उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Ukpsc test series
Uk online mock test series 2022
(Mock Test -41)
विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड पुलिस की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
विशेष ध्यान दें - देवभूमि उत्तराखंड द्वारा बिना किसी फीस के उत्तराखंड पुलिस के लिए विशेष मॉक टेस्ट सीरीज चलाई जा रही है। सभी मॉक टेस्ट देने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। प्रतिदिन टेस्ट -65 marks (सिलेबस के अनुसार)
Ukpcs test series (mock test-41)
Total - 100 Marks (cutt off 65)
(1) 'वन्दे मातरम्' योजना किसके लिए है-
(a) वरिष्ठ नागरिक के लिए
(b) गर्भवती महिलाओं के लिए
(c) बाल श्रमिकों के लिए
(d) विकलांगों के लिए
Answer - (b)
(2) "WTO" का पूर्ववर्ती नाम है-
(a) UNCTAD
(b) UNIDO
(c) GATT
(d) OECD
Answer - (c)
(3) 'इन्द्र- 1' और 'इन्द्र- 2' क्या है-
(a) प्रक्षेपास्त्र
(b) रडार
(c) हेलीकॉप्टर
(d) नौका
Answer - (b)
(4) 'ओलंपिक मशाल' जलाने की प्रथा कब से प्रारंभ हुई-
(a) 1912
(b) 1928
(c) 1968
(d) 1944
Answer - (b)
(5) एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है-
(a) पनामा
(b) मनीला
(c) बैंकाक
(d) सियोल
Answer - (b)
(6) 'नोबेल पुरस्कार' किसकी स्मृति में दिये जाते है-
(a) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(b) अल्फ्रेड वासर
(c) अल्फ्रेड नोबेल
(d) अल्फ्रेड मालरॉक्स
Answer - (c)
(7) प्रथम ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने निम्नलिखित में से कौन था-
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) हालवेल
(d) समजॉन मैकफर्सन
Answer - (b)
(8) भारत में प्रत्येक वर्ष 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया जाता है-
(a) 11 जनवरी को
(b) 25 अगस्त को
(c) 12 जनवरी को
(d) 16 नवंबर को
Answer - (c)
(9) 'भारतीय सांख्यिकीय' संस्थान कहां स्थित है-
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु
Answer - (b)
(10) 'गीता रहस्य' नामक पुस्तक के रचनाकार है-
(a) रविंद्र नाथ टैगोर
(b) स्वामी दयानंद
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) स्वामी विवेकानंद
Answer - (c)
(11) 11वीं अनुसूची का संबंध किससे है-
(a) वेतन भत्ते
(b) भूमि सुधार
(c) पंचायती राज
(d) शपथ
Answer - (c)
(12) नाथुला पास है-
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू कश्मीर
(d) सिक्किम
Answer - (d)
(13) रणथंभौर वन्य प्राणी अभ्यारण किस हेतु प्रसिद्ध है-
(a) गैंडा
(b) हाथी
(c) टाइगर
(d) हिरण
Answer - (c)
(14) सोने की खान कोलार किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Answer - (c)
(15) 'विक्टोरिया प्रपात' किस नदी पर स्थित है?
(a) कांगो नदी
(b) जांबेजी नदी
(c) पीली नदी
(d) लूनी नदी
Answer - (b)
(16) विश्व का सबसे चौड़ा जलडमरू मध्य कौन सा है?
(a) डेविस
(b) भारत
(c) पाक
(d) जिब्राल्टर
Answer - (a)
(17) अफ्रीका के उष्ण घास के मैदान है-
(a) वेल्ड
(b) प्रेयरी
(c) सवाना
(d) पंपास
Answer - (c)
(18) बुसमेन जनजाति निवास करती है-
(a) कालाहारी मरुस्थल
(b) अमेजन घाटी
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer - (a)
(19) संथालो की सर्वाधिक जनसंख्या है-
(a) झारखण्ड
(b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तरप्रदेश
(d) असम
Answer - (a)
(20) पृथ्वी का ऊपरी सतह क्या कहलाती है?
(a) सियाल
(b) क्रस्ट
(c) कोड
(d) सीमा
Answer - (b)
(21) दिल्ली स्थित जंतर-मंतर को किसने बनाया था?
(a) महाराणा प्रताप
(b) महाराणा रंजीत सिंह ने
(c) महाराजा जयसिंह द्वितीय
(d) सवाई भान सिंह ने
Answer - (c)
(22) आगरा शहर की स्थापना 1504 ई० में किसने की थी-
(a) शाहजहां
(b) सिकंदर लोदी
(c) औरंगजेब
(d) बहलोल लोदी
Answer - (b)
(23) अशोक के शिलालेखों को पहली बार किसने पढ़ा था?
(a) जेम्स प्रिसेप
(b) दयाराम साहनी
(c) टालमी
(d) राखलदास
Answer - (a)
(24) सिखों के 9वे गुरु कौन थे-
(a) गुरु नानक
(b) गुरु हरगोविंद
(c) गुरुतेग बहादुर
(d) गुरु अर्जुन देव
Answer - (c)
(25) अकबर ने दीन - ए - इलाही धर्म को कब चलाया था-
(a) 1582 ई०
(b) 1584 ई०
(c) 1588 ई०
(d) 1592 ई०
Answer - (a)
(26) स्वतंत्र भारत का प्रथम बजट किसने पेश किया-
(a) आर० के० षन्मुखम शेट्टि
(b) मोरारजी देसाई
(c) मनमोहन सिंह
(d) पंडित चिदम्बरम
Answer - (a)
(27) आर्थिक उदारीकरण का जनक किसे कहा जाता है?
(a) डॉ मनमोहन सिंह
(b) पी चिदंबरम
(c) अरुण जेटली
(d) डैम्बलर
Answer - (a)
(28) किस पंचवर्षीय योजना के तहत निर्धनता को पूर्णता समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया-
(a) दसवीं
(b) आठवीं
(c) चौथी
(d) पांचवी
Answer - (b)
(29) विश्व में सर्वाधिक बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश कौन सा है-
(a) चीन
(b) जापान
(c) कनाडा
(d) अमेरिका
Answer - (d)
(30) सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य है-
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
Answer - (b)
(31) वर्णमाला किसे कहते हैं-
(a) शब्द समूह को
(b) वर्ण को
(c) व्यवस्थित वर्ण समूह
(d) शब्द गणना को
Answer - (c)
(32) निम्नलिखित में से उच्चारण स्थान के आधार पर मूर्धन्य व्यंजन बताइए-
(a) ग, घ
(b) ज, झ
(c) ड, ढ
(d) प, फ
Answer - (c)
(33) कृष्ण क्रांति किससे संबंधित है-
(a) उर्वरक
(b) मसाला
(c) तेल से
(d) पेट्रोलियम से
Answer - (d)
(34) शब्दों में उपसर्ग पहचानिए अभ्यास, अभिमुख, अभियान
(a) अप
(b) अध
(c) अन
(d) अभि
Answer - (d)
(35) निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द नहीं है-
(a) रत्न
(b) मोती
(c) नकल
(d) बचपन
Answer - (c)
(36) ‘मित्रता’ किस संज्ञा का उदाहरण है?
(a) भाववाचक
(b) जातिवाचक
(c) समूहवाचक
(d) द्रव्यवाचक
Answer - (a)
(37) निम्नलिखित में से सही संधि विच्छेद कौन सा है?
(a) परम + आत्मा
(b) परम + आत्म
(c) परमा + आत्मा
(d) परम + मात्मा
Answer - (a)
(38) 'मगही' किस उपभाषा की बोली है?
(a) राजस्थानी
(b) पश्चिमी हिन्दी
(c) बिहारी
(d) पूर्वी हिंदी
Answer - (c)
(39) 'जलमग्न' शब्द में समास होगा-
(a) द्वन्द्व समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) कर्मधारय समास
Answer - (c)
(40) 'संभव है कल मैं ना जाऊं' इस वाक्य की बात करें।
(a) सामान्य भविष्य
(b) संभाव्यभविष्य
(c) हेतुमद्भविष्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(41) अनेकार्थी शब्द 'नाग' का निम्नलिखित में से एक अर्थ है-
(a) पारा
(b) रथ
(c) हाथी
(d) मोक्ष
Answer - (c)
(42) 'ऋजु' - शब्द का विलोम है-
(a) वक्र
(b) तक्र
(c) सीधा
(d) विरल
Answer - (a)
(43) इनमें एक शब्द 'वात' का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) प्रकंपन
(b) मारुति
(c) हुताशन
(d) अनिल
Answer - (c)
(44) "चिकना घड़ा होना" मुहावरे का सही अर्थ है-
(a) चिकना चोपड़ा होना
(b) समृद्ध होना
(c) निर्लज्ज होना
(d) मधुरभाषी होना
Answer - (c)
(45) "तद्भव" शब्द निर्दिष्ट कीजिए-
(a) आधा
(b) कूप
(c) विधा
(d) व्योम
Answer - (a)
(46) निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण है-
(a) अंधेरा
(b) धीरे-धीरे
(c) चाल-चलन
(d) सुन्दर
Answer - (b)
(47) "दोनों" शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण है?
(a) समुदायक बोधक
(b) पुनरुक्ति बोधक
(c) स्थानवाचक
(d) कालवाचक
Answer - (a)
(48) 'विनयपत्रिका' के रचयिता के नाम है-
(a) सूरदास
(b) कबीरदास
(c) तुलसीदास
(d) केशवदास
Answer - (c)
(49) 'रंगभूमि' उपन्यास के रचनाकार है-
(a) राजेंद्र यादव
(b) रांगेय राघव
(c) प्रेमचंद
(d) अमरकांत
Answer - (c)
(50) निम्न में से किस राज्य में भारत के प्रथम अमृत सरोवर का उद्घाटन किया गया है-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
Answer - (a)
(51) निम्नलिखित में से किस राज्य में दीमापुर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा कृषि और किसान कल्याण के लिए शहद परीक्षण प्रयोगशाला शुरू की गई है-
(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) अरुणाचल प्रदेश
Answer - (a)
(52) भारतीय तकनीकी एस०एम०ई० हेतु निवेश को आकर्षित करने के लिए नासकॉम ने किस देश की सरकार की एजेंसी के साथ साझेदारी की है-
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) आयरलैंड
(d) अफ्रीका
Answer - (b)
(53) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के राज्य बैंकिंग सूचकांक में सामान्य श्रेणी के राज्यों में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा-
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) ओडिशा
(d) भुवनेश्वर
Answer - (c)
(54) डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है-
(a) साहित्य प्रशासन
(b) खेल प्रशासन
(c) फिल्म जगत
(d) लोक प्रशासन
Answer - (d)
(55) "शंघाई महोत्सव" कहां आयोजित किया जाता है-
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड
Answer - (a)
(56) प्रदूषण एवं पर्यावरण हानि के आचरण को ध्यान में रखते हुए देश की राष्ट्रीय आय का मापन क्या कहलाता है
(a) पर्यावरण लेखांकन
(b) हरित लेखांकन
(c) प्रदूषण लेखांकन
(d) जलवायु लेखांकन
Answer - (b)
(57) फाल्गुनी की ओर इशारा करते हुए हार्दिक ने कहा, 'इनके इकलौते भाई का पुत्र मेरी पत्नी का भाई है' फाल्गुनी किस प्रकार हार्दिक से संबंधित है
(a) ससुर की बहन
(b) मौसी की बहन
(c) सास की बहन
(d) बुआ की बहन
Answer - (a)
(58) निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं और उसके चार निष्कर्ष (a),(b),(c),(d)दिए गए हैं उस निष्कर्ष का चयन कीजिए जो तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
कथन : कोई दरवाजा कुत्ता नहीं है।
सभी कुत्ते बिल्लियां है।
निष्कर्ष :
(a) कोई दरवाजा बिल्ली नहीं है।
(b) कोई बिल्ली दरवाजा नहीं है।
(c) कुछ बिल्लियां कुत्ते हैं।
(d) सभी बिल्लियां कुत्ते हैं।
Answer - (c)
(59) 8 : 20 बजे एक घड़ी के घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच का कोण ज्ञात कीजिए।
(a) 130 डिग्री
(b) 190 डिग्री
(c) 149 डिग्री
(d) 122 डिग्री
Answer - (a)
(60) यदि SCHEME को TDIFNE के रूप में घोषित किया जाता है तो WONDER के लिए क्या कूट है?
(a) POXEFS
(b) XPOEFS
(c) XOOESF
(d) XPQFTH
Answer - (b)
(61) उत्तराखंड के सबसे उत्तर में स्थित जिला कौन सा है?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) देहरादून
Answer - (a)
(62) चंद्र सिंह गढ़वाली को अमरता प्रदान करने वाला पेशावर कांड कब हुआ?
(a) 23 अप्रैल 1927
(b) 23 अप्रैल 1928
(c) 23 अप्रैल 1929
(d) 23 अप्रैल 1930
Answer - (d)
(63) 'पिरान कलियर बाबा' का मेला कहां आयोजित किया जाता है
(a) रुड़की
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) चमोली
Answer - (a)
(64) 'खतलिंग यात्रा' किसने शुरू की-
(a) गौरा देवी
(b) इंद्रमणि बडोनी
(c) सुंदरलाल बहुगुणा
(d) चण्डी प्रसाद भट्ट
Answer - (b)
(65) 'पलेठी सूर्य मंदिर' देखने के लिए किस घाटी में प्रवेश करना होता है-
(a) नंदाकिनी घाटी
(b) मंदाकिनी घाटी
(c) पिंडर घाटी
(d) भागीरथी
Answer - (d)
(66) उत्तराखंड में कौन सा नगर 'उत्तर भारत का केरल' एवं पूर्व का वेनिस उपनाम से प्रसिद्ध है-
(a) देहरादून
(b) ऋषिकेश
(c) बागेश्वर
(d) हरिद्वार
Answer - (d)
(67) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कब अस्तित्व में आया-
(a) सन् 2001
(b) सन् 2000
(c) सन् 2002
(d) सन् 2003
Answer - (a)
(68) किवदंती के अनुसार गढ़वाल में कितने गढ़ थे-
(a) 52
(b) 51
(c) 53
(d) 54
Answer - (a)
(69) मलेरिया वैक्सीन की खोज करने वाले प्रख्यात वैज्ञानिक रोनाल्डो स्कोर रौस का जन्म उत्तराखंड के किस नगर में हुआ था-
(a) नैनीताल
(b) मंसूरी
(c) देहरादून
(d) अल्मोड़ा
Answer - (d)
(70) उत्तराखंड का प्रथम जैविक जनपद है-
(a) रुद्रप्रयाग
(b) देहरादून
(c) टिहरी
(d) हरिद्वार
Answer - (a)
(71) 'दिंगास अभिलेख' उत्तराखंड के किस जनपद से प्राप्त हुआ-
(a) पिथौरागढ़
(b) टिहरी
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली
Answer - (a)
(72) जागर सम्राट किन्हें कहा जाता है?
(a) प्रीतम भरतवाण
(b) बसंती बिष्ट
(c) मीना राणा
(d) कबूतरी देवी
Answer - (a)
(73) उत्तराखंड पृथक राज्य की मांग सर्वप्रथम उठाई गई-
(a) वर्ष 1935
(b) वर्ष 1936
(c) वर्ष 1937
(d) वर्ष 1938
Answer - (d)
(74) अल्मोड़ा अखबार बंद हुआ था-
(a) 1918
(b) 1914
(c) 1916
(d) 1919
Answer - (a)
(75) मल्ला महल किस जनपद में स्थित है-
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) चमोली
(d) देहरादून
Answer - (b)
(76) राजा प्रघुमन्न शाह कब वीरगति को प्राप्त हुए
(a) 1 मई 1814
(b) 12 मई 1806
(c) 13 मई 1810
(d) 14 मई 1804
Answer - (d)
(77) 'भ्रमरगीत गीत' नामक कविताओं की रचना किस कुमाऊनी कवि ने की है-
(a) गौरा पंत
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) पितांबर दत्त पांडे
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (c)
(78) 'द वैल्यू ऑफ फ्लावर्स' के रचनाकार थे-
(a) जॉन माग्रेट
(b) गार्डन चाइल्ड
(c) फैंक स्मिथ
(d) जिम कार्बेट
Answer - (c)
(79) "गढ़ राजवंश" किसकी श्रेष्ठ रचना है-
(a) लोकरत्न गुमानी पंत
(b) मोलाराम
(c) नैनसिंह रावत
(d) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
Answer - (b)
(80) 'भैरोंझाप' जिला स्थित है-
(a) केदारनाथ
(b) बद्रीनाथ
(c) उखीमठ
(d) कालीमठ
Answer - (a)
(81) उत्तराखंड राज्य की मुख्य खरीफ की फसल कौन सी है-
(a) ज्वार
(b) बाजरा
(c) मक्का
(d) चावल
Answer - (d)
(82) चित्रकला की गढ़वाल शैली का प्रयोग किस मुगल शासक के काल में-
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c)औरंगजेब
(d) जहांगीर
Answer - (c)
(83) "कश्मीरी हॉट" नामक ऐतिहासिक स्थल स्थित है-
(a) गोपेश्वर
(b) रुद्रपुर
(c) जोशीमठ
(d) ऋषिकेश
Answer - (a)
(84) 'तीर्थराज' किसे कहते हैं-
(a) बागेश्वर
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) जोशीमठ
Answer - (a)
(85) कब टिहरी जनपद से उत्तरकाशी व पौड़ी जनपद से चमोली बनाए गए-
(a) 1959
(b) 1958
(c) 1960
(d) 1961
Answer - (c)
(86) 'कस्तूरी मृग' निम्न में से किस स्थल पर पाया जाता है
(a) फूलों की घाटी
(b) केदारनाथ
(c) उत्तरकाशी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer - (d)
(87) प्रथम चंद राजा जिसमें गढ़वाल पर आक्रमण किया-
(a) लक्ष्मीचंद
(b) कीर्तिचंद
(c) देवीचंद
(d) सोमचंद
Answer - (b)
(88) कुमाऊं रेजीमेंट का मुख्यालय रानीखेत में कब स्थापित किया गया
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950
Answer - (b)
(89) किस वायसराय को रानीखेत अत्यधिक प्रिय था-
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड मेयो
(c) a और b
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(90) "उत्तराखंड की कास्ठ शिल्प" पुस्तक से संबंधित है-
(a) जुगल किशोर पेटशाली
(b) डॉक्टर गोविंद चातक
(c) डॉटर यशोधर मठपाल
(d) डॉक्टर शिवानंद नौटियाल
Answer - (c)
(91) मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह मुख्य नदी से संबंधित है-
(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) धौली गंगा
Answer - (a)
(92) कुमांऊनी बोली के प्रथम भाषा वैज्ञानिक कौन थे-
(a) शेखर धस्माना
(b) गंगादत्त उप्रेती
(c) मोहन उप्रेती
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(93) राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला औद्योगिक संस्थान कौन सा है-
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) नैनीताल
(d) पंतनगर
Answer - (d)
(94) PDF का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Portable Document format
(b) Personal Document format
(c) Personal digital format
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(95) 'साइबर स्पेस' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था-
(a) विलियम गिब्सन
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) टिम बर्नस ली
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(96) कंप्यूटर की किस भाषा को नींव का पत्थर कहा जाता है-
(a) बेसिक
(b) फोरट्रान
(c) पास्कल
(d) उपरोक्त सभी
Answer - (d)
(97) हाल ही में 'शेहान करुणातिलक' ने बुकर पुरस्कार 2022 का खिताब जीता है। वह किस देश से संबंधित है ?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) मालदीव
Answer - (a)
(98) भारत के 50वे में मुख्य न्यायाधीश के रूप में किन्हे नियुक्त किया गया है
(a) जस्टिस उदय उमेश ललित
(b) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़
(c) जस्टिस दीपक मिश्रा
(d) जस्टिस रंजन गोगोई
Answer - (b)
(99) चर्चा में रहा 'नामदफा राष्ट्रीय उद्यान' कहां स्थित है-
(a) मध्य प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) पश्चिम बंगाल
Answer - (b)
(100) हाल ही में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किन हिमनदों को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया है
(A) बागची ग्लेशियर
(B) मिलम ग्लेशियर
(C) पिण्डारी ग्लेशियर
(D) गंगोत्री ग्लेशियर
उत्तर -
(a) A और B दोनो
(b) केवल C
(c) A और C दोनों
(d) केवल D
Answer - (c)
हमारी पूरी कोशिश रहती है कि देवभूमि उत्तराखंड द्वारा तैयार किए गए मॉडल पेपर में किसी प्रकार की कोई त्रुटी नहीं आए। यदि देवभूमि उत्तराखंड द्वारा तैयार किए गए सभी मॉडल पेपर में किसी प्रकार की त्रुटि मिलती है। या किसी प्रकार की कोई गलती मिलती है तो हमें अवश्य बताएं।
धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.