सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2021

      उत्तराखंड समूह ग 

मॉडल पेपर 2022 - (09)

Uksssc 2021 (test-09) समूह - ग (उत्तराखंड पुलिस, पटवारी, लेखपाल , समीक्षा अधिकारी, कनिष्ठ सहायक,  बंदी रक्षक और फॉरेस्ट गार्ड के सभी के लिए मॉक टेस्ट - 09)

देवभूमि उत्तराखंड के द्वारा आप सभी की मदद के लिए प्रत्येक सप्ताह समूह-ग , बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। आगामी परीक्षा फोरेस्ट गार्ड पदों व उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए यह विशेष free mock test series उपलब्ध करायी जा रही है। कृपया जरूरतमंदो तक शेयर करें .।

  उत्तराखंड समूह ग प्रैक्टिस पेपर सीरीज -(09)

(1) 'अ + इ = ए' स्वर संधि के किस भेद को व्यक्त करता है ?
(a) दीर्घ संधि
(b) गुण संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) यण संधि

(2) 'प्रत्युत्तर' का सही संधि विच्छेद है ?
(a) प्र + त्युत्तर
(b) प्रति + उत्तर
(c) प्रत + उत्तर
(d) प्रत्यु + उत्तर

(3) कौन सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है?
(a) निशिदिन
(b) त्रिभुवन
(c) पंचानन
(d) पुरुषसिंह

(4) निम्न में से कौन सा शब्द  देशज नहीं है?
(a) ढिबरी
(b) पगड़ी
(c) पुष्कर
(d) ढोर

(5) नीचे लिखे वाक्यों में से किस वाक्यों में सर्वनाम का सही प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) वह स्वयं यहां नहीं आना चाहती
(b) आप के आग्रह पर दिल्ली जा सकता हूं
(c) मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा
(d) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी

(6) क्रिया का मूल रूप कहलाता है ?
(a) धातु
(b) कारक
(c) क्रिया विशेषण
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

(7) वाच्य कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

(8) 'कानन' शब्द का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) जंगल
(b) अरण्य
(c) विपिन
(d) इनमें से कोई नहीं

(9) 'नियति' शब्द का समानार्थी शब्द है ?
(a) चरित्र
(b) स्वभाव
(c) भाग्य
(d) कर्म

(10) 'शोषक' शब्द का विपरीतार्थक चुनिए ।
(a) शोषित
(b) पोषक
(c) पोसक
(d) पोषित

(11) 'सूक्ष्म' शब्द का विलोम है
(a) अदृश्य
(b) स्थूल
(c) दृष्टव्य
(d) निश्चित

(12) जो आंखों के सामने ना हो .
(a) प्रत्यक्ष
(b) प्रत्यर्पण
(c) अद्रष्टव्य
(d) परोक्ष

(13) "आधा तीतर आधा बटेर". मुहावरें का अर्थ बताइए-
(a) समान्जस्यपूर्ण
(b) छोटा बड़ा होना
(c) रंग बिरंगा होना
(d) बेमेल तथा बेढंगा

(14) "पट - पीत मानहुँ तड़ित रुचि, सुचि नौमि जनक सुतावरं । " प्रस्तुत पंक्ति में अलंकार बताइए।
(a) उत्प्रेक्षा
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) उदाहरण

(15) शब्दों के वर्गीकरण का आधार है
(a) अर्थ
(b) रचना
(c) उद्गम
(d) ये सभी

(16) "तन पर नहीं लत्ता, पान खाए अलबत्ता" उपयुक्त लोकोक्ति का अर्थ बताइए-
(a) बहुत गरीब हो ना
(b) व्यर्थ का प्रदर्शन
(c) एक साथ दो लाभ
(d) बुरी आदत का शिकार

(17) " बिनु पग चलै, सुनै बिनु काना।
        कर बिनु कर्म करैं निधि नाना ।। "
उपयुक्त पंक्ति में अलंकार बताइए-
(a) विरोधाभास
(b) विशेषोक्ति
(c) विभावना
(d) विसंगति

(18) हिंदी भाषा के विकास का सही अनुक्रम है
(a) पालि - प्राकृत - अपभ्रंश - हिंदी
(b) प्राकृत - अपभ्रंश - हिन्दी - पालि
(c) अपभ्रंश - पालि - प्राकृत - हिन्दी
(d) हिन्दी - पालि - प्राकृत - अपभ्रंश

(19) हिंदी दिवस मनाया जाता है
(a) 11 जून को
(b) 14 सितंबर को
(c) 20 सितंबर को
(d) 10 अक्टूबर को

(20) देवनागरी लिपि किस प्रकार की लिपि है?
(a) चित्रात्मक
(b) संकेतात्मक
(c) अक्षरात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं

(21) यदि C = 3 हो POLISH = 78, तो POINTER =.........
(a) 87
(b) 84
(c) 97
(d) इनमें से कोई नहीं

(22) यदि X, Y का पति है, W, X की पुत्री है, Z, W का पति है व N, Z कि पुत्री है, तो N का Y से रिश्ता क्या है ?
(a) चचेरा
(b) भतीजी
(c) पुत्र
(d) धेवती (नातिन)

(23) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द दिए गए ' EXAMINATION' शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है?
(a) NATION
(b) TONE
(c) MINE
(d) TERM

(24) चार व्यक्ति राम, श्याम, केदार व हरि ताश खेल रहे हैं । केदार, हरि के विपरीत नहीं बैठा है । हरि, श्याम के दाएं बैठा है, तो शाम के विपरीत कौन बैठा है ?
(a) राम
(b) केदार
(c) हरि
(d) ज्ञात नहीं कर सकते

(25) टिहरी को किस शासक ने अपनी राजधानी बनाया?
(a) प्रताप शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) कीर्ति शाह
(d) मानवेंद्र शाह

(26) किस ताल को भाई-बहन ताल भी कहा जाता है ?
(a) मासरताल 
(b) यम ताल
(c) सिद्ध ताल
(d) नरसिंह ताल

(27) उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा कागज कारखाना स्थित है?
(a) खटीमा
(b) लाल कुआं
(c) हरिद्वार
(d) चकराता

(28) भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) देहरादून
(d) इनमें से कोई नहीं

(29) 'गढनाथ' गुफा मंदिर स्थित है?
(a) चंपावत
(b) उधम सिंह नगर
(c) ताकुला के नजदीक, अल्मोड़ा
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

(30) भातखंडे संगीत महाविद्यालय स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) चमोली
(d) उत्तरकाशी

(31) उत्तराखंड में 'साधुओं का शहर' के नाम से जाना जाता है?
(a) चमोली
(b) नैनीताल
(c) ऋषिकेश
(d) श्रीनगर

(32) रामबाड़ा, सोनप्रयाग और तिलवाड़ा किस नदी के किनारे पर स्थित हैं?
(a) अलकनंदा
(b) मंदाकिनी
(c) भिंडर
(d) भागीरथी

(33) चिन्यालीसौड़ का हवाई पट्टी स्थित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) पिथौरागढ़
(c) पंतनगर
(d) चमोली

(34) भारत का प्रथम उपग्रह था.-
(a) कोलंबिया
(b) भास्कर
(c) आर्यभट्ट
(d) रोहिणी

(35) पारदर्शी झिल्ली जो आंख को ढकती है?
(a) आइरिश
(b) कार्निया
(c) श्लेष्मा झिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

(36) सूची 1 को सूची 2 से सम्मिलित कीजिए .
             सूची 1                    सूची 2 
         विकासखंड।                जिला 
(A) जोशीमठ                  1. उत्तरकाशी 
(B) धारी                         2. पिथौरागढ़ 
(C) मूनाकोट                    3. नैनीताल 
(D) डुंण्डा                       4. चमोली 

कूट
      A.    B.    C.     D
(a) 1.    2.    3.     4
(b) 2.    3.    4.      1
(c) 3.    2.    1.      4
(d) 4.    3.    2.      1

(37) सूची 1 को सूची 2 से सम्मिलित कीजिए .
              सूची 1                    सूची 2 
             ( मंदिर  )                   ( स्थान )
A. केदारनाथ                      1. रुद्रप्रयाग 
B. यमुनोत्री                         2. नैनीताल 
C. नैना देवी                        3. अल्मोड़ा
D. गोलू देवता                     4. उत्तरकाशी
 कूट
       A.     B.     C.     D
(a). 1.     2.     3.      4
(b). 1.     2.     4.      3
(c). 1.     4      2.      3
(d). 1.     3.     4.      2

(38) चंडी देवी मंदिर स्थित है ?
(a) हरिद्वार
(b) नैनीताल
(c) चमोली
(d) पौड़ी 

(39) वह प्रथम महिला कौन है जिसे द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) हंसा शर्मा
(b) हंसा मनराल
(c) ज्योति राव पांडे
(d) बचेंद्री पाल

(40) वर्ष 2013 में गांधी शांति पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) रणवीर सिंह
(c) चंडी प्रसाद भट्ट
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

(41) उत्तराखंड विधानसभा में कितने सदस्य जनता द्वारा चुने हुए होते हैं ?
(a) 60
(b) 70
(c) 40
(d) 90

(42) स्वेज नहर जोड़ती है ?
(a) भूमध्य सागर और फारसी खाड़ी
(b) कृष्णा सागर और कैस्पियन सागर
(c) भूमध्य सागर और लाल सागर
(d) कैस्पियन सागर और लाल सागर

(43) निम्न में से कौन सा जलवायु कटिबंध विशेषता तापमान के अत्याधिक दैनिक बदलाव के अधीन होता है ?
(a) आर्द्र उपोष्णी
(b) उत्तर ध्रुवीय
(c) शुष्क
(d) भूमध्य

(44) पर्यावरण का 'मौसम रखने वाला' होता है ?
(a) मध्य मंडल
(b) आयतन मंडल
(c) क्षोभ मंडल 
(d) समताप मंडल

(45) कालिदास की निम्न कृतियों में से कौन सी कृति नाटक नहीं है ?
(a) अभिज्ञान शकुंतलम
(b) मालविकाग्निमित्रम्
(c) मेघदूतम
(d) विक्रमोर्वशीयम

(46) ओजोन परत दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 16 सितंबर
(b) 5 जून
(c) 29 जून
(d) 22 दिसंबर

(47) हिमालय मोर के नाम से जाना जाता है ?
(a) बटेर
(b) मुर्गा
(c) मोनाल
(d) मोर

(48) PIN का पूरा नाम है
(a) पोस्ट पहचान नंबर
(b) वर्तमान इंडेक्स नंबर
(c) पोस्ट ऑफिस पहचान नंबर
(d) पोस्टल इंडेक्स नंबर

(49) 'सकलना क्रांति' संपन्न हुई थी -
(a) कुमाऊं स्टेट में
(b) अल्मोड़ा स्टेट में
(c) टिहरी स्टेट में
(d) उपरोक्त्त में से कोई नहीं

(50) सौर बैटरी का विद्युत निर्गत किस पर निर्भर होता है ?
(a) सौर विकरण की तीव्रता
(b) सौर विकरण की ताप घटक
(c) पराबैंगनी विकिरण
(d) अवरक्त विकिरण

(51) निम्न में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(a) वित्त आयोग
(b) लोक सेवा आयोग
(c) चुनाव आयोग
(d) उपरोक्त्त में से कोई नहीं

(52) निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा एक राज्य सरकार को ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए निर्देशित करता है?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 48
(d) अनुच्छेद 51

(53) किस संविधान संशोधन द्वारा दल बदल विरोधी प्रावधान भारतीय संविधान में लाया गया.
(a) 51 वा संशोधन
(b) 52 वा संशोधन
(c) 53 वा संशोधन
(d) 54 वा संशोधन

(54) तीलू रौतेली की मूर्ति कहां स्थापित हैं.
(a) बीरोंखाल
(b) गुमखाल
(c) वेदिखाल
(d) ज़हरीखाल

(55) एक ' बंद अर्थव्यवस्था' ( Closed economy ) वह अर्थव्यवस्था है जिसने..
(a) मुद्रा पूर्ति पूर्ण रूप से नियंत्रित है
(b) घाटा वित्तीयन होता है
(c) केवल निर्यात होता है
(d) ना निर्यात और ना ही आयात होते

(56) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund ) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) यह किसी भी देशों को ऋण प्रदान कर सकता है
(b) यह केवल विकसित देशों को ही ऋण प्रदान कर सकता है
(c) यह केवल सदस्य देशों को ही ऋण प्रदान करता है
(d) यह किसी देश के केंद्रीय बैंक को ऋण प्रदान करता है

(57) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) लिपुलेख --- उत्तराखंड
(b) नाथू ला ------ अरूणाचल प्रदेश
(c) रोहतांग----- हिमाचल प्रदेश
(d) पालघाट ----- केरल

(58) निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र टोडा जनजाति का मूल निवास क्षेत्र है ?
(a) जौनसार पहाड़ियां
(b) गारो पहाड़ियां
(c) नीलगिरी पहाड़ियां
(d) जयंतिया पहाड़ियां

(59) विश्व में चेचक का उन्मूलन घोषित हुआ ?
(a) 1975 में
(b) 1980 में
(c) 1996 में
(d) 2008 में

(60) निम्नलिखित में से कौन भारत के शेयर बाजार कार्य पद्धति को नियंत्रित करता है?
(a) FERA
(b) MRTP
(c) FEMA
(d) SEBI

(61) आंतरिक व्यापार का मतलब है।
(a) आयात
(b) निर्यात
(c) देश के अंदर व्यापार
(d) इनमें से कोई नहीं

(62) डायाफ्राम किस ऊतक से बना है........?
(a) पेशीय
(b) हड्डी
(c) उपस्थि
(d) संयोजी

(63) भारत का संविधान इसे पहचानता है-
(a) धार्मिक एवं भाषाई अल्पसंख्यक
(b) केवल भाषाई अल्पसंख्यक
(c) केवल धार्मिक अल्पसंख्यक
(d) धार्मिक भाषाई एवं जातीय अल्पसंख्यक

(64) निम्नलिखित में से कौन-सी उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग कंप्यूटर भाषा है?
(a) कोबोल
(b) पास्कल
(c) बेसिक
(d) उपयुक्त सभी

(65) ऋग्वेदिक 'पणि' किस वर्ग के नागरिक थे ?
(a) पुरोहित
(b) लोहार
(c) स्वर्णकार
(d) व्यापारी

(66) चण्ड प्रद्योत किस प्राचीन गढ़ राज्य के राजा थे ?
(a) काशी
(b) अंग
(c) अवंती
(d) वज्जि

(67) राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाती है
(a) राज्यपाल द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(68) JSP का मतलब है
(a) जावा सिंपल पेजेस
(b) जावा सिस्टम प्रोटोकोल
(c) जावा सर्वर पेजेस
(d) जावा सर्वर प्रोटोकॉल

(69) ब्रिंग एक वेब सर्च इंजन है, जिसके स्वामित्व और संचालन............. द्वारा किया जाता है
(a) माइक्रोसॉफ्ट 
(b) याहू
(c) अल्फाबेट इंक
(d) अमेज़ॉन

(70) वेब क्राँलर (web crawler ) को इस रूप में भी जाना जाता है ।
(a) लिंक डायरेक्टरी
(b) सर्च ऑप्टिमाइजर
(c) वेब स्पाइडर
(d) वेब मैनेजर

(71) निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस है ?
(a) स्कैनर, प्रिंटर, मॉनिटर
(b) कीबोर्ड, प्रिंटर, मॉनिटर
(c) माउस, प्रिंटर, मॉनिटर
(d) प्लाटर, पिंटर, मॉनिटर

(72) पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश के लेखक कौन थे?
(a) स्वामी श्रद्धानंद
(b) महर्षि डी . के. कर्वे
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य

(73) इमरती और पौंटा पहना जाता है ?
(a) गले में
(b) नाक में
(c) हाथों में
(d) पैरों में

(74) उत्तराखंड राज्य मानवाधिकार के  वर्तमान अध्यक्ष कौन है
(a) श्री बी.के नारायण
(b) श्री राजेश टंडन
(c) श्रीमती उषा नेगी
(d) श्रीमती विजय वर्तवाल

(75) राज्य में सबसे कम कृषि योग्य भूमि किस जनपद में हैं?
(a) चंपावत
(b) बागेश्वर
(c) पौड़ी 
(d) रुद्रप्रयाग

(76) उत्तराखंड में किस स्थल को "गायत्री तीर्थ" कहा जाता है?
(a) हर की पौड़ी
(b) शांतिकुंज
(c) मांसा देवी
(d) गुरुकुल कांगड़ी

(77) रुड़की विश्वविद्यालय विद्यालय को किस वर्ष आईआईटी का दर्जा दिया गया?
(a) 1997
(b) 2001
(c) 2003
(d) 2007

(78). सविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, भारत सरकार प्रत्येक 10 वर्ष में जनगणना के पश्चात परिसीमन आयोग का गठन करती है ?
 (a) अनुच्छेद 82
(b) अनुच्छेद 100
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(79) उस ताल का नाम बताइए जिसका नाम "हिमालय ब्राउन ट्राउन" प्रजाति की मछलियों के नाम पर रखा गया है तथा इस जिसे 6 कोनों वाला ताल भी कहा जाता है
(a) भीमताल
(b) श्याम ताल
(c) डोडीताल
(d) सरताल

(80) निम्न में से कौन सा बुग्याल रुद्रप्रयाग में मदमहेश्वर मंदिर के निकट है ?
(a) चोपता बुग्याल
(b) अली बुग्याल
(c) कसनी खर्क
(d) बर्मी बुग्याल

(81) हाल ही में नंदी पहाड़ियों में भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई है । यह पहाड़ियां भारत में कहां स्थित है।

(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) असम

(82) हाल ही में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) द्वारा प्रकाशित दस्तावेज " Animal discovery 2020" के अनुसार चमगादड़ की एक प्रजाति मायोटिक्स सी एफ फ्रेटर कहां पाई गई है ?

(a) मणिपुर
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) उत्तराखंड

(83) हाल ही में "फिरदौसी कादरी" को 63वां रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है, वह किस देश से हैं ?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) अफगानिस्तान

(84) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है

        राज्य                        राजकीय पशु
(a) राजस्थान ---------.       काला हिरण
(b) पश्चिम बंगाल ---------  फिशिंग कैट
(c) उत्तराखंड -----------    कस्तूरी मृग
(d) लद्दाख -------------.     हिम तेंदुआ

(85) निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी का संबंध बागेश्वर से था।
(A) मोहन सिंह मेहता
(B) बिशनी देवी शाह
(C) कृष्ण सिंह ठाकुर
(D) ज्वाला दास जोशी

(a) केवल A
(b) A और B
(c) B और D
(d) उपयुक्त सभी

(86) निम्नलिखित में से कौन-सी सरयू की सहायक नदी है?
(a) कोसी
(b) गोमती
(c) लोहावती
(d) कोईराला

(87) 2011 की जनगणना अनुसार उत्तराखंड के सबसे कम जनसंख्या वाले जनपदों क्रम में लिखिए।
(i) चम्पावत
(ii) बागेश्वर
(iii) रूद्रप्रयाग
(iv) उत्तरकाशी

(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (iii) (I) (iv) (iii)
(c) (iii) (i) (ii) (iv)
(d) (iv) (iii) (iii) (i)

(88) निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में मंगोल जलालुद्दीन मंगबर्नी को ढूंढते हुए पहली बार सिंधु नदी के तट पर आए थे।
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) इल्तुतमिश

(89) कुमाऊं मंडल के किस नगर को "फलों का कटोरा" कहा जाता है ?
(a) रामनगर
(b) रामगढ़
(c) मुक्तेश्वर
(d) रानीबग

(90) राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 29 जनवरी
(b) 29 मार्च
(c) 29 जून
(d) 1 जुलाई

(91) वर्ष 2021 का टी-20 विश्व कप किस देश में आयोजित किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) आस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड

(92) भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट कहां लगाया जाएगा ?
(a) काशीपुर
(b) मथुरा
(c) वाराणसी
(d) पटना

(93) उत्तराखंड में 'अर्जुनेश्वर मंदिर' स्थित है।
(a) पिथौरागढ़ में
(b) चमोली में
(c) हरिद्वार में
(d) देहरादून में

(94) उत्तराखंड में 'आसन बैराज पक्षी अभ्यारण्य' स्थित है।
(a) चमोली में
(b) देहरादून में
(c) हरिद्वार में
(d) उधम सिंह नगर में

(95) बंदरपूंछ ग्लेशियर स्थित है।
(a) उत्तरकाशी 
(b) अल्मोड़ा 
(c) बागेश्वर
(d) पिथौरागढ़

(96) धौली गंगा तथा काली नदी का संगम बनता है ।
(a) धारचूला
(b) तिजांग
(c) खेला
(d) इनमें से कोई नहीं

(97) निम्नलिखित में से कौन सा स्थान उत्तराखंड राज्य में स्थित नहीं है ?
(a) चकराता
(b) माना
(c) नजीबाबाद
(d) ग्वालदम

(98) झंगोरा और मण्डुवा है -
(a) फल
(b) अनाज
(c) स्थान
(d) नदियाँ

(99) आधुनिक चाय फैक्ट्री कहां स्थापित की गई ?
(a) कौसानी
(b) केदारनाथ
(c) बद्रीनाथ
(d) मुनस्यारी

(100) राज्यपाल अपना त्यागपत्र संबोधित करता है ?
(a) राष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) संघ के गृहमंत्री को
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को



Related posts :-






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...