उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड MCQ प्रश्नोत्तरी -21
उत्तराखंड के चारों धामों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
(1) निम्न में से कौन सा उत्तराखंड का धाम भारत के चार धामों में भी शामिल है ?
(a) विशाल बदरी
(b) जागेश्वर धाम
(c) कैदारनाथ धाम
(d) गंगोत्री धाम
Answer - (a)
(2) बद्रीनाथ मंदिर किस जिले में स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) चंपावत
(d) नैनीताल
Answer - (b)
(3) बद्रीनाथ मंदिर को पुराणों में किस नाम से जाना जाता है?
(a) योगसिद्धा
(b) मुक्तिप्रदा
(c) विशाला
(d) उपरोक्त सभी
Answer - (a)
(4) बद्रीनाथ मंदिर में किस भगवान की पूजा की जाती है?
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) सूर्य
(d) भैरव नाथ
Answer - (b)
(5) ऋग्वेद में यमुना का उल्लेख कितनी बार मिलता है ?
(a) 1 बार
(b) 3 बार
(c) 33 बार
(d) 9 बार
Answer - (b)
(6) बद्रीनाथ की समुद्र तल से ऊंचाई कितनी है?
(a) 3133 मीटर
(b) 3584 मीटर
(c) 3981 मीटर
(d) 4585 मीटर
Answer - (a)
(7) गंगोत्री मंदिर के कपाट प्रतिवर्ष किस दिन खुलते हैं
(a) फाल्गुन पूर्णिमा को
(b) बसंत पंचमी को
(c) चैत्र शुक्ल नवमी को
(d) अक्षय तृतीया को
Answer - (d)
(8) बद्रीनाथ मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) सरयू नदी
(b) अलकनंदा नदी
(c) भागीरथी नदी
(d) उपरोक्त सभी
Answer - (c)
(9) सूर्य कुंड जिसमें चावल के दाने डालने पर चावल पक के ऊपर आ जाते हैं वह स्थित है -
(a) यमुनोत्री
(b) गंगोत्री
(c) बद्रीनाथ
(d) केदारनाथ
Answer - (a)
(10) बद्रीनाथ में स्थित तप्त कुंड किस प्रकार का कुंड है
(a) गर्म कुंड
(b) ठंठा कुंड
(c) अम्लीय कुंड
(d) क्षारीय कुंड
Answer - (a)
(11) बद्रीनाथ मंदिर के लिए भूमि दान किस व्यक्ति ने की?
(a) पद्मदेव
(b) ब्रह्मदेव
(c) रामदेव
(d) कुमारदेव
Answer - (a)
(12) किस शासक ने बद्रीनाथ मंदिर का पूर्ण भव्य मंदिर बनवाया?
(a) बसंतदेव
(b) ललितसुर देव
(c) नरसिंह देव
(d) भू-देव
Answer - (b)
(13) बद्रीनाथ भगवान को किस प्रकार का भोग चढ़ाया जाता है?
(a) छप्पन भोग
(b) शोले भोग
(c) भात का भोग
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(14) बद्रीनाथ का पूर्ण भव्य मंदिर बनाने का श्रेय किस राजवंश वंश को दिया जाता है
(a) चंद वंश
(b) कत्यूरी वंश
(c) परमार वंश
(d) पौरव वंश
Answer - (b)
(15) बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की जाती है?
(a) थपलियाल पुजारियों द्वारा
(b) रावल पुजारियों द्वारा
(c) सेमवाल ब्राह्मण द्वारा
(d) जोशी ब्राह्मण द्वारा
Answer - (b)
(16) बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने का समय किस दिन निश्चित होता है?
(a) नाग पंचमी
(b) मकर सक्रांति
(c) बसंत पंचमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(17) बद्रीनाथ में कौन सा उत्सव मनाया जाता है?
(a) कढ़ाई उत्सव
(b) भतूज उत्सव
(c) अन्नकूट उत्सव
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(18) बद्रीनाथ मंदिर के कपाट कौन से महीने में खुलते हैं?
(a) फरवरी-मार्च
(b) अप्रैल-मई
(c) मई-जून
(d) जून-जुलाई
Answer - (b)
(19) बद्रीनाथ मंदिर का शीतकालीन आवास कहां है?
(a) जोशीमठ (चमोली)
(b) जखोली (रुद्रप्रयाग)
(c) उखीमठ (रुद्रप्रयाग)
(d) अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)
Answer - (a)
(20) आदि गुरु शंकराचार्य ने भगवान विष्णु की मुख्य प्रतिमा किस कुंड से निकालकर स्थापित की थी
(a) तप्त कुंड
(b) नारद कुंड
(c) सरस्वती कुंड
(d) सूर्य कुंड
Answer - (b)
(21) शीतकाल में भगवान बद्रीनाथ की पूजा किस मंदिर में होती है?
(a) नरसिंह मंदिर
(b) विश्वनाथ मंदिर
(c) परशुराम मंदिर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(22) बद्रीनाथ मंदिर के रावल पुजारियों का मूल निवास है
(a) मैसूर
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) ओडिशा
Answer - (c)
(23) बद्रीनाथ के पास माणा में कौन सी गुफाएं स्थित नहीं है?
(a) मुचकुंद गुफा
(b) गरुड़ गुफा
(c) व्यास गुफा
(d) ध्यान गुफा
Answer - (d)
(24) गंगोत्री मंदिर के कपाट किस त्यौहार के दिन बंद होते हैं?
(a) रक्षाबंधन के दिन
(b) मकर संक्रान्ति के दिन
(c) भैया दूज के दिन
(d) होली के दिन
Answer - (c)
(25) गंगोत्री मंदिर के पुजारी कहां के निवासी होते हैं ?
(a) थापली गांव
(b) मुखवा गांव
(c) माणा गांव
(d) खरसाली
Answer - (b)
(26) 1816 ईसवी में गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचने वाला प्रथम यूरोपियन कौन था
(a) हेनरी रैमजे
(b) फ्रेडरिक विल्सन
(c) कैप्टन रीपर
(d) जे.बी फ्रेजर
Answer - (d)
(27) निम्न में से गंगोत्री मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अमर सिंह थापा
(b) प्रताप शाह
(c) नागेश्वर शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(28) शीत ऋतु में यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद पूजा कहां होती है
(a) मुखवा गांव में
(b) खरसाली गांव में
(c) मक्कूमठ में
(d) हर्षिल में
Answer - (b)
(29) आधुनिक यमुनोत्री मंदिर का निर्माण किस महाराजा द्वारा किया गया
(a) कैप्टन रीपर
(b) महारानी गुलेरिया
(c) प्रताप शाह
(d) अमर सिंह थापा
Answer - (c)
(30) बंदरपूंछ पर्वत का प्राचीन नाम क्या है?
(a) कालिंदी पर्वत
(b) धौलागिरी पर्वत
(c) भंसाली पर्वत
(d) कसेरब्रूम पर्वत
Answer - (a)
(31) यमुनोत्री मंदिर के कपाट कब खुलते हैं ?
(a) वैशाख शुक्ल के तृतीया पक्ष
(b) बसंत पंचमी
(c) चैत्र शुक्ल नवमी
(d) वैशाख पूर्णिमा
Answer - (a)
धन्यवाद गुरुदेव 🙏
जवाब देंहटाएं