उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
भारत के राष्ट्रपति, मंत्रिमंडल एवं संसद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न - top 50 mcq polity
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा भारतीय संविधान के सभी महत्वपूर्ण अनुच्छेदों का वर्णन अति सरल भाषा में किया गया है। जो उत्तराखंड भर्ती परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी है। यह भारतीय संविधान का (भाग-03) है जिसमें भारतीय संविधान के top 50+ mcq प्रश्न पूछे गए हैं। सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। भारतीय संविधान के सम्पूर्ण नोट्स प्राप्त करने के लिए मैसेज करें या टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।6396956412
भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्न
(1) राष्ट्रपति का चुनाव किस प्रणाली के आधार पर होता है?
(a) बहु संक्रमणीय
(b) एकल संक्रमणीय
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : - b
(2) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) उपराष्ट्रपति
Answer : - b
(3) राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल होता है?
(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 6 वर्ष
Answer : - d
(4) संसद का उच्च सदन कहा जाता है?
(a) लोकसभा
(b) विधानसभा
(c) विधान परिषद
(d) राज्यसभा
Answer : - d
(5) संयुक्त अधिवेशन में निर्णय किस आधार पर ले जाते हैं-
(a) बहुमत के आधार पर
(b) जनता के आधार पर
(c) राष्ट्रपति के आधार पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : - a
(6) मंत्री परिषद का निर्माण करता व संहारकार्ता कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) प्रधानमंत्री
(d) उपराष्ट्रपति
Answer : - c
(7) "भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा" । इस वाक्य का उल्लेख किस अनुच्छेद में मिलता है-
(a) 52
(b) 54
(c) 67
(d) 63
Answer : - d
(8) मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होता हैं ?
(a) राज्यसभा
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) लोकसभा
Answer : - d
(9) मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन से हुई है?
(a) 52 वा
(b) 61 वा
(c) 71 वा
(d) 85 वा
Answer : - b
(10) लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष -
(a) मीरा कुमार
(b) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c) शयनम आयंगर
(d) जी०वी० मावलंकर
Answer : - d
(11) कोई भी धन विधेयक है कि नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Answer :- d
(12) राष्ट्रपति पर महाभियोग लाने का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
(a) 53
(b) 61
(c) 75
(d) 52
Answer : - b
(13) लोक सभा का विघटन किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है?
(a) 85
(b) 84
(c) 81
(d) 80
Answer : - a
(14) राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति पद संभालता है-
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) पूर्व प्रधानमंत्री
(d) मुख्य न्यायाधीश
Answer : - d
(15) अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाए जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(c) मोरारजी देसाई
(d) नरसिंहा राव
Answer : - b
(16) राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस अनुच्छेद में है?
(a) 61
(b) 54
(c) 52
(d) 67
Answer : - a
(17) लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल है-
(a) 6 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 1 वर्ष
(d) 5 वर्ष
Answer : - d
(18) राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसे सौंपता है
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Answer : - b
(19) भारत की संसद के दो सत्रों के बीच का अधिकतम अंतराल
(a) 3 माह
(b) 6 माह
(c) 1 वर्ष
(d) 10 माह
Answer : - b
(20) मंत्री परिषद का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?
(a) 73
(b) 76
(c) 75
(d) 78
Answer : - c
(21) 'वार्षिक वित्तीय विवरण' का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) 240
(b) 112
(c) 212
(d) 110
Answer : - b
(22) लोकसभा के पिता की संज्ञा किसे दी गई है?
(a) जी०वी० मावलंकर
(b) डॉ० बी० आर० अंबेडकर
(c) हुकुम सिंह
(d) राजेंद्र प्रसाद
Answer : - a
(23) लोकसभा को समय से पूर्व भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) संसद
(d) प्रधानमंत्री
Answer : - a
(24) संसद का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
(a) 72
(b) 79
(c) 75
(d) 86
Answer : - b
(25) लोकसभा की वर्तमान सदस्य संख्या 545 कब तक यथावत रहेगी?
(a) 2020 तक
(b) 2030 तक
(c) 2025 तक
(d) 2026 तक
Answer : - d
(26) राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने की सूचना कितने दिन पूर्व दी जाती है?
(a) 14 दिन
(b) 20 दिन
(c) 10 दिन
(d) 18 दिन
Answer : - a
(27) उपराष्ट्रपति पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है
(a) 30 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 21 वर्ष
Answer : - b
(28) राष्ट्रपति को सरकार से सूचना प्राप्त करने की शक्ति है?
(a) अनुच्छेद 54(2)
(b) अनुच्छेद 78(1)
(c) उपरोक्त दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : - b
(29) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : - a
(30) भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे
(a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) वी०वी० गिरी
(d) प्रणव मुखर्जी
Answer : - a
(31) लोकसभा भंग किसके द्वारा की जाती है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राज्यसभा
(c) राष्ट्रपति
(d) संसद
Answer : - c
(32) मृत्युदंड क्षमा करने का अधिकार किसे होता है
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) महान्यायवादी
Answer : - a
(33) एकमात्र मुख्य न्यायाधीश जिन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला ?
(a) बी०एन० भगवती
(b) एम हिदायतुल्ला
(c) संजीव रेड्डी
(d) के० सुब्बा राव
Answer : - b
(34) भारत में निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) ज्ञानी जैल सिंह
Answer : - c
(35) संसद की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Answer : - d
(36) सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लगा था?
(a) पंजाब
(b) जम्मू कश्मीर
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
Answer : - a
(37) उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी मामलों को कौन देखता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : - c
(38) मंत्री परिषद व राष्ट्रपति के बीच कड़ी का काम करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) महान्यायवादी
(c) प्रधानमंत्री
(d) महाधिवक्ता
Answer : - c
(39) लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से कौन उत्तरदाई होते हैं?
(a) मंत्री परिषद
(b) लोकसभा
(c) महान्यायवादी
(d) राष्ट्रपति
Answer : - a
(40) एकमात्र प्रधानमंत्री जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया
(a) एच०डी० देवगौड़ा
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) पंडित नेहरू
(d) लाल बहादुर शास्त्री
Answer : - b
(41) राज्यसभा कब गठित हुई थी
(a) 4 मई 1952
(b) 8 मई 1952
(c) 4 अप्रैल 1951
(d) 3 अप्रैल 1952
Answer : - d
(42) लोकसभा का गठन कब हुआ था?
(a) 4 मई 1952
(b) 8 मई 1952
(c) 17 मई 1952
(d) 3 अप्रैल 1952
Answer : - c
(43) संविधान के किस भाग में नीति निदेशक का वर्णन है?
(a) भाग 3 में
(b) भाग 1 में
(c) भाग 2 में
(d) भाग 4 में
Answer : - d
(44) राष्ट्रपति लोकसभा में 2 सदस्यों को मनोनीत किस अनुच्छेद में करता है?
(a) 332
(b) 331
(c) 123
(d) 241
Answer : - b
(45) राज्यसभा का सभापति होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) महान्यायवादी
Answer : - c
(46) राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम सदस्य संख्या
(a) 245
(b) 552
(c) 550
(d) 250
Answer : - d
(47) राज्यसभा की प्रथम महिला महासचिव कौन थी?
(a) अमिता कौर
(b) स्नेहलता श्रीवास्तव
(c) सुषम स्वराज
(d) वी०एस० रमादेवी
Answer : - d
(48) भारत में महान्यायवादी की नियुक्ति करते हैं
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
Answer : - b
(49) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : - a
(50) लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र सौंपता है ?
(a) लोकसभा अध्यक्ष को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) राष्ट्रपति को
(d) महान्यायवादी को
Answer : - c
(51) राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3 वर्ष
Answer : - a
(52) लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल
(a) 5 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 9 वर्ष
Answer : - a
(53) किस सदन में वित्त मंत्री वार्षिक बजट पेश करते हैं
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) विधानसभा
(d) विधान परिषद
Answer : - a
(54) वित्त विधेयक का वर्णन किस अनुच्छेद में है
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 112
(c) अनुच्छेद 117
(d) अनुच्छेद 118
Answer : - c
(55) धन विधेयक को राज्यसभा अपने पास कितने दिन रखती है
(a) 12 दिन
(b) 14 दिन
(c) 6 महीने
(d) 12 महीने
Answer : - b
(56) प्रश्नकाल का समय कितना होता है?
(a) एक घंटा
(b) दो घंटा
(c) एक या आधा घंटा
(d) तीन घंटा
Answer : - a
(57) प्रश्नकाल का समय होता है?
(a) 12 : 00 से 02 : 00
(b) 12 : 00 से 01 : 00
(c) 11 : 00 से 12 : 00
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : - c
(58) मंत्री परिषद किस सदन के प्रति उत्तरदाई होते हैं
(a) उच्च सदन
(b) निम्न सदन
(c) ए बी दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : - b
(59) संसद भवन का डिजाइन तैयार किया
(a) जॉब चार्नाक
(b) एडवर्ड लुटियंस
(c) जॉन मेकर
(d) मार्टिन किंग
Answer : - b
(60) लोकसभा है
(a) उच्च सदन
(b) स्थाई सदन
(c) अस्थाई सदन
(d) निम्न सदन
Answer : - d
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.