उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Ukpsc online test series 2023
उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर -45
उत्तराखंड पुलिस की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
विशेष ध्यान दें - देवभूमि उत्तराखंड द्वारा बिना किसी फीस के उत्तराखंड पुलिस के लिए विशेष मॉक टेस्ट सीरीज चलाई जा रही है। सभी मॉक टेस्ट देने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। प्रतिदिन टेस्ट -70 marks (सिलेबस के अनुसार) कृपया शेयर जरुर करें।
Ukpcs test series (mock test - 45)
Total - 100 Marks (cutt off 70)
(1) शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
(a) दीर्घायु
(b) दीरघायु
(c) दीघायु
(d) दीघीयु
(2) निम्न में से सही वाक्य का चयन कीजिए?
(a) सीता का चरित्र अच्छी है।
(b) सीता को चरित्र अच्छा है।
(c) सीता का अच्छा चरित्र है।
(d) सीता का चरित्र अच्छा है।
(3) 'ओजस्वी' का विलोम शब्द क्या है?
(a) मंद
(b) भीरू
(c) निस्तेज
(d) उपरोक्त कोई नहीं
(4) लाभ के लिए व्यापार या शेयर आदि खरीदने में पूंजी लगाना के लिए एक शब्द है-
(a) निवेश
(b) अनुवेश
(c) परिवेश
(d) उपनिवेश
(5) "अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता" मुहावरे का अर्थ है-
(a) स्वयं कार्य करना चाहिए
(b) विपत्ति में पड़े बिना अच्छा फल मिल जाना
(c) प्रयत्न किए बिना वास्तविकता सामने नहीं आती
(d) उपरोक्त कोई नहीं
(6) वाक्य में क्रिया तथा संज्ञा-सर्वनाम के बीच पाए जाने वाले संबंधों....................को कहते हैं?
(a) कारक
(b) विशेषण
(c) वचन
(d) इनमें से कोई नहीं
(7) "ऋग्वेद" की मूल रचना..............भाषा में हुई थी?
(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) शौर सैनी
(d) इनमें से कोई नहीं
(8) दिये गये शब्दों में से भिन्न अर्थ वाला शब्द है -
(a) तुरंग
(b) मृगेंद्र
(c) मृगराज
(d) व्याघ्र
(9) 'सहानुभूति' का विलोम है
(a) प्रेम
(b) घृणा
(c) तिरस्कार
(d) लगाव
(10) 'श्लाघा' किसका पर्यायवाची है?
(a) आलोचना
(b) प्रशंसा
(c) निंदा
(d) इनमें से कोई नहीं
(11) 'मुरली गांव से चला गया' वाक्य में कौन सा कारक है?
(a) कर्म
(b) संबंध
(c) संबोधन
(d) अपादान
(12) इनमें से कौन जातिवाचक संज्ञा है?
(a) लड़का
(b) राधा
(c) हिमालय
(d) गंगा
(13) 'जरीबाना' शब्द का अर्थ है
(a) मुरझाना
(b) जमा करना
(c) जुर्माना
(d) बुनना
(14) हिंदी में छायावाद युग का समय माना जाता है?
(a) 1918 से 1936
(b) 1900 से 1920
(c) 1936 से 1942
(d) कोई नहीं
(15) "महाशय" को स्त्रीलिंग में बदलने पर क्या शब्द बनेगा?
(a) महाशयी
(b) महाशाया
(c) महाशिनी
(d) महाशिया
(15) "जब तक वह घर पहुंचा उसके पिता जा चुके थे"
(a) सरल वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
(16) ललना, कांता, अंगना और कामिनी किसके पर्यायवाची शब्द है?
(a) हिरन
(b) स्त्री
(c) चंद्र
(d) नदी
(17) "कई लोग आए थे" इस वाक्य में 'कई' किस प्रकार का विशेषण है?
(a) गणना वाचक
(b) क्रम वाचक
(c) निश्चित संख्यावाचक
(d) अनिश्चित संख्यावाचक
(18) निम्नलिखित में मूल धातु की पहचान करें?
(a) आना
(b) जाना
(c) जाए
(d) आ
(19) रहीम रत्नावली रचना है-
(a) रसखान
(b) कबीर
(c) रहीम
(d) केशवदास
(20) जिस वाक्य से संदेश या संभावना प्रकट हो उसे कहते हैं
(a) संकेतार्थक वाक्य
(b) इच्छार्थक वाक्य
(c) विस्मयादिबोधक
(d) संदेश सूचक वाक्य
(21) चांदपुर गढ़ समराज स्थापित हुआ है?
(a) पौड़ी गढ़वाल में
(b) हरिद्वार में
(c) चमोली में
(d) पिथौरागढ़ में
(22) लक्षद्वीप समूह में.............स्थित है?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) दक्षिण चीन सागर
(c) लाल सागर
(d) अरब सागर
(23) निम्न में कौन सार्क के सदस्य हैं?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) अफगानिस्तान
(d) उपरोक्त सभी
(24) यूनेस्को का मुख्यालय कहां है?
(a) पेरिस
(b) हेग
(c) न्यूयॉर्क
(d) इनमें से कोई नहीं
(25) 'आइरिन पंत' को किस और नाम से जाना जाता है?
(a) अल्मोड़ा की बेटी
(b) कुमाऊं की रानी
(c) पाकिस्तान की बहू
(d) a और c दोनों
(26) गलत युग्म में का चयन कीजिए
(a) भारत माता मंदिर - हरिद्वार
(b) कैंची धाम - अल्मोड़ा
(c) कालीमठ. - रुद्रप्रयाग
(d) कुंजापुरी - टिहरी
(27) आई०एफ०पी० से क्या आशय है?
(a) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(b) इंटरनेट सिस्टम प्रोटोकाल
(c) इंटरनेट सिस्टम प्रोग्राम
(d) इनमें से कोई नहीं
(28) निम्नलिखित में से कौन सा मेला जौनसारी अनुसूचित जनजाति से संबंधित है?
(a) नंदा देवी मेला
(b) मंसा देवी मेला
(c) महासू देवता मेला
(d) इनमें से कोई नहीं
(29) किस बौद्ध ग्रंथ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं
(a) दीर्घ निकाय
(b) विनय पिटक
(c) अभिधम्म पिटक
(d) विभाषा शास्त्र
(30) निम्न में से कौन होमरूल आंदोलन से जुड़ा था?
(a) सी० आर० दास
(b) एस० सुब्रह्मण्यम
(c) महात्मा गांधी
(d) बी०जी० तिलक
(31) निम्न चार वेद में से किसमें जादुई माया, चिकित्सा, वशीकरण एवं ब्रह्म तत्व का वर्णन है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) सामवेद
(32) मुगल बादशाहों में किस ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
(33) 1 घंटे में पृथ्वी कितनी देशांतरीय दूरी को पार करती है?
(a) 15 डिग्री
(b) 30 डिग्री
(c) 60 डिग्री
(d) 90 डिग्री
(34) विश्व में सबसे विशाल महाद्वीप है?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) एशिया
(d) यूरोप
(35) राज्यसभा विघटित होती है
(a) कभी नहीं
(b) 2 वर्ष बाद
(c) 3 वर्ष बाद
(d) 5 वर्ष बाद
(36) ओणम किस राज्य का प्रमुख त्योहार है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) बिहार
(37) भारत का कौन सा राज्य "चीनी का कटोरा" कहलाता है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(38) संयुक्त राष्ट्र महासभा की राजदूत बनाने वाली प्रथम महिला?
(a) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
(b) वी०के० कृष्ण मैनन
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) गोपाल स्वामी आयंगर
(39) भारतीय हीरा संस्थान कहां स्थित है?
(a) नई दिल्ली में
(b) हैदराबाद में
(c) बेंगलुरु में
(d) सूरत में
(40) नेहरू कप का संबंध है?
(a) हॉकी से
(b) क्रिकेट से
(c) टेनिस से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(41) दूध की शुद्धता मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(a) मैनोमीटर
(b) ओडोमीटर
(c) लैक्टो मीटर
(d) पाइरोमीटर
(42) पराक्रम के लिए भारत का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?
(a) अशोक चक्र
(b) जीवन रक्षा पदक
(c) परमवीर चक्र
(d) महावीर चक्र
(43) "वंदे मातरम" के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(a) रविंद्र नाथ टैगोर
(b) अरविंद घोष
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) बंकिम चंद्र चटर्जी
(44) भारत का केंद्रीय बैंक है?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) रिवर्ज बैंक ऑफ इंडिया
(c) नेशनल बैंक ऑफ इंडिया
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(45) गेट-वे ऑफ इंडिया कहां स्थित है-
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) चंडीगढ़
(46) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(a) बिनसर में वीणेश्वर का प्राचीन मंदिर है
(b) देवप्रयाग में प्राचीन रघुनाथ मंदिर हैं
(c) प्रसिद्ध गुर्जर मल मंदिर गंगोलीहाट में स्थित है
(d) इनमें से कोई नहीं
(47) निम्न में से किस जगह पर विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन नहीं हुआ?
(a) पोर्ट लुइस
(b) न्यूयॉर्क
(c) लंदन
(d) इनमें से कोई नहीं
(48) 'मौलाराम का दंपत्ति' नामक चित्र किसे समर्पित है?
(a) सुदर्शन शाह
(b) प्रदीप शाह
(c) प्रघुम्न शाह
(d) कीर्ति शाह
(49) प्रथम बार परिसीमन आयोग की स्थापना कब हुई?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1962
(d) 2002
(50) संयुक्त राज्य अमेरिका के केंद्रीय विधान मंडल को क्या कहते हैं?
(a) कांग्रेस
(b) फेडरल असेंबली
(c) क्नेसेट
(d) पार्लियामेंट
(51) श्री हरिकोटा रेंज, जो कि भारत का उपग्रह छोड़ने का केंद्र है किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(52) विख्यात "ऑस्कर पुरस्कार" निम्न संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है-
(a) अमेरिकी चलचित्र संगठन
(b) विश्व फिल्म सोसाइटी
(c) अमरिकी फिल्म सोसाइटी
(d) अमेरिकी विज्ञान, कला एवं चलचित्र अकादमी
(53) विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है?
(a) टिटीकाका झील
(b) विक्टोरिया झील
(c) बैकाल झील
(d) मृत सागर
(54) जयदेव द्वारा लिखित ग्रंथ निम्न में से कौन है?
(a) पद्मावत
(b) गीत गोविंद
(c) नीति शतक
(d) लीलावती
(55) ओपेक (OPEC) की स्थापना कब हुई?
(a) 1965 में
(b) 1960 में
(c) 1968 में
(d) 1970 में
(56) निम्नलिखित में से किसमें भारतीय सदस्य राष्ट्र नहीं है
(a) G15
(b) SAARC
(c) IMF
(d) ASEAN
(57) ब्रिटेन की मुद्रा है?
(a) पाउण्ड
(b) लीरा
(c) ज्लोति
(d) क्रोन
(58) राज्य अभिलेखागार स्थित है?
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) पौड़ी
(d) अल्मोड़ा
(59) लक्ष्मण गंगा किस नदी की सहायक नदी है?
(a) अलकनंदा की
(b) गंगा की
(c) भागीरथी की
(d) मंदाकिनी की
(60) निम्न में से किस राज्य में नंदा देवी महोत्सव मनाया जाता है?
(a) उत्तराखंड
(b) मणिपुर
(c) राजस्थान
(d) बिहार
(61) उत्तराखंड में निम्न में से प्रथम वन्य जीव संरक्षण क्षेत्र टाइगर रिजर्व है?
(a) नंदा देवी मंडल
(b) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(c) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) दिनेश्वर वन्य जीव अभ्यारण्य
(62) किग्री-बिग्री, नीति, शैल-शाल दारमा क्या है?
(a) नदियां
(b) पहाड़ियां
(c) दर्रे
(d) धार्मिक स्थल
(63) राज्य के किस मंदिर को पांचवा धाम बनाने की घोषणा की गई?
(a) जागेश्वर
(b) गोलू देवता
(c) कैंची धाम
(d) बिरजू बद्री
(64) टिहरी में घंटाघर का निर्माण किस राजा द्वारा किया गया था?
(a) पृथ्वी शाह
(b) नरेंद्र शाह
(c) प्रताप शाह
(d) कीर्ति शाह
(65) 'भारत रत्न' से सम्मानित उत्तराखंड की एकमात्र विभूति कौन है?
(a) भीमसेन जोशी
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) जनरल बी०सी० जोशी
(d) एच०एन० बहुगुणा
(66) उत्तराखंड का सबसे गंदा प्रदूषित शहर कौन सा है?
(a) रुद्रपुर
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) काशीपुर
(67) भारत जब स्वतंत्र हुआ तो टिहरी रियासत गढ़वाल का राजा कौन था-
(a) प्रताप शाह
(b) नरेंद्र शाह
(c) मानवेंद्र शाह
(d) कीर्ति शाह
(68) नहान पर्वत श्रृंखलाएं स्थित है?
(a) देहरादून के निकट
(b) हरिद्वार के निकट
(c) ऋषिकेश के निकट
(d) हल्द्वानी के निकट
(69) उत्तराखंड के निम्न जनपदों में कौन सा नेपाल की सीमा से लगा हुआ है?
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) पिथौरागढ़
(c) उत्तरकाशी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(70) ऊपरी गंगा नहर का उद्भव स्थान है?
(a) हरिद्वार
(b) कालागढ़
(c) कर्ण प्रयाग
(d) टिहरी
(71) उत्तराखंड का प्रथम उल्लेख किस प्राचीन धार्मिक ग्रंथ में मिलता है?
(a) यजुर्वेद
(b) सामवेद
(c) अथर्ववेद
(d) ऋग्वेद
(72) राज्य की 5 लोकसभा सीटों में से कितनी एस.सी. के लिए सुरक्षित है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(73) उत्तराखंड हाई कोर्ट देश का कौनसा हाईकोर्ट है?
(a) 28 वां
(b) 18 वां
(c) 19 वां
(d) 17 वां
(74) पवल्या किस अंग पर पहने जाने वाला आभूषण है?
(a) पैरों की अंगुली में
(b) हाथ में
(c) कान में
(d) नाक में
(75) हिमालय दर्शन योजना शुरू हुई?
(a) 2017
(b) 2016
(c) 2015
(d) 2009
(76) निम्न में से हेस्को संस्था के संस्थापक कौन है?
(a) जगत सिंह चौधरी
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) अनिल प्रकाश जोशी
(d) चंडी प्रसाद भट्ट
(77) 24 जुलाई 1979 को पृथक पर्वतीय राज्य के गठन हेतु "उत्तराखंड क्रांति" दल की स्थापना कहां हुई?
(a) देहरादून
(b) मंसूरी
(c) उखीमठ
(d) अल्मोड़ा
(78) उत्तराखंड में पाई जाने वाली ओक वृक्ष की प्रमुख प्रजाति है?
(a) बांज
(b) मोरू
(c) खर्सू
(d) ये सभी
(79) उत्तराखंड में 'ढोल सागर पुस्तक' के लेखक कौन है?
(a) जगमोहन रौतेला
(b) गिरीश तिवारी
(c) अरुण जखमुला
(d) केशवदास अनुरागी
(80) राज्य के जुबिन नौटियाल किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) कला
(b) खेल
(c) संगीत
(d) इनमें से कोई नहीं
(81) दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर/आकृति संख्या युग्म चुनिए-
(a) लोहा
(b) एलुमिनियम
(c) लकड़ी
(d) तांबा
(82) ACE, BDF, GIK, HJL, ?
(a) MOQ
(b) NPR
(c) JLM
(d) LMN
(83) विजय कहता है, "आनंद की माता मेरी माता की एकमात्र पुत्री है।" आनंद विजय से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) पिता
(c) भांजा
(d) दादा
(84) P, Q, R और S चार मित्र हैं। लंबाई में P, Q से छोटा है, लेकिन R से लंबा है, जो S से छोटा है। उन सभी में लंबाई में सबसे छोटा कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(85) यदि किसी कूट भाषा में EDITION को 3891965 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में TIDE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 3819
(b) 1983
(c) 1839
(d) 1586
(86) दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का एक बार प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
ACCESSORY
(a) ROSES
(b) CAESOR
(c) ACCESS
(d) RECESS
(87) दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा।
ab__abb_ab_a
(a) baab
(b) abab
(c) abba
(d) aaba
(88) दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर चुनिए-
(a) KJML
(b) GFIH
(c) TSVU
(d) ZABY
(89) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड उदाहरण है?
(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
(b) प्रोसेसिंग डिवाइस का
(c) ऑपरेशन सिस्टम का
(d) उपर्युक्त सभी का
(90) IBM का पूरा नाम क्या है?
(a) International Business Machine
(b) International Backup Machine
(c) Information Backup Machine
(d) Information Business Machine
(91) लाइनेक्स किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(a) शेयरवेयर
(b) हिडन टाइप
(c) कमर्शियल
(d) ओपन सार्स
(92) केलकुलेटर का आविष्कार किसने किया था?
(a) चार्ल्स बैबेज ने
(b) पास्कल ने
(c) जे०पी०एकर्ट ने
(d) इनमें से कोई नहीं
(93) इंडेक्स हाल किससे संबंधित है?
(a) पेंटर से
(b) सीपीयू से
(c) फ्लापी डिस्क से
(d) हार्ड डिस्क से
(94) मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022 किन्हें प्रदान किया जाएगा ?
(a) विराट कोहली
(b) लक्ष्यसेन
(c) पी. वी. सिन्धु
(d) अचंता शरत कमल
(95) 11 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर 'स्टैच्यू ऑफ प्रोस्पेरिटी' का अनावरण किया है ?
(a) हैदराबाद
(b) बेंगलुरु
(c) भोपाल
(d) कोटा
(96) हाल ही में किन्हें लेखा महानियंत्रक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) अरुंधति भट्टाचार्य
(b) ऋतुराज अवस्थी
(c) भारती दास
(d) इनमें से कोई नहीं
(97) चर्चा में रहे आरिफ मोहम्मद खान किस राज्य के गवर्नर हैं ?
(a) हैदराबाद
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(98) हाल ही में राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल अवार्ड किन्हें प्रदान किया गया है ?
(a) मीनाक्षी सती
(b) शशि कला पांडे
(c) अनुराधा जोशी
(d) एकता बिष्ट
(99) गरुण शक्ति –VII युद्धाभ्यास भारत और .......... के बीच आयोजित किया गया ।
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) आस्ट्रेलिया
(d) जापान
(100) "अमनगढ़ टाइगर रिजर्व" किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.