सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महासागरों का अध्ययन

महासागरों का अध्ययन  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इस लेख में एनसीईआरटी पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन किया गया है। इस लेख में विश्व में कितने महासागर हैं और उनके सीमांत सागरों के साथ प्रमुख जलसंधियों का उल्लेख किया गया है। अतः लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही विश्व का मानचित्र साथ रखें।  पृष्ठभूमि  अक्सर फिल्मों में, गानों में, कविताओं में और जिंदगी के उन तमाम पन्नों में "सात समुद्र" का जिक्र सुना होगा। और तो और इस शब्द प्रयोग मुहावरों भी करते हैं। तो क्या आप जानते हैं "सात समुद्र" ही क्यों? और यदि बात सात समुद्र की जाती है तो वे कौन-से सात समुद्र हैं? यूं तो अंक सात का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व हैं । क्योंकि दुनिया में इंद्रधनुष के रग सात हैं, सप्ताह के दिन सात हैं, सप्तर्षि हैं, सात चक्र हैं, इस्लामी परंपराओं में सात स्वर्ग हैं, यहां तक कि दुनिया के प्रसिद्ध 7 अजूबे हैं। संख्या सात इतिहास की किताबों में और कहानियों में बार-बार आती है और इस वजह से...

Uksssc 2021 (mock test -10)

         Uksssc 2021

समूह -ग मॉडल पेपर 2021 - (10)

Uksssc 2021 (mock test-10) समूह ग - पटवारी एवं लेखपाल , समीक्षा अधिकारी, कनिष्ठ सहायक 746 पद , स्नातक स्तरीय 854 पद , बंदी रक्षक और फॉरेस्ट गार्ड के सभी के लिए मॉक टेस्ट - 10

देवभूमि उत्तराखंड के द्वारा आप सभी की मदद के लिए प्रत्येक सप्ताह समूह-ग , बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। आगामी परीक्षा uksssc के 854 पद व 746 पदों की भर्ती के लिए यह विशेष free mock test series उपलब्ध करायी जा रही है। जो प्रतियोगी स्थिति आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मॉक टेस्ट सीरीज नहीं खरीद पाते हैं। वह यहां इन practice paper series से लाभ उठा सकते हैं। कृपया जरूरतमंदो तक शेयर करें .।

  उत्तराखंड समूह ग प्रैक्टिस पेपर सीरीज -(10)

(1) उत्तराखंड में सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जिला कौन - सा है?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) बागेश्वर

(2) लघु हिमालय किसके मध्य स्थित है?
(a) ट्रांस और महान हिमालय के
(b) शिवालिक और महा हिमालय के
(c) ट्रांस व शिवालिक हिमालय के
(d) शिवालिक व बाह्य हिमालय के

(3) उत्तराखंड का पामीर किसे कहा जाता है?
(a) फूल वाली घाटी
(b) दून घाटी
(c) दूधातोली श्रृंखला 
(d) पौड़ी 

(4) राज्य में स्थित हिमालय की सर्वाधिक ऊंची चोटी है?
(a) नंदनकानन
(b) गॉडविन ऑस्टिन
(c) नंदा देवी
(d) कंचनजंगा

(5) चंद्रशिला पर्वत चोटी उत्तराखंड के किस जिले में अवस्थित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) पिथौरागढ़
(c) रुद्रप्रयाग
(d) चमोली

(6) उत्तराखंड में प्रस्तावित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
(a) काली नदी
(b) भागीरथी
(c) भिलंगाना
(d) कोसी

(7) तारा कुंडा कहां अवस्थित है?
(a) पौड़ी 
(b) दूधातोली
(c) टिहरी 
(d) देहरादून

(8) उत्तराखंड के किस जिले में चांदी पाई जाती है?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) पिथौरागढ़
(d) नैनीताल 

(9) 1975 में स्थापित ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक की स्थापना................ की अनुशंसा पर हुई ?
(a) शिवारमण वर्किंग ग्रुप
(b) नरसिंहम वर्किंग ग्रुप
(c) डी.आर. गाडगिल वर्किंग ग्रुप
(d) आबिद हुसैन वर्किंग ग्रुप

(10) किसी देश की केंद्रीय बैंक................... की क्रियान्वयन हेतु प्राथमिक साधन के रूप में खुले बाजार की क्रियाओं को प्राप्त करता है
(a) कर नीति
(b) मौद्रिक नीति
(c) राजकोषीय नीति
(d) बजटीय नीति

(11) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र .............में स्थित है?
(a) तिरुवंतपुरम
(b) मुंबई
(c) श्रीहरिकोटा
(d) बेंगलुरु

(12) डी एन ए का पूर्ण रूप.............. है, जो एक अणु है जो आनुवंशिक सभी जीवित जीवो के विकास में इस्तेमाल निर्देश सबसे ज्यादा बहन करता है।
(a) डुओन्यूक्लिक अम्ल
(b) डी ऑक्सी राइबो न्यूक्लिक अम्ल
(c) डेटोक्सीफाइट न्यूक्लिक अम्ल
(d) न्यूक्लिक अम्ल

(13) निम्न में से जानवरों की कौन सी विशेषताएं उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों के अनुकूलन के लिए है।
(a) चौड़े और बढे पंजे
(b) त्वचा के नीचे वसा की परत
(c) सफेद फर
(d) लंबी और बढी चोंच

(14) वह धातु जो रूबी पत्थर को उसका लाल रंग प्रदान करती है?
(a) निकेल
(b) क्रोमियम
(c) एलुमिनियम
(d) जर्मेनियम

(15) कोयले की खान में काम करने वाले लोग केरोसिन लैंप तथा मोमबत्ती के बजाय बैटरी वाले लैम्प का उपयोग करते हैं क्योंकि-
(a) केरोसिन लैंप तथा मोमबत्ती नवीकरणीय एवं अक्षय होते हैं
(b) केरोसिन लाइव कथा मोमबत्ती नवीकरणीय लेकिन क्षयसील होते हैं
(c) केरोसिन लैंप कथा मोमबत्ती से कोयले के बुरादे या गैसों में आग लग सकती है
(d) केरोसिन लैंप तथा मोमबत्ती नवीकरणीय तो हैं लेकिन प्रदूषण का कारण भी होते हैं

(16) श्रवणबेलगोला में गोमेत्श्वर की मूर्ति निम्न में से किसने बनाई थी-
(a) चामुंडराय
(b) जयचमराजेंद्र वाडियार
(c) टीपू सुल्तान
(d) कृष्णा देव राय

(17) निम्न में से कौन सा अशोक के साम्राज्य का हिंसा नहीं था
(a) कॉलिंग
(b) श्रीलंका
(c) अफगानिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं

(18) भारत में दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है-
(a) पद्मश्री
(b) पद्मभूषण
(c) पद्म विभूषण
(d) भारत रत्न

(19) किसकी अध्यक्षता में जुलाई 1989 को उत्तराखंड क्रांति दल का गठन किया गया था?
(a) सोहन सिंह जी मा
(b) देवी दत्त पंथ
(c) द्वारिका प्रसाद उनियाल
(d) काशी सिंह ऐरी

(20) कौशिक समिति कब गठित की गई?
(a) वर्ष 1990
(b) वर्ष 1992
(c) वर्ष 1993
(d) वर्ष 1995

(21) सुमेलित कीजिए ।
              सूची 1.                                    सूची 2
A. कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा गठन              1. 1976 
B. उत्तराखंड क्रांति दल.                    2. 1979
C. उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति       3. 1989
D. रामपुर तिराहा कांड                      4. 1994 
कूट
        A.         B.        C.       D
(a). 2           3          1          2        
(b). 1           3          1          4         
(c). 2           2          3          4               
(d). 3           1          4           2               

(22) पोखर का स्वरूप होता है?
(a) प्राकृतिक
(b) कृतिम
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(23) उत्तराखंड का सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र हैं ?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) उधम सिंह नगर
(d) देहरादून

(24) ऊपरी गंगा का उद्गम स्थल है?
(a) चमोली
(b) ऋषिकेश
(c) हरिद्वार
(d) देहरादून

(25) जमरानी बांध परियोजना से उत्तराखंड के किस जिले को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होती है?
(a) देहरादून
(b) पिथौरागढ़
(c) नैनीताल
(d) चंपावत

(26) कुमाऊं क्षेत्र में कितने प्रतिशत भाग की सिंचाई नलकूप द्वारा की जाती है?
(a) लगभग 5.57%
(b) लगभग 35.50%
(c) लगभग 44.57%
(d) लगभग 48.60%

(27) हर खेत के लिए पानी योजना का मुख्य उद्देश्य है ?
(a) जल प्रबंधन
(b) जल स्रोतों का विकास
(c) जल संचय को बढ़ाना
(d) उपयुक्त सभी

(28) टिहरी बांध परियोजना का वास्तविक नाम क्या है?
(a) सुमन सागर
(b) कैलाश सागर
(c) स्वामी रामतीर्थ सागर
(d) रॉबर्ट अलसादो

(29) कोटेश्वर बांध परियोजना की जल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 250 मेगा वाट
(b) 400 मेगा वाट
(c) 550 मेगा वाट
(d) 1000 मेगा वाट

(30) कथन (A) गढ़वाल में सीढ़ीदार कृषि परिस्थिति की है ।
     कारण (R) यह पहाड़ी ढालों पर भूमि तथा जल संरक्षण का समुचित उपाय है ।
(a) A तथा R दोनों सही है तथा R, A की संख्या व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की संख्या व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परंतु R गलत है
(d) A गलत है, परंतु R सही है

(31) उत्तराखंड में बोई जाने वाली फसलों में सबसे महत्वपूर्ण समूह है /
(a) धान, गन्ना, झंगोरा, अरहर
(b) गेहूं, धान, मण्डुआ, आलू
(c) गेहूं, मण्डवा, झंगोरा, आलू
(d) धान, गेहूं, अरहर, मसूर

(32) निम्न में से कौन सा एक उत्तराखंड का चावल उत्पादक जिला नहीं है?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) अल्मोड़ा
(d) टिहरी 

(33) उत्तराखंड पशुधन विकास बोर्ड का मुख्यालय कहां है?
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) बागेश्वर
(d) चंपावत

(34) उत्तराखंड के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कब तक के लिए औद्योगिक विजन प्लान तैयार किया गया है ?
(a) वर्ष 2020 तक
(b) वर्ष 2019 तक
(c) वर्ष 2021 तक
(d) वर्ष 2022 तक

(35) किस त्यौहार को स्थानीय भाषा में 'बग्वाल' कहा जाता है ?
(a) रामलीला
(b) दीपावली
(c) होली
(d) नाग पंचमी

(36) निम्न में से कौन से/सा गले के आभूषण हैं?
(a) चंद्रधर
(b) गुलबंद
(c) टिलहरी
(d) ये सभी

(37) निम्नलिखित में से किस नृत्य का संबंध युद्ध कौशल से है?
(a) चाँचरी
(b) खाली
(c) चैती पसारा
(d) सराँव

(38) निम्न में से कौन प्रमुख लोक चित्रकला है?
(a) बार-बूद
(b) ऐपण
(c) दिकारा
(d) ये सभी

(39) पंचवर्षी बंदोबस्त प्रणाली को अन्य किस नाम से जाना जाता था?
(a) फार्मिंग सिस्टर
(b) 5 ईयर पॉलिसी
(c) फॉर्मिंग रिकॉर्ड
(d) जमीदारी प्रथा

(40) रैयतवाड़ी व्यवस्था को सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया ?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश

(41) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस जिले का लिंगानुपात सबसे कम है?
(a) चमोली
(b) बागेश्वर
(c) हरिद्वार
(d) चंपावत

(42) साक्षरता की दृष्टि से उत्तराखंड का देश में कौनसा स्थान है?
(a) 16 वाँ
(b) 17 वाँ
(c) 19 वाँ
(d) 18 वाँ

(43) सर्व शिक्षा अभियान मूल अधिकारों में शामिल हुआ?
(a) 1 अप्रैल, 2010
(b) 1 अप्रैल, 2008
(c) 1 मई, 2011
(d) 1 जून, 2007

(44) देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की संस्था द्वारा खोला गया है?
(a) मानव उत्थान समिति
(b) शांतिकुंज
(c) गुरुकुल कांगड़ी
(d) रामतीर्थ मिशन

(45) सम्मिलित कीजिए ।
                सूची 1                                           सूची 2
             (संस्थान)                                       (स्थापना वर्ष)
A. आईआईटी रुड़की विश्वविद्यालय                    1. 1847 
B. जी बी पंत कृषि विश्वविद्यालय                        2. 1973
C. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय    3. 1960 
D. गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय                        4. 1902 
कूट
         A.        B.     C.       D
(a). 1.        2.      3.       4
(b). 2.        1.      3.       4
(c). 1.        3.      2.       4
(d). 1.        3.      4.       2

(46) पंच केदार वर्ग में निम्न में से कौन एक नहीं है?
(a) कल्पेश्वर
(b) रुद्रनाथ
(c) तुंगनाथ
(d) विश्वनाथ

(47) नैना देवी मंदिर का निर्माण कब हुआ था ?
(a) 1880ई.
(b) 1881ई.
(c) 1886ई.
(d) 1890ई.

(48) उत्तराखंड राज्य का लगभग कितना प्रतिशत भू भाग वनों से आच्छादित है?
(a) 33%
(b) 40%
(c) 45%
(d) 48%

(49) प्रदेश का भूकंप केंद्र स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) टिहरी 
(c) गरुड़ गंगा 
(d) ये सभी

(50) प्रदेश में राज्य स्तरीय आपातकालीन केंद्र का टोल फ्री नंबर क्या है ?
(a) 1050
(b) 1070
(c) 1077
(d) 1098

(51) अल्पसंख्यक आयोग का गठन उत्तराखंड में कब हुआ ?
(a) 27 मई 2003
(b) 18 अगस्त 2006
(c) 30 मई 2008
(d) 12 फरवरी 2009

(52) सिस्टम यूनिट को मेन सर्किट बोर्ड को क्या कहते हैं
(a) कंप्यूटर प्रोग्राम
(b) कंट्रोल यूनिट
(c) मदरबोर्ड
(d) रैम

(53) स्थाई आउटपुट प्राप्त करने हेतु............. का सर्वाधिक उपयोग होता है
(a) पिंटर
(b) लाइट पेन
(c) स्कैनर
(d) की-बोर्ड

(54) इंटर्नल मेमोरी की प्रमुख विशेषताएं हैं
(a) सीमित क्षमता
(b) अस्थायी स्टोरेज
(c) फास्ट एक्सेस तथा हाई कोस्ट
(d) उपयुक्त सभी

(55) हार्ड डिस्क ड्राइव्स को................ स्टोरेज माना जाता है।
(a) फ्लैश
(b) नॉन - वाँलेंटाइल
(c) टेंपरेरी
(d) नॉन परमानेंट

(56) सामान्यतः.............. लोकेटेड आइकन से आप रिसाइकल बिन एक्सेस करते हैं
(a) डेस्कटॉप पर
(b) हार्ड ड्राइव पर
(c) शॉर्टकट मैन्यू पर
(d) प्रॉपर्टीज डायलॉग बॉक्स में

(57) नोटपैड की फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है
(a) txt
(b) rtf
(c) exe
(d) bmp

(58) यूआरएल (URL) क्या है
(a) एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(b) एक प्रकार का प्रोग्रामिंग ऑब्जेक्ट
(c) हार्डवेयर का भाग
(d) किसी भी डॉक्यूमेंट या पेज का WWW पर एक्सेस

(59) कंप्यूटर वायरस है -
(a) एक हार्डवेयर
(b) विंडोज टूल
(c) एक कंप्यूटर प्रोग्राम
(d) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर

(60) जब सार्थक ने अपनी घड़ी में देखा तो उसने समय दिखाया 4:30 यदि मिनट हाथ पूर्व की ओर संकेत करता है तो किस दिशा की ओर घंटा हाथ संकेत करेगा
(a) उत्तर
(b) उत्तर पूर्व
(c) दक्षिण पूर्व
(d) उत्तर पश्चिम

(61) A, B का भाई है, जो C की माता है, जो D का पति है और जो E की बहू है , E, A से कैसे संबंधित हैं
(a) पिता
(b) माता
(c) भाई
(d) देवर

(62) निम्न प्रश्नों में पहले शब्द का दूसरे शब्द के साथ किसी प्रकार से कोई संबंध है यदि तीसरे शब्द का चौथे शब्द के साथ उसी प्रकार का संबंध होना चाहिए तो 14 शब्द होगा ।
रेलगाड़ी : स्टेशन : विमान : ??
(a) विमान अड्डा
(b) हैंगर
(c) विमान पन्तन
(d) इनमें से कोई नहीं

(63) मेरी बहन के पिता के पिता का भाई मुझ से कैसे संबंधित है?
(a) अंकल
(b) दादा
(c) दादा (का भाई)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(64) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल होता है
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष

(65) मनुष्य की आंख में किस वस्तु का प्रतिबिंब बनता है
(a) कार्निया में
(b) परितारिका में
(c) पुतली में
(d) दृष्टि पटल में

(66) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है
(a) विटामिन ए -- मैकुलन
(b) विटामिन बी -- मैकुलन
(c) विटामिन सी -- जेम्स लिंड
(d) विटामिन डी -- पॉल मूलर

(67) निम्नलिखित में से किसे एक स्नेहक(lubricant) के रूप में भी प्रयोग किया जाता है
(a) क्यू प्राइट
(b) ग्रेफाइट
(c) हेमेटाइट
(d) क्रायोलाइट

(68) तड़ित (बिजली चमकना) से वृक्ष में आग भी लग सकती है क्योंकि इसमें अत्यधिक मात्रा में होती है
(a) ऊष्मीय ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) रासायनिक ऊर्जा
(d) नाभिकीय ऊर्जा

(69) वर्ष 2021 में किन्हें फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के लिए सम्मानित किया जाएगा?
(a) भानुमति घीवाल
(b) डॉ. शैला कैनी
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(70) दीपोर बील वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) मध्य प्रदेश

(71) निम्न में से कौन एक 'अल्पप्राण' ध्वनि है ?
(a) क
(b) ख
(c) घ
(d) ध

(72) किस वर्ण को स्पर्श-संघर्षी नहीं माना जाता है ?
(a) च
(b) छ
(c) ज
(d) फ

(73) निम्न में से कौन रूण शब्द का उदाहरण है?
(a) लंबोदर
(b) जल
(c)‌‌‌‌‌‌‌‌ जलाशय‌
(d) दिनकर

(74) निम्नलिखित शब्दों में कौन सा एक तत्सम है?
(a) पूत
(b) बच्चा
(c) नोन
(d) पाषाण

(75) 'पुंज' किस संज्ञा का उदाहरण है ?
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) भाववाचक संज्ञा
(c) द्रव्यवाचक संज्ञा
(d) समूहवाचक

(76) 'बहुत तेज वर्षा हो रही है' इसमें प्रविशेषण कौन सा शब्द है ?
(a) तेज
(b) बहुत
(c) वर्षा
(d) बहुत तेज

(77) 'राम द्वारा पढ़ाया जा रहा है' इस वाक्य में कौन सा वाच्य है?
(a) कर्मवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) कर्तृवाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं

(78) निम्न में से कौन सा शब्द अविकारी नहीं है ?
(a) हाथी
(b) यहां
(c) इधर
(d) उधर

(79) 'पवन' का सही संधि विच्छेद क्या है?
(a) पव्  + अन्
(b) पव + अन्
(c) प: + अवन
(d) पो + अन

(80) 'निश्चल' में कौन-सी संधि है ?
(a) विसर्ग
(b) यण
(c) दीर्घ
(d) गुण

(81) सूर्य शब्द का स्त्रीलिंग क्या होता है?
(a) सूर्या
(b) सूर्याणी
(c) सूर्यायी
(d) सूर्यो

(82) 'श्रमसाध्य' में कौन सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) बहुब्रीहि
(c) द्विगु
(d) द्वंद्व

(83) निम्न शब्दों में कौन सा अभी भाव समास का उदाहरण नहीं है ?
(a) आमरण
(b) निःसंदेह
(c) शोकाकुल
(d) भरसक

(84) 'शोणित' किसका पर्यायवाची है?
(a) चांदी
(b) चन्दन
(c) रक्त
(d) धरती

(85) 'आकर्षण' का विपरीतार्थक शब्द है -
(a) संकर्षण
(b) विकर्षण
(c) प्रकर्षण
(d) अनाकर्षण

(86) 'जिसका साधन सहजता से हो सके' के लिए एक शब्द है-
(a) सुसाध्य
(b) सिद्धि
(c) सहज
(d) सहजानंद

(87) 'दाल-भात में मूसल चंद' का सही अर्थ है-
(a) बुरा हाल होना
(b) पराजित होना
(c) बेकार दखल देना
(d) भोजन के पीछे मरना

(88) निम्न में से कौन सा शब्द शुद्ध है ?
(a) विभीषका
(b) वीभिषका
(c) विभीषिका
(d) विभाषिका

(89) 'बीती विभावरी जाग री अंबर पनघट में डुबो रही तारा घट उषा नागरी' 
इन पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?
(a) उत्प्रेक्षा 
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) उपमेयोपमा

(90) रसों के संचारी भावों की संख्या कितनी है?
(a) 32
(b) 23
(c) 33
(d) 43

(91) भारत का 42वां रामसर स्थल कौन सा है ?
(a) लोनार झील
(b) भिंडवास वन्यजीव अभयारण्य
(c) ओरंग राष्ट्रीय उद्यान
(d) त्सो कार

(92) निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के द्वारा "वृक्षारोपण अभियान - 2021" शुरू किया गया है ?
(a) कोयला मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) खेल मंत्रालय

(93) भारत में प्रथम महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थी
(a) आर.एम. निकम
(b) एस.केे. बेदी
(c) वी.एस. रमादेवी
(d) जी.डी. दास

(94) संविधान में कौन सा अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्तव्य को निर्धारित करता है-
(a) अनुच्छेद 146
(b) अनुच्छेद 147
(c) अनुच्छेद 148
(d) अनुच्छेद 149

(95) राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के निर्वाचन का संचालन किस अनुच्छेद के तहत करते हैं
(a) 243 (K)
(b) 243 (L)
(c) 243 (M)
(d) 243 (N)

(96) अफीम किस श्रेणी की दवा के अंतर्गत आता है ?
(a) अवसादकारी
(b) उत्तेजक
(c) विभ्रांतिकारक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(97) निम्नलिखित में से कौन एक नाइट्रोजन उर्वरक नहीं है?
(a) अमोनियम सल्फेट
(b) कैल्शियम साइनामाइड
(c) सुपर फास्फेट ऑफ लाइफ
(d) यूरिया

(98) ध्वनि का किस माध्यम से गमन नहीं हो सकता है?
(a) पानी
(b) इस्पात
(c) हवा
(d) निर्वात

(99) अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है ?
(a) हुमायूं का मकबरा
(b) महाबोधि मंदिर समूह
(c) क़ुतुब मीनार
(d) लाल किला परिसर

(100) वह कौन सा  एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन है जिसका उद्देश्य पर्यावरण की समस्या से संबंध होकर विश्व को बचाना है ?
(a) ग्रीन-फील्ड
(b) ग्रीन-पीस
(c) क्लीन-एंड
(d) इको-फ्रेंड






Related posts - 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...