उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Ukpsc test series
उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर 2022
(mock test -39)
विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड पुलिस की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
विशेष ध्यान दें - देवभूमि उत्तराखंड द्वारा बिना किसी फीस के उत्तराखंड पुलिस के लिए विशेष मॉक टेस्ट सीरीज चलाई जा रही है। सभी मॉक टेस्ट देने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। प्रतिदिन टेस्ट - 100 marks (सिलेबस के अनुसार)
Join telegram channel - click here
Ukpcs test series (mock test-39)
Total - 100 Marks (cutt off 70)
(1) 'हिंदू विधि' पर एक पुस्तक "मिताक्षरा" किसने लिखी-
(a) नयनचंद्र
(b) अमोघवर्ष
(c) विज्ञानेश्वर
(d) कम्बन
Answer - (c)
(2) अंतरराष्ट्रीय शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र का कौन-सा अंग मुख्य रूप से उत्तरदायी है-
(a) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(d) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
Answer - (b)
(3) किस अभिनेत्री या अभिनेता को पहला 'दादा साहब फाल्के' पुरस्कार मिला था-
(a) दिलीप कुमार
(b) राजकपूर
(c) देविका रानी
(d) लता मंगेशकर
Answer - (c)
(4) 'हरगोविंद खुराना' को किस क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए 'नोबेल पुरस्कार' मिला-
(a) साहित्य
(b) अर्थशास्त्र
(c) भौतिकी
(d) चिकित्सा
Answer - (d)
(5) भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा किस अनुच्छेद में कहा गया है-
(a) 52
(b) 54
(c) 67
(d) 63
Answer - (d)
(6) संयुक्त अधिवेशन में निर्णय किस आधार पर लिखे जाते हैं-
(a) बहुमत के आधार पर
(b) राष्ट्रपति के आधार पर
(c) जनता के आधार पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(7) संसद भवन का विधिवत उद्घाटन कब किया गया-
(a) 18 जनवरी 1926
(b) 15 जनवरी 1926
(c) 18 जनवरी 1927
(d) 26 जनवरी 1950
Answer - (c)
(8) उपराष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेते हैं-
(a) केवल राज्यसभा के सदस्य
(b) राज्यसभा के 2/3 सदस्य
(c) संसद के दोनों सदनों के सदस्य
(d) लोकसभा के 1/3 सदस्य
Answer - (c)
(9) 'यूरोप' का सबसे बड़ा नगर है-
(a) लंदन
(b) जेनेवा
(c) मास्को
(d) पेरिस
Answer - (a)
(10) 'विषुवत' रेखा है-
(a) 60 डिग्री
(b) 90 डिग्री
(c) 30 डिग्री
(d) 0 डिग्री
Answer - (d)
(11) दो देशांतर रेखा के बीच कितने मिनट का अंतर होता है-
(a) 8 मिनट
(b) 18 मिनट
(c) 16 मिनट
(d) 4 मिनट
Answer - (d)
(12) सारगैसो सागर किस महासागर में है-
(a) आर्कटिक महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिंद महासागर
(d) प्रशांत महासागर
Answer - (b)
(13) ऑस्ट्रेलिया के शीतोष्ण घास का मैदान कहलाता है-
(a) डाउंस
(b) पंपास
(c) सेल्वास
(d) बेल्ड
Answer - (a)
(14) 'स्वेज नहर' की लंबाई कितनी है-
(a) 160 किमी
(b) 180 किमी
(c) 260 किमी
(d) 150 किमी
Answer - (a)
(15) भारत की सबसे बड़ी 'कृत्रिम झील' है-
(a) बैम्नाद झील
(b) जी०बी०पंत झील
(c) चोराबारी झील
(d) चिल्का झील
Answer - (b)
(16) 'चूखा' जल संयुक्त परियोजना है-
(a) भारत व चीन
(b) भारत व नेपाल
(c) भारत व भूटान
(d) भारत व पाकिस्तान
Answer - (c)
(17) 'आग का आविष्कार' किस काल में हुआ था-
(a) ऐतिहासिक काल
(b) नवपाषाण काल
(c) पुरापाषाण काल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(18) दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक कौन था?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) बहलोल लोदी
(c) अल्तुनिया
(d) सिकंदर लोदी
Answer - (a)
(19) 'परूष्णी नदी' के तट पर कौन सा युद्ध लड़ा गया था-
(a) बक्सर का युद्ध
(b) पानीपत का युद्ध
(c) दशराज युद्ध
(d) चंदावर का युद्ध
Answer - (c)
(20) गौतम बुध के 'प्रथम उपदेश' क्या कहलाते हैं-
(a) महाभिनिष्क्रमण
(b) निर्वाण
(c) धर्मचक्रप्रवर्तन
(d) महाचक्रप्रवर्तन
Answer - (c)
(21) भारत में 'सहायक संधि' की शुरुआत किसने की थी-
(a) कैनिंग
(b) कर्जन
(c) हार्डिंग
(d) लॉर्ड वेलेजली
Answer - (d)
(22) 'गांधी योजना' को किसने तैयार किया था-
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) जान मथाई ने
(d) श्रीमन्नारायण
Answer - (d)
(23) कृषि वस्तुओं की गुणवत्ता को कौन प्रदर्शित करता है-
(a) ट्रेडमार्क
(b) एगमार्क
(c) होलमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(24) भारत में बैंकों के राष्ट्रीयकरण की सिफारिश किस समिति ने की-
(a) हजारी समिति
(b) रंगराज समिति
(c) चैलेया समिति
(d) राजमन्नार समिति
Answer - (a)
(25) "बोकारो स्टील प्लांट" की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के समय की गयी-
(a) तृतीय
(b) दितीय
(c) पहली
(d) सातवीं
Answer - (a)
(26) एक रुपए से अधिक सभी नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं-
(a) वित्त सचिव
(b) वित्त मंत्री
(c) आर०बी०आई० गवर्नर
(d) राष्ट्रपति
Answer - (c)
(27) सबसे अधिक साक्षरता वाला केंद्र शासित प्रदेश-
(a) पुडुचेरी
(b) अंडमान निकोबार
(c) लक्षद्वीप
(d) दमन एवं दीव
Answer - (c)
(28) किस जनपद को 'अग्नि तीर्थ' कहा जाता है?
(a) अल्मोड़ा
(b) नैनीताल
(c) बागेश्वर
(d) उधम सिंह नगर
Answer - (c)
(29) "सोर का अतीत" किसकी पुस्तक है-
(a) विद्यादत्त
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) राम सिंह
(d) गोविंद बल्लभ पंत
Answer - (c)
(30) "मिशन गंगा शोध" संस्थान कहां है-
(a) हरिद्वार
(b) रुद्रप्रयाग
(c) रुड़की
(d) ऋषिकेश
Answer - (c)
(31) ........... ने काशीपुर में प्रेम सभा की स्थापना की थी-
(a) नारायण दत्त तिवारी
(b) बी०सी०जोशी
(c) पं० गोविंद बल्लभ पंत
(d) मोहन सिंह पंवार
Answer - (c)
(32) निम्न में से कौन राज्य का 'उबलता ताल' कहलाता है-
(a) भैंकलताल
(b) बणीताल
(c) बयांताल
(d) बधाणीताल
Answer - (c)
(33) 'अस्कोट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी' स्थित है-
(a) उत्तरकाशी
(b) हरिद्वार
(c) पिथौरागढ़
(d) टिहरी
Answer - (c)
(34) 'पिरुल' किस पेड़ पर पाया जाता है-
(a) चीड़ के पेड़ पर
(b) रोज ट्री के पेड़ पर
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(35) उत्तराखंड में स्वाधीनता आंदोलन के दौरान "प्रजा मण्डल" का गठन किया गया-
(a) काली कुमाऊं
(b) ब्रिटिश गढ़वाल
(c) देहरादून
(d) अल्मोड़ा
Answer - (c)
(36) निम्न तिथियों में किस तिथि को उत्तराखंड में "हिमालय दिवस" मनाया जाता है-
(a) 9 सितंबर को
(b) 5 सितंबर को
(c) 5 अक्टूबर को
(d) 15 सितंबर को
Answer - (a)
(37) प्राचीन साहित्य में कुमाऊं क्षेत्र को जाना जाता था-
(a) केदारखण्ड
(b) मानसखण्ड
(c) देवभूमि
(d) पुण्य भूमि
Answer - (b)
(38) पं० गोविंद बल्लभ पंत 'राजकीय संग्रहालय' कहां स्थित है?
(a) टिहरी
(b) पिथौरागढ़
(c) उत्तरकाशी
(d) अल्मोड़ा
Answer - (d)
(39) बद्रीदत्त पाण्डे अल्मोड़ा अखबार के संपादक कब से कब तक रहे-
(a) 1912 से 1918 तक
(b) 1913 से 1918 तक
(c) 1918 से 1920 तक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(40) "भकार" का प्रयोग ग्रामीण उत्तराखंड में क्या जाता है-
(a) जल संग्रहण के लिए
(b) फलों के एकत्रीकरण के लिए
(c) खाद्यानों के संग्रहण के लिए
(d) दुग्ध संग्रहण के लिए
Answer - (c)
(41) किस राज्य की विधानसभा अपनी प्रथम वेबसाइट स्थापित करने वाली देश की पहली विधानसभा है-
(a) झारखंड
(b) उत्तराखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) मणिपुर
Answer - (b)
(42) मुगल शहजादा जिसने श्रीनगर गढ़वाल से आश्रय लिया-
(a) मुराद
(b) औरंगजेब
(c) लक्ष्मी
(d) सुलेमान शिकोह
Answer - (d)
(43) उत्तराखंड की लोक-कला 'अल्पना' के लिए प्रचलित शब्द है-
(a) ऐपण
(b) रंगोली
(c) ज्यूति
(d) थापा
Answer - (a)
(44) उत्तराखंड के मा० राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है-
(a) उत्तराखंड का मुख्यमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) भारत के गृह मंत्री द्वारा
Answer - (b)
(45) महासू त्यौहार...........संबंधित है?
(a) लखियाभूत
(b) शिव
(c) गौरा
(d) रणभूत
Answer - (b)
(46) पंवार शासनकाल में 'मुख्य भूमिका' क्या थी?
(a) पैमाना
(b) नाली
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(47) 'कत्यूरी घाटी' किस जनपद में स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) बागेश्वर
(c) चमोली
(d) हरिद्वार
Answer - (b)
(48) राजमाता गुलेरिया किसकी संरक्षिका थी-
(a) सुदर्शन शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) भवानी शाह
(d) प्रताप शाह
Answer - (b)
(49) किस सरकार ने उत्तराखंड राज्य का प्रस्ताव सर्वप्रथम विधानसभा में पास किया-
(a) मुलायम सिंह
(b) कल्याण सिंह
(c) सुश्री मायावती
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer - (a)
(50) राज्य का कौन सा जनपद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है-
(a) अल्मोड़ा
(b) नैनीताल
(c) उत्तरकाशी
(d) देहरादून
Answer - (c)
(51) सर्वाधिक कम जनसंख्या वाले जनपद हैं -बढ़ते क्रम में
(a) चंपावत - रुद्रप्रयाग - बागेश्वर - उत्तरकाशी
(b) रुद्रप्रयाग - चंपावत - उत्तरकाशी - बागेश्वर
(c) बागेश्वर - उत्तरकाशी - चंपावत - रुद्रप्रयाग
(d) रुद्रप्रयाग - चंपावत - बागेश्वर - उत्तरकाशी
Answer - (d)
(52) उत्तराखंड राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार महिला साक्षरता दर है-
(a) 70.70%
(b) 65.25%
(c) 55 %
(d) 54.16%
Answer - (a)
(53) तराई भावर क्षेत्र विस्तृत है-
(a) 50%
(b) 25%
(c) 15%
(d) 7%
Answer - (d)
(54) गढ़वाल का स्विजरलैंड कहां जाता है-
(a) फूलों की घाटी
(b) चोपता बुग्याल
(c) कोटालों की हारी
(d) कुश कल्याण बुग्याल
Answer - (b)
(55) निम्नलिखित सुमेलित नहीं है-
(a) गंगा-गंगोत्री
(b) यमुना-यमुनोत्री
(c) काली-मिलम
(d) कोसी-पिंडारी
Answer - (d)
(56) कॉर्बेट नेशनल पार्क में "बाघ परियोजना" का शुभारंभ हुआ था-
(a) 1970
(b) 1947
(c) 1973
(d) 1936
Answer - (c)
(57) निम्नलिखित में किस स्थान पर हवाई पट्टी नहीं है-
(a) जौलीग्रांट
(b) नैनीसैनी
(c) पंतनगर
(d) रामनगर
Answer - (d)
(58) ग्रीष्म एवं शीतकालीन आवास किस जनजाति में प्रचलित है-
(a) थारू
(b) बुक्सा
(c) भोटिया
(d) राजी
Answer - (c)
(59) कौन सी जनजाति में मातृसत्तात्मक प्रधान प्रथा प्रचलित है-
(a) भोटिया
(b) राजी
(c) थारू
(d) बुक्सा
Answer - (c)
(60) "हेवल घाटी" आंदोलन क्या है?
(a) टिहरी गढ़वाल में कटाल्डी गांव में चुना पत्थर खोदान के विरुद्ध ग्रामीणों का आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन का नया रूप
(c) हवेल मछली की रक्षा हेतु आंदोलन
(d) विद्युत परियोजना से संबंधित है
Answer - (b)
(61) लोकनृत्य नहीं है-
(a) चौफुला
(b) झूमैलो
(c) छोलिया
(d) शगुन-आंखर
Answer - (d)
(62) वर्तमान समय में वह स्थान जहां प्राचीन गोविषाण नगर स्थापित था-
(a) काशीपुर
(b) बाजपुर
(c) रुद्रपुर
(d) रामनगर
Answer - (a)
(63) वैकुण्ड चतुर्दशी मेले का आयोजन स्थल है-
(a) पौड़ी
(b) चमोली
(c) मंसूरी
(d) श्रीनगर
Answer - (d)
(64) राजभवन जो इंग्लैंड के बरनिघम पैलेस की शैली में 1897 में निर्मित किया गया स्थित है-
(a) मंसूरी
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) टिहरी
Answer - (c)
(65) कुणिंद मुद्राओं में किस लिपि में अंकन हुआ है-
(a) खरोष्ठी
(b) ब्राह्मी
(c) a तथा b दोनों
(d) देवनागरी
Answer - (c)
(66) 1903 में उत्तरांचल के युवकों ने "हैप्पी क्लब" की स्थापना क्यों की-
(a) राजनीतिक चेतना के लिए
(b) सांस्कृतिक चेतना के लिए
(c) मनोरंजन के लिए
(d) व्यापार के लिए
Answer - (a)
(67) चित्रकला का किस वंश ने सर्वाधिक प्रश्रय दिया-
(a) पंवार
(b) चंद
(c) गोरखा
(d) कुणिन्द
Answer - (a)
(68) जिला ब्रिटिश गढ़वाल का निर्माण कब किया गया-
(a) 1839
(b) 1815
(c) 1825
(d) 1842
Answer - (a)
(69) यदि बीते कल से पहला दिन बुधवार था, तो रविवार कब होगा?
(a) आज से 3 दिन बाद
(b) आने वाला कल
(c) आज
(d) आने वाले कल से अगला दिन
Answer - (d)
(70) दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनके आगे दो निष्कर्ष/मान्यताएं,I और II निकाले गए है। आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामानता ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता है आपको निर्णय करना है कि दिए गए वक्तव्य में से कौन सा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष/मानता निकाला जा सकता है अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए।
वक्तव्य :
1. कोई शिक्षक साइकिल पर विद्यालय नहीं आता है।
2. आनंद साइकिल पर विद्यालय आता है।
निष्कर्ष :
I. आनंद शिक्षक नहीं है।
II. आनंद विद्यार्थी है।
(a) केवल निष्कर्ष II. निकलता है।
(b) दोनों निष्कर्ष नहीं निकलते ।
(c) केवल निष्कर्ष I. निकलता है।
(d) दोनों निष्कर्ष निकलते हैं।
Answer - (c)
(71) दिए गए विकल्पों में से ऐसा शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता हो।
ADMINISTRATION
(a) STRAIN
(b) TRADTION
(c) RATION
(d) SITUATION
Answer - (d)
(72) SELECTION को कूट भाषा में 856539742 लिखा जाता है, तो SESSION को लिखा जाएगा-
(a) 8397428
(b) 8688472
(c) 8588742
(d) 8588427
Answer - (c)
(73) एक औरत की ओर इशारा करते हुए सोनाली ने कहा "उसकी बहन मेरी पुत्री की माता की माता है।" औरत सोनाली से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नानी
(b) माता
(c) मौसी
(d) भाभी
Answer - (c)
(74) एक सुबह राजू सूर्य की ओर चला। थोड़ी देर बाद वह बाएं घूमा और फिर अपने बाएं घुमा। तक किस दिशा की ओर है ?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) पूरब
Answer - (c)
(75) सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर की श्रेणी में निम्न में से किसे स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया ?
(a) कानपुर
(b) प्रयागराज
(c) हरिद्वार
(d) वाराणसी
Answer - (c)
(76) रानीपुर वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश
Answer - (b)
(77) कंप्यूटर बंद करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ,?
(a) लाग आउट
(b) सट डाउन
(c) रिफ्रेश
(d) सटअप
Answer - (b)
(78) मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 6
Answer - (b)
(79) कंप्यूटर मशीनों एवं कल पुर्जों को क्या कहा जाता है ?
(a) हार्डवेयर
(b) सॉफ्टवेयर
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(80) 100 से अधिक शहरी स्थानीय निकाय श्रेणी में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 में उत्तराखंड का कौन सा स्थान रहा
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer - (c)
(81) निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण कौन सा है?
(a) अरे ! तुम यहां कैसे?
(b) गणेश जोर-जोर से पड़ता है।
(c) तुम्हारे पीछे रमेश बैठा है।
(d) सुबह तुम पार्क की ओर क्यों जा रहे थे?
Answer - (b)
(82) "एक" का बहुवचन क्या है?
(a) बहुत
(b) अनेक
(c) ज्यादा
(d) दो
Answer - (b)
(83) जिस कार्य को क्या जाना असंभव हो-
(a) सम्भाव्य
(b) असाध्य
(c) साध्य
(d) सुसाध्य
Answer - (b)
(84) 'चणक' का तद्भभव शब्द है -
(a) खपरा
(b) खीर
(c) चना
(d) पलंग
Answer - (c)
(85) 'उपाध्यक्ष' में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) उत्
(b) उपा
(c) उप
(d) अपरि
Answer - (c)
(86) निम्न में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?
(a) बगुला
(b) लड़का
(c) डाकू
(d) आनन्द
Answer - (d)
(87) निम्नलिखित ध्वनियों में कौन-सा दंत्योष्ठ्य है?
(a) थ
(b) फ
(c) म
(d) व
Answer - (d)
(88) संस्कृत उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है?
(a) अनुजीवी
(b) अपशब्द
(c) लाचार
(d) प्रकर्ष
Answer - (c)
(89) लोगों ने शोरगुल करके डाकूओं को भगाया। उपरोक्त वाक्य कारक बताइए।
(a) कर्ता कारक
(b) करण कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) कर्म कारक
Answer - (d)
(90) निम्नलिखित में द्वंद समास बताइए?
(a) शोकाकुल
(b) सर्वोत्तम
(c) वीरपुरुष
(d) पाप-पुण्य
Answer - (d)
(91) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सरस्वती का पर्यायवाची नहीं है-
(a) शारदा
(b) इंदिरा
(c) वाग्देवी
(d) भारती
Answer - (b)
(92) शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(a) परिणति
(b) परणति
(c) परणिति
(d) परीणीत
Answer - (a)
(93) "ज्यों-ज्यों बूडें श्याम रंग, त्यों-त्यों उज्जवल होय", इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) विरोधाभास
(b) यमक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) पूमा
Answer - (a)
(94) 'आकाशदीप' और ‘कोसी का घटवार’ निम्नलिखित में से किसकी रचना है ?
(a) राजेश जोशी
(b) शेखर जोशी
(c) शैलेश मटियानी
(d) मंगलेश डबराल
Answer - (b)
(95) किसी घटना की रिपोर्ट या जल्दी में लिखा गया इतिहास कहलाता है -
(a) निबंध लेखन
(b) आलेख
(c) समाचार
(d) औपचारिक पत्र
Answer - (c)
(96) करियर, संगिनी, अनोखी, जोश उदाहरण हैं -
(a) दैनिक पत्र
(b) सप्ताहिक पत्र
(c) पाक्षिक पत्र
(d) मासिक पत्र
Answer - (b)
(97) साखी, सबद, रमैनी किनकी रचनाएं हैं -
(a) रसखान
(b) सूरदास
(c) कबीरदास
(d) तुलसीदास
Answer - (c)
(98) निम्न में से किस में यण संधि नहीं है -
(a) देव्यागमन
(b) पित्राज्ञा
(c) प्रत्येक
(d) महैश्वर्य
Answer - (d)
(99) 'कमल' किस प्रकार का शब्द है ?
(a) रूढ़
(b) यौगिक
(c) योगरूढ़
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(100) भाषा निर्माण की इकाइयों का सही अनुक्रम है ?
(a) शब्द, ध्वनि, वाक्य, पद
(b) शब्द, वाक्य, ध्वनि, पद
(c) पद, वाक्य, ध्वनि, शब्द
(d) ध्वनि, शब्द, पद, वाक्य
Answer - (d)
Sir jo police ki tayari kr ra he us ko es me kitne no tak chahiye the agr 90 ka phyecal he to ??
जवाब देंहटाएं70+ girls ke liye 60+ boys ke liye
हटाएं47 ka anss . Bageshwar hoga sir katiyouri ghati
जवाब देंहटाएं