(135) कमल और आशरा की मासिक आय 4:3 के अनुपात में है। उनका मासिक व्यय 3:2 के अनुपात में है। दोनों ही ₹600 प्रतिमा की बचत करते हैं। उनकी कुल मासिक आय क्या है? 
(a) ₹8400
(b) ₹4800
(c) ₹4200
(d) इसमें से कोई नहीं 

(136) A, B की बहन है। C, B की मां है। D, C का पिता है। E, D की मां है। बताइए A का D से क्या रिश्ता है?
(a) दादी 
(b) दादा 
(c) पुत्री 
(d) पौत्री/धेवती 

(137) छ: परिवार A, B, C, D, E और F एक कतार में बने घरों में रहते हैं। B के पड़ोसी F और D हैं E के पड़ोसी A और C हैं। A, F या D के बगल में नहीं रहता । C, D के बगल में नहीं रहता। F के बगल के पड़ोसी कौन हैं ? 
(a) B और E
(b) B और D 
(c) B और C 
(d) केवल B 

(138) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
कथन सभी लड़के ईमानदार हैं। सुरिन्दर ईमानदार है।
निष्कर्ष 
। .सुरिन्दर एक लड़का है।
।।. सभी ईमानदार लोग लड़के हैं। 
(a) केवल । निर्गत होता है 
(b) केवल ।। निर्गत होता है 
(c) या तो । या ।। निर्गत होता है 
(d) न तो । न ही ।। निर्गत होता है 

(139) किसी विद्यालय में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 3:2 है। यदि 20% लड़के तथा 40% लड़कियां छात्रवृत्ति प्राप्त करते हैं, तो छात्रवृत्ति प्राप्त न करने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशतता है 
(a) 60%
(b) 72%
(c) 80%
(d) 90%

(140) निम्नलिखित प्रश्नों में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 25
(b) 37
(c) 40
(d) 57

(141) निम्नलिखित उत्तर आकृतियों मैं कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में खुले घन से बनाया नहीं जा सकता।
प्रश्न आकृति


(142) नीचे दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण रूप से सुव्यवस्थित कीजिए।
1. स्थान  2. योजना
3. किराया  4. धन 
5. इमारत  6. भवन निर्माण
(a) 1, 2, 3, 6, 5, 4
(b) 2, 3, 6, 5, 1, 4
(c) 3, 4, 2, 6, 5, 1
(d) 4, 1, 2, 6, 5, 3

(143) यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?
प्रश्न आकृति




(144) की गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14

(145) निम्न में से कौन-सा आरेख बेरोजगार और स्नातकों के बीच संबंध को दर्शाता है?


(146) नीचे दी गई वर्णमाला में आपके बाएँ 7वें अक्षर के दाएं 7वां अक्षर कौन-सा होगा ?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
(a) M
(b) N 
(c) O
(d) P 

(147) रेलगाड़ी 45 किमी/घंटा की गति से चल रही है। 4/5 किमी की दूरी वह कितने सेकंड में तय करेगी ? 
(a) 36 सेकंड
(b) 64 सेकंड
(c) 90 सेकंड
(d) 120 सेकंड

(148) यदि चाय का मूल्य 6% गिर जाता है, तो घर का मालिक चाय का उपभोग कितने प्रतिशत बढ़ा दे कि उसके खर्च में कमी ना आए ? 
(a) 4 16/47%
(b) 6 16/47%
(c) 6 17/47%
(d) इनमें से कोई नहीं 
 
(149) एक फर्नीचर की दुकान का मालिक अपने ग्राहक से क्रय मूल्य से 18% अधिक चार्ज करता है। यदि एक ग्राहक डायनिंग टेबल के लिए ₹ 10207 का भुगतान करता है, तो इसका वास्तविक मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) ₹ 7670
(b) ₹ 8650
(c) ₹ 9240
(d) इनमें से कोई नहीं 

(150) दी गई श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
     8, 9, 13, 22, (?) , 63
(a) 23
(b) 37
(c) 38
(d) 50


Answer key - contact us
9568166280

Related posts :-









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...