August current affairs 2021
Week - 4 (24th - 31st August )
देवभूमिउत्तराखंड के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL में शत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से जुलाई तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 24th - 31st August के करंट अफेयर हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
Top 10 MCQ current affair
(1) भारत का सबसे ऊंचा 'हर्बल पार्क' उत्तराखंड में कहां स्थापित किया गया है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) चमोली
(d) देहरादून
व्याख्या :- हाल ही में भारत का सबसे ऊंचा हर्बल पार्क उत्तराखंड के माला गांव (चमोली) में खोला गया है इसकी ऊंचाई 11000 फीट है इस हर्बल पार्क का मुख्य उद्देश्य विभिन्न औषधीय और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण अल्पाइन जातियों का संरक्षण करना है बता दें कि माणा गांव बद्रीनाथ धाम के पास स्थित चीन सीमा से लगा भारत का अंतिम गांव है।
Answer - (c)
(2) निम्नलिखित जोड़ों में विचार करें
हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट. नदी
(1) टिहरी डैम - भागीरथी नदी
(2) तपोवन विष्णुगढ़ - अलकनंदा नदी
(3) विष्णुगढ़ पीपलकोटी. - धौलीगंगा
ऊपर दिए गए युगों में सही सुमेलित है
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2, और 3
व्याख्या :- केंद्र सरकार ने कहा है कि गंगा की ऊपरी भाग में किसी भी नई जल विद्युत परियोजना की अनुमति नहीं दी जाएगी और लोगों को पर्यावरण नियमों का पालन करना होगा। इससे वर्ष के हर समय नदी में न्यूनतम प्रभाव बना रहेगा ताकि गंगा की अभिनेता बनाए रखी जा सके। गंगा नदी में -
- टिहरी चरण 2 भागीरथी नदी पर 1000 मेगावाट की परियोजना है।
- तपोवन विष्णुगढ़ धौलीगंगा नदी पर 520 मेगावाट की परियोजना है और
- विष्णुगढ़ पीपलकोटी अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की परियोजना है।
(3) 'सांभर झील' को आद्रभूमि क्षेत्र अर्थात में किस वर्ष शामिल किया गया था?
(a) 1988
(b) 1990
(c) 1992
(d) 2000
व्याख्या :- सांभर झील को 1990 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आद्र भूमि क्षेत्र अर्थात रामसर साइट में शामिल किया गया है। सांभर झील राजस्थान में स्थित है। यह खारे पानी की सबसे बड़ी अंत: स्थलीय झील है। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में सांभर सॉल्ट झील लगातार सिकुड़ रही है । यहां की मिट्टी और पानी की गुणवत्ता में गिरावट पाई गई है साथ ही प्रवासी पक्षियों की आवाजाही कम हो गई है।
Answer - (b)
(4) सोन घड़ियाल वन्यजीव अभ्यारण कहां स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) उड़ीसा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
व्याख्या :- सोन वन्य जीव अभ्यारण मध्य प्रदेश में स्थित है। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बांध से पानी के असमान प्रभाव और अवैध निर्माण से मृदा अपरदन को बढ़ावा मिला है । जिसे सोन घड़ियाल वन्यजीव अभ्यारण में घड़ियाल की आबादी में गिरावट आने से यह करंट अफेयर का महत्वपूर्ण अभ्यारण है।
Answer - (d)
(5) हाल ही में नंदी पहाड़ियों में भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई है । यह पहाड़ियां भारत में कहां स्थित है।
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) असम
व्याख्या ::- नंदी पहाड़ियां कर्नाटक में स्थित है। इन्हें कर्नाटक में नंदी दुर्ग कहा जाता है । हाल ही में कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले की नदी पहाड़ियों में भूस्खलन की घटना घटित हुई है । ये पहाड़ियां कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से निकटता के कारण कर्नाटक में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक हैं। इन पहाड़ियों पर चिकबल्लापुर के पालेयगर , टीपू सुल्तान, मराठों व अंग्रेजों ने अपना नियंत्रण स्थापित किया था।
Answer - (c)
(6) हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किन्हें अपना कर्मचारी निदेशक नियुक्त किया है?
(a) श्री अजय कुमार
(b) एन.के. सिंह
(c) श्री अजय माथुर
(d) सुबोध कुमार जायसवाल
व्याख्या : हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने श्री अजय कुमार को अपना कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। श्री अजय कुमार ने पटना विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है । बैंकिंग में बैंक प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान से प्रमाणित प्रबंधन की डिग्री प्राप्त की है। इससे पहले श्रीकुमार अपने करियर में विदेशी मुद्रा, बैंकिंग पर्यवेक्षण , वित्तीय समावेशन, मुद्रा प्रबंधन सहित विभिन्न पदों पर कार्य कार्य कर चुके हैं।
Answer - (a)
(7) निम्न में से किसने टोक्यो पैरा ओलंपिक में किसने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया ?
(a) निषाद कुमार
(b) अवनी लेखरा
(c) सुमित अंतिल
(d) देवेंद्र झाझरिया
व्याख्या :- राजस्थान की अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में महिलाओं की शूटिंग इवेंट में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग 5H1 स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। जबकि भाविनाबेन पटेल ने महिला एकल टेबल टेनिस में रजत पदक दिलाया। पुरुष वर्ग में सुमित अंतिल ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा । इसके अतिरिक्त देवेंद्र झाझरिया ने रजत व सुंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक जीता।
बता दें कि जुलाई 1948 में लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दिन डॉ गुट्मैन ने व्हीलचेयर एथलीटों के लिए पहली प्रतियोगिता का आयोजन किया। और इसे स्टोक मैंडविल खेल का नाम दिया । बाद में इसी खेल को पैराओलंपिक खेल के नाम से जाना गया । और पहली बार 1960 में रोम (इटली) में इसका आयोजन किया गया।
Answer - (b)
(8) मजमा-उल-बहरीन और सिर्र-ए-अकबर प्रमुख कृतियों के लेखक हैं?
(a) अबुल फजल
(b) दाराशिकोह
(c) गुलबदन बेगम
(d) हजरत निजामुद्दीन औलिया
व्याख्या :- हाल ही में आयोजित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री ने एएमयू को 'मिनी इंडिया' के रूप में संबोधित करते हुए भारत की समग्र संस्कृति के अद्वितीय रूप से अभिव्यक्त किया। बता दें कि आज भी दारा शिकोह और उनके आध्यात्मिक गुरुओं की एक दुर्लभ लघु पेंटिंग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में संरक्षित है। दारा शिकोह मुगल सम्राट शाहजहां के सबसे बड़े पुत्र थे । वह दार्शनिक, कलाकार, वास्तुकार, अनुवादक, कवि, कुशल प्रशासक , अंतर धार्मिक समाज और संस्कृत के महान ज्ञाता थे। मजमा-उल-बहरीन और सिर्रे-ए-अकबर द्वारा लिखी दारा शिकोह की प्रमुख कृतियां हैं।
Answer - (b)
(9) कुमाऊनी भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 सितंबर
(b) 2 सितंबर
(c) 9 सितंबर
(d) 10 सितंबर
व्याख्या :- कुमाऊनी भाषा दिवस 1 सितंबर को मनाया जाता है। क्योंकि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में 1 सितंबर 1994 को खटीमा में गोली कांड हुआ था। जिसमें शहीद हुए लोगों की मांग थी कि उनकी लोक भाषा व संस्कृति को विशिष्ट पहचान मिले। इसलिए वर्ष 2018 से 1 सितंबर को कुमाऊनी भाषा व 2 सितंबर को गढ़वाली भाषा दिवस मनाया जाता है।
Answer - (a)
(10) G-SAP 2.0 क्या है ?
(a) वायरस
(b) मिसाइल
(c) सरकारी प्रतिभूति अधिग्रहण कार्यक्रम
(d) कम्प्यूटर मशीन
व्याख्या : - G-SAP 2.0 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाया गया सरकारी प्रतिभूति अधिकरण कार्यक्रम है जिसके तहत रिजर्व बैंक 25000 करोड रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार में खरीद करेगा । खरीदी गई प्रतिभूतियां जनवरी 2006 और जून 2035 के बीच परिपक्व होंगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था में तरलता के प्रबंधन के साथ-साथ यील्ड वक्र का स्थिर और व्यवस्थित विकास करना है।
Answer - (c)
(11) हाल ही में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) द्वारा प्रकाशित दस्तावेज " Animal discovery 2020" के अनुसार चमगादड़ की एक प्रजाति मायोटिक्स सी एफ फ्रेटर कहां पाई गई है ?
(a) मणिपुर
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) उत्तराखंड
व्याख्या :- हाल ही में "Animal discovery 2020" की प्रकाशित रिपोर्ट में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) ने भारत में 557 नई प्रजातियों का पता लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार 486 अकशेरुकी है और 71 कशेरुक प्रजातियों की पहचान की गई है । इसमें सर्वाधिक 66 प्रजातियां कर्नाटक में पाई गई है ।
- उत्तराखंड में चमगादड़ की एक नई प्रजाति मायोटिस सीएफ, फ्रेटर की खोज की गई है।
- मणिपुर में कैटफश की नई प्रजाति ग्लाइप्टोथोरेक्स की खोज की गई है।
- केरल में सांप की नई प्रजाति जायरिस की खोज की गई है।
- अरुणाचल प्रदेश में ग्रीन पिट वाईपर ट्राईमेरेसुस सालाबाजार की खोज की गई है ।
- कर्नाटक में दक्कन भेड़िया सांप लाइकोडोन डेक्नेसिंस व स्पैरोथेका बेंगलुरु (बिलिंग फ्रॉग) की नई प्रजातियों की खोज की गई है।
(12) रानीपोखरी पुल किन दो नगरों के बीच स्थित है,
(a) हरिद्वार ---- ऋषिकेश
(b) हरिद्वार ----- देहरादून
(c) देहरादून ----- ऋषिकेश
(d) देहरादून ----- मसूरी
व्याख्या। -: 1 अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर स्थित रानी पोखरा पुल टूट गया है हादसे के दौरान पुल पर गुजर रही करीब एक दर्जन गाड़ियां भी पुल से नीचे गिर गई।
Answer - (c)
Source : the Hindu, bbc news, Dainik Jagran
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.